हरजोत सिंह बैंस द्वारा सरकारी स्कूलों में दाखि़ला मुहिम-2023 का आग़ाज़

सरकारी स्कूलों की शान बहाल करने के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे : शिक्षा मंत्री

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने आज यहाँ दाखि़ला मुहिम-2023 का आग़ाज़ किया। इस मुहिम का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का दाखि़ला बढ़ाना है।

इस सम्बन्धी करवायी गयी शिक्षा अधिकारियों की एक दिवसीय ओरिएंटेशन वर्कशॉप को संबोधन करते हुये स. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों की शान बहाल करने के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

स. बैंस ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ़ सरकारी स्कूलों में दाखि़ला बढ़ाना ही नहीं बल्कि हर विद्यार्थी का अगली कक्षा में दाखि़ला यकीनी बनाना भी है। उन्होंने कहा कि लम्बी ग़ैर हाज़िरी के कारण स्कूल छोड़ने और विशेष ज़रूरतों वाले विद्यार्थियों के लिए विभागीय अधिकारी विशेष प्रयास करें।

’बेहतर अनुभव विद्या मियारी, मान पंजाब दा स्कूल सरकारी’ के नारे को साकार करने की हिदायत देते हुये उन्होंने कहा कि पंजाब की स्कूल शिक्षा के मानक को ऊँचा उठाने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 31 मार्च तक हर स्कूल में विद्यार्थियों के बैठने के लिए बैच मुहैया करवाए जाएंगे और धार्मिक स्थानों में चलते स्कूलों को अलग इमारतों में तबदील किया जायेगा।

शिक्षा मंत्री स. बैंस ने शिक्षा विभाग में से रिश्वतखोरी के कलंक को सदा के लिए ख़त्म करने के बारे बोलते हुये कहा कि विभाग में यदि कोई मुलाज़िम ऐसा करेगा तो उसके खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही होगी।

उन्होंने ज़िला और ब्लॉक अधिकारियों को कहा कि वे अपने अधीन आने वाले अमले पर पैनी नज़र रखें। स. बैंस ने कहा कि विभाग में काम सभ्याचार का विकास होगा जिसमें मेहनती अध्यापकों और अधिकारियों को बनता मान-सम्मान दिया जायेगा।

इस ओरिएंटेशन वर्कशॉप के दौरान प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा जसप्रीत तलवार, डायरैक्टर एससीईआरटी पंजाब डॉ. मनिन्दर सिंह सरकारिया, सहायक डायरैक्टर शंकर चौधरी के अलावा दूसरे वक्ताओं ने अलग-अलग विषयों पर पेशकारियां दीं।

19 फरवरी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर होगा ‘मंथन’: कुलभूषण शर्मा

देश-प्रदेश के शिक्षाविद्व और सरकारी अधिकारी करेंगे नीति पर मंथन

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के स्तर को ज्यादा बेहत्तर और प्रभावी किस तरह से किया जा सकता है, इस विषय पर 19 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा नीति पर मंथन किया जाएगा। जिसका आयोजन निसा (नेशनल इंडीपेंडेंट स्कूल एलाइंस) द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए निसा के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला सेक्टर-05 स्थित इंद्रधनुष ऑडोटोरियम में किया जा रहा है। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर पाल उपस्थित रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर सिंह और निदेशक सेकेंडरी डॉ. अंशज सिंह भी मौजूद रहेंगे। कुलभूषण शर्मा ने बताया कि मंथन कार्यक्रम में देश और विदेश के शिक्षाविद्व मौजूद होंगे। जिसमें प्रमुख तौर पर एनसीआरटी के निदेशक प्रो. दिनेश सकलानी, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के प्रो. गीता गांधी किगडन, फाउंडर प्रेसीडेंट सेंट्रल फॉर सिविल सोसाइटी पार्थ शाह, देवी संस्था की संस्थापक सुनीता गांधी, इग्नू के प्रो. अजय कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पदमश्री भरत भूषण त्यागी, अर्जुना आवार्डी और बिलियर्ड के चैंपियन गीत सेठी, फिक्की के सदस्य मनित जैन, समेत देश और प्रदेश के शिक्षाविद्व भाग लेंगे। इस दौरान निसा नेट आेलंपियाड राष्ट्रीय के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा व्यवस्था को ज्यादा बेहतर करने के लिए शिक्षाविद्व गहन मंथन करके अपने-अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। शर्मा का कहना है कि निसा का लक्ष्य है कि प्रदेश और देश की शिक्षा व्यवस्था को लगातार बेहतर बनाना और राष्ट्रीय शिक्षा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उंचे मुकाम पर पहुंचाना है।

