नगरपालिका ईओ विजयप्रतापसिंह का 1 साल पूर्ण:इस काम में धाक रही

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 23 जनवरी :

 नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी विजयप्रतापसिंह को यहां सफलता के साथ एक साल पूर्ण हुआ। सिंह ने 24 जनवरी 2022 को यहां कार्यभार ग्रहण किया था।

सूरतगढ़ बड़ा प्रशिक्षण केंद्र माना जाता है। सिंह ने हर संघर्ष को पार किया। भूमाफिया के विरुद्ध पावर के साथ अभियान चलाया। नगरपालिका की बेशकीमती जमीनें अतिक्रमण तुड़वा कर मुक्त करवाई। अभी यह अभियान और चलेगा। माफिया का सहयोग देने वाले सभी भाग गये।

नगरपालिका में कोई भी काम हो तो बिचौलियों के बजाय ईओ से मिला जाए तो ठगी के शिकार नहीं हो सकते। ०0०

जरूरत पड़ी तो खालिस्तान की मुहिम चलाने वालों के खिलाफ खड़ी कर दूंगा बोस की तरह आजाद हिंद फौज : वीरेश शांडिल्य

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अम्बाला – 23 जनवरी :

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज अम्बाला छावनी के सुभाष पार्क पहुंचे और वहां जाकर उन्होंने आजाद हिंद के संस्थापक व तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा लगाने वाले सुभाष चंद्र बोस को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उनके साथ किशन ठाकुर, कुलवंत  सिंह मानकुपर, पंडित सुखबीर सिंह, शिव रंजन शांडिल्य, संजीव सेठ सहित कई फ्रंट के सदस्य मौजूद थे।

                        वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह देश में खालिस्तान की मुहिम कट्टरपंथियों व देशद्रोहियों द्वारा चलाई जा रही है या सीधे तौर पर भारत के तिरंगे, भारत के संविधान व भारत के शहीदों का अपमान है। जिसे किसी कीमत पर भी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया बर्दाश्त नहीं करेगी।

                        शांडिल्य ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने संकल्प लिया कि खालिस्तानी मुहिम को खत्म करने के लिए जरूरत पड़ी तो सुभाष चंद्र बोस जैसी आजाद हिंद फौज का गठन कर देंगे जो राष्ट्र में आतंकवाद के खिलाफ मुहिम चलाएगी।

                        उन्होंने कहा कि आज देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बन चुका है और समय आ गया है कि नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के ऊपर हमला बोलना चाहिए और 26/11 के मास्टरमाइंड एवं लश्कर तैयबा के चीफ हाफिज सयैद सहित उन तमाम आतंकवादियों को मौत के घाट उतार भारत लाना चाहिए। जिन आतंकवादियों ने 26/11 किया, संसद पर हमला किया, कारगिल किया, लाल किले पर हमला किया और उन आतंकवादियों के शव 26/11 स्मारक के बाहर संसद के बाहर जलाए जाएं। इस मुहिम के साथ एंटी टेरोरिस्ट इंडिया मोदी सरकार के साथ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सैनिकों का सम्मान बढ़ाया : कैप्टन अभिमन्यु

नारनौंद हलके में क्षेत्रवासियों के सुख—दुख में हुए शामिल, जाना हालचाल

हिसार/पवन सैनी
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अंडमान—निकोबार के 21 द्वीपों के नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किए जाने का स्वागत किया। उन्होंने इसे सैनिकों का सच्चा सम्मान बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।
कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांवों में क्षेत्रवासियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न गांवों में सुख—दुख में शिरकत की और क्षेत्रवासियों से कुशलक्षेम जानी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसी सरकार ने पहली बार सैनिकों व सेना को सम्मान दिया है। हाल ही में प्रधानमंत्री ने अंडमान निकोबार के 21 द्वीपों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर करके सैनिकों का सम्मान बढ़ाया है और इस फैसले से सैनिकों का हौंसला बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के सैनिक दिन रात, सर्दी गर्मी, यहां तक माइनस डिग्री तापमान में देश की सरहदों की रक्षा करते हैं, तभी देशवासी चैन की नींद सो पाते हैं। उन्होंने कहा कि सोनीपत जिले के सिसाणा गांव निवासी वीर सपूत मेजर होशियार सिंह के नाम पर होशियार द्वीप रखा गया है, जिससे न केवल हमारे वीर सैनिक बल्कि हरियाणा का भी सम्मान बढ़ा है।
क्षेत्रवासियों के सुख—दुख में शिरकत करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने उनका हालचाल जाना और कहा कि भाजपा शासन में नागरिकों का जीवन स्तर उंचा उठा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियां व उनसे जनता को हो रहे फायदों को पचा नहीं पा रहे हैं। यही कारण है कि वे आए दिन सरकार के​ खिलाफ उल—जुलूल बयानबाजी करते रहते हैं लेकिन जनता उन्हें मुंह नहीं लगाएगी।

