वन विभाग द्वारा 1.12 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा

शहीद भगत सिंह हरियावल लहर के अंतर्गत लगाए 54 लाख पौधे, अन्य स्कीमों के अंतर्गत 58 लाख पौधे लगाए गए

राकेश, शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब सरकार राज्य में वन अधीन क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है, जिसका पता इस तथ्य से लगता है कि वन और वन्य जीव सुरक्षा विभाग द्वारा 2022 के दौरान 1.12 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया।

अब तक शहीद भगत सिंह हरियावल लहर के अंतर्गत 54 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं जबकि अन्य अलग-अलग स्कीमों के अंतर्गत 58 लाख पौधे लगाए गए हैं।

वन और वन्य जीव सुरक्षा मंत्री लाल चंद कटारूचक्क के दूरदर्शी नेतृत्व अधीन विभाग ने अगले साल 3 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निश्चित किया है जिसके लिए विभाग कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा।

इसके इलावा, पंजाब वन विकास कारपोरेशन की पिछले साल हुई 36 करोड़ रुपए की आय के मुकाबले साल 2022 के पहले 7 महीनों के दौरान कारपोरेशन को 29 करोड़ रुपए की आय हुई है जो जल्द ही पिछले साल के आंकड़े को पार कर लेगी। इसके साथ ही राज्य भर में नर्सरी इंचार्जों का प्रशिक्षण प्रोग्राम 17 नवंबर से होशियारपुर में शुरू हो गया है, जिसमें पहाड़ी क्षेत्रों की नर्सरियों के इंचार्जों को पहल दी जा रही है।

’पवित्र वन’( 1 या 2 हेक्टेयर क्षेत्रफल में पौधे लगाना), नानक बग़ीची और शहीद भगत सिंह हरियावल लहर जैसी पहलकदमियां पूरे जोरों-शोरों से चल रही हैं जिससे हरियाली के अधीन क्षेत्रफल बढ़ा कर साफ़ और स्वच्छ वातावरण बनाने का रास्ता साफ किया जा सके।

रोपड़ में सदाबरसत जंगल और गुरदासपुर में केशोपुर तालाब विकिसत करना भी विभाग की प्रमुख प्राथमिकता है और इन क्षेत्रों को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए यहाँ सहूलतें प्रदान करने पर ज़ोर दिया जा रहा है।

एक अन्य पहलकदमी के अंतर्गत विभाग के कर्मचारियों को वर्दियाँ मुहैया करवाना शामिल है, जोकि प्रगति अधीन है। इससे विभाग को एक नयी छवि मिलने के साथ-साथ कर्मचारियों का आत्म-विश्वास भी बढ़ेगा।

कुछ प्रोजैक्ट जैसे कि फगवाड़ा-चंडीगढ़ सड़क पर अलग-अलग किस्मों के पौधे लगा कर सौंदर्यीकरण करना विचाराधीन है।

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023 कैलंडर किया जारी

राकेश शाह

डेमोक्रेटिक फ्रंट चंडीगढ़ 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार प्रात: काल पंजाब सिवल सचिवालय-1 स्थित अपने कार्यालय में वर्ष 2023 के लिए पंजाब सरकार का कैलंडर जारी किया।
यह जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कैलंडर का नक्शा और रूप-रेखा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया है और कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी पंजाब की तरफ से कैलंडर छापा गया है।
इस मौके पर मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए वेनू प्रसाद, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के डायरैक्टर सोनाली गिरी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राशन कार्ड रद्द होने पर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाज

डिंपल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंटसिरसा : 

            कालांवाली गांव में सरकार के द्वारा ग्रामीणों के राशन कार्ड रद्द कर दिऐ गऐ हैं जिसके कारण ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ बहुत ज्यादा आक्रोश देखा जा रहा है सभी ने इकट्ठे होकर उपर्युक्त कार्यालय सिरसा पहुंचने का निर्णय लिया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाऐ हैं कि सरकार ने पहले दुगना राशन दिया और अब वही सरकार उनसे समेत ब्याज के राशन वापिस ले रही है।

            उन्होने ने बताया कि उनमे से कुछ का गुजारा डिपू के राशन से होता है सरकार की यह दोगली नीति है पहले राशन कार्ड बनाऐ गऐ और उन्हे रद्द कर दिऐ उन्होंने बताया कि 200 से अधिक राशन कार्ड रद्द कर दी गऐ हैं उन्होंने बताया कि हम अघिकारीयो से भी मिले है उनका कहना है कि यह कार्य सरकार का है हम इसमे कुछ नही कर सकते ।

