क्या भारत जोड़ों यात्रा में जाना गुनाह है – चन्द्रमोहन 

क्या भारत जोड़ों यात्रा में जाना गुनाह है भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इशारे पर झुठे आरोप में रात को कांग्रेस नेता को  उठा कर पुलिस ने पीटने का काम शुरु कर दिया है -चन्द्रमोहन 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने डी सी पी पर फ़ोन पर बात की ओर कहा पुलिस झुठे आरोपो में कांग्रेस नेताओं को रात को उठा कर थाने में मारपीट कर रही है हमारे कांग्रेस नेता सोमपाल प्रधान को रात को पुलिस ने थाने पर ले जाकर मारपीट की जिस भी पुलिस अधिकारी ने गलती की है उस पर तुरंत कार्रवाइ की जाए ओर दोषी अधिकारी को सस्पेंड किया जाए।  

            डी सी पी ने चन्द्रमोहन जी को आश्वासन दिया ओर कहा में इस केस की तह तक जाउगा जो भी अधिकारी इस में दोषी पाया जाएगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। आज सुबह चन्द्रमोहन जी के आवास पर कांग्रेस नेता सोमपाल ने अपनी आप बीती चन्द्रमोहन जी को सुनाई। दो दिन पहले सोमपाल एक बस भर कर भारत जोड़ों यात्रा में ले कर गया था अम्बाला में। 

            पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के समर्थक कांग्रेस नेता मनसा देवी गांधी कालोनी के प्रधान सोमपाल प्रधान रात को अपने घर कालोनी में सो रहे थे ओर रात को 11 बजे तिन पुलिस वालों ने सोमपाल को उठाया ओर कहा हमारे साथ थाने चलो ओर 10 मिनट बाद छोड देगै पुलिस वालो को सोमपाल चिल्लाता रहा ओर कहा मेरा क़सूर  तो बताओ क्या है सोमपाल की एक न सुनी ओर पुलिस वालो ने सोमपाल को अपनी गाड़ी में बिठाया ओर माता मनसा देवी थाने में ले गये थाने में सोमपाल ने पुलिस वालो को कहा न तो मेरा किसी से कोई झगड़ा है न ही मेरा  किसी से कोई रंजिश है फिर क्या था रात को पुलिस वालो ने ही सोमपाल को थाने में लम्बा लेटा दिया ओर ओर डंडों से मारना शुरु कर दिया सभी पुलिस वाले एक के बाद मारते चले गये पुलिस वालो ने फिर सोमपाल को कहा उठ खड़ा हो जा ओर थाने में मेरी दौड़  लगवाई फिर मुझे दौड़ा-दौड़ा कर मारा उसके बाद पुलिस वालो ने मेरे से कोरे काग़ज़ पर साइन  करवाये ओर कहा तेरे को अच्छा नेता बनाएगै ओर रात को 12 बजे पुलिस ने सोमपाल को छोड़ा 

            पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को चेतावनी दि अगर जल्द ही इस पर कार्रवाई न हुई तो आंदोलन किया जाएगा 

चन्द्रमोहन जी ने कहा इंद्रा कालोनी में कांग्रेस नेता पर कल रात  इस तरह की घटना हुई

बेटियों के साथ मनाया लोहड़ी और मकर सक्रांति का पावन पर्व

बेटियों के साथ मनाएं खुशियां : अमनीत पी कुमार 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 जनवरी :

            महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से खंड रायपुर रानी पंचकूला में लोहड़ी और मकर सक्रांति के अवसर पर पवित्र अग्नि में तिल मूंगफली की आहुति ददेकर सभी के लिए मंगल कामना की और शुभकामनायें दी।

            कार्यक्रम में आयुक्त एवं सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा अमनीत पी कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पंचकूला बलजीत कौर ने बताया की लोहड़ी और मकर सक्रांति उतर भारत का सबसे शुभ त्यौहार माना जाता है महिला एवं बाल विकास विभाग की और से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों की विशेष लोहड़ी मनाई गयी।

            मुख्यातिथि अमनीत पी कुमार और संयुक्त निदेशक राज बाला कटारिया ने लोहड़ी की अगनी में आहुति दी और कार्यक्रम की शुरुआत की गयी इस दौरन महिलाओं ने पारम्परिक और बेटीयों घर की खुशियां, बोलियां डाल गिद्दा प्रस्तुति दी गयी बेटियों को इस अवसर पर उपहार दिए और बेटियों के साथ ख़ुशी मनाये जाने का सन्देश दिया।

