भीम आर्मी ने किए पुलवामा शहीदों को पुष्प अर्पित

डेमोक्रेटिक फ्रंट 
हिसार/पवन सैनी

भीम आर्मी की टीम ने लघुसचिवालय स्थित शहीद स्मारक पर जाकर पुलवामा शहीदों को याद कर उन्हें पुष्प अर्पित किए। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रदीप भानखड़, एडवोकेट बजरंग इन्दल, मुन्ना वाल्मीकि,अमित जाटव, एडवोकेट अनिल पांचाल, मंजीत सहरावत, प्रवीन राठी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर कहा की सैनिक देश की ताकत और असली गौरव होते है। चार साल पहले पुलवामा में हमारे 40 वीर सैनिकों को धोखे से शिकार बनाया गया था।  

याशी कंपनी को 57 करोड़ रूपये का भुगतान कर किया घोटाला : बजरंग गर्ग

प्रॉपर्टी सर्वे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की

डेमोक्रेटिक फ्रंट हिसार/पवन सैनी

व्यापारी प्रतिनिधियों की एक बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में याशी कंपनी द्वारा प्रॉपर्टी का गलत सर्वे करने पर नाराजगी प्रकट की। गर्ग ने आरोप लगााय कि सरकार ने जयपुर की याशी कंपनी को प्रदेश की प्रॉपर्टी सर्वे का काम 18 करोड़ 11 लाख रूपये में दिया गया था। मगर याशी कंपनी द्वारा प्रॉपर्टी की सर्वे जमीनी स्तर पर करने की बजाय दफ्तर में बैठकर सिर्फ पेपर की खानापूर्ति की गई है। उसके बाबजूद भी सरकार ने याशी कंपनी की सर्वे रिपोर्ट को जांच करके पेंमेंट करने की बजाए, याशी कंपनी को 18 करोड़ 11 लाख रूपये पेमेंट करने की बजाय उसे कई गुणा बढ़ाकर लगभग 57 करोड़ की पेमेंट सरकार द्वारा की गई। यह प्रदेश में बहुत बड़ा एक ओर घोटाला है। गर्ग ने हरियाणा के राज्यपाल को पत्र लिखकर प्रॉपर्टी सर्वे की याशी कंपनी की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है। गर्ग ने कहा कि जबकि नगर निगम के हाउस ने याशी कंपनी के खिलाफ प्रस्ताव पास करके सरकार को भेजा था। याशी कंपनी द्वारा सर्वे सारा गलत है उसके खिलाफ कार्रवाई करके कंपनी की पेमेंट रोकी जाए उसके बाबजूद भी सरकार ने याशी कंपनी को निश्चित पेमेंट से भी ज्यादा पेमेंट दे दी। याशी कंपनी हिसार शहर में एक लाख प्रॉपर्टी के साथ-साथ 50 लाख खाली प्लाटों को भी अपने सर्वे में दिखाकर आम जनता को नगर निगम के बार-बार चक्कर लगाने पर मजबूर किया है। इस अवसर पर अनाज मंडी के जिला प्रधान पवन गर्ग, अनाज मंडी के प्रधान राम अवतार गोयल, पूर्व प्रधान संजय गोयल, उप प्रधान संजय नागपाल व नरेश राजली वाला, कोषाध्यक्ष मनीष बंसल, मंडी हॉस्पिटल प्रधान अनिल जैन, राजगुरु मार्केट ऑर्गनाइजेशन के प्रधान अजय सैनी, वरिष्ठ प्रधान सुरेंद्र सोनी, खल चुरी एसोसिएशन के प्रधान त्रिलोक कंसल, व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री राजेन्द्र बंसल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, सह सचिव बजरंग असरावां, प्रदेश युवा प्रभारी राहुल गर्ग, मोहित बंसल अजीतपुरिया आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

हिसार दूरदर्शन केंद्र स्थानांतरण मामला में आज शहर में प्रदर्शन कर सौंपेंगे ज्ञापन

