पंजाब के 36 प्रिंसिपल 4 को सिंगापुर होंगे रवाना
एक ओर जहां अमेरिका ने मनीष सीसोदिया को दुनिया का और भारत का सबसे अधिक होनहार शिक्षा मंत्री माना वहीं भगवंत मान ने सिंगापुर जैसे देश में मुखयाध्यापकों को मनीष सीसोदिया से अधिक तेजस्वी होने भेजा। अब अमरीका भी सिंगापुर के बारे में तारीफ करेगा। एक बात और अरविंद केजरीवाल ने शिक्षकों को फिनलैंड भेजना था लेकिन भगवंत मान ने सिंगापूर की शिक्षा व्यवस्था को फिनलैंड से भी अधिक अच्छा माना।

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
आम आदमी पार्टी(आ.आ.पा. ) की सरकार द्वारा पंजाबियों को दी एक और गारंटी को पूरा किया जा रहा है। इस बारे खुद सी.एम. मान ने ट्वीट करके जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए बताया कि ट्रेनिंग के लिए प्रिंसिपल के पहले बैच को सिंगापुर भेजा जा रहा है। हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की गारंटी लेकर आई थी और दिन-रात एक करके इस मिशन पर लगे हुए है।
दिल्ली की तर्ज पर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार भी राज्य के शिक्षकों को बेहतर ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजेगी। राज्य के 36 सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों का पहला बैच ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा जाएगा। राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य की भगवंत मान सरकार राज्य के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा व्यवस्था देने के अपने वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री मान गुरुवार को एक बार फिर लाइव हुए और पूरी होने जा रही एक और गारंटी की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री मान ने बताया कि पंजाब के 36 प्रिंसिपल 4 फरवरी को सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। यह अध्यापक 6 फरवरी से 10 फरवरी तक सिंगापुर में प्रोफेशनल टीचर ट्रेनिंग सेमिनार का हिस्सा बनेंगे। जहां यह पढ़ाने के लेटेस्ट तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। 11 फरवरी को यह सभी प्रिंसिपल सिंगापुर से वापस लौटेंगे।
मुख्यमंत्री मान का कहना है कि यह प्रिंसिपल 11 फरवरी के बाद वापस लौट अपने अध्यापकों व टीचर्स के साथ अपना सिंगापुर का अनुभव सांझा करेंगे। इस दौरान वह अपने अध्यापकों को लेटेस्ट तकनीकों के बारे में बताएंगे और अपनी पढ़ाने के तरीकों में भी बदलाव करेंगे।
मुख्यमंत्री मान ने बताया कि इससे पहले भी आप सरकार पंजाब में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रयास कर रही है। सबसे पहले पेरेंट्स टीचर्स मीट आयोजित की जा रही हैं। जिसमें अध्यापक बच्चों के माता-पिता से मिलते हैं और उन्हें बच्चों की प्रोग्रेस के बारे में बताते हैं। इसके अलावा अध्यापकों को भी पता चलता है कि उनका स्टूडेंट स्कूल के बाद क्या करता है।
मुख्यमंत्री मान ने बताया कि इसके साथ ही हम स्कूल ऑफ एमिनेंस भी लेकर आ रहे हैं। जिसमें बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ उनके हुनर, रूची व पसंद को जाना जाता है। हुनर की पहचान के बाद उसे और अच्छा बेहतर बनाने के लिए उसकी क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी।
संपूर्ण विषय (ओपन स्कूल सहित), री अपीयर, अतिरिक्त विषय तथा कारगुजारी बढ़ाने के लिए कैटिगरी के अधीन परीक्षाएं देने वाले 10वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 25 अप्रैल 2023 से 6 मई 2023 तक तथा 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 25 अप्रैल 2023 से 9 मई तक करवाई जाएंगी।
वहीं, दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है लेकिन इस समय शिक्षकों को फिनलैंड भेजेने के लिए आ.आ.पा. का LG के साथ तनाव चल रहा है। बता दें कि इस मामले को लेकर हाल में दिल्ली के डिप्टी सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह स्कूल के टीचर्स को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने के आ.आ.पा. सरकार के प्रयासों को रोकने के मकसद से ‘गंदी राजनीति’ कर रही है।