आज चंडीगढ़ भाजपा में आ. आ. पा. की अमनप्रीत कौशल शामिल

                        चंडीगढ़ में सोमवार को आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा। आम आदमी पार्टी की प्रदेश महिला महासचिव अमनप्रीत कौशल भाजपा में शामिल हो गई हैं। कौशल ने नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 5 से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था।

भाजपा में ज्वाइन करने के बाद पूर्व AAP नेता अमनप्रीत कौशल(बांय)

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 23 जनवरी :

                       चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के दरमियान जो नहीं हुआ। वो अब हो गया। यहां आम आदमी पार्टी को अब बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बतादें कि, आप नेता अमनप्रीत कौशल ने अपने पति अमित कौशल के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है। अमनप्रीत कौशल ‘चंडीगढ़ आ. आ. पा. महिला विंग’ की महासचिव थीं और इसके साथ ही उनके पति अमित कौशल भी पार्टी के सक्रिय सदस्य थे। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की टिकट पर जीते 2 काउंसलर भी भाजपा का दामन थाम चुके हैं।

                   वहीं, पंजाब से भी एक नेता बीजेपी में शामिल हुआ है। समाना से आ. आ. पा. के नेता प्रीत इन्दर मोदगिल ने बीजेपी का दामन थामा है। आ. आ. पा. के ये तीनों नेता चंडीगढ़ बीजेपी के सेक्टर 33 स्थित कमलम (मुख्यालय) में चीफ अरुण सूद की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए।

                   अरुण सूद ने कहा कि भाजपा की नीतियों और निगम में भाजपा के विकास कार्यों से प्रभावित होकर लोग इसमें शामिल हो रहे हैं। अमनप्रीत कौशल पॉलिटिकल साईंस में MA B.ed हैं। वहीं कंप्यूटर में PG डिप्लोमा किया हुआ है। उनका 25 सालों का टीचिंग का अनुभव है। उनका अपना एक स्कूल है। वहीं वह समाज सेविका के रूप में भी कार्यरत हैं।

                   वर्ष 2022 में उन्होंने आ. आ. पा. की टिकट पर वार्ड नंबर 5 से चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें सिर्फ 1900 वोटें ही मिली थी। अमनप्रीत कौशल के साथ उनके पति अमन अमित कौशल और उनके रिश्तेदार प्रीत इंदर मोहन ने भी भाजपा जॉइन की है।

                   अमनप्रीत कौशल ने कहा कि आ. आ. पा. में तालमेल की कमी है। उनमें कम्युनिकेशन की कमी है। वहीं कार्यकर्ताओं को यही नहीं पता कि आने वाले वक्त में चंडीगढ़ में क्या काम करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर वह पार्टी में आई हैं।

दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत माँग कर भारतीय सेना पर उठाए सवाल, जयराम रमेश ने और बोलने से रोका