डेमोक्रेटिक फ्रंट हिसार/पवन सैनी

केंद्र सरकार द्वारा दूरदर्शन केंद्र चंडीगढ़ स्थानांतरित करने के विरोध में दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन मंगलवार को 41वें दिन राजेंद्र दुहन की अध्यक्षता में जारी रहा। बुधवार को राजगढ़ रोड हिसार से लघु सचिवालय तक जुलूस निकालते हुए राज्यपाल मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और सभी विधायकों के नाम उपायुक्त महोदय के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।समिति के संयोजक नरेंद्र कौशिक धरतीपकड़ ने बताया कि आज दूरदर्शन हरियाणा की स्थापना करवाने वाली स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी की जन्मतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि अगर आज वो जीवित होती तो दूरदर्शन हरियाणा को यहां से बंद कभी नहीं होने देती। साथ ही आज ही के दिन हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को याद कर नमन किया गया।धरने पर आज इनेलो पार्टी से आदमपुर उपचुनाव के प्रत्याशी रहे कुरडाराम नंबरदार भी धरने को समर्थन देने आए। उन्होंने कहा इनेलो पार्टी का समर्थन संघर्ष समिति के साथ है। आज के धरने पर कामिनी मलिक, रितु कौशिक, ईश्वर सिंह सिहाग, दलबीर किरमारा, इंद्र सिंह मलिक, सुरजाराम झाझडि?ा, आरपी सैनी, मुकेश, ललिता, दीपक, धन्नु राम, कुलबीर दुहन, जोगेंद्र, योगेंद्र पाल बामल, महावीर दुहन, जोगी राम पंघाल आदि उपस्थित थे।

विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

डेमोक्रेटिक फ्रंट 
हिसार/पवन सैनी

हरिकोट स्थित एसआर इंटरनेशनल स्कूल में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थियों ने अनेक प्रकार के साइंस प्रोजेक्ट्स बनाकर अपने हुनर को दिखाया। स्कूल प्राचार्या सारिका कामरा ने बताया कि विद्यालय में पिछले 6 सालों से निरंतर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थी अपनी कला का हुनर दिखाते हुए क्रियाशील मॉडल्स का प्रदर्शन करते हैं। इस प्रदर्शनी में सबसे ज्यादा वाहवाही दीप्ति व रमन के मॉडलस ने लूटी। दीप्ति के 3डी मॉडल को प्रथम स्थान मिला। रमन व जितेश के सोलर सिस्टम को दूसरा स्थान हासिल हुआ। जबकि परीक्षित व सौरभ के लंगस सिस्टम वाले मॉडल को प्रदर्शनी में तीसरा स्थान हासिल हुआ।संस्था के निदेशक रामअवतार वर्मा ने इस प्रदर्शनी के सफल आयोजन पर स्कूल प्राचार्या, विज्ञान की अध्यापिका पूजा पूनिया व सभी बच्चों को बधाई दी।

लोगों को रास्ता देना सरकार की जिम्मेदारी : राड़

डेमोक्रेटिक फ्रंट 
हिसार/पवन सैनी
समाजसेवी व कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा ने मार्ग बंद करने के मामले में दिए जा रहे धरने को समर्थन दिया। धरने को संबोधित करते हुए राड़ा ने कहा कि सरकार का यह रवैया बहुत निंदनीय है। लोगों को रास्ता देने की जिम्मेदारी सरकार की है। सरकार को पहले अन्य कोई उचित रास्ता देकर फिर इस रास्ते को बंद करना चाहिए था परन्तु तानाशाही रवैया को अपनाते हुए सरकार द्वारा यह रास्ता बंद कर दिया गया जिसके कारण लोगों को पेरशानी उठानी पड़ रही है। राड़ा ने कहा कि सांसद, मंत्री व अन्य सभी सत्ता पक्ष के नेता इस मामले में चुपी साधे बैठे हैं। 

