माई ट्रू बैंक- टीबीएल में यस बैंक, एसबीआई, पीएनबी विजेता रहे

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  03 जनवरी:  

            ट्राईसिटी स्पोर्ट्स एकेडमी, पीरमुछल्ला में ‘माई ट्रू बैंक – ट्राइसिटी बैंकर्स लीग’ (संस्करण-1) के तहत खेले जा रहे मैचों में यस बैंक, एसबीआई और पीएनबी विजेता रहे। टूर्नामेंट के तीसरे मैच में, यस बैंक ने पंजाब राज्य सहकारी बैंक (पीएससीबी) के खिलाफ 180 रनों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन पीएससीबी सिर्फ 137 रन ही बना सका। यस बैंक के कप्तान सुभाष चंदर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने बल्लेबाजी में 34 रन और गेंदबाजी करते हुए 22 रन में 3 विकेट लिए। इस मैच में यस बैंक के विक्रांत दुग्गल को गेम चेंजर और गौरव जसवाल को बैस्ट फील्डर घोषित किया गया। 181 रनों का पीछा करते हुए पीएससीबी के अगोचर ने 31 और सोमिल गुम्बर ने 32 रन बनाए।

            टूर्नामेंट का चौथा मैच पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएसबी) बनाम एसबीआई के बीच हुआ। पीएसबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एसबीआई के सामने 104 रन का लक्ष्य रखा। एसबीआई ने 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में एसबीआई के कपिल देव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने गेंदबाजी में 2 विकेट लिए। पंजाब एंड सिंध बैंक के राजन शर्मा को गेम चेंजर और मनदीप सिंह को सर्वश्रेष्ठ फील्डर घोषित किया गया।

            पांचवां मैच पीएनबी और इंडसइंड बैंक के बीच खेला गया। पीएनबी ने इंडसइंड को 148 रन का लक्ष्य दिया। 148 रनों का पीछा करते हुए इंडसइंड के बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर टिक नहीं सके और 129 रन ही बना सके। अच्छी गेंदबाजी और फील्डिंग के बूते पीएनबी टीम ने आसानी से मैच जीत लिया। पीएनबी के हिमांशु को सर्वश्रेष्ठ फील्डर घोषित किया गया और अजय लुबाना को उनकी अच्छी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि मनीष कुमार को गेम चेंजर घोषित किया गया। उन्होंने चार ओवर में पांच विकेट लिए।

            डीएसए चंडीगढ़ द्वारा माई ट्रू बैंक- ट्राईसिटी बैंकर्स लीग, एडिशन-1 टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें ट्राईसिटी के 8 बैंक भाग ले रहे हैं। माई ट्रू बैंक और जे एंड एफ बैट्स इस टूर्नामेंट के स्पॉन्सर हैं। इससे पहले इन्होंने मेवरिक्स ओरिजिनेशन क्रिकेट क्लब, एक टीम जिसमें बैंकिंग, एफएमसीजी, सरकारी विभागों के कर्मचारी, उद्यमी और स्वरोजगार से जुड़े कामकाजी प्रोफेशनल शामिल हैं, को दो वर्षों तक सफलतापूर्वक स्पॉन्सर किया था।

प्राथमिक प्रशिक्ष्‍ण केन्‍द्र , भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू में 482वें जीडी म‍हिेला  बैच के 192 नव प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्‍भ

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  03 जनवरी:  

             प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला (हरियाणा) में 482वां जी.डी. महिला  बैच के 26 राज्‍यों के 192 नव प्रशिक्षाणार्थियो की 44 सप्‍ताह की ट्रेनिंग आरम्‍भ हुई । इस उद्घाटन समारोह के  मुख्‍य अतिथि ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा बल थे । इस अवसर पर विक्रांत थपलियाल सेनानी एवं अन्‍य अधिकारी भी उपस्थिति थे। इन नव प्रशिक्षाणार्थियों की शैक्षणिक योग्‍यता हाईस्‍कूल से स्‍नाकोत्‍तर तक है। प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक तथा मानसिक रूप से सक्षम बनाने के उददेश्‍य से इन प्रशिक्षणार्थियों को ड्रिल, वैपन, मैप रीडिंग तथा हथियारों की सिखलाई इत्‍यादि विषयों पर 44 सप्‍ताह का कठोर प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे प्रत्‍येक प्रशिक्षणार्थी आने वाली सभी चुनौतियों का सामना आसानी से कर सके ।

