अग्रोहा धाम में 5 मार्च का मनाया जाएगा श्री श्याम होली उत्सव : बजरंग गर्ग

डेमोक्रेटिक फ्रंट 
हिसार/पवन सैनी

हिसार – वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 5 मार्च को होली मिलन समारोह की तैयारियों पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा करने के उपरांत कहा कि अग्रोहा धाम में 5 मार्च को भव्य श्री श्याम होली उत्सव का आयोजन मॉर्निंग वॉक क्लब एवं रोटरी हिसार के सहयोग से किया जाएगा। जिसमें हरियाणा, राजस्थान व पंजाब के कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व होली का धमाल किया जाएगा। जिसमें चंदन का तिलक के साथ फूलों की होली का विशेष कार्यक्रम होगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि उस दिन अग्रोहा धाम मंदिर में विशेष पूजा, छप्पन भोग व भंडारे का कार्यक्रम रहेगा। श्री गर्ग ने कहा कि होली का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है जिस भी भक्त की परमात्मा के प्रति अटूट श्रद्धा होती है उस भक्त पय व उसके परिवार पर हमेशा परमात्मा की कृपा बनी रहती है। जिस प्रकार होलिका प्रह्लाद जी को गोदी में लेकर जलती हुई आग में बैठ गई थी। होलिका को अग्नि में ना जलने का आशीर्वाद प्राप्त था मगर होलिका को अग्नि ने जला दिया और परमपिता परमात्मा की असीम कृपा के कारण भक्त प्रह्लाद जी को कोई आच तक नहीं आई। परमात्मा हमेशा ही भक्तों के साथ रहते हैं इसलिए देशवासियों को देवी देवताओं का समरण करना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव चुडय़िा राम गोयल टोहाना, निर्माण समिति के सदस्य ऋषिराज बुडाकिया, भट्टू प्रधान ब्रह्मानंद गोयल, जिला प्रधान एनके गोयल,उप प्रधान वीरेंद्र गुप्ता, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, आनंद गोयल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 27 February, 2023

चेन स्नैचिंग मामलें में दो आरोपियो का 10-10 साल की सजा व 25-25 हजार रुपये जुर्माना

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 27 फरवरी :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी सेक्टर 16 पंचकूला इन्चार्ज पीएसआई गुरपाल सिंह के नेतृत्व श्री हरबीर सिंह दहिया सत्र न्यायाधीश पंचकूला की अदालत द्वारा चेन स्नैचिंग मामलें में दो आरोपियो को 10-10 साल व 25-25 हजार रुपये का जुर्माना किया गया । सजा पानें वालें अपराधियो की पहचान साहनें आलम पुत्र जाने आलम वासी गाँव किरतपुर नाजियाबाद जिला बिजनोर उतर प्रदेश हाल प्रभाप रोड जीरकपुर तथा इशरार खान पुत्र इशमेल खान वासी गाँव बबीपुर जिला बदाँयु उतर प्रदेश हाल झुग्गी बिग बाजार के पीछे जीरकपुर के रुप में हुई ।

a

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त दोनो आरोपियान नें दिनांक 26.04.2021 को पीडिता डिम्पल अरोडा वासी सेक्टर 16 पंचकूला से बाहर घुमते हुए मोटरसाईकिल पर सवार होकर गले से सोनें की चेन स्नैचिग की वारदात को अन्जाम दिया था । जिस बारे पीडिता द्वारा पुलिस चौकी सेक्टर 16 में प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर 14 पंचकूला में भा.द.स. की धारा 379-बी के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान पीएसआई रवि प्रकाश द्वारा कार्रवाई करते हुए मामलें में सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य सबूत इक्टठे करके मामले के साथ सल्गंन किये गये इसके बाद मामलें मे आगामी छानबीन करते हुए उपरोक्त चेन स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । जिस मामलें में  जिला अटार्नी श्री नरेश गर्ग द्वारा मामलें में पैरवी करते हुए सही समय पर ब्यानत करवाये गये जिस मामलें में आज दिनांक 27.02.2023 को उपरोक्त दोनो आरोपियो को 10-10 साल की सजा व 25-25 हजार रुपये जुर्माना किया गया ।