                कॉन्ग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, जिन्होंने 26/11 को हिंदू आतंकवाद के रूप में गढ़ दिया था। वह, अब सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत माँग रहे हैं। ये अपना मुँह सिर्फ पाकिस्तान के लिए ही खोलते हैं। अब उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत माँगकर सेना के पराक्रम पर सवाल उठाया है। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सरकार सर्जिकल स्ट्राइक की बात करती है लेकिन अब तक सबूत पेश नहीं किए। वहीं, दिग्विजय के इस बयान के बाद, भाजपा ने कॉन्ग्रेस ने को ‘पाकिस्तान परस्त पार्टी’ करार दिया। भाजपा की सरकार केवल झूठ फैला रही है। हमारे 40 जवान पुलवामा में शहीद हो गए। CRPF के डायरेक्टर ने मांग की थी कि यह संवेदनशील जोन है। जवानों को हवाई जहाज से श्रीनगर भेजा जाए, लेकिन मोदी जी ने मना कर दिया। सरकार ने जानकर ऐसा किया। वहां हर गाड़ी की चेकिंग होती है तो फिर स्कॉर्पियो गाड़ी की जांच क्यों नहीं हुई, जिसके टकराने से ब्लास्ट हुआ।

digvijay singh live
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान स्पीच देते दिग्विजय सिंह।
  • भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
  • मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने मांगे सबूत
  • पुलवामा हमले को लेकर भी लगाए पीएम मोदी पर आरोप
  • सिर्फ कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मे बनाकर फैला रहे नफरत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जम्मू ब्यूरो – 23 जनवरी :

                   राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंची हैं। सोमवार को यात्रा में शामिल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं कि हमने इतने लोग मार गिराए, लेकिन प्रमाण कुछ नहीं। केवल झूठ के पुलिंदे पर यह राज कर रहे हैं। यह देश सबका है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के बावजूद आतंकवाद खत्म नहीं होने के बात कही और बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर भी पीएम मोदी का नाम लेकर निशाना साधा है।

                उन्होंने यह भी कहा है, “हुकूमत यहाँ (जम्मू कश्मीर) का फैसला नहीं कराना चाहती। यहाँ की समस्या का निदान नहीं करना चाहती। यह समस्या कायम रखना चाहती है, ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनती रहें और लोगों में हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाते रहें।”

                वहीं, दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद जब मीडिया द्वारा उनसे सवाल किया गया तो कॉन्ग्रेस नेता जयराम रमेश रिपोर्टर के बीच में आ गए। यही नहीं, उन्होंने रिपोर्टर से दिग्विजय सिंह को डायवर्ट न करने की बात कह दी। इसके बाद, जब रिपोर्टर ने उनसे दोबारा बात करने की कोशिश की तो जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह को रिपोर्टर से दूर ले जाते दिखे।

                BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा गैरजिम्मेदाराना बयान देना कांग्रेस पार्टी का चरित्र है। हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ बोलने वाले किसी को भी देश बर्दाश्त नहीं करेगा। पीएम मोदी से नफरत के कारण राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह में अब देशभक्ति नहीं बची है। जब भी हमारी वीर सेना अपना पराक्रम दिखाती है तो सबसे अधिक दर्द उस देश को होता है जिसको सबक सिखाया जाता है, जो विश्व में अपनी आतंकी गतिविधियों को लेकर जाना जाता है। लेकिन यह दुखद है कि दर्द भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को होता है।

                दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद भाजपा कॉन्ग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा है, “सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर कॉन्ग्रेस ने एक बार फिर पुलवामा को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोली है। दिग्विजय सिंह ने 26/11 के लिए भारत को भी जिम्मेदार ठहराया था। राहुल गाँधी ने कहा था सेना की पिटाई हो गई।यह INC (भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस) नहीं बल्कि PPP – पाक परास्त पार्टी है जो हमारी सेना के मनोबल पर हमला करना पसंद करती है। यह शर्मनाक है।”

                उन्होंने अगले ट्वीट में कहा है, “जिस दिन हम पराक्रम दिवस मनाते हैं। नेताजी की विरासत को सलाम करते हैं और हमारे बहादुरों का सम्मान करते हैं। उसी दिन कॉन्ग्रेस हमारी सेना के मनोबल पर हमला करती है। पिटाई हो गई से लेकर खून की दलाली तक, सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट पर शक करना और आतंक को क्लीन चिट देने के उद्देश्य से कॉन्ग्रेस पुलवामा के लिए भारत को दोष दे रही है। यह शर्मनाक है।”

