जगाधरी ब्लॉक समिति में सर्व सम्मति से भाजपा से चरणो देवी चेयरमैन व रिम्पल कांबोज बने वाईस चेयरमैन : राजेश सपरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 जनवरी :

            भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में ब्लॉक समिति सदस्यों का निर्वाचन हुआ था ,आज उसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी ब्लॉक समिति का चेयरमैन पद व वाइस चेयरमैन पद का चुनाव निर्धारित था ,चुनाव से पूर्व यमुनानगर से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ,पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने भाजपा के ब्लॉक समिति विजयी उम्मीदवारों के साथ मिलकर सर्वसम्मति बनाते हुए चरणों देवी धर्मपत्नी ओमबीर पाल का नाम चेयरमैन पद व साबापुर से रिम्पल काम्बोज का नाम वाईस चेयरमैन पद के लिए फाइनल किया जिसका सदस्यों ने समर्थन किया।

             इसके उपरांत सभी सदस्य चुनाव दफ्तर में पहुंचे जहाँ पर उपस्थित सदस्यों न चेयरमैन चरणों देवी व वाईस चेयरमैन रिम्पल काम्बोज का सर्वसम्मति से नाम प्रस्तावित किया ,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि जिला यमुनानगर में ब्लॉक समिति चुनाव में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है आज उसी का परिणाम है कि लगभग हर ब्लॉक में भाजपा समर्थित चेयरमैन बन रहे हैं ,भाजपा संगठन ने योग्य उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा जिसे जनता ने स्वीकार किया है इसके लिए वह जनता का धन्यवाद भी करते हैं।

            जिला यमुनानगर के हर ब्लॉक में भाजपा समर्थित चेयरमैन पद व वाइस चेयरमैन का पद भाजपा उम्मीदवारों को मिलने से जिले यमुना नगर में भाजपा संगठन की शक्ति बढ़ेगी और वह ज्यादा मजबूती के साथ कार्य करेगें, ब्लॉक समितियो को भाजपा सरकार भरपूर मात्रा में ग्रांट दे रही है जिससे वह विकास के कार्य करवा सकते हैं, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भाजपा में महिलाओं को भी पूरा प्रतिनिधित्व दिया जाता है इसलिए कईं ब्लॉक् समितियों में  चेयरमैन का पद महिलाओं को भाजपा ने दिया है, भाजपा महिलाओं कि सम्मान करने वाली पार्टी है, भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि नवनिर्वाचित चेयरमैन व वाइस चेयरमैन को भाजपा सरकार के द्वारा पूरा सहयोग व समर्थन किया जाएगा, जिस भी कार्य में उन्हें सहयोग की आवश्यकता होगी उनकी हर सहायता की जाएगी, भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य करने वाली पार्टी है, जल्दी ही  गांवों में विकास के नए नए कार्य शुरू किए जाएंगे भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है।

            पूर्व मंत्री करण देव कंबोज ने कहा कि चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का पद सर्वसम्मति से बनने से एक संदेश जाता है कि सभी ने मिलकर योग्य लोगों को चुना  है, किसी सदस्य ने भी इन दोनों नामों पर किसी भी प्रकार का विरोध नहीं किया इसके लिए वह सब ब्लॉक समिति जगाधरी के सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं,ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष करण देव कंबोज ने कहा कि भाजपा पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ाने में लगी हुई है और इसके लिए वह पीएम पीएम नरेंद्र व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हैं।

             चेयरमैन चरणों देवी व वाइस चेयरमैन रिंपल कंबोज ने निर्वाचित होने के बाद  सभी का धन्यवाद किया व इसके उपरांत वह शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के जगाधरी स्थित निवास पर गए और शिक्षा मंत्री कंवरपाल का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने उन दोनों को जीत की बधाई दी व कहा कि आप डट कर कार्य करें, भाजपा सरकार व भाजपा संगठन आपके साथ है।

मरीज के इलाज के लिए स्माइल फाउंडेशन ने की बीस हजार की आर्थिक सहायता

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 जनवरी :

