निश्चल चौधरी ने जगाधरी शहर के भारत सेवक नगर में लगभग 40 लाख रुपये से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  12 जनवरी : 

            हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सुपुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा दी गई ग्रांट से जगाधरी शहर के वार्ड नंबर 5 के भारत सेवक नगर में लगभग ₹40 लाख से होने जा रहे विकास कार्यों का उन्होंने मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग के साथ नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।  

            भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल जगाधरी शहर के हर वार्ड में एक समान विकास कार्य करवा रहे हैं ,जल्दी ही जगाधरी शहर के अन्य वार्डो में भी करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य शुरू करवाए जाएंगे, शिक्षा मंत्री कंवरपाल का प्रयास है कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में चल रही सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके और नई योजनाओं को शुरू किया जा सके।

            मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने शहर वासियों को दी गई सौगात के लिए शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चल रही है। स्थानीय लोगों ने भी इस सौगात के लिए शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया।

            इस दौरान शक्ति केंद्र प्रमुख राजपाल, तेजपाल, ललित कंबोज, रोबिन,अंकित शर्मा, स्वर्ण सिंह, भानु , करना, गुलशन, परमानंद धीमान, रमेश, सौरभ , अनिल धिमान, योगेंद्र वर्मन,हिमांशु धिमान, रणबीर गुर्जर, विक्रांत , प्रवीण, धर्मपाल ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

जींद में 15 जनवरी को होगी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  12 जनवरी : 

            भारतीय जनता पार्टी व्यापारी वर्ग  के हित में हर समय खड़ी है, व्यापारियों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवाने के लियॆ दृढ़ संकल्प है। 

            इस उदेश्य को ले कर पार्टी ने प्रदेश स्तर पर व्यापार प्रकोष्ठ का गठन किया और और जिला स्तर तक इस प्रकोष्ठ के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो इस के लियॆ हर संभव प्रयास किये जाते हे और व्यापारियों को लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार की नीतियों से अवगत करवाया जाता है।

            यह जानकारी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज मंगला ने दी।पंकज मंगला ने बताया की प्रकोष्ठ समय समय पर जिला व प्रदेश स्तरीय बैठको का आयोजन करता रहता हे इसी कर्म में आगामी 15जनवरी को जींद में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बेठक होने जा रही हे जिस में मुख्य अथिति भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौ. ओम प्रकाश धनकड़ ज़ी होंगे प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रभारी पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार श्रीमती कविता जैन विशेष तौर पर आमंत्रित रहेगी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण अग्रवाल कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। 

             इस बैठक को ले कर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज मंगला ने पार्टी के यमुनानगर जिला अध्यक्ष राजेश सपारा  से विचार विमर्श किया और तय किया की प्रकोष्ठ की पूरी जिला स्तरीय टीम इस बेठक में भाग लेगी।

            मौके पर प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारणी के दोनों सदस्य विनेश गर्ग , खरेती लाल बत्रा , जिला के दोनों  सह संयोजक सुशील बत्रा , नीरज तायल,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,जगाधरी मंडल संयोजक मुनीश गोएल व जिला कार्यकारणी के दर्पण गर्ग, कपिल गुप्ता, राहुल बंसल, गुलशन गौरी, विकास गोएल, अशोक कुमार, मुकेश गोएल, विपिन गोएल, मनोज कुमार, संजय मेहंदी रत्ता उपस्थित थे।

भाजपा युवा मोर्चा जिला यमुनानगर ने विवेकानंद जयंती पर मैराथन दौड़ आयोजित की गई : राहुल राणा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  12 जनवरी : 

            भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला यमुनानगर की टीम ने युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पुनीत बिंदल  के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद  की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाते हुए रन फॉर यूथ मैराथन दौड़ का आयोजन यमुनानगर में किया।इस मैराथन दौड़ को भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा,भाजपा जिला यमुनानगर के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ,भाजयुमो जिला अध्यक्ष पुनित बिंदल,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,के साथ झंडी दिखाकर रवाना किया।