             इस प्रशिक्षण का मुख्‍य उददेश्‍य प्रत्‍येक सैनिक को वास्‍तविक युद्व में तैनात होने की तैयारी के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित करना है। इस प्रशिक्षण में महिलाओं को  अपनी डूयूटी के लिऐ एक कांस्‍टेबल जवान की तरह अपने आप को तैयार करना है जिससे कही पर भी महिलाओं को कमतर न आका जा सके । अर्द्वसैनिक बलों में लगातार महिलाओं का बडी उत्‍सकता के साथ भर्ती होना  महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है कि अपनी देश की सेवा के लिए महिलाएं आगे बढ रही हैं।

            44 सप्‍ताह के कठोर प्रशिक्षण के दौरान  प्रत्‍येक महिला को तन, मन और धन से मजबूत बनाया जाएगा, ताकि देश की सेवा के साथ-साथ अपनी पारिवारिक जिम्‍मेवारियां  भी निभा सके। 

              इस अवसर पर ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा महिला नव प्रशिक्षार्थियों को बताया गया कि आप सब के लिए भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल में भर्ती होना  गौरव की बात है क्‍योंकि यह बल समस्‍त बलों में से  सर्वोत्‍तम बल है। प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र एक बेहतरीन प्रशिक्षण केन्‍द्र है जिसमें बेहतरीन सुविधाएं जैसे ड्रिल ग्राउण्‍ड , पी०टी० ग्राउण्‍ड ,आब्‍सटिकल ,स्‍वींमिंग पूल, वैपन विंग तथा टैक विंग , छोटी व लम्‍बी फायरिंग रेंज इत्‍यादि सुविधाएं उपलब्‍ध है । इसके उपरांत श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक महोदय ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्‍वास है कि आप  सब अपने प्रशिक्षण के दौरान हर क्षेत्र में अच्‍छा से अच्‍छा सीखने का प्रयास करेंगी ।

पंजाब सरकार आम लोगों की समस्याओं का हल करने के लिए वचनबद्ध : कुलदीप सिंह धालीवाल

‘जनता दरबार’ के दौरान सुनी लोगों की 200 से अधिक शिकायतें

सम्बन्धित अधिकारियों को मामले जल्द हल करने के दिए निर्देश

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब सरकार राज्य के आम लोगों की समस्याओं का हल करने के लिए वचनबद्ध है। यह प्रगटावा पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत, कृषि एवं किसान कल्याण और प्रवासी भारतीय मामलों संबंधी मंत्री ने आज विकास भवन, एस. ए. एस. नगर (मोहाली) में करवाए साप्ताहिक ‘जनता दरबार’ के दौरान लोगों की शिकायतें सुनने के मौके पर किया।

 धालीवाल ने सम्बन्धित मुख्यालय, चंडीगढ़ और ज़िला अधिकारियों को लोगों की शिकायतों का जल्दी निपटारा करने के निर्देश देते हुये कहा कि शिकायतों और समस्याओं का निपटारा बिना देरी करना यकीनी बनाया जा रहा है।

 धालीवाल ने बताया कि आज 200 से अधिक मामलों की सुनवाई की गई है और मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को फ़ोन के द्वारा निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने विभागों से सम्बन्धित कर्मचारियों/अधिकारियों को जन हित में मेहनत और ईमानदारी से काम करने के लिए कहा।

 धालीवाल आगे बताया कि राज्य सरकार लोगों के मामलों के हल के इलावा पंजाब के बहुपक्षीय विकास में उनको सक्रिय हिस्सेदार बना रही है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही लोगों की शिकायतें पर पंचायती ज़मीनों पर किये नाजायज कब्जों को छुड़वाने के लिए दूसरी मुहिम चलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि पहली मुहिम के दौरान लगभग 10 हज़ार एकड़ से अधिक पंचायती ज़मीन को नाजायज कब्जों से मुक्त करवाया गया है।

