प्रदेश के पुलिस अधीक्षकों से खाकी पहनने वाली काली भेड़ों को तुरंत बर्खास्त करने का अधिकार होना चाहिए : शांडिल्य

  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने गृह मंत्री अनिल विज सहित मुख्य सचिव और डीजीपी को लिखा पत्र : पुलिस अधीक्षकों के अधिकारों को वापस न लिया तो प्रदेश में फैल जाएगा जंगल राज
  • वीरेश शांडिल्य ने कहा : हाईकोर्ट के फैसले के विरूद्ध सरकार सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करें

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अंबाला – 18 जनवरी :

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो अम्बाला के पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने निरंजन नाम के पुलिसकर्मी को नशा तस्करी के आरोप में तुरंत बर्खास्त किया, वह उस फैसले के साथ है। लेकिन दुख की बात है कि अम्बाला के एडीजीपी रेंज ने हाईकोर्ट के फैसले व मुख्य सचिव के आदेश के आधार पर पुलिसकर्मी को इस आधार पर बहाल कर दिया कि उसके आरोप की विभागीय जांच नहीं हुई थी। शांडिल्य ने कहा कि हाईकोर्ट ने जसवंत सिंह बनाम पंजाब सरकार व सुदेश बनाम हरियाणा सरकार में फैसला दिया है कि किसी भी कर्मी को विभागीय जांच के बिना बर्खास्त नहीं किया जा सकता। इसी आधार पर नशा तस्करी के आरोप में अम्बाला के एसपी द्वारा बर्खास्त किए गए पुलिसकर्मी निरंजन को एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने बहाल कर दिया। इसमें एडीजीपी का भी कोई कसूर नहीं है। क्योंकि हाईकोर्ट की जजमेंट के आधार पर मुख्य सचिव हरियाणा ने पत्र जारी किया हुआ है कि बिना विभागीय जांच के पुलिसकर्मियों को बर्खास्त नहीं किया जाएगा। शांडिल्य ने इस फैसले को हरियाणा के हित के लिए  व हरियाणा की कानून व्यवस्था के लिए खतरनाक बताते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज सहित मुख्य सचिव संजीव कौशल व डीजीपी पीके अग्रवाल को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से पत्र लिखा और कहा कि यदि पुलिस विभाग में काली भेड़ों को नशा तस्करी करने के लिए छोड़ दिया जाएं, अपराध करने के लिए छोड़ दिया जाएं, कानून व संविधान को हाथ में लेने के लिए छोड़ दिया जाए तो हरियाणा में जंगल राज हो जाएगा तथा जो पुलिसकर्मी अनुशासन, कानून व संविधान के दायरे में रहकर जनता की सेवा कर रहे हें, उनका भी इस फैसले से मनोबल टूटा है।

                        वहीं अनिल विज को लिखे पत्र में वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि प्रदेश के पुलिस अधीक्षकों के पास पुलिस विभाग में उन काली भेड़ों को तुरंत बर्खास्त करने का अधिकार नहीं होगा तो अनिल विज के हरियाणा में नशा तस्करी, गुंडागर्दी, गैंगस्टर, अपराधी फिर पनपेंगे। क्योंकि विभाग की कुछ काली भेड़ें अपराधियों के साथ है।

                        जिस हरियाणा को तीन साल में गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस के साथ मिलकर अपने खून से सींचा और प्रदेश में गुंडाराज खत्म किया, गैंगस्टर कल्चर खत्म किया। यही नहीं, तस्करों के भव्य मकान गिरा दिए, उस हरियाणा में यदि पुलिस अधीक्षकों के पास संगीन अपराध में पकड़े पुलिस कर्मियों को तुरंत बर्खास्त का अधिकार नहीं होगा तो यह हरियाणा के लिए खतरे की घंटी है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज को लिखे पत्र में मांग की है कि सुदेश कुमार बनाम हरियाणा सरकार में एडवोकेट जनरल को गृह मंत्री आदेश दे कि वह सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करें और तब तक पुलिस अधीक्षकों के आदेशों को बरकरार रखा जाएं। इसके लिए यदि गृह मंत्री अनिल विज को अपनी पुलिस को हरियाणा  के पौने तीन करोड़ लोगों की रक्षा के लिए संरक्षण देना पड़े तो देना चाहिए और हरियाणा विधानसभा में प्रस्ताव लाकर हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई जाए क्योंकि यदि पुलिस अधीक्षकों को अपराध करने वाले अपने पुलिस कर्मियों को टर्मिनेट करने का अधिकार नहीं होगा तो अपराध बढ़ेगा। और इस बात की भी अनिल विज जांच करवाए कि आज तक सुदेश कुमार बनाम हरियाणा सरकार पर आए हाईकोर्ट के फैसले को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में  चुनौती क्यों नहीं दी क्योंकि कानून व्यवस्था का जिम्मा अनिल विज का है और अनिल विज ने तीन साल में हरियाणा को अमन दिया है और पुलिस की छवि जनता में बढ़ाई है।

