सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का किया जा रहा है समाधान : पीयूष महता

बिजली निगम सीएम विंडो इंचार्ज ने की अधिकारियों के साथ बैठक
बैठक में 20 से ज्यादा शिकायतों का किया समाधान
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी  
हिसार।  राजगढ़ रोड स्थित बिजली निगम कार्यालय में आज बिजली निगम सीएम विंडो इंचार्ज पीयूष महता ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बिजली निगम के एक्सईएन अनीश अरोड़ा, भीमसैन, आकाश कथूरिया, रविंद्र, संजय सांगवान, गौरव यादव, मुकेश रोहिल्ला, सुरेंद्र मेहता, विकास बिश्नोई आदि भी मौजूद थे। बैठक में बिजली निगम से संबंधित सीएम विंडो पर आई शिकायतों के समाधान पर मंथन किया गया। बैठक में श्री महता ने अधिकारियों के साथ मिलकर 20 से ज्यादा शिकायतों का समाधान किया। बैठक में बोलते हुए सीएम विंडो इंचार्ज पीयूष मेहता ने कहा कि उनका प्रयास है कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का तुरंत समाधान हो ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
आंकड़ा 141 से घटकर 65 पर पहुंचा
सीएम विंडो इंचार्ज श्री महता ने कहा कि हमारे निरंतर प्रयास का ही परिणाम है कि पहले सीएम विंडो पर शिकायतों का जो आंकड़ा 141 था आज वह घटकर 65 रह गया है। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस आंकड़े को 10 से नीचे लाया जाएगा और इसे शून्य करने का प्रयास किया जाएगा। पीयूष मेहता ने बिजली निगम अधिकारियों व कर्मचारियों का आह्वान किया कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लें और उसे जल्द से जल्द निपटाएं ताकि उपभोक्ता को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े।
सीएम का सपना साकार करने के लिए प्रयासरत  
पीयूष महता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना है कि जन-जन खुश हों और उनकी किसी भी प्रकार की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। सीएम विंडो इंचार्ज ने कहा कि हम हर समस्या का समाधन ढूंढ रहे हैं जिससे कि शिकायतकर्ता को पूरी तरह से संतुष्ट किया जाए और हमारे ऐसे विजन के सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
आपसी रंजिश की शिकायतों न डालें
पीयूष मेहता ने कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली कुछ शिकायतें आपसी रंजिश की भी होती है। ऐसे में उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि आपसी रंजिश  वाली शिकायतों को सीएम विंडो पर न लगाएं। वास्तविक शिकायतों को हम तक पहुंचाएं जिससे आपको परेशानी हो रही है, हम उनका समाधान अवश्य करेंगे।

बाल भवन के क्रेच के बच्चों को कड़ाके की ठंड से बचाएंगे एन ए कल्चरल सोसायटी के हीटर 

एन. ए. कल्चरल सोसायटी ने हीटर डोनेट किए

         कड़ाके की ठंड के प्रकोप को देखते हुए एन. ए. कल्चरल सोसायटी ने सैक्टर 23 के बालभवन में क्रैच के लिए हीटर डोनेट किये।बाल भवन के नरेश शर्मा ने सोसायटी के नेक काम की सराहना की व बच्चों की ओर से सोसायटी की टीम का  धन्यवाद किया  । इस कार्य में पायल, अनिता मिढ्ढा, रीता शर्मा , शैली तनेजा और रितु गोयल  सभी मैंबरस वहां पर उपस्थित भी थे। सोसायटी की प्रैजीडैंट निखार आनंद ने  जरूरतमंदों की सेवा में नियमित प्रयास करते रहने की बात दोहराई।

यमुनानगर स्काउट एवं गाइड्स टीम ने पाली राजस्थान में आयोजित नेशनल गेम्स में योगा में गोल्ड जीता

यमुनानगर (कोशिक खान) 


