सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 जनवरी :
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 फरवरी को जिला यमुनानगर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का जिला स्तरीय कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इसी कार्यक्रम की तैयारीयो को लेकर सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के भाजपा नेतागण और कार्यकर्ताओं की बैठक करते हुए दी। उन्होंने बैठक में बताया कि श्री गुरू रविदास जंयती सामुहिक तौर पर समारोह के लिए यमुनानगर में जिला स्तरीय जयंती का आयोजन किया जाएगा।
अम्बाला के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया ने बैठक में प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी समाज के महापुरूषों की जंयतियों को राज्य स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। यह अपने आप में एक बहुत ही बड़ा निर्णय है। इसी कड़ी में श्री गुरू रविदास जी महाराज की जंयती समारोह बड़े स्तर पर यमुनानगर में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बैठक में कहा कि अब हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि 3 फरवरी को यमुनानगर में आयोजित होने वाली गुरू रविदास जंयती समारोह का भव्य तरीके एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न कराए। उन्होंने कहा कि संतों ने जो शिक्षा समाज को दी है, उसी शिक्षा की बदौलत आज देश व प्रदेश उन्नति के शिखर पर है। उन्होंने बताया कि गुरूओं, संतों, ऋषि मुनियों, पीर पैगम्बरों व महापुरूषों नें पूरी मानवता को सच्चाई व धर्म के मार्ग पर चलने का सन्देश दिया है। संतों को किसी धर्म और जाति की सीमाओं में सीमित रखना न्यायोचित नहीं है क्योंकि संत सभी के सांझे होते हैं और संतों ने समाज व देश को हमेशा सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है।
सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि श्री गुरू रविदास जयंती समारोह में भाजपा कार्यकर्ता की डयूटी जिस कार्य के लिए लगाई जाए, वह उस कार्य को पूरी लगन एवं मेहनत से करें और बैठक में सभी भाजपा नेतागण एवं कार्यकर्ताओं का आह्वïान किया इस जंयती समारोह को सफल बनाने के लिए अभी से लग जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जंयती समारोह में पहुुंचने के लिए आमंत्रित करें, क्योंकि गुरू रविदास जंयती समारोह में महापुरूषों द्वारा संतवाणी का प्रचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसके सभी कार्यकर्तागण पार्टी के लिए समर्पित है और कार्यकर्ताओं की बदौलत भारतीय जनता पार्टी का नाम विश्व की राजनैतिक पार्टियों में शूमार है। उन्हें सभी भाजपा कार्यकर्ताओं पर बहुत ही गर्व है कि उन्हें जो कार्य सौंपा जाता है उसे अपना नीजि कार्य समझते हुए उसे पूरा करने का आमदा रहते हैं। उन्होंने बताया कि जयंती समारोह में संत समाज के महापुरूषों के साथ-साथ भाजपा के नेतागण भी भाग लेगें।
भाजपा प्रदेश महामंत्री पवन सैनी ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की शिक्षाओं को सब लोगों को अपनाना चाहिए, संत ,महापुरुष,गुरु सभी के सांझे होते है,भाजपा सरकार व भाजपा संगठन सभी धर्मों का आदर करते है,भाजपा संगठन हरियाणा में मजबूती से कार्य कर रहा है,भाजपा राष्ट्र की सेवा करने वाली पार्टी है।
इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री पवन सैनी,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मसिंह मट्टू,पार्षद संजीव कुमार ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दाताराम,चेयरमैन रमेश चंद ठसका ,संजीव फेरुवाला,प्रियंक शर्मा, आदि साथ रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230118-WA0018.jpg9001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-18 13:54:142023-01-18 13:54:253 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की जयंती समारोह : रतनलाल कटारिया
