धूमधाम से मनाई गई मकर संक्रांति

सिटी ब्यूटीफुल आर डब्ल्यु ए सेक्टर 19 सी ने लोगों में बांटा खिचड़ी का प्रसाद

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  – 14 जनवरी :  

                        सूर्य उपासना व दान-पुण्य का प्रतीक मकर संक्रांति का पर्व शनिवार को शहर में धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में सेक्टर 19 सी की सिटी ब्यूटीफुल रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और भाजपा मंडल नंबर 11 के आपसी सहयोग से भी सेक्टर 19 सी एक पार्क में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। बी सी आर डब्ल्यु ए और मंडल नम्बर 11 के पदाधिकारियों और सदस्यों ने धार्मिक रीति रिवाज और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर सर्वजन के घर में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की और तत्पश्चात लोगों में खिचडी का प्रसाद बांटा।

                        इस अवसर पर बी सी आर डब्ल्यु ए सेक्टर 19 सी के प्रधान नीतेश महाजन, मंडल नम्बर 11 की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली सहित डेजी महाजन व उज्जवल मित्तल, गुरु गोरखनाथ मंदिर के महंत चंद्रनाथ जी, अजय कनौजिया, जसजोत सिंह अलमस्त, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, यशपाल कपूर, महासचिव गुरमीत सिंह, सचिव योगेश दत्ता, कोषाध्यक्ष ठाकुरदास थरेजा भी उपस्थित थे।

                        सुमिता कोहली ने कहा कि मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन स्नान करने और खिचड़ी व तिल का दान करने से सारे पाप कट जाते हैं।  ज्योतिष गणना के अनुसार इसी दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है और उत्तरायण हो जाता है। मकर संक्रांति के पर्व पर दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है,  खासकर तिल से बनी खाद्य सामग्री का। इसी के मद्देनजर लोगों में खिचड़ी प्रसाद बांटा गया है।

ब्रह्मर्षि बावरा जी महाराज का जयंती महोत्सव शुरू


आश्रम में हुआ शतचंडी महायज्ञ : विद्वानों की गोष्टी भी हुई

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़/पिंजौर – 14 जनवरी :  

                        इंटरनेशनल ब्रह्म ऋषि मिशन के संस्थापक गुरुदेव ब्रह्म ऋषि विश्वात्मा बाबरा जी महाराज का शुभ जयंती महोत्सव ब्रह्म ऋषि आश्रम विराटनगर पिंजौर में हर्षोल्लास पूर्वक  मनाया जा रहा है। मिशन के अध्यक्ष स्वामी कृष्णकांता जी महाराज की अध्यक्षता में श्री शतचंडी महा महायज्ञ से महोत्सव का शुभारंभ हुआ।

                         महायज्ञ  के उपलक्ष में विशाल कलश यात्रा भी निकाली गई । इस त्रिदिवसीय महायज्ञ में देश विदेश से संत महात्माओं  और श्रद्धालुओं ने आकर गाय के घी से  महायज्ञ कर आहुतियां डाली। कनाडा से पधारी साध्वी चैतन्य ज्योति, स्वामी मनीषा, अबोहर से पधारे साध्वी ब्रह्मऋता, फगवाड़ा से पधारी साध्वी आदित्य भारती जी ने मां भगवती की विधिवत पूजा-अर्चना कर उन्हें श्रृंगार का सामान  अर्पित किया गया।

                        आश्रम में विद्वानों की गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमे पंजाब यूनिवर्सिटी से तथा दूरदराज से विद्वान पहुंचें। धर्म रक्षा एवं राष्ट्र रक्षा  मे नारी का स्थान विषय पर विद्वानों के विचार हुए। महोत्सव के अंतर्गत भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक भी किया गया। 14 जनवरी को मारुति धाम में पर ध्वजारोहण भी किया जाएगा।

                        भगवान मारुति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आश्रम में सामूहिक सुंदरकांड पाठ भी होगा। तत्पश्चात प्रवचन एवं भंडारा होगा 15 जनवरी को गुरुदेव ब्रह्म ऋषि विश्वात्मा बाबा जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। विश्व शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्रह्म ऋषि आश्रम विराटनगर और अन्य मिशन के स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जन्म महोत्सव के उपलक्ष में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ भी रखा जाएगा।

