हरियाणा में बनेगी लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार : शिक्षा मंत्री कंवरपाल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 जनवरी :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा ,वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज जगाधरी स्थित कार्यालय पर जनता से मिलें ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि पूरे जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि वह अंतोदय के सिद्धांत पर चलते हुए उनकी कोशिश है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके ताकि वह व्यक्ति भी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए सुपर 100 कार्यक्रम के परिणाम बहुत उत्साहजनक हैं,इसके सकारात्मक परिणामों को देखते हुए सुपर 100 योजना को बढ़ाकर सुपर 600 कर दिया गया है , सुपर 600 योजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे प्रतिभावान विधार्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है जिससे वह आई आई टी,नीट एमबीबीएस,जेईईई जैसे एग्जाम्स की बेहतर ढंग से तैयारी कर सकें इस निशुल्क कोचिंग का सारा खर्च हरियाणा सरकार कर रही ह।

            भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना विश्व की एकमात्र ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत करोड़ों योग्य जरूरतमंद नागरिकों का 40 हजार करोड रुपयों से ज्यादा का इलाज का सारा खर्च केंद्र की भाजपा नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है, इस योजना के अंतर्गत योग्य पात्रों का ₹5 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज किया जाता है,भाजपा संगठन को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करना उनका मुख्य लक्ष्य है, भाजपा में परिवारवाद के लिए कोई भी जगह नहीं है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करे,भाजपा हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ,सतीश जैधरी,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,हरदीप सिंह,सरपंच संजीव सैनी नम्बरदार,सर्बजीत सिंह,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने सरपंचों से संवाद का कार्यक्रम किया शुरू

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 जनवरी :

            यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने यमुनानगर निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों के सरपंचों से संवाद का कार्यक्रम शुरू किया है जिसके अंतर्गत गांव खारवन,भुखड़ी ,शेखूपुरा, बलाचौर में जाना हुआ। गाँव पहुँच कर गाँव के लोगों से और सरपंचो से मिलकर गाँव में होने वाले और रुके हुए कामों के बारे में चर्चा की।

फ़ोटो:-कार्यक्रम में सरपंचो से मुलाक़ात करते हुए विधायक यमुनानगर

            विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार आपके साथ है आप मिलजुल कर कार्य करें, गांव में एकता कायम करें ,विकास कार्यों के लिए पूरी ग्रांट भाजपा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी,विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ वह ग्रामीण क्षेत्र का भी एक समान विकास कार्य करवा रहे हैं ,जल्दी ही कई बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा ग्रामीण अंचल में की जाएगी।

            विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ भाजपा सरकार चला रहे हैं ,हरियाणा सरकार में मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनिल बलाचौर, ब्लॉक समिति चेयरमैन राजकुमार खारवन,अशोक चनेटी,मनोज धीमान, कमलदीप काम्बोज, महेंद्र पाल, नितीश दुआ, रोहित हरजाई, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 9 जनवरी

            “श्री स्वामी नारायण नंद जी महाराज आश्रम फाउंडेशन” द्वारा पंचकूला के कोट गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया। फाउंडेशन हर समय जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए तत्पर रहता है व समय समय पर सामाजिक भलाई हेतु कार्यक्रम आयोजित करता है। तानिया रोहिला ने बताया कि उनकी संस्था पिछले लंबे समय से लगातार गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करने के प्रयास में लगी हुई है।

             उनकी संस्था द्वारा लगातार मजदूर बस्ती,  जरूरतमंद एवं बच्चों को भोजन वितरण, कपड़ा व अन्य जरूरत का सामान वितरित किया जाता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिरसा से अजय जी व डॉक्टर जस ने पहुंच कर टीम का हौसला बढ़ाया और फाउंडेशन के सदस्य अंजली, अमरजीत, रोहित इत्यादि सदस्यों ने बढ़चढ़ कर इस कार्यक्रम में भाग लिया।

सेमिनार में विशेषज्ञों ने बताया मिलेट्स डाइट का महत्व


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 जनवरी : 