               कुछ दिन पहले स्माइल फाउंडेशन संस्था के हेल्पलाइन नंबर पर पुराना हमीदा यमुनानगर से सुदेश रानी का फोन आया था कि उनके पति रविन्द्र कुमार का पांच छः महीने पहले रोड एक्सीडेंट में टखना टूट गया था, जिसका सेक्टर 32 चण्डीगढ़ के सरकारी अस्पताल में टकने का आप्रेशन हो गया था लेकिन अब उस जगह टकने में इंनफशन होने के कारण मावाद और जो नट बोल्ट लगे थे बाहर आ गये है अब डाक्टर ने दोबारा आप्रेशन के लिए कहा है और उनके पास आप्रेशन करवाने के लिए पैसे नहीं हैं, आज स्माइल फाउंडेशन संस्था ने ग्रुप सदस्यों के सहयोग से 20,000 की राशि इकठ्ठी की।जिसे आज संस्था के सदस्यों सुमित मेंहदीरत्ता,आशीष सोनी,और संजीव कुमार ने रविन्द्र कुमार के इलाज के लिए बीस हजार रुपए का चैक घर जाकर दिया ताकि परिवार रविन्द्र कुमार का दोबारा इलाज करवा सके।

            संस्था अध्यक्ष संजीव मैहता छिब्बर ने बताया संस्था के पास इलाज के अक्सर फोन आते रहते हैं और संस्था के सदस्यों के सहयोग से मदद करते रहते हैं अगर इलाज के लिए ओर पैसों की जरूरत पडी तो  स्माइल फाउंडेशन परिवार पीड़ित परिवार की मदद करता रहेगा।

Chandra Mohan

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी का  आरोप, बेरोजगारी के मामले में हरियाणा लगातार नंबर वन, सरकार का खिलवाड़ जारी

  •  कल जारी कि गई CMIE की रिपोर्ट में हरियाणा के लिए बहुत ही दुखदाई खबर है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंककुला :

                        हरियाणा पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने आरोप लगाया कि एक तरफ जहां हरीयाणा प्रदेश बेरोजगारी के मामले में पहले पायदान पर बना हुआ है, वहीं भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी गठबंधन सरकार का युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ जारी है। यहां जारी बयान में उन्होंने सेंटर फॉर मानिटरिंग इंडियन एकॉनॉमी के ताजा आंकड़ों का हवाला दिया जिसके अनुसार दिसंबर में देश में सबसे ज्यादा 37.4 प्रतिशत बेरोजगारी हरियाणा में है। यह राष्ट्रीय औसत से साढ़े चार गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि नवंबर में बेरोजगारी दर 30.6 थी। हरियाणा हर बार बेरोजगारी के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है।

                        उन्होंने आरोप लगाया कि बढ़ती बेरोजगारी के बावजूद गठबंधन सरकार लगातार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। सरकारी विभागों में लगभग दो लाख पद खाली पड़े हैं। उन पर नियमित भर्ती करने के बजाय सरकार कौशल रोजगार निगम के जरिए ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रही है।

            भाई चन्द्रमोहन ने कहा यह साफ है की हरियाणा सरकार की कुनीतियो के चलते प्रदेश के नौजवानों को रोजगार नही मिल रहा, और उसके ऊपर से सरकारी नौकरी का भी अकाल पड़ा हुआ है। जले पर नमक और भी छिड़का गया जब अग्निवीर जैसी पूर्ण रूप से गलत स्कीम चलाई गई।

             लगातार सरकारी विभागों और पदों को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने हिसार दूरदर्शन केंद्र बंद करने के सरकारी फरमान की भी आलोचना की औैर कहा कि इस फैसले की वजह से चैनल में काम करने वाले दर्जनों कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे और करोड़ों रुपये का इंफ्रास्ट्रक्चर बेकार हो जाएगा। साथ ही दूरदर्शन से जुड़े हरियाणवी कलाकार और अन्य विशेषज्ञ अपनी कला और विशेषज्ञता लोगों तक नहीं पहुंचा पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह फैसला तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
           

      साफ है की आठ साल के शासन में खट्टर सरकार रोजगार के मामले में पूरीं तरह से विफल रही।

                        इस मुश्किल समय में प्रदेश को यह संवेदनहीन सरकार नही चाहिए, इसलिए खट्टर साहब को प्रदेश से माफी मांग कर इस्तीफा दे देना चाहिए।

