सूचना प्रोद्यौगिकी से ज्ञान में आया है अभूतपूर्व बदलाव- ऊर्जा मंत्री

-इनफाॅरमेशन इज नाॅलेज एण्ड नाॅलेज इज़ पाॅवर-रणजीत सिंह

– अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया ने जाट सभा को सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 11 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की

पंचकूला, 29 जनवरी- हरियाणा के ऊर्जा एवं जेल मंत्री चैधरी रणजीत सिंह ने कहा कि सूचना प्रोद्यौगिकी से ज्ञान के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। जो ज्ञान हमें पिछले 5 वर्षों में मिला है वह उल्लेखनीय है। ऊर्जा का क्षेत्र भी उससे अछूता नहीं रहा और बिजली कंपनियां 2000 करोड़ रूपए के फायदे में चल रही हैं। इसमें शिक्षा का अहम योगदान है। हमें अपने बच्चों को शिक्षित करने पर जोर देना चाहिए। शिक्षा के बिना सूचना नहीं और सूचना के बिना ज्ञान नहीं।
बिजली मंत्री आज दीन बंधू सर छोटू राम की 142वीं जयंती पर जाट भवन सेक्टर 6 पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री कंवर नटवर सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि इंडियन फोरन सर्विस में उन्हें स्वर्ण पदक मिला था और उसके बाद वे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के सचिव रहे। उन्होंने कहा कि सर छोटू राम ने किसान, मजदूर और कामगारों के बीच चेतना जागृत की थी। जाट नेताओं में कुुुंभाराम आर्य, दौलतराम सहारान, चैधरी चरण सिंह और चैधरी देवीलाल जैसे नेताओं ने भी समाज को उपर उठाने का कार्य किया। उन्होंने जाट भवन में एक कोचिंग सेंटर खोलने की आवश्यकता बताई ताकि बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में लोगों को बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए।
संसद की रक्षा मामलों पर गठित स्थाई समिति के सदस्य होने पर गर्वः- सांसद कटारिया
पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं अंबाला लोकसभा के सांसद श्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि हरियाणा के रणबांकुरों की भारतीय सेनाओं में 10 प्रतिशत भागीदारी है और उन्हें इस बात का गर्व है कि वे एक सांसद होने के नाते वे रक्षा मामलों पर गठित स्थाई समिति के सदस्य हैं और उन्हें देश के विभिन्न स्थानों पर जाने का मौका मिला है। आज  70 प्रतिशत से अधिक रक्षा उत्पाद भारत में हो रहा है जो हमें पहले विदेशों से आयात करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि वे संसद की संयुक्त संसदीय कमेटी के भी सदस्य हैं और इसकी रिपोर्ट मार्च के अंत तक पेश कर दी जाएगी। उन्होंने जाट सभा को अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 11 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर सांसद कटारिया ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में उनके द्वारा कुरूक्षेत्र में गाई गई रागिनी भी सुनाई।
समारोह में चरखी दादरी जिले के गांव कादमा की 106 वर्ष की वैटर्न ऐथलीट रामबाई सांगवान भी आकर्षण का केन्द्र रही और उन्हें भी सम्मानित किया गया। नैशनल ज्योग्राफिकल चैनल द्वारा इस एथलीट पर डाॅक्यूमेंटरी बनाई गई है।
इस अवसर पर बिजली मंत्री चैधरी रणजीत सिंह व सांसद कटारिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों, खेल कोचों, अर्जुन अर्वार्डियों, सेना के अधिकारियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने 11 लाख रूपए की लागत से  25 किलोवाॅट के रूफटाॅप सोलर प्लांट का उदघाटन भी किया।  
इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री श्री सुखंदर चैधरी, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया व जाट सभा चण्डीगढ व पंचकूला तथा छोटूराम सेवा सदन कटड़ा से आए लोग भी उपस्थित थे।

Rashifal

राशिफल, 30 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 30 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

30 जनवरी 2023 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

30 जनवरी 2023 :

चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। अपनी पत्नी/पति के साथ पिकनिक पर जाने का बेहतरीन दिन है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। कुछ के लिए पार्ट-टाइम नौकरी अच्छा विकल्प है। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

30 : जनवरी 2023

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। आपको कुछ सबसे बढ़िया अवसर नये लोगों के माध्य से मिलेंगे। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

30 : जनवरी 2023

किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। जो भी आप आज करेंगे, आप हमेशा प्रभावशाली स्थिति में रहेंगे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

