पार्षद प्रेम लता ने   सेक्टर 43 के पार्क में 10 नई लाईटों का  किया उद्घाटन

विनोद कुमार/पुनीत महाजन, चंडीगढ़ – 09 फरवरी :

                        आज वार्ड न 23 की पार्षद प्रेमलता द्वारा सेक्टर 43 के पार्क में 10 नई लाईटों का उद्घाटन किया गया , बता दें इस पार्क मैं पहली बार लाईट लगाई गई है ,आस पास के निवासियों को शाम को घूमने के समय दिक़्क़त आती थी जिसकी कई बार स्थानीय लोगों ने पार्षद प्रेम लता से शिकायत की गई थी,और वहाँ शाम को बच्चे ख़ेल भी नहीं पाते थे।

                         उद्घाटन के समय जेई मनप्रीत , सेक्टर 43 के निवासी – दत्ता , नीतू , सुदेश , कविता , आशा , सुरिंदर , रुक्मणी व अन्य लोग उपस्थित रहे ,लाईटे लगाए जाने पर स्थानीय लोगों ने पार्षद का आभार वयक्त किया गया ।

एडीसी वर्षा  खनागवाल ने आधार दस्तावेज अपडेशन के संबंध में की बैठक की

नोडल अधिकारियों को शनिवार व रविवार को कैंप मोड में कार्य करने के निर्देश

विनोद कुमार/पुनीत महाजन, चंडीगढ़ – 09 फरवरी :

                         निवासियों से अपील की कि वे अपनी आधार जानकारी अपडेट रखें* *यदि आधार अपडेट किया गया है, तो निवासी विभिन्न सरकारी सेवाओं और लाभों का लाभ उठा सकते हैं ।

                         पंचकूला के  अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनागवाल ने आज यहां मिनी सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में आधार परियोजना के तहत आधार दस्तावेज अपडेशन के संबंध में बैठक की अध्यक्षता की, बैठक में डीआईटीएस, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, भारतीय डाक एवं एलडीएम (बैंक) के आधार नोडल अधिकारी भी अपने आधार संचालकों के साथ उपस्थित थे,  वर्षा खनागवाल ने पंचकूला जिले के लिए आधार दस्तावेज अद्यतन के संबंध में कार्य योजना पर चर्चा की और नोडल अधिकारियों को शनिवार और रविवार को कैंप मोड में काम करने के आदेश दिए।

                         अपर उपायुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने आधार की जानकारी अपडेट रखें, उन्होंने कहा कि यह उनके निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर पहचान के नवीनतम प्रमाण (पीओआई)/पते के प्रमाण (पीओए) दस्तावेजों को जमा करके किया जा सकता है।

                         उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निवासियों को आवश्यक दस्तावेज जमा करके अपनी जानकारी को फिर से सत्यापित करने की आवश्यकता है, भले ही उनके जनसांख्यिकीय डेटा में कोई बदलाव न हो, उन्होंने कहा कि यदि आधार में मोबाइल नंबर पंजीकृत है, तो निवासी आधार पोर्टल पर जाकर भी इस सेवा का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं, जैसा कि बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के साथ एक निवासी की पहचान के प्रावधान के साथ आधार व्यापक रूप से पहचान के सबसे व्यापक रूप से स्वीकृत प्रमाण के रूप में उभरा है।

                         निवासियों से आग्रह किया जाता है कि वे अपने आधार को अद्यतन रखें, उन्होंने कहा कि यदि आधार को अपडेट किया जाता है, तो निवासी विभिन्न सरकारी सेवाओं और लाभों का लाभ उठा सकते हैं, उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों से पहचान के प्रमाण के रूप में स्वीकार करने से पहले आधार को सत्यापित करने का भी आग्रह किया क्योंकि इससे नकली या फोटोशॉप्ड आधार कार्ड की पहचान करने में मदद मिलेगी ।

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ  पहुँचे कानून  व्यवस्था, अपराध की स्थिति की समीक्षा करनें ।।

अधिकारियों को संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश

विनोद कुमार/पुनीत महाजन, चंडीगढ़ – 09 फरवरी :

                        हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने गृह मंत्री श्री अनिल विज के साथ आज पंचकूला में ईआरएसएस भवन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में अपराध और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल सहित हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, मुख्यमंत्री ने पुलिस के आला अधिकारियों को संगठित अपराध के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा में लोगों के लिए सुरक्षित माहौल बनाना राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है, उन्होंने कहा कि अपराध और आपराधिक घटनाओं पर हर कीमत पर अंकुश लगाया जाना चाहिए ताकि प्रदेश में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे, उन्होंने कहा कि अपराधियों के साथ सख्ती से निपटते हुए प्रदेश एक शांतिपूर्ण और अपराध-मुक्त राज्य बने।

