अमर विहार कॉलोनी में आम आदमी पार्टी सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 फ़रवरी : 

                        आम आदमी पार्टी(आ.आ.पा.) जिला यमुनानगर की मुहिम “आ.आ.पा. के सेवादार-आपके द्वार” के तहत आज नगर निगम के वार्ड नम्बर 3 की अमर विहार कॉलोनी जगाधरी में आम जनता की समस्याओं को हल करने के लिए “आप का सेवा केंद्र” की शुरुआत की गई जो कि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल प्रजापति की देखरेख में चलेगा ।

जिसका शुभारम्भ जिला के पूर्व चेयरमैन  सुशील जैन ने रिबन काट कर किया।

                        इस अवसर पर जानकारी देते हुए किसान विंग के नेता सुभाष कम्बोज ने बताया कि आम आदमी पार्टी आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तैयार रहेगी। अपने सम्बोधन में सुशील जैन ने बताया कि इस प्रकार के जन सेवा केंद्र जल्दी ही नगर निगम के हर वार्ड में शुरू किए जाएंगे ताकि आम जनता को दर दर न भटकना न पड़े उनकी परेशानी को उनके वार्ड के सेवा केंद्र में ही दूर किया जा सके अब वार्ड नम्बर 3 के लोग सेवा केंद्र के हेल्पलाइन नम्बर 9355420784 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या के लिये सही मार्गदर्शन व उसका समाधान करवा सकेंगे , इस मौके पर पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य नरेश कम्बोज , इंद्रजीत सिंह , दलीप दड़वा , योगेश सेठी , सरपंच कर्मचंद , रुक्मणि कश्यप , कुलविंदर राणा , राजेन्द्र कम्बोज , सुदेश सभापुर , प्रभु चड्डा व विशाल अत्तरी आदि उपस्थित रहे।

नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों ने 10 स्वर्ण, 4 रजत एवं 2 कांस्य सहित कुल 16 पदक हासिल किए : प्रभाकर शर्मा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 फ़रवरी :

                        महाराष्ट्र ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन से मान्यता प्राप्त इंडिया ताइक्वांडो के तत्वाधान में 10 फरवरी से 12 फरवरी तक सीनियर नेशनल ताइक्वांडो एवं परा ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन नासिक के डिविजनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स  इंडोर स्टेडियम में कराया गया।

                        यह जानकारी देते हुए ताईक्वांडों खेल संघ हरियाणा के महासचिव प्रभाकर शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिंदुस्तान के टॉप रैंकिंग खिलाड़ियों सहित विभिन्न राज्यों के लगभग 350 खिलाड़ियों एवं अधिकारियों ने अपने अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रभाकर शर्मा ने बताया कि, हरियाणा के खिलाड़ियों ने कोच संजय पतियाल कोच अशोक कुमार कोच संदीप वैद्ध और सुजीत कुमार के दिशा निर्देशन में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में 10 स्वर्ण, 4 रजत एवं 2 कांस्य सहित कुल 16 पदक हासिल कर हरियाणा राज्य का राज्य का गौरव बढ़ाया है। 

                        इस सीनियर राष्ट्रिय प्रतियोगिता मे क्योर्गी एंव  पूम्से प्रतियोगिता के साथ साथ दिव्यांग खिलाड़ियों पारा तायक्वोंडो एथलीट के लिए भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

                        अंतर्राष्ट्रीय पारा एथलीट क्लासीफायर एवम इंडिया ताइक्वांडो की उपाध्यक्ष सुश्री वीना अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दुस्तान में अभी भी दिव्यांग व्यक्तियों को स्थानीय स्तर पर कोई विशेष मदद नहीं मिलती है। उन्होनें कहा कि, सरकारें भी तभी मदद करनें के लिये आगे आती हैं जब खिलाड़ी अपना सब कुछ दांव पर लगाकर कोई कामयाबी हासिल कर लेता है, जबकि आवश्यकता इस बात की है कि, दिव्यांग खिलाड़ियों को शुरवात से ही बिना किसी भेदभाव के मुख्य धारा से जोडना चाहिए। ताकि उनका अनुसरण कर, अपने आप को असहाय समझने वाले सभी दिव्यांग किसे ना किसी तरह से खेलो से जुड़कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा स्वाभिमान से जीवन यापन कर सकें।

