क्यूए आटोमेसन एक उभरती हुई तकनीक : गीतिका

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  07 फरवरी :

            डीएवी गल्र्स काॅलेज के कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग की ओर से क्यू ए आटोमेसन विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें पंचकूला स्थित स्किल स्टोन, ग्रेजीटी इंटरेक्टिव के एचआर हेड महक, क्यूए विशेषज्ञ गीतिका व मानिक गर्ग मुख्य वक्ता रहे। काॅलेज पिं्रसिपल डाॅ मीनू जैन व कंप्यूटर साइंस विभाग अध्यक्ष डाॅ रचना सोनी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में बीएससी कंप्यूटर साइंस व बीसीए कंप्यूटर साइंस के द्वितिय व तृतीय वर्ष तथा एमएससी कंप्यूटर साइंस द्वितिय वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया। 

                        गीतिका ने कहा कि क्यूए आटोमेसन एक उभरती हुई तकनीक है। जिसके जरिए साॅफ्टवेयर इत्यादि की जांच की जा सकती है। उन्होंने इसके विभिन्न प्रकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महक ने छात्राओं को सेल्स फोर्स व डेवआॅप्स तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस तकनीक प्रयोग ज्यादा बढेगा। जिस कारण क्यूए आटोमेसन तकनीक में महाराथ हासिल युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने कहा कि उपरोक्त तकनीक को समझने से पूर्व एचटीएमएल व सीएसएस की जानकारी अनिवार्य है। 

                        डाॅ रचना सोनी ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे नई तकनीक के बारे में ज्यादा से ज्यादा सीखें। कंप्यूटर के क्षेत्र में हर रोज नई चीजें सामने आती रहती है। विद्यार्थियों को उनके मुताबिक अपग्रेड होना बेहद जरूरी है। ताकि वे तकनीक के साथ कदम ताल मिलाकर चल सकें। मंच संचालक विभाग की प्राध्यापिका विनिता गुलाटी ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की प्राध्यापिका रूपाली व पायल ने सहयोग दिया। 

Rashifal

राशिफल, 07 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 07 फरवरी 2023 :

aries
मेष/aries

07 फरवरी 2023 :

अपनी सेहत के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंता न करें। निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया ग़लत रवैये को हराने में क़ामयाब रहेगा। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07 फरवरी 2023 :

आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। आज काम तनावभरा और थकाऊ होगा, लेकिन दोस्तों का साथ आपको ख़ुशमिज़ाज और ज़िंदादिल बनाए रखेगा। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

: 07 फरवरी 2023

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

: 07 फरवरी 2023

तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

: 07 फरवरी 2023

शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

: 07 फरवरी 2023

निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ़ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

: 07 फरवरी 2023

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। अगर आप सेमिनार और व्याख्यान आदि में शिरकत करेंगे, तो कुछ नया सीखने को मिलेगा। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

: 07 फरवरी 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

: 07 फरवरी 2023

घर पर काम करते समय ख़ास सावधानी बरतें। घरेलू चीज़ों को लापरवाही से इस्तेमाल करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

: 07 फरवरी 2023

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। कोशिश करें की कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

: 07 फरवरी 2023

सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। आपके व्यक्तिगत मोर्चे पर कोई बड़ी चीज़ होने वाली है, जो आपके और आपके परिवार के लिए उल्लास लेकर आएगी। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

: 07 फरवरी 2023

चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 07 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 07 फरवरी 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रि काल 04.29 तक है, 

वारः मंगलवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मघा सांय काल 05.45 तक है, 

योगः शोभन सांय काल 04.02 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.10, सूर्यास्तः 06.01 बजे।

ठसका को हरा सुलखनी ने जीती क्रिकेट चैंपियनशिप

ग्रामीण खिलाडिय़ों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं : एडवोकेट खोवाल

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  6 फरवरी :

बहबलपुर क्रिकेट कमेटी की ओर से पहली क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आस पास के गांवों की 16 टीमों ने शिरकत की। प्रतियोगिता में सुलखनी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ठसका को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता टीमों को बतौर मुख्यातिथि हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर उनके सथ विरेंद्र सेलवाल, हिमांशु आर्य खोवाल, बहबलपुर के सरपंच रमेश कुमार, पूर्व सरपंच धर्मपाल बागड़ी, बाडो पट्टी के सरपंच पवन शास्त्री, सतीश कुमार, विष्णु पटवारी, जगबीर कुमार, सत्यनारायण, साहिल, संदीप बोटिया, जितेंद्र बबलु, संदीप सोढ़ी, प्रकाश राजपूत सहित भारी संख्या में खिलाड़ी व अन्य गणामान्य मौजूद थे।

