रोडवेज तालमेल कमेटी ने जीएम को सौंपा मांगों का ज्ञापन

सोमवार तक का अल्टीमेटम, समाधान नहीं हुआ तो होगी आंदोलन की घोषणा
हिसार/पवन सैनी  हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की हिसार डिपो इकाई ने महाप्रबंधक को कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं के हल के लिए ज्ञापन सौंपा है। साथ ही तालमेल कमेटी ने चेताया है कि यदि आगामी सोमवार तक मांगों व समस्याओं का हल नहीं हुआ तो मंगलवार को बैठक बुलाकर आगामी आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी। डिपो महाप्रबंधक को दिए ज्ञापन में मांग की गई है कि सीनियर—जूनियर के आधार पर मुख्यालय के आदेशानुसार कार्य लिया जाए, हड़ताल के दौरान कर्मचारियों पर बनाए गए झूठे केस वापिस लिए जाएं, एक्सग्रेसिया के केसों का निपटारा किया जाए। महाप्रबंधक को ज्ञापन देने वालों में रोडवेज कर्मचारी यूनियन के डिपो प्रधान राजबीर दुहन, इंटक से सूरजमल पाबड़ा, आल हरियाणा रोडवेज यूनियन से अरूण शर्मा, चालक संघ से सत्यवान के अलावा राजबीर बुडाना, दयानंद सरसाना, बलवान ठाकुर, सतीश बामल, सत्यवान, भागीरथ शर्मा, कर्मबीर मुजादपुर, आजाद सिवाच, सुभाष रावलवास, सोनू जैनावास, सुरेन्द्र जोधा सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे।

यातायात नियमों का पालन करें वाहन चालक : एसपी लोकेन्द्र सिंह

हिसार पुलिस ने मनाया सडक़ सुरक्षा सप्ताह
हिसार/पवन सैनी  
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा है कि सडक़ दुर्घटनाएं को कम करने के लिए सरकार सडक़ सुरक्षा के क्षेत्र में प्रयासरत है। सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर 11 से 17 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान हिसार पुलिस ने प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने आमजन और वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया।  एसपी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के बारे में आमजन को जागरूक करते हुए, ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालो के खिलाफ सख्ती भी की है। पुलिस ने एक सप्ताह में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर 1232 वाहन चालकों के चालान किए है। एसपी ने कहा कि वाहन चालक हमेशा यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाएं, बिना हेल्मेट दुपहिया वाहन ना चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।  चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करें। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं। ट्रैफिक नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने में सहयोग करें।

चेतन सिंह जौड़ामाजरा द्वारा एफएमई स्कीम के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : राज्य के किसानों के कल्याण और पर्यावरण की रक्षा के हेतु मुख्यमंत्री भगवंत मान के हिदायतों के अनुरूप पंजाब के फूड प्रोसेसिंग मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज फूड प्रोसेसिंग विभाग की पहली मीटिंग की अध्यक्षता की और मीटिंग में केंद्र स्पोंर्स्ड स्कीम ’प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई)’ के कार्यान्वयन की समीक्षा की। इस मीटिंग में मंजीत सिंह बराड़, आईएएस, डायरैक्टर-कम-सचिव, फूड प्रोसेसिंग विभाग और रजनीश तुली, जनरल मैनेजर शामिल हुए।
मंत्री ने बताया कि फूड प्रोसेसिंग विभाग पीएमएफएमई स्कीम के कार्यान्वयन की निगरानी करने वाला एक नोडल विभाग है, जिसके लिए राज्य की नोडल एजेंसी पंजाब एग्रो है। इस पीएमएफएमई स्कीम का उद्देश्य और लक्ष्य सूक्ष्म उद्यमों की मुकाबलेबाजी को बढ़ाना और फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र को उत्साहित करना है। इस स्कीम के अधीन वर्ष 2022-23 के लिए 98 करोड़ रूपये में से 68 करोड़ रूपये आरक्षित रखे जा चुके हैं।

सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी के बारे में खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य ने अब तक मौजूदा प्रोसेसिंग इकाईयों के अपग्रेडेशन और नई फूड प्रोसेसिंग इकाइयों की स्थापना के लिए व्यक्तिगत सूक्ष्म उद्यमों/किसानों के 789 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। कुल 62 करोड़ रूपये की सब्सिडी जारी कर दी गयी है। इन इकाइयों के द्वारा कुल पूंजी निवेश 300 करोड़ रुपये से अधिक का होगा। इन इकाइयों के द्वारा अचार, मुरब्बा, गुड़, फोर्टिफाइड चावल, बेकरी उत्पाद, शहद, पशुओं का चारा, पैकेज्ड मशरूम आदि की प्रोसेसिंग कर जा रही हैं। पंजाब महाराष्ट्र के बाद दूसरा ऐसा राज्य है जिसने छोटे फूड प्रोसेसिंग उद्यमों के लिये इतनी बड़ी सब्सिडी मंजूर की है। बठिंडा, बरनाला, मनसा और संगरूर जिलों के सूक्ष्म उद्यमों ने स्कीम का काफी लाभ उठाया है। ग्रुप श्रेणी के तहत मनसा के एफपीओ, बठिंडा केएसएचजी और होशियारपुर के एक प्रोड्यूसर को-ऑपरेटिव से संबंधित 3 प्रोजैक्टों के लिये सब्सिडी मंजूर की गई है। सब्सिडी की यह राशि कुल 1.2 करोड़ रुपये बनती है जिसका पूंजी निवेश 3.43 करोड़ रुपये है। एसएचजी के 438 सदस्यों को 1.51 करोड़ रुपये की सीड केपीटल वितरित की गई है। पीएयू लुधियाना को फलों और अन्य फसलों की प्रोसेसिंग के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा पटियाला में एक कॉमन इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की मंजूरी दी गई है। इस सेंटर की निर्माण-पूर्व गतिविधियां पूरी कर ली गई हैं और इस प्रोजैक्ट पर 4 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान लगाया गया है। अमृतसर, होशियारपुर, फाजिल्का, संगरूर और बठिंडा जिलों के लिए विभिन्न उत्पादों के लिए इनक्यूबेशन केंद्रों के ऐसे पांच और प्रस्ताव केंद्र सरकार के विचाराधीन हैं। 600 से अधिक लाभार्थियों को उनके प्रोजैक्टों के व्यावसायिक और तकनीकी पहलुओं पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया है। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए किसानों और उद्यमियों को शिक्षित करने के लिए नियमित आधार पर ब्लॉक/जिला स्तर पर जागरूकता कैंप आयोजित किए जाते हैं। आवेदन भरने और बैंकों से ऋण प्राप्त करने के लिए 70 से अधिक रिसोर्स व्यक्तियों को उद्यमों की सहायता हेतु लगाया गया है।

मंत्री ने मिर्च, गाजर और टमाटर की प्रोसेसिंग के लिए विभाग को और अधिक प्रस्तावों को बढ़ावा देने के निर्देश दिये क्योंकि पंजाब में ये फसलें बहुत अधिक मात्रा में उगाई जाती हैं और ये फसलें कम पानी की खपत करती हैं।
डायरैक्टर-कम-सचिव मंजीत सिंह बराड़ ने मीटिंग में शामिल भागीदारों का धन्यवाद किया और मंत्री को किसानों की प्रगति के उनके दृष्टिकोण को सफलतापूर्वक लागू करने का भरोसा दिया।

वित्त मंत्री द्वारा सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों की अध्यापक यूनियनों के साथ मीटिंगें

शिक्षा और वित्त विभागों के अधिकारियों को जायज़ माँगों संबंधी रिपोर्ट तैयार करने के दिए निर्देश

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहाँ सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों की अलग-अलग अध्यापक जत्थेबंदियों के साथ मीटिंग करके उनकी समस्याओं और माँगों के बारे विस्तार से विचार-विमर्श किया।

कंप्यूटर टीचर्ज यूनियन पंजाब, पंजाब स्टेट एडिड स्कूलज़ टीचर्ज एंड अदर एम्पलाईज़ यूनियन और 3704 अध्यापक यूनियन पंजाब के नुमायंदों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक चली मीटिंगों के दौरान वित्त मंत्री ने अध्यापक जत्थेबंदियों की माँगों और मुद्दों, जिनमें से ज़्यादातर वेतन, पैंशन और तबादलों से सम्बन्धित थे, को धैर्यपूर्वक सुना। इस दौरान उन्होंने वित्त और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ अध्यापक यूनियनों के मुद्दों के बारे विस्तार में चर्चा की और इनको तुरंत हल करने के लिये कहा।

इस मौके पर वित्त मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को यूनियन नेताओं की तरफ से उठाईं माँगों सम्बन्धी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी हिदायत की कि वह यूनियन नेताओं के साथ ज़रूरत पड़ने पर मीटिंगें करें जिससे जायज़ माँगों का उपयुक्त हल किया जा सके। स. चीमा ने वित्त विभाग के अधिकारियों को इन माँगों से सम्बन्धित वित्तीय प्रभाव के बारे रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा।