            विभिन्न हितधारक संगठनों और पीजीआईएमईआर के विशेषज्ञों ने एक परामर्श में जैव-विविधता और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए बाजरा को मुख्यधारा में लाने पर विचार किया। यह सेमिनार डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन एंड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ और स्ट्रेटेजिक इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ एजुकेशन (एसआईपीएचईआर) द्वारा इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलट्स के एक भाग के रूप में आयोजित किया गया।


            इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर राज बहादुर, परियोजना निदेशक एवं सदस्य सचिव थे रीजनल स्पाइनल इंजरी सेंटर, मोहाली और एक पूर्व-कुलपति, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस फरीदकोट ने शिरकत की जिन्होंने बाजरा उत्पादकों के साथ जुडऩे पर जोर दिया। इनके अलावा इस सेमिनार में एसआईपीएचईआर के प्रेसिडेंट डॉ. राकेश गुप्ता, पीजीआईएमईआर की प्रोफेसर डॉ. पूनम खन्ना, सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमेन सुरिन्दर वर्मा, होम साइंस कॉलेज की हेड़  और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रितु प्रधान   समाज कल्याण विभाग, चंडीगढ़ स्टेट कंसल्टेंट, पोषण अभियान सरिता गोदवानी, डेजिग्नेटिड ऑफिसर कम लाइसेंसिंग ऑथोरिटी, एचओडी फूड सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन, यूटी चंडीगढ़ श्री सुखविंदर सिंह, पीजीआईएमईआर के प्रोफेसर डीसीएम एंड एसपीएच डॉ. रवींद्र खाईवाल, एमसी चंडीगढ़ के डॉ विवेक त्रिवेदी, सीआईएचएम, चंडीगढ़ के विभागाध्यक्ष डॉ. जे.पी.कांत, वित्त और संचालन निदेशक श्री अरुण वर्मा, डॉ नैन्सी साहनी एचओडी डायटेटिक्स पीजीआईएमईआर, श्री राजीव कुमार, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, आरसीटीसी पीजीआईएमईआर ने बाजरे के महत्व पर अपने अपने विचार रखे।


            सेमिनार के विषय पर अपने अपने विचार रखते हुए डॉ. पूनम खन्ना एसोसिएट प्रोफेसर, पीजीआई एमईआर, ने इयोम 2023 के महत्व पर चर्चा की। होम साइंस कॉलेज की हेड़  और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रितु प्रधान ने सेमिनार के दौरान कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता में बाजरा एक महत्वपूर्ण आहार वस्तु है। उन्होंने बड़ी आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए होम साइंस कॉलेजों, केवीके की भूमिका और सूचना के प्रसार के लिए अच्छे प्लेटफॉर्म के बारे में अपने विचार साझे किए। वहीं सुश्री सरिता गोदवानी, स्टेट कंसल्टेंट, पोषण अभियान, समाज कल्याण विभाग, चंडीगढ़ ने आईसीडीएस और एमडीएम राशन में बाजरा शामिल करने के की बात पर जोर दिया तथा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए बाजरे के गर्म पके भोजन और पोषक लड्डू से अवगत करवाया। डॉ. रवींद्र खाईवाल, प्रोफेसर डीसीएम एंड एसपीएच, पीजीआईएमईआर ने बाजरा के पर्यावरणीय प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि  एनसीडी और जलवायु परिवर्तन पर इसका प्रभाव बहुत होता है। ज्यादा सिंचाई, कीटनाशकों और उर्वरकों का उपयोग फसल पैटर्न फसल विविधता के लिए अग्रणी है। वायु प्रदुषण और कार्बन उत्सर्जन को कम करता है। डॉ नैन्सी साहनी एचओडी डायटेटिक्स पीजीआईएमईआर, बाजरा के न्यूट्रास्युटिकल गुणों और अस्पताल-आधारित आहारों में चिकित्सीय आहार में बाजरा शामिल करने के महत्व पर चर्चा की। सीलिएक रोगी, कैंसर रोगी (ज्वार), और बाल रोगियों में वीनिंग फूड (कोदो एन कोदरा)। उन्होंने चिकित्सीय आहार में बाजरा की अनिवार्य शुरूआत पर जोर दिया।


            सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमेन सुरिन्दर वर्मा ने इस सेमिनार को जागरूकता पूर्ण व ज्ञानवर्धक बताया और दैनिक आहार में बाजरे को शामिल करना आज के समय की जरूरत बताई, जिसे प्राथमिकता के तौर पर करना चाहिए।

 
इस अवसर पर खेती विरासत मिशन के सदस्य भी मौजूद थे।

 
            वित्त और संचालन निदेशकअरुण वर्मा ने चर्चा किए गए मुद्दों को सारांशित किया और पिछले चार वर्षों में एसआईपीएचईआर की उपलब्धियों के बारे में भी बात की। श्री राजीव कुमार, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, आरसीटीसी पीजीआईएमईआर ने सभी को धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

Rashifal

राशिफल, 09 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 09 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

09 जनवरी 2023 :

आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

09 जनवरी 2023 :

अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

09 : जनवरी 2023

सेहत बढ़िया रहेगी। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

09 : जनवरी 2023

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

09 : जनवरी 2023

आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। मानसिक स्पष्टता आपको व्यवसाय में प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। आप सारी पुरानी दुविधाएँ ख़त्म करने में भी सफल रहेंगे। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

09 : जनवरी 2023

बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

09 : जनवरी 2023

अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

09 : जनवरी 2023

ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

09 : जनवरी 2023

आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

09 : जनवरी 2023

अकेलेपन और तन्हाई की भावना से बाहर आएँ और परिवार के साथ कुछ पल बिताएँ। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

09 : जनवरी 2023

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

09 : जनवरी 2023

पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 09 जनवरी 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क, 09 जनवरी 23 :

mool nakshatra shanti upay in hindi | इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले बच्चे  जीवन भर परेशानियों में उलझें रहते है, इस उपाय से मिलती हैं शांति | Patrika  News
आज गंडमूल प्रातः 6.05 से

नोटः आज गंडमूल प्रातः 6.05 से। ज्योतिष शास्त्र में कुल 27 नक्षत्र होते हैं। शास्त्रों के अनुसार मनुष्य जीवन पर ग्रह और नक्षत्र का प्रभाव जरुर पड़ता है।  आकाश में मौजूद तारा-समूह को नक्षत्र कहते हैं।  चंद्रमा 360 डिग्री पर पृथ्वी की परिक्रमा 27.3 दिनों में पूरी करता है इस परिक्रमा के दौरान चंद्रमा सितारों के 27 समूहों के बीच से गुजरता है।  चंद्रमा और सितारों के समूहों का यही तालमेल नक्षत्र कहलाता है।   शास्त्रों के अनुसार कुछ नक्षत्र शुभ तो कुछ अशुभ माने गए हैं।  इन्हीं में से है गंड मूल नक्षत्र जिसे बेहद अशुभ माना जाता है। 

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया (तिथि की वृद्धि है, जो कि सोमवार को प्रातः प्रातः 9.40 तक है), 

वारः सोमवार,।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः आश्लेषा (की वृद्धि है जो कि मंगलवार को प्रातः कालः 09.01 तक है), 

योगः विष्कुम्भक प्रातः काल 10.31 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.38 बजे। 

सेक्टर 7-18 की सडक़ की रिडव्ल्पमेंट पर खर्च होंगे 50 लाख रुपये : कुलभूषण गोयल


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 07 जनवरी :

            सेक्टर 7-18 की सडक़ की रिडव्ल्पमेंट का कार्य शुरु हो गया है। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने शनिवार को इस कार्य का निरीक्षण किया। वार्ड पार्षद रितु गोयल ने नारियल फोडक़र इसका शुभारंभ किया। महापौर ने संबंधित एक्सइएन और एजेंसी को कार्य करते हुए उच्च क्वालिटी सामग्री के प्रयोग करने का निर्देश दिया। इस कार्य में ग्रीन बफर जोन द्वारा अलग किए गए पैदल पथ के साथ-साथ साइकिल ट्रैक का निर्माण होगा। सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाई जाएगी। जेब्रा क्रॉसिंग पर बोलार्ड की व्यवस्था होगी। साथ ही पेड़ों के चारों ओर रिफ्लेक्टिव टेप और साइनेज लगाए जाएंगे, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। पेड़ों के नीचे अलग से घास लगाई जाएगी। पंचकूला में यह पहली सडक़ होगी, जिसकी रिडव्ल्मपमेंट उच्च स्तर पर की जा रही है।