            कार्यक्रम में विभाग की और से सांकेतिक रंगोली और कम लागत की पौष्टिक वयंजनो की प्रदर्शनी भी लगाई गयी जो सब के आकर्षण का केंद बनी रही ये त्यौहार हमें अपनी संस्कृति से जोड़े रखते है बेटियों को बेटों के समान समझा जाये और उनको भी सम्मान दिया जाये विभाग की और से बेटियों की लोहड़ी भी मनाई जाती है विभाग की और से समाज को एक सन्देश है बेटियां परिवार के लिए गर्व का प्रतीक है।

rashifal

राशिफल, 13 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 13 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

13 जनवरी 2023 :

माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट। हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

13 जनवरी 2023 :

योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। दूसरों की कमियाँ ढूंढने का ग़ैर-ज़रूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रुख़ आपकी ओर मोड़ सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है। बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

13 जनवरी 2023 :

खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

13 जनवरी 2023 :

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शाम के आयोजन में शिरकत करें। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

13 जनवरी 2023 :

आपका तल्ख़ बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है। कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें। अगर मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएँ। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

13 जनवरी 2023 :

आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

13 जनवरी 2023 :

सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। जो लोग अपनेे प्रेमी से दूर रहते हैं उन्हें आज अपने प्रेमी की याद सता सकती है। रात के वक्त प्रेमी से घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

13 जनवरी 2023 :

आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

13 जनवरी 2023 :

कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

13 जनवरी 2023 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

13 जनवरी 2023 :

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। वक़्त पर आपकी मदद किसी की ज़िंदगी बचा सकती है। यह बात आपके परिवार वालों को आपके ऊपर गर्व करने की वजह देगी और उन्हें प्रेरित करेगी। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

13 जनवरी 2023 :

अध्यात्म की सहायता लेने का सही समय है, क्योंकि मानसिक तनाव को मार भगाने के लिए यह सबसे बेहतरीन विकल्प है। ध्यान और योग आपकी मानसिक मज़बूती को बढ़ाने में कारगर रहेंगे। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। मातहत और सहकर्मियों का रुख़ बहुत मददगार रहेगा। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 13 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 13 जनवरी 2023 :

Happy Lohri! सर्दी…ठंडी हवाएं…और बॉनफायर…लोहड़ी के फेस्टिवल को वॉर्म वेलकम  | ALL RIGHTS
आज लोहरी पर्व है

नोटः आज लोहरी पर्व है : लोहड़ी, उत्तर भारत विशेषकर पंजाब और हरियाणा में मनाया जाने वाला विशेष पर्व है। लोहड़ी का पर्व पौष माह की आखिरी रात को मनाया जाता है। इस साल लोहड़ी का पर्व 13 जनवरी को मनाया जाएगा।इसके अगले दिन माघ माह की शुरूआत पर माघी का त्योहार मानाया जाता है। इस दिन पूरे उत्तर भारत में मकर संक्रांति या उत्तरायण का पर्व मनाया जाता है। लोहड़ी का त्योहार जहां एक ओर दुल्ला भट्टी की लोक कथा से जुड़ा हुआ है तो वहीं इसका संबंध माता सती की पौरणिक कथा से भी है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी सांय 06.18 तक है, 

वारः शक्रवार। 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी सांय कालः 04.35 तक है, 

योगः शोभन दोपहर काल 12.45 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.40 बजे। 

शरद यादव का निधन : बेटी ने लिखा -‘पापा नहीं रहे’ , 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले शरद यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह जनता दल पर‍िवार के पुराने नेता थे और जीवन के अंत‍िम द‍िनों में एक बार फ‍िर लालू यादव की पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल से ही आकर जुड़ गए थे।

JDU के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव का निधन, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली :

दिग्गज नेता और जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का हुआ निधन। शरद यादव की बेटी सुभाषिनी ने इस खबर की पुष्टि ट्वीट कर की है, शरद यादव ने 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। देश की राजनीती में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले दिग्गज नेता शरद यादव ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बिहार की राजनीति के कद्द्वार नेता शरद यादव का जाना सभी को दुखी कर गया है। गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में हुआ शरद यादव का निधन।

शरद यादव को उनकी उनकी समाजवाद की राजनीती ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रियता दिलाई थी। जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव की बेटी सुभाषिनी ने  ट्विटर पर अपने पिता की मौत पर शोक व्यक्त कर उन्होंने ने लिखा “पापा नहीं रहे” शरद यादव एक महान नेता थे उनका राजनीतिक सफर भी संघर्षशील रहा है, उन्होंने अपने कई दशक की राजनीति में काफी कुछ देखा है। 