ज़िला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक के कुशल नेतृत्व में ज़िला यमुना नगर की स्काउट्स एवं गाइड्ज़ के 90 सदस्यीय दल ने18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी पाली राजस्थान में भाग लिया और यमुनानगर द्वारा योगा की प्रस्तुति दी और दोनों विंग ने  हरियाणा के लिए गोल्ड जीता ।जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पूरी टीम की बधाई दी।    ज़िला संगठन आयुक्त संदीप गुप्ता और ऋतु यादव ने बताया कि 18वीं  भारत स्काउट्स एंड गाइड्स राष्ट्रीय जम्बूरी, जिस का आयोजन राजस्थान के पाली जिले के रोहट में 4 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक हुआ है। इस राष्ट्रीय जम्बूरी में भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित राज्यों ने भाग लिया इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सऊदी अरब, नेपाल, श्रीलंका,बांग्लादेश और भी अन्य देशो ने भाग लिया। इस नेशनल जंबूरी में टीम यमुनानगर ने हरियाणा की तरफ से योगा के दोनों भागो में  गोल्ड मेडल जीता और पूरे हरियाणा ने जंबूरी में 18 गोल्ड मेडल अपने नाम किए ।    टीम यमुनानगर द्वारा जीते गए गोल्ड मेडल  की खुशी में जिला शिक्षा अधिकारी यमुनानगर विनोद कौशिक ने पूरी भारत स्काउटस एंड गाइडस टीम यमुनानगर को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी भारत स्काउटस एंड गाइडस टीम यमुनानगर  इसी प्रकार राष्ट्रीय प्रतिभा के कार्यक्रमों में भाग लेती रहेगी।     इस जीत पर भारत स्काउट्स एंड गाइडस टीम यमुनानगर में जिले में खुशी की लहर  दौड़ गई इस जंबूरी में                     टीम यमुनानगर भारत स्काउटस  एवं गाइड्ज़ के जम्बूरी संयोजक मधुकर बताया कि संगीतमय योगा की सभी ने सराहना की ।साथ मे स्काउट्स मास्टर सुनील शर्मा ,नितिन वालिया ,योगेश  कुमार श्मान सिंह मुकेश  , राहुल ,व गाइडस मिस्ट्रेस श्रंजन मल्होत्रा शिवानी खोसला ,सीमा परमार , मधुकर चौहान कोर्डिंटर  तथा मानवी टीम के स्तम्भ रहे। इसके साथ गुरुचरण का मार्गदर्शन रहा और विभिन्न स्कूलों से चुने गए चुनिंदा स्काउट्स एंड गाइड्स ने भाग लिया  18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में पूरे हरियाणा के लिए यह खुशी का पल रहा, क्योंकि हरियाणा ने हर क्षेत्र में गोल्ड मेडल जीता। हरियाणा की और से लक्ष्मी सिंह वर्मा , रूमा सपरा , अनिल कौशिक एवं नीलम गिल का विशेष योगदान रहा ।

इस्टेट ऑफिस की कार्यप्रणाली सुधारने के लिए आभार जताया प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स ऐसोसिएशन ने

ऐसोसिएशन ने एईओ की संख्या बढ़ाने के लिए प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल का विशेष तौर पर धन्यवाद किया