यमुना इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च द्वारा कान्हडी कलां स्कूल में सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग के तहत एक मुफ्त दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे बच्चों बुजुर्ग वयस्कों के लगभग 92 लोगों के दांतों की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में दांत निकालना दांत भरना व दांतों के अन्य उपचारों के बारे लोगों को जागरूक किया।
कान्हडी कलां की सरपंच अंजु बाला ने भी शिविर में अपना पूर्ण सहयोग दिया। दंत जांच शिविर में यमुना इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च के प्रिंसिपल डा सुशांत गर्ग ने दांतों की जांच कराने आए लोगों को सलाह देते हुए कहा कि दांत शरीर का जरूरी अंग होने के अलावा चेहरे की सुंदरता को भी बढ़ाते है। इसलिए हमें अपने की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मुंह की नियमित साफ सफाई कर दांतों की गंभीर बिमारियों से भी बचा जा सकता है।
शिविर का संचालन डा मोहित कपूर (विभाग प्रमुख) ने किया और डा सिमरन ने बच्चों को कम चिपचिपा खाना और दिन में दो बर्श करने के बारे कहा गया। इस मौके पर डा लक्ष्य, डा पूजा, डा मधु, ओर डा नेहा ने दंत जांच शिविर में अपनी सेवा दी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230118-WA0003.jpg9911280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-18 13:47:332023-01-18 13:48:09कान्हडी कलां सरकारी स्कूल में दंत जांच शिविर
किसानों को बार-बार आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा
कांग्रेस ने गन्ने के रेट में 165% तो बीजेपी ने सिर्फ 17% की बढ़ोत्तरी- हुड्डा
ई-टेंडरिंग के जरिए गांव को विकास से वंचित और भ्रष्टाचार का केंद्रीकरण करना चाहती है सरकार- हुड्डा
सरपंचों को नसीहत ना दे सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी BJP-JJPसरकार- हुड्डा
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 18 जनवरी :
गन्ने का भाव बढ़ाने को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की मांग पूरी तरह जायज है। सरकार को बिना देरी किए रेट में बढ़ोतरी करनी चाहिए। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। आज किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल हुड्डा से मिलने पहुंचा था। इस मौके पर बयान जारी करते हुए, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ किसानों के हर संघर्ष में साथ खड़ी है। पार्टी ने गन्ना किसानों की मांग को विधानसभा में भी उठाया गया था। क्योंकि गन्ने का सीजन खत्म होने को आ रहा है। लेकिन अब तक सरकार द्वारा रेट में एक भी पैसे की बढ़ोतरी नहीं की गई।
आंकड़ों का हवाला देते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार के सवा 8 साल के दौरान गन्ने के रेट में हुई बढ़ोतरी न के बराबर है। क्योंकि, प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने साढ़े 9 साल के दौरान गन्ने के भाव में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी करते हुए इसे 117 से 310 रुपये तक पहुंचाया था। यानी कांग्रेस कार्यकाल में गन्ने के रेट में 165% बढ़ोतरी हुई। लेकिन BJP ने सवा 8 साल में मात्र 17% वृद्धि की। इतनी बढ़ोत्तरी तो कांग्रेस हर साल कर देती थी। हैरानी की बात तो यह है कि इस साल तो सरकार ने गन्ने के रेट में एक नये