शरद यादव की बेटी शुभाषिनी यादव ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

शरद यादव ने 1999 और 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विभिन्न विभागों में मंत्री रहे थे। 2003 में शरद यादव जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष बने थे। वह NDA के संयोजक भी रहे। साल 2018 में जदयू से अलग होकर लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) बनाया था। पिछले साल अपनी पार्टी के RJD में विलय की घोषणा कर दी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया। वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे। मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। शांति।

लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा-अभी सिंगापुर में रात्रि के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला। बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं। आने से पहले मुलाकात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में। शरद भाई…ऐसे अलविदा नहीं कहना था। भावपूर्ण श्रद्धांजलि!

लालू यादव ने अस्पताल से ही वीडियो मैसेज के साथ ये पोस्ट शेयर की है। अभी सिंगापुर में रात्रि में के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला। बहुत बेबस महसूस कर रहा हूँ। आने से पहले मुलाक़ात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में। शरद भाई…ऐसे अलविदा नही कहना था। भावपूर्ण श्रद्धांजलि!

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा- मंडल मसीहा, राजद के वरिष्ठ नेता, महान समाजवादी नेता मेरे अभिभावक आदरणीय शरद यादव जी के असामयिक निधन की खबर से मर्माहत हूँ। कुछ कह पाने में असमर्थ हूँ।

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि देश के दिग्गज राजनेता, समाजवाद और सामाजिक न्याय के योद्धा शरद यादव के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हैं। शरद यादव के निधन से एक युग का अंत हो गया। एक समाजिक न्याय के नेता के रूप में हमेशा याद किए जाते रहेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने शिक्षामंत्री के झूठ का किया भंडाफोड़

           बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के ने बुधवार को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षान्त समारोह में कहा था कि ‘रामचरितमानस’ से नफरत फैलती है। उनके इस बयान से संत समाज भी गुस्से में है। अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने उन्हें पद से हटाने की मांग करते हुए कहा कि उनकी जीभ काटकर लाने वाले को 10 करोड़ का इनाम देंगे। इधर शिक्षा मंत्री अपने बयान पर कायम हैं। उन्हाेंने कहा कि जो लोग मेरी जीभ काटना चाहते हैं काटे, कोई तो अमीर हो जाएगा। हम तो जलने वाले लोग हैं, जब तक जलेंगे नहीं, तब तक निखरेंगे नहीं।

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने शिक्षामंत्री चन्द्रशेखर को तथ्यों के साथ दिखाया आइना, मुख्यमंत्री नीतीश से पूछा कि क्यों वह ऐसे व्यक्ति के हाथों में राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सौंप कर युवाओं के भविष्य को रसातल में पहुंचा देना चाहते हैं?
  • शिक्षामंत्री के बयान पर डॉ जायसवाल ने पूछा, समाजिक सद्भाव की माला जपने वाले नीतीश जी को बताना चाहिए कि हिन्दुओं को बार-बार अपमानित करवाने से कौन सा समाजिक सद्भाव बढ़ता है?
  • डॉ संजय जायसवाल ने रामचरितमानस प्रकरण पर तथ्यों के साथ शिक्षामंत्री के झूठ का किया भंडाफोड, मुख्यमंत्री नीतीश से की शिक्षामंत्री को बर्खास्त करने की मांग, कहा किसी अन्य धर्मविशेष की धार्मिक किताब पर ऐसी टिप्पणी की होती तो बिहार में गूंज रहे होते सर तन से जुदा के नारे

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/पटना :

             बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर द्वारा रामचरितमानस को नफरत फ़ैलाने वाली किताब बताये जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने इंटरनेट मीडिया के जरिए उन्हें तथ्यों के साथ आईना दिखाया है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि बिहार के शिक्षामंत्री द्वारा प्रभु श्री राम के जीवन चरित रामचरितमानस के खिलाफ दिए गये घृणित बयान पर किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। यह उसी टोले के हैं जिन्हें आज तक आतंकवादियों का धर्म नहीं दिखायी दिया है लेकिन हिंदू आतंकवाद सुनते ही तालियां पीटने लगते हैं। चन्द्रशेखर जी राजद की उसी हिंदू द्रोही परंपरा का निर्वहन करते हुए अब हिंदू धर्मग्रंथों पर विषवमन कर रहे हैं।

