डांस प्रतियोगिता में अनमोल व संजना ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 27 फरवरी :

जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता में 100 से अधिक बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। आर्य नगर में आयोजित इस स्पर्धा में समाजसेवी सरोज सरोगी, अधिकारी कमलेश बंसल, शिक्षक सरला आर्य, जिला पार्षद कविता देवी, शिक्षक गजेश, डी.पी. रश्मि व सेल्फ डिफेंस सोसायटी के अध्यक्ष कोच रोहतास कुमार सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान डांस कोरियोग्राफर पूजा राजपूत, डायरेक्टर प्रीति एवं जज ललित सिंगल व पारसमणि विशेष रूप से उपस्थित रहे।   बच्चों ने कई तरह के डांस स्टाइल दिखाकर और अपने कौशल से खूब तालियां बटोरी। कनिष्ठ वर्ग में आर्य नगर के अनमोल ने प्रथम स्थान, चंदन नगर की अन्वी ने द्वितीय व आर्य नगर के श्याम ने तृतीय स्थान हासिल किया। वरिष्ठ वर्ग में आर्य नगर की संजना प्रथम, आर्य नगर की गरिमा द्वितीय व पीरांवाली की जसप्रीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अग्रोहा धाम में 5 मार्च का मनाया जाएगा श्री श्याम होली उत्सव : बजरंग गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 27 फरवरी :

वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 5 मार्च को होली मिलन समारोह की तैयारियों पर विचार किया गया।

अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा करने के उपरांत कहा कि अग्रोहा धाम में 5 मार्च को भव्य श्री श्याम होली उत्सव का आयोजन मॉर्निंग वॉक क्लब एवं रोटरी हिसार के सहयोग से किया जाएगा। जिसमें हरियाणा, राजस्थान व पंजाब के कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व होली का धमाल किया जाएगा। जिसमें चंदन का तिलक के साथ फूलों की होली का विशेष कार्यक्रम होगा।

बजरंग गर्ग ने कहा कि उस दिन अग्रोहा धाम मंदिर में विशेष पूजा, छप्पन भोग व भंडारे का कार्यक्रम रहेगा। श्री गर्ग ने कहा कि होली का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है जिस भी भक्त की परमात्मा के प्रति अटूट श्रद्धा होती है उस भक्त पय व उसके परिवार पर हमेशा परमात्मा की कृपा बनी रहती है। जिस प्रकार होलिका प्रह्लाद जी को गोदी में लेकर जलती हुई आग में बैठ गई थी। होलिका को अग्नि में ना जलने का आशीर्वाद प्राप्त था मगर होलिका को अग्नि ने जला दिया और परमपिता परमात्मा की असीम कृपा के कारण भक्त प्रह्लाद जी को कोई आच तक नहीं आई। परमात्मा हमेशा ही भक्तों के साथ रहते हैं इसलिए देशवासियों को देवी देवताओं का समरण करना चाहिए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव चुडय़िा राम गोयल टोहाना, निर्माण समिति के सदस्य ऋषिराज बुडाकिया, भट्टू प्रधान ब्रह्मानंद गोयल, जिला प्रधान एनके गोयल,उप प्रधान वीरेंद्र गुप्ता, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, आनंद गोयल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

राशिफल, 27 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 27 फरवरी 2023 :

aries
मेष/aries

27 फरवरी 2023 :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

27 फरवरी 2023 :

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

27 : फरवरी 2023

परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। किसी बुज़ुर्ग रिश्तेदार की निजी समस्याओं में मदद करके आप उनका आशीर्वाद पा सकते हैं। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

27 : फरवरी 2023

दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

27 : फरवरी 2023

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

27 : फरवरी 2023

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

27 : फरवरी 2023

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। माता-पिता के साथ अपनी ख़ुशियाँ साझा करें। उन्हें महसूस करने दें कि आपके लिए उनकी कितनी अहमियत है, इससे उनका अकेलेपन का एहसास अपने आप ख़त्म हो जाएगा। हमारी ज़िंदगी का क्या फ़ायदा, अगर हम एक-दूसरे का जीवन आसान न बना सकें। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