                        ताइक्वांडो खेल संघ हरियाणा के महासचिव प्रभाकर शर्मा ने बताया कि, वर्ष 2022/23 हमारे खिलाड़ियों और सम्पूर्ण हरियाणा ताइक्वांडो परिवार के लिए उपलब्धियों से भरा रहा। हमारे कोचों की मेहनत से हमारे खिलाडि़यों ने तमिलनाडु में आयोजित सब जूनियर एवम कैडेट बेंगलूर में आयोजित नेशनल जूनियर और अब महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित सीनियर नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 25 गोल्ड, 13 सिल्वर  और 13 ब्रॉन्ज सहित कुल 51 पदक हासिल कर एक नया इतिहास रचा है। हमारे पैरा ताइक्वांडों खिलाड़ियों नें भी अपने दमखम का लोहा मनवाया है। 

                        प्रभाकर शर्मा ने कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा सरकार और हमारा खेल विभाग हरियाणा के ताइक्वांडो कोच और खिलाडड़ियो के उज्जवल भविष्य के लिये निष्पक्ष रुप से अपना पूरा योगदान देगा। उन्होने मांग करते हुए कहा कि, वर्ल्ड ताइक्वांडों से गैरमान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेलों में भाग लेनें वाले खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की साहयता एंव राजकिय सम्मान नहीं दिया जाना चाहिये। क्यों कि, इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रिय स्तर पर मान्यता प्राप्त किसी भी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते है। 

                        महासचिव प्रभाकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पारा ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिंदुस्तान की एकमात्र पैरा ओलम्पिक ताइक्वाडो खिलाड़ी अरुणा ने हरियाणा की ही शीतल को गोल्डन राऊंड में हरा स्वर्ण पदक अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की। पारा ताइक्वांडो खिलाड़ी मुस्कान ओर अमित कुमार ने भी स्वर्णिम सफलता प्राप्त कर ना सिर्फ अपने जिला का अपितु हरियाणा के गौरव को बढ़ाया है। फरीदाबाद की कुमारी राधा भाटी, सोनीपत की सोनम रावल और हिमांशी, पानीपत की कशिश मलिक एंव पंचकुला की दिक्षा ने अपने अपने वजन वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर, प्रतियोगिता में दांव पर लगे कुल 8 स्वर्ण पदकों में से 5 स्वर्ण पदक हरियाणा के नाम किये। जहां पुरुषों के वर्ग में सिरसा के प्रशांत राणा और रोहतक के दिपांशु नें अपने अपने वजन वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर हरियाणा का परचम फहराया वहीं रोहतक के सक्षम को रजत पदक सिरसा के निशांत को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

सरोजनी नायडू ने महिलाओं को शिक्षा व समाज के क्षेत्र में बढने के लिए किया प्रोत्साहित :  डॉ मीनू जैन 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 फ़रवरी :

                        डीएवी गल्र्स काॅलेज के वुमेन सेल, मानवाधिकार विभाग व योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सरोजनी नायडू की जयंती के उपलक्ष्य में एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। छात्राओं को भारत में महिलाओं के अधिकार विषय पर जानकारी दी गई। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वुमेन सेल इंचार्ज डाॅ मीनाक्षी सैनी, मानवाधिकार विभाग अध्यक्ष सभ्यता बंसल व योग विभाग अध्यक्ष डाॅ रंजना की देखरेख में कार्यक्रम हुआ। 