                        15 जनवरी को रात्रि 8:00 बजे से लेकर रात्रि 2:25 तक संगीत का कार्यक्रम भी  होगा  तत्पश्चात गुरु पूजा एवं आरती होगी । 16 जनवरी को रामायण के अखंड पाठ की पूर्णाहुति के पश्चात संत सम्मेलन होगा जिसमें दूरदराज से कई संत महात्मा पहुंच रहे हैं।

मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर गाँव बीड़ घगगर चंडीमंदिर में किया 31 रक्तदाताओं ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 14 जनवरी :  

                        मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर व ठंड के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन द्वारा आज शनिवार को गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से खेड़ा मंदिर के पास गाँव बीड़ घगगर चंडीमंदिर जिला पंचकूला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गाँव बीड़ घगगर के युवाओ द्वारा तीसरा रक्तदान शिविर लगवाया गया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई।

                        विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में  31 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर 2:30  बजे तक चला। शिविर को सफल बनाने में गाँव बीड़ घगगर से रिंकू, सोनी रायपुर, जोनी, संदीप, गोलू, विनोद, पूर्व पार्षद सुमित, अज्जु, मनोज, लाडी व गुरप्रीत का सहयोग अति सराहनीय रहा।

                        शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, मुलखराज मनोचा, प्रदूमन बरेजा, शत्रुघन कुमार, विशाल कुँवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

 हड्डियों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए व्यायाम और संतुलित आहार जरूरी : डॉ मानित अरोड़ा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 14 जनवरी :  

                        ठंड का अधिक तापमान उन लोगों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है जो जोड़ों के दर्द या हड्डियों के दर्द से पीड़ित हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके कई कारक हैं। फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के आर्थोपेडिक्स और स्पोर्ट्स मेडिसिन के कंसल्टेंट डॉ मानित अरोड़ा ने यहां एक एडवाइजरी के माध्यम से सर्दियों के दौरान हड्डियों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए निवारक उपायों के बारे में बताया।


                        डॉ मानित अरोड़ा कहा कि तापमान गिरने पर ठंड के मौसम में संवेदनशीलता बढ़ जाती है। सर्दियों के मौसम में पेन रिसेप्टर्स अधिक संवेदनशील हो जाते हैं और ठंड के तापमान के लंबे समय तक संपर्क में रहने से हड्डियों की ताकत प्रभावित होती है और जोड़ों में दर्द होता है। इसलिए अच्छे ऊनी कपड़े पहनने चाहिए और चोट के जोखिम से हमें बचना चाहिए।


                        डॉ अरोड़ा ने हड्डियों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए टिप्स देते हुए कहा कि रोजाना व्यायाम करें। सूरज से मिलने वाला विटामिन डी न केवल हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि हिलने-डुलने और व्यायाम करने से हड्डियों को मजबूत बनने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के महीनों में पानी की खपत कम हो जाती है और इसलिए हड्डियों की मजबूती के लिए कम पानी उपलब्ध होता है। चाय और कॉफी डिहाइड्रेटिंग फोर्स के रूप में कार्य करते हैं। सुनिश्चित करें कि शरीर में पानी की मात्रा अच्छी बनी रहे।


                        उन्होंने कहा कि हमें अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान करने के लिए बी 12 के साथ कैल्शियम और विटामिन सी, डी और ई से भरपूर संतुलित आहार का सेवन सुनिश्चित करें। एक मल्टी-विटामिन भी एक अच्छा विकल्प है।

राधी देवी अमरावती पोलिक्लिनिक में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैंकड़ों लोगों ने करवाई जांच


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 14 जनवरी :  

                        राधी देवी अमरावती पोलीक्लिनिक की 17वीं वर्षगांठ पर आयोजित निशुल्क आंख और मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर में सैंकड़ों लोग पहुंचे। इस दौरान लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए दादी राधी देवी और पिता लाला अमरनाथ अग्रवाल के आदर्शों पर चलते हुए कुलभूषण गोयल एवं उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि पिछले 17 वर्षों में चेरीटेबल दरों पर यहां पर टेस्ट, दवाइयां एवं उपचार मिल रहा है। प्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच के बाद उन्हें सही इलाज एवं सलाह दी जा रही है।

