डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 फरवरी
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला (हरियाणा) में संस्थान के मुख्या श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, की अध्यक्षता में सैनिक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, श्री विक्रान्त थपलियाल, सेनानी (प्रशिक्षण) एवं प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे, जैसा कि प्रत्येक अर्द्धसैनिक बलों की प्रत्येक इकाई द्वारा किये जा रहे देश सेवा के कार्यो में लिप्त अर्द्धसैनिक बलों के सैनिकों के कार्यालय अध्यक्ष द्वारा उसके अधीन कार्य करने वाले पदाधिकारियों के कल्याणार्थ एवं अनुशासनात्मक कार्यो के लिए प्रत्येक पदाधिकारी से आमने सामने वार्तालाप एवं उनकी समस्याओं को सुनने तथा उनका समाधान करने के उददेश्य से माह के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में सैनिक सभा के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को अवगत करवाया जाता है।
सैनिक सभा के दौरान महोदय ने माह के दौरान प्राप्त उच्च कार्यालयों से प्राप्त आदेशों से सभी पदाधिकारियों को जानकारी दी। महोदय ने सभी पदाधिकारियों को अवगत करवाया है कि प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र में दिनांक- 28.02.2023 से 04.03.2023 तक अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है जिसमें विभिन्न राज्यो के पुलिस एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की की लगभग 25 टीमें भाग लेगी इसके लिए हमें विभिन्न स्तरों पर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इस दौरान महोदय ने तनाव होने के कारणों तथा उसकों कैसे दूर करना है इसके बारे में सभी पदाधिकारियों को विभिन्न प्रकार से टिप्स दिये।
इस अवसर पर संस्थान के मुखिया श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र,भानू, पंचकुला के डॉयमंड जुबली के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिसके सफल आयोजन में बीटीसी, आईटीबीपी, भानू के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों तथा अन्य पदाधिकारी को महानिरीक्षक, प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया तथा सभी पदाधिकारियों को शुभकानाएं दी।