वीरेश शांडिल्य के दफ्तर पर हमला उनकी हत्या की साज़िश, केंद्र एवं राज्य सरकार सुरक्षा में ना बरते ढील : पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन

  • पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा : वीरेश शांडिल्य हरियाणा में एक मात्र एक व्यकित हैं जो आतंकवादियो व खालिस्तानियों को खुले आम ललकार रहे, केंद्र व राज्य सरकार शांडिल्य को जैड सुरक्षा दें
  • पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल को आतंकवादियो ने 2 बार आरडीएक्स मारने की साजिश रची: चंद्रमोहन
  • अगर सरकार व पुलिस गंभीर ना हुई तो करूँगा अमित शाह, खट्टर व विज से मुलाकात : चंद्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला – 17 फरवरी :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य जो पंजाब सहित पूरे देश मे आतंकवाद व खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ लड़ रहे हैं और खालिस्तानी मुहिम के लिए हरियाणा में एक मात्र वीरेश शांडिल्य लड़ रहे हैं और उनकी हत्या की साजिश रचने की मंशा से जो उन पर हमला हुआ व बहुत गंभीर विषय है। उपरोक्त शब्द हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम एव पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे चंद्रमोहन ने आज वीरेश शांडिल्य के निवास पर कहे। इस मौके पर उनके साथ ओम शुक्ला व एडवोकेट पुनीत कपूर भी थे।

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन पहले घटना स्थल पर गए और घटना के सीसीटीवी कैमरे देख हैरान हुए की नकाबपोश हमलावर शांडिल्य की हत्या के लिए ही आये थे। उन्होंने कहा उनके पिता पूर्व सीएम भजन लाल जब सीएम थे पंजाब में आतकवाद चरम सीमा पर था और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सहित बेअंत सिंह के साथ मिलकर आतंकवाद का सफाया किया जिस कारण भजन लाल को बब्बर खालसा के आतंकवादियों ने अमेरिका में भी मारने की साज़िश रची और यही नही दो बार भजन लाल पर आरडीएक्स लगाकर उन्हें मारने की साजिश रची एक बार तो अम्बला – हिसार रोड पर मटेडी के समीप भजन लाल के ऊपर आरडीएक्स लगाकर उड़ाने की साजिश रची थी जिस पर अंबाला सदर थाना में मामला भी दर्ज हुआ था चंद्रमोहन ने कहा आतंकवादियों के खिलाफ बोलना कोई आसान बात नही है और हरियाणा जो भगवान कृष्ण की धरती है वहाँ से अकेले खुले आम खलिस्तान की मुहिम को वीरेश शांडिल्य ललकार रहे है जिस कारण उन्हें खालिस्तानी समर्थक, आतंकी संगठन बब्बर खालसा के समर्थक , खालिस्तानी की मुहिम चलाने वाले अमृतपाल के समर्थक मौत के घाट उतारना चाहते है इस बात को केंद्र व राज्य सरकार गंभीरता से ले और वीरेश शांडिल्य इसे पहले पंजाब हरियाणा दिल्ली व अन्य राज्यों में खलिस्तानि व आतंकवादियों का निवाला बन जाये उससे पहले शांडिल्य को जैड कैटगिरी की सुरक्षा सरकार को देनी चाहिए।

पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने कहा कि यदि सरकार ने शांडिल्य की सुरक्षा को लेकर गभीरता न दिखाई तो वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व गृहमन्त्री अनिल विज को पत्र भी लिखेंगे व उनको मिल कर शांडिल्य व उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व गृह मंत्री अनिल विज बताएँ कि वीरेश शांडिल्य के अलावा हरियाणा में कौन खालिस्तान की मुहिम के खिलाफ खुले आम बोल रहा है ।

