पंजाब में गदरी देशभक्तों और बब्बर अकालियों की स्मृति में एक विश्वविद्यालय बनाया जाए : साहिब थिंड

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  – 24 जनवरी :

                        गदरी देशभक्तों और बब्बर अकालियों की स्मृति में एक विश्वविद्यालय स्थापित किया जाए। ये मांग प्रो. मोहन सिंह मेमोरियल फाउंडेशन (कनाडा) के संस्थापक साहिब थिंड आज यहां चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए की। उन्होंने बताया कि इस बाबत उन्होंने पंजाब सरकार को एक पत्र भी लिखा है। थिंड ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रो. मोहन सिंह मेमोरियल फाउंडेशन (कनाडा) तीन दशकों से अधिक समय से देशभक्तों की विरासत, पंजाबी संस्कृति और मातृभाषा को संरक्षित करने के लिए समर्पित है। यह संगठन उत्तरी अमेरिका, यूरोप और दक्षिण एशिया सहित कई देशों में सक्रिय है।

                        संस्था द्वारा पिछले 30 वर्षों से गदर आंदोलन, बब्बर अकाली आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं की याद में सरे (बीसी, कनाडा) में प्रतिवर्ष गदरी बाबाओं की याद में मेला लगाया जाता है। यह संस्था ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा किये जा रहे अन्याय के विरुद्ध न्याय पाने के लिए निरन्तर संघर्ष कर रही है तथा यह पंजाब की महान क्रान्तिकारी एवं बलिदानी ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण के लिए पंजाब सरकार से मांगे करते हुए कहा कि गदरी देशभक्तों और बब्बर अकालियों की स्मृति में एक विश्वविद्यालय बनना चाहिए, ग़दर आन्दोलन, बब्बर अकाली आन्दोलन, कीर्ति आन्दोलन और स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित आन्दोलनों के इतिहास को विद्यालयों और महाविद्यालयों में एक अलग और विशेष विषय के रूप में पढ़ाया जाना चाहिए, शहरों, सड़कों, चौराहों और अन्य संस्थानों के नाम जो अंग्रेजी शासन के दौरान ब्रिटिश अधिकारियों के नाम पर रखे गए थे, और जो अभी भी अस्तित्व में हैं, उन्हें तुरंत स्वतंत्रता धारकों के नाम में बदल दिया जाना चाहिए।

                        इसके अलावा स्वतन्त्रता आन्दोलन के क्रान्तिकारियों के गाँवों, नगरों तथा नगरों में विद्यालयों, सड़कों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों का नाम संबंधित देशभक्तों के नाम पर रखा जाए। गदर आंदोलन, बब्बर अकाली और स्वतंत्रता संग्राम के देशभक्तों और शहीदों के घरों, गलियों या इमारतों को पंजाब सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्मारकों के रूप में बनाए रखा जाना चाहिए।

खरड़ के साईं मंदिर में मनाया गया बाबा का 11वां मूर्ति स्थापना दिवस

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली/ खरड़  – 24 जनवरी :

                        आज खरड़ स्थित साईं बाबा मंदिर में बाबा का 11वां मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। सुबह कांकड़ आरती के साथ कार्यक्रम शुरू हुए। बाबा के भक्तों ने अपने कर कमलों से बाबा का मंगल स्नान करवाया। बाद में हवन यज्ञ हुआ व भक्तों द्वारा पूर्ण आहुति दी गई। इस मौके पर साईं सच्चरित्र का पाठ किया गया। शाम को भजन मंडली द्वारा बाबा का संकीर्तन किया गया। बाबा को भोग के बाद अटूट लंगर का आयोजन किया गया।

आपको मुश्किल में डाल न दे थायराइड

  • चंडीगढ़ में आ रहे हैं थायराइड के कई ऐसे मामले

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 24 जनवरी :

                         आपको यदि थायराइड की समस्या है तो उसको अवश्य दिखा लें। वरना कहीं ऐसा न हो कि आप मुश्किल में पड़ जाएं। जी हां, चंडीगढ़ में अब थायराइड एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है। खासतौर से गर्भावस्था के दौरान थायराइड महिलाओं और बच्चों पर सीधी प्रभाव डाल रहा है। औसतन गर्भावस्था के एक हजार में से पांच से सात फीसदी मामलों में थायराइड की समस्या सामने आ रही है।