यशपाल गर्ग व एईओ’ज़ से मिले ऐसोसिएशन के पदाधिकारी 

चण्डीगढ़ : इस्टेट ऑफिस की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधारों को लेकर प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स ऐसोसिएशन, चण्डीगढ़ ने हर्ष व्यक्त किया है और ऐसोसिएशन के अध्यक्ष कमल गुप्ता की अगुआई में संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी-कम-इस्टेट ऑफिसर यशपाल गर्ग एवं एईओ 1, 2 व 3 क्रमश: सौरभ अरोड़ा, संयम गर्ग व राजीव तिवारी से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया। ऐसोसिएशन ने कुछ दिन पूर्व यशपाल गर्ग से सब रजिस्ट्रार ऑफिस में कैशलेस ट्रांजेक्शन्स की मांग की थी जो पूरी हो गई है। इसके लिए भी ऐसोसिएशन ने उनका तहे दिल से धन्यवाद किया है। इसके अलावा ऐसोसिएशन ने एईओ की संख्या एक से बढ़ा कर तीन करने के लिए प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल का भी विशेष तौर पर धन्यवाद किया है। ऐसोसिएशन ने सलाहकार से मिलकर एईओ की संख्या बढ़ाने की मांग की थी ताकि एस्टेट ऑफिस का काम सुचारू ढंग से हो सके।  
प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन तिरलोचन सिंह बिट्टू, महासचिव जितेंद्र सिंह, चीफ लीगल एडवाइज़र सुभाष शर्मा, चीफ एडवाइज़र सुनील कुमार,वित्त सचिव मनप्रीत सिंह व विक्रम चोपड़ा आदि शामिल रहे। 

हिमाचल महासभा सेक्टर 23 स्थित मुनि जी के मंदिर मनाएगी गणतंत्र दिवस

चण्डीगढ़ : हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ की मासिक बैठक संस्था के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेक्टर 23 स्थित मुनि जी मंदिर में ध्वजारोहण किया जाएगा। उसके साथ ही बाबा की चौकी का भी आयोजन होगा। इसके अलावा बैठक में पिछले महीने की जो कार्रवाई हुई थी उसको जनरल सेक्रेटरी भागीरथ शर्मा ने जानकारी रखी। सेक्रेटरी जनरल रमेश सोहड ने आगामी मार्च तक होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा ट्राइसिटी में हिमाचल की सभी संस्थाओं को मिलकर एक बड़ी बैठक रखने का निर्णय लिया। मार्च में मेडिकल कैंप के लगाने बारे में भी चर्चा हुई।

साइरस गोंडा ने त्रिशनीत अरोड़ा पर लिखी किताब, किया विमोचन

दिवंगत जे.आर.डी टाटा और एम.एस. धोनी जैसी हस्तियों के बाद, द मैजिक ऑफ़ लीडरशिप सीरीज़ में प्रो. साइरस गोंडा की अगली कड़ी त्रिशनीत अरोड़ा-एक साइबर सुरक्षा उद्यमी है,

जिस पर यह किताब लिखी है।

चंडीगढ़, 10 जनवरी, 2023-स्वर्गीय जे.आर.डी टाटा और एम.एस धोनी जैसी हस्तियों के बाद प्रो. साइरस गोंडा की मैजिक ऑफ लीडरशिप सीरीज़ में अगली कड़ी त्रिशनीत अरोड़ा – एक साइबर सुरक्षा उद्यमी है। जिन पर यह किताब लिखी गई है। इस पुस्तक का आज यहां सीआईआई एनआर मुख्यालय में विमोचन किया गया।
इस किताब पर पिछले कुछ समय से काम चल रहा था और यह भारत भर में और ऑनलाइन बिक्री के लिए अब बिल्कुल तैयार है।
इस पुस्तक में हेक्टर बलदेरास – अटॉर्नी जनरल, न्यू मैक्सिको, लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पंत – भारत के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक और कई अन्य जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों के विशेष नोट्स, अनुभव और किस्सों को शामिल किया गया है। 
यह पुस्तक त्रिशनीत की उस समय की यात्रा के बारे में बताती है जब उन्होंने एक उद्यमी के रूप में अपने पहले कार्यकाल को छोडऩे का फैसला किया और अब तक की अपनी यात्रा के बारे में बताया। पुस्तक में उनके मील के पत्थर और असफलताओं के साथ-साथ उन लोगों की घटनाओं पर प्रकाश डाला गया है जो उनके साथ इस यात्रा की हिस्सा रही है।
किताब के लेखक प्रोफेसर साइरस गोंडा ने कहा कि आज के युवाओं को उनकी कहानी सुनने और उससे प्रेरणा लेने की कितनी जरूरत है, इस पर मैं जोर नहीं दे सकता। ऐसी दुनिया में जहां अनकंवेंशनल प्रोफेशन तेजी के साथ आगे बढ़ा है और उनकी बाहरी सोच सामान्यीकृत है। त्रिशनीत ऐसे युवाओं के लिए ध्वजधारक के रूप में सामने आए हैं। मेरा मानना है कि लुधियाना के एक साधारण लडक़े से एक यूथ आइकॉन और साइबर सुरक्षा में प्रेरणा बनने की उनकी यात्रा एक ऐसी कहानी है जिसमें हर पाठक के लिए बहुत सारे सबक हैं।
त्रिशनीत का कहना है कि उन्होंने अपनी पुस्तक लिखने के लिए प्रो. गोंडा को चुना क्योंकि वे आज दुनिया भर में नेतृत्व के विषय पर अग्रणी लेखक और विचारक हैं। इस श्रृंखला में उनकी पिछली दो पुस्तकें – द मैजिक ऑफ लीडरशिप – श्री जेआरडी टाटा और महेंद्र सिंह धोनी पर बहुत ज्यादा बेस्ट-सेलर रही हैं।
त्रिशनीत अरोड़ा, संस्थापक और सीईओ ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हुआ किसी ने मुझे पिछले साल बताया कि हम मेरे बारे में एक किताब का विमोचन करेंगे। न केवल अपनी कहानी को गहराई से साझा करने में सक्षम होना बल्कि जे.आर.डी टाटा और एमएस धोनी जैसी हस्तियों एक ही श्रृंखला में होना एक पूर्ण सम्मान और सौभाग्य की बात है। मुझे उम्मीद है कि यह मेरी यात्रा से लोगों को सिखाते समय प्रेरित करेगा।

