पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने मंगलवार सुबह सेक्टर 21 में पहुंच लोगों से की बातचीत

  • लोगों ने बताई सेक्टर में टूटी सड़कें, आवारा पशुओं और बदहाल सफाई की कहानी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 21 फरवरी :

पंचकूला के सेक्टर 21 में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कांग्रेसी नेता एडवोकेट नवीन बंसल के बुलावे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री चौधरी चंद्रमोहन मंगलवार सुबह 8:30 बज सेक्टर के बड़े पार्क में लोगों के बीच पहुंचे।

इस अवसर पर सेक्टर निवासियों द्वारा पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्हें राष्ट्रीय कांग्रेस का सदस्य निर्वाचित होने पर बधाई दी गई।

बैठक में सेक्टर से एडवोकेट नवीन बंसल, सीताराम शर्मा, रविंद्र राठौर, एमएस कंबोज, एसके गोयल, सुरेंद्र शर्मा, मदन लाल गोयल, हनीश सिंगला, दिनेश सिंगला, मोहनलाल धीमान, उमेश चौधरी, चंदन कालड़ा,अश्वनी, महेंद्र सांगवान, बलवीर चौधरी, सुरेंद्र गर्ग, विनोद सिंगला, आदर्श यादव, राजकुमार शर्मा, चंदन बंसल और काफी संख्या में महिला निवासी मौजूद रहे।

बैठक में उपस्थित लोगों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन को सेक्टर में  ए रोड में खड्डों में सड़क, बी रोड पर जगह जगह खुदाई होना, पूरे सेक्टर में आवारा पशुओं और स्ट्रीट डॉग की भरमार, खाली स्थानों पर कूड़े के ढेर जमा होना, सेक्टर में कूड़े का सही उठाने होना, सेक्टर के पार्कों की बदहाल स्थिति टूटी लाइटें, पुराने कम्युनिटी सेंटर में पिछले लंबे समय से बिना यूज़ नगर निगम द्वारा खड़े किए गए 1 दर्जन से अधिक नए ट्रक, पुराने कम्युनिटी सेंटर की रीमॉडलिंग का कार्य कछुआ चाल से होना, सेक्टर की गलियों की स्ट्रीट लाइट की बदहाल स्थिति आदि मुद्दों को उठाया। सेक्टर निवासियों ने मांग करते हुए कहा कि सभी पार्कों के बाहर नगर निगम संबंधित ठेकेदार, जेई और पाक के इंचार्ज का नाम और मोबाइल नंबर का बोर्ड लगाए ताकि कोई भी उनसे सीधे उनसे बात कर समस्या बता सके।

इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सेक्टर 21 के लोगों का उन्हें चाय पर चर्चा के लिए बुलाने पर आभार। उन्होंने कहा कि वह सेक्टर के लोगों की समस्याओं से भली-भांति परिचित है। प्रदेश की बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल हो चुकी है। सत्ता के नशे में चूर सरकार को आम आदमी से कोई सरोकार नहीं है यही कारण है कि सरकार केवल अखबारों में बयानबाजी तक ही सिमट कर रह गई है, विकास धरातल पर कहीं नजर नहीं आता। पंचकूला शहर में अव्यवस्था का आलम है, लोग टूटी सड़कों,आवारा पशुओं, स्ट्रीट डॉग्स और गंदगी से परेशान हैं।

उन्होंने सेक्टर के लोगों से वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पंचकूला के सेक्टर 21 में कोई समस्या शेष नहीं रहेगी। पंचकूला को पेरिस बनाने का जो उनका सपना है वह कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा और पंचकूला के लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा शहर को प्रदेश ही नहीं देश का सबसे खूबसूरत शहर बनाया जाएगा।

आदित्य गुलेरिया तथा कशिश गुलेरिया रहे मिस्टर एंड मिस फेयरवेल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कांगड़ा – 21 फरवरी :


राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में 11वीं कक्षा के छात्रों ने बारहवीं कक्षा के छात्रों को विदाई देने के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया।फेयरवेल पार्टी में जहां जूनियर छात्रों ने अपनी झिझक को छोड़कर धूम-धमाल और मस्ती के माहौल का जमकर आनन्द उठाया तो वहीं वरिष्ठ छात्रों ने अपने अब तक के समय के सुनहरे पलों की यादें ताजा करी।इस दौरान कई मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें सीनियर और जूनियर छात्रों ने मिलजुलकर प्रस्तुतियां दी।

इसी कड़ी में प्रदर्शन के आधार पर मिस्टर एंड मिस फेयरवेल का चुनाव किया गया तथा आदित्य गुलेरिया और कशिश गुलेरिया मिस्टर एंड मिस फेयरवेल चयनित हुए।विभिन्न गतिविधियों,वार्षिक प्रदर्शन तथा अनुशासन के आधार पर अंबिका तथा कार्तिक धीमान को स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुना गया।

समापन अवसर पर प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने छात्र-छात्राओं को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें लगन, परिश्रम व अनुशासन का पाठ पढ़ाया।

वीरेश शांडिल्य की हत्या की साजिश रचने वाले सतपाल सत्ता की हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत रद्द

  • पुलिस ने हाईकोर्ट को बताया कि सत्ता के खिलाफ 16 आपराधिक मामले दर्ज और सत्ता का है गैंगस्टरों के साथ संबंध, सत्ता से करनी है 3 कारों की रिकवरी
  • पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से हमला करने वाले सतपाल सत्ता को सरेंडर करने के दिए आदेश

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 21 फरवरी :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से सुपारी देकर नकाबपोश हमलावर भेजने वाले व आपराधिक छवि व गैंगस्टरों से संबंध रखने वाले सतपाल उर्फ सत्ता की आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत पर सुनवाई हुई। शिकायतकर्ता वीरेश शांडिल्य की तरफ से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट अतुल लखनपाल पेश हुए। जहां सतपाल सत्ता के वकील ने उन्हें निर्दोष बताया और कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। वहीं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के वकील अतुल लखनपाल व स्टेट काउंसल ने कहा कि सतपाल सत्ता आपराधिक छवि का है और उस पर गंभीर 16 मामले दर्ज है। और स्टेट काउंसल ने कहा कि आरोपी गैंगस्टरों के संपर्क में है और उससे 3 कारें और नकाब व अन्य सामान बरामद करना है और पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपी सतपाल सत्ता से हिरासत में लेकर यह पूछना है कि वीरेश शांडिल्य पर हमला करने का सतपाल सत्ता का क्या मोटिव था?

दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के विद्वान न्याधीश राजेश भारद्वाज की कोर्ट ने सतपाल उर्फ सत्ता की अग्रिम जमानत रद्द कर उसे सरेंडर करने के आदेश दिए। ज्ञात रहे कि सतपाल सत्ता ने अम्बाला की सेशन अदालत में भी 13 फरवरी को अग्रिम जमानत संजय संधीर की कोर्ट में दायर की थी, जहां वीरेश शांडिल्य ने स्वयं अपने केस की पैरवी की थी और अदालत ने वीरेश शांडिल्य की पुख्ता दलीलें व पुलिस व स्टेट की दलीलों के बाद आरोपी सतपाल सत्ता की अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी थी। तब से अम्बाला पुलिस सतपाल सत्ता की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी। लेकिन सतपाल सत्ता शातिर है। पुलिस के शिकंजे में नहीं आए और पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए सतपाल सत्ता ने आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी जिस पर अदालत ने सतपाल सत्ता की जमानत याचिका को रद्द कर दिया। सीनियर एडवोकेट अतुल लखनपाल के साथ एडवोकेट एएस चहल व एडवोकेट वासुरंजन शांडिल्य भी हाईकोर्ट में पेश हुए।