लोक निर्माण विभाग का सीनियर सहायक 5000 रुपए रिश्वत लेता विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी इंजीनियर, बी. एंड. आर, नाभा, ज़िला पटियाला के दफ़्तर में तैनात सीनियर सहायक कुलजीत कुमार 5000 रुपए की रिश्वत मांगते और लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मुलजिम को उसके जूनियर सहायक जसविन्दर दास की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। अन्य विवरण देते हुये उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया है कि उसका उक्त सीनियर कर्मचारी उसके छुट्टी यात्रा रियायत ( ऐलटीसी) बिलों को पास करने के बदले 5000 रुपए की रिश्वत की माँग रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और मुलजिम कुलजीत कुमार को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया।

उन्होंने बताया कि उक्त मुलजिम के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।

टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने आईएसएल क्लब ओडिशा एफसी को 5-0 से हराकर किया जीत से आगाज

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़   03 जनवरी:  

                        हीरो एलीट यूथ लीग में मिनर्वा की टीम टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने शानदार जीत के साथ आगाज किया और आईएसएल क्लब ओडिशा एफसी को 5-0 से हराया। टीम को बेहद मुश्किल ग्रुप मिला, लेकिन इसका फर्क टेक्ट्रो के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा। मैच के शुरुआत से ही टीम ने मौके बनाए और उन्हें फ्री-किक भी मिली। इस पर टेक्ट्रो ने दबाव बनाया, लेकिन गोल नहीं हो सका। ओडिशा को जीत का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन टीम टेक्ट्रो गोल की कोशिश करती रही। वे मैच में पूरी तरह से हावी रहे।

            14वें मिनट में टेक्ट्रो ने ओडिशा को चौकाया और लालफाकजुआला ने बड़ी रेंज से गोल दागकर टीम का खाता खोल दिया। इसके बाद भी टीम लगातार अटैक करती रही और जल्दी ही निर्भय ने लीड को डबल करने के लिए मौका बनाया। उन्होंने क्रॉस दिया और कप्तान आशिष राणा ने 25वें मिनट में स्कोर  2-0 कर दिया। टेक्ट्रो की कोशिश यही थी कि वे अटैक करते रहें। ओडिशा एफसी ने उन्हें सफल नहीं होने दिया और बोर्ड पर पहले हाफ के अंत में स्कोर 2-0 ही रहा।

                        टेक्ट्रो का इरादा साफ था और गोल की भूख उनमें दिखाई दे रही थी। ओडिशा ने उन्हें कुछ समय तक रोक कर रखा, लेकिन 73वें मिनट में टेक्ट्रो ने गोल कर दिया। ये गोल अर्णव की किक से आया। इस गोल के बाद ओडिशा के प्लेयर बैकफुट पर रहे। अर्णव ने टीम के लिए फिर मौका बनाया और कप्तान आशिष राणा ने हेडर लगाकर गोल दाग दिया। इसने टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड को 4-0 से आगे कर दिया।

                        आईएसएल क्लब की जूनियर टीम को टेक्ट्रो ने जश्न बनाने का मौका नहीं दिया और जल्दी ही 5वां गोल भी कर दिया। 85वें मिनट में आशिष राणा ने मूव बनाया और इस पर अर्णव ने डबल लगाकर टीम को 5-0 से आगे कर दिया। अंत में बोर्ड पर यही स्कोर रहा और टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने जीत दर्ज करते हुए शानदार आगाज किया।

मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में खरीफ सीज़न की फसलों और बीजों संबंधी तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए कृषि अफ़सरों के साथ विचार-विमर्श

पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को खरीफ की फ़सलों संबंधी किसानों तक सीधी पहुँच करके सलाह-परामर्श करने के लिए कहा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राज्य में आगामी खरीफ सीज़न की फसलों और बीजों संबंधी तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए कृषि अफ़सरों और पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के अफ़सरों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया।

आज प्रातः काल यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय में मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कृषि को लाभदायक धंधा बनाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस मनोरथ के लिए किसानों की आय बढ़ाने पर और ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए। भगवंत मान ने कहा कि इसको यकीनी बनाने के लिए राज्य में फ़सलीय विभिन्नता पर अधिक ज़ोर दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए राज्य सरकार किसानों के साथ सीधे तौर पर बातचीत करके सलाह-परामर्श करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी फ़सल की बुवाई से पहले किसानों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया जायेगा। भगवंत मान ने पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को कहा कि वह किसानों तक सीधी पहुँच करके उनके साथ बातचीत करें और इस सम्बन्ध में सुझाव हासिल करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि यूनिवर्सिटी की टीमों को ज़मीनी स्तर पर किसानों के साथ सीधे तौर पर मिलना चाहिए और फ़सली चक्र के बारे उनकी राय लेनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पंजाब में अब खेती सम्बन्धी कोई भी नीति किसानों और अन्य सम्बन्धित पक्षों के सलाह-मशवरे से तैयार करके लागू की जायेगी। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की भलाई के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