30 : जनवरी 2023

शरीर के किसी अंगे में दर्द होने की संभावना है। किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज़्यादा शारीरिक मेहनत की ज़रूरत हो। पर्याप्त आराम भी करें। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। अगर आप सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, तो आप नए दोस्त बना सकते हैं। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

30 : जनवरी 2023

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

30 : जनवरी 2023

ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा। कलाकार और कामकाजी महिलाओं के लिए आज का दिन काफ़ी उत्पादक साबित होगा। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

30 : जनवरी 2023

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। घर वालों के साथ समय बिताना ख़ुशनुमा अनुभव रहेगा। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

30 : जनवरी 2023

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

30 : जनवरी 2023

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

30 : जनवरी 2023

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। अगर आप अपना नज़रिया आस-पास के ऐसे लोगों को बताएँ जो महत्वपूर्ण निर्णय लेते हों, तो आपको लाभ होगा। साथ ही आपको काम के प्रति अपने समर्पण और निष्ठा के लिए शाबाशी भी मिलने की संभावना है। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

30 : जनवरी 2023

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 30 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 30 जनवरी 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2079, शक संवत्ः 1944, मासः माघ, पक्षः शुक्ल पक्ष, तिथिः नवमी प्रातःकाल 10.12 तक है, वारः सोमवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः कृतिका, रात्रि कालः 10.15 तक है, 

योगः शुक्ल प्रातः काल 10.48 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.15, सूर्यास्तः 05.55 बजे। 

संत गुरमीत राम रहीम की तुलना आतंकवादियों से करना पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश : शांडिल्य

शांडिल्य ने गुरमीत राम रहीम के सत्संग का विरोध करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए राज्यपाल,सीएम मान व डीजीपी को भेजा पत्र

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अम्बाला  – 29 जनवरी :

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज पंजाब के महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब के डीजीपी को पत्र भेजा और मांग की कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल से पैरोल पर आयें है और उन्हें सरकार या देश की किसी अदालत ने सत्संग करने से नहीं रोका हुआ है लेकिन पंजाब में खालिस्तानी एवं कट्टरपंथी माहौल खराब करने के लिए पंजाब की अमन और शांति भंग करने के लिए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के पंजाब में होने वाले सत्संग में विरोध करने वाले है जो बिलकुल गलत बात है और ऐसा कर कट्टरपंथी पंजाब में दहशत फैलाने की साजिश रच रहे है l

                        शांडिल्य ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को सेशन अदालत पंचकूला ने सजा दी हुई है लेकिन उनकी अपील पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है l वहीँ शांडिल्य ने कहा कि कट्टरपंथी यह कह रहे है कि बंदी सिखों को जेल में रखा हुआ है जबकि सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल दे दी गई उन्होंने कहा पैरोल राम रहीम का अधिकार है और राम रहीम का अपराध देशद्रोह नहीं है और संत गुरमीत राम रहीम ने ना ही किसी मुख्यमंत्री को मारा , ना ही सिविल सचिवालय में घुसकर किसी की हत्या की और ना ही डेरा प्रमुख पर बम रखने पर या जेल में सुरंग खोदने का आरोप है और बंदी सिखों की रिहाई का मामला कानून व पंजाब सरकार का है उस कारण संत गुरमीत राम रहीम के सत्संग का विरोध कट्टरपंथी क्यों और किसके इशारे पर कर रहे है यह उच्च स्तरीय जांच का विषय है l

                        शांडिल्य ने महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री पंजाब व डीजीपी पंजाब को भेजे पत्र में प्रार्थना की है कि पंजाब में खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाला की सोच का प्रचार करने वाले पंजाब का माहौल खराब कर रहे है पंजाब सरकार की छवि खराब कर रहे है और सुधीर सूरी और डेरा से जुड़े निर्दोष व्यक्ति की हत्या कर कट्टरपंथियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की और इसलिए राज्यपाल व मुख्यमंत्री पंजाब की अमन और शांति के लिए ऐसे कट्टरपंथियों को सलाखों में पीछे डाले जो पंजाब की एकता और अखंडता के लिए बड़ा खतरा है और पंजाब में माहौल खराब करने की सबसे बड़ी साजिश अमृतपाल सिंह कर रहा है जिसे समय रहते ना रोका गया तो नतीजे पंजाब व देश की शांति के लिए खतरनाक होंगे

जवाहर यादव मुख्यमंत्री के ओएसडी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला :

जवाहर यादव के ओएसडी मुख्यमंत्री बनाए जाने पर ‌भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दीं।रणजीत सिंह बिट्टू भाजपा नेता ने बताया कि जवाहर यादव मृदु स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्ति हैं।उनके पुनः ओएसडी मुख्यमंत्री बनाए जाने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।उन्हें उम्मीद है कि जवाहर यादव पिंजौर,कालका क्षेत्र की समस्याओं को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर उन्हें हल करवाने की कोशिश करेंगे।

सूरतगढ़ : डुंगरराम गेदर और भाजपा की बड़ी चुनौती वाली टक्कर होगी.

