नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई

हिसार/पवन सैनी

नेहरू युवा केन्द्र  के तत्वावधान मे युवा स्पोर्ट्स क्लब ख़ासा महाजन द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 126वी जयन्ती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। प्रधान विकास ने बताया की बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में पश्चिमी बंगाल के कटक शहर में हुआ उन्होंने( तुम मुझे खून दो . में तुम्हें आज़ादी दुगा ) का नारा दिया  जिससे हज़ारों युवा आज़ादी में कूद पड़े , 18 अगस्त 1945 में विमान हादसे में नेता जी की मृत्यु हो गई उनकी याद में युवाओ ने गवर्न्मंट स्कूल , शहीद स्मारक पर साफ सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर ग्राम विकास समिति प्रमुख मेनपाल, पृथ्वी ,तेजाराम, सन्दीप, क्लब सचिव सोनू सहारण , बलवान, रविंद्र , सतवीर , देवा सिंह , दिनेश, आदि उपस्थित रहे ॥

वाहन चालकों की सुरक्षा में हेलमेट व सीट बेल्ट जरूरी : उपायुक्त

कहा, वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट को बोझ समझकर नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए प्रयोग अवश्य करें


हिसार/पवन सैनी

उपायुक्त उत्तम सिंह ने घने कोहरे के चलते आम नागरिकों का आह्वान किया है कि वे दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, चूंकि वाहन चालकों की सुरक्षा में हेलमेट एवं सीट बेल्ट का महत्वपूर्ण योगदान होता है। वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट को बोझ समझकर नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए अवश्य प्रयोग करें।उपायुक्त ने बताया कि समय-समय पर सडक़ सुरक्षा अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि दुपहिया वाहन पर बैठने वाले दोनों ही व्यक्ति हेलमेट पहनकर चलें ताकि सडक़ दुर्घटना में बचाव हो सके। उन्होंने वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने व दूसरों को भी इस बारे प्रेरित व जागरूक करने को कहा है। उन्होंने कहा कि हमें वाहन चलाते समय सडक़ सुरक्षा नियमों का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए तथा सडक़ पर किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को देखें तो तुरंत निर्भय होकर उसको अस्पताल पहुंचकर उसकी मदद करें। कोई भी वाहन चालक बिना वैध लाइसेंस के बाइक या कोई अन्य वाहन न चलाएं।

नगरपालिका ईओ विजयप्रतापसिंह का 1 साल पूर्ण:इस काम में धाक रही

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 23 जनवरी :

 नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी विजयप्रतापसिंह को यहां सफलता के साथ एक साल पूर्ण हुआ। सिंह ने 24 जनवरी 2022 को यहां कार्यभार ग्रहण किया था।

सूरतगढ़ बड़ा प्रशिक्षण केंद्र माना जाता है। सिंह ने हर संघर्ष को पार किया। भूमाफिया के विरुद्ध पावर के साथ अभियान चलाया। नगरपालिका की बेशकीमती जमीनें अतिक्रमण तुड़वा कर मुक्त करवाई। अभी यह अभियान और चलेगा। माफिया का सहयोग देने वाले सभी भाग गये।

नगरपालिका में कोई भी काम हो तो बिचौलियों के बजाय ईओ से मिला जाए तो ठगी के शिकार नहीं हो सकते। ०0०

जरूरत पड़ी तो खालिस्तान की मुहिम चलाने वालों के खिलाफ खड़ी कर दूंगा बोस की तरह आजाद हिंद फौज : वीरेश शांडिल्य

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अम्बाला – 23 जनवरी :

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज अम्बाला छावनी के सुभाष पार्क पहुंचे और वहां जाकर उन्होंने आजाद हिंद के संस्थापक व तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा लगाने वाले सुभाष चंद्र बोस को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उनके साथ किशन ठाकुर, कुलवंत  सिंह मानकुपर, पंडित सुखबीर सिंह, शिव रंजन शांडिल्य, संजीव सेठ सहित कई फ्रंट के सदस्य मौजूद थे।

                        वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह देश में खालिस्तान की मुहिम कट्टरपंथियों व देशद्रोहियों द्वारा चलाई जा रही है या सीधे तौर पर भारत के तिरंगे, भारत के संविधान व भारत के शहीदों का अपमान है। जिसे किसी कीमत पर भी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया बर्दाश्त नहीं करेगी।