            इस अवसर पर यमुनानगर के सैकड़ों युवकों के साथ इस मैराथन दौड़ में भाग लिया ,भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा ने युवाओं को संदेश दिया कि दौड़ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य हैं। जो तुम सोचते हो, वो बन जाओगे। यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो, तुम कमजोर हो जाओगे। अगर खुद को ताकतवर सोचते हो, तुम ताकतवर हो जाओगे।भाजयुमो जिलाध्यक्ष पुनित बिंदल व उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने कहा कि ‘ साथियों, आज युवा दिवस के मौके पर हम सभी न सिर्फ उन्हें याद कर श्रद्धांजिल दें, बल्कि हम उनके दिए ज्ञान, बातों, सीखों व चरित्र के एक छोटे से हिस्से को अपने जीवन में भी उतारें यही हम सभी की उन को सच्ची श्रद्धांजलि है।

            मैराथन दौड़ के विजेताओं को यमुनानगर नगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा,  मेयर मदन चौहान, व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन  राम निवास, समाज कल्याण बोर्ड की चेयरमैन रोज़ी मलिक, जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर, व युवा मोर्चा प्रभारी मोहित गेरा जी ने मेडल एवं ट्राफ़ी  प्रदान कर प्रोत्साहित किया।

            युवा मोर्चा यमुनानगर से जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी , विक्रम राणा , जिला परिषद सदस्य सर्वजीत रघुवंशी, जिला महामंत्री अमित चौहान ,अभिषेक अरोड़ा, सचिव राहुल राणा , जिला आई० टी० एवं सोशल मीडिया प्रमुख ऐडवोकेट दीपक पंडित , प्रतापनगर मंडल अध्यक्ष पंकज बेगमपुर , ऊँचा चाँदना चितरंजन राणा , जगाधरी मंडल अध्यक्ष  राहुल गढ़ी, यमुनानगर मंडल अध्यक्ष सिद्क कुमार , बुढ़िया मंडल अध्यक्ष साहिल गर्ग ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग व युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सरकार की एसआईटी पर नहीं किया जा सकता भरोसा, किसी मामले की जांच नहीं चढ़ी सिरे –  हुड्डा

  •         हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को मिला जबरदस्त जन समर्थन- हुड्डा
  •         किसान, मजदूर, कर्मचारी, पूर्व सैनिक, युवा, सफाईकर्मी, चौकीदार और सरपंचों समेत कई वर्गों से मिले राहुल गांधी- हुड्डा
  •         हरियाणा में डबल इंजन कि नहीं बल्कि दो-मूंही सरकार चल रही है- हुड्डा
  •         सरकार ने बढ़ाई 3 गुना महंगाई, 4 गुना कर्जा, 5 गुना अपराध और 6 गुना भ्रष्टाचार- हुड्डा
  •         नकारात्मक पैमानों में अव्वल लेकिन रोजगार सृजन और विकास में सरकार की उपलब्धि जीरो- हुड्डा
  •         नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें खेलमंत्री, तभी हो पाएगी निष्पक्ष जांच- हुड्डा
  •         बढ़ते कर्ज पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार, जनता को बताए सच- हुड्डा
  •         सरपंचों को दरकिनार कर चुने हुए प्रतिनिधियों का अपमान कर रही है सरकार- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  12 जनवरी : 

                        पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में डबल इंजन की नहीं बल्कि दो-मूंही सरकार चल रही है। इस सरकार ने हरियाणा में 3 गुना महंगाई, 4 गुना कर्ज, 5 गुना अपराध और 6 गुना भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम किया है। जबकि रोजगारी देने और विकास के मामले में सरकार की उपलब्धि जीरो रही। हुड्डा चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह सफल रही। इसमें लोगों की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली। दोनों ही चरणों में हर जगह लाखों की तादाद में लोग यात्रा का हिस्सा बने।