            उन्होंने लिखा कि अपने बयान के सहारे इन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया कि भले ही नाम में प्रोफेसर लगा हो लेकिन लाठीधारी पार्टी में जाते ही लोगों की बुद्धि कुंद पड़ जाती है। आधे-अधूरे ज्ञान के सहारे ही यह बुद्धिजीविता की उल्टियां करने लगते हैं। तथ्य देते हुए उन्होंने लिखा कि उत्तरकांड में यह काकभुशुण्डी( कौवा) और गरुड़ (दोनों पक्षी, मानव नहीं) के बीच हुए संवाद का हिस्सा है। जिसमें काकभुशुंडी गरुड से अपने गुरु और अपने बीच के प्रकरण का उल्लेख कर रहे हैं।

उन्होंने लिखा कि पूरी चौपाई है –

हर कहुँ हरि सेवक गुर कहेऊ। सुनि खगनाथ हृदय मम दहेऊ॥
अधम जाति मैं बिद्या पाएँ। भयउँ जथा अहि दूध पिआएँ3

भावार्थ:-गुरुजी ने शिवजी को हरि का सेवक कहा। यह सुनकर हे पक्षीराज! मेरा हृदय जल उठा। नीच जाति(कौवा) का मैं विद्या पाकर ऐसा हो गया जैसे दूध पिलाने से साँप॥3॥

            डॉ जायसवाल ने लिखा कि यहां कौवारुपी काकभुशुंडी अपने को नीच कह रहा है, लेकिन बिहार के शिक्षामंत्री इसका अर्थ हिंदू समाज को बांटने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि प्रश्न उठता है कि यदि वह सत्य हैं तो फिर रामायण के जनक वाल्मीकि महर्षि कैसे हो गये? क्या उन्होंने बिना शिक्षा ग्रहण किये ही रामायण जैसे महाकाव्य की रचना कर दी थी। माता सीता को आश्रय देने वाले वही थे और लव तथा कुश के गुरु भी वही।

            भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने आगे लिखा कि मेरे हिसाब से राजद के जातिविशारदों को महर्षि वाल्मीकि की जाति पता होगी ही।बहरहाल चन्द्रशेखर जी की ज्ञान की धज्जियां अगली चौपाई ही उड़ा देती है जिसमें काक भुशुंडी कहते हैं कि “मानी कुटिल कुभाग्य कुजाती। गुर कर द्रोह करउँ दिनु राती॥ अति दयाल गुर स्वल्प न क्रोधा। पुनि पुनि मोहि सिखाव सुबोधा”॥4॥ भावार्थ:-अभिमानी, कुटिल, दुर्भाग्य और कुजाति (कौवा)मैं दिन-रात गुरुजी से द्रोह करता। गुरुजी अत्यंत दयालु थे, उनको थोड़ा सा भी क्रोध नहीं आता। (मेरे द्रोह करने पर भी) वे बार-बार मुझे उत्तम ज्ञान की ही शिक्षा देते थे॥4॥

            उन्होंने लिखा कि एक साथ लिखे रामचरितमानस इन दोनों चौपाइयों को पढ़कर आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि रामचरितमानस नफरत की किताब है या चन्द्रशेखर और उनकी पार्टी राजद नफरत की दूकान। डॉ जायसवाल ने आगे लिखा कि यह सोचने का विषय है कि जिस व्यक्ति के मन में हिन्दुओं के लिए इतना जहर भरा हो तथा जिसका ज्ञान इतना अल्प हो वह राज्य की शिक्षा व्यवस्था को कैसा जहरीला बना सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर नीतीश जी को बताना चाहिए कि क्यों वह ऐसे व्यक्ति के हाथों में राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सौंप कर युवाओं के भविष्य को रसातल में पहुंचा देना चाहते हैं? उन्होंने पूछा कि समाजिक सद्भाव की माला जपने वाले नीतीश जी को बताना चाहिए कि हिन्दुओं को बार-बार अपमानित करवाने से कौन सा समाजिक सद्भाव बढ़ता है?

            शिक्षामंत्री को बर्खास्त करने की मांग करते हुए उन्होंने लिखा कि नीतीश जी में यदि हिन्दुओं के प्रति थोड़ी सी भी संवेदना होगी तो उन्हें इस शिक्षामंत्री को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए. लोग जानते हैं कि यदि उन्होंने रामचरितमानस के बजाए किसी अन्य धर्मविशेष की धार्मिक किताब पर ऐसी टिप्पणी की होती तो नीतीश जी कब का चन्द्रशेखर जी को किनारे लगा चुके होते और चंद्रशेखर के खिलाफ सर तन से जुदा के नारे पूरे बिहार में गूंज रहे होते.