जलवायु परिवर्तन व कृषि एक दूसरे को प्रभावित कर रहे हैं: प्रो. रमेश चंद

– हकृवि में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ

हिसार/पवन सैनी

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में ‘‘जलवायु परिवर्तन के दौर में कृषि से खाद्य सुरक्षा और स्थिरता’’ विषय पर 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद मुख्य अतिथि थे व नेशनल एग्रीकल्चरल हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट (एन.ए.एच.ई.पी) के राष्ट्रीय को-ओर्डिनेटर डॉ. पी. रामासुंदरम, विशिष्ट अतिथि जबकि सम्मेलन की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने की।  मुख्य अतिथि प्रो. रमेश चंद ने संबोधन में कहा कि जलवायु परिवर्तन न केवल कृषि क्षेत्र को बल्कि हर घर के बजट को प्रभावित कर रहा है। देश की बढ़ती जनसंख्या जो ज्यादातर कृषि पर निर्भर है, के लिए जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव चिंतनीय हो सकते हैं। पिछले 100 वर्षों में भारत के औसत तापमान में करीब 0.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रिकार्ड की गई है। तापमान बढऩे, बरसाती दिनों की संख्या में कमी व घटतेे जल स्तर के कारण धान-गेंहू फसल चक्र की पैदावार में 4.5 से 9 प्रतिशत तक की कमी हो रही है। जलवायु परिवर्तन से हो रहे दुष्प्रभावों से निपटने के लिए न केवल पॉलिसी प्लानर बल्कि कृषकों व आम जनता को भी सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के कृषि क्षेत्र में होने वाले दुष्प्रभावों से संबंधित मुख्य बिन्दु बताए:1. जलवायु परिवर्तन व कृषि दोनों एक दूसरे से जुड़े है। जहां एक ओर जलवायु परिवर्तन कृषि को प्रभावित कर रहा है वहीं कृषि की प्रणालियां भी जलवायु को प्रभावित कर रही हैं।2. कृषि क्षेत्र में उपयुक्त फसल, किस्म का चुनाव व कृषि पद्धतियों का सही इस्तेमाल जलवायु परिवर्तन से निपटने में बेहतर भूमिका निभा सकता है।3. कृषि क्षेत्र में नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल जलवायु परिवर्तन से निपटने में सहायक हो सकता है जैसे धान की पराली का प्रबंधन, मिल्लेट फसलों की खेती व संरक्षण खेती की तकनीक का इस्तेमाल।4. कृषि में होने वाला निवेश जलवायु को प्रभावित करता है।
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन वैज्ञानिकों, व शोधार्थियों को सीखने व अनुभव साझा करने के लिए मंच प्रदान करेगा : डॉ. वी. रामासुन्दरमसम्मेलन के वशिष्ट अतिथि डॉ. वी. रामासुन्दरम ने बदलते जलवायु पर चर्चा करते हुए बताया कि जलवायु परिवर्तन के परिवेश में छोटी जोत वाले किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए खाद्यान्न एवं पोषण की सुरक्षा व स्थिरता को बनाए रखना जरूरी है। कृषि आधारित प्रबंधन तकनीक  जैसे कि जीरों टिलेज, धान की सीधी बिजाई, जलवायु परिवर्तन के प्रति सहनशील किस्मों को अपनाकर, फसल विविधिकरण, पोषक तत्व प्रबंधन, लेजर लेवलींग और सूक्षम सिंचाई को अपनाकर, गुणवत्तापूर्ण बीज की व्यवस्था व पशुधन के लिए चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चारा बैंकों की स्थापना जरूरी है। हरियाणा का पूरे भारत में खाद्यान उत्पादन में दूसरा स्थान है। प्रदेश में 1.93 लाख छोटे व मध्यम वर्गीय किसान जलवायु परिवर्तन के कारण प्रभावित हुए है। यह सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिकोंं व शोधार्थियों को आपस में जोडऩे, सीखने व अनुभव साझा करने के लिए मंच प्रदान करेगा।हमारा लक्ष्य कम लागत में कृषि का उत्पादन बढ़ाना व युवाओं को कृषि व्यवसाय की तरफ आकर्षित करना: प्रो. बी. आर काम्बोजविश्वविद्यालय के कुलपति व सम्मेलन के संरक्षक प्रो. बी. आर काम्बोज ने बताया कि भारत की जनसंख्या के काम का 54.6 प्रतिशत हिस्सा कृषि से जुड़ा हुआ है। कृषि का भारत की कुल जीडीपी में 19.9 प्रतिशत योगदान है। वर्तमान में भारत में कृषि-खाद्यान से जुड़ी हुई योजनाओं के सामने दो चुनौतियां है। पहली कम लागत में कृषि का उत्पादन बढ़ाना व दूसरा युवाओं को कृषि व्यवसाय की तरफ आकर्षित करना है। उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन किसानों व वैज्ञानिकों के लिए एक चिंता का विषय बन गया है। जलवायु परिवर्तन अब ग्लोबल वार्मिंग तक सीमित नही रहा, इसके मौसम में आने वाले अप्रत्याशित बदलाव जैसे आंधी, तूफान, सूखापन, बाढ़ इत्यादि शामिल है। असमय तापमान का बढऩा कृषि उत्पादन में प्रभाव डालता है। इसलिए जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से  निपटने के लिए अनुकूल रणनीतियों जैसे कि बढ़ते तापमान व सूखापन के अनुकूल किस्में, मिट्टी की नमी का संरक्षण, पानी की उपलब्धता, रोग-रहित किस्में, फसल विविधिकरण, मौसम का भविष्य आकंलन, टिकाऊ फसल उत्पादन प्रबंधन को अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय वैज्ञानिकी व नई तकनीकों से कृषि उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रतिबध है। इससे पूर्व मुख्यातिथि द्वारा कृषि संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।इस सम्मेलन में डॉ. एसके पाहुजा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। मंच पर उपस्थित जर्मनी से प्रो. एंड्रयू बॉर्नर, कनाडा से प्रो. रविंद्र छिब्बर ने भी व्याख्यान दिए। इस अवसर पर सम्मलेन में प्रस्तुत होने वाले शोध पत्रों की पुस्तिका, अनुसंधान पुस्तिका व ‘कृषि महाविद्यालय-एक नजर मे’ं, पुस्तिका का भी विमोचन किया। अंत में स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. केडी शर्मा ने उपस्थित अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