श्रीगंगानगर जिला : मनरेगा के निरीक्षण में गड़बड़ियां : विकास अधिकारियों को नोटिस

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, श्रीगंगानगर – 18 जनवरी :

                        महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रभावी माॅनिटरिग एंव औचक निरीक्षण के जरिये जिले के 67 अधिकारियों/कर्मचारियों ने मौके पर जाकर नरेगा कार्यस्थल को जांचा।

                        मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद ने आदेश जारी कर जिला स्तर के 8 एंव पंचायत समिति स्तर के 59 कार्मिकोें को मनरेगा कार्यस्थल पर  पर जाकर मौका निरीक्षण के आदेश दिए। 

 मनरेगा कार्यस्थल पर जाकर श्रम नियोजन आकलन को गम्भीरता से लेकर जांचने पर मौके पर अनेक कमियां मिली।

अनूपगढ़
                        श्री जुनेैद ने बताया कि पंचायत समिति अनूपगढ़ क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान 59 जीबी में केवल 4 श्रमिकों के श्रम नियोजन पर लगे होने को लेकर संम्बधित ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, को नोटिस देने के निर्देश दिये।

 पदमपुर
                        पंचायत समिति पदमपुर की ग्राम पंचायत 1 पीएस में ग्राम सेवक व कनिष्ठ सहायक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये। कनिष्ठ सहायक द्वारा 15 श्रमिकों के नियोजन बाबत मस्टरोल जारी करवाकर भौतिक रूप से पंचायत समिति कार्यालय से जारी नहीं करवाया जाना पाया गया। इस पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निदेश जारी किये गये। पंचायत समिति स्तर से समय-समय पर निरीक्षण का अभाव पाया गया।

श्री बिजयनगर
                        पंचायत समिति श्री बिजयनगर की ग्राम पंचायत 8 एएस में 30 श्रमिकों के नियोजन के बावजूद मौके पर समस्त अनुपस्थित पाये गये।

घड़साना
                        पंचायत समिति घडसाना की 2 एसटीआर में श्रमिकों को ग्रुपवार नियोजन ना करने की कमी पायी गयी।

सूरतगढ़
                        पंचायत समिति सूरतगढ की ग्राम पचायत रामसरा जाखडान में  17-18 के 14 कार्य स्वीकृत होने के बावजूद निरीक्षण के दौरान समस्त कार्य बन्द पाये गये।

रायसिंहनगर
                        पंचायत समिति रायसिहनगर में एसीईओ श्री वैभव अरोडा द्वारा निरीक्षण के दौरान 5 टीके में 63 श्रमिकों का मस्टरोल जारी होने के बावजूद भी एक भी श्रमिक कार्यस्थल पर उपस्थित ना होने व कार्य प्रगतिरत ना होना पाया गया।

श्रीकरणपुर
                        पंचायत समिति श्रीकरणपुर में निरीक्षण के दौरान श्रमिकों के पास जाॅबकार्ड नहीं पाये गये।
श्री जुनैद द्वारा समस्त विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर निरीक्षण के दौरान पायी कर्मियों के सम्बध में स्पष्टीकरण तीन दिवस में मांगा है।

                        निरीक्षण के दौरान अधिकांशत: ग्राम पचायतों में मौके पर मेडिकल किट, कार्यस्थल सुविधा का अभाव ग्रुपवार भुगतान व्यवस्था का अभाव के साथ-साथ मेटों द्वारा कार्यस्थल पर मस्टरोल में नाप अकंन ना करने जेैसी कमियां अधिकांशत: निरीक्षण स्थल पर पायी गयी

गिरदावरी करवाकर बर्बाद फसलों का मुआवजा दें किसान : मंगालीवाला

पवन सैनी/हिसार
समाजसेवी अशोक गोयल मंगालीवाला ने हरियाणा में बिना बारिश लगातार गिर रहे पाले से बर्बाद हो रही फसलों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्बाद हुई फसलों व सब्जियों की गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए। मंगालीवाला ने कहा कि रा’यभर में पिछले कुछ महीनों से बारिश नहीं हुई है। इस समय सर्दी भी चरम पर है और बिना बारिश के गिर रहे पाले से सरसों व सब्जियों की खेती प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि सरसों की फसल के साथ-साथ आलू, मटर, टमाटर व चप्पन कद्दू सहित कई सब्जियों को भारी नुकसान हो रहा है। अशोक गोयल ने कहा कि लगातार पाला गिरने से सरसों की फसल गिरकर टूट रही है जिससे नुकसान बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण एवं फसलों का उचित दाम न मिलने से किसान पहले से ही समस्याओं से घिरा हुआ है। यदि पाले से बर्बाद हो रही फसलों व सब्जियों का सही समय पर मुआवजा नहीं मिला तो किसानों के लिए खेती करना मुश्किल हो जाएगा।

