सरस्वती महोत्सव-2023 के तहत मंत्रोच्चारण के बीच 21 कुण्डीय यज्ञ हुआ

  • सरस्वती स्नान सरोवर के किनारे पर मुख्य अतिथि के रूप में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा सहित अनेको महानुभावों ने डाली हवन यज्ञ में आहुतियां


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25 जनवरी :

                        आदिबद्री यमुनानगर में 21 कुण्डीय हवन यज्ञ और मंत्रोच्चारण के बीच अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2023 का पूरी श्रद्घा और उल्लास के साथ आगाज हुआ। यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन श्रीमती रोजी आनंद मलिक, हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, पूर्व विधायक एवं हरियाणा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अनिल धंतोड़ी, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमिच, हरियाणा विधि आयोग के सदस्य एडवोकेट मुकेश गर्ग, जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र चावला, डॉ. प्रीतम सिंह चेयरमैन, ब्लॉक समिति बिलासपुर की अध्यक्षा सुनीता, भाजपा नेता सुरेन्द्र बनकट, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामपाल नंबरदार, मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, राजू सुढल, इसरो के डायरेक्टर ए.के. गुप्ता, जीएसआई डायरेक्टर परविन्द्र, कपाल मोचन श्राईन बोर्ड के सदस्य दाताराम, सुभाष गौड, नरेश कुमार सिंगला, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, डीएसपी जितेन्द्र, बीडीपीओ जोगेश कुमार, सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के सदस्य रोचक गर्ग, अधीक्षक अभियंता अरविन्द कोशिक, कार्यकारी अभियंता नीतिन, उपमंडल अधिकारी जसबीर सिंह, बिलासपुर के एसएचओ जगदीश चंद्र, विपिन सिंगला, भूषण, लक्ष्य बिंद्रा, तरमिन्द्र्र सिंह सेठी, दीपक भारद्वाज, सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह जंजोटर सहित सैकड़ो महानुभावों एवं बच्चों ने हवन यज्ञ में पूर्ण आहूति डाली। इस मौके पर मुख्य अतिथि सहित अन्य महानुभावों ने पौधारोपण किया।

                         दूसरी बार महोत्सव में सरस्वती परिक्रमा की गई और  मेहमानों ने परिक्रमा करके सरस्वती से जुड़े स्थानों का अवलोकन किया। महोत्सव में शंख नाद के साथ सरस्वती जी की आरती भी की गई। इससे पूर्व सरस्वती शोध संस्थान के संस्थापक, स्वतंत्रता सेनानी एवं पदमभूषण स्वर्गीय दर्शन लाल जैन की प्रतिमा पर सभी महानुभावों ने पुष्प अर्पित किए और सरस्वती नदी के प्रति उनकी आस्था और इसके पुर्नउद्घार के लिए स्वर्गीय दर्शन लाल जैन द्वारा किए गए प्रयासों को स्मरण किया गया। 

                        उपस्थित श्रद्घालुओं को सम्बोधित करते हुए यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि सरस्वती नदी की धारा को धरातल पर बहाने के लिए बनाई गई कार्य योजना अंतिम चरण में हैं जिसके तहत 341 करोड़ रुपये की राशि से आदिबद्री क्षेत्र में सरस्वती जल भंडारण बांध बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरस्वती देवी बुद्धि, शिक्षा व विवेक की देवी है। उन्होंने कहा कि ऋषि-मुनियों ने सरस्वती नदी के किनारे अनेको धर्म ग्रंथो की रचना की है। उन्होंने कहा कि प्रकृति की स्वाभाविक अदला बदली से सरस्वती नदी लुप्त हो गई जिसे पुन: धरा पर लाया जाएगा जिसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय जल मंत्रालय प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि सरस्वती नदी के किनारे भारत की सभ्यता व संस्कृति विकसित हुई। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने दोबारा सरस्वती नदी की खोज की और उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि आदिबद्री में ही सरस्वती नदी का उदगम स्थल है। उन्होंने कहा कि आदिबद्री क्षेत्र में जल भंडारण बांध के साथ माता मंत्रा देवी तक जाने वाला झूला रज्जूमार्ग बनाया जाएगा और इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टिï से विकसित किया जाएगा ताकि आदिबद्री क्षेत्र व सरस्वती नदी का महत्व का सभी का पता चल सके। 