                        शांडिल्य ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने संकल्प लिया कि खालिस्तानी मुहिम को खत्म करने के लिए जरूरत पड़ी तो सुभाष चंद्र बोस जैसी आजाद हिंद फौज का गठन कर देंगे जो राष्ट्र में आतंकवाद के खिलाफ मुहिम चलाएगी।

                        उन्होंने कहा कि आज देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बन चुका है और समय आ गया है कि नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के ऊपर हमला बोलना चाहिए और 26/11 के मास्टरमाइंड एवं लश्कर तैयबा के चीफ हाफिज सयैद सहित उन तमाम आतंकवादियों को मौत के घाट उतार भारत लाना चाहिए। जिन आतंकवादियों ने 26/11 किया, संसद पर हमला किया, कारगिल किया, लाल किले पर हमला किया और उन आतंकवादियों के शव 26/11 स्मारक के बाहर संसद के बाहर जलाए जाएं। इस मुहिम के साथ एंटी टेरोरिस्ट इंडिया मोदी सरकार के साथ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सैनिकों का सम्मान बढ़ाया : कैप्टन अभिमन्यु

नारनौंद हलके में क्षेत्रवासियों के सुख—दुख में हुए शामिल, जाना हालचाल

हिसार/पवन सैनी
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अंडमान—निकोबार के 21 द्वीपों के नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किए जाने का स्वागत किया। उन्होंने इसे सैनिकों का सच्चा सम्मान बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।
कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांवों में क्षेत्रवासियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न गांवों में सुख—दुख में शिरकत की और क्षेत्रवासियों से कुशलक्षेम जानी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसी सरकार ने पहली बार सैनिकों व सेना को सम्मान दिया है। हाल ही में प्रधानमंत्री ने अंडमान निकोबार के 21 द्वीपों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर करके सैनिकों का सम्मान बढ़ाया है और इस फैसले से सैनिकों का हौंसला बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के सैनिक दिन रात, सर्दी गर्मी, यहां तक माइनस डिग्री तापमान में देश की सरहदों की रक्षा करते हैं, तभी देशवासी चैन की नींद सो पाते हैं। उन्होंने कहा कि सोनीपत जिले के सिसाणा गांव निवासी वीर सपूत मेजर होशियार सिंह के नाम पर होशियार द्वीप रखा गया है, जिससे न केवल हमारे वीर सैनिक बल्कि हरियाणा का भी सम्मान बढ़ा है।
क्षेत्रवासियों के सुख—दुख में शिरकत करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने उनका हालचाल जाना और कहा कि भाजपा शासन में नागरिकों का जीवन स्तर उंचा उठा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियां व उनसे जनता को हो रहे फायदों को पचा नहीं पा रहे हैं। यही कारण है कि वे आए दिन सरकार के​ खिलाफ उल—जुलूल बयानबाजी करते रहते हैं लेकिन जनता उन्हें मुंह नहीं लगाएगी।

आज चंडीगढ़ भाजपा में आ. आ. पा. की अमनप्रीत कौशल शामिल

                        चंडीगढ़ में सोमवार को आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा। आम आदमी पार्टी की प्रदेश महिला महासचिव अमनप्रीत कौशल भाजपा में शामिल हो गई हैं। कौशल ने नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 5 से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था।

भाजपा में ज्वाइन करने के बाद पूर्व AAP नेता अमनप्रीत कौशल(बांय)

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 23 जनवरी :

                       चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के दरमियान जो नहीं हुआ। वो अब हो गया। यहां आम आदमी पार्टी को अब बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बतादें कि, आप नेता अमनप्रीत कौशल ने अपने पति अमित कौशल के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है। अमनप्रीत कौशल ‘चंडीगढ़ आ. आ. पा. महिला विंग’ की महासचिव थीं और इसके साथ ही उनके पति अमित कौशल भी पार्टी के सक्रिय सदस्य थे। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की टिकट पर जीते 2 काउंसलर भी भाजपा का दामन थाम चुके हैं।

                   वहीं, पंजाब से भी एक नेता बीजेपी में शामिल हुआ है। समाना से आ. आ. पा. के नेता प्रीत इन्दर मोदगिल ने बीजेपी का दामन थामा है। आ. आ. पा. के ये तीनों नेता चंडीगढ़ बीजेपी के सेक्टर 33 स्थित कमलम (मुख्यालय) में चीफ अरुण सूद की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए।