इस मौके पर कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. वेनू प्रसाद, पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के उप कुलपति डॉ. एस. एस गोसल, वित्त कमिशनर विकास-कम-सचिव कृषि राहुल तिवारी और डायरैक्टर कृषि डाः गुरविन्दर सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।

भाषा विभाग द्वारा साहित्य चर्चा व पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन  

  • भाषा विभाग के इतिहास, उपलब्धियों और आयोजनों को याद किया प्रो. फूलचंद मानव ने

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली – 03 जनवरी:  

            जिला भाषा अधिकारी, मोहाली के कार्यालय में जिला प्रबंधन भवन में एक साहित्य चर्चा का आयोजन किया गया।  इसमें भाषा विभाग के अमृत महोत्सव समारोह की अध्यक्षता करते हुए साहित्य संगम ट्राइसिटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. फूलचंद मानव ने कहा कि वे साल 1961-62 से किला मुबारक, पटियाला कार्यालय से जुड़कर इसकी सक्रियता, सरगर्मियों का गवाह रहे हैं। उनके सामने ही पंजाबी और हिंदी विभाग, बाद में भाषा विभाग, पंजाब कहलाए। पत्रिकाएं, पुरस्कार, सम्मान, अनुदान, यात्राएं, सर्वेक्षण, पुस्तक माला जैसी योजनाओं में भी हमसे हमेशा योगदान लिया जाता रहा है।


            उन्होंने कहा कि उन्होंने जीरकपुर, ढकौली के साथ साहित्य संगम ट्राइसिटी की ओर से मोहाली, चंडीगढ़, पंचकूला जैसे शहरों में भी राष्ट्रीय, प्रांतीय आयोजन करवाए और करवा भी रहे हैं। उन्होंने अपनी चर्चा के दौरान कहा कि वे भाषा विभाग की ओर से 2006 में शिरोमणि हिंदी साहित्यकार घोषित हुए और उ. प्र. हिंदी संस्थान, लखनऊ से 1989 में, प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा 2001 में और केंद्रीय साहित्य अकादमी, रवींद्र भवन, नई दिल्ली की ओर से 2014 में हिंदी अनुवाद का राष्ट्रीय सम्मान-पुरस्कार प्राप्त किया हैं। उन्होंने कहा कि उनकी  रचनाएं पंजाबी दुनिया, जन साहित्य, पंजाब सौरभ के साथ संयुक्त पंजाबी की पत्रिकाओं सप्तसंधु, जन साहित्य में भी प्रोत्साहन पाती रही हैं।


            प्रो. मानव ने अपनी रचना-यात्रा में विभागीय योगदान की सराहना करते हुए कहा कि विगत 50-55 साल के दौरान पूर्व अधिकारियों, संपादकों का नाम, इनके योगदान को भी सराहा। इस आयोजन में चुनिंदा साहित्यकारों सहित डा. देवेंदर सिंह वोहा, मेघा सिंह, रमारतन कुलदीप सिंह सिद्धू, गुरप्रीत सिंह नियामियाँ सहित 70 सदस्यों ने हाजिरी लगाई। इसमें साहित्य संगम ट्राइसिटी की सचिव प्रो. योगेश्वर कौर मुख्य रूप से शामिल हुईं। डा. दर्शन कौर ने मंच संचालन करते हुए अंत में धन्यवाद भी दिया। पुस्तक प्रदर्शनी के इस अवसर पर पाठकों ने पुस्तकें खरीदीं।

प्री क्वार्टर फाइनल में भिड़े मुक्केबाज, जमकर चलाए पंच

-एचएयू के गिरी सेंटर में छठी एलीट मैंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप जारी-