                        सरस्वती महोत्सव में सरस्वती हैरिटेज डवैल्पमैंट बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमिच ने उपस्थित महानुभावों व लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि माताओं, देवियों व नदियों में श्रेष्ठï सरस्वती हैं। शास्त्रों में उल्लेख है कि अनेकों ऋषि मुनियों ने सरस्वती नदी के तट पर ही यज्ञ किए हैं। उन्होंने कहा कि आज खुशी का विषय है कि सरस्वती उदगम स्थल पर सभी एकत्रित होकर 21 कुण्डीय यज्ञ हवन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिबद्री क्षेत्र व सरस्वती उदगम स्थल को पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, इसरो के डायरेक्टर ए.के. गुप्ता ने भी अपने विचार रखे और सरस्वती नदी की महत्वता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक एसयूवी लांच

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली 25 जनवरी 2023:

महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक एसयूवी को यहाँ आज राज वेहिकल्स मोहाली में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस  गुरप्रीत सिंह भुल्लर द्वारा लांच किया गया।  इस दौरान राज वेहिकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार राजविंदर और सरदार जसकरन, महिंद्रा एंड महिंद्रा कार के रीजनल सेल्स हेड संजय कुमार भी उनके साथ  उपस्थिति थे। इस अवसर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के रीजनल सेल्स हेड संजय कुमार ने बताया कि इसमें शानदार फीचर्स हैं क्योंकि यह 150 हॉर्स पावर के साथ सिर्फ 8.3 सेकंड में 0-100 किमी की दूरी छू लेने की क्षमता है।

बैंक यूनियनों के संयुक्त मंच द्वारा धरना प्रदर्शन – 30, 31 जनवरी को हड़ताल 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की 9 ट्रेड यूनियनों की शीर्ष संस्था यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर आज ट्राईसिटी में तीन स्थानों पर – चंडीगढ़ बैंक स्क्वायर सेक्टर 17, मोहाली में सेक्टर 68 एसबीआई के सामने, और पंचकुला में एसबीआई बिल्डिंग, सेक्टर 5 के सामने निम्नलिखित मुद्दे  पर धरना प्रदर्शन किया गया। 1. बैंकरों के लिए 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की शुरुआत।2. पिछले सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए पेंशन का अद्यतनीकरण।3. पिछली वेतन समझौते के लंबित मुद्दों का समाधान।4. बेहतर ग्राहक सेवा सुनिश्चित करने के लिए सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती।5. नई पेंशन योजना को समाप्त करना और पुरानी पेंशन योजना बहाल करना। 6. अगले वेतन समझौते की मांगों पर बातचीत की तत्काल शुरुआत।

यूएफबीयू से जुड़े 1000 से अधिक सदस्यों ने लंच के समय ट्राईसिटी के तीन केंद्रों पर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन में भाग लिया। यूएफबीयू द्वारा 30 और 31 जनवरी 2023 के लिए दो दिवसीय हड़ताल का निर्णय भी लिया गया है। बड़ी संख्या में महिला सदस्यों सहित प्रतिभागियों द्वारा जोरदार नारेबाजी कर एआईबीईए के दृष्टिकोण के खिलाफ सदस्यों का गुस्सा दिखाया। 

जगदीश राय, टी एस सग्गू, बी एस गिल, विपिन कुमार हांडा, हरमीत सिंह, अशोक गोयल और यूएफबीयू के विभिन्न घटकों के अन्य नेताओं ने अपने विचार साझा किए। एआईबीईए के जगदीश राय ने कहा कि बीते महीनों में यूएफबीयू ने इस उम्मीद के साथ धैर्य दिखाया था कि आईबीए आगे आएगा, हमारी मांगों पर चर्चा करेगा और आपसी चर्चा और बातचीत के माध्यम से इसे सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करेगा। उन्होंने कहा कि चूंकि आईबीए के गैर-गंभीर रुख के कारण बातचीत नहीं हो पाई, इसलिए यूएफबीयू ने सड़कों पर उतरने और हड़ताल के जरिए अपनी नाराजगी व्यक्त करने का फैसला किया।

अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ के प्रियव्रत ने कहा कि आईबीए की ओर से लंबित और शेष मुद्दों को हल करने में अनुचित देरी ने हमें सड़कों पर आने के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि आईबीए के गैर-गंभीर दृष्टिकोण के कारण 5 दिवसीय बैंकिंग, पेंशन रिवीजन, एनपीएस को समाप्त करना और पिछले वेतन समझौते के मुद्दे अभी भी लंबित हैं।
अगले वेतन समझौते की मांगों पर बातचीत शुरू करने सहित लंबित मुद्दों को हल करने में आईबीए की देरी की रणनीति का विरोध करते हुए यूएफबीयू (ट्राई सिटी) के संयोजक कॉम संजय शर्मा ने कहा कि आईबीए ने हमें आंदोलन के रास्ते पर चलने के लिए मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि मुख्य लेबर आयुक्त मुंबई में 27/01/2023 को फिर से यूएफबीयू घटकों और आईबीए के साथ एक सुलह बैठक आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि यदि आईबीए तय समय के अनुसार मांगों को हल करने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता दे सकता है, तो यूएफबीयू अपने आंदोलन पर पुनर्विचार कर सकता है, अन्यथा हमारा आंदोलन जारी रहेगा। 

निशुल्क स्वास्य जांच शिविर का हुआ आयोजन, 200 लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गई

सही समय पर सही आहार लेना अति आवश्यक:-डा. दहिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25 जनवरी :

                        हर मैदान फतेह सोसाईटी व अपोलो डाईगनोस्टिक सैन्टर के सहयोग से एक मैडिकल चैकअप कैम्प का आयोजन मॉडल हॉनेस्ट चाईल्ड केयर सैन्टर के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा जसदीप सिंह ने की तथा संचालन पूर्व चिकित्सा अधिकारी डा. विजय दहिया ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक घनश्यामदास अरोड़ा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुये कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन हमेशा से ही लोगों को लिये लाभ प्रद रहता है। लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा देना अपने आप में बहुत ही सराहनीय व पुण्य का काम है, क्योंकि कहा भी जाता है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।

                        डा. विजय दहिया ने बताया कि शहर वासियों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से इस कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें कैंसर सर्जन डा. कुलजिन्दर सोठी, बालरोग विशेषज्ञ डा. राजेश माग्गो, समान्य रोग विशेषज्ञ एम. डी. मैडिसन डा. मनीष गोयल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मनप्रीप कौर के द्वारा कैम्प में आये लगभग 200 लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई। उन्होंने बताया कि आजकल रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसका मुख्य कारण तेजी से बढ़ता वायु प्रदूषण, पोष्टिक अहारा की कमी तथा मोबाईल फोन का अधिक प्रयोग करना है। आज के समय में बच्चें अपने बचपन से ही सही भोजन ग्रहण नहीं करते है, जिस कारण उनके शरीर को सही पोषक तत्व नहीं मिल पाते है, जिससे शरीर के बाकी अंगों के विकास के साथ-साथ बच्चों के दीमाक व आंखों का विकास नहीं हो पाता है। इस लिये सभी समय पर सभी आहार लेना अति आवश्यक है।

                         कैम्प में आये सभी मरीजों का लैब टैस्ट भी निशुल्क किये गये और सभी मरीजों को दवाईयां भी फ्री दी गई। पूर्व पार्षद पवन बिट्टू, पार्षद सुरेन्द्र शर्मा, राजेश सपरा, सहज दुग्गल आदि ने सहयोग दिया ।

कोशिश इकाई के दिव्यांग बच्चो ने मनाया गणतंत्र दिवस

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25 जनवरी :

                         उत्थान संस्थान की कोशिश इकाई के दिव्यांग बच्चो ने गणतंत्र दिवस मनाया।जिसमे उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने सभी बच्चो को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी व सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की हम सभी  भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर अपने महान राष्ट्र की समृद्ध विरासत और संस्कृति का जश्न मनाने के लिए एक साथ एकत्र हुए हैं। यह दिन 1950 मे भारत के संविधान को अपनाने का प्रतीक है।जिसमे भारत को एक संप्रभु ,समाजवादी ,धर्मनिरपेक्ष,लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया गया था। हम उन बहादुर पुरुषों और महिलाओं को भी श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने हमारे देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।

                        कोशिश इकाई के प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। अन्य बच्चों की तरह दिव्यांग बच्चों को भी निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पठन-पाठन की व्यवस्था मे सुनिश्चित किया जाना चाहिए। शासन द्वारा दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।सभी बच्चो ने रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ा कर गणतंत्र दिवस मनाया।

                        कार्यक्रम के दौरान स्वाति, हनी तोमर,शैफाली ,सुमित सोनी मौजूद रहे।

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र , भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू में मनाया गया राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 25 जनवरी :

                        आज प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू में राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के कुशल मार्गदर्शन में राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विक्रांत थपलियाल, सेनानी एवं समस्‍त पदाधिकारी उपस्थित थे। 