                   अरुण सूद ने कहा कि भाजपा की नीतियों और निगम में भाजपा के विकास कार्यों से प्रभावित होकर लोग इसमें शामिल हो रहे हैं। अमनप्रीत कौशल पॉलिटिकल साईंस में MA B.ed हैं। वहीं कंप्यूटर में PG डिप्लोमा किया हुआ है। उनका 25 सालों का टीचिंग का अनुभव है। उनका अपना एक स्कूल है। वहीं वह समाज सेविका के रूप में भी कार्यरत हैं।

                   वर्ष 2022 में उन्होंने आ. आ. पा. की टिकट पर वार्ड नंबर 5 से चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें सिर्फ 1900 वोटें ही मिली थी। अमनप्रीत कौशल के साथ उनके पति अमन अमित कौशल और उनके रिश्तेदार प्रीत इंदर मोहन ने भी भाजपा जॉइन की है।

                   अमनप्रीत कौशल ने कहा कि आ. आ. पा. में तालमेल की कमी है। उनमें कम्युनिकेशन की कमी है। वहीं कार्यकर्ताओं को यही नहीं पता कि आने वाले वक्त में चंडीगढ़ में क्या काम करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर वह पार्टी में आई हैं।

दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत माँग कर भारतीय सेना पर उठाए सवाल, जयराम रमेश ने और बोलने से रोका

                कॉन्ग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, जिन्होंने 26/11 को हिंदू आतंकवाद के रूप में गढ़ दिया था। वह, अब सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत माँग रहे हैं। ये अपना मुँह सिर्फ पाकिस्तान के लिए ही खोलते हैं। अब उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत माँगकर सेना के पराक्रम पर सवाल उठाया है। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सरकार सर्जिकल स्ट्राइक की बात करती है लेकिन अब तक सबूत पेश नहीं किए। वहीं, दिग्विजय के इस बयान के बाद, भाजपा ने कॉन्ग्रेस ने को ‘पाकिस्तान परस्त पार्टी’ करार दिया। भाजपा की सरकार केवल झूठ फैला रही है। हमारे 40 जवान पुलवामा में शहीद हो गए। CRPF के डायरेक्टर ने मांग की थी कि यह संवेदनशील जोन है। जवानों को हवाई जहाज से श्रीनगर भेजा जाए, लेकिन मोदी जी ने मना कर दिया। सरकार ने जानकर ऐसा किया। वहां हर गाड़ी की चेकिंग होती है तो फिर स्कॉर्पियो गाड़ी की जांच क्यों नहीं हुई, जिसके टकराने से ब्लास्ट हुआ।

digvijay singh live
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान स्पीच देते दिग्विजय सिंह।
  • भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
  • मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने मांगे सबूत
  • पुलवामा हमले को लेकर भी लगाए पीएम मोदी पर आरोप
  • सिर्फ कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मे बनाकर फैला रहे नफरत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जम्मू ब्यूरो – 23 जनवरी :

                   राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंची हैं। सोमवार को यात्रा में शामिल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं कि हमने इतने लोग मार गिराए, लेकिन प्रमाण कुछ नहीं। केवल झूठ के पुलिंदे पर यह राज कर रहे हैं। यह देश सबका है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के बावजूद आतंकवाद खत्म नहीं होने के बात कही और बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर भी पीएम मोदी का नाम लेकर निशाना साधा है।

                उन्होंने यह भी कहा है, “हुकूमत यहाँ (जम्मू कश्मीर) का फैसला नहीं कराना चाहती। यहाँ की समस्या का निदान नहीं करना चाहती। यह समस्या कायम रखना चाहती है, ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनती रहें और लोगों में हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाते रहें।”

                वहीं, दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद जब मीडिया द्वारा उनसे सवाल किया गया तो कॉन्ग्रेस नेता जयराम रमेश रिपोर्टर के बीच में आ गए। यही नहीं, उन्होंने रिपोर्टर से दिग्विजय सिंह को डायवर्ट न करने की बात कह दी। इसके बाद, जब रिपोर्टर ने उनसे दोबारा बात करने की कोशिश की तो जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह को रिपोर्टर से दूर ले जाते दिखे।

                BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा गैरजिम्मेदाराना बयान देना कांग्रेस पार्टी का चरित्र है। हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ बोलने वाले किसी को भी देश बर्दाश्त नहीं करेगा। पीएम मोदी से नफरत के कारण राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह में अब देशभक्ति नहीं बची है। जब भी हमारी वीर सेना अपना पराक्रम दिखाती है तो सबसे अधिक दर्द उस देश को होता है जिसको सबक सिखाया जाता है, जो विश्व में अपनी आतंकी गतिविधियों को लेकर जाना जाता है। लेकिन यह दुखद है कि दर्द भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को होता है।

                दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद भाजपा कॉन्ग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा है, “सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर कॉन्ग्रेस ने एक बार फिर पुलवामा को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोली है। दिग्विजय सिंह ने 26/11 के लिए भारत को भी जिम्मेदार ठहराया था। राहुल गाँधी ने कहा था सेना की पिटाई हो गई।यह INC (भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस) नहीं बल्कि PPP – पाक परास्त पार्टी है जो हमारी सेना के मनोबल पर हमला करना पसंद करती है। यह शर्मनाक है।”

                उन्होंने अगले ट्वीट में कहा है, “जिस दिन हम पराक्रम दिवस मनाते हैं। नेताजी की विरासत को सलाम करते हैं और हमारे बहादुरों का सम्मान करते हैं। उसी दिन कॉन्ग्रेस हमारी सेना के मनोबल पर हमला करती है। पिटाई हो गई से लेकर खून की दलाली तक, सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट पर शक करना और आतंक को क्लीन चिट देने के उद्देश्य से कॉन्ग्रेस पुलवामा के लिए भारत को दोष दे रही है। यह शर्मनाक है।”

                वहीं, भाजपा नेता प्रीति गाँधी ने कहा है, “कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, जिन्होंने 26/11 को हिंदू आतंकवाद के रूप में गढ़ दिया था। वह, अब सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत माँग रहे हैं। ये अपना मुँह सिर्फ पाकिस्तान के लिए ही खोलते हैं।”

चंडीगढ़ में खोले जा रहे 9 आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

                         सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के लोगों इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। शहवासियों को घर के पास ही इलाज मिलेगा। हालांकि चंडीगढ़ में पीजीआइ, जीएमसीएच-32 और जीएमएस-19 जैसे बड़े चिकित्सा संस्थान हैं, लेकिन इन बड़े अस्पतालों में मरीजों की भीड़ ज्यादा रहती है। ऐसे में छोटी मोटी बीमारियों व टेस्ट के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। शहर के लोगों को घर के नजदीक ही इलाज की सुविधा मिलेगी।

                    शहर के किशनगढ़, पलसौरा, मक्खन माजरा, मनी माजरा, सारंगपुर, रायपुर कलां और हल्लो माजरा में पुरानी स्कूल बिल्डिंग्स में यह UHWC स्थापित होंगे।

                   बता दें कि आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत चंडीगढ़ में कुल 16 UHWC खोले जाने की मंजूरी प्राप्त हुई थी। अभी शहर में कुल 9 UHWC पूरी तरह से फंक्शनल हैं। यह रायपुर खुर्द, किशनगढ़, बडेहड़ी, इंदिरा कॉलोनी, खुड्‌डा लाहौरा, सेक्टर 44, सेक्टर 25, पलसौरा और सेक्टर 52 में बने हुए हैं।

                   शहर में मेडिकल एवं हेल्थ जरूरतों को देखते हुए 34 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स(HWCs) चल रहे हैं। इनमें से 29 एलोपैथी आधारित हैं और 5 आयुर्वेद, योग, नेचुरोपैथी, युनानी, सिद्ध और होम्योपैथी(AYUSH) आधारित हैं। आयुष्मान भारत निवारक, प्रोत्साहक, उपचारात्मक, पुनर्वास और उपशामक देखभाल विस्तृत रूप से लोगों तक पहुंचाने को लेकर एक चयनात्मक दृष्टिकोण को लेकर एक प्रयास है।

                   इस प्रकार के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के निर्माण से लोगों को अपनी छोटी-मोटी बीमारियों को लेकर घर से दूर बड़े अस्पताल में आने की जरूरत नहीं पड़ती। वह पास के हेल्थ सेंटर्स में ही ट्रीटमेंट ले सकते हैं। इसे लेकर शहर में हेल्थ सेवाओं को बढ़ाया जा रहा है।