                        डॉ मीनू जैन ने कहा कि एक महिला अपने जीवन में विभिन्न भूमिकाएं निभाती है। जिसमें एक आयोजक, प्रशासनिक अधिकारी, नेता, निदेशक, पुनः निर्माता, बेटी, स्वास्थ्य अधिकारी, शिक्षक इत्यादि शामिल है। संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सकारात्मक सोच जरूरी है। केंद्र सरकार ने सरोजनी नायडू के जन्मदिन को राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा व समाज के क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया। सरोजनी नायडू ने महात्मा गांधी व गोखले से मिलकर भारत छोड़ो आंदोलन व सत्याग्रह आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया। जेल भी गई। वे कविता को इतनी सुरीली आवाज में सुनाती थी कि महात्मा गांधी ने उन्होंने भारत की कोकिला के नाम की उपाधि प्रदान की। इस तरह उनको कोकिला के नाम से भी जाना जाने लगा। 

                        डॉ मीनाक्षी सैनी ने कहा राष्ट्रीय महिला दिवस सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए समर्पित है। सभ्यता बंसल ने छात्राओं को महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक किया। डाॅ रंजना ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणीय है। इस दौरान छात्रों को डीवर्मिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान छात्राओं को दवाई भी वितरित की गई। 

भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया ने लोकसभा में सरस्वती आदिबद्री के लिए प्रसाद योजना के अंतर्गत 100 करोड रुपए के पैकेज देने की घोषणा की मांग की

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 फ़रवरी :

                        पूर्व केन्द्रीय मंत्री वर्तमान अम्बाला लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया की लोकसभा में शून्य काल के दौरान अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला यमुना नगर में सरस्वती नदी के उद्गम स्थल आदि बद्री की ओर सदन का ध्यान दिलाया  ,सरस्वती नदी भारतीय सभ्यता और संस्कृति का एक मूल हिस्सा है और इसके 10,000 वर्ष पुरानी भारतीय सभ्यता से जुड़े होने के प्रमाण मिलते हैं। सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा सैंकडों वर्षों पूर्व सरस्वती नदी की धारा पृथ्वी पर विलुप्त हो गई थी, जिसे पुन:स्थापित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

                        रतन लाल कटारिया ने कहा की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर कुरुक्षेत्र प्रवास के दौरान सरस्वती नदी के महत्व पर भी प्रकाश डाला था,रतन लाल कटारिया ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुरुक्षेत्र प्रवास के समय सरस्वती नदी की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त कर चुके हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने बताया की उन्होंने संसद में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को  सरस्वती नदी का उद्गम स्थल यमुनानगर जिले के आदि बद्री नामक स्थान की महत्ता बताई , जहां इसकी एक धारा प्रवाहित हो रही है। रतन लाल कटारिया ने कहा  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार सरस्वती हेरिटेज बोर्ड, सरस्वती नदी के प्रवाह को दोबारा स्थापित करने के लिए कार्य कर रहा है और हरियाणा  सरकार ने जल शक्ति मंत्रालय को भी आदि बद्री में डैम बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा है। 

                         रतन लाल कटारिया ने कहा मेरा सदन से निवेदन है कि केंद्र सरकार भारतीय संस्कृति की इस विरासत को पुन:स्थापित करने के लिए कदम उठाए व इसके लिए प्रसाद योजना के अंतर्गत 100 करोड रुपए के पैकेज की घोषणा की जाए, ताकि सरस्वती नदी की अविरल धारा को दोबारा प्रवाहित किया जा सके। और  लोगो में सरस्वती नदी की मेह्तावता बढ़ सके जिससे टूरिज्म को भी बढावा मिलेगा। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

हरियाणा में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी आम आदमी पार्टी : कर्मवीर सिंह

हल्का रादौर में झंडा अभियान के तहत  आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ रहा है लोगों का रुझान : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 फ़रवरी :


                        आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक के दिशा निर्देशन में हरियाणा में कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा लगाने का अभियान हल्का रादौर के गांवों में भी पुरे जोश के साथ चलाया जा रहा है।