                        उन्होंने अपराध की स्थिति की गहन समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपराधिक गतिविधियों और टारगेट किलिंग में शामिल पाए गए आपराधिक तत्वों के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए ग्रामीणों को जोड़ा जाए, इससे पुलिस की विश्वसनीयता बढ़ेगी और आम जनता के सहयोग से ऐसी घटनाओं को नियंत्रित करने में मदद भी मिल सकेगी ।

                        मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और स्पेशल टास्क फोर्स नशीले पदार्थों की तस्करी, अपराध और आपराधिक तत्वों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए जिला पुलिस इकाइयों के साथ मिलकर काम करें,उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक और पुलिस आयुक्त अत्यधिक सक्रियता के साथ बदमाश और आपराधिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करें।

                         उन्होंने साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि साइबर अपराध न केवल व्यक्तियों के लिए बल्कि सार्वजनिक क्षेत्र के लिए भी खतरा बन गया है, जोकि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है,नए साइबर थानों की स्थापना के अतिरिक्त पूरे पुलिस विभाग को साइबर क्राइम से उत्पन्न वर्तमान चुनौतियों से निपटने के लिए तकनीकी रूप से मजबूत किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि साइबर अपराध की प्रवृत्तियों और सुरक्षा युक्तियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान भी चलाये जाने चाहिए।

                        उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने सभी अधिकारियों को महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने और इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए, बैठक में बताया गया कि अब तक साइबर अपराध से संबधित ठगी की करीब 47 करोड़ रुपये की राशि बरामद/रोकी जा चुकी है, बैठक में गैंगस्टर, आतंकवाद, मोस्ट वांटेड, साइबर अपराध, यातायात और सड़क सुरक्षा पर भी चर्चा की गई, मुख्यमंत्री ने हरियाणा पुलिस की अनूठी पहलों की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ हरियाणा पुलिस की लगातार कार्रवाई से जनता का विश्वास बढ़ा है, इसे आगे बढ़ाते हुए फील्ड में अधिक से अधिक पुलिस बल की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए ताकि बदमाशों व शरारती तत्वों पर नकेल कसी जा सके, उन्होंने पुलिस को राज्य सरकार का चेहरा बताते हुए कहा कि पुलिस को प्रभावी रुप से कार्य करने के साथ-साथ इसकी कार्यप्रणाली पारदर्शी होनी चाहिए, पुलिस द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की ईआरएसएस 112 सेवा बेहतर कार्य करते हुए संकटकालीन कॉल का तुरंत व अविलंब रिस्पांस दे रही है, इससे पहले मुख्यमंत्री ने ईआरएसएस 112 के कामकाज की भी समीक्षा की ।

                  राज्य पुलिस बल की सराहना करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य पुलिस ने कम्पीटेंट अथाॅरिटी के माध्यम से नशा तस्करों की अवैध कमाई से अर्जित संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, उन्होंने अधिकारियों को मोस्ट वांटेड अपराधियों, उद्घोषित अपराधियों और बेल जंपर्स की गिरफ्तारी के साथ-साथ अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए समय समय पर विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए ताकि राज्य भर में अपराध की दर को और निम्न स्तर पर लाया जा सके।

                         इससे पहले पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री व गृह मंत्री का स्वागत किया, उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि उनके निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना की जाएगी, साथ ही, पुलिस विभाग विशेष रूप से बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के मामले में अपनी दक्षता में और अधिक सुधार करेगा, बैठक में एसीएस होम टीवीएसएन प्रसाद, एडीजीपी क्राइम ओपी सिंह, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल एडीजीपी दूरसंचार और आईटी डॉ ए एस चावला, एडीजीपी कानून व्यवस्था संदीप खिरवार, एडीजीपी हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो श्रीकांत जाधव, सभी रेंज एडीजीपी/आईजीपी, पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

क्षेत्र के विकास के लिए जन-प्रतिनिधि सरकार के साथ मिलकर करवाएं ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य : श्रम मंत्री अनूप धानक

पंचायत समिति बरवाला की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन सुदेश घणघस व पंचायत समिति सदस्यों सेे की मुलाकात