                        ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र , ने कहा कि भारत मे राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्‍येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्‍येक नागरिक को अपने राष्‍ट्र के प्रत्‍येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्‍योंकि भारत के प्रत्‍येक व्‍यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्‍य की नींव रखता है, इसलिए हर व्‍यक्ति एक वोट राष्‍ट्र के निमार्ण में महत्‍वपूर्ण होता है।

                        भारत में जितने भी चुनाव होते हैं उनकों निष्‍पक्षता से संपन्‍न कराने की जिम्‍मेदारी भारतीय के निर्वाचन आयोग की होती है। भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था, क्‍योंकि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक राष्‍ट्र बनने वाला था और भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन हुआ। 

                        महोदय ने समस्‍त पदाधिकारियों से कहा कि वे चुनाव में अपने मत का प्रयोग करना चाहिए तथा अपने परिवार एवं आस-पडोस में भी सभी लोगों को चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।                            

श्रीनगर की ओर बढ़ चले हैं कदम, लाल चौक पर तिरंगा फहराकर ही लेंगे दम – दीपेंद्र हुड्डा

  •          कश्मीर की बर्फीली ठंड में राहुल गांधी के साथ दीपेंद्र हुड्डा भी भारत जोड़ो यात्रा में टी-शर्ट में चलते नजर आये
  •          हिन्द महासागर से लेकर हिमालय तक ये यात्रा अपने मकसद में कामयाब हुई – दीपेंद्र हुड्डा
  •          हर प्रदेश में मिला व्यापक जनसमर्थन, नफरत फैलाने वाली शक्तियां हुई कमजोर, देश भर में गया मोहब्बत से रहने का संदेश – दीपेंद्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 25 जनवरी :

                        बेतहाशा महंगाई, रिकार्डतोड़ बेरोजगारी और नफरत मिटाने का संकल्प लिये देश भर में क्रांति की अलख जगा रहे राहुल गांधी के साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा पूरी मजबूती से डटे हुए हैं। कश्मीर की बर्फीली ठंड में राहुल गांधी के साथ दीपेंद्र हुड्डा भी भारत जोड़ो यात्रा में टी-शर्ट में पदयात्रा करते नजर आये। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हिन्द महासागर से लेकर हिमालय तक इस यात्रा ने सारे देश को वैचारिक रूप से मोहब्बत के धागे में पिरोकर एक कर दिया है। हर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा को व्यापक जनसमर्थन मिला और देश में नफरत फैलाने वाली शक्तियां कमजोर हुई हैं। ठंड के बावजूद भारत जोड़ो यात्रा को जिस प्रकार से भारी समर्थन मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि समाज में फैलायी जा रही नफरत के खिलाफ देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिये कन्याकुमारी से यात्रा की जो शुरुआत हुई थी, कश्मीर में भी उसको व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।  उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से उठे कदम कश्मीर की ओर बढ़ चले हैं और श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराकर ही दम लेंगे।

                        दीपेंद्र हुड्डा लगातार 2 दिनों से जम्मू और फिर कश्मीर में राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा में टीशर्ट पहने पदयात्रा करते नजर आये। कश्मीर की बर्फीली सर्दी और जगह-जगह बारिश, भूस्खलन के कारण यात्रा में बाधा भी आ रही है। कन्याकुमारी से चली भारत जोड़ो यात्रा जिन-जिन राज्यों से होकर गुजरी लगभग हर राज्य में पहुंचकर दीपेंद्र हुड्डा ने पदयात्रा में अपनी भागीदारी की। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चाहे बर्फीली सर्दी हो, ओले पड़ें या भूस्खलन हो भारत जोड़ने का हमारा संकल्प अडिग है। इस यात्रा से देश भर में मोहब्बत से रहने का संदेश गया है।

अपनी बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए उनका टीकाकरण कराएं

  • दुनिया में हर 2 मिनट में एक महिला सर्वाइकल कैंसर से अपनी जान गवा देती है
  • भारत में 10 में से लगभग 8 महिलायें एचपीवी से पीड़ित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 25 जनवरी :

इस वर्ष के सर्वाइकल कैंसर जागरूकता जनवरी माह की थीम “कुछ पीढ़ियों के भीतर सर्वाइकल कैंसर को समाप्त करना है,

