चंडीगढ़ कांग्रेस ने अन्तराष्ट्रीय ओलंपिक खिलाड़ियो के समर्थन में निकाला कैंडल मार्च

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ टेरिटोरियल यूथ कांग्रेस ने एच एस लकी प्रेसिडेंट चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी, दीपा दुबे प्रेसिडेंट महिला कांग्रेस, मनोज लोबाना प्रेसिडेंट चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में सुखना लेक चंडीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक खिलाड़ियों के साथ एकजुटता में एक कैंडल लाइट मार्च का आयोजन किया, जो रेसलिंग के प्रेसिडेंट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। फेडरेशन ऑफ इंडिया बृजभूषण जो बीजेपी से सांसद भी हैं। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं और न्याय देने में देरी के लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।इस अवसर पर बोलते हुए एच एस लकी ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष को तत्काल हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी अब इंसाफ के लिए ठंडे मौसम में बैठने को मजबूर हैं जो शर्मनाक है.मनोज लोबाना ने कहा कि देश के युवा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और न्याय मिलने तक विरोध करते रहेंगे।उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें साझा करने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाली मोदी सरकार कायरों की तरह मुद्दे से भाग रही है.चंडीगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री जी महिला पहलवान धरने पर बैठी हैं। आपके सांसद पर यौन उत्पीडऩ के आरोप हैं। ठंड के कारण चुप हो या सांसद की ताकत के कारण? क्या देश को अब उम्मीद करनी चाहिए कि बीबीसी गुजरात की तरह उस पर भी डॉक्यूमेंट्री बनाए और ब्लॉक हो जाए! नारी की पूजा करने वाले देश के पुजारी कहां भाग गए?यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देर से मिला न्याय, न्याय नहीं होता है।

मुख्य सचिव द्वारा धान की पराली को पशुओं के चारे के तौर पर इस्तेमाल करने के रास्ते तलाशने के लिए व्यापक योजना तैयार करने के निर्देश

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ की तरफ से धान की पराली का योग्य ढंग से निपटारा करने के लिए पराली को पशुओं के चारे के तौर पर इस्तेमाल करने के रास्ते तलाशने और इस संबंधी किसानों को जागरूक करने के लिए व्यापक योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

आज यहाँ पंजाब सिवल सचिवालय में मुख्य सचिव ने पशु पालन और डेयरी विकास, सहकारिता,  कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों के इलावा गुरू अंगद देव वैटरनरी यूनिवर्सिटी फॉर एनिमल सायंसेज़, लुधियाना और पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी, लुधियाना के अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से धान की पराली के प्रबंधन के लिए इन सीटू और एक्स सीटू इंतज़ाम कर रही है। इसी दिशा में पराली को पशुओं के चारे के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करने पर काम कर रहा है।

मुख्य सचिव ने उक्त तीनों ही विभागों और दोनों यूनिवर्सिटियों के माहिर नुमायंदों को लेकर कमेटी बनाने के लिए कहा जो राज्य में अलग-अलग स्थानों पर डेयरी के धंधे से जुड़े प्रगतिशील किसानों के साथ संबंध कायम करके इस दिशा में काम करे। उन्होंने कहा कि जिन पशु पालकों की तरफ से पहले ही इसका प्रयोग किया जा रहा है, उनकी फीडबैक ली जाये।

प्रमुख सचिव पशु पालन, डेयरी विकास एवं मछली पालन विकास प्रताप ने मुख्य सचिव को बताया कि इस विधि के प्रयोग से जहाँ पराली का प्रबंधन सुचारू तरीके से होगा वहीं पशु पालकों को आर्थिक लाभ भी होगा। मुख्य सचिव ने कहा कि इस सम्बन्धी डेयरी विकास के प्रशिक्षण केन्द्रों, कृषि विज्ञान और मिल्क यूनियनों के द्वारा किसानों को जागरूक किया जाये।

मीटिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव सहकारिता अनुराग अग्रवाल, प्रमुख सचिव पशु पालन विकास प्रताप, मिल्कफैड के एम. डी. अमित ढाका, गुरू अंगद देव वैटरनरी यूनिवर्सिटी फार एनिमल सायंसेज़, लुधियाना के वाइस चांसलर डा. इन्द्रजीत सिंह, पशु पालन विभाग के डायरैक्टर राम पाल मित्तल, कृषि विभाग के ज्वाइंट डायरैक्टर जगदीश सिंह और पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी, लुधियाना के चारा ब्रीडर के इंचार्ज आर. एस. साहू भी उपस्थित थे।

अविस्मरणीय रहा सरकार की तरफ से ‘बेटियों की लोहड़ी’ को समर्पित किया हफ़्ता

राज्य स्तरीय समाप्ति समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर, डॉ. गुरप्रीत कौर, विधायक नरिन्दर कौर भराज समेत अन्य सख्शियतों ने बेटियों के माता-पिता के साथ मनायी लोहड़ी


मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए डट कर खड़ी हैः डॉ. बलजीत कौर


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/संगरूर : पंजाब सरकार की तरफ से आज संगरूर जिले के गाँव भलवान में ‘बेटियों की लोहड़ी’ को समर्पित हफ्ते के समाप्ति समारोह को मुख्य रखते हुये राज्य स्तरीय प्रोग्राम करवाया गया। इस प्रोग्राम में पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग मंत्री डॉ. बलजीत कौर, मुख्यमंत्री भगवंत मान की धर्मपत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर और विधायक संगरूर नरिन्दर कौर भराज की तरफ से नवजात बेटियों और शिक्षा और खेल के क्षेत्र में सफलताएं हासिल करने वाली लड़कियों को सम्मानित किया। इस मौके पर बोलते हुये कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब की बेटियाँ हर क्षेत्र में अग्रणी बन कर उभर रही हैं और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन राज्य सरकार महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए डट कर खड़ी है।कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रगतिशील सोच अनुसार पंजाब की बेटियों को हर क्षेत्र में आगे लेकर आने के लिए ठोस प्रयास किये जा रहे हैं और इन प्रयासों की शानदार शुरुआत ‘बेटियों की लोहड़ी’ मना कर की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले समय के दौरान सरकारों की लापरवाही के कारण राज्य में लिंग अनुपात दर बहुत नीचे थी जिसको ऊँचा उठाने के लिए कोशिशें गंभीरता से की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आम तौर पर बेटियों के जन्म पर समाज की तरफ से ख़ुशी नहीं मनायी जाती। इस बुरी प्रथा को बदलने के लिए ही पंजाब सरकार की तरफ से ‘बेटियों की लोहड़ी’ मनाने की प्रवृत्ति पाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सदियों से लेकर अब तक महिलाओं ने समाज की तरक्की में अपना विलक्षण योगदान डाला है और हर क्षेत्र में नाम रौशन किया है।डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि गौरवमयी इतिहास वाले राज्य के लिए यह बड़े चिंतन की बात है कि यहाँ भ्रूण हत्या जैसी दुखद घटनाएँ हुई और इस बुरी सोच को मुकम्मल तौर पर ख़त्म करने के लिए ही पंजाब सरकार की तरफ से बेटियों की लोहड़ी हफ़्ता मनाने का यह प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या के नाम पर जो धब्बा पंजाब के माथे पर लगा है उसको धोने के लिए राज्य सरकार की तरफ से बेटियों की आमद ही नहीं बल्कि जीवन के हर पड़ाव को खुशहाल तरीके से मनाया जायेगा।इस मौके पर संगरूर से विधायक नरिन्दर कौर भराज ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान बधाई के पात्र हैं जिनकी तरफ से बेटियों की अहमीयत को समाज के आगे रखने के लिए ऐसा बड़ा प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि इसी तरह यदि बेटियों को घरों में खुला और रचनात्मक माहौल मिले तो वह हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा सकती हैं।समागम के दौरान लोक कला मंच ज़ीरा की टीम की तरफ से मादा भ्रूण हत्या को रोकने के लिए ’मुझे कोख में न मारो’ शीर्षक के तहत नाटक का मंचन किया गया। इसके इलावा आदर्श स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किया। मुख्य सख्शियतों की तरफ से इस मौके पर 51 नवजात बेटियों के माता-पिता को सम्मान पत्र और विशेष किटों से सम्मानित किया गया और 11 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और 20 मैरीटोरियस छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर जतिन्दर जोरवाल, एस. एस. पी. सुरेंद्र लांबा, मुख्यमंत्री के ओ. एस. डी. ऊँकार सिंह, चेयरमैन ज़िला योजना कमेटी गुरमेल सिंह घराचों, चेयरमैन गौ सेवा कमीशन अशोक कुमार सिंगला, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर वरजीत वालिया, सहायक कमिश्नर (यू. टी) नितेश जैन, एस. डी. एम. धूरी अमित गुप्ता, ज़िला प्रोग्राम अफ़सर गगनदीप सिंह, ज़िला सामाजिक सुरक्षा अफ़सर लवलीन कौर, ज़िला बाल सुरक्षा अफ़सर नवनीत कौर, ज़िला शिक्षा अफ़सर संजीव कुमार और बड़ी संख्या में अन्य आदरणिय और इलाका निवासी उपस्थित थे।