27 : फरवरी 2023

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

27 : फरवरी 2023

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

27 : फरवरी 2023

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

27 : फरवरी 2023

आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। काम का तनाव आपके दिमाग़ पर छा सकता है जिसकी वजह से परिवार और मित्रों के लिए वक़्त नहीं निकाल सकेंगे। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

27 : फरवरी 2023

दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 27 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 27 फरवरी 2023 :

नोटः आज से होलाष्टक प्रारम्भ हो रहे हैं। आज अन्नपूर्णा अष्टमी है।

Holashtak 2023: होलाष्टक आज से प्रारंभ, 8 दिन नहीं होंगे कोई मांगलिक कार्य  | Holashtak 2023 starts from Today, no auspicious work for 8 days, know  Do's and Don'ts and Everything before Holi - Hindi Oneindia
आज से होलाष्टक प्रारम्भ

आज से होलाष्टक प्रारम्भ हो रहे हैं : आज से होलाष्टक शुरू हो गया है और इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। आज फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस वर्ष 8 मार्च को होली है और होलिका दहन से आठ दिन पहले यानी आज से होलाष्टक की शुरुआत हो गई है।

Annapurna Jayanti 2022: अन्नपूर्णा जयंती पर भूल से किए गए ये काम खाली कर  देंगे अन्नभंडार, नाराज हो जाएंगी मां पार्वती | annapurna jayanti 2022 date  time and shubh muhurat do not
आज अन्नपूर्णा अष्टमी है

आज अन्नपूर्णा अष्टमी है : देवी अन्नपूर्णा को पोषण का देवी माना जाता है। अन्न शब्द अनाज या भोजन को दर्शाता है और पूर्ण का अर्थ संस्कृत में सम्पूर्ण या व्याप्त है। देवी अन्नपूर्णा देवी पार्वती का अवतार हैं। अन्नधान (भोजन) की पूजा और भोजन की पेशकश हिंदू धर्म में बहुत सम्मानित और श्रद्धेय है और इसलिए अन्नपूर्णा पूजा हिंदू पौराणिक कथाओं में महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी रात्रि कालः 02.22 तक है, 

वारः सोमवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रोहिणी की वृद्धि है (जो कि मंगलवार को प्रातः 07.19 तक) है, 

योगः वैधृति सांय काल 04.11 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्योदयः 06.53, सूर्यास्तः 06.15 बजे।

सूर्य राशिः कुम्भ, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

औम प्रकाश सैनी ने डीजीपी से लगाई सुरक्षा की गुहार 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 25 फरवरी :

चंडीगढ़ काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं डोर टू डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी के चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी ने  चनङीगढ पुलिस के डीजीपी प्रवीर रंजन  से सैक्टर 25 कालोनी में गश्त बढाने की मांग की हैं, आपको बता दे कि पिछ्ले एक महीने में इस कालोनी में 2 मर्डर हो चूके हैं,लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, यहाँ के लोगों की बहु बेटिंया शाम को घरों से बाहर नहीं निकल पा रही,कारण है जो बीट बाक्स बना हुआ है,कई बार उसमें पुलिस कर्मचारी मौजूद नहीं रहते, जिस कारण कई बार जान माल की हानि हो चुकी हैं।

औम प्रकाश सैनी ने मृतक परिवार के बच्चे के संस्कार में पहुंचे हुए थे,उन्होंने पीङित परिवार को दिलासा दिया कि उनके बच्चे के इंसाफ के लिए वह हमेशा उनके साथ खङे हैं, साथ ही उन्होंने मांग की है सैक्टर 24 पुलिस चौकी को थाना बनाया जाए ओर उसमें मुलाजिमो की संखया बढाई जाए महीने के आखिर में पुलिस अधिकारियों को जनता के बीच आकर पुलिस पब्लिक मीटिंग ली जानी चाहिए,जिससे कि लोगों में पुलिस और जनता के बीच एक आपसी संवाद कायम हो सकें,साथ ही पुलिस बीट बाक्स में एक शिकायत पेटी रखी जानी चाहिए ताकि जो लोग अपने पास की कोई जानकारी अधिकारियों तक पहुँचाना चाहतें हैं वह उन तक पहुँच सकें ,आपको बताते चलें कि सैक्टर 25 कालोनी में नशा का कारोबार दिनों दिन फल फूल रहा हैं,जिसके कारण यहाँ आए दिन कोई ना कोई वारदात होती रहतीं है, औम प्रकाश सैनी की 247 सुपरफासट समाचार-पत्र के साथ विशेष मुलाकात के आधार पर ।