अध्यक्ष कालवा की नीतियों से पालिका का बंटाधार : मील को भ्रमित किये रखा

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ :

नगर पालिका सूरतगढ़ के अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने यह मान लिया है कि उनके कहने पर नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी काम नहीं करते। यह मौखिक नहीं माना गया बल्कि लिखित में माना है।

अध्यक्ष ने अर्जेंट ऑफिस नोट जारी किए हैं उनमें यह लिखा हुआ है जो शहर में चर्चा बने हुए हैं।

  ऑफिस नोट में हवाला दिया गया है कि पट्टे की फाइलें नामांतरण की फाइलें आदि पेंडिंग पड़ी है और शहर में सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। निर्माण कार्यों के टेंडर आदि नहीं हो रहे। लोगों में आक्रोश है।

  अध्यक्ष को 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के 1 महीने और ऊपर होने के बाद यह मालूम हुआ कि नगर में सफाई व्यवस्था चौपट है।  पट्टों की और नामांतरण की फाइलें पेंडिंग पड़ी है।

  यह सारा दोष अधिशासी अधिकारी और स्टाफ को देना चाहते हैं। 

  अर्जेंट ऑफिस नोट से यह तो साबित हो ही गया है कि नगर पालिका में चेयरमैन बेबस है लाचार हैं उसके कहने से काम नहीं हो रहे।

  सच्चाई यह है कि जब जनता की नजरों से कोई उतर जाए तब वह कितनी ही सफाई दे जनता उसे स्वीकार नहीं करती बल्कि यह पक्का मान लेती है कि कोई नया व्यक्ति आएगा तो काम हो सकता है, वर्तमान से संभव नहीं है। यह सर्वमान्य बात है और चुने हुए सभी जनप्रतिनिधियों पर मान्य होती है।

   अध्यक्ष के कहने से कोई काम ही नहीं करता। यह स्थिति स्वयं नगर पालिका अध्यक्ष ने की है जिसके कारण वे जनता की नजरों में अब स्थापित नहीं रह सकते। 

  जनता को याद है की आज अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी और सफाई निरीक्षक को साथ लेकर करीब साल पहले कुछ वार्डों घूमे और कुछ सफाई स्टाफ पर कार्यवाही भी हुई थी।

  यह घोषणाएं हुई थी कि अब यह लगातार निरीक्षण हर वार्ड में जारी रहेगा।  नगरपालिका से इनके प्रेसनोट भी जारी हुए थे। ये सचित्र समाचार भी छपे थे। यह घोषणा बाद में लुप्त हो गई। चार पांच वार्डों में निरीक्षण के बाद में चेयरमैन साहब को फुर्सत ही नहीं थी कि वे इस कार्यक्रम को आगे चलाते। अब चाहे स्टाफ को दोष देते रहे नोट डालते रहें लेकिन असलियत यह है कि उन्होंने खुद ने यह निरीक्षण बंद कर दिया।

  अब बात आती है पट्टोकी 9 जनवरी 2023 को करणी प्रेस इंडिया पर एक बहुत बड़ा समाचार लगा कि खुद चेयरमैन साहब के वार्ड नंबर 26 के पट्टे नहीं बने।  यह समाचार निश्चित रूप से विचलित करने वाला हो सकता है। सीधा चेयरमैन पर सवाल उठाया गया था कि जब आपके खुद के वार्ड के पट्टे नहीं बन रहे तो शहर का क्या हाल हो सकता है। चेयरमैन को  खुद के वार्ड के लिए ही समय नहीं हैं। 

इसके बाद में अर्जेंट ऑफिस नोट जारी करते हैं के पट्टे की फाइलें पेंडिंग पड़ी है। 

  अध्यक्ष को यह मालूम होना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी के ही पार्षद बसंत कुमार बोहरा ने कनस्तर बजाकर के आपको जगाने की कोशिश की थी। पट्टे बनाओ की मांग की थी। आपने उस पर ध्यान नहीं दिया।अब कह रहे हैं कि पट्टे बन नहीं रहे हैं फाइलें पेंडिंग पड़ी है। बसंत कुमार ने दो दफा कनस्तर बजाया और पता नहीं कितने ही पत्र लिख लिख कर के दिए।आप तो उस पार्षद का तिरस्कार कर नीचा दिखा रहे थे। क्योंकि उसने कनस्तर आपके सामने बजाया था।

पूर्व विधायक गंगाजल मील भी एक पट्टा वितरण कार्यक्रम में मौजूद थे तब भी कनस्तर बजाया गया था। गंगाजल मील को भी भ्रमित किया जाता रहा।