मीटिंगों के दौरान यूनियनों ने वित्त मंत्री को माँग-पत्र भी सौंपे गए। स. चीमा ने जत्थेबंदियों को भरोसा दिया कि  पंजाब सरकार शिक्षा क्षेत्र को नयी बुलन्दियों पर ले जाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने अध्यापकों से अपील की कि वह राज्य के हर विद्यार्थी को मानक शिक्षा देने के लिए सरकार की तरफ से किये जा रहे यत्नों का तन-मन से समर्थन करें।

कुलभूषण गोयल ने सर्बजीत कौर और अनूप गुप्ता को दी शुभकामनाएं


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 18 जनवरी :  

                        पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने चंडीगढ़ की महापौर सर्बजीत कौर को उनके कार्यकाल पूरा होने पर बधाई दी और नए महापौर अनूप गुप्ता को शुभकामनाएं दी।

                        कुलभूषण गोयल ने कहा कि सर्बजीत कौर ने अपने कार्यकाल में चंडीगढ़ को आगे ले जाने का प्रयास किया, स्वच्छ सर्वेक्षण में भी अच्छी रेंकिंग हासिल की। साथ ही अन्य विकास कार्यों में भी उनकी अहम भूमिका रही। उन्होंने उम्मीद जताई कि अनूप गुप्ता के कार्यकाल में चंडीगढ़ पहले से अधिक सुंदर और विकास करेगा। साथ ही चंडीगढ़ में एक बार फिर मेयर सहित तीनों पदों पर भाजपा के परचम लहराने पर कार्यकर्ताओं एवं जनता का आभार व्यक्त किया।

ऑल हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन की सभी लंबित मांगों को पूरा करने का निर्देश दिया हरियाणा मु्ख्य मंत्री लाल खट्टर ने

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 18 जनवरी :  

                        मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को  हरियाणा भवन में बुलाकर सभी मांगों पर सहमति जताते हुए अपने चीफ प्रिंसिपल सेक्रेट्री डी एस ढेसी व एडिशनल सेक्रेटरी को टेलिफोनिक निर्देश देते हुए पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों की सभी मांगों पर जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी करवाने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए

                        गौरतलब है कि  ठेकेदार पिछले 8 माह से काट रहे थे चक्कर ऑल हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक जैन व महासचिव मनोज चहल , प्रधान विजय कंसल व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सनी चावला व ट्रेजरार जसविंदर सिंह, विनोद बेनीवाल,  ने बताया कि  उनकी मुख्य मांग  6 प्रतिशत का जीएसटी सरकार वहन करे पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई है व ठेकेदारों के सामने ही आई ए एस डी एस ढेसी  को फोन द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश दिए । साथ ही मुख्यमंत्री ने उनको नए टेंडर एकस्क्लूडिंग जी एस टी ही फ्लोट किए जाने के निर्देश भी दिए।

कविताओं से गुलज़ार हुआ पंचकूला

  • कांच का दिल है घर छोड़कर आना_डा० अनीश गर्ग

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 18 जनवरी :  

                        संवाद साहित्य मंच की ओर से मित्तल निवास सैक्टर 15, पंचकूला में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।‌ वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज की अध्यक्षता में ट्राइसिटी के नामी कवियों ने खूबसूरत रचनाएं सुनाई।‌ डा० अनीश गर्ग ने बखूबी मंच संचालन किया।‌

                        मुख्य अतिथि अशोक भंडारी नादिर ने “समझ ना पाओगे तुम ज़िंदगी भर दिल के ज़ख्म को, प्रेम विज ने, उम्र अब रंग दिखाने लगी है नज़र भी कुछ धुंधलाने लगी है, डा० अनीश गर्ग,”कांच का दिल है तो उसे घर छोड़ कर आना..पत्थरबाजों का शहर है और बहुत खूब है निशाना..”, ” डेज़ी बेदी ने ,”मुट्ठी भर ही सही मुझको ज़मीं आसमां दो, संगीता कुंद्रा ने “दिल में जब घर क्या करे कोई‘, नीरू मित्तल ने “यादें जैसे अतीत से गुफ्तगू करता वर्तमान”, नीलम त्रिखा ने,”जो शाम सजाता औरों की खातिर इतनी है तन्हाई उसकी रातों में”, डा० विनोद शर्मा ने “सद्गुणों से आता है जीवन में प्रकाश सुनाकर तालियां बटोरी।