हल्का रादौर में झंडा अभियान के तहत आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ रहा है लोगों का रुझान:-एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर

हरियाणा में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी आम आदमी पार्टी:-कर्मवीर सिंह

डेमोक्रेटिक फ्रंट      

      यमुनानगर हरियाणा     

          सुशील पंडित
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक के दिशा निर्देशन में हरियाणा में कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा लगाने का अभियान हल्का रादौर के गांवों में भी पुरे जोश के साथ चलाया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक द्वारा घर-घर झंडा लगाओ मुहिम शुरू की है जिसके तहत हल्का रादौर में भी हर गांव में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के घरों पर झंडे लगाए जा रहे हैं। कर्मवीर बुटर ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य पार्टी के द्वारा दिल्ली और पंजाब में चलाई गई जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार करने के साथ साथ पार्टी को संगठनात्मक दृष्टि से मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत हल्का रादौर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी निष्ठा पूर्वक इस कार्य में रुचि दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग मौजूदा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है और परिवर्तन का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि झंडा अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता को भी मौजूदा सरकार की वास्तविकता के बारे में बताया जा रहा है। बुटर ने बताया कि आम आदमी पार्टी के द्वारा दिल्ली व पंजाब में किया गया कायाकल्प आज जनता को आदमी को आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित कर रहा है। कर्मवीर सिंह ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब हरियाणा प्रदेश में हर घर में आम आदमी पार्टी का झंडा होगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी हरियाणा में सरकार बनाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के चलते आम जनता का रुझान आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है और मौजूदा भाजपा सरकार कि गलत कार्यशैली के चलते जनता शासन परिवर्तन का मन बना चुकी है। इस अभियान के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है ताकि भविष्य में हरियाणा प्रदेश में होने वाले चुनाव में पार्टी के जनाधार में बढ़ोतरी हो सके।

न्यायालय के आदेशों पर हुई प्रॉपर्टी की नीलामी

श्रीराम फाइनेंस कंपनी के देने थे लगभग 18 लाख रुपए

डेमोक्रेटिक फ्रंट        

   यमुनानगर हरियाणा       

       सुशील पंडित


लगभग 18 लाख रुपए लोन की एवज में श्रीराम फाइनेंस कंपनी द्वारा उपभोक्ता मोहित बंसल कि 33 गज में बनी दुकान को न्यायालय की देखरेख में नीलाम किया गया। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए श्रीराम फाइनेंस कंपनी के बिजनेस हेड बेअंत सिंह, लीगल हेड सिद्धार्थ त्यागी, रिकवरी मैनेजर रविंद्र सिंह तथा एडवोकेट अंकुश गोर ने बताया कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी द्वारा इस संबंध में कई बार नोटिस दिए गए तथा अब न्यायालय में चल रहे मामले के चलते जिला सत्र न्यायाधीश द्वारा इस प्रॉपर्टी की नीलामी हेतु कोर्ट से नियुक्त किया गया। मौके पर पहुंचे दर्जनभर से अधिक लोगों ने इस प्रॉपर्टी के लिए बोली लगाई और अंत में लगभग 7 लाख 25 हजार रुपये में दुकान की बोली कर दी गई। उन्होंने बताया कि कोर्ट तथा कंपनी द्वारा कई बार उपभोक्ता को यह रकम अदा करने का मौका दिया गया लेकिन उपभोक्ता द्वारा जब बिल्कुल ही रकम अदा नहीं की गई तब यह मामला कोर्ट में है और कोर्ट के आदेश द्वारा यह कार्रवाई निर्धारित की गई।

नगर निगम पंचकूला का 242 करोड़ रुपये का बजट पास

शहर के विकास कार्यों पर खर्च होंगे 103 करोड़ रुपये

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 14 फरवरी :