                        इस बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक द्वारा घर-घर झंडा लगाओ मुहिम शुरू की है जिसके तहत हल्का रादौर में भी हर गांव में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के घरों पर झंडे लगाए जा रहे हैं।

                        कर्मवीर बुटर ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य पार्टी के द्वारा दिल्ली और पंजाब में चलाई गई जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार करने के साथ साथ पार्टी को संगठनात्मक दृष्टि से मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत हल्का रादौर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी निष्ठा पूर्वक इस कार्य में रुचि दिखा रहे हैं।

                        उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग मौजूदा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है और परिवर्तन का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि झंडा अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता को भी मौजूदा सरकार की वास्तविकता के बारे में बताया जा रहा है।

                        बुटर ने बताया कि आम आदमी पार्टी के द्वारा दिल्ली व पंजाब में किया गया कायाकल्प आज जनता को आदमी को आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित कर रहा है। कर्मवीर सिंह ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब हरियाणा प्रदेश में हर घर में आम आदमी पार्टी का झंडा होगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी हरियाणा में सरकार बनाएगी।

                        उन्होंने बताया कि इस अभियान के चलते आम जनता का रुझान आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है और मौजूदा भाजपा सरकार कि गलत कार्यशैली के चलते जनता शासन परिवर्तन का मन बना चुकी है। इस अभियान के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है ताकि भविष्य में हरियाणा प्रदेश में होने वाले चुनाव में पार्टी के जनाधार में बढ़ोतरी हो सके।

न्यायालय के आदेशों पर हुई प्रॉपर्टी की नीलामी

श्रीराम फाइनेंस कंपनी के देने थे लगभग 18 लाख रुपए

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 फ़रवरी :

                        लगभग 18 लाख रुपए लोन की एवज में श्रीराम फाइनेंस कंपनी द्वारा उपभोक्ता मोहित बंसल कि 33 गज में बनी दुकान को न्यायालय की देखरेख में नीलाम किया गया।

                        इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए श्रीराम फाइनेंस कंपनी के बिजनेस हेड बेअंत सिंह, लीगल हेड सिद्धार्थ त्यागी, रिकवरी मैनेजर रविंद्र सिंह तथा एडवोकेट अंकुश गोर ने बताया कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी द्वारा इस संबंध में कई बार नोटिस दिए गए तथा अब न्यायालय में चल रहे मामले के चलते जिला सत्र न्यायाधीश द्वारा इस प्रॉपर्टी की नीलामी हेतु कोर्ट से नियुक्त किया गया।

                        मौके पर पहुंचे दर्जनभर से अधिक लोगों ने इस प्रॉपर्टी के लिए बोली लगाई और अंत में लगभग 7 लाख 25 हजार रुपये में दुकान की बोली कर दी गई। उन्होंने बताया कि कोर्ट तथा कंपनी द्वारा कई बार उपभोक्ता को यह रकम अदा करने का मौका दिया गया लेकिन उपभोक्ता द्वारा जब बिल्कुल ही रकम अदा नहीं की गई तब यह मामला कोर्ट में है और कोर्ट के आदेश द्वारा यह कार्रवाई निर्धारित की गई।

बीबीसी ऑफिस सर्वे को लेकर कांग्रेस नाराज़, पर बीजेपी ने कहा- दूध का दूध और पानी का पानी होगा

                   BBC के दिल्ली स्थित दफ्तर में मंगलवार (14 फरवरी, 2023) को IT विभाग के अधिकारी पहुँचे और तलाशी लेनी शुरू की। बीबीसी हाल ही में रूस-यूक्रेन सीरीज को लेकर बनाई गई वीडियो सीरीज के कारण भी सुर्ख़ियों में रहा था। ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लोगों ने जम कर इसके खिलाफ प्रदर्शन किया है। लेस्टर में हिन्दू विरोधी हिंसा के दौरान इसने हिन्दुओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया और हमलावर मुस्लिमों को बचाने की कोशिश की।