पैसे की बढ़ोतरी नहीं की। सरकार की इन्हीं ज्यादतियों की वजह से किसानों को बार-बार सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ता है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ई-टेंडरिंग के खिलाफ आंदोलनरत सरपंचों का भी समर्थन किया है। उनका कहना है कि चुने हुए सरपंचों से गांव के विकास कार्य करवाने का अधिकार छीनकर सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार-तार कर रही है। ई-टेंडरिंग व्यवस्था गांव को विकास से वंचित करने और भ्रष्टाचार के केंद्रीकरण का जरिया है। सरकार की यह बात किसी के गले नहीं उतरती कि ई-टेंडरिंग से भ्रष्टाचार कम होगा। नगर निगम, नगर पालिकाएं, बी एंड आर, खनन आदि और सभी सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार इस समय चरम पर है। जो BJP-JJP सरकार खुद सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी है, उसे पहले खुद में सुधार करना चाहिए, बाद में सरपंचों को नसीहत देनी चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/bhupinder-singh-hooda_6.jpg533948Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-18 13:40:442023-01-18 13:41:25भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया गन्ना किसानों की मांग का समर्थन
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के संस्थापक और पूर्व सी एम के ओ एस डी पर लगाए दखलंदाजी के आरोप
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 18 जनवरी :
करोड़ों रुपये की संपत्ति को दबाने के लिए अगवा करवाकर और 3 घंटे तक अवैध रूप से हिरासत में रखा, जान से मरने के लिए बदमाशों ने चलवाई गोली, आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर 420 के मुकदमे दर्ज होने के बावजूद पुलिस आरोपी को नहीं कर रही गिरफ्तार – पंजाब जांच ब्यूरो के पूर्व निदेशक बी चंद्रा से न्याय की उम्मीद जागी थी, लेकिन गोलीकांड के आरोपियों को बचाने के लिए राजनीतिक दबाव में रातों-रात जांच बदल कर बीओआई (हाई अथॉरिटी) से एसएसपी कपूरथला को चिन्हित कर दी गई। इस पूरे मामले के पीछे सतनाम सिंह संधू मोहाली/चंडीगढ़ से करवा रहा करवाई।
इस से जान माल का खतरा : इंग्लैंड निवासी सुखजीत सिंह धालीवाल
मैं सुखजीत सिंह धालीवाल कपूरथला और इंग्लैंड का रहने वाला हूँ। हमारी संपत्ति को दबाने के लिए मुझे मारने के लिए मुझ पर कई बार हमले हो चुके है। भूमाफिया से जुड़े कुछ लोग जिनमें पूर्व सीएम कैप्टन का खास ओएसडी संदीप संधू और कुछ पुलिस अधिकारी, सतनाम सिंह संधू और कुछ अन्य लोग हमारी ज़मीन (हमारी जमीन पर कॉलेज बनाना चाहते हैं) को दबाने के लिए मिलीभगत करके आरोपियों की मदद कर रहे हैं और मुझे और मेरे परिवार को झूठे मामलों में फंसाने की धमकियां मिल रही है और उन्होंने मुझे मोहाली पुलिस के द्वारा संघा की फैक्ट्री से अगवा कर अवैध रूप से नाहर चौकी हवालात में तीन घंटे तक हिरासत में रखा ताकि मैं देश छोड़ कर भाग सकूं।
सतनाम सिंह संधू अपने पैसे और रुतबे के बल पर कोई करवाई नहीं होने दे रहा। विधानसभा चुनाव 2022 में मैने आम आदमी पार्टी के पक्ष में प्रचार किया और केजरीवाल के ओर से मुख्य मंत्री के चेहरे के चुनाव के लिए जारी किए गए नंबर पर भगवंत मान के पक्ष में इस उम्मीद के साथ मतदान किया कि नई पार्टी की सरकार आने पर पंजाब के हर नागरिक के साथ न्याय होगा।