विदेश भेजनें के नाम पर 7 हजार डॉलर की ठगी के मामलें 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 27 फरवरी :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज प्रताप सिंह व उसकी टीम द्वारा विदेश (आस्ट्रेलिया) भेजनें के नाम पर 7 हजार युएस तथा आस्ट्रेलियन डॉलर करीब 7.50 लाख रुपये की ठगी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरशरण उर्फ मोहित पुत्र बलतेज सिंह वासी गाँव बाई तलबंदी जिला फिरोजपुर पजांब तथा हर्षवीर सिंगला पुत्र हमराज सिंगला वासी गाँव टिपरा कालका पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.02.2023 को शिकायतकर्ता बलराज धीमान वासी प्रेम नगर अम्बाला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी गोल्डन ओवरसीज के नाम पर विकास विहार अम्बाला में लडको को विदेश भेजनें के नाम पर फर्म खोली हुई है जिसका सम्पर्क फेसबुक के माध्यम से गुरशरण उर्फ मोहित के नामक व्यकित के साथ हुआ । जिसनें बताया कि अगर किसी व्यकित को सस्ते दामों पर टिकट व वर्क परमिट चाहिए तो सम्पर्क कर लेना । इसी दौरान शिकायतकर्ता नें तीन लडको को आस्ट्रेलिया भेजनें हेतु गुरशरण उर्फ मोहित से सम्पर्क किया जिसनें कहा कि प्रति लडके का 18 लाख रुपये लगेगा । जिस व्यकित नें शिकायतकर्ता से 6000 युएस डॉलर तथा 1000 आस्ट्रेलियन डॉलर मागें जिस व्यकित को पैसो की इंतजाम करके दिनांक 10.02.2023 को शिकायतकर्ता नें दो साथी शक्ति व शरत को डॉलर व तीन पासपोर्ट देकर गुरशरण को देनें हेतु जीरकपुर में भेज दिया जो गुरशरण ने लड़कों को सेक्टर 11 पंचकूला में बुला लिया उसके बाद गाडी में 2 लडके आए और दोनो लडको को गाडी में बिठाकर पंचकूला मे इधर –उधर घुमाते रहे और सेक्टर 21 पंचकूला की तरफ जाते हुए 3 पासपोर्ट लेकर दोनो लडको को धमकाया और गाडी से नीचे उतार दिया उसके बाद गुरशरण के नम्बर पर कॉल किया तो उसनें अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया । जिस बारे पुलिस चौकी सेक्टर 10 पंचकूला मे प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 406,420,506,120 बी के तहत थाना सेक्टर 5 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्रवाई करते हुए दोनो सलिप्त मुख्य आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

अखिल भारतीय पुलिस बैंड चैंपियनशिप के शुभारंभ से पूर्व ईश्‍वर सिंह दुहन,महानिरीक्षक द्वारा निर्णायक मंडल एवं टीम मैनेजर के साथ की बैठक

बीटीसी, आईटीबीपी, भानू, पंचकुला (हरियाणा) में 23वें अखिल भारतीय पुलिस बैंड चैंपियनशिप के शुभारंभ से पूर्व श्री ईश्‍वर सिंह दुहन,महानिरीक्षक द्वारा निर्णायक मंडल एवं टीम मैनेजर के साथ की बैठक 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, भानु’पंचकुला’ – 27 फरवरी :

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू,(हरियाणा) में ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक-28.02.2023 से 04.03.2023 तक चलने वाले 23वें अखिल भारतीय पुलिस बैंड चैंपियनशिप का शुभारंभ दिनांक-28.02.2023 को होना है।

यह चैंपियनशिप (अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड) के झंडे के नीचे आयोजित की जाती है। यह एक राष्‍ट्रीय स्‍तर की पुलिस चैंपियनशिप है। हरियाणा के महा‍महिम राज्‍यपाल बंडारू दत्‍तात्रेय इस समारोह के मुख्‍य अतिथि होंगें। इस 5 दिवसीय अखिल भारतीय बैंड प्रतियोगिता में 14राज्‍यों, 03 केन्‍द्र शासित राज्‍यों की पुलिस तथा केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आरपीएफ एवं आसाम राईफल्‍स, की कुल 23 टीमों के कुल 1500 प्रतिभागी जिसमें से 114 महिलाएं इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