BBC, दिल्ली, आयकर विभाग

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली – 14 फ़रवरी :

                भारत के खिलाफ लगातार प्रोपेगंडा चलाने वाले BBC के दिल्ली स्थित दफ्तर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। हाल ही में मीडिया संस्थान ‘ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों को लेकर दुष्प्रचार करते हुए एक विवादस्पद डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। इतना ही नहीं, उसकी ताज़ा डॉक्यूमेंट्री में ISIS आतंकी शमीमा बेगम का महिमामंडन भी किया गया था। इससे उसके अपने ही देश के लोग नाराज़ हैं।

                        BBC के दिल्ली और मुंबई ऑफिस पर आयकर विभाग (IT) की टीम पहुंचने की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के KG मार्ग एरिया में HT टॉवर की पांचवीं और छठवीं मंजिल पर BBC का ऑफिस है। यहां IT की 24 मेंबर्स की टीम ने रेड की है। सूत्रों ने बताया कि एक्शन के दौरान स्टाफ के फोन बंद करा दिए गए हैं और सभी को मीटिंग रूम में बैठने को कहा गया है।

                        बीबीसी के एक स्टाफ के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग के 15 लोग सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। एक सर्वे के तहत, आयकर विभाग केवल कंपनी के व्यावसायिक परिसर की ही जांच करता है और इसके प्रवर्तकों या निदेशकों के आवासों और अन्य स्थानों पर छापा नहीं मारता है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग द्वारा जल्द ही सर्वे को लेकर औपचारिक रूप से जानकारी दी जाएगी।

                   सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान बीबीसी के दफ्तर में मौजूद सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन सीज किये गए हैं। अकाउंट ऑफिस में रखे कंप्यूटर का डेटा खंगाला जा रहा है। किसी भी कर्मी को बाहर जाने की इजाजत नहीं है और कुछ स्टाफ से पूछताछ भी की जा रही है। कर्मचारियों से कहा गया है कि वे सिस्टम का उपयोग न करें या कार्यालय न आएं। कर्मचारियों को अपने निजी फोन का भी इस्तेमाल करने से मना किया गया है।

                   BBC के ऑफिसों पर कार्रवाई को कांग्रेस ने PM मोदी पर बनी उसकी डॉक्यूमेंट्री से जोड़ा है। पार्टी ने ट्वीट कर इसे अघोषित आपातकाल बताया है। पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा- पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया। अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है। अघोषित आपातकाल।

कांग्रेस ने कहा- अघोषित आपातकाल

                   कांग्रेस के बयान के बाद भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस आपातकाल की बात न करे। प्रेस की आजादी की बात करने वाले खुद आइना देखें। उन्होंने कहा -एओ. ह्यूम की बनाई पार्टी कांग्रेस का चाल, चरित्र अभी भी ब्रिटिश ही है। लगता है अंग्रेजों ने 1947 में भारत छोड़ने के बाद बीबीसी के विघटनकारी एजेंडे को देश में आगे बढ़ाने का काम कांग्रेस को सौंप दिया था। खैर, आपातकाल और प्रेस की आजादी की बात करने वालों को आईना जरूर देखना चाहिए।

भाजपा ने कहा- आइना देखे कांग्रेस

                   BBC के ऑफिसों पर रेड के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा- यहां हम अडाणी के मामले में JPC की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार BBC के पीछे पड़ी हुई है। ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि’। रमेश ने मंगलवार को यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में JPC जांच से भाग रही है।

The Time For Withdrawal Of Nomination Is Still Left, What Do You Know..., Jairam  Ramesh Said About The Election For The Post Of Congress President - नामांकन  वापसी का समय अभी बचा
जयराम बोले- विनाशकाले विपरीत बुद्धि

                   जयराम रमेश का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस इंटरव्यू के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था भारतीय जनता पार्टी के पास छिपाने या डरने के लिए कुछ भी नहीं है। जयराम रमेश ने कहा कि उन्होंने अडानी मामले की निष्पक्ष जांच के लिए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को लेटर लिखा है।