मुफ्त चिकित्सा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया

अजय सिंगल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 25 फरवरी :

इंटरनेशनल ब्रह्म ऋषि मिशन और भारत विकास परिषद पूर्व 1,2 और 3 द्वारा संयुक्त मुफ्त चिकित्सा शिवर का आयोजन दिनांक 25.2.23 को इंटरनेशनल ब्रह्म ऋषि मिशन सेक्टर 19 में किया गया जिसमें 120 के करीब लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई साथ में मुफ्त ecg व आंखों के चश्मे वितरित किए जाने।

इंटरनेशनल ब्रह्म ऋषि मिशन की अध्यक्षा ब्रह्मवादिनी स्वामी कृष्णकांता जी , सचिव स्वामी डॉक्टर मनीषा जी , सदस्य प्रमोद जोशी जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।

इंटरनेशनल ब्रह्म ऋषि मिशन और भारत विकास परिषद के सदस्य अजय सिंगला , संजय सिंगला , भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुनीता कोहली , भारत विकास परिषद् के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश सहगल , उपाध्यक्ष तिलक राज वाधवा, संगठन मंत्री पी के शर्मा , वेस्ट जोन के सेवा प्रमुख विकास गोयल , नॉर्थ 5 सचिव श्री दीपक मित्तल, पूर्व 1,2,3 से श्री अनिल कौशल , सुकांत अब्रोल ( स्पत्निक ) , भूषण ठाकुर , मनमोहन कालिया , सुनील त्यागी, श्रीमती संतोष , भाजपा एनजीओ सेल से राजेश मित्तल , कस्तूरी लाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से हमला करने वाले जेल में बंद तीनों नकाबपोशों की सेशन अदालत ने नियमित जमानत रद्द की

  • वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से हमला करने वाले जेल में बंद तीनों नकाबपोशों की सेशन अदालत ने नियमित जमानत रद्द की
  • वीरेश शांडिल्य पर हमला करने वाले चौथे नकाबपोश मंगल नाथ को भी पुलिस ने शुक्रवार देर रात किया गिरफ्तार, अरूण डाबला की कोर्ट ने भेजा 14 दिन के लिए जेल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला – 25 फरवरी :

देश में आतंकवाद व खालिस्तान के खिलाफ बेखौफ होकर लड़ने वाले एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्टÑीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य पर 4 फरवरी को उनकी हत्या की मंशा से नकाबपोश हमलावरों ने उन पर हमला किया और वीरेश शांडिल्य के न मिलने पर उनके दफ्तर के सारे सामान को बुरी तरह तोड़ डाला था। उस वक्त वीरेश शांडिल्य पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले अमृतपाल सिंह के खिलाफ ज्ञापन देने गए थे और पीछे से उनके कार्यालय पर हमला हुआ।

अम्बाला पुलिस ने 4 फरवरी को वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर अम्बाला शहर थाना में एफआईआर 69/23 दर्ज कर सीसीटीवी आधार पर जांच शुरू कर दी और 10 फरवरी को इस मामले में अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा के आदेश पर बनाई एसआईटी जिसमें डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, सीआईए इंस्पेक्टर व एसएचओ रामकुमार और सब इंस्पेक्टर रोहताश शामिल है, बड़ी सफलता हासिल की थी और हमले के लिए आदमी उपलब्ध करवाने वाले प्रवीण चौहान निवासी साहा व नकाबपोश मनजिंद्र सिंह और शंकर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि यह हमला माइस्टरमाइंड व गैंगस्टर और अपराधिक छवि के अम्बाला शहर के मिलाप नगर निवासी सतपाल उर्फ सत्ता ने करवाया था। पुलिस ने सत्ते का नाम आने के बाद सत्ते को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू की और पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए सतपाल सत्ता ने 13 फरवरी को अम्बाला के एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका अपने वकील शेलेंद्र शैली के माध्यम से दायर की। शेलेंद्र शैली ने सतपाल सत्ता को निर्दोष बताते हुए कहा कि सतपाल सत्ता को झूठा फंसाया गया है।

