बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया : डॉ. कुलदीप शर्मा

हिसार/पवन सैनी  
डॉ. कुलदीप शर्मा ने बजट को सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि बजट हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने बजट से हर वर्ग को फायदा होगा।  उन्होंने कहा कि अमृत काल के अमृत बजट में सबका साथ-सबका विकास नारे को सार्थक करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेहतरीन बजट पेश किया है। यह बजट समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला है।  डॉ. कुलदीप कहा कि वित्त मंत्री ने बजट में आयकर दाताओं को राहत दी है। उन्होंने कहा कि अब कर 7 लाख रुपये वार्षिक आय तक  टैक्स नहीं देना पड़ेगा, जिससे आयकर दाताओं को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना को एक साल तक और बढ़ाकर बड़ी राहत देने का काम किया गया है।