राजेश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हरियाणा – 09 फरवरी :

                         श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जन-प्रतिनिधि सरकार के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाएं। अपने आवास पर पहुंची पंचायत समिति बरवाला की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन सुदेश घणघस व पंचायत समिति सदस्यों सेे मुलाकात के दौरान उन्होंने यह बात कही। श्रम मंत्री अनूप धानक ने नवनिर्वाचित चेयरपर्सन सुदेश घणघस व पंचायत समिति सदस्यों को मिठाई खिलाकर अपनी शुभकामनाएं दी। चेयरपर्सन सुदेश घणघस व पंचायत समिति सदस्यों ने सौहाद्घपूर्ण माहौल में हुए चुनाव के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला एवं श्रम मंत्री अनूप धानक का आभार जताया।

                         श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी गांवों में ज्यादा से ज्यादा विकास हो। इसी विकास कार्य को आगे बढ़ाते हुए सभी समिति सदस्य सरकार के साथ मिलकर सभी गांवों में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाएं। विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सभी पंचायत समिति सदस्य अपने-अपने वार्डों के विकास कार्यों के लिए एस्टीमेट बनवाकर लाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाए जा सकें।

उन्होंने कहा कि गांवों में करोड़ों रुपए की विकास राशि से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

                         इस अवसर पर जेजेपी के उकलाना हलका अध्यक्ष अनिल बालकिया, दलवीर धीरणवास, अमर सिंह बूरा, समिति सदस्य नरेश बयानाखेड़ा, कुलदीप, रामकुमार, वाइस चेयरमैन विकास सोनी, राजबीर, सुनील पूनिया, पुरुषोत्तम, रोशन घणघस, राजेश घणघस, सतीश पूनिया, केसी, जिला पार्षद कमल कायत, रामफल बधावड़, देवा राम, बबलु गोदारा, जगदीप कुंडू, संदीप कुंडू, जैकी सिवानी, नेकीराम, मंदीप कुंडू आदि उपस्थित रहे।

एसजेवीएन ने वर्तमान वित्‍तीय वर्ष की तीन तिमाहियों में 37.98 % की लाभ वृद्धि दर्ज की

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 फरवरी  :

                        एसजेवीएन (सतलुज जल विद्युत निगम लि.) के सेक्टर 46, चण्डीगढ़ स्थित कार्यालय में आज कंपनी की बोर्ड बैठक में एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा ने बताया कि वर्तमान वित्‍तीय वर्ष की तीन तिमाहियों के लिए 1349.84 करोड़ रूपए का कर पश्‍चात् लाभ (पीएटी) दर्ज किया है जो गत वित्‍तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 37.98 % अधिक है। नन्‍द लाल शर्मा ने कहा कि तीसरी तिमाही के लिए कर पश्चात लाभ में 25.06 % की वृद्धि हुई है, जो कि गत वर्ष इसी अवधि के दौरान 232.67 करोड़ रूपए की तुलना में 290.98 करोड़ रूपए है।

                        नन्‍द लाल शर्मा ने कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह सकारात्मक विकास प्रतिशतता हमारी परिचालन इकाइयों के इष्टतम उपयोग, उत्कृष्टता के लिए अथक प्रयास, सर्वोत्तम वित्तीय प्रथाओं को अपनाने और कंपनी के पोर्टफोलियो में क्षमता वृद्धि पर रणनीतिक फोकस का परिणाम हैं।

                        शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन की नेट वर्थ जो गत वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत पर 13581.36 करोड़ रुपए की तुलना में वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के अंत में बढ़कर 14261.09 करोड़ रुपए हो गई है। एसजेवीएन ने गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 38.15% की वृद्धि दर्ज करते हुए अपनी प्रति शेयर आय (ईपीएस) में भी वृद्धि की है। इसी प्रकार, कंपनी ने कर पूर्व लाभ (पीबीटी) में 11.37% की वृद्धि दर्ज की है। वर्तमान वित्‍तीय वर्ष की पहली तीन तिमाहियों के दौरान एक उत्कृष्ट वित्तीय निष्‍पादन प्रदर्शित करते हुए, कंपनी ने इन तीन तिमाहियों के दौरान परिचालन से 2715.48 करोड़ रुपए का कुल राजस्व अर्जित किया है।

                        इसके अलावा, शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 3 जनवरी को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने एसजेवीएन की 1000 मेगावाट की बीकानेर सौर विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने एक प्रमुख प्रगति के रूप में हिमाचल प्रदेश में 382 मेगावाट सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना के लिए 2614 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी प्रदान की है।