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में विपक्षी दल के भाड़े के बदमाशों से मुझे जान से मरने के लिए मेरे पर गोली चलवाई गई थी। घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन राजनीतिक दबाव और स्थानीय पुलिस के साथ पूर्व योजना के चलते हमले को अंजाम दिया गया। जिसके चलते कपूरथला पुलिस ने 2 दिन की देरी से केस दर्ज किया और बाद में इस आधार पर पुलिस टीमों ने आरोपियों को क्लीन चिट दे दी, क्योंकि इसमें सतनाम संधू का हाथ था। जिसके मेरे पास काफी सबूत हैं। मैंने पुलिस की झूठी सिट की रिपोर्ट का जवाब तैयार कर सबूतों, गवाहों के साथ एक दरखास्त पंजाब के माननीय निदेशक ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन को दे थी। जिसपर उनकी ओर से स्पेशल इन्वेटिगेशन टीम क्राइम चंडीगढ़ में बनाई गई थी।
इस एसआईटी में मैंने अपने गवाह पेश किए। एसआईटी के समक्ष ऐसे दो गवाह पेश हुए जिन्हें विरोधी पक्ष के आरोपियों के पास नौकरी करते थे। इन गवाहों ने मौके पर ही अपने बयान दर्ज कराए और पुलिस ने इन गवाहों से पूछताछ के दौरान गवाहों ने पुलिस पार्टी के साथ जाकर गोली मारने की घटना में प्रयुक्त कार की पहचान की, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया और माननीय कपूरथला कोर्ट में गवाहों के 164 के तहत बयान दर्ज करवाए गए और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस बीच मुझे विरोधी पक्ष की ओर से धमकी मिली कि ‘ हमारी पंजाब पुलिस के बड़े अधिकारी और मौजूदा राजनीतिक लीडर से बात हो गई है, तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, हमने जाँच बदलवा लेनी है’। यह बात सच सब्त हुई।
जिक्रयोग है कि दिनांक 28-08-2022 को मैं माननीय वर्तमान डीजीपी पंजाब को अपना वीडियो संदेश उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेजा था कि मुझे धमकी मिली है कि मेरी जाँच बदल दी जाएगी। लेकिन फिर भी मेरे मुक़दमे (गोली कांड सबंधी) फाइल तुरंत बीओआई से एसएसपी कपूरथला को चिन्हित कर दी गई। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि एआईजी क्राइम ब्रांच (बीओआई) द्वारा आरोपियों के खिलाफ बनाई गई रिपोर्ट भी गायब कर दी गई।
इसके बाद मैं इस मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान के दफ्तर जाकर उनके पीए दलजीत सिंह व श्री नवराज सिंह बराड़ पीसीएस अधिकारी को कई बार मिला और अनुरोध किया कि मेरे मामले की जांच बिना किसी राजनीतिक दबाव के ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन पंजाब के कराकर न्याय किया जाए और यह भी मांग की कि मुझे पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान से मिलने का समय दिया जाए जो नहीं दिया गया।
मैंने इस मामले सबंधी मुख्यमंत्री पंजाब कार्यालय में पेश होकर और ई-मेल के माध्यम से कई बार अपनी दरखास्त दे चूका हूँ। मैंने उनसे मिलने का समय मांग चूका हूँ। मैं पंजाब के गृह सचिव से मिल चुका हूं, लेकिन मुझे कहीं से भी न्याय नहीं मिला है। जिससे मुझे यकीन हो गया था कि पहले की तरह अब भी अफसरशाही और नेता आपस में मिले हुए है और मुझे नुकसान पहुंचाने के फ़िराक में है।
अब एस.एस.पी कपूरथला के ओर से राजनीतिक दबाव के चलते आरोपियों को बचाने के लिए एसपीडी कपूरथला की निगरानी में एसआईटी का गठन किया गया है, जिन्होंने ने मुझे गोलीकांड के मुकदमे के संबंध में अपने गवाहों के साथ पेश होने के लिए सम्मन भेजा है। हैरानी की बात यह है कि मेरे गवाहों ने आरोपी के खिलाफ लगभग 7-8 बार विभिन्न वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और बीओआई की ओर से माननीय कपूरथला कोर्ट में 164 गवाहों के बयान भी हो चुके हैं। अब दोबारा गवाही के लिए गवाहों को बुलाने की जरूरत नहीं बनती है। जानबूझकर मुझे और मेरे गवाहों को परेशान किया जा रहा है ताकि वे गवाही देने से मुकर जाएं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मामले की जांच जिले के कनिष्ठ अधिकारी से लेकर पंजाब पुलिस मुख्यालय चंडीगढ़ के उच्चाधिकारियों तक टन सुनी थी, लेकिन मेरे मामले में यह पहली मामला है जब एआईजी क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी और गोली मारने की घटना से जुड़ी कार को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना सिटी कपूरथला भेज दी थी और इस करवाई को बंद करके डीजीपी पंजाब ने मामले की जांच कपूरथला पुलिस को भेजी दी, जहां मुझे न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