इस चैंपियनशिप के शुभारंभ होने से पूर्व ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, द्वारा इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए समस्‍त टीमों के टीम मैनेजर एवं निर्णायक मंडल के साथ बैठक की गई। इस बैठक में अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड से आये हुए दिशा निर्देशों के बारे में अवगत करवाया गया ।श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक ने बताया है कि इस चैंपियनशिप में बैंड से संबंधित तीन प्रतियोगिताएं, पाईप बैंड, ब्रास बैंड एवं बिगुल होगी।

पाईप बैंड एवं विगुल से संबंधित प्रतियोगिताएं प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के प्रांगण में संपन्‍न करवाई जायेगी तथा ब्रास बैंड सें संबंधित प्रतियोगिताएं इन्‍द्र धनुष सभागार, पंचकुला में संपन्‍न करवाई जायेगी। इस राष्‍ट्रीय स्‍तर की पुलिस बैंड चैंपियनशिप का समापन दिनांक-04.03.2023 को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र होगा।  

मनीष सिसोदिया को अदालत ने 4 मार्च तक CBI रिमांड पर भेजा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी गन्दी राजनीति का परिणाम है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा “मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति का परिणाम है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।” आम आदमी पार्टी (आआपा)  नेता संजय सिंह ने कहा,, “सिसोदिया की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी। भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा। एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रुर होगा।”

CBI Court Sent Manish Sisodia On Remand Till March 4 In Liquor Policy Case

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 27 फरवरी :

शराब घोटाला मामले में दिल्ली की एक अदालत ने उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को सीबीआई की 5 दिन की हिरासत में भेज दिया है। अदालत ने अब खत्म की जा चुकी आबकारी नीति 2021-22 को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सिसोदिया को रविवार को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. राउज एवेन्यू अदालत परिसर के अंदर और बाहर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था।

आम आदमी पार्टी के थिंक टैंक और राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ा चेहरा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही हैं। आपा में नंबर वन चेहरे के बाद दूसरे नंबर का सबसे बड़ा चेहरा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया माने जाते रहे हैं। सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद अब सियासी गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा इसी बात की हो रही है कि आम आदमी पार्टी में अब नंबर दो चेहरा कौन होगा? चर्चाओं में जो दो नाम सबसे आगे हैं उसमें अरविंद केजरीवाल के शुरुआती दौर से संघर्ष के साथी रहे सांसद संजय सिंह और राज्यसभा में पार्टी के सबसे युवा सांसद राघव चड्ढा का नाम शामिल है। लेकिन सवाल यही है क्या आम आदमी पार्टी में यही दो नाम दूसरे नंबर के चेहरे के तौर पर आगे हैं या फिर कोई तीसरा और भी है, जो दूसरे नंबर का चेहरा बन सकता है।

CBI: वकील ने कोर्ट में कहा, “यह पूरा केस प्रॉफिट का है। इसी पर हमारी आगे की इन्वेस्टिगेशन होनी है। सिसोदिया एक्साइज मिनिस्टर हैं और वो मंत्रियों के एक ग्रुप को लीड कर रहे थे। शराब नीति के मॉडल को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई।”

सिसोदिया: वकील दयान कृष्णन ने कहा, “LG ने मई 2021 में पॉलिसी को हरी झंडी दी थी। प्रॉफिट मार्जिन के बारे में सारी बहस हो रही है, उसकी LG ने मंजूरी दी थी। उन्हें ही बदलावों को रजामंदी दी थी। पहले ही दिन CBI ने फोन के बारे में बात की थी। कहा कि सिसोदिया ने 4 फोन इस्तेमाल किए, 3 को नष्ट कर दिया। क्या सिसोदिया अपना फोन सेकेंड हैंड शॉप पर नहीं दे सकते हैं। वो क्या अपने फोन रखे रहते, क्या उन्हें पता था कि CBI आएगी और उन्हें गिरफ्तार करेगी इसलिए वो फोन रखे रहते?”

