दूसरे देशों में मोटा अनाज अपनाया जाएगा तो हरियाणा को होगा फायदा : जेपी दलाल

कृषि मंत्री दलाल ने किया कृषि दर्शन किसान मेले का उद्घाटन

हिसार/पवन सैनी  
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी केंद्र) में तीन दिवसीय कृषि दर्शन किसान मेले का उद्घाटन किया। कृषि मंत्री ने कहा कि बाजरा वर्ष घोषित करवाए जाने का मकसद लोगों को मोटे अनाज के फायदों के बारे में अवगत करवाना है ताकि वे इसे अपने भोजन में शामिल करें। उन्होंने कहा कि दुनिया के देशों में यदि मोटे अनाज को अपनाया जाता है तो इसका सबसे बड़ा फायदा हरियाणा के किसानों विशेषकर दक्षिण हरियाणा के किसानों को मिलेगा, क्योंकि यहां इसकी पैदावार अच्छी होती है। उन्होंने कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों से आह्वान किया कि वे आधुनिक खेती के प्रति किसानों को प्रोत्साहित करें और कृषि में मशीनीकरण विशेषकर ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर युवाओं को प्रशिक्षण दें। उन्होंने कहा कि संस्थान प्रतिवर्ष 500 युवाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दें, ऐसे युवाओं को सरकार की ओर से काम उपलब्ध करवाया जाएगा, ड्रोन से खेती करने वाले किसानों को इस पर सब्सिडी भी दी जाएगी। कृषि जेपी दलाल ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसानों की आय को बढ़ाने के लिए मंडी व्यवस्था को दुरुस्त किया है तथा फसल बीमा योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजना को लागू किया है। किसानों को फसलों के उचित भाव दिए जा रहे हैं और मंडियों में खरीद के बाद उनके खातों में सीधी अदायगी की जा रही है। टेल के खेतों तक नहरी पानी पहुंच रहा है।  उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी केंद्र) के डायरेक्टर डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि केंद्र सरकार की विशेष मुहिम के अंतर्गत मेले में लोगों को मोटे अनाज से होने वाले फायदे व मार्केट में उपलब्ध उत्पादों से रूबरू करवाया जाएगा।  उन्होंने बताया कि मोटा अनाज की उपयोगिता को देखते हुए संस्थान में मिलेट्स प्रसंस्करण मशीनरी प्रयोगशाला की स्थापना की गई है। कृषि मेले में रविवार को मिलेट्स उत्पादन एवं इसके मूल्यवर्धन के लिए आभियांत्रिक योगदान पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एचएयू वीसी बीआर कंबोज, अतिरिक्त उपायुक्त नीरज,  भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, डीडीए विनोद फोगाट आदि मौजूद थे।

सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डॉ. हेतराम जीते तीन पदक

हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हेतराम बिश्नोई ने 43वीं नैशनल मास्टर्स खेलकूद प्रतियोगिता में हरियाणा की ओर से खेलते हुए 75 वर्ष से अधिक आयु की दौड़ में 100 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मैडल व 200 तथा 400 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता 14 से 18 फरवरी तक कोलकत्ता में आयोजित की गई। इससे पूर्व वर्ष 2021 व 2022 में भी चैन्नई व वड़ोदरा में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मैडल हासिल किये थे।  

पिछड़ा वर्ग आयोग के समक्ष 20 को आंकड़ों के साथ पैरवी करेगा समाज : एडवोकेट खोवाल

हिसार/पवन सैनी  
शहरी स्थानीय निकाय में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग 20 फरवरी को लघुसचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय पर जनसुनवाई करेगा। ऑल इंडिया बैकवर्ड क्लास फेडरेशन के राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस दर्शन सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस जनसुनवाई में हिसार, जींद, सिरसा व फतेहाबाद के पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधि आरक्षण को लेकर पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर आंकड़ों सहित अपनी पैरवी करेंगे।
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि इस जनसुनवाई के दौरान जस्टिस के समक्ष इस मांग को प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण आबादी के आधार पर दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार पहले भी पंचायत चुनावों में पिछड़ा वर्ग को केवल आठ प्रतिशत आरक्षण देकर उनके हितों के साथ खिलवाड़ कर चुकी है, जबकि इंद्रा साहनी बनाम यूनियन आफ इंडिया मामले में सुप्रीम कोर्ट की नौ जजों संवैधानिक बेंच की गाइडलाइन के मुताबिक आरक्षण दिया जाना चाहिए। पिछड़ा वर्ग को आरक्षण आबादी के आधार पर दिया जाए। उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक पिछड़ा वर्ग की 52 प्रतिशत बताई गई थी, जोकि 1931 में करवाई गई जनगणना के आधार पर थी, लेकिन अब पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 55 प्रतिशत से भी ज्यादा हो चुकी है। इसलिए हरियाणा में भी  कमीशन से मांग की जाएगी कि जातिगत जनगणना करवाई जाए ताकि जनसंख्या के मुताबिक शहरी स्थानीय निकायों में सही अनुपातिक आरक्षण दिया जा सके। उन्होंने पिछड़ा वर्ग के संबंधित सभी संगठनों व संस्थाओं से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आयोग की इस जनसुनवाई में पहुंचे और अगर उनके पास स्थानीय निकाय में पिछड़ा वर्ग से संबंधित कोई आंकड़ें हैं तो उन्हें आयोग के साथ प्रमुखता के साथ रखें ताकि आयोग के माध्यम से पिछड़ा वर्ग की मांग को सरकार के समक्ष प्रमुखता के साथ रखा जा सके।