            जिस परिवार के सलाना आय 180000 है उन्ही परिवारो को सुविधाऐ मिलेगी, उन्होने बताया कि सर्व के दौरान गांव को लाल डोरे से मुक्त किया है ग्रामीण मे 200 गज और शहर मे 100 गज के प्लाट हैं उनके कार्ड काटे है। सभी मजदूर वर्ग में आते हैं हम इस महंगाई के दौर में बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। कोरोना काल की वजह से हमारे कारोबार ठप्प हो आया है।

            हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारे राशन कार्ड को पुन: बहाल किया जाऐ।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सरकार की जन हितैषी स्कीमों और प्रयासों का लाभ जमीनी स्तर तक यकीनी बनाने के लिए कहा

आई. ए. एस. और आई. पी. एस. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करके नये वर्ष की बधाई दी

राज्य की पुरातन शान बहाल करने के लिए दृढ़ वचनबद्धता जतायी

राकेश शाह

 डेमोक्रेटिक फ्रंट चंडीगढ़

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राज्य के अधिकारियों को सरकार की जन हितैषी और विकास प्रमुख नीतियों का लाभ जमीनी स्तर तक पहुँचाने को यकीनी बनाने के लिए उत्साह के साथ काम करने के लिए कहा।
राज्य के आई. ए. एस. और आई. पी. एस. अधिकारियों ने आज यहाँ पंजाब सिवल सचिवालय में मुख्यमंत्री के साथ उनके दफ़्तर में मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नये वर्ष की बधाई देते हुए जन कल्याण कामों को सबसे अधिक प्राथमिकता देने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों को राज्य के लोगों की बेहतरी के लिए समर्पित भावना के साथ काम करने के लिए कहा जिससे राज्य के कमज़ोर और पिछड़े वर्गों को सरकार की नीतियों और प्रयासों का सही मायनों में लाभ हासिल हो सके। भगवंत मान ने कहा कि यह यकीनी बनाने की ज़रूरत है कि सरकार की नीतियों का लाभ हर हकदार लाभार्थी को हासिल हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज भलाई स्कीमों लागू करने में किसी भी तरह का पक्षपात या भाई-भतीजावाद बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को पारदर्शी प्रशासन देना राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब को हर क्षेत्र में देश भर में से अग्रणी राज्य बनाने के लिए यह समय की ज़रूरत है।
आई. ए. एस. और आई. पी. एस. अधिकारियों को राज्य सरकार की रीढ़ की हड्डी बताते हुये मुख्यमंत्री ने पंजाब और इसके लोगों की ख़ुशहाली यकीनी बनाने के लिए अधिकारियों को अपने फ़र्ज़ पूरी ईमानदारी और समर्पित भावना के साथ निभाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब राज्य की पुरातन शान बहाल करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कोशिशें करनी चाहिएं। भगवंत मान ने उम्मीद जताई कि हर अधिकारी पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए अपनी पूरी क्षमता लगाऐगा।

मेहना खेड़ा के पास सड़क किनारे पेड़ से टकराई कार, 2 वर्षीय बच्ची सहित 5 लोगों की मौत

  • नववर्ष पर डेरा में मत्था टेककर वापस लौट रहे थे गांव, 2 लोगों की हालत गंभीर

डिंपल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सिरसा :

            सोमवार दोपहर गांव मेहना खेड़ा के पास बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 2 वर्षीय बच्ची सहित 5 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने उपचार के लिए हॉस्पिटल में दाखिल करवाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार गांव मेहना खेड़ा निवासी विक्रम, पार्वती, शबनम, सरस्वती, संदीप,बंती देवी पव आरती गांव खारिया स्थित डेरा बाबा मोगा नाथ में मत्था टेकने गए हुए थे।

            मत्था टेकने के बाद उक्त सभी कार में सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मेहना खेड़ा के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयंकर था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 वर्षीय आरती, महिला पार्वती, विक्रम, शबरम व सरस्वती शामिल है। कार विक्रम चला रहा था।

            जबकि संदीप व बंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जाता है कि हादसा धूंध के कारण हुआ। हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को संभाला और उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल लाया गया। इस हादसे के बाद गांव मेहना खेड़ा में मातम पसर गया। मृतकों के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।

पूर्व मंत्री आशु का भगौड़ा पी. ए. इन्द्रजीत इन्दी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार

भगौड़े होने की अदालती कार्यवाही के कारण विजीलैंस ब्यूरो के समक्ष किया आत्म समर्पण