डीसी उत्तम सिंह ने खुला दरबार लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

पवन सैनी/हिसार
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बुधवार को गांव सिवानी बोलान में खुला दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके शीघ्र निवारण की हिदायत दी। उपायुक्त ने कहा कि गांव सिवानी बोलान में योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाएं जाएंगे, ताकि ग्रामीणों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने शमशान भूमि का जायजा लेकर सीईओ जिला परिषद प्रीतपाल एवं जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष चंद्र को श्मशान भूमि में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने, पानी की व्यवस्था करवाने तथा शैड का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने गांव के दोनो खेल स्टेडियम का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को हॉल का निर्माण तथा जिम का सामान सहित विभिन्न मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की हिदायत दी। उपायुक्त ने गांव के जलघर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सरपंच रोहताश ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि जलघर से भूमिगत जल की सप्लाई होती है, जोकि पीने योग्य नहीं है, इससे लोगों के बीमार होने की आशंका बनी रहती है। इस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को पानी का सैंपल लेकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त उत्तम सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि गांव में सफाई व्यवस्था, गलियों/नालियों का निर्माण, पार्क का निर्माण, खेल स्टेडियम, स्ट्रीट लाइट, गंदे पानी की निकासी के साथ-साथ विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राम निवास, ब्लॉक समिति सदस्य अजीत सिहाग सहित अनेक पंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

बेरोजगारों को बिना ब्याज 10 लाख रुपये का ऋण दें सरकार : गर्ग

बजरंग गर्ग ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल व खाद्य सामग्री
पवन सैनी/हिसार
अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अग्रोहा धाम में जरूरतमंदों को कंबल व खाद्य समान वितरण किया। गर्ग ने इस मौके पर कहा कि अग्रोहा धाम की टीमें देशभर में रात-दिन सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेती है। श्री गर्ग ने कहा कि युवक-युवतियों के रिश्ते करवाने के लिए और अग्रोहा धाम की तरफ से पूरे देश में जगह-जगह कमेटियों का गठन किया जा रहा है। इतना ही नहीं युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए अग्रोहा धाम की टीमें उद्योगपतियों से संपर्क करके लिस्टों को तैयार करने में लगी हुई है ताकि किसी भी उद्योगों में स्टाफ की जरूरत हो तो उन उद्योगों में जरूरतमंद युवाओं को रोजगार दिलाया जा सके। आज देश व प्रदेश में बेतहाशा बेरोजगारी है उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी युवाओं को नौकरी के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। बजरंग गर्ग ने केंद्र व प्रदेश सरकार से अपील की है कि हरियाणा में बेरोजगारी कम करने के लिए युवाओं को अपना व्यापार करने के लिए कम से कम 10 लाख रुपए तक का लोन बिना ब्याज के देने का कानून बनाना चाहिए ताकि युवा अपने पैरों में खड़ा होकर व्यापार के माध्यम से अपने परिवार का अच्छे ढंग से पालन पोषण कर सके।  

पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर करना चाहती है सरकार : सरपंच

राइट टू रिकॉल व ई-टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों का धरना जारी
पवन सैनी/हिसार
राइट टू रिकॉल व ई—टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों का धरना तीसरे दिन भी हिसार के खंड विकास कार्यालय के समक्ष जारी रहा। सरपंचों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि पहले दो साल चुनाव देरी से करवाना और अब सरपंचों के अधिकारों पर कैंची चलाकर सरकार पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर करना चाहती है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।
धरने के तीसरे दिन की अध्यक्षता अध्यक्षता हिसार सरपंच एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व प्रधान आजाद सिंह हिंदुस्तानी व सरपंच एसोसिएशन हिसार-1 ब्लॉक गंगवा सरपंच भगवान दास ने की।  उन्होंने कहा कि यदि ई—टेंडरिंग ज्यादा फायदेमंद है तो दो साल पहले जब गांवों का काम सरकार के अधीन आया, तब सरकार सारे काम ई—टेंडरिंग से करवाकर इसका प्रयोग कर लेती लेकिन तब अपने चहेतों को ठेके देने व लाभ पहुंचाने के लिए लाखों के काम टुकड़ों में मैनुअल तरीके से करवाए गए और गांवों में छोटी सरकार का गठन होते ही सरकार ई—टेंडरिंग ले आई। सरपंचों के धरने के तीसरे दिन आज कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया, किसान सभा के शहरी प्रधान सतबीर रूहिल के अलावा जिले के 20 गांवों के पूर्व सरपंचों ने अपना समर्थन दिया और सरकार की आलोचना की।