हुड्डा ने कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन को लेकर गठित ‘किसान एंव कृषि’ समूह की ली बैठक

कृषि को लाभकारी बनाना और किसानों की स्थिति सुधारना कांग्रेस का मकसद- हुड्डा

विधानसभा के बजट सत्र में जनता के मुद्दे उठाने के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार- हुड्डा

लोहारू में दो शव मिलने के मामले में निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई करे सरकार- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 17 फरवरी :

बीजेपी की नीतियों ने कृषि को घाटे का सौदा बना दिया है। इसलिए कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने और किसानों की स्थिति सुधारने के लिए कांग्रेस एक मसौदा तैयार कर रही है। यह जानकारी दी है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने। हुड्डा को 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में होने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 85वें प्लेनरी अधिवेशन के लिए ‘किसान एवं कृषि’ विषय पर गठित समूह का प्रमुख बनाया गया है। हुड्डा ने आज दिल्ली स्थित कांग्रेस वार रूम में इस समूह के सदस्यों की बैठक ली। बैठक के दौरान सभी सदस्यों से अधिवेशन में ‘किसान एवं कृषि’ विषय पर प्रस्तुत होने वाले मसौदे पर सुझाव मांगे गए और उन पर विस्तार से चर्चा हुई।

इससे पहले राजस्थान में हुए कांग्रेस के नव-संकल्प शिविर में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी द्वारा प्रस्तुत मसौदे में कई सुझाव दिए गए थे। इसमें किसानों को एमएसपी की गारंटी देना, सी2 फार्मूले के तहत एमएसपी का निर्धारण करना, किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाना और कृषि को इंडस्ट्री की तरह बैंकिंग रियायतें देने जैसे प्रस्ताव शामिल थे। मसौदे को तैयार करने के लिए तमाम किसान नेताओं और कृषि विशेषज्ञों से विस्तृत चर्चा की गई थी।