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 28 जनवरी :

डूंगरराम गेदर और भाजपा के प्रत्याशी के बीच आगामी चुनाव 2023 में कड़ा मुकाबला होगा। जयपुर सूत्र की यह खबर राजनीति में हलचल मचाने वाली होगी। इंडियन नेशनल कांग्रेस की टिकट बहुत बड़ा वोट बैंक रखने वाले गेदर को प्राथमिकता में माना जा रहा है। 

डूंगरराम गेदर अभी राजस्थान सरकार में शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हैं जिन्हें राज्यमंत्री का स्तर व सुविधाएं प्राप्त हैं। अपनी कार्यप्रणाली और लोकप्रियता से इस ऊंचाई पर पहुचने वाले पहले नेता हैं। बसपा से उनको कांग्रेस में शामिल किये जाने राज्य मंत्री स्तर किया जाना ही भविष्य की कार्यवाही दर्शाता है।

विधानसभा चुनाव नवम्बर 2023 में होंगे जिसमें केवल 10 माह शेष हैं। 

भाजपा वाले इस सीट पर अपनी जीत पक्की मानते हुए बड़प्पन में दावा करते रहते हैं “सीट तो जित्योड़ी पड़ी है।” भाजपा 2013 और 2018 में जीतने के बाद तीसरी बार भी जीत का दावा कर रही है। डूंगरराम गेदर के सामने भाजपा को पसीने छूटेंगे वहीं मुकाबला कड़ा होगा।

विधानसभा की सूरतगढ़ सीट हर चुनाव में बेहद चर्चा में रहती है। कांग्रेस की टिकट मांगने वालों में डूंगरराम गेदर शिखर पर है। आज  शाम 7-44 पर जयपुर सूत्र से हुई बात में यह नवीनतम डवलपमेंट है। ०0०

चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी का संगठन हुआ भंग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                        नगर निगम चुनाव में पहली बार सबसे ज्यादा 14 पार्षद जीतकर इतिहास रचने वाली आम आदमी पार्टी (आ.आ.पा.)  की चंडीगढ़ इकाई के पूरे ढांचे को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। निगम चुनाव के बाद से लगातार दो बार मेयर पद के चुनाव हारने वाली आप में पिछले डेढ़ से दो वर्षो के भीतर गुटबाजी चरम पर पहुंच गई थी। इससे पहले कि पार्टी और उसके पार्षद टूटने की कगार पर पहुंचते आला कमान ने चंडीगढ़ यूनिट को भंग करने में जरा भी देर नहीं लगाई। ट्वीट के जरिए पार्टी के पंजाब-चंडीगढ़ मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह ने बकाया चंडीगढ़ इकाई को भंग किए जाने का मैसेज चला दिया। मैसेज जारी होते ही शहर की सियासत  गरमा गई। पार्टी के पार्षद-कार्यकर्ता स्थानीय नेताओं के खेमों में विभाजित बताए गए हैं। प्रभारी ने ट्वीट किया कि चंडीगढ़ इकाई को तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया है, नई इकाई की घोषणा जल्द की जाएगी।

हालिया मेयर चुनाव में पार्षदों ने दिखाई थी एकजुटता, वर्तमान विवाद से हुई किरकिरी, अब विपक्षी दल लाभ लेने की रहेंगे फिराक में   


                        वहीं, हालिया मेयर चुनाव में आप के सभी 14 पार्षद एकजुट रहे। पार्टी भले ही चुनाव हार गई थी, इस एकजुटता का संदेश और प्रभाव काफी था।  विपक्षी दलों के बीच भी एक छाप पड़ी थी। ताजा घटनाक्रम से पार्टी की खासी किरकिरी हो गई है अब विपक्षी दल भाजपा से लेकर कांग्रेस तक इसका लाभ लेने की फिराक में रहेंगे।


                        विपक्षी इस कोशिश में रहेगा कि कैसे आप पार्षदों को तोड़कर निगम सदन में अपनी संख्या बढ़ाई जाएं। इसमें बीजेपी की भूमिका अधिक रह सकती है। जिसे मेयर चुनाव में 14-14 की बराबरी की लड़ाई में सांसद की महज एक वोट का लाभ मिल जाता है। हालांकि इतना कम अंतर किसी एक वोट के इधर-उधर होने की स्थिति में मेयर चुनाव में हार का कारण भी बन सकता है। बीजेपी इस स्थिति से निकलने की पूरी कोशिश में है।