साधारण व्यक्ति के पुत्र को पंजाब की सेवा का मौका मिला परन्तु रिवायती पार्टियों को हज़म नहीं हो रहा – भगवंत मान

मुख्यमंत्री ने फाजिल्का ज़िले में बाढ़ पीड़ितों को मुआवज़ा राशि के चैक सौंपे
उर्दू की शेयरो-शायरी के सिवाय मनप्रीत बादल के पास पंजाब और भाजपा के कल्याण के लिये कुछ नहीं होना
रिवायती पार्टियों की तरफ से पंजाब और लोक विरोधी पैंतरा अपनाने पर निशाना साधा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि साधारण व्यक्ति के पुत्र को मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य की सेवा करने का मौका मिला परन्तु रिवायती राजनैतिक पार्टियाँ इसको सहन नहीं कर पा रहीं जिस कारण वे उनके खि़लाफ़ झूठा प्रचार कर रही हैं।
आज यहाँ बाढ़ प्रभावित इलाकों के निवासियों को मुआवज़ा वितरित करने के मौके पर इक्ट्ठ को संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रिवायती राजनैतिक पार्टियों के पंजाब और लोक विरोधी स्टैंड के कारण राज्य के लोग अब इन पार्टियों पर भरोसा नहीं करते। उन्होंने कहा कि राज्य के बुद्धिमान और बहादुर लोगों ने साल 2022 के विधान सभा मतदान के दौरान इन पार्टियों को करारी हार दी जिस कारण यह पार्टियाँ अब बौखलाहट में हैं। भगवंत मान ने कहा कि इन पार्टियों के नेता लोगों को गुमराह करने के लिए अब आपस में सांठगांठ कर रहें हैं।
मुख्यमंत्री ने इन नेताओं पर तंज़ कसते हुये कहा, ‘‘पहले यह नेता जहाँ भी जाते थे तो इनको हार डाल कर स्वागत होता था परन्तु अब मतदान में हरा कर इन ‘स्वागत’ किया जाता है।“ उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने इस बार साधारण घरों के बेटे-बेटियों को अपने नुमायंदे चुना जो लगन और समर्पित भावना से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं जबकि इसके उलट यह रिवायती पार्टियाँ सत्ता में होते हुये अपनी ज़िम्मेदारी सही ढंग से निभाने में बुरी तरह नाकाम रही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रिवायती पार्टियों के नेताओं ने अपने संकुचित राजनैतिक हितों के लिए राज्य के संसाधनों को अंधाधुन्ध लूटा। भगवंत मान ने कहा कि जिस समय पर राज्य बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, नौजवानों के धढ़ा-धड़ विदेश जाने समेत अन्य समस्याओं के साथ जूझ रहा था तो यह नेता ग़ैर- कानूनी ढंग से अपनी तिजौरियां भरने में जुटे हुए थे। उन्होंने कहा कि इन्होंने राज्य और लोगों की परवाह किये बिना अपने महल और कारोबारी साम्राज्य खड़ा किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नेताओं ने राज्य की तरक्की और ख़ुशहाली को रास्ते से उतार कर पंजाब के रास्ते में काँटे बीजे। उन्होंने कहा कि राजनैतिक नेताओं ने ख़ुदगर्ज़ी के लिए राज्य को संकट की भट्टी में झोंक दिया। भगवंत मान ने कहा कि इन नेताओं के हाथ राज्य के विरुद्ध किये गुनाहों के साथ रंगे हुए हैं और पंजाब की पीठ में छुरा मारने वाले इन नेताओं को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा।
पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल पर निशाना साधते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री बादल लम्बा समय राज्य के वित्त मंत्री रहे परन्तु वह दावा हमेशा राज्य का ख़ज़ाना खाली होने का करते रहे। उन्होंने कहा कि राज्य की भलाई के लिए वित्त मंत्री के तौर पर अपनी ज़िम्मेदारी निभाने से नाकाम रहने के बाद अब वह भाजपा के बेड़े में सवार हो गए हैं। भगवंत मान ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री के पास उर्दू की शेयरो-शायरी से बिना राज्य की भलाई और यहाँ तक कि भाजपा के लिए भी तिनका भर भी नहीं होना।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जिस किसी ने भी जनता का एक रुपया भी लूटा है, उसे लोगों के सामने जवाबदेह बनाया जायेगा। भगवंत मान ने कहा कि वह ऐसीं सभी लूटों का पर्दाफाश करेंगे और कानून के मुताबिक सख़्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह दृढ़ वचनबद्धता है कि भ्रष्टाचारी नेता चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसके खि़लाफ़ केस दर्ज होगा और उसे अपने गुनाहों की सज़ा मिलेगी।
रिवायती राजनैतिक पार्टियों पर तीखे हमले करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि वह तुच्छ मसले उठा कर मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह नेता तब क्यों ख़ामोश हो गए थे, जब राज्य के लोगों ने उनको सत्ता संभालने का मौका दिया था। भगवंत मान ने कहा कि यह नेता राज्य से सम्बन्धित अलग-अलग मसलों के बारे लोगों को गुमराह करने के लिए कोलाहल डाल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और अकालियों की आलोचना करते हुये कहा कि इन नेताओं ने अपने राजनैतिक हितों के लिए राज्य में गैंगस्टरों को संरक्षण दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह गैंगस्टर हमारी सरकार के सत्ता संभालने के बाद ही पैदा नहीं हुए, बल्कि कांग्रेस और अकाली नेताओं ने अपनी सरकारों के दौरान इन गैंगस्टरों को संरक्षण दिया क्योंकि इन नेताओं और पार्टियों ने ऐसे नौजवानों को बंदूकों देकर अपने निजी हितों की पूर्ति के लिए इस्तेमाल किया।
मुख्यमंत्री ने अफ़सोस प्रकटाया कि यह कितनी बदकिस्मती है कि ज़िला फाजिल्का में 2020 में आयी बाढ़ों के कारण बड़े स्तर पर नुक्सान हुआ परन्तु समय की सरकार ने खोखली बयानबाज़ी के इलावा लोगों को राहत देने के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि ज़िले में बाढ़ों के कारण व्यापक तबाही हुई परन्तु बाढ़ पीड़ितों को मुआवज़ा देने की बजाय राज्य सरकार ने यह मामला लटका कर मुसीबत के मारे लोगों की मुश्किलें बढ़ाईं। उन्होंने कहा कि तब की सरकार की मनमानी इन बातों से भी झलकती है कि लोगों को मुआवज़ा देने के लिए एक रुपया भी नहीं खर्चा गया।
फाजिल्का ज़िले में बाढ़ पीड़ितों को 32 करोड़ रुपए का मुआवज़ा बांटा गया है जिसमें से बल्लूआना विधान सभा हलके के बाढ़ प्रभावित लोगों को 25 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशा की किरण अग्रोहा मेडिकल कॉलेज : जगदीश मित्तल