            विशेष अतिथि कृष्ण कुमार शारदा ने देशभक्ति का गीत गाकर महफ़िल में जोश भरा। बाल कृष्ण गुप्ता, सुरजीत सिंह धीर,लाजपत राय गर्ग ने भी अपनी रचनाओं से मंत्रमुग्ध किया। 

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में टेक्नोलॉजी की दूसरी पाठशाला आयोजित

आनंदिता मित्रा भी रहीं मौजूद

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 18 जनवरी :  

                        स्मार्ट सिटी, चण्डीगढ़ की एक पहल टेक्नोलॉजी की पाठशाला के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सरकारी स्कूलों के बच्चों को परियोजना के कामकाज के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी), सेक्टर 17 के दौरे आयोजित किए जा रहे हैं।

                        इसके तहत स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 35 की एनएसएस ऑफिसर सुश्री अंजू के नेतृत्व में एनएसएस के 50 छात्रों ने 25- 25 के ग्रुप में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का दौरा किया और आनंदिता मित्रा, आईएएस चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नेतृत्व में आयोजित टेक्नोलॉजी की दूसरी पाठशाला में भाग लिया। इसके तहत उन्हें अपने शहर में इस्तेमाल की जा रही तकनीक के बारे में अवगत कराया गया ताकि उनका भी झुकाव नवोन्मेष के प्रति हो।

                        यह अत्याधुनिक कमांड सेंटर ई-गवर्नेंस, सॉलिड वेस्ट डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन, पब्लिक बाइक शेयरिंग, स्ट्रीट लाइट्स, चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग आदि सहित प्रमुख नागरिक सेवाओं के साथ एकीकृत है। इस मौके पर छात्रों को दिखाया गया कि कैसे आईसीसीसी नागरिकों को सुरक्षा व सहायता प्रदान करने में मदद कर रहा है। छात्रों के लिए यह एक बहुत ही इंटरैक्टिव और आनंददायक सत्र था जिसकी सभी ने सराहना की।

Police Files, Panchkula – 18 January, 2023

सडक सुरक्षा अभियान के तहत रेडियम टेप लगानें हेतु जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित : एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 18 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह (आईपीएस) के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में जिला में 18 से 25 जनवरी तक रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से सडक सुरक्षा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत अलग-2  एक्टिविटी अपनाकर अलग-2 तरीके से लोगो को ट्रैफिक नियमों की महत्वता बारे जागरुक किया जायेगा जिस अभियान के तहत आज जिला में सभी ट्रैफिक नाकों पर हर आनें जानें वालें वाहन ट्रक, बस, टैक्सी, ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा अन्य कर्मिशियल वाहनों पर रेडियम टेप लगाकर लोगो को जागरुक किया गया इसके साथ ही मौका पर एसीपी ट्रैफिक नें जानकारी देते हुए बताया कि जैसे हम सर्दी के बचनें के लिए गर्म वस्त्र पहनते है ऐसे ही हमे सडक पर वाहनों का इस्तेमाल करते समय खुद की सुरक्षा व दूसरो की सुरक्षा हेतु ट्रैफिक नियमों की पालना करनी चाहिए । सडक/हाईवे पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियम हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह है जिनकी पालना करनें से हम तुम सब सुरक्षित रह सकते है औऱ अगर हर व्यकित ट्रैफिक नियमों की पालना करेगा तो सडक हादसे भी सख्यां खत्म हो जायेगी ।

एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा नें बताया कि इस विशेष अभियान को लगातार जारी करते हुए हर दिन अलग-2 एक्टिविटी के तहत ट्रैफिक नियमों की पालना बारे जागरुक किया जायेगा । जैसे कि आज इस अभियान के तहत पंचकूला शहर में हर ट्रैफिक नाकों से आनें जानें वाले वाहनों पर रेडियम टेप लगाकर जागरुक किया गया है और आगे भी इसी कार्यक्रम को लगातार कार्यक्रम जारी रहेंगें ।