वहीं हाईकोर्ट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्हें देश की न्यायपालिका पर पूर्ण रूप से विश्वास है और वह भगवान में पूर्ण आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे भी हरियाणा में गृह मंत्री अनिल विज के राज में गैंगस्टर व अपराधी पनप नहीं सकते। उन्होंने आज हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि जिस दिन उनके अम्बाला शहर पालिका विहार स्थित दफ्तर पर हमला हुआ, उस दिन वह पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को मिलने गए थे और पीछे से उनकी हत्या की मंशा रखते हुए उन पर हमला किया गया। शांडिल्य ने कहा कि उनकी आतंकवाद व खालिस्तान के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी और उन्होंने कहा कि सतपाल सत्ता जैसे गैंगस्टर सोसायटी के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है। समाज को ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए जो सुपारी लेकर लोगों को मरवाने का काम करते हैं। उन्होंने अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा से उम्मीद है कि वह दोषियों को किसी हालत में नहीं बख्शेंगे। वीरेश शांडिल्य पर हमला करने वाले 3 नकाबपोश प्रवीण चौहान, मंजिंद्र सिंह व शंकर 12 फरवरी से जेल में बंद है।

राशिफल, 21 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 21 फरवरी 2023 :

aries
मेष/aries

21 फरवरी 2023 :

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। काम का तनाव आपके दिमाग़ पर छा सकता है जिसकी वजह से परिवार और मित्रों के लिए वक़्त नहीं निकाल सकेंगे। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। आईटी से जुड़े लोगों को अपना जौहर दिखाने का मौक़ा मिल सकता है। आपको क़ामयाबी पाने के लिए केवल काम पर एकाग्र होकर जी-तोड़ मेहनत करने की ज़रूरत है। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

21 फरवरी 2023 :

प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। तल्ख़ बर्ताव के बावजूद आपको जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

21 : फरवरी 2023

बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। आपको अपने रोज़मर्रा के कामों से छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनाना चाहिए। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

21 : फरवरी 2023

दाँत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

21 : फरवरी 2023

आँखों के मरीज़ प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि धूँआ आपकी आँखों को और नुक़सान पहुँचा सकता है। अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचे। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

21 : फरवरी 2023

आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंग, क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

21 : फरवरी 2023

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

21 : फरवरी 2023

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

21 : फरवरी 2023

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। किसी बुज़ुर्ग की सेहत चिंता का सबब बनेगी। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

21 : फरवरी 2023

आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ। उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

21 : फरवरी 2023

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

21 : फरवरी 2023

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 21 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 21 फरवरी 2023 :

नोटः द्वितीया तिथि का क्षय है। आज फुलेरा-दूज (मथुरा-वृन्दावन) तिा श्री रामकृष्ण परम हंस जयंती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा प्रातः कालः 09.05 तक है, 

वारः मंगलवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः शतभिषा प्रातः काल 09.00 तक है, 

योगः सिद्धि रात्रि काल 03.08 तक, 

करणः गर, बव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चंद्र राशिः कम्भ, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.58, सूर्यास्तः 06.11 बजे।

राजस्थान के बाद अब हिमाचल की कॉन्ग्रेस सरकार ने अडानी से की डील

अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। आज कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता संसद से लेकर सड़क तक विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। संसद परिसर में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर पार्टी की यूथ विंग, भारतीय युवा कांग्रेस अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र तमिलनाडु, कर्नाटक, बिहार, यूपी सहित कई राज्यों में कांग्रेस के कार्यकर्ता एलआईसी और बैंकों के दफ्तरों के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन हिमाचल में हिमाचल प्रदेश में अदानी ग्रुप के दो सीमेंट प्लांट और ट्रक ऑपरेटर का विवाद कॉंग्रेस के रहते थम नहीं रहा था। सोलन जिला के डार्लाघाट और बिलासपुर के बरमाना में सीमेंट प्लांट करीब 68 दिन से बंद पड़े सत्ता परिवर्तन के बाद उपजे इस विवाद को सुलझाना सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के लिए सरकार इस मामले में समाधान निकालने में प्रयासरत तो है लेकिन मामले को लेकर दोनों पक्षों में सहमति नहीं बना पा रही।