डेमोक्रेटिक फ्रंट 
पवन सैनी/हिसार
महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज प्रदेश के हर व्यक्ति के लिए आशा की किरण है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हैं और काफी अच्छी योजनाएं लागू कर रहे हैं। ये हर्ष का विषय है कि अग्रोहा मेडिकल में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना शुरू की गई है जिससे ग्रामीण स्तर पर हर परिवार के स्वास्थ्य की उचित जांच होगी। यह कहना था महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा के महासचिव जगदीश मित्तल का। वे यहां कॉलेज में मरीजों का हालचाल जानने और अस्पताल की सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंचे थे। अपने दौरे के दौरान कॉलेज महासचिव जगदीश मित्तल ने इमरजेंसी में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनका व उनके परिजनों का हालचाल जाना। मरीजों का हालचाल जानने के बाद जगदीश मित्तल ने कॉलेज और हॉस्पिटल की सुविधाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह महाराजा अग्रसेन ने अपने राज्य के हर व्यक्ति को सुविधासंपन्न किया उसी तरह महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा भी देश के नागरिकों को स्वास्थ्य संपन्न करने के दायित्व को पूरे समर्पण के साथ निभा रहा है। इस दौरान महाविद्यालय की निदेशक डॉ अलका छाबड़ा, निदेशक प्रशासन डॉ आशुतोष शर्मा, मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ राजीव चौहान, डीएमएस डॉ शमशेर मलिक, सीएमओ डॉ कंवल पाल, डॉ आज़ाद, फ़ाईनेंशियल एडवाईजऱ रजनीश जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
फोटो 7 : संबंधित समाचार के साथ। 

पंचायत समिति-2 : वार्ड-19 से संतोष वॉइस चेयरमैन बनीं

डेमोक्रेटिक फ्रंट 
पवन सैनी/हिसार
पंचायत समिति-2 के वॉइस चेयरमैन पद का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ। चुनाव में वार्ड नंबर-19 से संतोष को वॉइस चेयरमैन चुना गया। एसडीएम जयवीर यादव की देखरेख में हुई चुनाव प्रक्रिया में 30 सदस्यों ने हिस्सा लिया। संतोष को 16, सुशीला को 13, जबकि नोटा को एक वोट मिला। इस प्रकार से चुनाव में संतोष को विजेता घोषित किया गया। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने वॉइस चेयरमैन संतोष को शुभकामनाएं दी। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के सिद्धांत के साथ कार्य करने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्यशैली सभी वर्गों को पसंद आई है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब विकास कार्यों में और अधिक गति लाना सरकार की प्राथमिकता है।

श्याम सेवा परिवार द्वारा श्याम महोत्सव व भंडारा 22 को

डेमोक्रेटिक फ्रंट 
पवन सैनी/हिसार
श्री श्याम सेवा परिवार की बैठक संस्था के प्रधान सुरेन्द्र बागड़ी की अध्यक्षता में संरक्षक विरेन्द्र लाहौरिया के विकास नगर स्थित कार्यालय में हुई जिसमें सरपरस्त मनोज खटाना, प्रवक्ता अतुल बागड़ी, वरिष्ठ सदस्य गजानंद गर्ग ने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर बाद सवा दो बजे पुराना गर्वनमेंट कॉलेज क मैदान में विशाल श्याम महोत्सव व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। संस्था के प्रधान सुरेन्द्र बागड़ी ने बताया कि 26 जनवरी को संस्था के सरपरस्त रहे समाजसेवी स्व. अशोक बंसल की स्मृति में प्रात: 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक अग्रसैन भवन में रक्तदान कैम्प लगाया जाएगा। बैठक में सभी श्याम मंडलों के प्रधान दीपक गर्ग, समाजसेवी सुरेश जैन सिसाये वाले, सोनू बंसल, दुनीचंद गोयल, विरेन्द्र गुप्ता, जगदीश वर्मा, अनिल सिंगला, अमित सोनी, कैलाश सिंगला, आशु सलूजा, कृष्ण सैनी, सुमित कुमार, लोकेश गर्ग, सुशील गोयल, अशोक सिंगल, अंकित बंसल, अंकुर बागड़ी, डॉ. अजय, संदीप सिंगला, अजय डाबड़ा, दीपक महिपाल, नवीन गोयल, प्रवेश बिंदल, अतुल बंसल, सुमित गोयल, विनोद वधवा आदि उपस्थित रहे।  

