Sunday, December 22

Union Budget 2023:   वित्त मंत्री ने कहा कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की जाएगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश किया। ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था।

Union Budget 2023 Date Time: आम बजट कितने बजे पेश होगा, लाइव प्रसारण कहां  देखें, Union Budget 2023-24, Date, time and where you can watch live speech  by FM Nirmala Sitharaman.

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली/चंडीगढ़ :

 –क्रेडिट गारंटी स्कीम एमएसएमई के लिए 9000 करोड़ एक अप्रैल

–प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे

— मेनहोल या सीवर की सफाई का काम इंसानों के द्वारा न किया जाए और इसे मशीनों के ज़रिए किया जाए, इसके लिए ये काम 100 फ़ीसदी मशीनों से हो, ये कोशिश की जाएगी.

डिजिटल लेनदेन के लिए पहचान के तौर पर आधार कार्ड को भी स्वीकार किया जाएगा,,

–आयत पर निर्भरता को काम के लिए 5 वर्ष के लिए अनुसंधान और विकास अनुदान दिए जाएंगे

मिशन कर्मयोगी के तहत सरकारी कर्मचारियों के लिए एक ऑनलाइन वेब पोर्टल

5G के लिए 100 लैब डेवलप किए जाएंगे.

लैब में बने डायमंड…को बढ़ावा देने के लिए 5 साल के लिए आईआईटी को ग्रांट दिया जाएगा.

–केंद्र राज्य सरकारों को एक और साल तक 50 साल के लिए ब्याज रहित ऋण देना जारी रखेगा.

टॉप एजुकेशनल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संस्थान स्थापित किए जाएंगे.

–50 tourist destinations will be selected through challenge mode to be developed as a whole package for domestic and international tourism

— 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी

 रीन क्रेडिट प्रोग्राम को पर्यावरण सुरक्षा क़ानून के तहत लाया जाएगा.

पीएम प्रणाम नाम का नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जिसके तहत कृत्रिम खाद की इस्तेमाल को कम कर नैचुरल खाद के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा

–आजादी का अमृत महोत्सव के तहत महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट दो साल के लिए जारी होगा। दो लाख तक महिलाएं जमा कर सकेंगी 7.5 फीसदी की दर पर दो साल के लिए

–सीनियर सिटीजन डिपाजिट की सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख किया

— पुरानी प्रदूषण करने वाली गाड़ियों को हटाने के लिए और स्क्रैप करने के लिए अतिरिक्त धन दिया जाएगा

पॉल्यूटिंग व्हीकल के स्क्रैपिंग पॉलिसी के लिए पुरानी गाड़ियों से छुटकारा पाने के लिए फंड एलोकेट किया गया

फ़र्टिलाइज़र के बैलेंस इस्तेमाल के लिए पीएम प्रणाम योजना

नगरपालिका बांड के लिए साख बढ़ाने के लिए शहरों को प्रोत्साहित किया जाएगा । व्यापार करने में आसानी बढ़ाने के लिए, 39,000 से अधिक अनुपालन कम कर दिए गए हैं, 3,400 से अधिक कानूनी प्रावधानों को कम कर दिया गया है।

— 2022-2023 के लिए संशोधित राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 6.4% है। 2023-2024 के लिए राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 5.9% रहने का अनुमान है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

— एलईडी टेलीविजन सस्ते होंगे

इलेक्ट्रॉनिक वाहन सस्ते होंगे

बायो गैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी

खिलौने, साइकिल सस्ती होंगे.

सीमा शुल्क 13 फीसदी किया गया.

बैटरी पर आयात शुल्क घटाया जाएगा.

–छोटे कारोबारियों को बड़ी सौगात, ब्याज पर मिली 1% छूट

MSME (छोटे कारोबारियों) को ब्याज पर 1 फीसदी की छूट दी जाएगी.

महिला सम्मान आजादी का अमृत महोत्सव

महिला सम्मान सर्टिफिकेट 2025 तक जारी रहेगा, 2 लाख जमा करने पर 7.50 प्रतिशत ब्याज.

महिलाओं के लिए बहुत बड़ी घोषणा

महिला सेविंग सम्मान पत्र लाया जाएगा

7.5 प्रतिशत का फिक्सड ब्याज मिलेगा

— 47 लाख युवाओं को 3 साल के लिए स्टाइपेंड.