                        चंडीगढ़ की कुछ गायनेकोलॉजिस्टों के अनुसार थायराइड की सही जांच न करवाने पर यह गर्भवती महिला और भ्रूण को प्रभावित कर रहा है। चंडीगढ़ कीगायनेकोलॉजिस्ट डॉ पूनम कुमार ने बताया कि  हाइपोथायरायडिज्म गर्भावस्था
के दौरान सामान्य है। महिलाओं में आयोडीन की कमी की वजह से यह होता है।इसलिए जरूरी है कि दवा से ज्यादा आप अपने आहार का ध्यान रखें। जिसमें आयोडीन की मात्रा ठीक हो। इसके साथ ही गर्भावस्था में खुराक को 30 से 50 प्रतिशत तक बढ़ाना होगा, इसलिए गर्भावस्था की पुष्टि होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से मिलना जरूरी है। इसके अलावा, गर्भ बढ़ने के साथ दवा की खुराक बढ़ा लें।

ठंड के प्रति संवेदनशीलता, वजन बढ़ना और खराब पाचन थायराइड विकार के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं : डॉ. केपी सिंह

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली  – 24 जनवरी :

                   भले ही थायरॉयड ग्रंथि से संबंधित कई विकार आम हैं, लेकिन इस बीमारी के बारे में जागरूकता हमेशा कम होती है। थायराइड और इससे संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए जनवरी को थायराइड जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। यह बात डॉ. केपी सिंह, डायरेक्टर, एंडोक्रिनोलॉजी, फोर्टिस अस्पताल मोहाली, एक स्वास्थ्य परामर्श के माध्यम से थायराइड की समस्याओं के कारणों और लक्षणों के बारे में बात करते हुए कही।

 
                        डॉ. केपी सिंह ने थायराइड ग्रंथि क्या है, पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वॉयस बॉक्स के नीचे स्थित थायरॉयड ग्रंथि सबसे बड़ी एंडोक्राइन ग्रंथि है। टी4 और टी3 का सैक्रिशन थायराइड स्टीमुलेशन हार्मोन (टीएसएच) द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जो पिट्यूटरी द्वारा सैक्रिशन होता है। थायरॉइड ग्रंथि के रोगों में हाइपरथायरायडिज्म, हाइपोथायरायडिज्म, गोइटर, क्रेटिनिज्म, मैक्सिडेमा, थायराइड कैंसर और शायद ही कभी थायराइड स्ट्रोम शामिल हैं।


                        डॉ सिंह ने बताया कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में थायराइड की स्थिति विकसित होने का अधिक जोखिम होता है और 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग इसके प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। उन्होंने बताया कि थायराइड रोग के इतिहास वाले लोगों को रोग विकसित होने का अधिक खतरा होता है। किसी भी ऑटो-इम्यून बीमारी का व्यक्तिगत इतिहास हाशिमोटो रोग या ग्रेव्स रोग जैसे ऑटोइम्यून थायरॉयड रोग के विकास के जोखिम को थोड़ा बढ़ा देता है।

 
                        इसके प्रकारों पर बात करते हुए डॉ सिंह ने बताया कि हाइपरथायरायडिज्म वजन कम होना, अनिद्रा, दिल की धडक़न तेज होना, हाथ कांपना, गर्मी के प्रति असहिष्णुता और पाचन तंत्र में गड़बड़ी जैसे लक्षण हाइपरथायरायडिज्म से संबंधित हैं। हाइपोथायरायडिज्म से पीडि़त महिलाओं को सूजन और कब्ज के साथ भारी मासिक धर्म का अनुभव हो सकता है।
दूसरी ओर हाइपोथायरायडिज्म से कम सक्रिय थायरॉयड समस्याओं वाले लोगों को स्थिर वजन बनाए रखने में कठिनाई होती है और थकान, ठंड के प्रति संवेदनशीलता, वजन बढ़ना, कब्ज और मांसपेशियों में ऐंठन जैसे लक्षण होते हैं।


                        इससे निवारण के संबंध में डॉ सिंह ने कहा कि एक स्वस्थ आहार का सेवन करें, नियमित जांच से गुजरें, सभी प्रकार के रेडिएशन के अत्यधिक जोखिम से बचें, डिस्टिड पानी का सेवन न करें, थायराइड की समस्याओं को रोकने के लिए चेलेटेड सप्लीमेंट्स आदि का उपयोग करें।