आशु के घर से मिला गहनों और दस्तावेज़ों वाला बैग लेकर इन्दी हुआ था फ़रार

राकेश शाह

 डेमोक्रेटिक फ्रंट  चंडीगढ़

राज्य की अनाज मंडियों में हुए करोड़ों रूपये के ढुलाई सम्बन्धी टैंडर घोटाले के भगौड़े मुलजिम इन्द्रजीत सिंह इन्दी को पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा आज उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया जब उसने लुधियाना स्थित ब्यूरो के दफ़्तर में आत्म-समर्पण किया।
यह मुलजिम पूर्व ख़ाद्य एवं सिवल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु के साथ प्राईवेट तौर पर निजी सहायक (पी.ए.) के तौर पर काम करता रहा है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो की तरफ से चलाई गई कानूनी कार्यवाही के कारण उसे अंदेशा था कि अदालत उसे इस घोटाले में भगौड़ा (पी. ओ.) घोषित कर सकती है क्योंकि विजीलैंस ब्यूरो ने पहले ही उसके विरुद्ध अदालती कार्यवाही शुरू कर दी थी और उस केस की अगली सुनवाई 04-01-2023 को निर्धारित की गई थी। उसे कल लुधियाना की समर्थ अदालत में पेश किया जायेगा।
अन्य जानकारी देते हुये प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो की तरफ से पहले ही ठेकेदार तेलू राम, जगरूप सिंह, सन्दीप भाटिया और गुरदास राम एंड कंपनी के मालिकों/भाईवालों के साथ-साथ पंजाब ख़ाद्य एवं सिवल सप्लाई विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के इलावा अलग-अलग अनाज मंडियों में लेबर और ढुलाई के टैंडर अलाट करने के लिए सम्बन्धित खरीद एजेंसियों के अधिकारियों/ कर्मचारियों के विरुद्ध आई. पी. सी. की धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120-बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7,8,12,13(2) के अंतर्गत एफ. आई. आर. नम्बर 11 तारीख़ 16-08-2022 के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में मुलजिम तेलू राम, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, पूर्व मंत्री के निजी पी. ए. पंकज कुमार उर्फ मीनू मल्होत्रा, कृष्ण लाल धोतीवाला और अनिल जैन (दोनों आढ़तियों) को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है और इस समय सभी न्यायिक हिरासत में हैं। इसके इलावा विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से पहले ही लुधियाना की समर्थ अदालत में भारत भूषण आशु, तेलू राम और कृष्ण लाल के विरुद्ध सप्लीमैंटरी चालान पेश किया जा चुका है।
विवरण देते हुये प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस केस में कठिन पड़ताल और सबूतों की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि उक्त दोषी भारत भूषण आशु के पास पी. ए. के तौर पर काम कर रहा था और विजीलैंस ब्यूरो को 24-08-2022 को एक गुप्त सूचना मिली थी कि भारत भूषण आशु की गिरफ़्तारी के उपरांत, दोषी इंद्रजीत इन्दी को किसी अज्ञात व्यक्ति से गहने, दस्तावेज़ आदि का बैग मिला था जो वह आशु के घर से 22- 08- 2022 को लेकर आया था। इस बैग को हासिल करके इन्दी इसको अज्ञात टिकाने पर छिपाने के लिए फ़रार हो गया। पड़ताल के उपरांत पता लगा कि यह घटना सी. सी. टी. वी. कैमरों में कैद हो गई थी, जिसके उपरांत इंद्रजीत इन्दी को 26- 08-2022 को उक्त मुकदमे में मुलजिम के तौर पर नामज़द किया गया। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की आगे जांच जारी है।

अखिल भारतीय सेवा संघ ने विश्व शांति व सद्भावना के लिए हवन यज्ञ किया

पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :  

                        अखिल भारतीय सेवा संघ शाखा हिसार द्वारा आज राजगुरु मार्किट हिसार में विश्व शांति व सद्भावना के लिए नए वर्ष के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल ने की तथा मुख्य अतिथि शहर के मेयर गौतम सरदाना व विशिष्ट अतिथि उप महापौर अनिल मानी उपस्थित रहे।

            मेयर गौतम सरदाना ने नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा अखिल भारतीय सेवा संघ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कर रही हैं वे बधाई के पात्र हैं। समाज में चेतना जगाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए । कार्यक्रम में अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि महासचिव विनोद धवन, कोषाध्यक्ष रामचन्द्र गुप्ता, व सन्दीप भाटिया के अतिरिक्त जिला संयोजक कमल कक्कड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे।  

            कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चैयरमैन सुशील गोयल व संजीव राजपाल रहे। हवन यज्ञ को आचार्य विश्वरूप ने पूरे मंत्रोउच्चरण के साथ करवाया। मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ सदस्य सुशील मित्तल जी व उनकी धर्मपत्नी हवन में शामिल रहे। सत्यपाल अग्रवाल ने हवन की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।

            आज के इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय सेवा संघ के रंजीव राजपाल, राजेन्द्र अग्रवाल, संजीव राजपाल, सुशील गोयल, कमल कक्कड़, सन्दीप, गुलशन कथूरिया, विनोद वर्मा, एडवोकेट दीपक गर्ग, जगदीश बंसल, सुमित मित्तल, राधेश्याम मेहता, राजगुरु मार्किट के प्रधान सुरेंद्र बजाज, महेश, विकास लाहौरिया, टीनू आहूजा आदि उपस्थित रहे।

नए मेयर पर निर्भर होगा सब कमेटियों का गठन

राकेश शाह

डेमोक्रेटिक फ्रंट  चंडीगढ़

 वर्तमान मेयर सरबजीत कौर के कार्यकाल में पार्षदों की अध्यक्षता वाली सब कमेटिया गठित नहीं हो सकी थी। अब उम्मीद की जानी चाहिए नए वर्ष में नए मेयर के कार्यकाल में सब कमेटियों का गठन किया जाएगा। अमूमन मेयर चुनाव के कुछ समय बाद सब कमेटियों का गठन कर लिया जाता रहा है। हालांकि पिछले वर्ष नई निगम सदन गठन और मेयर चुनाव के बाद से सब कमेटियों के गठन का इंतजार पूरे वर्ष बना रहा। तब कहा जाने लगा कि मनोनित पार्षदों की नियुक्ती के बाद ही सब कमेटियों के गठन का रास्ता साफ हो सकेगा।
मनोनित पार्षदों की नियुक्ती अक्तूबर में जाकर हो सकी। ऐसे में महज तीन महीने के लिए सब कमेटियों का गठन तर्कसंगत नहीं समझा गया।

सब कमेटियो में जगह भी उन पार्षदों को ज्यादा जिस दल का होगा मेयर 

सब कमेटियों के गठन में खास बात यह होगी कि जिस भी राजनीतिक दल भाजपा या आप में से जिस दल का मेयर चुनाव जीतकर कुर्सी पर बैठेगा उसके दल के अधिकतर पार्षद ही ज्यादा संख्या में कमेटियों में जगह बनाने में सफल होंगे। सब कुछ मेयर चुनाव के नतीजे पर निर्भर करेगा। निगम सदन में भाजपा , आप , कांग्रेस और अकाली दल मिलाकर 35 पार्षद हैं। त्रिशंकु सदन हंगामेदार वैसी रहती है। सब कमेटियों में भी एक – दूसरे के प्रति वैचारिक मतभेद से विवाद की स्थिति भी बनी रह सकती है।

जनवरी में मेयर चुनाव तो फरवरी में सब कमेटियों का गठन सही समय 

जनवरी में मेयर चुनाव के बाद फरवरी में सब कमेटियों का गठन सही समय माना जा सकता है। वर्ष 2017 में फरवरी में सब कमेटियों का गठन कर लिया गया था। लेकिन ठीक उसी वर्ष मनोनित पार्षदों के मतों के अधिकार छिनने के फैसले के बाद वर्ष 2018 में कानूनी राय लेने के बाद उसी वर्ष जून-जुलाई में जाकर सब कमेटिया गठित हो सकी थी। इसी तरह अगले वर्ष 2019 में भी छह महीने वाली स्थिति रही। लेकिन वर्ष 2020 में सब कमेटियां जनवरी में ही गठित कर दी गई। 2021 के अंतिम सदन कार्यकाल में सब कमेटियों का गठन फिर से छह महीने के अंतराल के बाद किया जा सका।

शहर के विकास में अहम भूमिका निभाती आई है सब कमेटियां 

शहर के विकास में सब कमेटियों की भूमिका अहम रही है। बल्कि पार्षदों की निगम के साथ एक भागीदारी भी सुनिश्वित होती है साथ ही उनका विकास के प्रति विजन भी सामने आता है। समय समय पर प्रस्ताव तैयार का अंतिम मुहर के लिए सदन की बैठक में लाए जाते हैं।