पिछले पांच साल से इस मामले को इसी तरह दबाया जा रहा है, क्योंकि इस मामले में पुलिस को मौका वारदात वेले दिन और उसके अगले दिन की जो कॉल डिटेल पुलिस ने हासिल की थी, उससे साबित होता है कि मोहाली के सतनाम सिंह संधू के फोन नंबर का आरोपियों से बात करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था और यह व्यक्ति अपने पैसा की जोर से राजनीतिक नेताओं और पुलिस अधिकारियों के मिलवर्तन रखता है और अपनी पावर के बल पर आरोपियों को बचाता रहा है।
क्योंकि आरोपी गोलीकांड की इसका नाम नाम भी ले सकता है। क्योंकि अब मेरे पास पक्के सबूत है कि इस व्यक्ति के विरोधी पार्टी की साथ क्या संबंध है और यह व्यक्ति ऐसा क्यों कर रहा है। इसके साथ मेरी फोन पर भी बात हो चुकी है और उन्होंने यह भी पता लगाने की कोशिश की है कि मेरे पास उनके खिलाफ कौन से वीडियो और सबूत हैं, जिनसे उन्हें फंसाया जा सकता है। एक मौजूदा प्रमुख पद पर तैनात आईएएस अधिकारी ने मुझे अपने कार्यालय में बुलाया और कहा कि आप विदेश चले जाइए, सतनाम संधू की बहुत राजनीतिक पहुंच रखते हैं, इससे आपको जान और माल का नुकसान हो सकता है या आपको झूठे मामले में फंसाया जा सकता है।
क्योंकि पूरी अफसरशाही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 60/22 अ/ध 420 व धना सिटी कपूरथला और मुकदमें नं, 31.3/22 अ/ध 420, 120-बी, 34-आई पीसी थाना डेराबस्सी, मोहाली में दर्ज है जो कि सीनियर आईपीएस अधिकारीयों ने जाँच की बाद दर्ज करवाए थे। मुकदमें नं. 227/17 अ/ध 307, 120-बी, 25 आर्म्स एक्ट तहत थाना सिटी कपूरथला में आरोपियों की खिलाफ दर्ज हैम के जांच को भी दबा दिया गया है।
सतनाम सिंह संधू ने अपने राजनीतिक पहुंच से आरोपियों को गिरफ्तारी से बचाया हुआ है और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है। सतनाम संधू ने अपने खास आदमियों के जरिए मुझे संदेश भेजा कि मैं मीडिया के पास ना जाऊं, आपको आपका हिस्सा मिल जाएगा। यह वाकया इसकी यूनिवर्सिटी में जो वीडियो वायरल हुआ था की बाद का है। उन्होंने इस बात को दबाने की लिए मुझसे झूठ बोला कि मैं कुछ दिनों के लिए विदेश जा रहा हूं।
प्रेस के माध्यम से मैं नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री भारत और श्री भगवंत सिंह मान, मुख्यमंत्री, पंजाब की ध्यान में लाना चाहता हूँ कि अगर मेरी जान या माल का कोई नुकसान होता है, तो इसके पीछे सतनाम सिंह संधू मुख्य रूप से जिम्मेदार होगा और मैं यह भी मांग करता हूं कि सतनाम सिंह संधू के कारोबार की जांच की जाए कि इसने कुछ सालों में करोड़ों की संपत्ति कैसे बना ली और इसके विश्वविद्यालय में जो जो कांड हुए है, जिसमें एक मामला एक छात्रा की आत्महत्या, छात्राओं के वायरल वीडियो, छात्राओं के छात्रावास प्रबंधन में लापरवाही की बारे में सीबीआई से जांच करवाई जाये, क्योंकि स्थानीय प्रशासन इसके नियंत्रण में काम करता है। मै पंजाब की मुख्य मंत्री श्री भगवंत सिंह मान से मांग करता हूँ कि मुझे मिलने का समय दिया जाये, तांकि मै अपना पक्ष रख सकूं।
