Monday, December 23

– हकृवि में कृषि और संबद्ध विज्ञान में उद्यमशीलता की संभावनाएं  विषय पर तीन सप्ताह के कोर्स का हुआ समापन
हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के के कॉलेज ऑफ होम साइंस व मानव संसाधन प्रबंध निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान मे कृषि और संबद्ध विज्ञान में उद्यमशीलता की संभावनाएं  विषय पर आयोजित तीन सप्ताह अवधि के रिफ्रेशर कोर्स के समापन समारोह में बोलते  कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने कहा कि हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। हमें ऐसे प्रोजेक्टस व मॉडलस बनाने की जरूरत है, जो बेरोजगार युवकों और विद्यार्थियों को उद्यमशील बनने में सहायक हो और वो व्यापार की बारीकियों को अच्छे प्रकार से समझ सकें। किसानों, बेरोजगारों और विद्यार्थियों की चुनौतियां व समस्याओं को समझकर उनकी समस्या का निवारण ढूंढने में मदद करें। विद्यार्थियों में स्किल्स को बढ़ावा देते हुए अपने नवाचार से व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित करें।  
कुलपति ने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि कृषि व्यवसाय में अपार संभावनाओं को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवकों को इसके लिए तैयार व प्रेरित करने की जरूरत है। मानव संसाधन प्रबंध निदेशालय की निदेशक डॉ. मंजू मेहता अलग-अलग शिक्षण संस्थानों से जुड़े विशेषज्ञों ने संबंधित विषयों पर अहम जानकारियां दी। पाठ्यक्रम निदेशक डॉ संगीता चहल सिंधु ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कुलपति ने इंद्रा चक्रवति गृह विज्ञान महाविद्यालय में रैंप का भी उद्घाटन किया। इस रंैप से दिव्यांग विद्यार्थियों, आगंतुकों व बुर्जुर्गों तीन मंजिला इमारत में कहीं भी आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।