  कनस्तर बजाए गए उस समय कहते कि पट्टे तुरंत बनाए जाएं लेकिन एक बार भी नहीं कहा।

   बसंत कुमार के वार्ड के पट्टे जिनमें विधवाओं और वृद्धों के पट्टे थे जिनके लिए मुझे ( करणीदानसिंह राजपूत ) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखना पड़ा और वहां से कार्यवाही होने के बाद में उन विधवाओं और वृद्धों को पट्टे दिए गए।

  अध्यक्ष को जगाने के लिए समाचार पत्रों में लगातार जनता की पीड़ाएं छपती रही लेकिन कोई गौर नहीं किया गया।

  अब बात आती है नामांतरण की फाइलें पेंडिंग पड़ी होने की। कांग्रेस पार्टी के नेता गुरदर्शन सिंह सोढ़ी को नामांतरण के लिए कई चक्कर कटवाए गए। उन्होंने नगर पालिका कार्यालय में धरना दिया तब उनके नामांतरण का कार्य पूरा किया गया।यह प्रदर्शन कई महीने पहले हुआ था। उस समय भी पता नहीं लगा नहीं की फाइलें पेंडिंग चल रही है। 

  अब इतने महीने बाद में 3 साल के बाद में काम नहीं होने का दोष नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और कर्मचारियों पर डालना चाहते हैं,लेकिन जनता को मालूम है की असलियत क्या है? 

  नगर पालिका प्रशासन जिसमें अधिशासी अधिकारी के साथ में अन्य कर्मचारी और अधिकारी हैं, उन्होंने नगरपालिका की करोड़ों रुपए की जमीन अतिक्रमण हटाकर भू माफिया से मुक्त करवाई हैं और यह कार्य अभी रोजाना भयानक सर्दी में भी चल रहा है,उसके लिए कहीं भी सराहना नहीं की गई। 

  जब-जब अतिक्रमण हटाए गए तब तब स्टाफ को धन्यवाद दिया जाता।  चैयरमैन खुद मुक्त हो गई जमीनें देखने जाते।जब नगरपालिका का स्टाफ भू माफिया के अतिक्रमण हटवा रहा था तो कभी भी मौके पर हौसला बढाने नहीं गए। 

भू माफिया नगरपालिका के अंदर आते जाते रहे हैं 

  अध्यक्ष की तरफ से सराहना नहीं हुई। आप किन कारणों  विचलित रहे कि स्टाफ की सराहना करना भी आवश्यक नहीं समझा। असल में अतिक्रमण हटाने की सूचना अध्यक्ष को नहीं देकर अतिक्रमण हटाए गए और सरकार की जमीनें मुक्त हो गई। अतिक्रमण हटाने की मांगे जब पार्षदों की तरफ से हुई तब महीनों तक कार्यवाही ही नहीं हुई।

  आपने कभी भी नगर पालिका स्टाफ को अच्छे कार्य के लिए बधाई नहीं दी। करोड़ों रुपए की जमीन भू माफिया से मुक्त हुई उसके लिए आपने कभी मीडिया को भी आमंत्रित करके बताने की कोशिश नहीं की।

  कुछ महीनों पहले आपने अध्यक्ष ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक गंगाजल मील की मौजूदगी में 30 सूत्री कार्यक्रम घोषित किया कि शहर में बहुत बड़ा विकास कार्य किया जाएगा। आपने पूर्व विधायक को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रखा और भ्रमित किया। मील को भी उस समय अंदाजा नहीं था कि यह सब झूठी फिल्म की घोषणा हो रही है।** उसमें से कितने काम करवाएं यह अच्छे तरीके से जानते हैं। 30 सूत्री कार्यक्रम घोषणाएं चौपट हो करके रह गई। पीसीसी सदस्य हनुमान मील और गंगाजल मील की समझ में अब आया कि जनता के साथ क्या हो रहा है और नगरपालिका में अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा क्या कर रहे हैं? नगरपालिका में बहुमत का बोर्ड है और अध्यक्ष भी कांग्रेस का है जिसकी कार्य नीति ने यहां इस पार्टी को गड्ढे में धकेल दिया है।

  अब जनता के बीच में बताना कि कर्मचारी काम नहीं करते उनका कहना चल नहीं रहा है। जनता इसे चेयरमैन की कमजोरी समझती है।  जब स्टाफ ही चैयरमैन के कहने से काम नहीं करता तो उस चेयरमैन को काम के लिए जनता कहे भी कैसे। 

  वैसे आज सारा काम कंप्यूटराइज्ड है। चेयरमैन नगर पालिका में एक एक फाइल सिग्गे से मतलब संबंधित शाखा से मंगा कर के खुद तुरंत देख सकते हैं गिन सकते हैं कि कितनी फाइलें पेंडिंग पड़ी है। कितनी में काम पूरा हो चुका है? 