                        राहुल गांधी ने हरियाणा के तमाम वर्गों से बातचीत की। पहला चरण नूंह से शुरु हुआ, जहां लोगों ने सड़क, बिजली और पानी का समस्याएं रखी। यात्रा के दौरान नूंह से लेकर अंबाला तक देखा गया कि प्रदेश में सड़कों की हालत बेहद खराब है। नेशनल हाईवे को छोड़कर बाकी तमाम सड़कों में सिर्फ गड्ढ़े ही गड्ढे हैं। सड़कों से लेकर कांग्रेस कार्यकाल में बनी में बनी आईएमटी के हालात आज खराब हैं। इतना ही हनीं कांग्रेस द्वारा बनाए गए स्कूल, कॉलेज, ITI और अस्पतालों को भी सरकार संभाल नहीं पा रही।

                        हुड्डा ने बताया कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पूर्व सैनिकों और बॉन्ड पॉलिसी का विरोध कर रहे मेडिकल छात्रों से मुलाकात की। सरकार ने छात्रों पर दबाव डालकर उनका आंदोलन खत्म करवाया है। कांग्रेस की मांग है कि मेडिकल छात्रों पर थोपी गई बॉन्ड पॉलिसी वापिस होनी चाहिए। कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से मिलकर OPS का मुद्दा रखा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल की तरह हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाएगा।

                        दूसरे चरण में भी राहुल गांधी ने किसान, किसान नेता, मजदूर, आढ़ती, कर्मचारी, पूर्व सैनिक, पूर्व वाइस चांसलर्स व्यापारी, एमएसएमई संचालकों, चौकीदार, सरपंच, सफाई कर्मी, मनरेगा मजदूरों समेत कई सामाजिक व नागरिक संगठनों से मुलाकात की। राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह समेत तमाम किसान नेताओं ने MSP की गारंटी समेत किसानों की कई समस्याओं को रखा। प्रदेश में गन्ने के दामों को लेकर भी किसानों ने राहुल गांधी से बात की। 

                        करनाल में यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने ओबीसी समाज और घुमंतू समाज के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी समस्याओँ को सुना। करनाल में ही उन्होंने हरियाणा के भीम अवार्डी, अर्जुन अवार्डी, द्रोणाचार्य अवार्डी, खिलाड़ियों से मुलाकात की। सरकारी स्कूलों को बंद करने और स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर छात्र और छात्राओं ने राहुल गांधी से बात की। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और भर्तियों में भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दों युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी के सामने रखा। युवाओं और पूर्व सैनिकों ने अग्विवीर योजना के खिलाफ अपने विचार खे।

                        हुड्डा ने बताया कि यात्रा के दौरान लोगों ने परिवार पहचान पत्रा (PPP) का मुद्दा भी उठाया। लोगों ने इसे परमानेंट परेशानी पत्र नाम दिया है। क्योंकि इसके चलिए सरकार ने 10 लाख परिवारों के राशन कार्ड काट दिए। परिवार की आय को 8 से 10 गुणा बढ़ाकर दिखाया गया है। यहां तक 4 से 5 साल की उम्र के बच्चों की इनकम को 15 से 20 हजार रुपए दिखाकर उनके परिवार के राशन कार्ड काट दिए गए।

                        पीपीपी का नाम लेकर अब तक सरकार लगभग 5 लाख बुजुर्गों, बेसहारा बच्चों और विधवाओं का सम्मान भत्ता या पेंशन काट चुकी है। गरीबों परिवारों की अनाप-सनाप आय दिखाकर उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है।

                        बढ़ते कर्ज का आंकड़ा पेश करते हुए हुड्डा ने कहा कि इस वक्त हरियाणा पर 3 लाख 25 हजार करोड़ का कर्जा है और 1 लाख 22 हजार करोड़ की देनदारी है। अगर सरकार को लगता है कि यह आंकड़ा सही नहीं है तो उसे तुरंत श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।

                        हुड्डा ने कहा कि CMIE की रिपोर्ट के अनुसार आज हरियाणा 37.4% बेरोजगारी दर के साथ देश में सबसे ऊपर है। यह पूरे देश से साढ़े 4 गुणा ज्यादा बेरोजगारी दर है। ऐसे में सरकार कौशल रोजगार निगम के जरिए युवाओँ के साथ खिलवाड़ कर रही है। पक्की नौकरियां देने की बजाए ठेका प्रथा को बढावा दिया जा रहा है।

