गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल में एसपी लोकेंद्र सिंह ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर हिसार पुलिस ने किया पुख्ता प्रबंध

पवन सैन, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 24 जनवरी :

                        गणतंत्र दिवस को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। आज गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल के दौरान पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने गणतंत्र दिवस पर हिसार पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया तथा पुलिस बल को ड्यूटी बारे ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

                        पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा है कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। गणतंत्र दिवस समारोह  महाबीर स्टेडियम में मानाया जायेगा। गणतंत्र दिवस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला  मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में जिला हिसार के काफी गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होगे। एएसपी कुमारी जसलीन कौर, आईपीएस परेड की कमांड सभालेगी।

                          इस अवसर पर जिला पुलिस की 2 प्लाटून, हरियाणा सशस्त्र पुलिस की 1 प्लाटून, हरियाणा गृह रक्षी की 1 प्लाटून, एन.सी.सी. के लड़के व लड़कियो की 3 प्लाटून, स्काउट की 2 प्लाटून परेड समारोह में भाग लेंगी। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेगे। प्रशासन द्वारा अच्छे व सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और बच्चो को  प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।   इस अवसर पर जिला पुलिस द्वारा समारोह को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने हेतु सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पूजा वशिष्ठ को ओवरऑल सुरक्षा  इंचार्ज नियुक्त किया गया है। उनके साथ 3 पुलिस उप अधीक्षक, 13 इंस्पेक्टर सहित लगभग 500 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। गणतन्त्र दिवस समारोह से पूर्व के सुरक्षा प्रबन्ध में समारोह स्थल तथा महाबीर स्टेडियम के अन्दर व बाहर की तरफ सघंन चैकिंग करवाई जा रही है। बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, होटल व ढ़ाबा, धर्मशाला, गैस्ट हाउस इत्यादि स्थानो को व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रो को बारीकी से चैक कर, चैंकिग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियो के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये है। गणतन्त्र दिवस समारोह के दिन सुरक्षा हेतु महाबीर स्टेडियम को 2 भागों में विभाजित किया गया है। जिसमें सैक्टर 1 में महाबीर स्टेडियम के अन्दर का समस्त भाग जिसमें वी.आई.पी. स्टेज व सभी द्वार शामिल हैं। सैक्टर 2 में महाबीर स्टैडियम का बाहर का हिस्सा जिसमें मुख्य द्वार व वाहन पार्किंग को रखा गया है। महाबीर स्टेडियम हिसार में आम जनता व कलाकारों के प्रवेश के लिए 4 द्वार निश्चित किए गए हैं। प्रवेश द्वार 1 और 2 को मधुबन पार्क की तरफ से आम जन के लिए व प्रवेश द्वार 3 और 4 पंचायत भवन की ओर से महाबीर स्टेडियम से जोडे गए हैं। इन प्रवेश द्वारा पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा जो किसी भी व्यक्ति को बगैर तालाशी के अन्दर नही जाने देगे। 

                        गणतंत्र दिवस पर  यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए फव्वारा चौक, फ्लाईओवर ब्रिज व टी प्वाइंट महावीर स्टेडियम हिसार तक रूट व्यवस्था लगाई गई है  तथा कैनाल रेस्ट हाऊस/मधुबन पार्क गेट के पास नाका व पार्किंग, टी प्वांईट शर्मा हस्पताल के सामने नाका, जिन्दल टावर के पास नाका और एच.ए.यू गेट न0. 1 के पास नाका लगाया गया है। साथ ही गणतंत्र दिवस पर कानून व्यवस्था  बनाए रखने के लिए रानी लक्ष्मीबाई चौक, मलिक चौक, फव्वारा चौक, राजकीय कॉलेज के प्रवेश द्वार (पंचायत भवन की तरफ), कुम्हार धर्मशाला, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

मनीमाजरा में गिरा पीपल का पेड़ कई वाहन क्षतिग्रस्त

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

                        नगर निगम के वार्ड नंबर 5 के ओल्ड रोपड़ रोड पर मंगलवार को पीपल का पेड़ गिरने के कारण आधा दर्जन के करीब वाहन क्षतिग्रस्त हो गए । हादसे में किसी प्रकार के जानी नुकसान होने से बचा हो गया ।