                वहीं, भाजपा नेता प्रीति गाँधी ने कहा है, “कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, जिन्होंने 26/11 को हिंदू आतंकवाद के रूप में गढ़ दिया था। वह, अब सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत माँग रहे हैं। ये अपना मुँह सिर्फ पाकिस्तान के लिए ही खोलते हैं।”

चंडीगढ़ में खोले जा रहे 9 आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

                         सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के लोगों इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। शहवासियों को घर के पास ही इलाज मिलेगा। हालांकि चंडीगढ़ में पीजीआइ, जीएमसीएच-32 और जीएमएस-19 जैसे बड़े चिकित्सा संस्थान हैं, लेकिन इन बड़े अस्पतालों में मरीजों की भीड़ ज्यादा रहती है। ऐसे में छोटी मोटी बीमारियों व टेस्ट के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। शहर के लोगों को घर के नजदीक ही इलाज की सुविधा मिलेगी।

                    शहर के किशनगढ़, पलसौरा, मक्खन माजरा, मनी माजरा, सारंगपुर, रायपुर कलां और हल्लो माजरा में पुरानी स्कूल बिल्डिंग्स में यह UHWC स्थापित होंगे।

                   बता दें कि आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत चंडीगढ़ में कुल 16 UHWC खोले जाने की मंजूरी प्राप्त हुई थी। अभी शहर में कुल 9 UHWC पूरी तरह से फंक्शनल हैं। यह रायपुर खुर्द, किशनगढ़, बडेहड़ी, इंदिरा कॉलोनी, खुड्‌डा लाहौरा, सेक्टर 44, सेक्टर 25, पलसौरा और सेक्टर 52 में बने हुए हैं।

                   शहर में मेडिकल एवं हेल्थ जरूरतों को देखते हुए 34 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स(HWCs) चल रहे हैं। इनमें से 29 एलोपैथी आधारित हैं और 5 आयुर्वेद, योग, नेचुरोपैथी, युनानी, सिद्ध और होम्योपैथी(AYUSH) आधारित हैं। आयुष्मान भारत निवारक, प्रोत्साहक, उपचारात्मक, पुनर्वास और उपशामक देखभाल विस्तृत रूप से लोगों तक पहुंचाने को लेकर एक चयनात्मक दृष्टिकोण को लेकर एक प्रयास है।

                   इस प्रकार के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के निर्माण से लोगों को अपनी छोटी-मोटी बीमारियों को लेकर घर से दूर बड़े अस्पताल में आने की जरूरत नहीं पड़ती। वह पास के हेल्थ सेंटर्स में ही ट्रीटमेंट ले सकते हैं। इसे लेकर शहर में हेल्थ सेवाओं को बढ़ाया जा रहा है।

                   जानकारी के मुताबिक इन पुरानी स्कूल बिल्डिंग्स में बड़े क्लास रुम हैं। यहां हवा और रोशनी भी पर्याप्त है। इन बिल्डिंग्स में रैनोवेशन, पेंटिग्स, रिपेअर वर्क, उचित ड्रेनेज और सेनिटेशन की व्यवस्था की जाएगी। वहीं पीने के पानी की सुविधा और जरूरत के मुताबिक बाकी बदलाव कर इन्हें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स का रूप दिया जाएगा।

यह सेवाएं मिलेंगी

  • प्रेग्नेंसी और चाइल्ड बर्थ से जुड़ी केयर
  • नियोनेटल और नवजात की हेल्थ केयर सेवाएं
  • चाइल्ड एवं किशोर हेल्थ केयर सेवाएं
  • फैमिली प्लानिंग, गर्भ निरोधक, प्रजनन हेल्थ केयर सेवाएं
  • सामान्य संचारी रोग एवं सामान्य रोगों की आउट-पेशेंट केयर
  • गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, प्रिवेंशन, कंट्रोल और प्रबंधन
  • टीबी और कुष्ठ रोग जैसे क्रोनिक संचारी रोगों की केयर
  • दांतों से जुड़ी बीमारियों की केयर
  • आंखों और ENT से जुड़ी सामान्य बीमारियों की केयर
  • बुजुर्गों को होने वाली बीमारियों में उन्हें केयर

बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने किया गठबंधन का एलान

                        2019 के विधानसभा चुनाव में भी प्रकाश आंबेडकर ने दलित-मुस्लिम गठजोड़ बना कि पार्टी ने कांग्रेस-एनसीपी के वोट काटे थे, जिससे बीजेपी को फायदा हुआ था।  साल 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी की करीब 10 निर्वाचन क्षेत्रों में एक लाख से ज्यादा वोट पड़े थे। तब प्रकाश आंबेडकर की पार्टी का गठबंधन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से था। तब दलित-मुस्लिम गठजोड़ बना था और एआईएमआईएम के खाते में औरंगाबाद सीट गई थी। 

उद्धव ठाकरे - फोटो : Social Media
  • उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर आए साथ
  • BMC चुनाव के लिए VBA के साथ गठबंधन की घोषणा
  • MVA गठबंधन में अब VBA भी शामिल

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/मुंबई – 23 जनवरी :

                        आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों से पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के साथ हाथ मिलाया है। हालांकि निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन इस कदम को इस संकेत के तौर पर देखा जा रहा है कि उद्धव की सेना ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार दोपहर दोनों पार्टियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटनाक्रम का ऐलान किया।

                        उद्धव ठाकरे ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हम संविधान को अक्षुण्ण रखने के लिए एक साथ आए हैं।’ इस दौरान उन्होंने प्रकाश अंबेडकर के साथ मंच साझा किया। गौरतलब है कि उद्धव की महा विकास अघाड़ी सरकार को जून में एकनाथ शिंदे नेतृत्व वाले विद्रोही सेना गुट द्वारा गिरा दिया गया था। MVA गठबंधन के बारे में बात करते हुए, प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस और एनसीपी उनकी वीबीए पार्टी को सहयोगी के रूप में भी स्वीकार करेंगे। अंबेडकर ने ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर भी भाजपा सरकार पर हमला किया।

                        वहीं वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर शिवसेना (यूबीटी) और वीबीए का गठबंधन महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया बदलाव लाएगा। इस कदम से राजनीतिक समीकरण बदलेंगे। ऐसे उदाहरण सामने आए हैं जहां कुछ पार्टियों ने अपने सहयोगियों को कम करने और खत्म करने की कोशिश की, लेकिन राजनीतिक दल की जीत का फैसला करना लोगों पर निर्भर है। हमारे देश की इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कोई नहीं बदल सकता है।

                        पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि अभी तक चुनाव की कोई घोषणा नहीं हुई है। मैं देशद्रोहियों (शिंदे गुट) को चुनाव कराने की चुनौती देना चाहता हूं। अगर उनमें (शिवसेना शिंदे गुट और बीजेपी में) दम है तो उन्हें चुनाव की घोषणा करनी चाहिए। 

                        इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने आरएसएस प्रमुख पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत मस्जिद गए तो क्या उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया? जब बीजेपी ने पीडीपी के साथ गठबंधन किया तो क्या उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया? वे जो कुछ भी करते हैं वह सही है और जब हम कुछ करते हैं, तो हम हिंदुत्व छोड़ देते हैं, यह सही नहीं है। 

पंजाब में मनप्रीत बादल भाजपा में, देखें चंडीगढ़ में आज कौन ?

                        पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बुधवार को भाजपा का दामन थामा। इसके बाद से पंजाब में सियासत तेज होने लगी है। भारत जोड़ो यात्रा के बीच मनप्रीत सिंह कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान को राजनीति में लाने का श्रेय मनप्रीत बादल को ही जाता है। मनप्रीत ने ही 2011 में अपनी पार्टी ‘पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब’ (पीपीपी) में भगवंत मान को शामिल कर 2012 विधानसभा चुनाव में लहरा सीट से प्रत्याशी बनाया था। भगवंत मान पीपीपी के चुनाव चिह्न पतंग के साथ चुनाव मैदान में उतरे लेकिन उनकी पतंग उड़ान नहीं भर सकी। इसके बाद मनप्रीत ने जब पीपीपी का कांग्रेस में विलय करने का एलान किया तो भगवंत मान ने न सिर्फ पीपीपी बल्कि मनप्रीत बादल से भी नाता तोड़ लिया और अब आम आदमी पार्टी का हिस्सा और पंजाब के सीएम हैं। आज  कुछ ऐसा चंडीगढ़ में भी होने वाला है।