                        खेल मंत्री पर लगे आरोपों पर बोलते हुए हुड्डा ने दोहराया कि उन्हें बिना देरी के नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। बिना उनके इस्तीफे के मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी पर भरोसा नहीं किया जा सकता। क्योंकि इससे पहले खनन घोटाले से लेकर डीएसपी की हत्या तक के मामले में हरियाणा ने देखा है कि किस तरह से एसआईटी के नाम पर मामलों को दबाने का काम किया गया। नूंह में डीएसपी की हत्या के मामले में लीपापोती करते हुए एसआईटी ने पूरी जांच एक ड्राइवर तक सीमित कर दी। किसी भी बड़े मगरमच्छ पर कार्रवाई नहीं हुई। इस सरकार में एसआईटी का मतलब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम नहीं बल्कि सप्रेस दी इंटरनल ट्रुथ हो गया है। भ्रष्टाचार और अपराध के मामले में सरकार हमेशा सच को दबाने का काम करती है।

                        सरपंचों की पावर खत्म करके सब कुछ ई-टेंडरिंग के हवाले करने के फैसले को भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकतंत्र विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को चुने हुए सरपंचों पर भरोसा नहीं है। जबकि उसे ऐसे पोर्टल पर भरोसा है जिसमें पहले ही हजारों खामियां देखने को मिली। सरपंचों को दरकिनार करके सरकार चुने हुए प्रतिनिधियों का अपमान कर रही है।

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में टेक्नोलॉजी की पाठशाला आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 12 जनवरी :

            स्मार्ट सिटी, चण्डीगढ़ की एक पहल टेक्नोलॉजी की पाठशाला के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सरकारी स्कूलों के बच्चों को परियोजना के कामकाज के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी), सेक्टर 17 के दौरे आयोजित किए जा रहे हैं।

            इसके तहत स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 23-ए के 20-25 छात्रों के एक समूह को शिक्षकों के साथ उनके अपने शहर में इस्तेमाल की जा रही तकनीक के बारे में अवगत कराया गया ताकि उनका भी झुकाव नवोन्मेष क प्रति हो। यह अत्याधुनिक कमांड सेंटर ई-गवर्नेंस, सॉलिड वेस्ट डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन, पब्लिक बाइक शेयरिंग, स्ट्रीट लाइट्स, चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग आदि सहित प्रमुख नागरिक सेवाओं के साथ एकीकृत है।

            इस मौके पर छात्रों को दिखाया गया कि कैसे आईसीसीसी नागरिकों को सुरक्षा व सहायता प्रदान करने में मदद कर रहा है। छात्रों के लिए यह एक बहुत ही इंटरैक्टिव और आनंददायक सत्र था जिसकी सभी ने सराहना की।

chandramohan

उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ, बिजली बिल में जुड़कर आएगा नॉन एनर्जी चार्ज – चन्द्रमोहन

            उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ : बिजली बिल में जुड़कर आएगा नॉन एनर्जी चार्ज, एसीडी के नाम से हरीयाणा के लगभग 71 लाख उपभोक्ता व पचकुलां के 3 लाख से अधिक लोगों से वसूली जाएगी सिक्योरिटी राशि- चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 12 जनवरी :

             पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन न कहा है की हरीयाणा के लगभग 71  लाख उपभोक्ता व पचकुलां के 3 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है। हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा इस माह से आ रहे नए बिजली बिलों के साथ एडवांस कंजप्शन डिपॉजिट (एसीडी, अग्रिम सुरक्षा राशि) जोड़कर भेजी जा रही है।