  यह प्रतिदिन की प्रक्रिया है और चैयरमेन  करते रहे हैं। चैयरमैन के पास में काम करने के लिए समय होना चाहिए जो कक्ष में गप्पों में व्यस्त होता है। 

  यदि चेयरमैन अपनी सीट पर बैठकर रिकॉर्ड मंगाए तो ऐसा कभी नहीं हुआ कि चेयरमैन मंगाए और स्टाफ वह सामने पुट नहीं करें।

  सच्चाई यह है कि जब पिछले कुछ दिनों से मीडिया में सोशल मीडिया में जो आलोचना हो रही है। वे विचलित कर रही है। इसलिए अपनी हालत साफ करने के लिए कह रहे हैं। सही स्थिति यह होती कि अर्जेट नोट के बजाय काम करवाते लेकिन इससे उल्टा हो गया।

  स्टाफ मेरे कहने से काम नहीं कर रहा। 

  श्रीमान जी जब जनता का काम आपके अध्यक्ष के कहने से नहीं हो रहा है तो आप इस पद पर क्यों बैठे हैं? कुर्सी खाली करें ताकि कोई नया चैयरमैन बने और जनता के काम हो सकें। 

जनता से अपील. चलते चलते।

  किसी ने भी किसी को, बिचौलियों को दलालों को हजारों लाखों काम कराने के लिए दिए हैं तो वापस मांग लें। काम हो गया है तो भी हिम्मत कर मांग लें। दलालों को भी नेक सलाह है कि आफत आए उससे पहले दो चार दिनों में रूपये लौटा दें।

दूरदर्शन केंद्र को शिफ्ट न किये जाने की मांग को लेकर मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को ज्ञापन

डॉ. गुप्ता ने दिया सीएम से बात करने का आश्वासन
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी  
हिसार।  दूरदर्शन केंद्र को हिसार से शिफ्ट न किये जाने की मांग करते हुए आज स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री व हिसार के विधायक डॉ कमल गुप्ता को जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपा । उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व मंत्री के आवास पर यह ज्ञापन सौंपने गये थे लेकिन इनके चंडीगढ़ होने के चलते यह ज्ञापन आज सौंपा गया ।  जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जहां अन्य प्रदेशों में दो से लेकर आधा दर्जन तक ऐसे दूरदर्शन केंद्र चल रहे हैं , वहीं हरियाणा के एकमात्र दूरदर्शन केंद्र को शिफ्ट करने के नाम पर बंद करने के आदेश कहां तक न्यायोचित हैं । उत्तर प्रदेश में छह , असम , केरल , मध्य प्रदेश , तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में दो दो दूरदर्शन केंद्र चलाये जा रहे हैं तो हिसार के एकमात्र दूरदर्शन केंद्र को ही बंद करने के आदेश क्यों?  छोटे छोटे क्षेत्रों गोवा , अंडेमान निकोबार , लेह में भी केंद्र चलाये जा रहे है। इसे बंद करने से हरियाणा के किसान और कलाकार इससे मिल रहे सुझावों और जानकारियों से वंचित हो जायेंगे । कलाकारों के मंच हाइफा ने भी प्रसिद्ध एक्टर यशपाल शर्मा के नेतृत्व में सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को ज्ञापन भेजा है।  डॉ कमल गुप्ता ने पूरी गंभीरता से मामले को सुना और विश्वास दिलाया कि वे  मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ इस बारे में समय लेकर तुरंत ही बैठक कर केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से बात करेंगे और इस केंद्र को यहीं बनाये रखने का आग्रह करेंगे। ज्ञापन देने वालों में हरियाणा दूरदर्शन केंद्र बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र कौशिक धरतीपकड़, सुरेंद्र मान, कमलेश भारतीय, प्रिंसिपल आर एस सिंधु, सेवानिवृत मेजर बी एस मलिक, नूर मुहम्मद, मंजू सिंधु, राजरानी मल्हाण, साक्षी रोहिल्ला आदि शामिल थे।

 हिसार केंद्र को चंडीगढ़ स्थानांतरित करने का निर्णय हरियाणा के हितों पर सीधा कुठाराघात  : सतबीर सिसाय