                   BBC के ऑफिसों पर IT रेड की खबर को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने चौंकाने वाली खबर बताया है। मोइत्रा ने ट्वीट किया- BBC के दिल्ली दफ्तर में आयकर की छापेमारी…बहुत खूब…चौंकाने वाला।

Jholewala fakir': Mahua Moitra responds to accusations of "hiding her  expensive bag" | India News – India TV
महुआ मित्रा ने कहा- यह चौंकाने वाला

                   ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कोर्पोरेशन (BBC) वर्ल्ड सर्विस टेलीविजन ब्रिटिश सरकार की संस्था है। यह 40 भाषाओं में खबरें प्रसारित करता है। ब्रिटेन की संसद के ग्रांट के जरिए इसकी फंडिंग करती है। इसका मैनेजमेंट फॉरेन एंड कॉमेनवेल्थ ऑफिस के जरिए होता है। यह डिजिटल, कल्चर, मीडिया और स्पोर्ट्स विभाग के तहत काम करती है। BBC को एक रॉयल चार्टर के तहत साल 1927 में शुरू किया गया था।

सुपारी लेने वाले व दफ्तर पर हमला करवाने वाले मास्टरमाइंड सत्ता की अग्रिम जमानत रद्द

  • वीरेश शांडिल्य की हत्या की सुपारी लेने वाले व दफ्तर पर हमला करवाने वाले मास्टरमाइंड सत्ता की अग्रिम जमानत रद्द
  • वीरेश शांडिल्य ने खुद की अपने केस की एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की कोर्ट में पैरवी
  • शांडिल्य की पुख्ता दलीलों के बाद मास्टर माइंड सतपाल उर्फ सत्ता की अग्रिम जमानत रद्द, शांडिल्य ने सत्ता को बताया गैंगस्टरों का गुर्गा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला :

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की हत्या की साजिश की नीयत से 4 फरवरी को उनके पालिका विहार दफ्तर पर नकाबपोश हमलवारों ने हमला किया और जब उन्हें वीरेश शांडिल्य नही मिले तो दफ्तर के मेन गेट का शीशा तोड़ अंदर पड़े प्रिंटर, एल एलईडी, कम्यूटर सहित तमाम शीशे समान तोड़ डाला जिस पर अंबाला पुलिस ने अंबाला सिटी थाना में 4 फरवरी 23 को एफ आई आर  नंबर 69 जो अंडर सेक्शन 452, 506,34, 436 व बाद में 120 बी ईजाद की गई। पुलिस ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की हत्या की नीयत से आये नकबपोशों की तलाश जारी कर दी और काल डिटेल को खंगालने के बाद साहा निवासी मनजिंदर सिंह व प्रवीण चौहान को गिरफ्तार किया और आरोपियों का रिमांड लिया और मनजिंदर सिंह व प्रवीण चौहान निवासी साहा से गहन पूछताछ की।

                        उन्होंने बताया कि इस हमले का मास्टर माइंड सतपाल उर्फ सत्ता है जो करनाल में है और एक नकाबपोश शंकर को पिपली से लाना है और कल पुलिस ने तीनों हमलावरों को जज डॉ मुकेश  कुमार की कोर्ट में पेश किया जहां शांडिल्य ने जमानत का विरोध किया और कोर्ट ने तीनो आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए। वही इस केस में मास्टर माइंड व गैंगस्टरों के संपर्क में रहने वाले सतपाल उर्फ सत्ता की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी इसी बीच वीरेश शांडिल्य के आफिस पर उनकी हत्या की नीयत से हमला करवाने वाले सतपाल उर्फ सत्ता ने एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की कोर्ट में अपने वकील शैलेन्द्र शैली द्वारा अग्रिम जमानत दायर की जिस पर आज एडीजे संजय संधीर की कोर्ट में सुनवाई हुई।