जैन मुनि ने आमरण अनशन में त्यागे अपने प्राण, सम्मेद शिखर को टूरिस्ट प्लेस बनाने के थे खिलाफ

            झारखंड में जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को टूरिस्ट प्लेस बनाए जाने का विरोध कर रहे जैन मुनि सुज्ञेयसागर महाराज ने मंगलवार को प्राण त्याग दिए। वे झारखंड सरकार के फैसले के खिलाफ पिछले 10 दिन से आमरण अनशन कर रहे थे। सुज्ञेयासागर 72 साल के थे। झारखंड सरकार के फैसले के बाद सुज्ञेयसागर सांगानेर में 25 दिसंबर से अनशन कर रहे थे।

जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को बचाने के लिए मुनि ने त्यागे प्राण, दस दिन से आमरण  अनशन पर थे |
  • जैन मुनि सुज्ञेयसागर महाराज ने त्याग दिए प्राण
  • सांगानेर में 25 दिसंबर से आमरण अनशन कर रहे थे
  • सम्मेद शिखर को टूरिस्ट प्लेस घोषित करने के विरोध में जैन समुदाय उतरा सड़कों पर

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सम्मेद शिखर/चंडीगढ़ :

                        झारखंड में स्थापित जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को टूरिस्ट प्लेस बनाए जाने के खिलाफ 10 दिन से आमरण अनशन कर रहे जैन मुनि सुज्ञेयसागर महाराज ने मंगलवार को प्राण त्याग दिए। जैन मुनि सुज्ञेयसागर महाराज झारखंड सरकार के निर्णय के विरोध में अनशन पर बैठे हुए थे। 72 साल के जैन मुनि ने बीते 10 दिनों में न कुछ खाया न पिया अंत में उनकी आत्मा ने देह का त्याग कर दिया।

उनके देह त्यागने के बाद सांगानेर के संघीजी मंदिर से जैन समुदाय के लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा निकाली। इस दौरान आचार्य सुनील सागर सहित काफी संख्या में जैन समुदाय के लोग मौजूद रहे। बता दें कि जैन मुनि को जयपुर के सांगानेर में ही समाधि दी गई है। दरअसल, गत दिनों झारखंड सरकार द्वारा गिरिडीह जनपद में स्थित पारसनाथ पहाड़ी को पर्यटन स्थल घोषित किया गया था। इसके बाद से प्रदेश सरकार के इस निर्णय के खिलाफ देशभर में चौतरफा जैन समाज के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि पारसनाथ पहाड़ी जैन धर्म के लोगों में सर्वाेच्च तीर्थ सम्मेद शिखर के तौर पर मानी जाती है।

सम्मेद शिखर को टूरिस्ट प्लेस बनाने के खिलाफ थे, 10 दिन से जारी था आमरण अनशन  | Jharkhand Sammed Shikhar Ji Protest; Sugyeyasagar Maharaj Samadhi Maran  In Jaipur | Rajasthan News - Dainik Bhaskar

अखिल भारतीय जैन बैंकर्स फोरम अध्यक्ष भागचन्द्र जैन के मुताबिक मुनीश्री सुज्ञेय सागर ने सम्मेद शिखर को बचाने के लिए बलिदान दिया है। वहीं जैन मुनि सुनील सागर के मुताबिक सम्मेद शिखर जैन धर्म की शान है। मुनि सुज्ञेय सागर महाराज ने इसके लिए अपने प्राण त्याग दिए। वे सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के बाद इसके विरोध में लगातार उपवास पर थे। इसके बाद अब मुनि समर्थ सागर ने भी अन्न का त्याग कर तीर्थ को बचाने के लिए पहल की है।

                        गौरतलब है कि झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के बाद देश में जैन समाज के लोग चौतरफा विरोध कर रहे हैं। लगातार कई प्रदेशों में विरोध के स्वर मुखर हो रहे हैं। सूरत, जयपुर, मुंबई, अहमदाबाद और दिल्ली में जैन समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। जैन समाज के लोगों ने इंडिया गेट पर अपना विरोध जताने के बाद मामले को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन भी सौंपा है।

राशिफल, 03 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 03 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