Former Punjab finance minister Manpreet Badal quits Congress, joins BJP -  Hindustan Times

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 23 जनवरी :

                        मेयर चुनाव के दरमियान चंडीगढ़ में नेताओं के इधर से उधर जाने की खूब चर्चाएं चलीं मगर सब कुछ सिर्फ चर्चाओं तक ही सीमित रहा। लेकिन अब ऐसा होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आज शाम को साढ़े 4 बजे चंडीगढ़ बीजेपी के सेक्टर 33 स्थित कमलम (मुख्यालय) में कोई बड़ा नेता पार्टी जॉइन करेगा। हालांकि वह नेता कौन है और किस पार्टी (AAP या CONGRESS) से है? इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल, उक्त नेता की जॉइनिंग के दौरान चंडीगढ़ बीजेपी चीफ अरुण सूद सहित पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी रहेगी। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस से कोई बड़ा नेता भी आज भाजपा में शामिल हो सकता है। कांग्रेस की इस समय नगर निगम में स्थिति काफी खराब है। पार्टी के पास मात्र 6 काउंसलर हैं। कांग्रेस की टिकट पर जीते 2 काउंसलर पहले ही भाजपा का दामन थाम चुके हैं।

                        हालांकि, चंडीगढ़ बीजेपी में शामिल होने वाले नेता को लेकर लग रहे कयासों के बीच चंडीगढ़ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चावला का नाम भी लिया जा रहा है। लेकिन सुभाष चावला ने अर्थ प्रकाश से बातचीत करते हुए बीजेपी ज्वाइन न करने की बात कही है। चावला का साफ कहना है कि, वह बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं। चावला के मुताबिक, पार्टी के कुछ फैसलों से उनकी नाराजगी जरूर है लेकिन वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। बहराल, कौन शामिल हो रहा है और कौन नहीं? यह मौके की तस्वीर से ही स्पष्ट हो पाएगा।

                   आपको बतादें कि, इससे पहले चंडीगढ़ बीजेपी में कांग्रेस पार्टी से नेता और कई कार्यकर्ता शामिल हो चुके हैं. पिछले साल ही कांग्रेस की टिकट पर जीते 2 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके अलावा चंडीगढ़ कांग्रेस के बेहद पुराने नेता दविंदर सिंह बबला ने भी कांग्रेस को अलविदा कहते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था। मसलन चंडीगढ़ में कांग्रेस का खेमा जहां लगातार घट रहा है और वहीं बीजेपी अपना खेमा बढ़ाती जा रही है। अन्य जगहों जैसे चंडीगढ़ में भी कांग्रेस की स्थिति काफी खराब है।

नवजोत सिद्धू की रिहाई पर आई बड़ी खबर

                        सर्वोच्च न्यायालय ने पहले सिद्धू को गैर-इरादतन हत्या से बरी कर दिया था और एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया था, लेकिन इस मामले में रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई करते हुए फिर शीर्ष अदालत ने सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई थी। सजा मिलने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने 20 मई को आत्मसमर्पण कर दिया था। अभी तक उनकी तकरीबन साढ़े छह महीनों की सजा पूरी हो चुकी है। अगर वह 26 जनवरी को बाहर आते हैं तो तकरीबन 3 महीने की सजा माफ कर दी जाएगी। बीते दिनों राहुल ने पंजाब में यात्रा के दौरान सिद्धू को जेल से रिहाई के बाद पार्टी में जिम्मेदारी देने की बात कही थी।

कोरल ‘ पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                        पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सियासी तस्वीर से गायब हुए पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वापसी करते दिख रहे हैं।  राज्य की राजनीति में उनके लौटने के कारण एक बार फिर ताकत को लेकर खींचतान होने के आसार नजर आ रहे हैं।  दरअसल पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की भी समय से पहले रिहाई को लेकर चर्चाएं हैं।