जबकि साइरस का कहना है कि त्रिशनीत के नेतृत्व की सुंदरता टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट, हृयूमन लीडर, एथिकल फंक्शनिंग, कॉमनसेंस और सबसे महत्वपूर्ण विनम्रता जैसे प्रदर्शनों की सूची में है। उनकी पिछली पुस्तकें 4 श्रेणियों का एक संयोजन रही हैं जिनमें व्यक्ति के लक्षणों को न्यायोचित ठहराने के लिए घटनाओं के साथ विक्टरी, वर्चु, वेलॉर और विजन में विस्तार किया गया है।
यह पुस्तक कहानियों, पाठों और त्रिशनीत की अब तक की जीवन यात्रा के विभिन्न विचारों का मिश्रण है। स्कूल ड्रॉपआउट होने के बाद एक लंबा सफर तय करते हुए त्रिशनीत अरोड़ा ने 2013 में टीएसी सिक्योरिटी को स्थापित किया। उनका नाम 2018 में एशिया सूची में फोर्ब्स 30 अंडर 30, फॉर्च्यून 40 अंडर 40, जीक्यू के टॉप 50 मोस्ट इंफ्लूएंशियल यंग इंडियन में सूचीबद्ध है।
प्रो साइरस गोंडा के बारे में
साइरस एक एमईएनएसए (मेन्सा) लाइफ मेंबर है, एनएमआईएमएस-मुंबई से रैंक-होल्डिंग एमबीए है, सोफिया पॉलिटेक्निक-मुंबई से होटल मैनेजमेंट में रैंक-होल्डर है, उन्होंने कैंब्रिज से बिजनेस इंग्लिश कम्युनिकेशन के उच्चतम स्तर पर ए1 ग्रेड हासिल किया है, और कई शैक्षणिक और व्यावसायिक उपलब्धियां प्राप्त की हैं । उनके पास भारत और विदेशों में प्रमुख अमेरिकी, यूरोपीय और भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनियों में सेवाओं, हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टक, साथ ही साथ विनिर्माण क्षेत्रों में कस्टमर फेसिंग करने के साथ-साथ प्रशासनिक और कार्यकारी पदों पर समृद्ध और अत्यंत विविध कार्य अनुभव है। उन्होंने संचार, ग्राहक अनुभव, बिक्री, नेतृत्व और रणनीति के विषयों पर सोलह सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तकें लिखी हैं। पुस्तकें कॉपीराइट वाले मॉडलों पर आधारित हैं, जिन्हें सायरस ने स्वयं बनाया और विकसित किया है, और ये सभी इस्ट्रक्शनल डिजाइन के ठोस सिद्धांतों पर आधारित हैं, जो उन्हें उद्योगों में कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए बेहद अनुकूल बनाते हैं। उनकी एक लाख से अधिक पुस्तकें बेची जा चुकी हैं और पठन और प्रशिक्षण सामग्री के रूप में उपयोग की जा चुकी हैं। उन्हें कॉरपोरेट इंडियाज स्टोरीटेलर के रूप में जाना जाता है।