गतिरोध टूटा है, डिस्पैच का मुद्दा अभी बाकी – रामकिशन
  • ‘अदानी’ कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता संसद से लेकर सड़क तक विरोध – प्रदर्शन कर रहे है
  • हिमाचल में डीजल मंहगा है, माल भाड़ा भी अधिक होगा इसीलिए सीमेंट भी अधिक महंगा होगा

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/शिमला – 20 फरवरी :

हिमाचल प्रदेश में बीते ढाई महीने से बंद चल रही अंबुजा और एसीसी सीमेंट  कंपनियों दोबारा खुल जाएंगी. कंपनी और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच चल रहा विवाद सुलझ गया है। सोमवार को शिमला में सीएम सुक्खविंदर सिंह, कंपनी के पदाधिकारियों और ट्रक ऑपरेटर्स के नेताओं के बीच मीटिंग में विवाद खत्म करने को लेकर सहमति बन गई है।

जानकारी के अनुसार, हिमाचल में नई सरकार के गठन के ठीक बाद बिलासपुर के बरमाणा और  सोलन के अर्की में एसीसी और अंबुजा कंपनी ने उत्पादन बंद कर दिया था। कंपनी ने ट्रक ऑपरेटर्स के ज्यादा मालभाड़ा लेने के चलते कंपनी पर तालाबंदी कर दी थी। इस दौरान लगातार सरकार, कंपनी और ऑपरेटर्स के बीच बातचीत चलती रही। कई बार बात के बाद विवाद सुलझ नहीं रहा था। (हिमाचल में डीजल मंहगा है, माल भाड़ा भी अधिक होगा इसीलिए सीमेंट भी अधिक महंगा होगा )

सोमवार (20 फरवरी, 2023) को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता हुआ। समझौते के अनुसार, मालभाड़े के नए रेट 9.30 रुपए प्रति किलोमीटर प्रति टन और 10.30 रुपए प्रति किलोमीटर प्रति टन तय किए गए। ट्रक ऑपरेटर्स ने इस दौरान कहा कि राज्य की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए वो नए रेट को स्वीकार कर रहे हैं। हालाँकि, उन्होंने दावा किया कि इसके कारण उन्हें सालाना 5-7 लाख रुपए का नुकसान होगा।

फिर उन्होंने ये भी कहा कि जनहित के लिए वो इस नुकसान को झेलने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही मंगलवार से ही अडानी समूह की दोनों सीमेंट कंपनियाँ अम्बुजा और ACC अपने-अपने प्लांट्स में प्रोडक्शन शुरू कर देंगी। ट्रक यूनियन वाले भी कल से काम पर लौट जाएँगे। हालाँकि, उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में आपस में और चर्चा अभी बाकी है। 15 दिसंबर से 2 प्लांट्स बंद होने के कारण 35,000 लोग बेरोजगार हो गए थे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद इस मामले पर निगरानी रख रहे थे और उन्होंने ये तीसरे दौर की वार्ता की। ट्रक ऑपरेटर्स के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनके बाकी मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत चलती रहेगी। दोनों पक्षों के बीच सहमति बनाने के लिए सरकार के साथ अब तक 16 दौर की वार्ताएँ हो चुकी हैं। सीएम ने CEO लेवल के अधिकारियों को भी बुलाया था। इस विवाद से दोनों पक्षों को नुकसान हुआ। सीएम सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार आने के 5 दिनों बाद ही ये मामला सामने आया था।

सावधान चनङीगढ नगर  निगम देने जा रहा हैं झटका ??