वीरेश शांडिल्य ने अपने केस की अदालत में खुद पैरवी की और कहा कि सतपाल सत्ता गैंगस्टरों के संपर्क में है। आपराधिक व्यक्ति है, मास्टरमाइंड है। और सब इंस्पेक्टर रोहताश कुमार ने अदालत को लिखित बताया कि सतपाल सत्ता के खिलाफ 15 से अधिक अपराधिक मुकद्दमें जिसमें इरादतन हत्या, धोखाधड़ी, घर में घुसकर मारपीट, जबरन वसूली के केस दर्ज है। मामले को गंभीरता से देखते हुए सेशन अदालत ने सतपाल सत्ता की अग्रिम जमानत रद्द कर दी। उसके बाद सतपाल सत्ता ने 21 फरवरी को हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की। जहां हाईकोर्ट ने सतपाल सत्ता की जमानत रद्द करते हुए उसे 7 दिन के अंदर अम्बाला कोर्ट में सरेंडर करने के आदेश दिए। 23 फरवरी को सतपाल सत्ता ने अम्बाला एसपी के समक्ष सरेंडर किया, जहां से उसे सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार किया और 24 फरवरी को सीजेएम सौरभ गुप्ता ने सतपाल सत्ता को 27 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। जहां वीरेश शांडिल्य ने खुद पैरवी की और सतपाल सत्ता की तरफ से शेलेंद्र शैली अदालत में पेश हुए।

24 फरवरी रात को पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चौथे नकाबपोश मंगलनाथ निवासी मिलाप नगर अम्बाला शहर को गिरफ्तार कर आज डयूटी मजिस्ट्रेट अरूण डाबला की कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। वहंी 12 फरवरी से अम्बाला सेंट्रल जेल में बंद प्रवीण चौहान, मनजिंद्र सिंह व शंकर ने नियमित जमानत याचिका दायर की थी, जिसे एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की कोर्ट में सुनवाई हुई जहां आरोपियों के वकीलों ने उन्हें नियमित जमानत देने का अनुरोध किया और वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आरोपी मास्टरमाइंड है और जांच को प्रभाावित करेंगे और संगठित अपराधियों का गैंग है। जिस पर एडिशनल सेशन जज संजय संधीर ने तीनों आरोपियों की नियमित जमानत रद्द कर दी।

शांडिल्य ने कहा कि उन्हें हमेशा न्यायपालिका ने इंसाफ दिया है और मारने से बचाने वाला बड़ा होता है।

अजनाला में थाने पर कब्जा जमाने वाले अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर पंजाब सेना के हवाले करें अमित शाह : वीरेश शांडिल्य

  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहब की आड़ लेकर पंजाब पुलिस पर बोला हमला पर पंजाब पुलिस ने आंच नहीं आने दी
  • गुरु ग्रंथ साहब के ऊपर, अमृतपाल सिंह देश व पंजाब के लिए कोरोना से भी खतरनाक, अकालतख्त के जत्थेदार सिख कौम से बाहर करे अमृतपाल सिंह को

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला – 25 फरवरी :

अजनाला में साजिश के तहत श्री ग्रुरु ग्रंथ साहब सिर पर रखकर जो मौत का तांडव खालिस्तानी मुहित चलाने वाले अमृतपाल सिंह ने रचा और खाकी पर हमला कर थाने पर कब्जा किया। सीधे तौर पर देश के संविधान व कानून के खिलाफ बगावत है। ऐसे अमृतपाल सिंह का ईलाज गोली है। उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहे।