पंजाब विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से प्रवासी भारतीय दिवस मनाया गया

भारतीय संस्कृति का प्रचार व प्रसार करने में प्रवासी भारतीयों का मुख्य योगदान : सरताज सिंह

चण्डीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से प्रवासी भारतीय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ के एनएसएस स्वयंसेवक व छात्र सरताज सिंह मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को आज विश्व स्तर पर आगे ले जाने में प्रवासी भारतीयों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है क्योंकि वह भारत के राष्ट्र दूत बनकर भारत की संस्कृति का विदेशों में बड़े ही व्यापक स्तर पर प्रचार व प्रसार कर रहे हैं और हमारी सभ्यता व संस्कृति को पूरे विश्व स्तर पर पहुंचाने में अपना सहयोग दे रहे हैं। इसके साथ ही सभी प्रवासी भारतीयों द्वारा भारत को आत्मनिर्भर बनाने में  जो पूर्ण रूप से आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है वह काफी  सराहनीय है। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि हम विश्व में किसी भी स्थान पर चले जाएं पर हमें अपने देश को कभी नहीं भूलना चाहिए और अपने देश के प्रति हमारा हमेशा प्यार व स्नेह बना रहना चाहिए। ताकि इससे देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो सके और आने वाले समय में भारत विश्व गुरु बन सके। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक व सामाजिक कार्य विभाग के छात्र अमित कुमार रहे जिन्होंने सभी स्वयंसेवकों को अपनी मातृभूमि के साथ हमेशा जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया और स्वामी विवेकानंद के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए सभी स्वयंसेवकों को प्रेरित किया और कहा कि जो भी युवा इस समय विदेश में जाकर निवास कर रहे है उन्हे हमेशा अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पण का भाव रखना चाहिए। इस कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य विधि विभाग के छात्र व एनएसएस स्वयंसेवक उज्जवल अग्रवाल द्वारा बड़ी ही बखूबी से किया गया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित संदीप ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और सभी को प्रवासी भारतीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एनएसएस के सभी स्वयंसेवक मौजूद थे।

भारत जोड़ो यात्रा से देश व प्रदेश में परिवर्तन तय – बतरा 

            यमुनानगर हरियाणा

              सुशील पंडित

पत्रकारों को जानकारी देते हुए कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने कहा कि यमुनानगर व अम्बाला लोकसभा अम्बाला के सभी साथियों का मैं धन्यवाद करता हूँ आज शाहपुर से सैनी भवन अम्बाला शहर तक यात्रा के कामयाब आयोजन पर बोलते हुए श्री बतरा ने कहा जनता में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला और यात्रा आमजन को जोड़ने में कामयाब साबित हुई । जनता के इस जुड़ाव को देखकर लगता है देश व प्रदेश में सत्ता परिवर्तन तय है आने वाले चुनाव में जनता भाजपा के किसान , मजदूर, मध्यम वर्ग विरोधी नीतियों का जवाब वोट की चोट से देगी। बतरा ने कहा सभी साथियों का भारी संख्या में यात्रा में भाग लेने पर बहुत बहुत धन्यवाद करता और यात्रा की कामयाबी पर समस्त काँग्रेस जनों को बधाई देता हूँ इस मौके पर भारी संख्या में काँग्रेस कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे ।