खिलाडियों को संबोधित करते हुए एडवोकेट खोवाल ने कहा कि ग्रामीण खिलाडियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती। अगर उन्हें सही मार्गदर्शन व सुविधाएं दी जाए तो वे भी देश विदेश में अपने गांव व परिवार का नाम रोशन कर सकते है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, साथ ही ये आज एक बेहतरीन करियर का विकल्प बन चुके हैं। इसलिए युवाओं को अपनी पढ़ाई के साथ साथ किसी न किसी खेल में जरूर भाग लेना चाहिए। युवाओं देश के नवनिर्माण के लिए प्रेरित करते हुए एडवोकेट खोवाल ने कहा कि देश के निर्माण में युवाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है। वर्तमान में जो हालात चल रहे हैं और देश के संविधान पर जिस तरह के हमले हो रहे हैं, उसका युवा वर्ग ही डटकर विरोध कर सकते है।

 उन्होंने कहा कि आज देश के हालात किसी से छिपे नहीं है। अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है।

ओशोधारा साधना केंद्र में ध्यान कार्यक्रम आयोजित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  6 फरवरी :

 ओशोधारा मैत्री संघ हिसार ने ओशोधारा साधना केंद्र, एमजी क्लब में सुबह 2 घंटे ध्यान का कार्यक्रम आयोजित किया। आचार्य मां उषा कक्कड़ ने सक्रिय ध्यान करवाया। दर्जनों मित्रों ने इसमें  हिस्सा लिया। हरियाणा संघ के संयोजक आचार्य सुभाष ने जीवन में ध्यान की महता पर चर्चा की।

 इस अवसर पर हिसार टीम सद्गुरु के सदस्य भी उपस्थित रहे। ध्यान के बाद 10 से 12 फरवरी को होने वाली आनंद प्रज्ञा और 17 अप्रैल से 22 अप्रैल को ध्यान और निरती योग कार्यकर्मो को सफल बनाने के लिए विशेष चर्चा करते हुए रूपरेखा तय की गई। सभी साधकों और नये मित्रों में इन दोनों कार्यकर्मों के लिए बहुत उत्साह है।

ध्यान का कार्यक्रम हर रविवार को साधना केंद्र में आयोजित किया जाता है।

सरकार ने बजट में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा : मनीष ग्रोवर

  • भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  6 फरवरी :

भारतीय जनता पार्टी जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट को जनहितैषी बताया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आम जनता में बजट में रखी जनकल्याणकारी बातों का प्रचार—प्रसार करें। मनीष ग्रोवर आज भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में पूर्व विधायक वेद नारंग, प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग, आशा खेदड़, श्रीनिवास गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी,  जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा, सुदेश चौधरी, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया, कृष्ण बिश्नोई, तरुण जैन, अनिल कैरो व सतबीर वर्मा सहित अनेक पार्टी नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने अपने बजट में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा। वैसे तो मोदी सरकार के आठ साल में हर बार कल्याणकारी बजट पेश किया गया है लेकिन इस बार और भी बढय़िा बजट केन्द्र ने पेश किया है, जो स्वागत योग्य है।

जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने आए अतिथियों का स्वागत किया और पार्टी नेताओं को जिला में चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, मंत्री डा. कमल गुप्ता एवं चेयरमैन सुभाष बराला ने सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का ब्यौरा दिया।  बैठक में चेयरमैन सुभाष बराला ने पन्ना प्रमुखों की भूमिका व उनकी मजबूती पर, संदीप आजाद ने सोशल मीडिया बारे, प्रवीण जैन ने डाटा मैनेजमेंट बारे व शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

पंजाब में उद्योगपतियों के हाथ मरोड़ने वाला दौर ख़त्म, अब सरकार उद्योगपतियों को सहयोग देने का काम करेगी : मुख्यमंत्री

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि अब उद्योगपतियों को परेशान करने का दौर ख़त्म हो चुका है और राज्य सरकार अब औद्योगिक क्षेत्र के सहयोगी के तौर पर काम करेगी।