नेता प्रतिपक्ष-पार्षद के चयन से बिगड़ी बात, बैठक में हुई बहस-बाजी 


                        वहीं, कहा जाता है कि इस वर्ष नेता प्रतिपक्ष पार्षद के चयन से बात ज्यादा बिगड़ गई। कहा जाता है कि इससे नाराज आठ पार्षदों ने दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री सहित प्रभारी तक पत्र लिखकर आपत्ति जताई थी। कहा जाता है कि मामलों को सुलझाने के लिए शनिवार को पार्षदों और नेताओं की बंद कमरे में आपस में बैठक भी हुई। एक पार्षदों का दल अपने पंसदीदा पार्षद को नेता प्रतिपक्ष बनने पर अड़ा हुआ था तो शेष आठ अन्य पार्षद अपने उम्मीदवार की पैरवी कर रहे थे। कहा जाता है कि इसे लेकर बहस भी हुई। स्थिति पर नजर रखते हुए हाईकमान ने मामला और बिगड़ने से पहले ही सम्भवतः डेमेज कंट्रोल का रास्ता निकालते हुए चंडीगढ़ यूनिट को भंग करना ही बेहतर समझा।


                        नेता प्रतिपक्ष को लेकर एक पार्षद का मैसेज सोशल साइट पर भी चल गया था, इसे लेकर भी पार्षदों में नाराजगी बढ़ गई थी। जिनका पत्र में कहना था कि सभी 14 पार्षदों को बिना विश्वास में लिए निर्णय लिया गया।


पिछले वर्ष मेयर चुनाव में सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर हुई थी एक वोट क्रास 


                        आ.आ.पा. में गुटबाजी की पहली फूट तक दिखाई पड़ी थी जब पिछले वर्ष निगम में मेयर चुनाव के बाद सीनियर डिप्टी मेयर पद के चुनाव में एक वोट क्रास हुई थी। इसके बाद कई मौकों पर आप पार्षद ही एकजुट नहीं दिखे। सदन में शहर के दक्षिण सैक्टरों की सफाई का ठेका को लेकर प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कुछ आप पार्षद भाजपा पार्षदों का ही हाथ उठकर समर्थन करते दिखे। इस पर तब पार्टी की भंग हो चुकी इकाई के संयोजक ने उन सभी पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था। हालांकि बाद में इसे पार्षदों ने गलती करार दिया था। जिसके बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।


सदन में किस माइंडसेट से जाएंगे आप पार्षद ? 


                        सबसे बड़ा सवाल यह है कि निगम सदन में अब आ.आ.पा.पार्षद किस माइंड सेट के साथ जाएंगे। ताजा घटनाक्रम अगले वर्ष 2024 लोक सभा चुनाव की तैयारी की दिशा में शुभ संकेत नहीं माना जा सकता है। जनता के बीच विश्वास बनाकर ही आप पहली बार निगम सदन में पहुंची थी। अब वहीं दल टूट की कगार पर है। देखने वाली बात यह होगी कि नई इकाई का गठन कब तक होता है। स्थानीय स्तर के बड़े नेता कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।


मेयर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस – भाजपा के पार्षद हाथ से फिसल गए


                        मेयर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस और भाजपा के एक-एक पार्षद आते आते हाथ से फिसल गए। इस रणनीतिक और सियासी चूक को लेकर भी असंतोष फैला हुआ है। दावा यह भी किया जा रहा है कि यह चूक नहीं होती तो निगम इतिहास में पहली बार आप का मेयर बनता। पिछले वर्ष मेयर चुनाव में भी पार्टी एक अयोग्य वोट से चूक गई थी। पार्टी अदालत की कानूनी लड़ाई भी हार गई।


चंडीगढ़ यूनिट भंग होने के बाद भी नेताओं के पद पर बने रहने के दावे 


                        वहीं, चंडीगढ़ यूनिट भंग होने के साथ दावा किया जा रहा है कि आप चंडीगढ़ इकाई के नए ढांचे की घोषणा होने तक स्थानीय स्तर के नेता  पहले की तरह अपने पद पर बने रहेंगे। हालांकि इसे लेकर अस्पष्ट स्थिति है।  वहीं, दावा किया गया कि पार्टी के सांगठनिक ढांचे को बूथ से लेकर शीर्ष स्तर तक मजबूत और कारगर बनाने की से यह फैसला लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही नई संरचना की घोषणा भी की जाएगी। इसमें सक्षम और मेहनती कार्यकतार्ओं और नेताओं की जिम्मेदारियों को बढ़ाया जाएगा और उनकी जिम्मेदारियों को भी आपस में बांटा जाएगा ताकि आम आदमी पार्टी एक मजबूत और संगठित टीम के रूप में उभार सके।