            11 और 12 वर्ष की लड़कियों के लिए एचपीवी वैक्सीन की सिफारिश की जाती है 13 से 26 वर्ष की लड़कियों और महिलाओं के लिए भी सलाह दी जाती है, जिन्हें अभी तक टीका नहीं लगाया गया है या उन्होंने वैक्सीन श्रृंखला पूरी नहीं की है तो एचपीवी लगवाएं । एचपीवी वैक्सीन 9 साल की उम्र की महिलाओं को भी दी जा सकती है।  सीडीसी (सेंटर ऑफ डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन)    अनुशंसा करता है कि 11 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों को एचपीवी से संबंधित विकृतियों से बचाने के लिए एचपीवी वैक्सीन की दो खुराकें दी जाएं। सीडीसी सलाह देता है कि 11 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों को छह से बारह महीनों के अंतराल पर एचपीवी टीके की दो खुराकें दी जाती हैं।

            पहली खुराक आमतौर पर 11 और 12 साल की उम्र के बीच दी जाती है। टीका नौ साल की उम्र में शुरू हो सकता है। यदि पहली खुराक 15 वर्ष की आयु से पहले दी गई थी, तो केवल दो खुराक की आवश्यकता होती है। किशोर और युवा वयस्क, जो बाद में श्रृंखला शुरू करते हैं, 15 और 26 वर्ष की आयु के बीच, एचपीवी वैक्सीन की तीन खुराक की आवश्यकता होती है।

 9 से 14 वर्ष की आयु के बच्चे जिन्हें पिछले 5 महीनों के भीतर एचपीवी वैक्सीन की दो खुराकें मिली हैं, उन्हें तीसरी खुराक की आवश्यकता होगी। 9 से 26 वर्ष की आयु के विकलांग प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्तियों के लिए भी तीन खुराक का संकेत दिया गया है। एचपीवी टीकाकरण से कैंसर पैदा करने वाले संक्रमण और पूर्व कैंसर को रोका जा रहा है।

“डॉ। पूनम रूडिंगवा  ऑब्सटेट्रिशियन व  गायनेकोलॉजिस्ट के अनुसार ”-  

                            किसी समय हर कोई एचपीवी वैक्सीन के लिए अतिसंवेदनशील होता है। लड़कियों का टीकाकरण करना महत्वपूर्ण है क्योंकि एचपीवी टीकाकरण सर्वाइकल कैंसर की आशंका  को कम कर सकता है। वर्तमान में दो प्रकार के टीके उपलब्ध हैं Gardasil 9 और Cervarix जिन्हें खाद्य एवं औषधि प्रशासन से अनुमोदित किया गया है।

इन बातों का ख्याल रखें

  • अगर आप सर्वाइकल कैंसर से बचना चाहते हैं तो नियमित पैप टेस्ट बहुत जरूरी है।
  • तंबाकू या इसके उत्पाद, सिगरेट का सेवन भी सर्वाइकल कैंसर का कारण बन सकता है। ऐसे में अगर आप इस जानलेवा बीमारी से बचना चाहते हैं तो आपको आज ही धूम्रपान छोड़ देना चाहिए।
  • सर्वाइकल कैंसर कई प्रकार के एचपीवी के कारण होता है। ऐसे में एचपीवी से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी हो जाता है।
  • सुरक्षित शारीरिक संबंध बनाना बेहद जरूरी है, इससे सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सकता है।
Rashifal

राशिफल, 25 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 25 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

25 जनवरी 2023 :

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। घर में साफ़-सफ़ाई की ज़रूरत तुरंत है। हमेशा की तरह इस काम को अगली बार के लिए न टालें और कमर कस कर जुट जाएँ। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25 जनवरी 2023 :

हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

25 : जनवरी 2023

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25 : जनवरी 2023

किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25 : जनवरी 2023

अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएँ, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25 : जनवरी 2023

आपका मनमौजी बर्ताव सेहत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। अहम योजनाओं को समय पर पूरा करके आप काफ़ी लाभ हासिल करने में सफल रहेंगे। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25 : जनवरी 2023

मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25 : जनवरी 2023

ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

25 : जनवरी 2023

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

25 : जनवरी 2023

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

25 : जनवरी 2023

शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

25 : जनवरी 2023

आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 25 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 25 जनवरी 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः माघ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी दोपहर काल 12.35 तक है, 

वारः बुधवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद, रात्रि कालः 08.05 तक है, 

योगः परिघ सांय काल 06.15 तक, 

करणः विष्टि,

सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.17, सूर्यास्तः 05.50 बजे।