                        उपचार के विकल्पों पर चर्चा करते हुए, डॉ. सिंह ने कहा, सुबह उठने पर 10 मिनट के लिए बगल में बेसल थर्मामीटर रखें। थर्मामीटर को एक डिग्री के दसवें हिस्से में कैलिब्रेट किया जाना चाहिए। शरीर का सामान्य तापमान 97.8 और 98.2 डिग्री फारेनहाइट के बीच होता है। सीमा के नीचे की रीडिंग कम थायराइड गतिविधि (हाइपोथायरायडिज्म) का संकेत दे सकती है, जबकि ऊपर की रीडिंग का मतलब अतिरिक्त गतिविधि (हाइपरथायरायडिज्म) हो सकता है। अन्य डायग्नोसिस टेस्ट भी दोनों विकारों के लिए उपलब्ध हैं।

नेता जी सुभाष चन्‍द्र बोस के जन्‍मोत्‍सव के अवसर पर ईश्‍वर सिंह दुहन द्वारा 126वीं जयन्‍ती पर दी गयी श्रद्धांजलि

  •                         नेता जी सुभाष चन्‍द्र बोस के जन्‍मोत्‍सव के अवसर पर ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू , पंचकुला (हरियाणा) द्वारा 126वीं जयन्‍ती पर दी श्रद्धांजलि ‍

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 24 जनवरी :

                        प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू में श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक,प्रा0प्रशि0केन्‍द्र,के कुशल मार्गदर्शन में, आयूष विभाग हरियाणा सरकार के सौजन्‍य एवं हरियाणा योग आयोग द्वारा आजादी के अमृत महोत्‍सव के उपलक्ष्‍य में 75 लाख सूर्य नमस्‍कार अभियान, आई.टी.बी.पी. बी.टी.सी. भानू पंचकूला के संयुक्‍त प्रयास से दिनांक-11.01.2023 से निरंतर किया जा रहा है । यह अभियान स्‍वामी विविकानन्‍द जयंती से महर्षि दयानन्‍द सरस्‍वती जयंती तक हरियाणा योग आयोग द्वारा मात्रृभूमि की वंदना का कार्यक्रम 75लाख सूर्यनमस्‍कार अभियान का आयोजन दिनांक- 11जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक किया जा रहा है । जिसका शुभारंभ हरियाणा के महामहिम राज्‍यपाल बडारू दत्‍तात्रेय द्वारा किया गया। हरियाणा योग आयोग द्वारा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानू को 21 लाख सूर्य नमस्‍कार करने का लक्ष्‍य प्रदान किया गया है। दिनांक- 23.01.23 को शहीद नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस के 126वें जन्‍मोत्‍सव पर संस्‍थान के कार्मिकों एवं परिवारजनों द्वारा 1,26,000 सूर्य नमस्‍कार कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। 

                        इस 21 लाख सूर्य नमस्‍कार के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू में कार्यरत समस्‍त पदाधिकारियों द्वारा दिनांक- 11.01.2023 से दिनांक-24.01.2023 तक कुल 16,08,086 लाख सूर्य नमस्‍कार कर, 21 लाख सूर्य नमस्‍कार करने के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने की मुहिम निरंतर जारी है, और यह लक्ष्‍य प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के पदाधिकारियों द्वारा दिनांक- 29.01.2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

                        सूर्य नमस्‍कार को करने से स्‍मरण शक्ति बढती है, नर्वस सिस्‍टम शांत होने के कारण चिंता दूर होती है, हृदय, ऑत , पेट, छाती, गला, पैर एवं शरीर के सभी अंगों को दुरस्‍त रखता है स्‍वास्‍थ्‍य हिस्‍ट पुष्‍ट रहता है, पाचन शक्ति को बढाता है पेट की चर्वी का कम करता है, शरीर को डीटॉक्‍स करता है, मन की हर चिंता और तनाव को दूर करता है और मन को शांत एवं एकाग्रता बढाता है। 

                        ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक एवं केन्‍द्र के समस्‍त पदाधिकारी द्वारा अपने 21 लाख सूर्य नमस्‍कार के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए नियमित रूप से सूर्य नमस्‍कार किया जा रहा है। महोदय ने बताया गया कि सभी पदाधिकारियों को सूर्य नमस्‍कार को नियमित रूप से अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिᲣए और अपने परिवार में भी सूर्य नमस्‍कार करने हेतु सभी सदस्‍यों प्रेरित करें, ताकि इसका पूरा लाभ मिल सके।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने पंचकूला की गरीब जनता के बीपीएल कार्ड काटने के विरोध में