                   जानकारी के मुताबिक इन पुरानी स्कूल बिल्डिंग्स में बड़े क्लास रुम हैं। यहां हवा और रोशनी भी पर्याप्त है। इन बिल्डिंग्स में रैनोवेशन, पेंटिग्स, रिपेअर वर्क, उचित ड्रेनेज और सेनिटेशन की व्यवस्था की जाएगी। वहीं पीने के पानी की सुविधा और जरूरत के मुताबिक बाकी बदलाव कर इन्हें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स का रूप दिया जाएगा।

यह सेवाएं मिलेंगी

  • प्रेग्नेंसी और चाइल्ड बर्थ से जुड़ी केयर
  • नियोनेटल और नवजात की हेल्थ केयर सेवाएं
  • चाइल्ड एवं किशोर हेल्थ केयर सेवाएं
  • फैमिली प्लानिंग, गर्भ निरोधक, प्रजनन हेल्थ केयर सेवाएं
  • सामान्य संचारी रोग एवं सामान्य रोगों की आउट-पेशेंट केयर
  • गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, प्रिवेंशन, कंट्रोल और प्रबंधन
  • टीबी और कुष्ठ रोग जैसे क्रोनिक संचारी रोगों की केयर
  • दांतों से जुड़ी बीमारियों की केयर
  • आंखों और ENT से जुड़ी सामान्य बीमारियों की केयर
  • बुजुर्गों को होने वाली बीमारियों में उन्हें केयर

बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने किया गठबंधन का एलान

                        2019 के विधानसभा चुनाव में भी प्रकाश आंबेडकर ने दलित-मुस्लिम गठजोड़ बना कि पार्टी ने कांग्रेस-एनसीपी के वोट काटे थे, जिससे बीजेपी को फायदा हुआ था।  साल 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी की करीब 10 निर्वाचन क्षेत्रों में एक लाख से ज्यादा वोट पड़े थे। तब प्रकाश आंबेडकर की पार्टी का गठबंधन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से था। तब दलित-मुस्लिम गठजोड़ बना था और एआईएमआईएम के खाते में औरंगाबाद सीट गई थी। 

उद्धव ठाकरे - फोटो : Social Media
  • उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर आए साथ
  • BMC चुनाव के लिए VBA के साथ गठबंधन की घोषणा
  • MVA गठबंधन में अब VBA भी शामिल

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/मुंबई – 23 जनवरी :

                        आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों से पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के साथ हाथ मिलाया है। हालांकि निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन इस कदम को इस संकेत के तौर पर देखा जा रहा है कि उद्धव की सेना ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार दोपहर दोनों पार्टियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटनाक्रम का ऐलान किया।

                        उद्धव ठाकरे ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हम संविधान को अक्षुण्ण रखने के लिए एक साथ आए हैं।’ इस दौरान उन्होंने प्रकाश अंबेडकर के साथ मंच साझा किया। गौरतलब है कि उद्धव की महा विकास अघाड़ी सरकार को जून में एकनाथ शिंदे नेतृत्व वाले विद्रोही सेना गुट द्वारा गिरा दिया गया था। MVA गठबंधन के बारे में बात करते हुए, प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस और एनसीपी उनकी वीबीए पार्टी को सहयोगी के रूप में भी स्वीकार करेंगे। अंबेडकर ने ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर भी भाजपा सरकार पर हमला किया।

                        वहीं वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर शिवसेना (यूबीटी) और वीबीए का गठबंधन महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया बदलाव लाएगा। इस कदम से राजनीतिक समीकरण बदलेंगे। ऐसे उदाहरण सामने आए हैं जहां कुछ पार्टियों ने अपने सहयोगियों को कम करने और खत्म करने की कोशिश की, लेकिन राजनीतिक दल की जीत का फैसला करना लोगों पर निर्भर है। हमारे देश की इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कोई नहीं बदल सकता है।

                        पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि अभी तक चुनाव की कोई घोषणा नहीं हुई है। मैं देशद्रोहियों (शिंदे गुट) को चुनाव कराने की चुनौती देना चाहता हूं। अगर उनमें (शिवसेना शिंदे गुट और बीजेपी में) दम है तो उन्हें चुनाव की घोषणा करनी चाहिए। 

                        इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने आरएसएस प्रमुख पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत मस्जिद गए तो क्या उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया? जब बीजेपी ने पीडीपी के साथ गठबंधन किया तो क्या उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया? वे जो कुछ भी करते हैं वह सही है और जब हम कुछ करते हैं, तो हम हिंदुत्व छोड़ देते हैं, यह सही नहीं है। 

पंजाब में मनप्रीत बादल भाजपा में, देखें चंडीगढ़ में आज कौन ?