उक्त मामले से संबंधित किसी भी प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए मेरे वकील श्री विश्वदीप सिंह राणा, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मोबाइल नं. 97808-01167 पर संपर्क कर सकते हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230118-WA0240.jpg7731280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-18 13:33:542023-01-18 13:37:13एन आर आई ने उनकी जमीन पर भूमाफिया द्वारा नाजायज कब्जे को लेकर सरकारी तन्त्र द्वारा कार्रवाई न किये जाने के लगाए आरोप
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानू में श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्रा0प्रशि0केन्द्र, के कुशल मार्गदर्शन में, दिनांक हरियाणा योग आयोग एवं आई.टी.बी.पी. बी.टी.सी. भानू पंचकूला के संयुक्त प्रयास द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के उदघाटन समारोह का आयोजन 11 जनवरी 2023 को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में किया गया था । उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री बंडारू दत्तात्रेय जी महामहिम राज्यपाल हरियाणा थे । 75 लाख सूर्य नमस्कार करवाने का लक्ष्य रखा है। आजादी के अमृत महोत्सव के दिव्य अवसर पर स्वामी विवेकानन्द जयंती से महर्षि दयानन्द सरस्वती जयंती तक हरियाणा योग आयोग द्वारा मात्रृभूमि की वंदना का कार्यक्रम 75लाख सूर्यनमस्कार अभियान का आयोजन दिनांक- 11जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक प्रदेश भर में किया जाना है।
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानू में कार्यरत पदाधिकारियों द्वारा दिनांक 11.01.2023 से 18.01.2023 तक 8,13,800 सूर्य नमस्कार कर, 21लाख सूर्य नमस्कार करवाने का प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिशन को आगे बढाया एवं इस मिशन को निरन्तर आगे जारी रखेंगे।
सूर्य नमस्कार का मतलब है कि सूर्य को नमन करना यानी सन सेल्यूटैशन। अगर आप योग की शुरूआत कर रहे हो तो इसके लिए सूर्य नमस्कार सबसे अधिक बेहतर है। यह आपको एक साथ 12 योगासनों का फायदा देता है और इसी लिए इसे सर्बश्रेष्ठ योगासन भी कहा जाता है। सूर्य नमस्कार का उददेश्य है, की मस्तिष्क में शुद्व, ऑक्सीजन युक्त रक्त्त लाकर,अभ्यासी को शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से सतर्क और भावनात्मक रूप से संतुलित बनाता है। मजबूत करता है। पाचन में सुधार करता है, पेट के आसपास की चर्बी को कम करने में मदद करता है और इस तरह वजन कम करता है।
ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्रा0प्रशि0केन्द्र, विक्रांत थपलियाल सेनानी एवं केन्द्र के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। महोदय द्वारा आवाहन किया गया, कि भविष्य में इस संस्थान के सभी पदाधिकारी अपनी जीवन शैली में सूर्य नमस्कार को नियमित रूप से शामिल करें, जिससे समस्त पदाधिकारी अपने आप को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रख सकें ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230118-WA0050.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-18 13:21:312023-01-18 13:22:14प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानू में जवानों द्वारा प्रतिदिन सूर्य नमस्कार 8 लाख का आंकड़ा किया पार
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 18 जनवरी 2023:
18 जनवरी 2023 :
आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 जनवरी 2023 :
दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। होशियारी से निवेश करें। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। व्यावसायिक फ़ैसलों को लेने के लिहाज़ से आज का दिन बेहतर है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327