सिसोदिया: दयान कृष्णन ने कहा, “CBI कह रही है कि जिस तरह वो चाहती है, सिसोदिया उस तरह जवाब नहीं दे रहे हैं। जहां तक जांच में सहयोग की बात है तो सिसोदिया ने सहयोग किया है। उनके घर पर छापा मारा गया। उनके फोन एजेंसी के पास हैं। अब एजेंसी कह रही है कि सिसोदिया गोलमोल जवाब दे रहे हैं। उनके पास यह अधिकार है। एक व्यक्ति के संवैधानिक अधिकार होते हैं।”


जुलाई 2022 में दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच की सिफारिश की थी। सक्सेना ने सिसोदिया पर नियमों को नजरअंदाज कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद ED और CBI ने सिसोदिया के खिलाफ जांच शुरू की। इस मामले में भाजपा ने नए टेंडर के बाद गलत तरीके से शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ माफ करने के आरोप लगाए हैं।

CBI Court Grants Custody Of Manish Sisodia Till March 4, In Delhi Liquor  Case - शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया को CBI कोर्ट ने 4 मार्च तक रिमांड पर  भेजा | India In Hindi


सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (आपा) दिल्ली समेत देश के कई शहरों में प्रदर्शन कर रही है। नेताओं-कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। 

  • दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। सुरक्षा बलों से उनकी झड़प भी हुई। महिला कार्यकर्ताओं और महिला पुलिसबल के बीच हाथापाई भी हुई।
  • पुलिस ने AAP कार्यकर्ताओं को हटने की चेतावनी दी। कई नेताओं-कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस AAP के दफ्तर में भी दाखिल हुई।
  • आम आदमी पार्टी पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है। पंजाब, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कई जगहों पर कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं।

आपके सेवादार आपके द्वार मुहिम के अंतर्गत किया प्रदर्शन 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 27 फरवरी :

आम आदमी पार्टी  जिला यमुनानगर की मुहिम आप के सेवादार-आपके द्वार के तहत आज नगर निगम के सामने जिला के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं ने मिल कर धरना प्रदर्शन किया व सेवा कैम्प भी जारी रखा। जिसमे आम जनमानस को आ रही समस्याओं जैसे कि परिवार पहचान पत्र में असल से ज्यादा आमदनी होने की वजह से उनकी विधवा-बुढापा पेंशन बन्द करना व उनके राशन कार्ड काटना आदि लगातार आ रही परेशानियों के लिये समाधान के लिए मार्गदर्शन व सहायता की गयी ।

20 फरवरी को मुख्यमंत्री हरियाणा व जिला प्रशासन  को नगर निगम के मेयर के माध्यम से दिए गए 7 दिन के समय में प्रशासन के गरीबों को आ रही राशन की दिक्कत जैसी समस्याओं को दूर करने में असफल रहने की वजह से कल 28 फरवरी से आप नेता कुलविंदर राणा , दिलीप दड़वा , पूर्ण चंद कम्बोज , अश्वनी चौधरी , योगेश सेठी व कुछ और साथी अनशन यानी भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

आज के रोष प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला चेयरमैन सुशील जैन , जसमेर जस्सी , कर्मचन्द सरपंच , रुक्मणि कश्यप , रीटा छप्पर , चौधरी बीर लाल , अरुण जैन , अनुराधा शर्मा , रचना दड़वा , शालू मल्होत्रा , विशाल अत्तरी , राजेन्द्र सभापुर , मनीष मन्नी , व जिला परिषद सदस्य दिलीप जुड़ा , चौधरी राजा राम , ओम प्रकाश खटीक , दयाराम आदि उपस्थित रहे।

कला को संरक्षित करने के लिए प्रसार जरूरी : नागेंद्र शर्मा

डीएवी गल्र्स काॅलेज में हरियाणा लोक कला परिषद के सहयोग से पांच दिवसीय वर्कशाप शुरू

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 27 फरवरी :

महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं वार्षिक जयंती के उपलक्ष्य  में हरियाणा कला परिषद अंबाला जोन व डीएवी गल्र्स काॅलेज के उष्मायन एवं रोजगार सृजन सेल, वुमेन स्टडी सेंटर व सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय लोक कला कार्यशाल का शुभारंभ किया गया। जिसमें छात्राओं को पगडी बांधना, फुलझडी बनाना, पेपर मैसे आर्ट व ज्वैलरी बनाना सिखाया गया। डीएवी मैनेजिंग कमेटी के कोषाध्यक्ष एमसी शर्मा मुख्य अतिथि रहे।

हरियाणा कला परिषद के एडिशनल डायरेक्टर नागेंद्र शमा विशिष्ठ अतिथि रहे। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का आयोजन डाॅ विनित, डाॅ गुरशरन कौर व डाॅ मीनू गुलाटी की देखरेख में हुआ। नागेंद्र शर्मा ने कहा कि हरियाणवी लोक कला बहुत समृद्ध है। पूरे विश्व में हरियाणवी लोक कला की अलग पहचान है। कला व संस्कृति को संरक्षित करने के लिहाज से कार्यशाला का आयोजन किया गया है। ताकि युवा पीढी हरियाणवी कला के बारे में जानकारी हासिल कर सकें।

उन्होंने कहा कि अगर किसी देश को खतम करना हो, तो उसकी संस्कृति को नष्ट कर दो। जिससे आने वाली पीढियों को प्राचीन कला व संस्कृति के बारे में पता ही नहीं चल पाएगा। एमसी शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति के मूल को नष्ट करने का कई बार प्रयास किए गए। ऋषि मुनियों ने इस बात को समझा और संस्कृति को बचाने के लिए भरसक प्रयास किए। डाॅ मीनू जैन ने कहा कि बहुत सारी ऐसी हरियाणवीं कलाएं हैं, जिनके बारे में छात्राएं अनभिज्ञ है। वर्कशाप में भाग लेने से छात्राओं को दोहरा फायदा होगा। एक तो वे हरियाणवीं कला से रूबरू होंगी, दूसरा वे वर्कशाप विभिन्न कलाओं के बारे में सीखकर स्वयं का रोजगार सृजन भी कर सकती है।

वर्कशाप के पहले दिन राजकुमार ने छात्राओं को पगडी, सोनिया शर्मा ने फुलझडी, गौरव ने पेपर मैसे आर्ट व सोनिका ने ज्वैलरी मेकिंग की बेसिक जानकारी दी। साथ चीजों को तैयार करके दिखाया। वर्कशाप के अंतिम दिन छात्राओं द्वारा तैयार की गई वस्तुओं की प्रदर्शिनी लगाई जाएगी। 

मानव जीवन के लिए अनमोल है जल इसके का दुरुपयोग न करें : रजनी गोयल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 27 फरवरी :

विकास एवं पंचायत विभाग एवं ग्रामीण विकास संस्थान हरियाणा के तत्वाधान में स्थानीय पंचायत भवन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन आहूजा के निर्देश पर नव चयनित पंचायती राज संस्थान के सदस्यों व ग्राम पंचायत सरपंचों को हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने विभाग के कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी दी और पीपीटी के माध्यम से जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया और कहा की पानी अनमोल है पानी का सदुपयोग करें इसका दुरुपयोग कदापि ना करें।

उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में जल एवं सीवरेज कमेटी का पुनर्गठन करना है जिसमें 16 सदस्यों की इस कमेटी में 8 महिलाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि यह समिति गांव में पेयजल के समान वितरण, पानी का शुल्क निर्धारण व एकत्रित करना, पेयजल की जीवाणु व रसायन जांच करवाना, नया कनैक्शन देना, पेयजल का रखरखाव व संचालन करना, पानी की बर्बादी को रोकने का कार्य करना, पानी बर्बाद करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करना, पेयजल संबंधित आय व वित्त की देखभाल करना व पेयजल व्यवस्था में सुधार करना, संबंधित विभाग के साथ तालमेल कर आवश्यक योजना बनाना आदि कार्य करेगी।