यहाँ सोमवार को प्रसिद्ध कारोबारियों के साथ विचार-विमर्श सैशन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते समय की तरह अब कोई भी उद्योगपतियों को तंग-परेशान नहीं करेगा, बल्कि राज्य सरकार उद्योग की तरक्की और विकास के लिए हर संभव कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उद्योग की सुविधा के लिए पहले ही सिंगल विंडो प्रणाली शुरू करके अपने तरफ से सहयोग की कोशिशें शुरू कर दीं हैं। भगवंत मान ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र का व्यापक विकास यकीनी बनाने के लिए सिंगल विंडो प्रणाली को पूरे उत्साह के साथ लागू किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में मौजूदा औद्योगिक इकाईयों की सुरक्षा, तरक्की और विस्तार के लिए सार्थक कोशिशें करेगी। उन्होंने कहा कि कारोबारियों ने देश के सामाजिक- आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाई है। भगवंत मान ने कहा कि इन उद्योगपतियों ने दुनिया भर में अपने लिए अलग स्थान बनाया है और राज्य सरकार उनके हितों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए हर कोशिश करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा औद्योगिक इकाईयों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य उद्योगों का मुकाबला करने के योग्य बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि राज्य भर में ऐसे विचार-विमर्श सैशन करवाने का मुख्य मकसद मोहाली में 23 और 24 फरवरी को हो रहे प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन में स्थानीय उद्योगों की अधिक से अधिक शिरकत यकीनी बनाना है। भगवंत मान ने कहा कि विश्व को राज्य की व्यापक क्षमता दिखाने के लिए स्थानीय उद्योगों की भागीदारी समय की ज़रूरत है।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि दुनिया भर में पंजाब को औद्योगिक हब के तौर पर उभारने के लिए स्थानीय उद्योगों को राज्य का ब्रांड अम्बैसडर बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब में उद्योग के लिए बहुत अनुकूल माहौल मुहैया किया है। भगवंत मान ने कहा कि पंजाबी जन्म से ही उद्यमी स्वभाव के हैं और हम सभी को पंजाब को औद्योगिक विकास के शीर्ष स्तर पर पहुंचाने के लिए कोशिशें करनी चाहिएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी उद्यमियों ने वैश्विक स्तर पर अपनी काबिलीयत का लोहा मनवाया है और अब उनको राज्य के विकास पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे नौजवानों के लिए रोज़गार के नये दरवाज़े खुलने के साथ-साथ औद्योगिक विकास को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। भगवंत मान ने कहा कि उद्योगों की सुविधा के लिए आदमपुर, हलवारा और भीसियाना हवाई अड्डों से घरेलू हवाई उड़ानें शुरू करने की कोशिशें जंगी स्तर पर चल रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने से जहाँ एक तरफ़ नौजवानों के लिए रोज़गार के मौके पैदा होंगे, वहीं दूसरी तरफ़ राज्य के विकास में भी बड़ा योगदान पड़ेगा। भगवंत मान ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास को तेज़ गति देने के लिए हर कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही राज्य भर में 20 समर्पित ग्रामीण औद्योगिक हब स्थापित किये जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगपतियों को अपनी औद्योगिक इकाईयाँ स्थापित करने में सहयोग देने के लिए यह हब आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ लैस होंगे। भगवंत मान ने इन औद्योगिक हबों में अपनी औद्योगिक इकाईयाँ लाने के इच्छुक उद्योगपतियों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया और कहा कि राज्य सरकार पंजाब में औद्योगिक विकास को रफ़्तार देने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए अथक मेहनत कर रही है और इस काम के लिए कोई भी ढील नहीं छोड़ी जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हाल ही में चेन्नयी, हैदराबाद और मुंबई का दौरा करके आए हैं और वहाँ के उद्योगपतियों को इस सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि इन महानगरों के कारोबारी इस बात से हैरान थे कि पंजाब में औद्योगिक विकास की इतनी संभावनाएं हैं। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार के यत्नों स्वरूप यह कारोबारी अब पंजाब में निवेश के लिए तैयार हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग और वाणिज्य को और गति देने के लिए राज्य सरकार ने पंजाब के लिए नयी औद्योगिक नीति बनाई है। उन्होंने कहा कि यह नीति उद्योगपतियों और अन्य सभी भाईवालों के साथ विचार-विमर्श के बाद बनाई गई है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य के औद्योगिक विकास के लिए इस सम्बन्धित उद्योगपतियों के अन्य सुझावों का हमेशा स्वागत किया जायेगा।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने भी उद्योगपतियों के साथ अपने विचार सांझा किये और उनको राज्य सरकार की तरफ से पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया।
विचार-विमर्श सैशन के दौरान कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा, विधायक रमन अरोड़ा, शीतल अंगूराल, बलकार सिंह और इन्द्रजीत कौर मान, प्रमुख सचिव उद्योग दिलीप कुमार, सी. ई. ओ. इनवैस्ट पंजाब के. के. यादव, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव रवि भगत, अतिरिक्त सी. ई. ओ. इनवैस्ट पंजाब सन्दीप हंस, डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह, पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल और अन्य उपस्थित थे।