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार।

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में चल रही छठी एलीट मैंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दौरान मंगलवार को खिलाडिय़ों ने प्री क्वार्टर फाइनल के लिए संघर्ष करके अपने विरोधियों को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए खिलाड़ी कड़ा संघर्ष करते नजर आए और एक—दूसरे पर जमकर प्रहार किए। प्रतियोगिता के दौरान आज मुख्य रूप से इंडिया के हाई परफॉरमेंश कोच बर्नाड ड्यूने विशेष रूप से उपस्थित रहे। बर्नाड ड्यूने विश्व चैंपियन है। इसके अलावा प्रतियोगिता के दौरान हिसार नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, सफीदों से शिवचरण दास गर्ग, सफीदों से चैयरमेन संजय अदलखां, ओलंपियन एवं अर्जुन अवार्डी जितेन्द्र, लीडिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक दलबीर पंघाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति पहुंचे। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविन्द्र पानू ने बताया कि प्रतियोगिता के चौथे दिन मंगलवार को खिलाडय़िों ने जमकर संघर्ष किया। परिणाम का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि रिंग—1 के मुकाबलों  में आरएसपीबी के गोविंद साहनी ने जम्मू कश्मीर के मानसिंह को पराजित करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसी तरह यूपी के विकास सिंह ने अरूणाचल प्रदेश के हेली ताना तारा को, दिल्ली के नीरज स्वामी ने बंगाल के सूरज रोठ को, हरियाणा के आशीष ने एसएससीबी के बरून सिंह सागोलेशम को, मध्यप्रदेश के रूचिर श्रीवेश ने सिक्किम के कृष्ण कालीस राय को, पंजाब के अमरजीत शर्मा ने आएसपीबी के अजय पंडोर को, हरियाणा के योगेश ने मनिपुर के जेक्शन पुखराम बाम सिंह को, एसएससीबी के बिश्वमित्रा छोंगथन ने अरूणाचल प्रदेश के प्रभुदास यादला को, पंजाब के राजपिन्द्र सिंह ने प्रियेन्द्र डबास को, राजस्थान के सूरजभान सिंह ने मिजोरम के लालरूतफला को, अरूणाचल के अघूक जूजा ने आन्ध्र प्रदेश के विश्वेश्वर राओपेदा को, हिमाचल प्रदेश के हार्तिक के असम के मनुज ठाकुर को हराया और क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। इसी कड़ी में एसएससीबी के हुसैन उद्दीन मोहम्मद ने मिजोरम के लालावामावा को, यूपी के मनीष राठौड़ ने मणिपुर के लेसराम एडिशन को, दिल्ली के अतुल डबास ने राजस्थान के रोशन सेन को, हिमाचल प्रदेश के आशीष कुमार ने अरूणाचल प्रदेश के अपारा राजू पांडा को, आरएसपीबी के वरिन्द्र सिंह ने एसएससीबी के इब्राहिम मोहम्मद को, हरियाणा के गौरव सोलंगी ने मध्य प्रदेश के हरेन्द्र सिंह को, महाराष्ट्र के शशिकांत यादव ने पांडिचेरी के भारनी वेलमुर्गन को, यूपी के सुनील चौहान ने छत्तीसगढ़ के ज्ञान प्रकाश को, पंजाब के अशोतेष कुमार ने केरल के सून टी. को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
महासचिव ने बताया कि रिंग—2 के मुकाबलों में छत्तीसगढ़ के दक्ष चौहान ने नागालेंड के कुगाहो सयू को, पंजाब के हिमांशु शर्मा ने हिमाचल के विशाल को, मणिपुर के केशम संजीत सिंह ने राजस्थान के सुशील सहारण को, आल इंडिया पुलिस के विनय कुमार ने तमिलनाडू के ए.वेगनेश कुमार को, मिजोरम के जोरम मुन्ना ने गोवा के रोशन जमीर को, कर्नाटक के पवन कुमार एन. ने तेलंगाना के डोनाल्ड विंशटन को, जम्मू कश्मीर के मोहम्मद आरिफ ने यूपी के अंकित चौहान को, महाराष्ट्र के मोहित सिंह ने दिल्ली के अंचित शर्मा को, महाराष्ट्र के गौरव गोसावी ने मध्यप्रदेश के कर्ण गुप्ता को, मणिपुर के पुखराम कृष्ण सिंह ने जम्मू कश्मीर के प्रज्ज्वल जमाल को, एसएससीबी के सचिन ने आरएसपीबी के अनंद छोपोड़े को, चंडीगढ़ के अंकित ने झारखंड के कृष्ण जोरा को, महाराष्ट्र के रूसीकोस गोड ने उत्तराखंड के रमेश सिंह को, पंजाब के मोहित कुमार ने तमिलनाडू के वी. मनिकंदन को, मध्यप्रदेश के हिमांशु श्रीवेश ने आल इंडिया पुलिस के सुकराज राय को, आरएसपीबी के सचिन ने छत्तीसगढ़ के एस. साहिल को, पंजाब के विजय कुमार ने जम्मू कश्मीर के साहिल लालोतरा को, बिहार के अमलेश कुमार ने ओडि़सा के समारक सहू को, दिल्ली के प्रशांत यादव ने आल इंडिया पुलिस के शिवम तिवारी को, आरएसपीबी के अंकित नरवाल ने यूपी के रतन दीप शर्मा को तथा हरियाणा के मनदीप जांगड़ा ने छतीसगढ़ के यश केरकेटा को पराजित करके क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