                        महापौर कुलभूषण गोयल ने निशुल्क आंख और मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान 250 से अधिक लोगों ने अपना चेकअप किया। गोयल ने सभी डॉक्टरों एवं आए हुए मरीजों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। शिविर में लोगों की अलग-अलग बीमारियों की जांच की गई। यह आयोजन सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चला। अस्पताल के प्रबंध निदेशक एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि सुबह हवन यज्ञ किया गया और उसके बाद मेडिकल जांच की।

                        मेडिसिन के डा. रमेश चंद्र, आंखों के विशेषज्ञ डा. बख्शी गुप्ता, सर्जरी विशेषज्ञ डा. सुभाष शर्मा, ऑर्थोपेडिशियन डा. विवेक भाटिया, स्किन विशेषज्ञ डा. रजत मेहता, फिजियोथैरपी डा. किरण, डा. दीपक, पीडियाट्रिक्स डा. डेजी, बंसल गायनेकोलॉजिस्ट डा. सुरभि गुप्ता, दंत चिकित्सक डा. अमृता अहूजा डा. शीनीला आर शंकर मरीजों की जांच की। अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे जांच डा. लवकेश मित्तल ने की।

                        ऑर्थोपेडिशियन डा. विवेक भाटिया ने बताया कि अस्पताल में रोजाना 40 से 50 मरीजों की ओपीडी रहती है और उन्हें स्टीक इलाज दिया जा रहा है। इसी तरह आंखों के विशेषज्ञ डा. बख्शी गुप्ता के पास इतनी ही ओपीडी रहती है। सबसे सस्ते दामों पर लोगों को विभिन्न टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर आयुष्मान भारत योजना के तहत भी लोगों को सुविधाएं दिए जा रहे हैं।

                        इस अवसर पर रामनाथ अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, जनक राज अग्रवाल, जीवन अग्रवाल, हरगोबिंद गोयल, मयंक गोयल, अंजू गोयल, मीना गोयल और लता अग्रवाल मौजूद रहे। 

लेफ्टिनेट कमांडर देवदत्त शर्मा ने विश्व स्तर पर रोशन किया हरियाणा व देश का नाम : कैप्टन भूपेन्द्र

भाजपा जिला अध्यक्ष ने दी लेफ्टिनेट कमांडर शर्मा को बधाई

हिसार/पवन सैनी
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने जिले के खरबला निवासी एवं विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाले लेफ्टिनेट कमांडर देवदत्त शर्मा को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेट कमांडर देवदत्त शर्मा ने 75 दिन में 75 मैराथन करके गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाकर न केवल हरियाणा बल्कि देश का नाम रोशन किया है।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने लेफ्टिनेट कमांडर देवदत्त शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि देश की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रदेशभर के सभी जिलों में भारतीय नौसेना की 30 अक्टूबर, 2022 से राष्ट्रीय युद्ध समारक, दिल्ली से शुरू हुई 1500 किलोमीटर (35 मैराथन 35 दिन) की दौड़ जो दिल्ली में तीन दिसम्बर 2022 को समाप्त हुई थी। इस टीम का नेतृत्व कर चुके लेफ्टिनेंट कमांडर देवदत्त शर्मा ने लगातार 35 दिन 35 मैराथन की दौड़ लगाने के बावजूद 70 से ज्यादा स्कूलों तथा कॉलेज में बच्चों को जागरूक व प्रेरित किया। इससे बच्चों व नागरिकों को अलग प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेट कमांडर देवदत्त शर्मा पर उनकी बढ़ती उम्र का कोई प्रभाव नहीं है और वे इतने ही चुस्त दुरूस्त है कि आज भी हर चुनौती का मुकाबला करने को तैयार है

हिसार दूरदर्शन केंद्र स्थानांतरण आदेश रद करवाने की मांग को लेकर कलाकारों ने नृत्य कर सौंपा ज्ञापन