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 24 जनवरी :

                        पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा हरियाणा सरकार द्वारा जो परिवार पहचान पत्र के माध्यम द्वारा आज तक जो राशन कार्ड बनाये जा रहै है ओर जो पहले से राशन कार्ड बी.पी.एल. ए.ए.वाई कार्ड बने हुए थे उनको रद्द कर दिया है क्योंकि परिवार पहचान पत्र में परिवार की आय छोटे छोटे बच्चों, विकलांग,विधवा, बुढ़ापा पैंशन लेने वालों की भी आय अधिक दिखाई गई है ग़रीब परिवारों की परिवार पहचान पत्र में आय कभी अधिक कभी कम ऐसे ही हरियाणा सरकार की बेवसाईड पर दर्शाई जा रहा है सरकार की ग़लतियों का ख़ामियाज़ा गरीब लोगों को भुगतना  पड़ रहा है।

                        सी.एस.सी सेंटर के संचालक द्वारा लोगों के बिना पुछे अपनी मन मर्ज़ी से इनकम कम ज़्यादा कर दी गई है ओर आय को सही तरीक़े से सत्यापित नहीं की गई है यह भी एक कारण है कि गरीब परिवारों के ए.ए.वाई,बी.पी.एल, कार्ड जो रद्द किए गये हैं हरियाणा सरकार इस की उच्च स्तरीय जाँच करवाए व सरकार इन गरीब परिवारों की आय सत्यापित करवाकर उनके ए.ए.वाई, बी पी एल.कार्ड जल्द बनाए।

                        पार्षद पंकज  ने कहा है की राजीव कालोनी, इन्द्रा कालोनी में गरीब मज़दूर लोग रहते हैं व दिहाड़ी मज़दूरी करके व कोठियों में ग़रीब महिलाएँ झाड़ु पोछा करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती है इन गरीब लोगों के राशन कार्ड कटने से दो वक़्त की रोटी खाने से मजबूर हो रहै है।

                        लोकसभा का चुनाव लड़ चुके व पूर्व पार्षद दलबीर बालमिकी  ने बताया सी एस सी सेंटर वाले परिवार पहचान पत्र में आय ठिक करने ,बी पी एल कार्ड निकालने के लिए आम जनता से बहुत अधिक राशी वसुल रहै है इसकी उच्च स्तरीय जाँच करवाई जाए ।

                        खाद्य पूर्ति विभाग पचकुलां द्वारा बी. पी . एल कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए ग़लत डिपू होल्डर का नाम दर्ज किया गया है कालका, पिजोरं, नाडा साहब के डिपू होल्डरों के नाम लिखा गया है जिस कारण बी.पी.एल कार्ड अपने डिपू होल्डर से राशन लेने में काफ़ी परेशानी हो रही है।

                        इस मोके पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके व पूर्व पार्षद दलबीर बालमिकी.,पार्षद पंकज, भिम यादव,पवन कुमार,इसरार अली,बिलो,सुनयना,मनजीत कौर ,पुष्पा ,गेंदों,सोमपाल , अमीत, व अन्य। 

प्रणाम इंडिया ने पतंजलि के साथ मिलकर योगा कैम्प लगाकर मनाया गणतंत्र दिवस

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 जनवरी:

                        पूरे भारत देश में 74th गणतंत्र दिवस पूरे उल्लास से मनाया जा रहा है। प्रणाम इंडिया फाउंडेशन ने भी पतंजलि के साथ मिलकर सनसिटी सेक्टर 20 पंचकुला में योगा कैम्प लगाकर गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौक़े पर 100 से ज़्यादा महिलाओं ने योगा किया और सभी ने मिलकर शपथ ली कि योगा को अपने जीवन का एक हिस्सा बनायेंगे और सभी को योगा के लिए प्रेरित करते रहेंगे ताकि सभी स्वस्थ रहें।

                        प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की फाउंडर शालू गुप्ता ने बताया की योग संस्कृत के शब्द युज से निकला है, जिसका मतलब होता है दो या अधिक चीजों का आपस मे जुड़ना। यह एक शारीरिक क्रिया है, जो शरीर को शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद करती है।हमारा उद्देश्य ज़्यादा से ज़्यादा लोगों में योगा के महत्व को बताकर सब को अच्छा स्वास्थ्य दे सके।