आज बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदन में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है। सरकार से उनपर जवाब मांगा जाएगा। इससे पहले 19 तारीख को कांग्रेस विधायक दल की एक बार फिर बैठक होगी।

भिवानी के लोहारू में जली अवस्था में 2 लोगों के शव मिलने के मामले को हुड्डा ने बेहद गंभीर करार दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। सरकार को मामले का संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।

सैनी सभा का प्रेरणा दिवस समारोह 19 फरवरी को : प्रवीन सैनी

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, बरवाला – 17 फरवरी :

सैनी सभा बरवाला और महाराजा शूरसेन सैनी वेलफेयर सोसायटी द्वारा सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले एवं देश की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 19 फरवरी रविवार को प्रेरणा समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सैनी सभा बरवाला के प्रधान प्रवीन सैनी ने बताया कि प्रेरणा समारोह 19 फरवरी को प्रात: 10 बजे बनभौरी रोड स्थित सैनी धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा मुख्य वक्ता होंगे तथा हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह मुख्यातिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी करेंगे।

उन्होंने बताया कि समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी, बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, आदमपुर के विधायक भव्य बिश्रोई, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलबाग सैनी, समाज सेवी बहादुर सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।उन्होंने बताया कि समारोह में सर्व समाज के लोग महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्री बाई फुले जयंती पर नमन करेंगे।

उन्होंने बताया कि सभी अतिथिगण महापुरुषों के जीवन और उनके द्वारा समाज के उत्थान के लिए किए गए संघर्ष पर प्रकाश डालेंगे, ताकि आज की युवा पीढ़ी को उनके जीवन व संघर्ष के बारे में जागरूक किया जा सके और युवा पीढ़ी उनके दिखाए रास्ते पर समाज को सही दिशा में आगे बढ़ाने का काम कर सके।उन्होंने बताया कि समारोह में महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के संघर्ष भरे जीवन पर मंचन भी किया जाएगा।

उन्होंने सैनी समाज सहित सर्व समाज के लोगों से इस समारोह में बढ़चढ़कर भागीदारी करने का आह्वान किया।

भोजपुरी फिल्म स्टार सुदीप पाण्डेय को अपने परिसर में बंद करने के आरोप में प्राथमिता दर्ज

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मुंबई/नवी मुंबई – 17 फरवरी :

फिल्म स्टार सुदीप पाण्डेय का पुनीत चेम्बर्स परिसर सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा 08/02/2023 को बंधक बना लिया गया और समिति के सदस्यों के आदेशानुसार चौकीदार शिवम पाण्डेय ने उन्हें 4 घंटे के लिए अपने कार्यालय में बंद कर दिया। दरवाजा तब खुला जब मीडिया और पुलिस अभिनेता की मदद के लिए आई। इससे पहले पूर्व चेयरमैन विनोद नायर और मैनेजर विजय मेनन के खिलाफ कथित तौर पर अभिनेता से पैसे ऐंठने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

इसकी अनियमितताओं के कारण समाज का विघटन हुआ और पदाधिकारियों ने बाद में स्वीकार किया कि विनोद नायर ने झूठ बोला और उन्हें गुमराह किया और धोखे से अभिनेता के खिलाफ उनके हस्ताक्षर प्राप्त किए। नए अध्यक्ष संजय रुइया और प्रबंधक विजय मेनन ने अभिनेता को धमकी दी और उन्हें अपने कार्यालय में बंद कर दिया।

अभिनेता को पुलिस और मीडिया को बुलाने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसने अभिनेता को समिति के सदस्यों द्वारा बंधक बना लिया।अभिनेता का कहना है कि उन्हें अपनी जान का डर था लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उन्हें बचाया और प्राथमिता संख्या 0066/2023 दर्ज की।

नीति निर्माताओं और उद्योगपतियों के बीच की खाई को पाटने के तरीके बताए डॉ. उर्वशी शर्मा ने 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 17 फरवरी :

                        पीजीजीसी-46  के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग और वाणिज्य विभाग की ओर से कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल, पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ द्वारा प्रायोजित कॉरपोरेट सेक्टर और बिजनेस मैनेजमेंट में बदलते प्रतिमान विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। 