( विनोद कुमार तुषावर ) चनङीगढ ।।
जी हाँ चनङीगढ नगर निगम मानों जैसें चनङीगढ शहरवासियो का खून प्यासा हो गया है,नगर निगम कमिश्नर मैडम ने आज गीला,सूखा कूड़े के साथ साथ अब दो कूड़े को नया नाम दिया गया है जहरीला कूङा  ?? इतना ही नहीं घरों,होटल,ढाबो,रेस्तरां से निकलने वाले कूड़े पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा,यदि दोबारा चूक हुई तो फिर से जुर्माना वसूल किया जाएगा,चनङीगढ शहरवासियो को पहले ही निगम के टैकसों की वजह से परेशान होना पङ रहा हैं ऊपर से निगम के आदेश जनता को रास नहीं आ रहें,ऐसा लगता है कि शायद चनङीगढ नगर निगम कूड़े के चालान काटकर ही अपनी आमदनी बढाने पर तुला हुआ है  ?? आपको बता दे कि चनङीगढ नगर निगम द्वारा गीला,सीखा कूङा डालने के लिए पहलें ही नीले ओर हरे रगं के डस्टबिन लगवाए गए है,जिनकी हालत किसी से छिपी नहीं है,यह तुगलकी आदेश से तो यही लगता है कि अब निगम को एक नहीं दो नहीं बल्कि चार चार डस्टबिन रखनें पङेगे ??      निगम का कहना है कि बिना अलग किए कचरा आगे देने पर सख्ती से कार्यवाई कर चालान काटे जाएंगे,बता दे कि निगम ने 4 प्रकार के कचरे को अलग अलग करनें के आदेश जारी किए हुए है ,इनमें गीला,सूखा,सेनेटरी ओर घरेलू ख़तरनाक कचरा शामिल है,ऐसे में लोगों को खुद ही कचरा अलग अलग करके देना होगा,कूङा अलग-अलग करके ना दिए जानें पर रिहायशी घरों से 232/- रूपये,प्रत्येक चूक के लिए,5 हजार फीट से कम वाले मैरिज हाल,प्रदर्शनी हाल,बैकवेंट हाल,मलटीपरपज हाल आदि से 11576/- रूपये वसूले जाएंगे,रिहायशी संस्था जिनका एरिया 5 हजार वर्ग फीट से कम है,उनसे 1158/- रूपये निगम वसूल करेगा ।

मेधावी ने जांच अधिकारी पर उठाए सवाल ??

( विनोद कुमार तुषावर ) चनङीगढ ।।
चनडीगढ शहर के स्कूल की प्रिंसीपल द्वारा एक अध्यापक मेधावी को जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर उसे जलील किया जाता है,उसका कैरियर खराब करनें की धमकी दी जाती है,परेशान मेधावी ने चनङीगढ पुलिस एसएसपी को शिकायत दी,एसएसपी द्वारा  डीएसपी  पलक गौयल और सैक्टर 19 की एसएचओ मिनी भारद्वाज मामलें में छानबीन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने 26 और 27 जनवरी को घटित इस घटना की सीसीटीवी फुटेज नहीं चैक किए गए है, आज मेधावी को पुलिस स्टेशन बुलाया गया जिन अध्यापकों के सामने यह सब घटना घटी थी उन पर मेधावी से मिलीभगत का आरोप लगाया जा रहा हैं, इसे कहतें हैं उल्टा चोर कौतवाल का डांटे ?? परेशान मेधावी कल युनियन के साथ प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से मिलनें जाएंगी ओर चनङीगढ एसएसपी से जांच अधिकारी बदलने के लिए गुहार लगाएगी ?? बङे ही शर्म की बात है कि चनङीगढ जैसें सभ्य कहें जानें वाले शहर में खुद पीङित को ही पीङा दी जा रही है  ?? तो आम जनता के साथ क्या होता होगा  ?? आप स्वयं अंदाजा लगा सकतें हैं ,आपकों बता दे कि डेमोक्रेटिक फ्रंट समाचार पत्र लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं,स्कूल की प्रिंसीपल राजबाला से कई बार समपर्क करनें की कोशिश की गई है,लेकिन उनकी और से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा,आखिर पूरे मामलें की सच्चाई जनता तक पहुंचाने के लिए कल सुबह पीङित मेधावी सामने आएंगी,उधर चनङीगढ नगर निगम की राजनीति भी तेज हो गई है,अपनें ही पार्टी के एससी पार्षदो से इस्तीफे की मांग उठ रहीं हैं,समाज सेवी कार्यकर्ता बलविंदर सिंह (बल्ली,विनोद कुमार तुषावर ने दोनों टीचरों को न्याय नहीं मिला तो वह चनङीगढ शिक्षा विभाग के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठेंगे,उधर कई टीचर से समपर्क करनें पर पता चला है कि वह मेधावी के साथ हैं,जबकि एक समाचार-पत्र में छपी रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि पीड़ित कमेटी के सामने कोई साक्ष्य पेश नहीं कर पाई,जबकि प्रिंसीपल सभी साक्ष्य के साथ मोजूद रहीं हैं, आखिर  पूरा मामला हैं क्या यह जानेंगे आमने-सामने  ??