                         इस मौक़े पर मुख्य अतिथि में पूनम सिन्हा. पायल, जया के साथ सनसिटी के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

बालिकाएं परिवार के साथ साथ देश नाम कर रहीं हैं रोशन, इनके अधिकारों का सरंक्षण जरूरी : कर्मवीर सिंह बुटर


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 जनवरी:

                        आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर व पार्टी के अन्य पदाधिकारियों द्वारा बालिका दिवस के अवसर पर रादौर हल्का के सुढल गाँव के सरकारी स्कूल में बालिकाओं को स्टेशनरी का सामान भेंट किया। मौके पर योगेन्द्र चौहान,राय सिंह व धर्मपाल सुडल बुटर के साथ रहे। इस अवसर पर बोलते हुए बुटर ने कहा कि देश में लड़कियों को आत्मनिर्भर और विशेष दर्जा देना इस दिवस का उदेश्य है। बालिकाएं के साथ भेद-भाव एक बड़ी समस्या है जो कई क्षेत्रों में फैला है जैसे शिक्षा में असमानता, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सीय देख-रेख, सुरक्षा, सम्मान, बाल विवाह आदि।

                        उन्होंने कहा कि हमें समाज में बालिकाओं के प्रति भेदभाव को समाप्त करने के लिए अभी और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है और बालिकाओं को समान दर्जा प्रदान करना ही हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि समाज में लड़कियों के अधिकारों की जरुरत के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिये एक समान शिक्षा और मौलिक आजादी के बारे में विभिन्न राजनीतिक और समुदायिक नेता जनता में भाषण देते हैं परन्तु इसके लिए धरातल पर कार्य करने की जरूरत है ताकि बालिका दिवस के वास्तविक स्वरूप प्रदान किया जा सके।

                        बुटर ने कहा कि हमारी बच्चियों को भी अच्छी शिक्षा, पोषण, और स्वास्थ्य बेहतर रखने का अधिकार है इसके प्रति उन्हें जागरूक होना पड़ेगा। जीवन में अपने उचित अधिकार और सभी चुनौतियों का सामना करने के लिये उन्हें बहुत अच्छे से कानून सहित घरेलु हिंसा की धारा 2009, बाल-विवाह रोकथाम एक्ट 2009, दहेज रेकथाम एक्ट 2006 आदि से अवगत करवाना अति आवश्यक है और इसके लिए शैक्षणिक संस्थानों में इसके लिए कार्यक्रम चलना चाहिए ताकि बालिकाओं को स्वंम के अधिकारों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों ने 24 पदक हासिल किए : प्रभाकर शर्मा

हरियाणा के खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया:-प्रभाकर शर्मा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 जनवरी:

                        वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन से मान्यता प्राप्त इंडिया ताइक्वांडो के तत्वाधान में तमिलनाडु ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 19 जनवरी से 21 जनवरी तक राष्ट्रीय सब जूनियर एवं कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन तमिलनाडु के ईरोड जिले में कराया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए ताईक्वांडों खेल संघ हरियाणा के महासचिव प्रभाकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के लगभग 750 खिलाड़ियों एवं अधिकारियों ने अपने अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

                        हरियाणा के खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण, 7 रजत एवं 6 कांस्य सहित कुल 24 पदक हासिल कर हरियाणा राज्य का गौरव बढ़ाया। 

                        इस राष्ट्रिय प्रतियोगिता में 12 वर्ष से कम उम्र की पेयर पूम्से ग्रुप में यमुनानगर के 7 वर्षिय शौरिक दास और पंचकुला की 6 वर्षिय समायरा नें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया।

12 वर्ष से कम उम्र के लड़कों के 23 से 25 किलो भार वर्ग में पंचकूला के अभिनव ने स्वर्ण ,27 से 29 किलो भार वर्ग में पानीपत के  निकुंज सैनी ने स्वर्ण पदक, 29 से 32 किलो भार मैं पंचकूला के हरप्रीत सिंह ने स्वर्ण पदक,35 से 38 किलो भार मैं गुरुग्राम के आरव यादव ने कांस्य पदक,41 से 44 किलो भार मैं पंचकुला के सुखदीप सिंह ने कांस्य पदक,44 से 50 किलो वर्ग भार मैं पंचकुला के देवम ने कांस्य पदक प्राप्त कर हरियाणा के गौरव को बढ़ाया है।