इस अवसर पर विभाग के टोल फ्री नंबर 1800 180 5678 के बारे में बताया। इस अवसर पर सभी को जल जीवन मिशन की पत्रिका भी वितरित की गई। सभी को पानी की शुद्धता की जांच करने के लिए फील्ड टेस्टिंग किट वितरित की गई। इस अवसर पर एच आई आर डी नीलोखेड़ी से प्रोफेसर नारायण दत्त मास्टर ट्रेनर एवं गुंजन, बीआरसी मनीष कुमार ,अमित कुमार उपस्थित रहे।

मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना भाजपा के षड़यंत्र का प्रमाण : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर

  • दिल्ली और पंजाब की उन्नति बनी भाजपा के गले की फ़ांस : कर्मवीर सिंह

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 27 फरवरी :
               

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति के निष्पादन को लेकर सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर तथा पार्टी के नेता राय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार को आम आदमी पार्टी की सफलता हज़म नही हो रही है और यही कारण है कि साफ़ व स्वच्छ छवि के धनी मनीष सिसोदिया को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है।

कर्मवीर सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार की शिक्षा नीति भाजपा सरकार के गले की फांस बन चुकी क्योंकि न केवल देश की जनता अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आम आदमी पार्टी के कार्यों की सराहना की जा रही है। बुटर ने कहा कि अभी हाल ही में द न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे एक लेख में दिल्ली में प्रदान की जा रही बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की सराहना की गई थी जिसका श्रेय आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की जनकल्याणकारी नीतियों तथा मनीष सिसोदिया की कुशल कार्यशैली को जाता है।

कर्मवीर सिंह ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो व प्रवर्तन निदेशालय ने मनीष सिसोदिया का घर ढूंढ लिया लेकिन लाखों करोड़ का घोटाला करने वाले भाजपा के चहिते पूंजीपति देश की कानून व्यवस्था के साथ खेल रहे हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुसार किसी भी प्रदेश की सरकार को यह अधिकार है कि वह प्रदेश के हित को ध्यान में रखकर नीतियों में परिवर्तन कर सकती है लेकिन भाजपा हाईकमान दिल्ली और पंजाब में होने वाली उन्नति हज़म नही हो रही।

राय सिंह ने कहा कि आम जनता के बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा फ्री में उपलब्ध करवाना भाजपा की नजर में गुनाह है इसलिए इसलिए यह प्रपंच रचा गया, जाँच एजेंसियों को कोई सबूत नहीं मिला तो आप बच्चों की शिक्षा के काम में बाधा डालने का प्रयास किया गया है,ये किस प्रकार की जांच है? कर्मवीर ने कहा कि देश की जनता सब देख रही है असत्य पहले भी हारा है अब फिर से हारेगा। बुटर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के द्वारा किए जा रहे ऐतिहासिक परिवर्तन भाजपा की कार्यशैली के प्रश्नचिन्ह बन गए और यही कारण है कि आम आदमी पार्टी व जनता की आवाज़ को दबाने का असफल प्रयास किया जा रहा है। मौके पर निशान सिंह,राय सिंह,प्रदीप,पारस,धर्मपाल सुढल,जियालाल उपस्थित रहे।

रक्तदान करके प्रदीप पूनिया ने वैवाहिक वर्षगांठ को बनाया यादगार

  • परिवार के सभी सदस्य हर शुभ अवसर पर कर रहे रक्तदान
  • डा. बलकार पूनिया व अमरजीत कौर द्वारा शुरू की गई मुहिम ला रही रंग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 27 फरवरी :