03 जनवरी 2023 :

ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

03 जनवरी 2023 :

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

03 जनवरी 2023 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

03 जनवरी 2023 :

अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

03 जनवरी 2023 :

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। किसी धार्मिक स्थान पर जाएँ या किसी संत से मिलें, इससे आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

03 जनवरी 2023 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

03 जनवरी 2023:

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

03 जनवरी 2023:

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। आप आप निश्चित तौर पर ऐसे लोगों से मिलेंगे, जो आपके करियर में मददगार साबित होंगे। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

03 जनवरी 2023:

आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

03 जनवरी 2023:

बहुत ज़्यादा चिंता और तनाव की आदत आपकी सेहत बर्बाद कर सकती है। मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए शंका और झुंझलाहट से निजात पाएँ। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

03 जनवरी 2023:

अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बहुत रोमांचक काम कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

03 जनवरी 2023:

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 03 जनवरी 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क, 03 जनवरी 23 :

January 2021 Hindu festivals: जनवरी महीने के व्रत-त्यौहार आदि - vrat and  festivals in month of january
सुजन्म द्वादशी व्रत

नोटः सुजन्म द्वादशी व्रत है। इस द्वादशी तिथि के दिन जो भक्त स्‍नान आदि से पवित्र होकर श्री नारायण का भक्‍तिपूर्वक नाम लेता है, व्रत धारण करता है। और तीनों प्रहर श्री नारायण की पूजा में उपासना में लीन रहता है। वह भक्त साधक सम्‍पूर्ण यज्ञों का फल पाकर श्री नारायण के धाम को पाता है। उसके समस्त पापों एवं दोषों का नाश होता है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः पौष, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी रात्रि कालः 10.02 तक है,

वारः मंगलवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः कृतिका दोपहरः कालः 04.26 तक है, 

योगः शुभ प्रातः काल 07.06 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18, सूर्यास्तः 05.33 बजे। 

चंडीगढ़ में पंजाब के सीएम भगवंत मान के निवास के पास मिला जिंदा बम

राकेश शाह

डेमोक्रेटिक फ्रंट चंडीगढ़

चंडीगढ़ में पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर के पास बम मिलने से हड़कम्प मच गया। बम की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात हो गया। 

गौरतलब है कि यह क्षेत्र एक उच्च सुरक्षा वाला क्षेत्र है, जिसमें पंजाब और हरियाणा सचिवालय और विधानसभा के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी आवास है। 

संजीव कोहली, नोडल अधिकारी, डायसेटर मैनेजमेंट, चंडीगढ़ ने बताया कि पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को सुरक्षित कब्जे लिया गया है।  इसके बाद इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी गयी, और पुलिस आगे की जांच में जुट गई। घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर हेलीपैड भी मौजूद है।

सीएचबी के शिष्टमंडल ने की प्रशासक के सलाहकार से मुलाकात

राकेश शाह

डेमोक्रेटिक फ्रंट चंडीगढ़

यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी चण्डीगढ़ (सीएचबी) का एक शिष्टमंडल सोमवार को सरदार बलविंदर सिंह के नेतृत्व में प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से मिला और नववर्ष की शुभकामनाएँ दी।
शिष्टमंडल में सरदार बलविंदर सिंह, डॉ.धर्मेन्द्र, कमल प्रसाद शर्मा और श्यामलाल शास्त्री शामिल थे। मुलाकात के दौरान सोसाइटी के महासचिव डॉ.धर्मेंद्र ने प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम-2008 पर चर्चा की और इस स्कीम को जल्द सिरे लगाने के लिए कहा । सलाहकार धर्मपाल के साथ सकारात्मक माहौल में बात हुई। आगे बोलते हुए डॉ.धर्मेन्द्र ने उनसे आग्रह किया कि वे इस स्कीम को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाएं ताकि 15 साल से इंतजार कर रहे चण्डीगढ प्रशासन के कर्मचारियों को छत नसीब हो सके और कर्मचारी आराम से अपने घर में रह सकें। इस पर सलाहकार महोदय ने सकारात्मक हामी भरी । प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासक के सलाहकार को नववर्ष की बधाई के साथ-साथ उनका सकारात्मक बातचीत के लिए धन्यवाद प्रकट भी किया।