            महापौर ने बताया कि इस कार्य पर लगभग 50 लाख रुपये की लागत आएगी। इसमें सडक़ के दोनों और फुटपाथ के साथ मध्य में हरियाली और साथ में साईकिल ट्रैक बनेगा। इस अवसर पर वार्ड 3 की पार्षद रितु गोयल, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, कार्यकारी अभियन्ताविजय गोयल, पार्षद सुरेश वर्मा व जय कौशिक मौजूद रहे।

            रितु गोयल ने वार्ड 3 में सौंदर्यीकरण का काम शुरू करवाने के लिए महापौर कुलभूषण गोयल व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया। एक्सईएन विजय गोयल ने महापौर को आश्वासन दिया कि काम में कोई कोताही नहीं होगी और वह स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे।

दृष्टिबाधित नागरिकों का समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम योगदान : डिप्टी स्पीकर 

लुई ब्रेल के जन्मोत्सव पर जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत 

  हिसार/पवन सैनी

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि दृष्टिबाधित नागरिकों का समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम योगदान है।         वे शनिवार को हरियाणा दृष्टिहीन कर्मचारी संघ के सौजन्य से स्थानीय जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मेयर गौतम सरदाना ओबीसी मोर्चा के प्रधान ईश्वर सिंह मालवाल भी उपस्थित थे। डिप्टी स्पीकर ने लुई ब्रेल के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने ब्रेल लिपि के माध्यम से दृष्टिबाधितों को दृष्टि देने का काम किया। दृष्टि बाधित व्यक्तियों ने अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करके परचम लहराया है। उन्होंने संघ द्वारा प्रस्तुत किए गए मांग पत्र के संदर्भ में कहा कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर सभी मांगों को पूरा करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा के विद्यार्थियों को वॉलिंटियर के तौर पर बेहतर कार्य पर प्रमाण पत्र वितरित किए।         मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि दृष्टिबाधित समाज ने प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए व्यक्ति को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। हरियाणा दृष्टिहीन कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान अनीस कुमार जैन, उप प्रधान आलोक नाथ, पूर्व प्रधान डॉ विजय अदलखा, बिरेंद्र कुमार, प्रोफ़ेसर गुलाब, बीर सिंह, प्राचार्य जय भगवान, मास्टर प्यारेलाल सहित संघ के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।         फोटो कैप्शन (01 से 08) : कार्यक्रम में उपस्थित डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा।

रोटरी क्लब यमुनानगर द्वारा आयोजित किया गया 3 दिवसीय आर.वाई.एल.ए कार्यक्रम

सुशील पंडित डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  06 जनवरी :

            रोटरी क्लब यमुनानगर द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल में 3 दिवसीय रोटरी यूथ लीडरशिप अवॉर्ड्स (आर.वाई.एल.ए) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 6-8 जनवरी तक दिल्ली पब्लिक स्कूल में किया जा रहा है। क्लब के प्रधान अरुण ओबराए ने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्तर भारत के विभिन्न स्कूलों से लगभग 200 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया है। उद्घाटन समारोह में यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा मुख्य अतिथि रहे और दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राम निवास गर्ग और राइट डायरेक्शंस के चेयरमैन विनय मित्तल विशिष्ट अतिथि रहे।मंच का संचालन पंकज मलिक और अरविंद गुप्ता द्वारा किया गया।  

            पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने क्लब को एक सफल कार्यक्रम के लिए रोटरी क्लब के सदस्यों को बधाई दी और कहा की वह हमेशा रोटरी क्लब द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यक्रमों की सराहना करते हैं। प्रधान अरुण ओबराए ने बताया कि रोटरी क्लब की ओर से इस कार्यक्रम के चेयरमैन सुमीत छाबड़ा रहे।

            उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का मक़सद छात्र छात्राओं में आत्मविश्वास लाना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जहां पब्लिक स्कूलों के बच्चे भाग लेते हैं, वहीं क्लब द्वारा ऐसे छात्र छात्राओं को भी मौक़ा दिया जाता है जो इन सब सुविधाओं से वंचित रहते हैं। ऐसे छात्र छात्राओं की कार्यक्रम में भाग लेने की राशि रोटरी क्लब द्वारा दी जाती है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों से रूबरू होने पूरे देश से प्रसिद्ध वक्ता आते हैं हो बच्चों को अलग अलग विषयों के बारे में बताते हैं जैसे सेल्फ कॉन्फिडेंस, पॉजिटिव साइकोलॉजी, भारत की परम्परायें, आदि। क्लब के सहायक सचिव सुमीत गुप्ता ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण हॉट एयर बैलून रहता है जिस में बैठ कर छात्र काफ़ी ऊँचाई तक जाते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में और भी बहुत से खेल करवाये जाते हैं और छात्र छात्राओं में मानसिक के साथ साथ शारीरिक चुस्ती भी आती है। 

            चेयरमैन सुमीत छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि शूलिनी विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर प्रोफेसर अतुल खोंसला, आर्ट ऑफ़ लिविंग से पौलोमी मुखर्जी, मेलबर्न विश्वविद्यालय से व्यावहारिक सकारात्मक मनोविज्ञान में मास्टर ऑफ साइंस अनिका कुमार, प्रसिद्ध बाल मनोवैज्ञानिक डॉ हरीश शर्मा जैसे प्रसिद्ध वक्ताओं ने भाग लिया।

            मौक़े पर सचिव जयदीप सिंह चावला, पंकज मलिक, संजय मल्होत्रा, संजय पहुजा, अरविंद गुप्ता, रवींद्र अग्रवाल, विशाल मेहता, मुनीश धीमान, विभोर पहुजा, आशीष लूथरा, चिराग़ विनायक, रमन गुप्ता, पीडीजी अजय मदान, पीडीजीएन राजपाल सिंह, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 आर.वाई.एल.ए चेयरमैन ऐ. पी सिंह, राजन सपरा, प्रिया सपरा, शिव गोहरी, रजत गुलाटी, मीनू तलुजा, सम्राट चानना, शैल चानना, मंदाकिनी पहुजा, प्रेरणा लूथरा, रजनीश गर्ग, लीना गुप्ता, हरप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह, मंदीप विज, हेमा विज, करण बिन्दलिश, आदि मौजूद थे।

श्री अग्रवाल सेवा समिति का वार्षिक उत्सव 8 जनवरी 2023 को महाराजा अग्रसेन भवन में होगा

हिसार/पवन सैनी

श्री अग्रवाल सेवा समिति के प्रधान शिवकुमार गोयल ने जारी बयान में कहा कि समिति का 27 वां वार्षिक उत्सव महाराजा अग्रसेन भवन में 8 जनवरी 2023 रविवार को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में होगा। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहरी निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता व पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रमुख समाज सेवी श्रीमती सावित्री जिंदल होगी। ‌ वशिष्ठ अतिथि प्रमुख समाज सेवी नारायण दास बंसल, रामकुमार रालवासिया, अंजनी खारिया वाला, शकुंतला राजलीवाली, विपिन गोयल, राम बाबू अग्रवाल, विनोद जैन, योगेश मित्तल, कमल सर्राफ, कृष्ण कुमार गोरखपुरिया होंगे ‌। संस्था के प्रधान ने कहा कि यह संस्था हमेशा समाजिक कार्यों में आगे रहती है और अग्रवाल समाज के हित में अनेकों सालों से कार्य कर रही है। इस समिति के साथ समाज का हर व्यक्ति जुड़ा हुआ है। वार्षिक उत्सव में स्कूल के बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत भोजन प्रसाद सामूहिक रूप से होगा।