 माता सावित्री बाई फुले के कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए : गौतम सरदाना

 माता फुले ने महिलाओं को हक दिलवाने व शिक्षित करने में लगा दिया पूरा जीवन : अनिल सैनी

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी


हिसार।

गांव सातरोड के वार्ड 11 की सर्वजाति धर्मशाला में माता सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई। इस अवसर पर महापौर गौतम सरदाना मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। माता सावित्री बाई फुले जयंती के अवसर पर सम्मान समारोह व मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। गौतम सरदाना ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन हैं, क्योंकि माता सावित्री बाई फुले की जयंती हैं। वे एक समाज सुधारक थी। देश के प्रत्येक नागरिक को उनके द्वारा किए गए कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए।
सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी इस मौके पर कहा कि सावित्रीबाई फुले, भारत की प्रथम महिला शिक्षिका ही नहीं बल्कि वे एक अच्छी कवियित्री, अध्यापिका, समाजसेविका और पहली शिक्षाविद् भी थी। इसके अलावा उन्हें महिलाओं की मुक्तिदाता भी कहा जाता है। इन्होंने अपना पूरा जीवन में महिलाओं को शिक्षित करने में और उनका हक दिलवाने में लगा दिया। उन्होंने समाज सुधारक के लिए अनेक कार्य किये। पूरा देश उनके बलिदानों को याद करता है।
गायक विकास सैनी की गायकी की प्रतिभा को देखते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम का ब्रांड एम्बेसडर बनाने का प्रस्ताव पास किया जाएगा। उनसे आग्रह किया कि नगर निगम के लिए कोई अच्छा गाना लिखे । इस अवसर पर पार्षद सरोज बाला, मनोनीत पार्षद राजपाल माण्डू, समिति के प्रधान प्रदीप सैनी, डॉ. अजय सिंह सैनी, पप्पू सैनी, अनिल सैनी, वीरेन्द्र ग्रेवाल, सतबीर ग्रेवाल, सतबीर पान्नू, राकेश सैनी, फकीर चन्द जांगड़ा, औम प्रकाश राड़ा, बलवंत सैनी, ओंकार सैनी, मुकेश कुमार, पवन जाखड़ आदि मौजूद थे।

धुंध एवं कोहरे में पूरी सावधानी बरतें वाहन चालक : उपायुक्त

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी

हिसार

 उपायुक्त उत्तम सिंह ने धंूध एवं कोहरे के कारण होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वाहन चालकों से सडक़  सुरक्षा के लिए निर्धारित मापदंडों की पालना सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।
उपायुक्त ने बताया कि धूंध के मौसम में दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जाए। बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाए। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। माता-पिता नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। सभी प्रकार के वाहन को निर्धारित की गई गति सीमा में ही चलाए। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें। वाहन ओवरटेक करते समय सावधानी बरते। धूमर के समय इंडीगेटर व रिफ्लेक्टर का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय दूसरे वाहन से दूरी बनाए रखें। वाहन चालक किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन को न चलाए। उपायुक्त ने बताया कि सडक़  दुर्घटनाओं से बचने के लिए सभी मार्गों पर मरम्मत एवं सफेद पट्टïी लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने आम नागरिकों से भी सडक़ को पार करते समय सावधानी बरते की हिदातय दी है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।