                        जानकारी के मुताबिक अचानक मंगलवार दोपहर बाद पीपल का पुराना पेड़ गिर पड़ा जिसके नीचे खड़ी गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।लोगों ने बताया कि पेड़ के नीचे कोई व्यक्ति नहीं था अन्यथा इससे जानी नुकसान हो जाता।

निजी स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस में लगी आग

बाल-बाल बचे विद्यार्थी और स्टाफ

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                        चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित एक निजी स्कूल के बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर ने बस को रोक सभी छात्राओं को नीचे उतारा और तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और मनीमाजरा थाना पुलिस को दी। सूचना पाते ही मनीमाजरा थाना प्रभारी जसपाल सिंह और मनीमाजरा फायर ब्रिगेड से एक एएफटी और फ़ायरटेंडर मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेडने आग पर काबू पा लिया।

                         बस में आग की सूचना पाते ही स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर आरती मौके पर पहुंचीं। फायर ऑफिसर गुरमुख सिंह ने बताया कि मंगलवार को 3 बजकर 21 मिनट में उन्हें सूचना मिली कि मनीमाजरा के माडी वाला टाउन में फौजी ढाबा के सामने सेक्रेड हार्ट स्कूल की बस को आग लग गई। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड जिसमें लीडिंग फायर मैन ओमप्रकाश, अनिल, फायरमैन राजिन्द्र एक एएफटी और हायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर 15 मिनट में काबू पा लिया।

                        स्कूल बस के ड्राइवर हरमनजीत ने बताया कि वे स्कूल से 32 बच्चों को मनीमाजरा से होकर पंचकूला छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही उनकी बस फौजी ढाबे के पास पहुंची तो इंजन में अचानक आग लग गई। जिसके बाद उन्होंने बस को साइड पर रोक कर बच्चों को बस से नीचे उतारा और दूर ले गए। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी।  बस में अचानक आग लगते ही देख मार्केट के दुकानदार मदद के लिए बस की ओर भागे। इस बारे में समाजसेवी व व्यापारी रामेश्वर गिरी ने बताया कि जैसे उन्होंने देखा कि बस में से धुंआ निकलते देखा तो उन्होंने अन्य साथी दुकानदारों के साथ मिलकर बच्चों को बस में निकालने में मदद की।

विधान सभा स्पीकर द्वारा विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य किताबें भी पढऩे के लिए सलाह  

लेखन मुकाबलों की विजेता छात्राओं को किया सम्मानित  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की किताबों के साथ-साथ अन्य पुस्तकें भी पढऩे की सलाह दी है, जिससे उनका ज्ञान पाठ्यक्रम की पढ़ाई तक ही सीमित न रहे।  
लेखन मुकाबलों के विजेता विद्यार्थियों का आज विधान सभा में सम्मानित करने के अवसर पर संधवां ने कहा कि विद्यार्थियों को केवल पाठ्यक्रम तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उनको इतिहास और साहित्य समेत अन्य किताबें भी पढऩी चाहीए हैं। उन्होंने कहा कि साहित्य मानव के विकास में अहम भूमिका निभाता है जिस कारण हरेक बच्चे को उपन्यास, कहानियाँ, कविताएँ आदि ज़रूर पढऩी चाहीए हैं।  
 संधवां ने कहा कि पंजाब सरकार ने स्कूली विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाने की दिशा की ओर पहल की है। स्कूली शिक्षा को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए 100 स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत की है। स्कूलों का स्तर ऊँचा उठाने के लिए प्रयास आरंभ किए गए हैं और अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए भी कोशिशें शुरू कर दी हैं।  
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में काम कर रहे स्कूल शिक्षा प्रशासकों, स्कूल प्रमुखों और अध्यापकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करवाने के लिए अंतरराष्ट्रीय शिक्षा मामले सैल (इंटरनेशनल एजुकेशन अफ़ेयजऱ् सैल) की स्थापना की गई है, जिससे वह पढ़ाई की नई तकनीकें सीखकर बच्चों का अच्छा मार्गदर्शन कर सकें। इस अवसर पर स्पीकर ने ए.एन. गुजराल सीनियर सेकंडरी स्कूल जालंधर की छात्रा पूजा कुमारी, कामना और मुस्कान को पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने के लिए सम्मानित किया।  
इस अवसर पर विधान सभा के डिप्टी जय कृष्ण सिंह रोड़ी,  गुरमीत सिंह खुड्डियां, जगरूप सिंह और दलजीत सिंह गरेवाल (सभी विधायक) भी उपस्थित थे।