नगर निगम में मेयर  सीनियर डिप्टी मेयर व  डिप्टी मेयर पदों पर भाजपा की जीत

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अरुण सूद की पीठ थपथपाई

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                        भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी द्वारा नगर निगम में  मेयर,  सीनियर डिप्टी मेयर व  डिप्टी मेयर के पद पर जीत हासिल करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद की पीठ थपथपाई व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों  को शुभकामनाएं दी ।


                        उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने नवनिर्वाचित महापौर अनूप गुप्ता,  वरिष्ठ उपमहापौर कनवर जीत सिंह राणा  और उप महापौर हरजीत सिंह के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की तथा इन चुनावों में हुई जीत से अवगत कराया , जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुशी जाहिर की तथा नवनिर्वाचित मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर को
बधाई  दी व शहर के विकास को गति देने के लिए शुभकामनाएं दी।

                        उन्होंने इसके अलावा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को भी  बधाई देते हुए इस जीत के लिए प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद की पीठ थपथपाई । उन्होंने सभी पदों पर युवा चेहरों को मौका देने व जीत दर्ज करवाने पर भी  खुशी जताई तथा आशा व्यक्त की कि इस  युवा नेतृत्व से शहर में तरक्की करेगा।

राष्ट्र निर्माण के कार्र्यों में सक्रिय योगदान दें : नांगरू


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28 जनवरी :

                         आयकर विभाग, सिरसा द्वारा आयकर भवन सिरसा में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में आयकर अधिकारी सुरेश नांगरू द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय गान की ससम्मान प्रस्तुति की गई।

                        इस अवसर पर आयकर अधिकारी सुभाष चंद्र, देवेन्द्र गोदारा, अन्य कर्मचारी राकेश कुमार, बलराम, रोहित कुमार, बृजेश, सुधीर, सर्वमित्र,  शुभम सहित सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी विपिन सेठी,  एम.एल. लूना एवं निरीक्षक सरोज गाबा उपस्थित रहे। अपने संबोधन में नांगरू ने उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए उन्हें राष्ट्र  निर्माण के कार्यो में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।

                         समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में  विभाग के कर्मचारियो एवं बच्चों ने देश भक्ति गीत, भाषण एवं कविताओं को प्रस्तुत करके अमर शहीदों की बलिदानी पर प्रकाश डाला। समारोह में आजादी में शहीदो की बलिदानी पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रतिभा प्रदर्शित करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण उपरांत समारोह को भारत माता के जयघोष के साथ सम्पन्न किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल शॉप संचालकों को दिए कड़े निर्देश

  • पूरी वेरीफिकेशन के बाद ही बेचें सिम व मोबाइल फोन’
  • थोड़ी सी लापरवाही बन सकती है परेशानी का सबब: डॉ. अर्पित जैन

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सिरसा – 28 जनवरी :

                   मोबाइल शॉप संचालक विशेष सावधानी व सतर्कता बरतें तथा पूरी पहचान के बाद ही सही आईडी पर मोबाइल फोन व सिम बेचे। आपकी थोड़ी सी लापरवाही भी आपके लिए परेशानी का सबब यहां तक की गले की फांस बन सकती है। इसलिए दुकान पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक के बारे में सही जानकारी हासिल करने के बाद ही उसे सिम जारी करें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान मोबाइल शॉप संचालकों को संबोधित करते हुए दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कई बार मोबाइल शॉप संचालक बिना किसी वेरीफिकेशन के ऐसे लोगों को सिम जारी कर देते हैं, जो किसी अपराधिक वारदात को अंजाम दे देते हैं, और फिर वह मोबाइल शॉप संचालक के लिए भी परेशानी बन जाती है।

                        उन्होंने कहा कि कोई भी मोबाइल शॉप संचालक फर्जी बिल ना काटे तथा पूरे दस्तावेज प्राप्त होने के बाद ही सिम जारी करें। सभी मोबाइल शॉप संचालकों से कहा कि आपसी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला पुलिस के साइबर सेल के इंचार्ज के साथ एक व्हाट्सएप बनाएं। इस अवसर पर साइबर सेल प्रभारी रणजीत सिंह व उसकी टीम ने सभी मोबाइल शॉप संचालकों को इस दिशा में विस्तार से जानकारी दी तथा महत्वपूर्ण टिप्स दिए।