मकर सक्रांति पर दसवें दिन धरना जारी रहा और कई संगठनों ने दिया समर्थन
हिसार/पवन सैनी
दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन दूरदर्शन केंद्र हिसार के समक्ष शनिवार को दसवें दिन भी समिति के संयोजक नरेंद्र कौशिक धरतीपकड़ की अध्यक्षता में धरना रहा। धरने का संचालन राजेंद्र दुहन, सुरेश सिंधु और नूर मोहम्मद ने किया जिसमें विभिन्न संगठनों के गणमान्य लोगों ने दूरदर्शन को बचाने के लिए अपना समर्थन प्रदान किया।
वहीं, दूसरी तरफ मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर हरियाणवी सांस्कृतिक ग्रूप आजाद नगर और हरियाणा कला परिषद हिसार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में नरेंद्र शर्मा मेमोरियल पार्क आजाद नगर में एकत्रित हुई सैकड़ों हरियाणवी संस्कृति प्रेमी महिलाओं ने हरियाणवीं ड्रेस में  मंडल आयुक्त गीता भारती और उपायुक्त  उत्तम सिंह को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दूरदर्शन बचाने के लिए एक गीत बनाया और नृत्य करके आयुक्त के समक्ष अपनी मांग रखी। 
इस अवसर पर संस्था की सदस्या केलापति राहीवाल, राजरानी मल्हान, कमलेश मोर, वीरमादेवी,शीला देवी,संतोष उर्मिला,रतनी कौशल्या देवी आदि उपस्थित रहे।
धरने को समर्थन देने पहुंची जनवादी महिला समिति की जिला प्रधान शकुंतला जाखड़, जिला सचिव बबली लांबा, सुमित्रा आदि सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार द्वारा सरकारी संपत्तियों को पूंजीपतियों के हवाले करने की कड़े शब्दों में निंदा की। 
उधर, सामाजिक संस्था सजग व इसकी सभी घटक संस्थाओं ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि प्रदेश के एक मात्र दूरदर्शन केंद्र हिसार को चंडीगढ़ स्थानांतरण करने के निर्णय को रद्द करें।

आपसी गुटबाजी से बचे ग्रामीण :  डीएसपी रोहतास

डीएसपी रोहतास ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

हिसार/पवन सैनी

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत  आज पुलिस उप अधीक्षक   रोहतास सिंह ने गांव कल्लर भैणी और कुंदनपुरा थाना क्षेत्र उकलाना का दौरा किया।  पुलिस उप अधीक्षक  रोहतास सिंह ने गांव कल्लर भैणी और कुंदनपुरा  के ग्राम सचिवालय में गांव के लोगो से मुलाकात कर  गांव के नागरिकों की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली।   पुलिस उप अधीक्षक  ने गांव के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर नशे के कारण होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया और दोनों गांव के सरपंच और मौजिज व्यक्तियों की उपस्थिति में सामुहिक समस्याओ तथा गांव में आपराधिक गतिविधियों के बारे में विचार विमर्श एवं मंथन कर ग्रामीणों की सामूहिक समस्याए सुनी। डीएसपी ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वो अपराध से दूर रहे, आपसी गुटबाजी से बचे। अगर गांव में कोई अनजान या अपराधिक किस्म का व्यक्ति हो और यदि कोई  व्यक्ति नशे का कारोबार करता हो तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 14 January, 2023

एंटी नारकोटिक्स सेल नें हैरोइन तस्कर को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /14 जनवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में नशीला पदार्थ हैरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शुभम कुमार पुत्र भगवान दास वासी गाँव कोँआ पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 13 जनवरी एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए चण्डीमन्दिर के पास से एक व्यकित दिखाई दिया । जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम कुछ दूरी पर जाकर काबू किया । जिस व्यकित के कब्जे से अवैध नशीला पदार्थ 6.91 मिली ग्राम बरामद किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एंनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस नें अलग-2 स्थान से जुआ खेलते 4 आरोपियो को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /14 जनवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 13 जनवरी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान जोनी पुत्र नरेश कुमार वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, अशोक कुमार पुत्र वेद प्रकाश वासी मौली जांगरा चण्डीगढ, दिनेश पुत्र राजा राम वासी राम दरबार चण्डीगढ, हरपाल पुत्र गुरमीत सिंह वासी गुरुद्वारा रोड पिन्जोर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से कुल 5480/- रुपए बरामद किए गये औऱ सभी आरोपियो के खिलाफ अलग-2 थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । 