                        12 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के 18 किलो वर्ग भार मैं पंचकुला की सैश्या ने कांस्य पदक,22 से 24 किलो वर्ग भार मैं पंचकुला की सहज  ने रजत पदक,24 से 26 किलो वर्ग भार मैं झज्जर की तानिया ने स्वर्ण पदक,26 से 29 किलो वर्ग भार मैं गुरुग्राम की ओजस्वी ने कांस्य पदक,35 से 38 किलो वर्ग भार मैं फतियाबाद की यशिका  ने रजत पदक,38 से 41किलो वर्ग भार मैं पंचकुला की समृति ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर अपने जिले और प्रदेश का नाम रौशन किया।

                        वहीं दूसरी ओर इसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के 14 वर्ष से कम उम्र के लड़कों के 33 से 37 किलो वर्ग भार मैं पंचकुला के लक्ष रावल ने स्वर्ण पदक,41से 45 किलो वर्ग भार मैं पंचकुला के निशांत ने रजत पदक,49 से 53 किलो वर्ग भार मैं पंचकुला के देवेंद्र सैनी ने स्वर्ण पदक, 53 से 57 किलो वर्ग में झज्जर के हार्दिक अहलावत ने स्वर्ण पदक,61 से 65 किलो वर्ग भार मैं पंचकुला के गीतिश ने रजत पदक, +65 किलो भार वर्ग मैं झज्जर के सन्नी राठी ने रजत पदक हासिल कर राष्ट्रीय कैडेट टीम में अपनी दावेदारी पेश की।14 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के -29 किलो भार वर्ग मैं फतेहाबाद की पूजा ने स्वर्ण पदक,37 से 41 किलो भार वर्ग मैं फतेहाबाद की टाईना ने रजक पदक,41से 44 किलो भार वर्ग मैं तानिया चाहर ने स्वर्ण पदक,55 से 59 किलो भार वर्ग में पंचकुला की अरण्य ठाकुर ने स्वर्ण पदक हासिल कर ना सिर्फ अपने जिले का अपितु प्रदेश का गौरव बढ़ा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की अपनी दावेदारी मजबूत की है।

                        महासचिव प्रभाकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, महाराष्ट्र के नासिक में होनें वाली सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हरियाणा राज्य ताइक्वांडो टीम का चयन आगामी 29 जनवरी को कुरुक्षेत्र में किया जाएगा । जिसमें ताइक्वांडो खेल संघ हरियाणा से संबंधित सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।

विश्व हिंदू परिषद हरियाणा ने विश्व बजाज को जिला अध्यक्ष यमुनानगर मनोनीत किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 जनवरी:

                        श्री गीता जी के उद्गम स्थल पवित्र पावन कुरुक्षेत्र की धरा पर विश्व हिंदू परिषद ,हरियाणा की प्रांत बैठक का आयोजन केंद्रीय संयुक्त संगठन मंत्री सुरेंद्र जैन क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश ,प्रांत अध्यक्ष पवन, प्रांत संगठन मंत्री प्रेम शंकर के मार्गदर्शन में गीता ज्ञान संस्थान के प्रांगण में आयोजित हुई। जिसमें सभी जिलों को मार्गदर्शन एवं नए दायित्वों का मनोनीत किया गया इसी श्रृंखला में जाने-माने व्यवसाई सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रसर रहने वाले विश्व बजाज (राजन) को जिला यमुनानगर विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

                        इस अवसर पर राजन बजाज ने अपने सभी उच्चाधिकारियों का हृदय से धन्यवाद किया और कहा कि वे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी को अपना आदर्श मानते हुए एवं परम पूज्य गुरु जी के सिद्धांतों एवं अपने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन से समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर देशहित धर्म एवं समाज के कार्यों को करेंगे एवं शीघ्र ही  जिला स्तर, प्रखंड स्तर एवं खंड स्तर , की समितियों का गठन अपने अधिकारियों एवं साथियों के सहयोग से करके विश्व हिंदू परिषद के धार्मिक एवं समाज हित के कार्यों समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का भरसक प्रयास करेंगे जिससे देश प्रेम धार्मिक आस्था सामाजिक समरसता से मानव जाति का का उत्थान एवं कल्याण हो सके।