                        पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बुधवार को भाजपा का दामन थामा। इसके बाद से पंजाब में सियासत तेज होने लगी है। भारत जोड़ो यात्रा के बीच मनप्रीत सिंह कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान को राजनीति में लाने का श्रेय मनप्रीत बादल को ही जाता है। मनप्रीत ने ही 2011 में अपनी पार्टी ‘पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब’ (पीपीपी) में भगवंत मान को शामिल कर 2012 विधानसभा चुनाव में लहरा सीट से प्रत्याशी बनाया था। भगवंत मान पीपीपी के चुनाव चिह्न पतंग के साथ चुनाव मैदान में उतरे लेकिन उनकी पतंग उड़ान नहीं भर सकी। इसके बाद मनप्रीत ने जब पीपीपी का कांग्रेस में विलय करने का एलान किया तो भगवंत मान ने न सिर्फ पीपीपी बल्कि मनप्रीत बादल से भी नाता तोड़ लिया और अब आम आदमी पार्टी का हिस्सा और पंजाब के सीएम हैं। आज  कुछ ऐसा चंडीगढ़ में भी होने वाला है।

Former Punjab finance minister Manpreet Badal quits Congress, joins BJP -  Hindustan Times

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 23 जनवरी :

                        मेयर चुनाव के दरमियान चंडीगढ़ में नेताओं के इधर से उधर जाने की खूब चर्चाएं चलीं मगर सब कुछ सिर्फ चर्चाओं तक ही सीमित रहा। लेकिन अब ऐसा होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आज शाम को साढ़े 4 बजे चंडीगढ़ बीजेपी के सेक्टर 33 स्थित कमलम (मुख्यालय) में कोई बड़ा नेता पार्टी जॉइन करेगा। हालांकि वह नेता कौन है और किस पार्टी (AAP या CONGRESS) से है? इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल, उक्त नेता की जॉइनिंग के दौरान चंडीगढ़ बीजेपी चीफ अरुण सूद सहित पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी रहेगी। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस से कोई बड़ा नेता भी आज भाजपा में शामिल हो सकता है। कांग्रेस की इस समय नगर निगम में स्थिति काफी खराब है। पार्टी के पास मात्र 6 काउंसलर हैं। कांग्रेस की टिकट पर जीते 2 काउंसलर पहले ही भाजपा का दामन थाम चुके हैं।

                        हालांकि, चंडीगढ़ बीजेपी में शामिल होने वाले नेता को लेकर लग रहे कयासों के बीच चंडीगढ़ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चावला का नाम भी लिया जा रहा है। लेकिन सुभाष चावला ने अर्थ प्रकाश से बातचीत करते हुए बीजेपी ज्वाइन न करने की बात कही है। चावला का साफ कहना है कि, वह बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं। चावला के मुताबिक, पार्टी के कुछ फैसलों से उनकी नाराजगी जरूर है लेकिन वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। बहराल, कौन शामिल हो रहा है और कौन नहीं? यह मौके की तस्वीर से ही स्पष्ट हो पाएगा।

                   आपको बतादें कि, इससे पहले चंडीगढ़ बीजेपी में कांग्रेस पार्टी से नेता और कई कार्यकर्ता शामिल हो चुके हैं. पिछले साल ही कांग्रेस की टिकट पर जीते 2 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके अलावा चंडीगढ़ कांग्रेस के बेहद पुराने नेता दविंदर सिंह बबला ने भी कांग्रेस को अलविदा कहते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था। मसलन चंडीगढ़ में कांग्रेस का खेमा जहां लगातार घट रहा है और वहीं बीजेपी अपना खेमा बढ़ाती जा रही है। अन्य जगहों जैसे चंडीगढ़ में भी कांग्रेस की स्थिति काफी खराब है।