वो भी  किसी को बिना बताए बिजली के बिल में लगा कर



            भाई चन्द्रमोहन ने कहा है की मंहगाई,बेरोजगारी व आर्थिक संकट ने जनता की कमर तोड़ रखी है, वहीं गरीब से गरीब आदमी का बिजली बिल 2000 रुपये से कम नहीं आ रहा है, उसके बाद भी राज्य सरकार व बिजली निगम ने एकतरफा तौर पर मनमर्जी से नान अनर्जी चार्ज डालकर पहले से आर्थिक रूप से त्रस्त जनता पर और बोझ डाल दिया है, जो अवहनीय होगा। परिणामस्वरूप सरकार के इस एकतरफा निर्णय की जनता में भारी नाराजगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली निगमों में भारी अनियमितता के चलते भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर है, सरकार इसको काबू करने की बजाए इसका खामियाजा जनता को ही भुगतने पर मजबूर किया जा रहा है

            चन्द्रमोहन ने कहा है जनता पर नान अनर्जी चार्ज डालने का कोई औचित्य नहीं है और यह मनमाना शुल्क तुरन्त सरकार व विभाग को वापिस लेना चाहिए, क्योंकि गरीब आदमी इसको सहन नहीं कर पाएगा। जबरदस्ती ऐसा करना जनता का अपमान है।

            बिजली बिलों में नॉन एनर्जी चार्ज का कालम बनाकर उसे जोड़कर भेजा जा रहा है। इसके तहत पुरे हरीयाणा के लगभग 71 लाख उपभोक्ता व पचकुलां के 3 लाख से ज़्यादा अधिक उपभोक्ताओं को एक तरह से सिक्योरिटी राशि जमा करवानी होगी। यह सिक्योरिटी राशि पूरे साल के बिलों का औसतन निकालकर तय की जा रही है जो की यह लोग के साथ सरासर अन्याय है

            अक्टूबर के अंतिम सप्ताह व नवंबर में आने वाले सभी बिलों में यह नॉन एनर्जी चार्ज जोड़कर भेजे जा रहै है । इसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा। यानी उनको बिल के साथ-साथ नॉन एनर्जी चार्ज भी नए बिल की अंतिम तारीख तक भरना पड़ेगा। इस नियम के तहत बिजली निगम की ओर से एक उपभोक्ता के पूरे साल पूरे बिल राशि को जोड़कर महीने भर की उसकी एवरेज निकाल ली जाती है सरकार को यह सरकुलर को तुरंत वापस लेना चाहिए

            उसके बाद उसके दो बिलों जितनी राशि को सिक्योरिटी के तौर पर रखा जाता है। एचईआरसी (हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन) के निर्देशानुसार सभी सक्रिय बिजली उपभोक्ताओं को वित्तीय वर्ष में दो औसत बिलिंग के बराबर अग्रिम सुरक्षा राशि (एसीडी) रखना अनिवार्य किया गया है। जो कि सरासर लोगों की जेबों पर डाका डाला जा रहा है

            हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की अग्रिम खपत जमा की समीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अब इसे दोबारा शुरू किया गया है। यह अग्रिम सुरक्षा राशि सभी प्रकार के उपभोक्ताओं के बिलों के साथ जोड़कर भेजी जा रही है


            उपभोक्ता ने कितने किलो वाट का कनेक्शन लिया है। इससे अब निगम को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उपभोक्ता द्वारा बिजली कितनी प्रयोग की जा रही है, बिजली निगम द्वारा केवल यह देखा जा रहा है  इसी के आधार पर अब नए नियम के अनुसार हर साल सिक्योरिटी यानी अग्रिम सुरक्षा राशि उपभोक्ता के बिल के हिसाब से तय की जा रही है

            पहले यह एक मुश्त ली जाती थी, मगर अब एक साल में आपके जितने बिल की राशि होगी, उनकी औसत के हिसाब से यह सिक्योरिटी राशि बढ़ाई जाएगी और उपभोक्ता के बिल में जुड़कर आएगी।जो लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा  है


पहले मीटर लगने के दौरान ही सिक्योरिटी राशि जमा करवाई जाती थी।

निगम की तरफ से सर्कुलर जारी​​​​​​​
निगम की तरफ से सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें एसीडी की राशि जमा करवाई जा रही है।