इसी अभियान के तहत ट्रैफिक सुरजपुर इन्चार्ज बिजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज श्रीमति अरुणा असफअली गर्वमेन्ट कॉलेज कालका में ट्रैफिक नियमों की पालना करने हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके ट्रैफिक नियमों की महत्वता बारे जागरुक किया गया । इसके साथ ही मोटर वाहन अधिनियम 1988 बारे भी जानकारी देते हुए बताया कि बिना हेल्मेट, सीट बेल्ट के वाहन का इस्तेमाल ना करें ना ही कभी नशे में वाहन का प्रयोग करें ना ही कभी वाहन चलाते समय वाहन का प्रयोग करें क्योकि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय एक छोटी अचूक से भारी पड जाती है और कभी -2 तो व्यकित को अपनी जिन्दगी से हाथ धोना पड जाता है ये सिर्फ हमारी लापरवाही की वजह से होती है जिसकी सजा हम अपनें परिवार को भी देते है क्योकि आपके पीछे आपका परिवार भी इंतजार कर रहा है।

अलर्ट  : सोशल मीडिया यूज करते समय रहे सावधान, नहीं तो हो खाली हो जाएगा आपका बैंक खाता : साइबर थाना प्रभारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 18 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में साइबर थाना प्रभारी नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु जानकरी देते हुए बताया कि साइबर क्रिमनल प्रतिदिन नये -2 तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनसे निजी जानकारी पुछकर उनके साथ साइबर धोखाधडी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी भी अन्जान व्यकित की बाते में आकर किसी भी प्रकार की निजी जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें चाहे फोन ओटीपी, बैंक सबंधी, क्रेडिट कार्ड या डेबिट क्रेडिट इत्यादि बारे किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें । इसके साथ ही थाना प्रभारी नें कहा कि साइबर क्रिमनल खुद को किसी बैकं का अधिकारी बताकर या आपकी लाभ के लिए बातचीत करता है जैसे कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवानें या आपके बैंक या पेन कार्ड इत्यादि की केवाईसी अपडेट करवानें हेतु का झांसा देकर आपके साथ धोखाधडी करते है ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के साथ फोन पर बात ना करें ना ही किसी प्रकारी निजी जानकारी शेयर करें इसके अलावा सोशल मीडिया पर अपनें अकाऊंट को भी प्राईवेसी लगाकर रखे किसी अन्जान व्यकित के द्वारा भेजी गई फ्रैण्ड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें । क्योकि कुछ साइबर क्रिमनल आपके सोशल मीडिया अकाउंट से आपके फ्रैण्ड इत्यादि की जानकारी लेकर आपके नाम पर फर्जी अकाऊंट बनाकर आपकी फोटो को प्रोफाईल पिक्चर लगाकर आपके दोस्तो को फ्रैण्ड रिक्वेस्ट भेजकर उनके साथ दोस्ती करके परिवार के सदस्यो की किसी हस्पताल में एडमिट बताकर पैसो के लिए डिमांड करते है इसलिए सोशल मीडिया अकाऊंट पर प्राईवेसी सेंटिग लगाकर रखे अगर कोई व्यकित आपके किसी परिचत के नाम पर फ्रैण्ड रिक्वेस्ट आती है तो पहले फोन करके जरुर कन्फर्म कर लें ।  

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि साइबर सबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हेतु साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करे या साइबर कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

आरटीए कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 53 युवायों ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 18 जनवरी :  

                        सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य पर आरटीए पंचकूला व विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज बस स्टैन्ड के बैक साइड पर रक्तदान शिविर लगाया। यह रक्तदान शिविर ठंड के वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए लगाया गया। कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ व दोपहर 3:00 बजे तक चला। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है। इस कैम्प में पारस अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 47 लोगों के बीपी व शुगर की जांच भी की गई।

                        विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन हैरतजीत कौर आईएफएस डीटीओ कम सेक्रेटरी आरटीए पंचकूला के करकमलों द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौंसला अफजाई भी की और कहा की 3 महीने में एक बार अवश्य रक्तदान करें। शिविर को सफल बनाने में आरटीए विभाग से राकेश राणा टीएसआई, प्रवीण शर्मा टीआई, रवींद्र कुमार टीआई का सहयोग अति सराहनीय रहा। ब्लड बैंक पंचकूला वेल्फेयर ट्रस्ट की टीम ने डॉक्टर श्रुति सिंगला व नीना गोयल की देखरेख में 53 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया। जितने भी लोग इस रक्तदान शिविर में शामिल हुए उन सभी को यातायात के नियमों के बारे में भी जागरूक किया गया।

                        हैरतजीत कौर ने बताया कि पहले रक्तदान जब जरूरत होती थी तब किया जाता था। अब तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी रक्तदान करते हैं। रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, जिससे मनुष्य ना जाति देखता है ना धर्म देखता। यह मनुष्य के लिए जीवन का सबसे पुनीत कार्य है।

                        शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, मुलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, प्रदूमन बरेजा, पूनम बरेजा व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।