मीत हेयर ने शाहपुर कंडी डैम प्रोजैक्ट के कामकाज का जायज़ा लिया  

जल संसाधन मंत्री ने प्रोजैक्ट को समय पर मुकम्मल करने के दिए निर्देश  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने राज्य के प्रतिष्ठित प्रोजैक्ट शाहपुर कंडी डैम के कामकाज का जायज़ा लेते हुए प्रोजैक्ट को समय पर मुकम्मल करने के निर्देश दिए।  
आज इस प्रोजैक्ट के कामकाज का जायज़ा लेते हुए मीत हेयर ने कहा कि इससे जहाँ बाढ़ की समस्या और व्यर्थ जाने वाले पानी की समस्या दूर होगी, वहीं राज्य के किसानों को सिंचाई के लिए मिलने वाले नहरी पानी की उपलब्धता भी बढ़ेगी और अतिरिक्त बिजली उत्पादन भी होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रोजैक्ट राज्य की तरक्की के लिए मील का पत्थर साबित होगा, इसलिए इसके कार्य में कोई ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने काम में और अधिक तेज़ी लाने के लिए कहा।  
मीत हेयर ने कहा कि 2715 करोड़ रुपए की लागत वाले इस प्रोजैक्ट से पंजाब को जहाँ और 5000 एकड़ सिंचाई योग्य क्षेत्रफल को पानी मिलेगा, वहीं 206 मेगावाट बिजली भी पैदा होगी। अपरबारी दुआब नहर को निरंतर पानी मिलेगा। इसके अलावा रणजीत सागर डैम में बिजली उत्पादन के चार यूनिट लगातार चलेंगे।  
इससे पहले प्रमुख सचिव जल संसाधन कृष्ण कुमार ने पी.पी.टी. के द्वारा कैबिनेट मंत्री को प्रोजैक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मीटिंग में चीफ़ इंजीनियर डैम शेर सिंह, सुपरीटेंडैंट इंजीनियर डैम सर्कल गुरपिन्दर सिंह, डैम बना रही सोमा कंपनी के जनरल मैनेजर पी. वैंकेश और सीनियर मैनेजर राजाशेखर भी उपस्थित थे।  

 राज्य सरकार सडक़ीय ढांचे में पंजाब को अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयासरत: हरभजन सिंह ई.टी.ओ.  


लोक निर्माण मंत्री ने सडक़ों के निर्माण के लिए अवशेष को फिर से प्रयोग योग्य बनाने के बारे में सैमीनार की अध्यक्षता की

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : कीमती प्राकृतिक संसाधनों का सही प्रयोग ही असल अर्थों में विकास है, जिससे आने वाली पीढिय़ों के लिए बेहतर भविष्य सृजन किया जा सकेगा और यह विषय पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। इन विचारों का प्रगटावा लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आज सैक्टर-26 स्थित मैगसीपा में विरटगेन कंपनी के नेतृत्व अधीन सडक़ों के निर्माण के लिए अवशेष को फिर से प्रयोग योग्य बनाने सम्बन्धी करवाए सैमीनार को संबोधित करते हुए किया।  
मंत्री ने यह भी कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की देखभाल का संकल्प देश व्यापक चेतना का हिस्सा है और इस मिशन की दिशा की ओर ऐसे सैमीनार अहम भूमिका निभाते हैं। मंत्री ने आगे कहा कि अवशेष को फिर से प्रयोग योग्य बनाने के लिए किए प्रयास माइन ब्लास्टिंग और यातायात लागत में कमी लाने के साथ-साथ वातावरण समर्थकीय भी हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह नवीन विधि किफ़ायती भी है।  
मंत्री ने समूचे विभाग को सडक़ीय बुनियादी ढांचे के सुधार की तरफ लगन और ईमानदारी के साथ काम करके पंजाब को इस क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए के लिए प्रेरित किया।  
इस मौके पर मंत्री को यह भी अवगत करवाया गया कि इस नयी तकनीक के साथ सडक़ निर्माण विधि में पुरानी सामग्री का प्रयोग करने के अलावा सीमेंट के प्रयोग को घटाकर इसकी जगह फ़ोम