यातायात के दौरान समस्याओं के समाधान हेतु ट्रक यूनियन नालागढ के साथ कोर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /14 जनवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा की अध्यक्षता में आज शनिवार कार्यालय ट्रैफिक पंचकूला में ट्रक युनियन नालागढ के साथ कोर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि इस मीटिंग का मुख्य उदेश्य है कि आपसी सहयोग के साथ कार्य करके रोड/हाईवे पर किसी प्रकार की जाम की स्थिति पैदा ना हो । क्योकि कुछ वाहन चालको द्वारा वाहनों को सडक पर खडा करनें से ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न होती है जिस कारण आमजन को समस्या का सामना करना पडता है । और ट्रैफिक से सबंधित समस्याओं से निपटनें हेतु हेतु आज इस मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटींग के दौरान एसीपी ट्रैफिक नें ट्रक यूनियन का साथ वार्तालाप करते हुए कहा कि सर्दी के इस मौसम में सभी ट्रकों पर रेडियम टेप लगी होनी चाहिए और रोड पर ट्रक ना खडा हो और सभी ट्रैफिक नियमों की पालना हो ।

इसके साथ ही कहा कि अगर वाहन चालक समझदारी के साथ ट्रैफिक नियमों की पालना करें तो हाईवे पर ज्यादातर समस्या अपनें आप खत्म हो जाती है इसके साथ ही कहा कि हाईवे पर ज्यादातर सडक हादसे लेन चेंज ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करने पर ही होते है और माननीय गृंह मंत्री अनिल  विज के निर्देशानुसार प्रदेश में हाईवे पर  लेन चेंज नियम की उल्लंघना पर कार्रवाई करनें हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालको के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है जिस सन्दर्भ में आपको अवगत करवाया जाता है कि सभी ट्रक युनियन वाहन चालको को लेन चेंज नियम की पालना हेतु जागरुक करें ताकि हाईवे पर किसी प्रकार की समस्या ना हो ।  

मीटिग के दौरान ट्रक युनियन प्रैसिडेंट श्री जितेन्द्र ठाकूर नें कहा कि नालागढ युनियन में करीब 10000 ट्रक चलते है औऱ सभी ट्रक चालको के साथ मीटिंग लेकर औऱ फोन के माध्यम से दिए गये निर्देशो बारे जागरुक किया जायेगा और हर ट्रक पर रेडियम का इस्तेमाल किया जायेगा ।  ताकि हाईवे पर यातायात की समस्या को खत्म किया जा सके ।

मीटिंग के दौरान इन्चार्ज सुरजपर ट्रैफिक बिजेन्द्र सिंह, जनरल सेक्रेटरी ट्रक युनियन नालागढ जगदीश चंद, वीर सिंह चन्देल, भाग सिंह, इन्द्रजीत सिंह अन्य मौजूद रहे ।

पेंटिंग प्रतियोगिता में 10वीं की आर्य रही विजेता

-राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत शाहपुर में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित
हिसार/पवन सैनी
स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में देश में मनाए जा रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र की ओर से गांव शाहपुर में शहीद भगत सिंह युवा संगठन की ओर से युवा सप्ताह कार्यक्रम धूमधाम से शुरू किया गया। इसके तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं व 12वीं कक्षा के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दसवीं कक्षा की आर्य ने पहला, दसवीं के ही ललित ने दूसरा तथा दसवीं की डिंपल व 12वीं की स्वीता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। युवा संगठन के पूर्व प्रधान रणधीर सिंह बैनीवाल ने कहा कि हर वर्ष राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत गांव में इस तरह के आयोजन युवाओं में जोश भरने का काम करते हैं।