यह हैं सब कमेटियां 
-इंफोसर्ममेंट कमेटी

-इनवॉयरमेंट एंड सिटी ब्युटिफिकेशन

-वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज

-फायर एंड रेस्कयू कमेटी

-हाउस टैक्स

-सेनीटेशन

-बिजली कमेटी

-वूमैन इंम्पॉवरमेंट

-अपनी मंडी डे मार्केट कमेटी

-स्लम, कॉलोनी , गांव विकास

-आर्टस, कल्चर व स्पोर्ट्स

-स्ट्रीट वेंडर वेल्फेयर

-कैटल अपकीप केयर कमेटी

टीवी व फोन छुड़ाओ, बच्चों को पढ़ाओ उद्देश्य को लेकर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, सैंकड़ों बच्चे सम्मानित

पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :  

                        हारे का सहारा संस्था द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में 12 क्र्वाटर क्षेत्र में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन टीवी व फोन छुड़ाओ, बच्चों को पढ़ाओ के उद्देश्य को लेकर किया गया। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में काफी स्कूलों ने भाग लिया। स्कूलों के जो टॉप 10 बच्चे जैसे डांस, म्यूजिक में या खेल में या जिसने गोल्ड मेडल ले रखे हैं, ऐसे अव्वल बच्चों को सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम में जादूगर अशोक सम्राट ने जादू के खेल दिखाये। स्कूली बच्चों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियां पेश की गई।

            इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के रुप में अजय फिशरीज के डायरेक्टर श्याम सुंदर, मेयर गौतम सरदाना, डीएसपी अशोक सिंह, वार्ड के एमसी भूपसिंह रोहिल्ला, डॉ. उमेद खन्ना, सतीश रुलहनिया, मनोहर लाल, डॉ. वैभव बिदानी, हरीश चौधरी, कपिल बालान, पर्वतारोही अनिता कुंडू, इंडियन ऑयल डिपो से सुलतान सिंह शामिल रहे। संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

            इस अवसर पर गौड़ पब्लिक स्कूल, सैंट ज्ञानेश्वर हाई स्कूल, गोल्डन पब्लिक स्कूल, लॉर्ड बालाजी हाई स्कूल के अलावा कई अनेक स्कूलों के सैंकड़ों मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में हारे का सहारा संस्था के सदस्य हैप्पी,  रमनदीप, डॉ. सुनील कुमार, बिल्ला, राकेश, रामफल, शीलू,  प्रिंस, संदीप, नरेश सहित स्कूली बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

नशे जैसे व्यसनों से दूर रहकर अपने करियर पर ध्यान दें विद्यार्थी : डा. दलबीर सैनी

  • बोले, युवा वर्ग में नशे की बढ़ती चिंता का विषय, अभिभावक दें ध्यान
  • लीडिंग एंजल स्कूल के वार्षिकोत्सक में डा. दलबीर सैनी ने किया आह्वान

पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :  

                        सेवानिवृत जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सिंह सैनी ने कहा है कि वर्तमान युग प्रतियोगिता का युग है। इसमें विद्यार्थियों को न केवल विभिन्न विषयों से अपडेट रहना चाहिए बल्कि नशे जैसे व्यसनों से दूर रहते हुए मेहनत से अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए।

                        डा. दलबीर सिंह सैनी हिसार की अमरदीप कॉलोनी स्थित लीडिंग एंजल स्कूल के वार्षिकोत्सक में उपस्थित विद्यार्थियों, स्कूल स्टाफ व आए हुए अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान की भागदौड़ भरी जिंदगी में बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों की जिम्मेवारी काफी बढ़ गई है। ऐसे में सभी को एक—दूसरे से टच में रहकर कार्य करना होगा ताकि बच्चों को पढ़ाई में सफलता मिले और वे किसी गलत रास्ते पर भी न जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा वर्ग में नशे की प्रवृति बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय है। बच्चों को हर तरह के नशे से दूर रहना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए कि वे नशा छोडक़र स्वस्थ जीवन जीएं। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा गलत या पथभ्रष्ट नहीं होता लेकिन यदि उसकी संगत गलत लोगों से हो गई तो वह गलत रास्ते पर चल सकता है। ऐसे में अभिभावक भी केवल स्कूल व अध्यापकों के सहारे न रहें बल्कि समय—समय पर अपने बच्चों से संवाद करते हुए उसकी गतिविधियों पर नजर रखें।

                        कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर प्रतिभावान प्रतिभागियों एवं प्रतिभाशाली सफल विद्यार्थियों को उनकी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया। स्कूल के निदेशक दलाल सहित सभी ने डा. दलबीर सैनी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।