                        नन्‍द लाल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 500 गीगावाट की स्थापित क्षमता प्राप्त करने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप, एसजेवीएन ने अपने बिजनेस मॉडल को पुनर्गठित किया है और अपने नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो पर विशेष बल दिया है। एसजेवीएन ने विभिन्न जलविद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को जोड़ने के परिणामस्वरूप वर्ष 2030 तक 25,000 मेगावाट और वर्ष  2040 तक 50,000 मेगावाट की स्थापित क्षमता हासिल करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है।

शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल के एन एस एस यूनिट स्टूडेंट्स ने गांव अटावा  का किया दौरा

गांववासियों को “नो सिंगल यूज ऑफ प्लास्टिक”  के बारे में किया जागरूक

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 फरवरी  :

                        शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल सेक्टर 43 के एन एस एस यूनिट के स्टूडेंट्स ने  “नो सिंगल यूज ऑफ प्लास्टिक” के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए स्कूल द्वारा अडॉप्टड गांव अटावा  का दौरा किया और गांववासियों को प्लास्टिक से बनी वस्तुओं के इस्तेमाल न किये जाने के बारे में जागरूक किया । इस अवसर पर एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी, डॉक्टर विनय भगत (स्वास्थ्य चिकित्सा प्रमुख), सावस्थ इंस्पेक्टर महेंद्र पाठक ,हरविंदर सिंह, बूटा सिंह ,पवन सिंगला, मंजीत ,जे ई गगनदीप और स्कूल शिक्षक हेमंत आदि लोग मौजूद रहे।

                        शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल सेक्टर 43 द्वारा 7 फरवरी से 13 फरवरी तक 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्राएं विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं। इस सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दौरान बच्चे स्वच्छता, स्वास्थ्य और “नो सिंगल यूज ऑफ प्लास्टिक”  के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।

                        एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी  ने कहा कि आज 09 फरवरी को शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल सेक्टर 43 के एन एस एस यूनिट के स्टूडेंट्स ने उनके वार्ड के अधीन आते गांव अटावा में विजिट के गांववासियों को “प्लास्टिक का उपयोग नहीं” के बारे में जागरूक किया। बच्चों ने लोगों को पलास्टिक के इस्तेमाल से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भी अवगत करवाया। डॉक्टर विनय भगत ने गांववासियों से संकल्प लिया है कि  समाज हित और आने वाली पीढ़ियों के हित में कभी भी प्लास्टिक या इससे बनी वस्तु का इस्तेमाल नही जारेंगे। बंटी ने कहा कि भावी पीढ़ी को सामाजिक मुद्दों से जोड़ने की दिशा में किये जा रहे यह प्रयास निसंदेह प्रशंसनीय है।

HPSC भर्तियों में खेल कोटा खत्म करके सरकार दिखाया अपना खेल व खिलाड़ी विरोधी चेहरा – हुड्डा

  •          खाली पड़े पदों को खत्म करने की बजाय उनपर भर्तियां करे सरकार- हुड्डा
  •          देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे हरियाणवी युवाओं को सताना बंद करे बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा
  •          अभ्यार्थियों पर नेगेटिव मार्किंग और 50% क्राइटेरिया ना थोपे एचपीएससी- हुड्डा
  •          योग्य अभ्यार्थियों को भर्ती से वंचित व पदों को खाली रखना है 50% क्राइटेरिया का मकसद- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 फरवरी  :

                        पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि एचपीएससी की भर्तियों में खेल कोटा खत्म करके बीजेपी-जेजेपी ने अपना खेल व खिलाड़ी विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है। अब तक खिलाड़ियों को एचपीएससी की भर्तियों में 3% कोटा मिलता आया है। लेकिन एचपीएससी द्वारा निकाली गई 95 पदों की नई भर्ती में इस कोटे को समाप्त कर दिया गया। हुड्डा ने कहा कि किसान, जवान और पहलवान यानी खिलाड़ी हरियाणा की पहचान हैं। हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनके सम्मान और प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति बनाई गई थी। साथ ही खिलाड़ियों को सभी नौकरियों में 3% कोटा दिया गया था। लेकिन बीजेपी जेजेपी सरकार ने इस कोटे को खत्म कर दिया। कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक इसका कड़ा विरोध करेगी।