                        नगर निगम पंचकूला का 242 करोड़ रुपये का बजट पास हो गया। नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर, संयुक्त आयुक्त रिचा राठी, डीएमसी दीपक सुरा, सीनियर अकाउंट ऑफिसर विकास कौशिक, एसई वीरेंद्र गिल सहित सभी वार्डों के पार्षद मौजूद रहे।


                        महापौर की अनुमति से सीनियर अकाउंट ऑफिसर विकास कौशिक ने बजट पेश किया। उन्होंने बताया कि पिछले पांच साल में पहली बार शहर के लिए प्रस्तावित 242 करोड़ रुपये का बजट रखा जा रहा है। नगर निगम पंचकूला इस बार 242 करोड़ रुपये का बजट पेश करने जा रहा है। पिछले साल यह बजट 157 करोड़ रुपये था। इस बार खर्च के मुकाबले आय 25 करोड़ रुपये अधिक रहने की संभावना है। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि शहर में विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। शहर की डवलपमेंट पर 103 करोड़ रुपये खर्च होंगे।


                        नगर निगम को विभिन्न आय स्रोतों में प्रॉपर्टी टैक्स से 25 करोड़ रुपये, स्टांप ड्यूटी से 35 करोड़, तहबाजारी से एक करोड़ रुपये, डेवलपमेंट चार्ज एक करोड़ रुपये रोड कट चार्ज 1 करोड़ रुपये, पार्कों की बुकिंग से डेढ़ करोड़ रुपये, विज्ञापनों से 10 करोड़ रुपये, टावर फीस से 15 करोड़ रुपये मोबाइल लाइंस से 15 करोड़ रुपये, नगर निगम की विभिन्न जमीनों को बेचने से 10 करोड़ रुपये, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से शेयर के रूप में 25 करोड़ रुपये, खड़े पेड़/सरकंडा बेचने से 1 करोड़ रुपये, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट (डोर टू डोर) से एक करोड़ रुपये, पेड पार्किंग फीस से 1 करोड़ 17 लाख रुपये, एससीएफ से 60 करोड़ रुपये और सीएफसी से 15 करोड़ रुपये आने की संभावना है।


                        इस्टैब्लिशमेंट पर 54 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च होने का बजट पास किया गया। शहर में साफ सफाई के लिए सबसे अधिक बजट रखा गया है। कूड़े को घर से उठाने, लिफ्टिंग और डायरेक्शन पर  36 करोड़ 30 लाख रुपये, नगर निगम कार्यालय की नई बिल्डिंग के लिए 10 करोड़ रुपये, मीट मार्केट कंस्ट्रक्शन और रिपेयर के लिए 1 करोड़ रुपये, स्ट्रीट लाइट बिल कंटीजेंसी साढ़े चार करोड़ रुपये, नगर निगम कर्मचारियों के मकानों की रिपेयर पर 50 लाख रुपये, सामुदायिक केंद्र और धर्मशाला की कंस्ट्रक्शन और रिपेयर पर 15 करोड़ रुपये, श्मशान घाटों की डेवलपमेंट के लिए 2 करोड़ रुपये, स्ट्रीट लाइट्स के मेंटेनेंस के लिए 2 करोड़ रुपये नई मशीनरी खरीदने के लिए 3 करोड़ रुपये, शहर से दूध की डेयरियों को शिफ्ट करने के लिए एक करोड रुपये, लाइब्रेरी रिपेयर और निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये, शहर में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉलेशन परचेज और मेंटेनेंस के लिए 1 करोड़ रुपये रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए 50 लाख खर्च का बजट पास किया गया। महापौर ने सभी पार्षदों का बजट पास करने के लिए आभार व्यक्त किया। 

अर्धसैनिक बलों का देश की सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण योगदान है इन्हें तुरंत OPS का लाभ दे सरकार  :  दीपेन्द्र हुड्डा