भाजपा नेता रामचंद्र गुप्ता को पितृशोक

हिसार/पवन सैनी  
भामाशाह नगर निवासी व भाजपा हिसार विधानसभा चुनाव प्रबंधन प्रमुख रामचंद्र गुप्ता के पिता दर्शन कुमार का स्वर्गवास हो गया है। वे 80 वर्ष के थे तथा कुछ समय से बिमार चल रहे थे। स्व. दर्शन कुमार अपने पीछे एक पुत्र व दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर बस स्टेंड के निकट स्थित श्मशान गृह में कर दिया गया। अंतिम संस्कार में विभिन्न पार्टियों के नेताओं सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है।

शाम को बनी सहमति : परिजनों ने किया ट्रैक्टर चालक का अंतिम संस्कार

अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों ने उठाया शव
टै्रक्टर चालक आत्माराम की हत्या कर नाले में फैंका था शव
दो दिन से सिविल अस्पताल में डटे हुए थे परिजन व अन्य लोग

हिसार/पवन सैनी
ट्रैक्टर चालक मिल गेट वासी आत्माराम हत्या मामले में आज शाम तक परिजनों व अन्य लोगों का सिविल अस्पताल में धरना जारी रहा और परिजनों ने शव नहीं उठाया। सुबह सेअधिकारियों व धरनारत लोगों के बीच चली बातचीत शाम को सिरे चढ़ गई। देर शाम को अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन शव लेने के लिए मान गए। मांगों पर आश्वासन के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। आज दूसरे दिन शाम तक परिजन व अन्य लोग अस्पताल में डटे रहे। परिजनों की मांग थी कि आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी, परिवार को आर्थिक सहायता व नौकरी की दी जाए। सुबह सिविल अस्पताल में पहुंचे एसडीएम ने कहा कि वे उनकी मांग डीसी के माध्यम से सरकार तक पहुंचाएंगे। एक घंटे का समय दें। बाद में एसडीएम जयबीर यादव धरनास्थल से चले गए। उसके बाद शाम को अधिकारियों की मृतक के परिजनों व अन्य लोगों से बातचीत शुरू हुई और आपसी सहमति बन गई और धरना समाप्त कर  शव सिविल अस्पताल से ले गए और अंतिम संस्कार किया। कल शुक्रवार को परिजनों ने सिविल अस्पताल के पास जाम लगाकर रोष जताया था। पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच दिन का समय मांगा था।
आत्माराम सैनी एक शटरिंग स्टोर पर ट्रैक्टर ट्रॉली चलाता थिा। गत 5 फरवरी को एक व्यक्ति उन्हें सिरसा से लकड़ी लाने के लिए किराए पर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गया था। उस दिन से वे लापता हो गया था। वह लगभग साढ़े तीन बजे घर से निकला था। इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं था। 7 फरवरी तक उनका फोन ऑन था, लेकिन इसके बाद फोन बंद हो गया। परिजनों ने कहा कि आरोपी उनका ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गए। मृतक ट्रैक्टर चालक आत्माराम के परिजनों ने बताया कि सिरसा के गांव चोबुर्जा के पास खेतों के पास बने नाले में शव पड़ा था। खेत मेंं पानी लगाने के लिए जब कोई किसान गया तो उसने नाले में शव को देखा था। शव मिलने की सूचना मिलने पर उन्होंने जाकर देखा तो शव आत्माराम का था।  
नागरिक अस्पताल  में धरने पर बोलते हुए हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से अपराधियों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही है। धरने पर रामनिवास राड़ा, जितेन्द्र श्योराण,मनोज राठी, पार्षद प्रीतम सैनी, अमित ग्रोवर, मनोहर लाल, ईश्वर नाटा, मुकेश सैनी, रमेश सैनी, कृष्ण सैनी, महेंद्र सांखला, राजेश हिंदुस्तानी, मुकेश सैनी मोनू, अजय सैनी, शिवकुमार सैनी, सुरेंद्र सोनी, राजेंद्र बंसल, सूबेसिंह पहलवान, जगजीत सिंह, बिल्लू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। 