                        हुड्डा ने अलग-अलग महकमों में 2 साल से खाली पड़े पदों को खत्म करने वाले सरकार के फैसले का भी विरोध किया है। उनका कहना है कि हरियाणा के युवा पहले से ही देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे हैं। सरकारी विभागों में 1.82 लाख पद खाली पड़े हैं। लेकिन भर्ती करने की बजाए बीजेपी-जेजेपी सरकार पदों को ही खत्म करके युवाओं पर सितम ढहा रही है। सरकार बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाले इस फैसले को वापिस लेकर फौरन खाली पदों पर भर्ती करे। अगर मौजूदा सरकार ने ऐसा नहीं किया तो कांग्रेस सरकार बनने पर सभी खाली पदों पर पक्की भर्तियां करके उन्हें भरा जाएगा।

                        हुड्डा ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की भर्तियों में नेगेटिव मार्किंग और 50% क्राइटेरिया का भी विरोध किया। उनका कहना है कि एचपीएससी ने सामान्य वर्ग पर 50 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के अभ्यार्थियों पर 45 प्रतिशत का क्राइटेरिया लागू करके भर्ती प्रक्रिया को मजाक बना दिया है। इसका मकसद योग्य अभ्यर्थियों को भर्ती से वंचित करना और पदों को खाली रखना है। एडीओ भर्ती का उदहारण देते हुए उन्होंने बताया कि 600 पदों के लिए निकली भर्ती के इंटरव्यू में सिर्फ 57 अभ्यार्थियों ने ही क्वालिफाई किया। इनमें से 7 को इंटव्यू में बाहर कर दिया गया। आखिर में 600 पदों की भर्ती में सिर्फ 50 लोगों को ही नौकरी मिल पाई और 550 पद खाली रह गए।

                        अपनी ऐसी ही कारगुजारियों पर पर्दा डालने के लिए सरकार और भर्ती संस्थाएं लगातार युवाओं के साथ बिना सिर-पैर के प्रयोग कर रही है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग और 50% क्राइटेरिया के साथ एचपीएससी ने हर प्रश्न के उत्तर में पांचवा ऑप्शन भी जोड़ा है, जो भरना अनिवार्य है। अगर किसी ने पांचों में से कोई भी ऑप्शन नहीं भरा तो अभ्यर्थी के अंक काटे जाएंगे। इसके पीछे सरकार ने वजह बताई कि कुछ अभ्यर्थी जानबूझकर अपनी आंसर शीट खाली छोड़ देते हैं, जिसे बाद में भरा जाता है। यानी सरकार खुद मान रही है कि पिछले 8 साल से एचपीएससी की भर्तियों में इस तरह की धांधलियां होती आई हैं। भर्ती संस्थाओं में बैठे लोग लाखों रुपये लेकर खाली आंसर शीटों को भरते हैं और नौकरियों की सौदेबाजी करते हैं।

                        अबतक सामने आए भर्ती घोटालों की जांच में कई बार खाली आंसर शीट की छोड़ने वाली बात सामने आ चुकी है। लेकिन सरकार ने तमाम घोटालों को दबा दिया। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने भर्ती में धांधली साबित होने पर एचएसएससी को 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। लेकिन गठबंधन सरकार इससे कोई सबक लेती दिखाई नहीं दे रही।

                        भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एचपीएससी की वेटनरी सर्जन भर्ती में जमकर गड़बड़झाला हुआ है। अभ्यार्थियों ने पेपर लीक से लेकर प्रश्न गलत होने तक के आरोप लगाए। वेटरनरी सर्जन की भर्ती में 26-28 सवालों के उत्तर गलत पाए गए। लेकिन परिक्षाओं के प्रश्नपत्र में कमीशन द्वारा की गई गड़बड़ियों को ठीक करवाने के लिए अगर अभ्यार्थी गुहार लगाते हैं तो उनसे प्रति प्रश्न 200 रुपये लिए जाते हैं। यानी कमीशन की गलतियों की भरपाई अभ्यार्थियों से करवाई जा रही है। जबकि सरकार को पेपर सेट करने वाले लोगों और कमीशन में बैठे उनके आकाओं पर कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन ऐसा करने की बजाए कमीशन व सरकार युवाओं को प्रताड़ित करने में लगे हैं।

ड्रग्स की सप्लाई चेन की पोल खोलती है पंजाबी शार्ट मूवी सुनेहा 

एक परिवार भी फिल्म देख कर ड्रग्स के सौदागरों से बच गया तो प्रयास सफल : सुखविंदर शर्मा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 फरवरी  :