शांडिल्य ने कहा कि जरनैल सिंह भिंडरावाला ने श्री दरबार साहब की आड़ लेकर भारतीय सेना के 90 जवानों को शहीद किया और पंजाब में आतंक फैलाने वाले, पंजाब की सड़कों को पुन: खून से लाल करने वाले, पंजाब में पुन: युवाओं को भड़काकर पंजाब में आतंकवाद फैलाने की साजिश रचने वाले अमृतपाल सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहब सिर पर उठाकर थाने पर धावा बोला। लेकिन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पंजाब के डीजीपी गौरव यादव व समुचित पंजाब पुलिस को नमन करती है जिन्होंने अपने ऊपर हमला ओंट लिया लेकिन पवित्र गुरु ग्रंथ साहब पर आंच नहीं आने दी।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अमृतपाल सिंह ने हिन्दु सिखों को लड़वाने की साजिश रची और पंजाब पुलिस पर हमला कर देश के संविधान पर हमला बोल दिया और पंजाब सहित देश में हिन्दू और गुरु के सच्चे सिखों में दहशत फैलाने का काम किया। ऐसे व्यक्ति का इलाज या गोली है या जेल है। शांडिल्य ने देश के गृह मंत्री से मांग की है कि अब समय आ गया है जैसे 370 खत्म करने से पहले जम्मू कश्मीर से कट्टरपंथी नेताओं को जेलों में डाला, ऐसे ही अमृतपाल सिंह को एनआईए गिरफ्तार करें और तिहाड़ जेल में डाले और अमृतपाल सिंह का जो भी आदमी खुलेआम पब्लिक प्लेस पर या थाने में या भीड़ में लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल करता है, उसे देखते ही गोली मार दी जाए और भारतीय सेना के हवाले कर दिया जाएं।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि देश में संविधान खतरे में है और देश की सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट संविधान का सुरक्षा कवच है। इसलिए वह हाईकोर्ट में भी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से जनहित याचिका दायर करेंगे। पंजाब व केंद्र सरकार एक बात समझ ले अबकी बार माहौल पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ या हिमाचल का नहीं बल्कि पूरे देश का खराब होगा। क्योंकि अमृतपाल सिंह को पाकिस्तानी आतंकी संगठनों का संरक्षण है और विदेशों से फंडिंग हो रही है और अब पंजाब के आम आदमी को भी जो कानून, संविधान व तिरंगे से प्यार करता है, उसे अब अमृतपाल सिंह के खिलाफ हथियार उठाने होंगे।

Barwala did not develop in ten years: Ex-MLA launched hand to hand campaign

Democratic Front / Pawan Saini Hisar

 Former MLA Ramniwas Ghorela said that the coalition government is only working to mislead the people. He said that the budget would only prove to burden the state with the burden of debt. Former MLA Ghorela was interacting with the villagers in various villages of the constituency in the fourth phase of ‘Join Hands’ campaign on Saturday. In this campaign conducted in the villages of the constituency, Dhani Mirdad, Dhani Khan Bahadur, Dhani Garan, Panghal and Devigarh Punia, Ghorela said that during the Hooda government, Barwala constituency was at the forefront of development. He got the development work done in every village and area of ​​the constituency without any discrimination. Ghorela said that in the last ten years, not even a single brick was laid in the Barwala constituency in the name of development. Whatever works have been done, they were approved during the Hooda rule and efforts are being made to loot false accolades by changing their names. On this occasion Ramphal Kundu, Youth Congress leader Suresh Ghorela, Ajit Chairman,

The youth donated the daughter of a financially weak family

Democratic Front / Pawan Saini Hisar

 In Tokas Patan village, the daughter of a family was married by the youth of the society. This family did not have any means of income, due to which the family members were unable to bear the expenses of the daughter’s marriage. Surendra Gangwa told that through social media, he had appealed to the youth for financial cooperation for the donation of poor girls. After this, youth teams from different villages and other districts of the district reached the poor girl’s house with contribution amount. Surendra Gangwa said that there is no bigger donation than the donation of a daughter of a poor family. Gangwa said that every person should come forward to help the needy according to their status. On this occasion, Ajay Ghanghas, Sumita Baloda, Kritiman Tokas, Sunil Harita, Rajesh Kalawas, Mandeep Sheoran, Kamal Sharma Patan, Satyanarayan, Dalip Kalod, Balwan, youths from different districts including youths from different districts were present on this occasion. are.