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली  02 जनवरी :

            राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में प्राचार्य एवं खंड शिक्षा अधिकारी सहीराम चाहर के निर्देशन में एनएसएस प्रभारी मनोहर लाल खनगवाल की देखरेख में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा विशेष शिविर का शुभारम्भ पौधारोपण द्वारा किया गया| प्राध्यापक गुरप्रीत सिंह व गुरदीप सिंह ने स्वयंसेवकों को एनएसएस के इतिहास व विद्यार्थी जीवन में इसके महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया|

            उन्होंने एनएसएस लोगो “नॉट मी बट यू” का अर्थ भी स्वयंसेवकों को समझाया|प्राध्यापिका रेणुबाला ने स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहते हुए विशेष शिविर को सफल बनाने के लिए व श्रमदान के लिए प्रेरित किया| कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस मनोहर खनगवाल ने बताया कि यह विशेष शिविर सात दिन तक चलेगा जिसमें बारहवीं कक्षा के 50विद्यार्थी स्वयंसेवक के रूप में भाग लेंगे| यह शिविर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत थीम पर आयोजित किया जा रहा है| जिसके अंतर्गत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, यातायात के नियम, डिजिटल इंडिया, नशामुक्त,भारत मे युवाओं की भूमिका, पर्यावरण संरक्षण, पराली जलाना प्रदूषण का कारण,स्वच्छ भारत, समाजिक चेतना जागरूकता रैली आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा|

            इस दौरान विद्यार्थी विद्यालय प्रांगण के साथ, बाहरी चारदीवारी के साथ खरपतवार हटाने का कार्य करेंगे| आज स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण की सफाई की व क्यारियों से खरपतावार को हटाया| स्वयंसेवकों को इस शिविर मे समाज सेवा के लिए प्रेरित किया जाएगा| विद्यालय शिक्षकगण ने स्वयंसेवकों के श्रमदान की सराहना की| इस अवसर पर हरपाल सिंह,रपिंदर कुमार,देवेंद्र फौजी, विनोद कुमार, अंजू रानी,हेमराज अरोड़ा,राजन गर्ग, दीपिका,रजनी सेठी,लक्ष्मी, भूषण गर्ग, स्टाफ सदस्य मौजूद रहे|

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में प्राचार्य एवं खंड शिक्षा वाई अधिकारी सहीराम चाहर के निर्देशन में एनएसएस प्रभारी मनोहर लाल खनगवाल की देखरेख में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा विशेष शिविर का शुभारम्भ पौधारोपण द्वारा किया गया| प्राध्यापक गुरप्रीत सिंह व गुरदीप सिंह ने स्वयंसेवकों को एनएसएस के इतिहास व विद्यार्थी जीवन में इसके महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया|उन्होंने एनएसएस लोगो “नॉट मी बट यू” का अर्थ भी स्वयंसेवकों को समझाया|प्राध्यापिका रेणुबाला ने स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहते हुए विशेष शिविर को सफल बनाने के लिए व श्रमदान के लिए प्रेरित किया| कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस मनोहर खनगवाल ने बताया कि यह विशेष शिविर सात दिन तक चलेगा जिसमें बारहवीं कक्षा के 50विद्यार्थी स्वयंसेवक के रूप में भाग लेंगे| यह शिविर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत थीम पर आयोजित किया जा रहा है| जिसके अंतर्गत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, यातायात के नियम, डिजिटल इंडिया, नशामुक्त,भारत मे युवाओं की भूमिका, पर्यावरण संरक्षण, पराली जलाना प्रदूषण का कारण,स्वच्छ भारत, समाजिक चेतना जागरूकता रैली आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा| इस दौरान विद्यार्थी विद्यालय प्रांगण के साथ, बाहरी चारदीवारी के साथ खरपतवार हटाने का कार्य करेंगे| आज स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण की सफाई की व क्यारियों से खरपतावार को हटाया| स्वयंसेवकों को इस शिविर मे समाज सेवा के लिए प्रेरित किया जाएगा| विद्यालय शिक्षकगण ने स्वयंसेवकों के श्रमदान की सराहना की| इस अवसर पर हरपाल सिंह,रपिंदर कुमार,देवेंद्र फौजी, विनोद कुमार, अंजू रानी,हेमराज अरोड़ा,राजन गर्ग, दीपिका,रजनी सेठी,लक्ष्मी, भूषण गर्ग, स्टाफ सदस्य मौजूद रहे|