गलत कार्यों के खिलाफ आवाज उठाने वाले खिलाडिय़ों का साथ दें जनता : मनोज राठी

डेमोक्रेटिक फ्रंट 
पवन सैनी/हिसार
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता मनोज राठी ने जनता से खिलाडिय़ों का साथ देने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि कोई खिलाड़ी गलत कार्यों के खिलाफ बोलने की हिम्मत जुटाता है तो हमें खुलकर उसका साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह के मामले की जांच धीमी गति से की जा रही है ताकि उसे बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि ताजा मामले में खेल संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर खिलाडिय़ों से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को खिलाडिय़ोंं के आरोपों की तुरंत जांच करके सांसद पर केस दर्ज करना चाहिए मनोज राठी ने कहा कि जनता को महिला कोच व खिलाडिय़ों का साथ देना चाहिए क्योंकि यदि अब भी ऐसे लोगों का विरोध नहीं किया गया तो ऐसे लोगों के हौंसले और बढ़ते जाएंगे।

ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचला

ट्रक चालक ट्रक छोडक़र मौके से फरार

डेमोक्रेटिक फ्रंट पवन सैनी/हिसार
आज सुबह आजाद नगर में एक ट्रक ने मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को कुचल दिया। मृतक व्यक्ति हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का कर्मचारी बताया जाता है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक को कब्जे में ले लिया। बताया गया है कि गांव देवा निवासी लगभग 52 वर्षीय धर्मपाल शुक्रवार सुबह अपनी बाइक पर हकृवि में ड्यूटी पर जा रहा था। वह आजाद नगर के पास पहुंचा तो एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें धर्मपाल की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजगढ़ की तरफ से सामान से भरा हुआ ट्रक तेज गति से आ रहा था। जब ट्रक आजाद नगर की गली नंबर 4 के पास पहुंचा तो अचानक बाइक की भिड़त हो गई। मृतक धर्मपाल का सिर ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक मृतक को करीब 100 मीटर घसीटता हुआ ले गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को काबू कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। 

काली पट्टियां बांधकर सरकार पर गरजे सरपंच

सरपंचों का धरना पांचवे दिन भी जारी, आंदोलन तेज करने की चेतावनी

डेमोक्रेटिक फ्रंट पवन सैनी/हिसार


राज्य सरकार की ई—टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल नीति के खिलाफ सरपंचों का रोष दिन—प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सरपंचों ने ऐलान किया है कि जब तक सरकार अपने मनमाने फैसले वापिस नहीं लेती, तब उनका धरना व आंदोलन जारी रहेगा। इसके साथ ही सरपंचों ने अपने आंदोलन को तेज करते हुए शुक्रवार को धरने के पांचवे दिन हिसार के खंड विकास कार्यालय के समक्ष काली पट्टियां नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता हिसार सरपंच एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व प्रधान आजाद सिंह हिंदुस्तानी एवं सरपंच एसोसिएशन हिसार-1 ब्लॉक गंगवा सरपंच भगवान दास ने की। इस अवसर पर सरंपचों व समर्थन देने आए गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए आजाद सिंह हिन्दुस्तानी ने कहा कि सरकार पंचायतों को पंगु बनाना चाहती है और इसका पुरजोर विरोध किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पहले दो साल तक चुनाव न करवाकर गांवों के विकास कार्य बाधित किए गए और अब पंचायतों के अधिकारों में कटौती करके गांवों के काम रोके जा रहे हैं, जो निंदनीय है।