                        दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के विभाग की प्रोफेसर डॉ. उर्वशी शर्मा मुख्य अतिथि थीं और रविंदर सिंह, सेवानिवृत्त सीईओ, अरब आयरन एंड स्टील कॉर्पोरेशन, यमन गणराज्य, सम्मानित अतिथि थे। डॉ. निशी शर्मा, प्रोफेसर, यूआईएएमएस, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ मुख्य वक्ता ने नवाचार के लिए परिवर्तन और डोमेन के विभिन्न प्रतिमानों को समझाया, जिसमें विपणन, वित्त, मानव संसाधन और संचालन जैसे सभी क्षेत्रों में परिवर्तन शामिल है। उन्होंने कहा कि बदलाव को प्रबंधित करने के लिए फोकस क्षेत्रों में एक दृष्टि रखना, लचीला होना, तार्किक तर्क देना, संगठनात्मक कौशल का निर्माण करना और पर्यावरण के अनुकूल होना है। डॉ. उर्वशी ने नीति निर्माताओं और उद्योग के बीच की खाई को पाटने के तरीके बताए।

                        रविंदर सिंह ने कहा कि आसपास के क्षेत्र में अनबाउंड विकास हुआ है, जिसे अंतर को कम करने के लिए खोजा जाना चाहिए। सम्मेलन के दौरान संकाय सदस्यों और छात्रों द्वारा सम्मेलन के विभिन्न उप विषयों पर कुल 32 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। पहले तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ उर्वशी शर्मा और सह-अध्यक्षता डॉ सोहनलाल ने की, दूसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ संजीव शर्मा और सह-अध्यक्षता डॉ मनजिंदर सिंह ने की और तीसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ तनुजा तलवार और सह-अध्यक्ष सीए मस्तान सिंह चंब्याल ने की।डॉ. योजना रावत, निदेशक, अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ समापन सत्र में मुख्य अतिथि थे और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

                        इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार, वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने आयोजन सचिव डॉ. मुकेश चौहान और कॉन्फ्रेंस की कोऑर्डिनेटर डॉ. सुरिंदर कौर को बधाई दी।

जिला परिषद का पूरा फण्ड ग्राम पंचायत के माध्यम से लगाया जाए : भानू बतरा           

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 17 फरवरी :    

जिला सचिवालय के कमरा नं 203 में जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गयी जिसमे विपक्ष के वार्ड नं 7 से जिला परिषद सदस्य श्रीमती भानू बतरा धर्मपत्नी आकाश बतरा ने कहा कि जिला परिषद के अंतर्गत किए जाने वाले सभी विकास कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से करवाये जाएं तभी पंचायती राज को मजबूती प्रदान की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी के विचारों को आगे बढ़ाकर तभी देश मजबूत होगा जब पंचायती राज सशक्त होगा ।

उन्होंने कहा राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने भी ग्राम पंचायत को ज्यादा अधिकार देने की सरपंचों की बात का समर्थन किया है भानू बतरा की इस बात का विपक्ष के सभी सदस्यों ने समर्थन किया और कहा जिला परिषद के विकास कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से करवाये जाएं । इस मौके पर बोलते हुए पूर्व जिला परिषद चेयरमैन धर्मपाल तिगरा ने हमीदा हैड से लेकर पाँजुपुर तक नहर विभाग की सड़क की चौड़ाई कम होने से व बरम खराब होने से हो रही दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाया । जिला परिषद सदस्य शमीम खान व नरवैल सिंह लोपयों ने घाड़ क्षेत्र में नलके लगाकर पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए बात रखी । नरवैल सिंह ने कहा सभी वार्डों में ग्रान्ट का वितरण समान रूप से किया जाए और नगली से वाया बिलासपुर बस चलाये जाने की बात रखी।