गांव घुकांवाली में चोरी के मुख्य आरोपी रवि को रिमांड के बाद भेजा जेल

  • रवि, विजय व लखवीर से करीब 11 तोला सोना, 300 ग्राम चांदी व 30 हजार रुपए बरामद किए 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 18 फरवरी :

 गांव घुकांवाली में 2 दिसंबर 2022 को पूर्व सरपंच पवन कुमार के घर से हुई चोरी के तीन आरोपियों को काबू करके उनसे करीब 11 तोले आभूषण, 30 हजार रुपए की नगदी व 300 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद करने में सफलता पाई है। जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को मुख्य आरोपी रवि को डबवाली अदालत में पेश कर दिया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया। दो आरोपी विजय व लखवीर को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। 

थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस चोरी में शामिल दो और आरोपी लखविंदर उर्फ भींडी व मनप्रीत सिंह अभी फरार है। उन दोनों को भी शीघ्र ही गिरफतार करके बाकी बरामदगी की जाएगी। उन्होेंने बताया कि  घुकांवाली निवासी दुकानदार पवन कुमार ने घर से 32 तोला सोने के आभूषण, 10 तोला चांदी व 2 लाख 15 हजार की नगदी चोरी हुई थी। 

गृहमंत्री अमित शाह को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया देगा हिंदुस्तानी टाइगर का अवार्ड : वीरेश शांडिल्य

  • अमित शाह का खालिस्तान को पनपने ना देने का बयान मुहिम चलाने वाले कट्टरपंथियों को झटका : शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला – 18 फरवरी :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वैसे तो जिस दिन जम्मू कश्मीर से देश के गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 खत्म की थी उसी दिन विश्व मे संदेश गया था कि वो सच्चे देश भक्त व दूसरे सरदार पटेल हैं और 370 खत्म की और पत्ता तक हिलने नही दिया और अब खालिस्तानियों को कड़ा जवाब दिया कि खालिस्तान को पनपने भी नही देंगे और देश की जनता को डरने की जरूरत नही ।

अमित शाह के इस बयान से खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले कट्टर पंथियों को जोर का झटका लगा बल्कि अमित शाह का बतौर गृह मंत्री खालिस्तानियो की मुहिम के कफन में कील का काम करेगी । शांडिल्य ने कहा गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान से देश की जनता का डर दूर हुआ जो खलिस्तानी पंजाब सहित देश मे दहशत पैदा कर रहे हैं अब उनका अमित शाह के ब्यान के बाद बुरा समय शुरू हो गया है।

वीरेश शांडिल्य ने कहा उनका फ्रंट खुलेआम आतकवाद, खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ लड़ रहा है । गृह मंत्री अमित शाह के बयान से उनकी मुहिम को भी बल मिला और उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया जल्द अमित शाह को दिल्ली में टाइगर ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित करेगा ।

65 में तलवंडी साबो, ओपन कबड्डी में फक्कर झंडा ने जीता कबड्डी कप 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 18 फरवरी :

क्षेत्र के गांव मत्तड़ में संत बाबा प्रेम गिर जी स्पोर्ट्स क्लब एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से डेरा बाबा प्रेम गिर में 34 वां सालाना दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट करवाया गया ।यह जानकारी देते हुए क्लब प्रधान जगदेव सिंह ने बताया की पहले दिन उद्घाटन सरपंच डाक्टर अजायब सिंह द्वारा किया गया। 32 किग्रा भार वर्ग में कोट फत्ता ने थिराज को हराया। 40 में कोट फत्ता ने जोड़कियां को हराया। 

 दूसरे दिन टूर्नामेंट का उद्घाटन नंबरदार गुरचरण सिंह द्वारा गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया। 50 में सिंघवा हिसार ने मेजबान टीम डेरा मत्तड़ को हराया। 65 में तलवंडी साबो ने फक्कर झंडा को हराया। विजेता टीमों को ट्राफी सहित क्रमश 9100 रु 7100 रु देकर सम्मानित किया। वहीं ओपन कबड्डी में फाइनल मैच में हुए रोचक मुकाबले फक्कर झंडा ने अलीकां की टीम को हराकर कबड्डी कप जीता।