फोर्स मोटर्स ने लांच किया सिटीलाइन

  • भारत का पहला 10-सीटर एमयूवी जिसमें फोर रॉ और सभी फारवर्ड फेसिंग सीटें हैं
  • फोर रॉ में बेजोड़ लेग रूम, शोल्डर रूम और हेड रूम के साथ क्लास स्पेस में सर्वश्रेष्ठ

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 12 जनवरी

            पुणे स्थित ऑटो प्रमुख फोर्स मोटर्स ने भारत का पहला 10-सीटर एम.यू.वी. सिटिलाइन को ब्रॉडवे ऑटो इंजीनियर्स प्लॉट नंबर 75, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, चंडीगढ़ में आज सभी फॉरवर्ड फेसिंग सीटों के साथ एडिशनल डिप्टी कमिश्नर-कम-स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी अमित कुमार ने लॉन्च किया है। इस दौरान उनके साथ ब्रॉडवे ऑटो इंजीनियर्स  व फोर्स ट्राईसिटी व बद्दी डिस्ट्रिक सोलन के डीलर हरपाल सिंह रणोटा, फोर्स के नार्थ हेड़ सेल्स नवीन वर्मा, फोर्स के सीनियर रीजनल मैंनेजर राजीव शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान  तीन ग्राहकों को सिटीलाइन व्हीकल्स की डिलीवरी भी की गई।

            ब्रॉडवे ऑटो इंजीनियर्स व फोर्स ट्राईसिटी व बद्दी डिस्ट्रिक सोलन के डीलर हरपाल सिंह रणोटा ने कहा कि ब्रॉडवे ऑटो इंजीनियर्स 12 वर्षों से अधिक समय से फोर्स मोटर्स के साथ जुड़े हुए हैं और कंपनी के प्रशिक्षित तकनीशियनों, स्पेशल टूल्स और उचित मूल्य वाले स्पेयर पार्ट्स के पर्याप्त स्टॉक के साथ शोरूम और वर्कशॉप है।

            फोर्स के नार्थ हेड़ सेल्स श्री नवीन वर्मा व सीनियर रीजनल मैंनेजर श्री राजीव शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि अपनी आगे की ओर की सीटों की व्यवस्था के साथ सिटीलाइन परिवार और दोस्तों के साथ पर्यटन स्थलों और तीर्थस्थलों की लंबी बाहरी यात्राओं के लिए आदर्श वाहन है। दो कार लेने के बजाय, नौ वयस्कों तक के समूह आराम से और लागत प्रभावी तरीके से एक साथ यात्रा करने का आनंद अनुभव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिटीलाइन वास्तव में फोर्स मोटर्स की एक अनूठी पेशकश है। यह लोगों के छोटे समूहों में यात्रा करने के तरीकों में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा, फिर चाहे छुट्टियों के लिए या दैनिक आवागमन ही क्यों न हो।

            ब्रॉडवे ऑटो इंजीनियर्स व फोर्स ट्राईसिटी व बद्दी डिस्ट्रिक सोलन के डीलर हरपाल सिंह रणोटा ने कहा कि सिटीलाइन कई कस्टमर फ्रेंडली फीचर्स के साथ आती  है जैसे कि पावरफुल डुअल एयर कंडीशनिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो, मल्टीपल स्क्च चार्जिंग पोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, बॉटल होल्डर और फोल्डिंग टाइप लास्ट रो सीट ताकि छोटे समूहों में यात्रा करते समय सामान रखा जा सके। नई सिटीलाइन 6 फ्री सर्विसेस के साथ 3 साल/3 लाख किमी की बेजोड़ वारंटी के साथ आती है।

Rashifal

राशिफल, 12 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 12 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

12 जनवरी 2023 :

बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। रिश्तेदारों से अचानक तोहफ़ा मिल सकता है, लेकिन पूरी संभावना है कि वे इसके बदले में आपसे कुछ चाहते हों। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

12 जनवरी 2023 :

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। व्यवसाय में नए विचारों का स्वागत खुले दिमाग़ और तेज़ी के साथ करें। ऐसा करना आपके पक्ष में रहेगा। आपको उन्हें अपनी मेहनत से हक़ीक़त में बदलने की ज़रूरत है, जो व्यवसाय में बने रहने का मूल मंत्र है। काम में दिलचस्पी बनाए रखने के लिए ख़ुद को शांत रखें। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