                        वीरेश शांडिल्य ने अपने केस की बतौर वकील पैरवी की और उनके साथ एडवोकेट मोहित सहगल, पुनीत कपूर, सुमित शर्मा, वासु रंजन शांडिल्य भी पेश हुए। शांडिल्य ने कोर्ट में अपनी बात रखी और कहा कि सतपाल उर्फ सत्ता समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं और उत्तर भारत के गैंगस्टर इसकी पेरोल पर रहते हैं और जब गैंगस्टर पैरोल पर आते हैं तो सतपाल सत्ता उनके नाम से गुराही करता है समाज को डरा कर रखता है और  अंबाला पुलिस का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर बंटी भी सत्ता के संपर्क में है और 2020 में भी मेरी हत्या की साजिश रखने  के लिए सतपाल उर्फ सत्ता बंटी को उनके पालिका विहार निवास पर आकर मेरी हत्या की साजिश रचने का प्रोग्राम था जिसकी सूचना 29 सितंबर 2020 को पुलिस को दी गई जो आज कोर्ट के समक्ष पेश की।

                        वही इंस्पेक्टर राम कुमार व जांच अधिकारी रोहताश ने सतपाल उर्फ सत्ता को अपराधी बताया और उसके 15 केसों की सूची जिसमे लड़ाई,झगड़े, धोखाधडी, हत्या का प्रयास सहित गंभीर आरोपो में केस चल रहे हैं जिस पर अदालत ने सतपाल की पैरवी करने वाले से पूछा कि ये आरोप शहर में सतपाल सत्ता पर ही क्यों लगे जिसका कोई जवाब एडवोकेट शैली के पास नही था। वही शांडिल्य ने कहा आरोपी सतपाल उर्फ सत्ता से हमले के दौरान इस्तेमाल हुई तीन गाड़ियाँ  बरामद करने हैं बिंण्डे व मोंकी केप रिकवर करनी है और मास्टर माइंड सतपाल उर्फ सत्ता ने शांडिल्य की हत्या की साजिश किसने रची किसने सतपाल को हायर किया और वीरेश शांडिल्य की हत्या का फायदा किसको होना था यह तभी मुमकिन है जब आरोपी की पुलिस हिरासत में पूछताछ की जाएँ ।

राशिफल, 14 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 14 फरवरी 2023 :

aries
मेष/aries

14 फरवरी 2023 :

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। यात्राओं से व्यावसायिक संबंधों में सुधार होगा। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 फरवरी 2023 :

अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

: 14 फरवरी 2023

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, ख़ास तौर पर मोड़ पर। नहीं तो किसी और की ग़लती का ख़ामियाज़ा आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

: 14 फरवरी 2023

सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

: 14 फरवरी 2023

कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। दूर के रिश्तेदार से जिस संदेश की काफ़ी समय से उम्मीद थी, वह अच्छी ख़बर पूरी परिवार को ख़ुशियों से भर देगी। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

: 14 फरवरी 2023

सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। शाम को साथियों का साथ मज़ेदार रहेगा। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

: 14 फरवरी 2023

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आज के दिन औरों की राय सुनना और उनपर अमल करना महत्वपूर्ण होगा। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

: 14 फरवरी 2023

जीवन-साथी की सेहत को ठीक तरह से ध्यान दिए जाने और देखभाल की ज़रूरत है। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

: 14 फरवरी 2023

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

: 14 फरवरी 2023

जीत का जश्न आपके दिल को ख़ुशी से भर देगा। इस उत्साह को दोगुना करने के लिए आप अपनी ख़ुशी में दोस्तों को भागीदार बना सकते हैं। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

: 14 फरवरी 2023

अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

: 14 फरवरी 2023

कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 14 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 14 फरवरी 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण पक्ष,

 तिथिः अष्टमी प्रातः 09.04 तक है, 

वारः मंगलवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अनुराधा रात्रि 02.02 तक है, 

योगः ध्रुव दोपहर काल 12.25 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.05, सूर्यास्तः 06.06 बजे।