बिटूमन का प्रयोग किया जाएगा। इससे सडक़ों का मानक भी बेहतर होगा।

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर की हाजिऱी में कंवरदीप सिंह ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के तौर पर पद संभाला  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर की मौजूदगी में एस.ए.एस. नगर सैक्टर-68, उद्योग भवन में कंवरदीप सिंह ने आज राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग पंजाब के अध्यक्ष के तौर पर पद संभाला।  
इस अवसर पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा मतदान के दौरान यह वादा किया गया था कि राज्य में ईमानदार, निष्पक्ष और प्रगतिशील सोच वाले नेताओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के तौर पर एक ईमानदार नेता कंवरदीप सिंह की नियुक्ति भी इसी सोच का हिस्सा है।  कंवरदीप सिंह बाल हितैषी नीतियों को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए सरकार और संस्थाओं के बीच एक सेतु के रूप में काम करेंगे। श्री कंवरदीप सिंह को बधाई देते हुए डॉ. बलजीत कौर ने बच्चों के कल्याण को सुनिश्चित बनाने के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं को लागू करने के लिए हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया।  
 कंवरदीप सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और सीनियर लीडरशिप का उनमें विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि वह उनको सौंपी गई जि़म्मेदारी को अपनी योग्यता और निष्ठा से निभाएंगे। जि़क्रयोग्य है कि जालंधर के कंवरदीप सिंह एक उद्योगपति और एक समाज सेवक है।  
इस अवसर पर पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सचिव श्रीमति विम्मी भुल्लर, मैंबर सिमरनजीत कौर और डिप्टी डायरैक्टर राजविन्दर सिंह गिल भी उपस्थित थे।  

मुख्यमंत्री ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का किया दौरा, देश भर में निवेश के लिए पंजाब को सबसे पसन्दीदा राज्य के तौर पर दर्शाया

स्टॉक एक्सचेंज में मार्केट खुलने का संकेत घंटी बजाने की रस्म निभाई
उद्यमियों को विकास के लिए उद्योग अनुकूल माहौल का लाभ लेने की अपील की

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बी. एस. ई.) का दौरा किया और राज्य को देश भर में निवेश के लिए सबसे पसन्दीदा स्थान के तौर पर दर्शाया।
मुख्यमंत्री ने आज यहां बी. एस. ई. में घंटी बजाने (मार्केट खुलने का संकेत) की रस्म अदा करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये पंजाब को कारोबार के लिए अथाह मौकों की धरती के तौर पर दर्शाया और कंपनियों को राज्य में निवेश करने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि देश के औद्योगिक केंद्र के तौर पर तेज़ी से उभर रहे पंजाब में निवेश करने के साथ उद्यमियों को काफी लाभ होगा। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में संपूर्ण भाईचारक सांझ, शांति और सदभावना है, जो राज्य के सर्वपक्षीय विकास और खुशहाली के लिए मुख्य तौर पर ज़िम्मेदार है।
मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को अपने कारोबार को फैलाने के लिए बढ़िया बुनियादी ढांचे, उचित बिजली सप्लाई, हुनरमंद मानवीय साधनों और बेहतरीन औद्योगिक और कामकाजी सभ्याचार के साथ भरपूर अनुकूल माहौल का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। उद्योगपतियों का पंजाब में स्वागत करते हुये उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए नये विचारों और नयी खोजों के लिए हमेशा तैयार है। भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब पंजाब देश का औद्योगिक केंद्र बन कर उभरेगा।
अगले महीने एस. ए. एस. नगर में होने वाले पंजाब निवेश सम्मेलन में शामिल होने के लिए उद्योगपतियों को न्योता देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि 23-24 फरवरी को होने वाला यह सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा, जो राज्य के औद्योगिक विकास को काफी बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस प्रतिष्ठित समागम के प्रबंधों को पहले ही अंतिम रूप दे दिया है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने का मुख्य मंतव्य नौजवानों के लिए रोज़गार के नये रास्ता खोल कर शिक्षित युवाओं के विदेशों में जाने के रुझान को रोकना है।
इस मौके पर बीएसई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुन्दरमन आर ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया।

कुलदीप सिंह धालीवाल ने जनता दरबार के दौरान सुनी लोगों की 120 से अधिक शिकायतें

कहा, मान सरकार आम लोगों की समस्याओं का हल करने के लिए वचनबद्ध

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत, कृषि और किसान कल्याण और प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री ने आज विकास भवन, एस. ए. एस. नगर (मोहाली) में करवाए साप्ताहिक जनता दरबार के दौरान लोगों की शिकायतें सुनी।