पहले सेमीफाइनल में अलीकां ने चठ्ठेवाला को, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में फक्कर झंडा ने बीरुवाला गुढ़ा को हराकर फाइनल में जगह बनाई।संत बाबा रवि दास टेलां वाले , बाबा शील दास, बाबा निहाल दास एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में ओपन कबड्डी में विजेता टीमों को ट्राफी सहित क्रमश 31000 रु – 21000 रु नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह देसूजोधा, फतेह सिंह कालांवाली, पूर्व सरपंच बुध सिंह, पूर्व चेयरमैन गुरचरण सिंह, पूर्व सरपंच  गुरजंट सिंह, शेर सिंह, हरवंत सिंह, जगदीश सिंह , सरपंच कर्मजीत सिंह रंगा, मलकीत सिंह, जसवंत सिंह व बाबू सिंह लहंगेवाला, कुलदीप स्टूडियो रोड़ी, हरमन दंदीवाल, गुरनैब सिंह, जगदीप मलड़ी, राजा सिंह  आदि सहित अनेक लोग मौजूद थे

ब्रह्माकुमारी अश्रम में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 18 फरवरी :

 शहर  में ब्रह्माकुमारी अश्रम में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा प्यार और उत्साह से मनाया गया। आरती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान का राजेश  काका असीर ने झंडा फहराने वह केक काटकर कर  कार्यक्रम  का शुभारम्भ किया।

इस मौके पर उपस्थित बहन ब्रह्मकुमारी बहन  संतोष  ने भोलेनाथ की महिमा गीत के माध्यम से  की। ब्रह्माकुमारी  बहन संतोष ने शिवरात्रि का महत्व बताते हुए कहा कि शिवजी पर फल फूल बेलपत्र चढ़ाना यादगार है अपनी बुराइयों का चढ़ावा देना। जब घोर रात्रि में परमात्मा पिता इस कलयुग में आते हैं तो सतयुग बनाने के लिए ज्ञान का प्रकाश सबको देते है।

ब्रह्माकुमारी बहन रिशु ने शिव पिता का सत्य परिचय देते हुए कहा कि सब धर्मों में श्रेष्ठ पिता शिव है जिसको भिन्न भिन्न नामो से याद किया गया। जिसका यादगार यह पर्व मनाया जाता है वह वास्तव में परमात्मा पिता के अवतरण का दिवस है। इस धरा पर आकर अपना दिव्या कर्तव्य करते है।

इस मौके पर मंडी के  सूरज ठेकेदार, रिंकल बंसल शमशेर सिंह डॉक्टर नरेंद्र गौतम डॉ भीम चलानिया बलदेव सिंह अनेक महिलाओं ने भाग लिया।

श्रम मंत्री अनूप धानक ने गांव दौलतपुर व बयानाखेड़ा में खुला दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनी

  • विकास कार्यों के लिए अनुदान राशि देने की घोषणा की

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 18 फरवरी

 हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक ने आज गांव दौलतपुर में खुला दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनी और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने रविदास चौपाल में बने कमरों का उदघाटन किया तथा विकास कार्यों के लिए अनुदान राशि देने की घोषणा की। श्रम मंत्री अनूप धानक ने गांव की तीन चौपालों के लिए पांच-पांच लाख रूपए देने की भी घोषणा की। 

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। गांव के जनप्रतिनिधि जल्द से जल्द विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार कर सूची उन्हें उपलब्ध करवाएं ताकि ऐसे कार्यों को मंजूर करवाकर जल्द से जल्द काम शुरू करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करवाने को लेकर प्रतिबद्ध है।

गांवों में शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने की योजना बनाई गई है, जिसके तहत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, गांव के प्रमुख स्थानों व फिरनियों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, आधुनिक जिम, पुस्तकालय व सामुदायिक केंद्र बनाए जाएंगे। इससे पूर्व उन्होंने गांव ब्यानाखेड़ा में भी पंचायत समिति सदस्य नरेश पूनिया के आवास पर ग्रामीणों से मुलाकात की तथा जनसमस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने गांव में कच्चे खालों को पक्का करवाने, कच्चे रास्तों को पक्का करवाने, बिजली की लाइन, पेयजल तथा नहरी पानी की आपूर्ति के संबंध में अपनी समस्याएं रखी, जिस पर श्रम मंत्री अनूप धानक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। 

इस मौके पर जेजेपी के हलका अध्यक्ष अनिल बालकिया, बीडीसी नरेश पूनिया, टेकाराम, बलजीत सिंह, जयवीर, जगवीर, पूर्व सरपंच श्रीपाल, नेकीराम श्योराण, सतीश पूनिया, भूरिया राम, संदीप कुंडू, जगदीप कुंडू, वाइस चेयरमैन विकास सोनी, जिला परिषद कमल कायत, राजाराम, बबलू गोदारा, धूपसिंह थाकन, सतीश बधावड़, तरसेम साहू, रामफल सहरावत, अमरजीत, नन्ना किरोड़ी, प्रदीप बिठमड़ा, प्रेम खटक, बिंदर बिठमड़ा, जैकी सिवानी, कुलदीप कोहाड़, नरेश कुमार, सरपंच पोटू राम, प्रदीप काला, हरीश गर्ग, सतवंत सिंह, जंगीराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।