भारत जोड़ो यात्रा को हरियाणा में मिला भरपूर समर्थन,सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने यात्रा का किया स्वागत:- पवन चोपड़ा

यमुनानगर हरियाणा           

    सुशील पंडित

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज पंजाब में प्रवेश कर गई है। अंबाला में रात्रि ठहराव के बाद यात्रा सुबह 6 बजे अंबाला अनाज मंडी से शुरू हुई और हरियाणा पंजाब शंभू बॉर्डर से होती हुई पंजाब दाखिल हुई।  यमुनानगर जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गोयल, प्रदेश प्रवक्ता पवन चोपड़ा, सचिन शर्मा, राजेश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता रायसिंह एवं साढ़ौरा के पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी, मनोज जयरामपुर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में दर्जनों गाड़ियों में सवार हो कर कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस नेता अंबाला पहुंचे और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत किया। राहुल गांधी ने भी हाथ हिला कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश काका ने कहा कि कड़कड़ाती ठंड और भारी धुंध के बीच भी कार्यकर्ताओं का हौसला ठंडा नहीं पड़ा।  उन्होंने कहा कि अब हरियाणा की जनता भाजपा के दोगले चेहरे को समझ चुकी है। राकेश काका ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को हरियाणा में भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि जो वर्तमान में बीजेपी की सरकार है वह हर क्षेत्र में विफल रही है यही कारण है कि भारत का युवा आजीविका के लिए रोजगार को तरस रहा है। साढ़ौरा के पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को फसलों का दाम नहीं मिल पा रहा है और किसान आत्महत्या करने को मजबूर है तो वहीं महिलाओं का शोषण हो रहा है और सरकार मुकदर्शक बनी हुई है। प्रदेश प्रवक्ता पवन चोपड़ा ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान जो जोश कार्यकर्ताओं में देखने को मिला वह काफी उत्साहवर्धक था हर कोई राहुल गांधी की झलक पाने के लिए तरस रहा था। कांग्रेस पार्टी की वरिष्ट नेता व छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा के नेतृत्व में लोकसभा अंबाला में राहुल गांधी की यात्रा को भरपूर प्यार मिला। बहन कुमारी शैलजा भी राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यात्रा में चल रही है। प्रदेश प्रवक्ता पवन चोपड़ा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में एक अच्छा संदेश लेकर आई है तो वही आने वाले विधानसभा चुनावों में इसका परिणाम भी जरूर देखने को मिलेगा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक सफल यात्रा है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के मायने कांग्रेस में केंद्र में पूर्ण वापसी के रास्ते खोल रही है। तो वहीं हरियाणा के लोग भी अब कुशासन से मुक्ति चाहते है। यात्रा में इंटक अध्यक्ष शर्वनदीप सिंह बिट्टू ,एडवोकेट प्रवीण राणा, एडवोकेट ज्ञानचंद, युवा कांग्रेस से मयंक उर्फ मिक्की व अभिषेक त्यागी के अलावा हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा का जोर शोर से स्वागत किया।