फाइनेंस  कॉन्ट्रैक्ट कमेटी की पावरें बढ़ाने पर कुलभूषण गोयल ने जताया आभार

पंचकूला

स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के संयोजक और पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता का नगर निगम की फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी की पावरें बढ़ाने पर आभार व्यक्त किया। हरियाणा सरकार के शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एक करोड़ से 10 करोड़ तक रुपये के इंजीनियरिंग वर्क्स के कार्य करवाने की पावर अब नगर निगम फाइनेंस कमेटी को दी गई है। जबकि अधिशासी अभियंता को 50 लाख रुपये तक के काम और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक के काम करवाने के लिए पावर दे दी गई हैं। 10 करोड़ से लेकर 25 करोड़ तक के काम की स्वीकृति शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कर देंगे। जबकि 25 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों की मंजूरी के लिए फाइल मुख्यमंत्री तक जाएगी। नगर निगम आयुक्त से प्रशासनिक अनुमति के बाद अधिशासी अभियंता सरकारी फंड से हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल से 50 लाख रुपये तक कार्य करवा सकेंगे। डायरेक्टर अर्बन लोकल बॉडीज से प्रशासनिक अनुमति के बाद 50 लाख रुपये से ढाई करोड़ रुपये तक के कार्य के लिए चीफ इंजीनियर से तकनीकी अप्रूवल लेनी होगी। महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि एक्सईएन और एसई की पावरें बढ़ने के बाद कई विकास कार्यों को करवाने में काफी सहायता मिलेगी। नगर परिषद और नगर पालिका में भी प्रधान और एक्सईएन की पावरें बढ़ा दी गई है, जिससे छोटे शहरों में भी विकास की गति तेज होगी। 

सुधा भारद्वाज बनी एआईसीसी सदस्य

पंचकूला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी की गई कार्यकारिणी सदस्यों की सूची में हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुधा भारद्वाज को बतौर नामजद सदस्य शामिल किया गया है। सुधा भारद्वाज पिछले लंबे समय से हरियाणा में कांग्रेस की मजबूती के लिए काम कर रही है। सुधा भारद्वाज के नेतृत्व में महिला कांग्रेस द्वारा कई मुद्दों पर प्रदर्शन करते हुए सरकार को घेरा गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति में शामिल किए जाने पर सुधा भारद्वाज ने आल इंडिया महिला कांग्रेस कमेटी के तमाम शीर्ष नेतृत्व तथा हरियाणा में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसका पूरी ईमानदारी व कत्तव्र्यनिष्ठा के साथ वहन करेंगी।