जिला परिषद सदस्य वार्ड नं 4 से  गुरजीत कौर ने बिलासपुर गाँव मे खेल स्टेडियम बनाने की बात रखी । निशा सन्धु वार्ड नं 2 से सदस्य ने आवारा पशुओं से किसानों को हो रहे नुकसान और उनके पकड़ने और प्रबन्ध करने की बात रखी । दलीप ज़ुडडा ने अपने गांव की गलियों और निकासी का मुद्दा उठाया । भानू बतरा ने साथ ही परिवार पहचान पत्र की वजह से कटे बी पी एल कार्ड और पेंशन का मुद्दा उठाया और लोगों को दर दर भटकना न  पड़े इसका प्रबन्ध करने की  बात रखी ।इस मौके पर सी ई ओ जिला परिषद नवीन आहूजा , जिला परिषद चेयरमैन  व वाइस चेयरमैन , सभी जिला परिषद सदस्य व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 17 February, 2023

ट्रैफिक पुलिस नें 232 वाहन चालको के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 फरवरी :

एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में शहर में ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वालें वाहन चालको पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत प्रतिदिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकाबंदी करते हुए ट्रैफिक नियमों के प्रति उल्लंघनकारियों के पास कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 16 फरवरी 2023 को ट्रैफिक पुलिस द्वारा करीब 232 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया । ट्रैफिक पुलिस नें सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में 65 औऱ ट्रैफिक नाकांबदी करते हुए चेकिंग के दौरान 159 वाहन चालको पर जुर्माना लगाया गया । जिसमें बिना हेल्मेट 60, बिना सीट बेल्ट 10, बिना नम्बर प्लेट,  बिना पैर्टन नम्बर प्लेट 21 वाहनों  तथा 29 गल्त दिशा में वाहन चलानें वाले 29 वाहन चालको के चालान काटे गये ।

एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा नें कहा कि ट्रैफिक नियमों क प्रति हर चालक को सर्तक व जागरुक होना चाहिए  क्योकि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय एक छोटी सी लापरवाही से बडा नुक्सान झेलना पड सकता है क्योकि एक छोटी सी लापरवाही से आप अपनी अमूल्य जिन्दगी को अपनें हाथो गवां सकते है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करें औऱ वाहन चलाते समय दो पहिया वाहन पर हेल्मेट, चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट का प्रयोग करे औऱ अपनें वाहनो के कागजात पुरे रखें । अपनें वाहनों का बीमा करवानें हेतु बिल्कुल भी लापरवाही नही करनी चाहिए अगर आपके वाहन का बीमा खत्म हो गया है तो तुरन्त अपनें वाहन का बीमा करवाएं । क्योंहकि अगर आपके गाड़ी का एक्सी डेंट हो जाए तो वाहन बीमा कवर न होने पर आपको पूरे वाहन का खर्च उठाना पड़ेगा । मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत वाहन का बीमा कराना जरूरी है नही तो आपके जुर्माना कर पड सकता है ।

सार्वजनिक स्थान से जुआ खेलते 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 फरवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना तथा जुआ खेलना इत्यादि अपराधिक गतिविधियो पर कडी कार्रवाई की जा रही है इसी निरन्तरता में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राजेश पुत्र राम लाल वासी चरण सिंह कालौनी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा सुनील पुत्र देव राज वासी चरण सिंह कालौनी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो के पास अवैध जुआ राशि 1730/- रुपये बरामद करके थाना सेक्टर 14 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

डिटेक्टिव स्टाफ नें बैट्ररिया चोरी के मामलें में 2 को किया काबू


कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 फरवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह व उसके नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा कालका मंडी से बैट्ररिया चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरप्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सतविन्द्र सिंह उर्फ सजूं पुत्र जय चंद वासी बाबा बालक नाथ कालौनी टिपरा कालका पंचकूला तथा रोबिन पुत्र राजेन्द्र वासी सहारणपुर कालौनी कालका के रुप में हुई ।


जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.01.23 को शिकायतकर्ता सुभाष वासी मौलीं जांगरा चण्डीगढ नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 29.01.2023 को मंडी मे ऑटो में बैट्रैरिया लेनें के लिए आया हुआ था जिसके ऑटो से किसी अन्जान व्यकित नें आधी बैट्रैरिया चोरी कर ली गई । जिस बारें थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसकी शिकायत पर थाना कालका में भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी अनुसधानं डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया जिस मामलें में बैट्ररिया चोरी की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में 2 आरोपियो को कल दिनांक 16 फरवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।