                        साईं महिमा व सिप ऑफ़ लाइफ जैसी फ़िल्में बना चुके डायरेक्टर सुखविंदर शर्मा इस बार ड्रग्स के सौदागरों के फैलते जाल पर प्रहार करती पंजाबी शार्ट फिल्म सुनेहा लेकर आए हैं। आज पत्रकारों से अपनी इस ताज़ा प्रस्तुति के बारे में जानकारी सांझा करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी इस 35  मिनट की फिल्म में ड्रग्स के सौदागरों व उनकी सप्लाई चेन के बारे में खुलासे किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ये ड्रग्स सौदागर हमारे समाज में बिल्कुल अपने आसपास ही हैं जो सरकार व स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण बेधड़क हमारे युवाओं को अपनी चपेट में लेकर असंख्य परिवारों को तबाह कर चुके हैं। 

                        पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ के पूर्व एसपीए सुखविंदर शर्मा ने बताया कि उन्होंने ये फिल्म नफे-नुक्सान को ध्यान में रख कर नहीं  बल्कि समाज को जागरूक करने के लिए बनाई है। उन्होंने कहा कि यदि एक परिवार भी इस फिल्म को देख कर ड्रग्स के सौदागरों से बच गया तो मैं अपनी मेहनत को सफल समझूंगा और यही मेरा इनाम होगा। फिल्म इस महीने के अंत में जिओ सिनेमा पर रिलीज़ होगी।

                          यशस्वी एंटरटेनमेंट व क्रिएटिव पीके प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म में  मुख्य भूमिकाएं आकाशदीप सिंह, आंचल शर्मा व बलजिंदर दारापुरी ने निभाई हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों में धर्मेंद्र, कुलबीर सिंह, अतुल शर्मा व रवि शामिल हैं जबकि जयपाल सहोता ने संगीत देने के साथ साथ पार्श्वगायन भी किया है। फिल्म का कहानी लेखन पावी वशिष्ठ ने किया है व विनय कुमार सह निर्देशक हैं।

चंडीगढ़ के 1600 युवाओं को मिला ई – कॉमर्स का सहारा 

महिलाएं भी पीछे नहीं रही , नौकरियां तलाशने के बजाय ई-कॉमर्स के जरिए बनी एंटरप्रेन्योर

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 फरवरी  :

                        बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो आए दिन मीशो पर शॉपिंग करते रहते हैं और इसके पीछे वजह यह है कि प्रोडक्ट की कीमत इतनी कम रहती है कि कोई और वेबसाइट प्रोडक्ट को इतनी कम कीमत में ऑफर कर ही नहीं रही है. हालांकि कई बार ऐसा होता है जब प्रोडक्ट की कीमत आपको मार्केट रेट के हिसाब से ही मिलती है ऐसे में अगर आप मीशो से शॉपिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से वह प्रोडक्ट है जिन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है,  फैशन होम एंड किचन इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज चंडीगढ़ में मीशो  पर सबसे अधिक बिकने वाले कैटगरी है ।

                        चंडीगढ़ में मीशो के सीएक्सो उत्कृष्ट कुमार ने आशीष जैन व मोहित गर्ग के साथ पत्रकारों से रूबरू होकर चंडीगढ़ के युवाओं  व छोटे व्यवसायियों को अपने साथ जोड़ने का आह्वान किया व उन्होंने बताया कि मीशो जीरो कमीशन के तहत अधिक से अधिक युवाओं को इकॉमर्स प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है ।

डीएवी के पूर्व छात्र रहे मेयर अनूप गुप्ता का अभिनंदन किया आर्य समाज, से. 7 ने 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 फरवरी  :

                        आर्य समाज, सेक्टर 7-बी ने चण्डीगढ़ नगर निगम के नवनियुक्त महापौर अनूप गुप्ता का अभिनंदन किया। गौरतलब है कि अनूप गुप्ता ने डीएवी कॉलेज सेक्टर 10 से ग्रेजुएशन की हुई है।आर्य समाज के प्रधान रविंद्र तलवाड़ ने मंत्री प्रकाश चंद्र शर्मा और प्रेस सचिव डॉ. विनोद शर्मा की उपस्थिति में बुके और शॉल देकर स्वागत करते हुए कहा कि अनूप गुप्ता युवा महापौर हैं।

                        समाजसेवी परिवार से होने के कारण इनमें राष्ट्र सेवा का जज्बा है। उनकी योग्यता और कार्य को देखते हुए महापौर बनाया जाना चण्डीगढ़ वासियों के लिए बेहद खुशी की बात है।