 समाज मे बदलाव लाने के लिए अच्छे कार्य की शुरुआत घर से ही करनी पड़ती है और यदि पूरा परिवार पुण्य के कार्य में शामिल हो तो वो एक कारवां बन जाता है। इसी को सार्थक करते हुए गांव किरोड़ी निवासी, पूनिया फार्म हाउस के मालिक दंपति डॉ. बलकार सिंह व उनकी  धर्मपत्नी अमरजीत कौर द्वारा 13 साल पहले एक मुहिम रक्तदान-महादान की शुरुआत की गयी थी। उनका कहना था कि किसी भी शुभ अवसर पर अपने जन्मदिन, परिवार के किसी भी सदस्य का विवाह, वर्षगांठ या कोई भी नौकरी, तरक्की जैसे शुभ अवसर हो, उस पर रक्तदान जरूर करें। इसी मुहिम को पूनिया परिवार के सभी सदस्य मिलन फाउंडेशन संस्था के साथ निरंतर जारी रखे हुए है। इसी कड़ी में परिवार के सदस्य प्रदीप कुमार पूनिया ने अपनी तीसरी वैवाहिक वर्षगांठ  पर हिसार के नागरिक हस्पताल में रक्तदान किया। प्रदीप पूनिया अपने विवाह के दिन सुबह रक्तदान के बाद ही बारात लेकर सुसराल गया था। यही नही डॉ. बलकार सिंह व अमरजीत कौर अपने बच्चो के जन्मदिन पर 21 बार रक्तदान कर चुके हैं और इनका पूरा परिवार महिला हो या पुरुष हर अवसर पर रक्तदान करते हैं। इसी के  चलते अब तक पूनिया दंपति की मुहिम से 100 से अधिक लोग विशेष अवसरों पर नियमित रक्तदान करते हैं क्योंकि रक्तदान को सबसे बड़ा पुण्य माना जाता है। उनका कहना है कि समय पर रक्त मिलने से किसी की मां, किसी के पिता, किसी की बेटी व बेटे की जान बचती है और उनको रक्त लेने व देने वाले दोनों को ये नही पता होता कि ये जीवन दान किसके द्वारा किसको दिया गया है।

प्रदीप पूनिया ने रक्तदान के बाद बताया कि उनकी बहुत खुशी की अनुभूति हो रही है, क्योंकि प्रदीप के बड़े भाई दीपक पूनिया भी अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर रक्तदान करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे चाचा डॉ. बलकार सिंह पूनिया व चाची अमरजीत कौर द्वारा चलाई गयी एक पुण्य कार्य की अमरबेल हम सभी को मिलकर आगे बढ़ानी है। डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि उनके अलावा उनके छोटे भाई कुलदीप सिंह व उनकी धर्मपत्नी सुमन भी बच्चों के जन्मदिन पर रक्तदान कर रहे हैं। बड़े भाई का लडक़ा कार्तिक पूनिया  भी इसी मुहिम मे जुडक़र रक्तदान के महाकुभ में अपनी आहुति दे रहा है। बड़े भाई जयबीर सिंह इस मुहिम को अपनी माता जी लक्ष्मी देवी का आशीर्वाद मानते है। उन्होंने बताया कि उनकी माता जी धर्म पुण्य का कार्य करती थी, उन्हीं की प्रेरणा से सभी परिवार के सदस्यों में ये संस्कार आये हैं। डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि समाज को खूबसूरत बनाने के लिए हमें अच्छी सकारात्मक सोच के साथ समाज कल्याण के कार्य भी करने चाहिए। देश में रक्त की मांग ज्यादा है, उसकी तुलना मे रक्त की पूर्ति नहीं हो रही है और सबसे बड़ी समस्या इसका अभी तक विकल्प नहीं है, इसीलिए करते रहे रक्तदान-महादान।

भाजपा ने की केन्द्र व प्रदेश सरकार के बजट पर परिचर्चा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 27 फरवरी :

भाजपा जिला कार्यालय में व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजन में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के बजट—2023 पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र मुख्य वक्ता रहे जबकि व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कुलदीप गौतम कार्यक्रम के संयोजक रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता एवं जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की बारीकियों से जानकारी दी। जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप गौतम ने कार्यक्रम की पूरी भूमिका पर प्रकाश डाला। इसमें मुख्य रूप से सीमा गैबीपुर, मनदीप मलिक, प्रवीण पोपली, कृष्ण बिश्नोई, जोगीराम खुंडिया, मुनीष ऐलावादी ने बजट पर विचार रखे। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा जिला मंत्री संजीव रेवड़ी, मुनीष गोयल, जिला पार्षद होशियार सिंह, राजेन्द्र लांबा, नरेश वर्मा, राजबीर चहल, सुरेन्द्र लोहान, रिंकू, सुशील गुप्ता सहित व्यापारी वर्ग, ट्रांसपोर्टर व मंडी एसोसिएशन से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।