 धालीवाल ने सम्बन्धित मुख्य दफ़्तर, चंडीगढ़ और ज़िला अधिकारियों को लोगों की शिकायतों का जल्द निपटारा करने के निर्देश देते हुये कहा कि शिकायतों और समस्याओं का निपटारा बिना देरी से करना यकीनी बनाया जा रहा है।

 धालीवाल ने बताया कि आज 120 से अधिक मामलों की सुनवाई की गई है और मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को फ़ोन के द्वारा निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने विभागों से सम्बन्धित कर्मचारियों/अधिकारियें को लोक हित में मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करने के लिए कहा।

 धालीवाल ने आगे बताया कि राज्य सरकार लोगों के मामलों के हल के इलावा पंजाब के बहुपक्षीय विकास में उनको सक्रिय हिस्सेदार बना रही है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही लोगों की शिकायतों पर पंचायती ज़मीनों पर किये नाजायज कब्जों को छुड़वाने के लिए दूसरी मुहिम चलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि पहली मुहिम के दौरान लगभग 10 हज़ार एकड़ से अधिक पंचायती ज़मीन को नाजायज कब्जों से मुक्त करवाया गया है।

जौड़ामाजरा ने रक्षा सेवा कल्याण विभाग के विभिन्न प्रोजेक्टों का लिया जायज़ा

पंजाब के पूर्व सैनिकों की कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाया जायेगा : जौड़ामाजरा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के रक्षा सेवा कल्याण मंत्री  चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने चंडीगढ़ में रक्षा सेवा कल्याण डायरैक्टोरेट पंजाब का दौरा किया। रक्षा सेवा कल्याण, पंजाब के प्रमुख सचिव की तरफ से परिचय और स्वागती भाषण के बाद, ब्रिगेडियर सतीन्द्र सिंह (सेवामुक्त) ने उनको रक्षा सेवा कल्याण डायरैक्टोरेट के कामकाज के बारे जानकारी दी। उन्होंने रक्षा सेवाओं के डायरैक्टोरेट की तरफ से पंजाब के पूर्व सैनिकों के भलाई के लिए किये जा रहे प्रयत्नों की भरपूर सराहना की।

 जौड़ामाजरा ने विभाग को कामकाज में आ रही दिक्कतों के बारे भी चर्चा की। उन्होंने हिदायत की कि ज़िला रक्षा सेवा कल्याण अफसरों और अन्य स्टाफ के खाली पड़े पदों को पहल के आधार पर भरने के लिए ठोस प्रयास किये जाएँ। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि पंजाब के सरहदी क्षेत्रों में और प्री-रिकरूटमैंट सैंटर खोलें जाएँ जिससे नौजवानों को नशों से दूर किया जा सके।

उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि पंजाब स्टेट वॉर हीरोज़ मेमोरियल और म्युज़ियम के बारे लोग बहुत कम जागरूक हैं। उन्होंने हिदायत की कि अजायब घर में रोज़मर्रा के आने वाले सैलानियों की जागरूकता बढ़ाने के लिए अलग-अलग कदम उठाए जाएँ। मंत्री ने यह भी भरोसा दिया कि पंजाब सरकार जल्द ही कपूरथला में मौजूदा सैनिक स्कूल का मैमोरैंडंम सहीबद्ध करने और नया सैनिक स्कूल खोलने का मुद्दा केंद्र सरकार के पास उच्च स्तर पर उठाएगी।

मंत्री ने पैसको की तरफ से पूर्व फौजियों (ईऐसऐम) के लिए कल्याण संस्था के तौर पर किये जा रहे कामों की भी सराहना की। उन्होंने सरकारी संस्थाओं में पूर्व फौजियों के लिए अन्य पदों के लिए पैसको को भरोसा दिलाया। उन्होंने पैसको को किराये की रिहायश के बोझ को घटाने के लिए अतिरिक्त पीवीटीआईज की योजना बनाने और पीवीटीआई मोहाली को सैक्टर 82 में तबदील करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिदायत की कि पंजाब और चंडीगढ़ के डीसी रेटों के बीच वेतन समानता घटाने के लिए मामला सम्बन्धित अधिकारियों के समक्ष उठाया जाये।