  •          हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील में सुप्रीम कोर्ट जाकर अर्धसैनिक बलों का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
  •          पैरामिलिट्री फोर्सेस CRPF, BSF, CISF, ITBP, NSG, SSB, AR के लाखों जवानों को OPS से अलग रखना अन्याय है– दीपेन्द्र हुड्डा
  •          हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर प्रदेश के सभी कर्मचारियों को देंगे पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट – चंडीगढ़14 फरवरी :            

                   सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देश के सशस्त्र बलों CRPF, BSF, CISF, ITBP, NSG, SSB, AR के लाखों जवानों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ देने की मांग करते हुए कहा कि ये अर्धसैनिक नहीं पूर्ण सैनिक हैं और देश की सुरक्षा में इनका महत्त्वपूर्ण योगदान है। इन्हें तुरंत सेना की तर्ज़ पर पुरानी पेन्शन योजना (OPS) का लाभ दिया जाए। सरकार दिल्ली हाई कोर्ट के 11 जनवरी, 2023 के आदेश को तुरंत लागू करे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील में सुप्रीम कोर्ट जाकर अर्धसैनिक बलों का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि सरकार हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील में जाने की बजाय हाई कोर्ट के फैसले की भावना समझते हुए अर्धसैनिक बलों को OPS के दायरे में लाए।

                        दीपेन्द्र हुड्डा लगातार सड़क से संसद तक अर्धसैनिक बलों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की मांग उठाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला बहुत बड़े आंदोलन और संघर्ष का परिणाम था। आर्म फोर्सेस देश की सुरक्षा करते हैं और उनके भविष्य की सुरक्षा करना सरकार का काम है। पैरामिलिट्री फोर्सेस CRPF, BSF, CISF, ITBP, NSG, SSB, AR के लाखों जवानों को इससे अलग रखना अन्याय है।

                        उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार, हर राज्य में राज्य सरकार के कर्मचारी लंबे समय से नयी पेंशन योजना की बजाय पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकारों की तर्ज पर देश भर के कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी जोड़ा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर प्रदेश के सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी।

                        ज्ञात हो कि हाल ही में उच्च न्यायालय ने फैसला दिया था कि पैरामिलिट्री फोर्सेस भारत देश के सशस्त्र बल हैं। इनकी भी जिम्मेदारी सरकार की है और इन्हें भी OPS का लाभ दिया जाए। लेकिन, अब हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है।

नियमित व्यायाम कर शरीर को रखें स्वस्थ : अशोक चौधरी 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, प्रतापनगर – 14 फ़रवरी : 

                        पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में सी एच सी प्रताप नगर से साइकिल रैली को अशोक चौधरी ने झंडी देकर रवाना किया।

                        कार्यक्रम का आयोजन एसएमओ डॉक्टर जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे अशोक चौधरी बहादुरपुर और और संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सुमेर वालिया ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

                        कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एस एम ओ डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि देश में चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वस्थ मन, स्वस्थ घर अभियान की शुरुआत आज पूरे प्रदेश में की गई है। स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि भाजपा नेता अशोक चौधरी ने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में मनुष्य अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह बनता जा रहा है। स्वास्थ्य के प्रति हमें हमेशा जागरूक रहना चाहिए। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही के भयानक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। हमें अपने मन और तन को स्वस्थ रखना चाहिए अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अपनाकर संतुलित आहार और व्यायाम करना चाहिए।

                        उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ रहता है और पर्यावरण में फैल रहे प्रदूषण में कमी आती हैं। साइकिल चलाना व्यायाम के साथ-साथ यातायात का भी साधन है। जितना हो सके साइकिल का इस्तेमाल करना चाहिए।

कार्यक्रम में सीएससी प्रताप नगर से दंत चिकित्सक डॉक्टर जितेंद्र कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर से अध्यापक जयकिशन मोहिल, हरीश धीमान, संस्था पढ़ो लिखो बढ़ो से दीपक बंसल, मनीष सलमानी,आदि उपस्थित रहे।