दूरदर्शन कर्मचारियों के धरना का इनेलो ने किया समर्थन
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी  
हिसार। हिसार दूरदर्शन केंद्र को चंडीगढ़ स्थानांतरित किए जाने के विरोध में दूरदर्शन केंद्र के कैजुअल कर्मचारियों द्वारा दिए जा रहे धरने का आज इनेलो पार्टी ने समर्थन किया। पार्टी जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकरियों ने धरना स्थल पर पहुंच कर धरना को अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर इनेलो जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय ने कहा कि हिसार दूरदर्शन केंद्र की स्थापना 2002 में की गई थी। तत्कालीन इनेलो सरकार के प्रयास से उस समय की केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रदेश को यह सौगात दी थी और इसको पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल को समर्पित किया था। उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना का उद्देश्य हरियाणवी संस्कृति का उत्थान था। इसके कारण जहां हरियाणवी संस्कृति का प्रचार-प्रसार हुआ और इसमें प्रसारित होने वाले कृषि कार्यक्रमों से किसानों को भी काफी लाभ मिला। उन्होंने कहा कि आज भी प्रदेश के गांवों में हिसार दूरदर्शन केंद्र से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को ग्रामीणों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इसके बावजूद भाजपा सरकार ने हिसार केंद्र को चंडीगढ़ स्थानांतरित करने का निर्णय लेकर हरियाणा के हितों पर सीधा कुठाराघात करने का काम किया। इस अवसर पर पार्टी के कानूनी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप बाजिया, हलका अध्यक्ष अमित सैनी, विनोद कस्वां, विकास शर्मा, जितेंद्र श्योराण व जिला प्रवक्ता रमेश चुघ सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

स्वामी विवेकानन्द जी महिला सशक्तीकरण के सच्चे पक्षधर थे : प्रियंका पुनिया

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 12 जनवरी :

            आज भारत विकास परिषद सूरज शाखा,पंचकुला द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की स्मृति में युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने स्वामी विवेकानन्द जी को श्रद्धांजली अर्पित की । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पाई अकैडमी की संस्थापक तथा सूरज शाखा की संस्कार प्रमुख श्रीमती प्रियंका पुनिया ने बताया की स्वामी जी द्वारा दी गयी सीख़ का आज के युवा के जीवन में क्या महत्व है ।

            श्रीमती पुनिया ने विवेकानन्द जी के जीवन तथा उनके द्वारा दी गयी शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया की किस तरह से उनके द्वारा दी गयी हर सीख हर उम्र के इंसान के जीवन में उत्साह तथा उल्लास भरती है। स्वामी विवेकानन्द जी हर इंसान को शारीरिक , बौद्धिक तथा मानसिक रूप से सशक्त होने का संदेश देते थे ।स्वामी जी ने समाज को बताया की वेद और उपनिषदों में महिलाओं ने उच्चतम सत्यों को सिखाया तथा पुरुषों के बराबर ही सम्मान प्राप्त किया। आत्मा में कोई लिगभेद नहीं है सब कुछ आत्मा है ।

            उनके अनुसार हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि हम पुरुष और महिलाएं हैं,अपितु हम केवल मनुष्य हैं, जो एक दूसरे की देखभाल करने और एक दूसरे की मदद करने के लिए पैदा हुए हैं। जब तक हम समाज में महिला की स्थिति का आकलन नहीं करते तब तक हम समाज के कल्याण तथा उन्नति के बारे में नहीं सोच सकते। नारी सशक्तीकरण के बारे में उनके विचार काफ़ी महत्वपूर्ण तथा उच्च थे।

            उन्होंने कहा था की अगर आप किसी को शेर बनने नही देते है, तो वह लोमड़ी बन जाएगा। महिलाएं स्वयं एक शक्ति हैं, केवल अब यह बुराई के कारण है, क्योंकि पुरुष महिला पर अत्याचार करता है; वह लोमड़ी है, परन्तु जब वह उत्पीडित नही की जायेगी, तो वह शेरनी बन जाएगी। किसी को महिलाओं को सशक्त करने की ज़रूरत नहीं अपितु महिलायों को शिक्षित करना चाहिए एवम् अपनी समस्याओं को अपने तरीक़े से हल करने की स्थिति में रखा जाना चाहिये ।

            इस अवसर पर सूरज शाखा के अध्यक्ष अशोक सिंगला जी ने स्वामी युवाओं से आह्वान किया कि उन्हें विवेकानन्द जी की शिक्षाओं को जीवन में उतारना चाहिये । शाखा सचिव के सी मेहता ने मिसेज़ प्रियंका पुनिया का धन्यवाद किया।