कुटिया में 9 रामायणों का पाठ शुरू

पवन सैनी/हिसार
परमहंस श्रीयोग दरबार ब्रह्मज्ञान मंदिर कुटिया, शांति नगर में 26 जनवरी को मनाए जाने वाले बसंत पंचमी महोत्सव के उपलक्ष्य में आज प्रात:  डोगरान मौहल्ला स्थित कुटिया मोक्षद्वार में 9 रामायणों के पाठ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संत रामानंद ने प्रवचन देते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी के आगमन की बधाई दी। संत रामानंद ने बताया कि अब 25 जनवरी तक रोजाना सुबह 6 बजे व सायं 3.30 बजे सत्संग-प्रवचन होंगे। 26 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन प्रात: 6 बजे कुटिया मोक्षद्वार से ब्रह्मपुरी तीर्थ स्थल, शांति नगर तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

नाहल की 51वीं पुस्तक कथा-कीर्तन का विमोचन

पवन सैनी/हिसार
डीएन कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल व साहित्यकार आईजे नाहल द्वारा लिखित 51वीं पुस्तक कथा-कीर्तन का विमोचन होली हैल्प अस्पताल के डॉक्टर अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिजली निगम के सेवानिवृत्त अधीक्षक अभियंता व साहित्यकार सत्यपाल शर्मा मौजूद थे।  इससे पूर्व आईजे नाहल अनेक विधाओं पर 50 पुस्तकें लिख चुके हैं। प्रस्तुत पुस्तक कथा-कीर्तन में डॉ. अजय कुमार सिंह ने एक ही मंशा जाहिर की है कि मुझे न तो स्वर्ग का ऐश्वर्य चाहिये, न ही दुनिया की धन-दौलत चाहता हूं। मैं किसी पीडि़त का दु:ख हरण कर सकूं, यही मरे लिये बहुत बड़ी मानव सेवा के रुप में दौलत है। नाहल ने कहा कि डॉ. अजय कुमार सिंह का यह संदेश समाज सेवा के लिए अन्य चिकित्सकों के लिये भी नि:स्वार्थ सेवा करने के लिये प्रेरणादायी है।  

रोडवेज तालमेल कमेटी ने जीएम को सौंपा मांगों का ज्ञापन

सोमवार तक का अल्टीमेटम, समाधान नहीं हुआ तो होगी आंदोलन की घोषणा
हिसार/पवन सैनी  हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की हिसार डिपो इकाई ने महाप्रबंधक को कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं के हल के लिए ज्ञापन सौंपा है। साथ ही तालमेल कमेटी ने चेताया है कि यदि आगामी सोमवार तक मांगों व समस्याओं का हल नहीं हुआ तो मंगलवार को बैठक बुलाकर आगामी आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी। डिपो महाप्रबंधक को दिए ज्ञापन में मांग की गई है कि सीनियर—जूनियर के आधार पर मुख्यालय के आदेशानुसार कार्य लिया जाए, हड़ताल के दौरान कर्मचारियों पर बनाए गए झूठे केस वापिस लिए जाएं, एक्सग्रेसिया के केसों का निपटारा किया जाए। महाप्रबंधक को ज्ञापन देने वालों में रोडवेज कर्मचारी यूनियन के डिपो प्रधान राजबीर दुहन, इंटक से सूरजमल पाबड़ा, आल हरियाणा रोडवेज यूनियन से अरूण शर्मा, चालक संघ से सत्यवान के अलावा राजबीर बुडाना, दयानंद सरसाना, बलवान ठाकुर, सतीश बामल, सत्यवान, भागीरथ शर्मा, कर्मबीर मुजादपुर, आजाद सिवाच, सुभाष रावलवास, सोनू जैनावास, सुरेन्द्र जोधा सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे।

यातायात नियमों का पालन करें वाहन चालक : एसपी लोकेन्द्र सिंह

हिसार पुलिस ने मनाया सडक़ सुरक्षा सप्ताह
हिसार/पवन सैनी  
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा है कि सडक़ दुर्घटनाएं को कम करने के लिए सरकार सडक़ सुरक्षा के क्षेत्र में प्रयासरत है। सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर 11 से 17 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान हिसार पुलिस ने प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने आमजन और वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया।  एसपी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के बारे में आमजन को जागरूक करते हुए, ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालो के खिलाफ सख्ती भी की है। पुलिस ने एक सप्ताह में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर 1232 वाहन चालकों के चालान किए है। एसपी ने कहा कि वाहन चालक हमेशा यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाएं, बिना हेल्मेट दुपहिया वाहन ना चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।  चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करें। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं। ट्रैफिक नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने में सहयोग करें।