मानवी कुश्ती अकेडमी की जूडो खिलाड़ी चाहत ने स्टेट चैंपियनशिप में पाया पहला स्थान

  •  अब 17 से 21 फरवरी तक चेन्नई में होने वाली नेशनल जूडो प्रतियोगिता में दिखाएगी दमखम

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  6 फरवरी :

मानवी कुश्ती अखाड़ा  एवं जूडो  एकेडमी सलेमगढ़ की खिलाड़ी चाहत पुत्री अजय नोखवाल ने गुड?ांव में होने आयोजित हुई जूडो स्टेट चैंपियनशिप में 32 क्रि.ग्रा. भार वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही चाहत का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिसमें वह 17 से 21 फरवरी तक चेन्नई में होने वाली नेशनल जूडो प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएगी। गोल्ड मेडल जीतने के बाद मानवी कुश्ती अकेडमी में पहुंचने पर चाहत, कोच गुरदीप पहलवान को, सरपंच रामपाल फौजी ,सेवा पहलवान, राजवीर सांगा, सपना जाखड़,  मुकेश सिवाच  ने बधाई दी व चाहत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अमन अरोड़ा द्वारा ’खेडां हलका सुनाम दियां’ हर साल करवाने का ऐलान

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : बाबू भगवान दास अरोड़ा मेमोरियल फाउंडेशन की तरफ से गाँव लौंगोवाल में करवाया जा रहा दो दिवसीय खेल महाकुंभ ‘खेडां हलका सुनाम दियां’ रविवार देर शाम को ग्रामीण खिलाड़ियों के राष्ट्रीय स्तर पर चमकने और पंजाब का नाम रौशन करने का रास्ता साफ करने की अमिट यादें छोड़ता हुया समाप्त हो गया। पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा ने ऐलान किया कि ‘खेडां हलका सुनाम दियां’ टूर्नामैंट हर साल करवाया जायेगा।

पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां और मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने इस सुपर स्पोर्टस लीग के समाप्ति समारोह की अध्यक्षता की और विजेता टीमों को नकद इनामों और ख़ास तौर पर तैयार की ट्रॉफियों के साथ सम्मानित किया।

इन खेल मुकाबलों के दौरान वॉलीबॉल शूटिंग में गाँव अकबरपुर की टीम ने पहला, शेरों की टीम ने दूसरा और शाहपुर कलां की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल स्मैशिंग में बडरुक्खां ने पहला स्थान, लखमीरवाला ने दूसरा और बहादरपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर विंग के रस्साकशी मुकाबले में तोगावाल की टीम विजेता रही जबकि शेरों दूसरे और बहादरपुर तीसरे स्थान पर रही।

रस्साकशी (जूनियर विंग) मुकाबला सरकारी हाई स्कूल कुलारां की ए टीम ने जीता, इसी तरह सरकारी हाई स्कूल कुलारां की टीम बी दूसरे और सरकारी हाई स्कूल तोगावाल तीसरे स्थान पर रही।

इस मौके पर बोलते हुये स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता पंजाब में से नशे ख़ास कर ’चिट्टे’ का ख़ात्मा करना है और यह नौजवानों को सही रास्ते की तरफ मोड़ कर ही संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि नशे के ख़ात्मे के इलावा राज्य में से हर तरह की कुरीति को जल्द ही ख़त्म कर दिया जायेगा क्योंकि पिछली सरकारों के उलट मौजूदा पंजाब सरकार की तरफ से इसलिए दिन-रात अथक यत्न किये जा रहे हैं।

पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क, आवास निर्माण और शहरी विकास, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत और छपाई और स्टेशनरी मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के योग्य नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की दूरदर्शिता अधीन राज्य के लोगों को विश्व स्तरीय सहूलतें और बुनियादी ढांचा मुहैया करवाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नक्शे कदम पर चलते ग्रामीण क्षेत्र के उभरते खिलाड़ियों के हुनर को निखारने के लिए ’खेडां हलका सुनाम दियां’ को गाँव स्तर पर लेकर जाने के लिए ही ’खेडां हलका सुनाम दियां’ करवायी गयी हैं। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह की धरती सुनाम से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए यह खेल हर साल करवाये जाएंगें।