                        पटियाला जेल में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि, सिद्धू की रिहाई अटक सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर रिहा किया जाना है। सिद्धू सहित रिहा होने वाले अन्य कैदियों की सूची तैयार है। लेकिन इस सूची को अभी तक पंजाब सरकार की मंजूरी नहीं मिल सकी है और इसी को देखते हुए सिद्धू की रिहाई पर भी सस्पेंस बरकार है।

                   जानकारी के मुताबिक, पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक में रिहा होने वाले कैदियों पर फैसला लिया जाएगा। उनकी रिहाई को मंजूरी दी जाएगी और इसके बाद फाइल राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। लेकिन बताया जा रहा है कि, पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक एक फरवरी को होने वाली है। मसलन, 26 जनवरी को रिहा होने वाले कैदियों की की रिहाई ठंडे बस्ते में रहेगी। हालांकि, इस बीच यह संभावना भी जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान कैदियों की रिहाई की लेकर 26 जनवरी या इससे पहले कोई घोषणा भी कर सकते हैं।

                        सिद्धू की रिहाई का तो पता नहीं लेकिन उनकी रिहाई की खबर पर ही पंजाब की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है। सिद्धू समर्थकों में खुशी का माहौल है और साथ ही बदलाव की अटकलें भी तेज हैं। चर्चा है कि कांग्रेस आलाकमान की तरफ से नवजोत सिद्धू को बड़ी भूमिका मिल सकती है। फिलहाल तो अब देखना यह होगा कि, सिद्धू के लौटने पर पंजाब कांग्रेस के अंदर क्या बदलाव होता है?

                        बतादें कि, नवजोत सिंह सिद्धू 20 मई से पटियाला जेल में बंद हैं। सिद्धू ने करीब 34 साल पुराने एक रोडरेज केस में सुप्रीम कोर्ट से एक साल की सजा मिलने के बाद खुद को पटियाला कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद उन्हें पटियाला जेल में लाकर बंद कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धू को पटियाला जेल में बैरक नंबर 10 में रखा गया है और क्लर्क का काम दिया गया है।

                        बतादें कि, रोडरेज का यह पूरा मामला दिसंबर 1988 का है। जब पटियाला में सिद्धू की सड़क पर एक बुजुर्ग से झड़प हो गई थी। बताया जाता है कि इस झड़प में मारपीट हुई और जिसके बाद उस बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई। जहां, इस मामले में फिर पटियाला पुलिस ने सिद्धू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था। इस मामले में पहले निचली अदालत में सुनवाई चली। जहां से सिद्धू बरी हो गए।

                        लेकिन जब मामला हाई कोर्ट पहुंचा तो पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने 2006 में सिद्धू को इस मामले में तीन साल की सजा सुनाई थी। सिद्धू तब भाजपा के अमृतसर से सांसद थे। सजा के बाद सिद्धू को इस्तीफा देना पड़ा था। साथ ही सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले का चुनौती दी थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को बरी को कर दिया था लेकिन बाद में पीड़ित पक्ष ने पुनर्विचार याचिका दाखिल कर सिद्धू की मुश्किलें फिर बढ़ा दीं और अब नतीजा यह रहा कि पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को एक साल की सजा सुना दी।

राशिफल, 23 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 23 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

23 जनवरी 2023 :

अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

23 जनवरी 2023 :

आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। नए कामों को पूरा करने में महिला सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

23 : जनवरी 2023

सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

21 : जनवरी 2023

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। घर में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं- लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

23 : जनवरी 2023

आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

23 : जनवरी 2023

अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

21 : जनवरी 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

23 : जनवरी 2023

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

23 : जनवरी 2023

मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

23 : जनवरी 2023

जीवन-साथी ख़ुशी की वजह साबित होगा। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। परिवार के सदस्यों की मदद करने के लिए अपने खाली समय का सदुपयोग करें। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

21 : जनवरी 2023

अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। घर में साफ़-सफ़ाई की ज़रूरत तुरंत है। हमेशा की तरह इस काम को अगली बार के लिए न टालें और कमर कस कर जुट जाएँ। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

23 : जनवरी 2023

भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327