पीएम कौशल के तहत नौकरी के दौरान प्रशिक्षण दिया जाएगा.

डेटा एंबेसी बनाया जाएगा.

बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में सुधार होगा.

सेबी को एमपावर किया जाएगा जो डिप्लोमा और सर्टिफिकेट देगी

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जाएगा.

MSME को क्रेडिट गारंटी दी जाएगी. इसके लिए 9000 कोर्प्स तैयार किया जाएगा.

–: यूथ को स्किल ट्रेनिंग के लिए PMKVY 4.0 को लॉन्च किया जाएगा. AI, Robotics, Coding आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी।

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 50 डेस्टिनेशन को चुना गया है, जहां सरकारी मदद दी जाएगी.

स्वदेश दर्शन स्कीम को बॉर्डर और गांव के टूरिज्म के लिए सेट अप किया जाएगा.

BUDGET 2023-24, HIGHLIGHTS👇

👉 Income टैक्स लिमिट 7 लाख हुई।

📍3-6 लाख 5%, 6-9 lakh 10%, 9-12 लाख 15%, 12-15 लाख 20% और 15 लाख से ऊपर 30% टैक्स slab

👉 5G रिसर्च के लिए 100 नए लैब बनेंगे

👉पर्यटन पर विशेष फोकस होगा

👉 नगर निगम अपने बांड ला सकेंगे।

👉 50 नए एयरपोर्ट बनेंगे

👉MSME के लिए 9000 करोड़

👉 PAN कार्ड पहचान पत्र के लिए मान्य होगा

👉  ट्रांसपोर्ट इंफ़्रा हेतू 75000 करोड़

👉 10 हज़ार करोड़ अर्बन डेवलपमेंट पर खर्च होंगे

👉 2.4 लाख करोड़ रेलवे पर होंगे खर्च

👉 157 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, इनमें से 140 नर्सिंग कॉलेज।

👉 बजुर्गों की सेविंग लिमिट 30 लाख की गई

👉 महिलाओ को दो वर्ष की 2 लाख की सेविंग पर 7.5 प्रतिशत ब्याज

👉 मासिक आय खाता की लिमिट 4.5 लाख से बढ़ कर 9 लाख हुई

👉 टीवी, मोबाइल, e- car TOY और साइकिल सस्ते होंगे

👉 IA के 3 नए सेंटर बनेंगे।

👉 गोल्ड, platinum,चांदी, सिगरेट, किचन चिमनी महंगे होंगे।

* महिलाओं एवं बच्चों के लिए दो लाख तक की बचत पर ब्याज बढ़ा

* महिला सम्मान बचत पत्र योजना का ऐलान किया गया * वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा 15 से 30 लाख हुई

* पीएम आवास योजना के लिए 79 हजार करोड़ का ऐलान

*

* बिजली से चलने वाले वाहन सस्ते होंगे

* मोबाइल फोन, कैमरे सस्ते होंगे

* बायोगैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी

* LED टीवी भी सस्ते होंगे * * रसोईघर की चिमनी महंगी होगी

* सोने चांदी से बने गहने सस्ते होंगे

* सिगरेट महंगी होगी

* इलेक्ट्रिक खिलौने व  साइकल सस्ती होंगी

* 3 करोड तक के टर्न ओवर वाले MSME को टैक्स में राहत

* रिटर्न के लिए नया आयकर फार्म जारी किया जाएगा

नई कर व्यवस्था का ऐलान

अब 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं

नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत…नए टैक्स स्लैब में छूट सीमा 7 लाख की गई

वेतन भोगियों को आयकर में छूट…. 7 लाख तक की कमाई तक टैक्स नहीं…. आयकर छूट सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख

नया टैक्स स्लैब

पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म की गई

0-3 लाख तक NIL

3-6 लाख तक 5%

6-9 लाख तक 10%

9-12 लाख तक 15%

सरचार्ज 37% से घटाकर 25% किया गया

नई टैक्स व्यवस्था देश की मूल टैक्स व्यवस्था होगी

12-15 लाख तक 20%

15  लाख से ऊपर 30%