5773 गाँवों को रैवीन्यू लैंड की रजिस्ट्री के लिए एन. ओ. सी. लेने से छूट

आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग के इस जन हितैषी फ़ैसले से 5773 गाँवों में रैवीन्यू अस्टेट की निर्विघ्न रजिस्ट्रेशन के लिए रास्ता साफ होगा : अमन अरोड़ा

राकेश शाह

डेमोक्रेटिक फ्रंट चंडीगढ़

ज़मीन मालिकों को बड़ी राहत देते हुये पंजाब के आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में रैवीन्यू लैंड की रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए राज्य के 5773 गाँवों को एन. ओ. सी. लेने से छूट दे दी है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि यह जन हितैषी फ़ैसला ज़मीन मालिकों को बड़ी राहत देने के साथ-साथ 22 जिलों में पड़ते 5773 गाँवों में रैवीन्यू अस्टेट की निर्विघ्न रजिस्ट्रेशन के लिए रास्ता साफ करेगा।
जि़क्रयोग्य है कि ग़ैर-कानूनी कॉलोनियों पर रोकने लगाने के लिए राजस्व विभाग की तरफ से हाल ही में विकास अथॉरिटी या लोकल बॉडी के अधिकार क्षेत्र के अधीन आने वाली जायदादों की रजिस्ट्रेशन के लिए एन. ओ. सी. जारी करना लाजि़मी किया गया था। यह फ़ैसला गाँवों की रैवीन्यू लैंड पर भी लागू हो गया था, जिससे ज़मीन मालिकों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ज़मीन की रजिस्ट्री करवाने से पहले लायसेंस लेना लाजि़मी हो गया था।

यह भी बताने योग्य है कि पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रैगुलेशन एक्ट (पापरा) 1995 के सेक्शन (20) (3) में कहा गया है कि रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1908 के उपबंधों के अधीन कोई भी रजिस्ट्रार या सब-रजिस्ट्रार कॉलोनी की ज़मीन या प्लाट या इमारत की बिक्री सम्बन्धी सेल डीड या कोई अन्य दस्तावेज़ रजिस्टर नहीं करेगा, जिस सम्बन्धी समर्थ अथॉरिटी से एन. ओ. सी. प्राप्त न की गई हो।

पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रैगुलेशन एक्ट (पापरा) 1995 के सेक्शन (20) (3) के उपबंधों के अंतर्गत ग़ैर-लायसैंसशुदा कॉलोनी में स्थित ज़मीन, प्लाट या इमारत बेचने के लिए एन. ओ. सी. लेनी लाजि़मी होने के कारण ज़मीन मालिकों को रजिस्ट्री करवाने में मुश्किल आ रही थी। इसका नोटिस लेते हुये अब आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग ने ज़मीन मालिकों को ग्रामीण क्षेत्रों में रैवीन्यू लैंड की रजिस्ट्री के लिए एन. ओ. सी. लेने से छूट दे दी है।

प्रमुख सचिव आवास निर्माण और शहरी विकास अजोए कुमार सिन्हा ने कहा कि इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और इस एक्ट के बाकी उपबंध (प्रोविजनज़़) उसी तरह लागू रहेंगे।

बॉक्स

छूट वाले गाँवों का जि़लेवार विवरण

अमृतसर ( 385 गाँव), बठिंडा ( 94), होशियारपुर ( 902), जालंधर ( 359), मानसा ( 137), एस. बी. एस. नगर ( 152), लुधियाना ( 346), तरन तारन ( 260), मोगा ( 120), पठानकोट ( 191), फतेहगढ़ साहिब ( 268), बरनाला (66), संगरूर (172), मलेरकोटला ( 69), फाजिल्का (221), कपूरथला (305), श्री मुक्तसर साहिब (118), फरीदकोट (113), रूपनगर (257), गुरदासपुर (479), पटियाला (507), फिऱोज़पुर (252 गाँव)।