12 जनवरी 2023 :

सेहत अच्छी रहेगी। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

12 जनवरी 2023 :

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

12 जनवरी 2023 :

घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

12 जनवरी 2023 :

ख़ुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

12 जनवरी 2023 :

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

12 जनवरी 2023 :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

12 जनवरी 2023 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। अतीत में किया गया काम आज परिणाम और पुरुस्कार लेकर आएगा। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

12 जनवरी 2023 :

सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी। आपको अपने रोमांच को नियंत्रित रखने की ज़रूरत है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

12 जनवरी 2023 :

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

12 जनवरी 2023 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए अच्छा है, साथ ही छुट्टियों के लिए योजना भी बन सकती है। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 12 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 12 जनवरी 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2079, शक संवत्ः 1944, मासः माघ, पक्षः कृष्ण पक्ष, तिथिः पंचमी सांय 04.38 तक है, वारः गुरूवार। 

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी दोपहर कालः 02.24 तक है, 

योगः सौभाग्य दोपहर काल 12.32 तक,

 करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.40 बजे। 

बहन-बेटियों की रक्षा और सम्मान का प्रतीक है लोहड़ी : प्रेमलता

  • आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने सेक्टर-35 में अपने वार्ड के लोगों के साथ धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्योहार

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

             वार्ड नंबर-23 से आम आदमी पार्टी (आप) की पार्षद प्रेमलता ने आज सेक्टर-35 में वार्डवासियों के साथ लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया। इस दौरान पार्षद प्रेमलता ने सभी लोगों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए हर त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर महिलाओं ने लोहड़ी से जुड़े लोकगीतों का गायन कर गिद्धा भी डाला। कार्यक्रम में वार्ड-23 के कई गणमान्य पुरुषों व महिलाओं ने शिरकत की।

            इस मौके पर पार्षद प्रेमलता ने लोगों को संबोधित करते हुए लोहड़ी के महत्व तथा इससे जुड़ी मान्यताओं से भी लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मुगल राजा अकबर के काल में दुल्ला भट्टी नामक एक लुटेरा पंजाब में रहता था, जो न केवल धनी लोगों को लूटता था, बल्कि बाजार में बेची जाने वाली गरीब लड़कियों को बचाने के साथ ही उनकी शादी भी करवाता था। लोहड़ी के त्यौहार को दूल्ला भट्टी से जोड़ा जाता है। लोहड़ी के कई गीतों में भी इनके नाम का जिक्र होता है। इसके अलावा एक अन्य कथा के अनुसार मकर संक्रांति के दिन कंस ने भगवान श्री कृष्ण को मारने के लिए लोहिता नामक राक्षसी को गोकुल भेजा था, जिसे भगवान श्री कृष्ण ने खेल-खेल में ही मार डाला था। उसी घटना के फलस्वरूप लोहड़ी पर्व मनाया जाता है।

            पार्षद प्रेमलता ने कहा कि एक अन्य पौराणिक कथा के मुताबिक राजा दक्ष की पुत्री सती ने अपने पति भगवान शंकर के अपमान से दुखी होकर खुद को अग्नि के हवाले कर दिया था। इसकी याद में भी यह अग्नि जलाई जाती है। उन्होंने कहा कि पंजाबियों के लिए लोहड़ी उत्सव खास महत्व रखता है। जिस घर में नई शादी हुई हो या बच्चे का जन्म हुआ हो, उन्हें विशेष तौर पर लोहड़ी की बधाई दी जाती है। घर में नव वधू या बच्चे की पहली लोहड़ी का काफी महत्व होता है। इस दिन विवाहित बहन और बेटियों को घर बुलाया जाता है। ये त्योहार बहन और बेटियों की रक्षा और सम्मान के लिए भी मनाया जाता है। इस मौके पर लोगों के बीच रेवड़ी, गजक, मूंगफली और पॉपकॉर्न का वितरण भी किया गया।