सरस्वती नदी उद्गम स्थल आदि बद्री से आरंभ हुई भारतीय सभ्यता की सनातन यात्रा

त्रिवेणी संगम प्रयागराज माघ मेले में होगी शामिल

 संगम के तट पर होंगे कई आयोजन

1 माह तक चलेंगे हवन यज्ञ और भंडारे 

        यमुनानगर हरियाणा   

         सुशील पंडित


श्री सरस्वती नदी उद्गम स्थल आदिबद्री तीर्थ स्थल से मकरसंक्रांति मेला प्रयागराज के लिए मंगलवार को सनातन यात्रा शुरू हुई। इस यात्रा का नेतृत्व ब्रह्मचारी विनय स्वरूप जी महाराज के साथ-साथ पंडित राजेश्वर शास्त्री तथा अरविंद चौबे जी महाराज द्वारा किया जा रहा है। अपने आप में यह एक अनोखी की यात्रा होगी जो सरस्वती नदी के उद्गम स्थल से शुरू होकर सरस्वती के साथ गंगा और यमुना के संगम स्थान पर इसका समापन होगा। आदिबद्री क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां माता सरस्वती का उद्गम स्थल भी है और पास ही पहाड़ी इलाकों में से मां यमुना भी मैदानी भागों में प्रवेश कर रही है। इस प्रकार इस क्षेत्र को अलौकिक क्षेत्र माना जाता है। इस यात्रा को लेकर यात्रा में शामिल होने वाले ऋषि कुलम के छात्र व अन्य श्रद्धालु उत्साहित है। आदिबद्री उद्गम स्थल से यह यात्रा शुरू हुई तो इसका पहला पड़ाव जिले के गांव गोविंदपुरी के भगवान परशुराम समुदायिक केंद्र में पड़ा। यहां 11 स्टार मॉर्निंग क्लब द्वारा इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पूरा क्षेत्र भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। यात्रा में शामिल करीब तीन दर्जन ऋषि कुलम के छात्रों ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण करते हुए जनमानस के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर 11 स्टार मॉर्निंग क्लब के मायाराम शर्मा, रामपाल त्यागी, राकेश त्यागी, कुकला, अरुण त्यागी, गौरव त्यागी, मनोज त्यागी, परीक्षित त्यागी, राकेश त्यागी, कुलदीप, अजय त्यागी, केशव, संदीप, नरेश बाबा, श्रवण, संजीव बक्शी तथा वीरेंद्र त्यागी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी सदस्यों द्वारा यात्रा में शामिल स्वामी विनय स्वरूप ब्रह्मचारी, पंडित राजेश्वर शास्त्री तथा पंडित अरविंद चौबे जी का फूल माला डालकर स्वागत किया तथा शॉल उढाकर संतों का सम्मान किया। यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए पंडित विनय स्वरूप ब्रह्मचारी ने बताया कि यह यात्रा लगभग एक माह तक संगम के तट पर रहेगी और वहां विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान करेंगे। वहां पर 24 घंटे संतो के लिए लंगर लगाया जाएगा तथा ऋषि कुलम के बच्चों द्वारा विभिन्न आयोजन किए जाएंगे जिनमें हवन यज्ञ आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि देश व प्रदेश में सुख शांति स्थापित रहे तथा रोगों का नाश हो। यहां पर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा मुख्य स्नान भी किए जाएंगे जिनमें मकर सक्रांति तथा बसंत पंचमी एवं मोनी अमावस के स्नान शामिल है। यात्रा का नेतृत्व कर रहे पंडित राजेश्वर शास्त्री तथा पंडित अरविंद चौबे ने बताया कि इस यात्रा में उनके अतिरिक्त ऋषि कुलम के छात्र व आसपास के श्रद्धालु शामिल हैं जिनकी संख्या लगभग 40 के करीब है। उन्होंने बताया कि माँ गंगा के पावन तट पर श्री आदिबद्री ऋषिकुलम विद्यापीठ के  विद्यार्थियों द्वारा हरिहरातम्क महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस महायज्ञ में रुद्रसूक्त व पुरुसूक्त के मंत्रो से आहुतियाँ डाली जाएगी। श्री आदिबद्री सरस्वती नदी के जल से गंगा माँ के पावन तट पर नित्य रुद्राभिषेक होगा जिसके प्रभाव से भारतवर्ष के जनमानस निरोग रह सकेंगे।इसके अतिरिक्त वहां अन्य कई प्रकार के आयोजन भी ऋषि कुलम के विद्यार्थियों द्वारा तथा अन्य संतों के द्वारा किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान देश और दुनिया से संत महात्मा प्रयागराज के संगम तट पर पहुंचे हुए हैं। विशेष प्रकार के नियमों का पालन करते हुए ऋषि कुलम के विद्यार्थी वहां पर मर्यादा में रहेंगे और रेत पर ही सोएंगे।