उन्होंने फाउंडेशन की एक छोटी सी पहल को बड़ा खेल महाकुंभ बनाने के लिए हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों, कोचों और हलका निवासियों का सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया।

समाप्ति समारोह के दौरान सूफ़ी गायक कमल ख़ान ने अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
ज़िक्रयोग्य है कि शहीद भाई मति दास सीनियर सेकंडरी स्कूल लौंगोवाल में अमन अरोड़ा के पिता और दिवंगत पंजाब मंत्री बाबू भगवान दास अरोड़ा की याद में ’खेडां हलका सुनाम दियां’ करवायी गयी हैं। फाउंडेशन पिछले एक दशक से लोगों की भलाई के लिए मैडीकल कैंप लगा रही है और लोक भलाई के कार्य कर रही है।
इस मौके पर दूसरों के इलावा लेहरा से विधायक बरिन्दर गोयल, सरदूलढ़ से विधायक गुरप्रीत सिंह बणांवाली, धर्मकोट से विधायक दविन्दरजीत सिंह लाडी ढोस, डिप्टी कमिश्नर संगरूर जतिन्दर जोरवाल, एस. एस. पी सुरिन्दर लांबा, मुख्य मंत्री पंजाब के ओ. एस. डी. मनजीत सिंह सिद्धू, ओ. एस. डी. प्रोफेसर ओंकार सिंह, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के माता परमेश्वरी देवी, ए. डी. सी. वरजीत वालिया, एम. सी. लौंगोवाल के प्रधान परमिन्दर कौर बराड़ समेत अन्य आदरणिय भी उपस्थित थे।

बड़े मकानों के साथ बच्चों को संस्कार देने भी जरूरी : कैप्टन अभिमन्यु

पूर्व वित्त मंत्री बोले : आर्य समाज की स्थापना करके स्वामी दयानंद ने आम जनमानस को दिखाई जीने की राह
आर्य समाज खांडाखेड़ी की ओर से 91वां आर्य सम्मेलन आयोजित
पवन सैनी/हिसार
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि स्वामी दयानंद ने आर्य समाज की स्थापना करके देश को जीने की सही राह दिखाई। उनके द्वारा रचित ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश आज भी आम जनमानस का प्रेरणा स्त्रोत बना हुआ है।
कैप्टन अभिमन्यु आर्य समाज मंदिर खांडाखेड़ी में आयोजित 91वें आर्य सम्मेलन के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। तीन दिनों तक चले इस आर्य सम्मेलन में अनेक विद्वानों ने अपने विचार रखते हुए आर्य समाज को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि खांडाखेड़ी गांव में युवाओं की मजबूत टीम है जो आर्य समाज के लिए काम कर रही है। जिसने भी आर्य समाज का सत्संग सुन लिया वह निश्चित रूप से बहुत आगे बढ़ेगा क्योंकि उसके प्रति कोई संशय नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस बच्चे में आर्य समाज के संस्कार आ गये, उसे आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता, इसलिए हमें बच्चों को अच्छे व आर्य समाज के संस्कार देने चाहिए। हम बड़े—बड़े भवन मकान तो बना लेते हैं लेकिन इसके साथ—साथ बच्चों को संस्कार देने भी जरूरी है।
कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि वर्ष 1903 में खांडाखेड़ी गांव में शास्त्रार्थ हुआ था, जिसकी अध्यक्षता राजमल जेलदार ने की थी। इसमें लाहौर सहित दूर दूर से विद्वान व हजारों लोग शामिल हुए थे। शास्त्रार्थ के दौरान मुख्यत: तीन बिंदुओं पर सहमति बनी थी जिसके तहत पिछड़े लोगों को आर्य समाज ने अपना मानते हुए उनके जनेउ धारण पर सहमति जताई थी। इसमें जाति व्यवस्था व छुआछूत को अमानवीय माना गया था। इसके अलावा नारी शक्ति के वेद पढऩे का अधिकार देने पर भी सहमति बनी थी। उन्होंने बताया कि ये सारी बातें इतिहास में लिखी हुई है। ऐसे में पूर्वजों ने हमें आर्य समाज के रूप में विरासत दी है, हमें उसे आगे बढ़ाना है।
खांडाखेड़ी गांव में तीन दिनों तक चले आर्य सम्मेलन में आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री उपदेशक, भजनोपदेशक पंडित रामनिवास आर्य, भजनोपदेशिका सुकृति आर्या व पतंजलि योग पीठ से योग शिक्षक आचार्य रमेश ने महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाले।