जम्मू – कश्मीर के 17 नेता कांग्रेस में लौटे

            वेणुगोपाल ने नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से पहले ये नेता अपने घर लौट आए हैं। यह पार्टी के लिए खुशी की बात है। भारत जोड़ो यात्रा देश में बड़ा आंदोलन बन गई है। इसीलिए इन सभी नेताओं ने कांग्रेस में वापस आने का फैसला किया है। वेणुगोपाल ने कहा कि यह केवल शुरुआत है। जब यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कर रही है, तो कांग्रेस की विचारधारा वाले और अखंड भारत चाहने वाले सभी लोग पार्टी में शामिल होंगे। कांग्रेस में शामिल होने वाले 17 नेताओं के बारे में कहा कि वे दो महीने की छुट्टी पर गए थे।

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/जम्मू :

            जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं समेत 17 उनकी पार्टी छोड़कर वापस कांग्रेस में लौट आए। इन नेताओं में कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद भी शामिल हैं। सभी की घर वापसी नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हुई। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष विकार रसूल वानी घर वापसी समारोह के दौरान मौजूद रहे। आजाद ने अपनी पार्टी, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) बनाई है और जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों में भाग लेने के अपने फैसले की घोषणा की है। उनकी पार्टी बनने के कुछ ही समय के बाद बिखरने लगी है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि अगर वह अपनी पार्टी के नेताओं को रोकने में कामयाब नहीं हुए तो तो जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक नया विकल्प देने का उनका सपना टूट जाएगा।

            कांग्रेस नेता ने कहा कि यह केवल शुरुआत है और जब यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कर रही है, तो कांग्रेस की विचारधारा वाले और अखंड भारत चाहने वाले सभी लोग पार्टी में शामिल होंगे। मुझे लगता है कि वे दो महीने की छुट्टी पर गए थे। यह पूछे जाने पर कि क्या DAP प्रमुख गुलाम नबी आजाद के साथ कांग्रेस में लौटने के लिए कोई बातचीत चल रही है, इस पर वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने खुद ऐसी किसी भी बातचीत से इनकार किया है।

            पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा कि कुल 19 नेताओं को शुक्रवार को कांग्रेस जॉइन करना था, लेकिन 17 नेता ही दिल्ली आकर जॉइन कर पाए। यह पहला चरण है और अन्य भी जल्द ही जॉइन करेंगे। इन नेताओं के कांग्रेस छोड़ने की वजह पूछे जाने पर तारा चंद ने कहा- हम भावनाओं और दोस्ती में बह गए थे और जल्दबाजी में पार्टी छोड़ दी।

            यह पूछे जाने पर कि वे फिर से कांग्रेस में क्यों शामिल हुए, उन्होंने कहा- मुझ जैसे गरीब आदमी को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया, विधायक बनाया, CLP लीडर बनाया। हम कांग्रेस पार्टी में वापस आए हैं। वहीं, पीरजादा ने कहा कि मैं 50 साल कांग्रेस में रहा हूं, विभिन्न पदों पर काम किया, 4 बार मंत्री रहा हूं। मुझसे भूल हुई थी, मैं जज्बात में आ गया था और तकरीबन दो महीने मुझे नींद नहीं आई थी।

            यह पूछे जाने पर कि क्या आजाद को यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है। इस पर वेणुगोपाल ने कहा कि जो लोग कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करते हैं, उनका भारत जोड़ो यात्रा में स्वागत है। हमने समान विचारधारा वाले सभी दलों को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती यात्रा में शामिल होंगे और श्रीनगर में राहुल गांधी के साथ चलेंगे।

गुगल से देखा, सूरतगढ़ वार्ड 10 में भूमाफिया के बड़े बड़े अतिक्रमण ध्वस्त

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 6 जनवरी :

                        नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा एवं अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह के आदेशों की पालना में आज प्रातः 9 बजे पालिका के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा वार्ड नंबर 10 नया  मे  भू माफिया तथा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहा । 

 इस अभियान के तहत आज करीब एक दर्जन से भी अधिक अवैध अतिक्रमण जिसमे चार दिवारी ,खाली मकान जेसीबी की सहायता से हटाए गए।

  • इस दौरान कालूराम सेन एआरआई, मनिंदर कुमार, पूर्णराम, जगदीश प्रशाद,हरिराम, भंवर ,जमादार व अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
  • हमारे पास सबसे अलग यह सूचना है कि खाली पड़े नोहरों का निरीक्षण गुगल सर्च से भी किया गया। यह नयी तकनीक पहली बार इस्तेमाल होने की जानकारी मिली है।
  • अतिक्रमण हटाने का अभियान अभी चलता रहेगा

ब्रम शंकर जिम्पा द्वारा मध्य प्रदेश की नागदा जल सप्लाई स्कीम का दौरा

– नागदा प्रोजैक्ट की अच्छी प्रैकटिसज़ को पंजाब में चल रहे नहरी प्रोजेक्टों में भी लागू करने की हिदायत

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने नदियों के पानी पर आधारित बहु गाँवों वाली जल सप्लाई स्कीम नागदा का प्रतिनिधिमंडल सहित दौरा किया। इस स्कीम के द्वारा 22 गाँवों को जल सप्लाई किया जा रहा है। इस दौरे का उद्देश्य पंजाब के मेगा प्रोजेक्टों की वित्तीय और तकनीकी स्थिरता सम्बन्धी ज्ञान हासिल करना था जिससे लम्बे समय तक पानी की गुणवत्ता से प्रभावित पंजाब के गाँवों को साफ़ और सुरक्षित पानी मुहैया करवाया जा सके।

इस दौरे के दौरान जिम्पा को बताया गया कि मध्य प्रदेश के नागदा में चंबल नदी पर बाँध बना कर पानी को इकट्ठा किया जाता है। इसके बाद वाटर ट्रीटमैट प्लांट में इसका शुद्धिकरण और कीटाणु मुक्त करने के बाद प्लांट की टैंकी के द्वारा 22 गाँवों की टैंकियों में भेजा जाता है। सम्बन्धित ग्राम पंचायतों और जल और सेनिटेशन कमेटियों की तरफ से उपभोक्ताओं से 80 रुपए प्रति महीना प्रति घर के हिसाब से महीनावार बिल वसूला जाता है। सभी 22 गाँवों के हरेक घर को इस स्कीम के द्वारा पानी सप्लाई किया जाता है।

इस प्रोजैक्ट की ख़ासियत यह है कि सभी 22 गाँवों की कमेटियों के पास पिछले एक साल के दौरान सभी खर्चे करने के बाद लगभग 8 से 10 हज़ार रुपए बचत रकम पड़ी है और सभी गाँव वित्तीय, तकनीकी और संस्थागत ढांचे की स्थिरता के साथ चल रहे हैं। जिम्पा ने इस प्रोजैक्ट के साथ ही जुड़े अलग-अलग गाँवों के पंचों-सरपंचों और अन्य लोगों से उनके तजुर्बे पूछे। जिम्पा को बताया गया कि पहले-पहल पानी के बिल इकट्ठा करने में काफ़ी मुश्किल आती थी परन्तु मध्य प्रदेश के जल निगम और कमेटियों के आपसी सहयोग और सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों के कारण अब यह समस्या ख़त्म हो गई है। अब सभी गाँव वासी सुरक्षित और साफ़ पानी की अहमीयत को समझते हुये हर महीने समय पर बिल देते हैं।

जिम्पा ने इस मौके पर पंजाब में चल रही नहरी और नदी के पानी पर आधारित बनाए जा रहे प्रोजेक्टों के बारे विस्तार में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब देश के उन अग्रणी राज्यों में शुमार है जहाँ पंजाब के सभी ग्रामीण घरों में पाईपों के द्वारा पीने वाले पानी की सप्लाई की जा रही है।

बाद में जिम्पा ने नागदा प्रोजैक्ट का दौरा करने वाले पंजाब के प्रतिनिधिमंडल को हिदायत की कि वह नागदा प्रोजैक्ट की अच्छी प्रैकटिसज़ को पंजाब में चल रहे नहरी प्रोजेक्टों में भी लागू करें। इस मौके पर उज्जैन के विधायक दलीप सिंह गुज्जर, रज़ेस दुबे, निगरान इंजीनियर होशियारपुर और जल निगम इन्दौर के जनरल मैनेजर इंजीनियर जे. पी. गनोट समेत स्थानीय गाँवों के पंच-सरपंच उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रालय द्वारा मिल्कफैड और मिल्क यूनियनों में ग्रुप सी और डी के 500 पद भरने के लिए हरी झंडी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब मंत्रीमंडल ने मिल्कफैड और इससे सम्बन्धित मिल्क यूनियनों में ग्रुप सी और डी के 500 पद सीधी भर्ती के द्वारा भर्ती करने की मंजूरी दे दी है। 
यह फ़ैसला आज यहाँ पंजाब सिवल सचिवालय में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रीमंडल की मीटिंग के दौरान लिया गया। 
मुख्यमंत्री दफ़्तर के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस भर्ती का फ़ैसला स्टाफ की कमी दूर करने के मकसद से लिया गया है जिससे मिल्कफैड और इससे सम्बन्धित मिल्क यूनियनों के कामकाज को और ज्यादा सुचारू बनाया जा सके। इस कदम से दूध उत्पादकों और किसानों को लाभ होगा क्योंकि इससे दूध से अन्य वस्तुएँ तैयार करने के साथ-साथ उत्पादन की प्रभावी मार्किटिंग के द्वारा दूध मार्केट को और ज्यादा असरदार बनाया जा सकेगा। इसी तरह इससे दूध और मिल्कफैड की तरफ से दूध से तैयार होती वस्तुओं की गुणवत्ता सुधारने से उपभोक्ताओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। 
सरकारी स्कूलों की देखभाल यकीनी बनाने के लिए स्कीम को हरी झंडी


राज्य भर में सरकारी स्कूलों की अच्छी संभाल के लिए मंत्रीमंडल ने राज्य स्तर पर स्कीम को लागू करने को हरी झंडी दे दी है जिससे सरकारी स्कूलों की संभाल को यकीनी बनाया जा सके। इस स्कीम के अंतर्गत स्कूल कैंपस की साफ़-सफ़ाई, सुरक्षा और सुचारू प्रशासन चलाने के लिए फंड पंजाब सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। इससे स्कूल प्रशासन को स्कूलों को बिना किसी दिक्कत से चलाने में मदद मिलेगी जिससे विद्यार्थियों को मानक शिक्षा मुहैया करवाई जा सके।
स्क्रैप वाहन के मालिक की तरफ से नया वाहन खरीदने पर मोटर व्हीकल टैक्स से छूट देने का फ़ैसला
वाहनों के प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से नये वाहनों की रजिस्ट्रेशन के बारे लागू की स्क्रैपिंग नीति के संदर्भ में पंजाब मंत्रीमंडल ने पंजाब मोटर व्हीकल टैक्सेशन एक्ट-1924 की धारा 13 (3) के अधीन नयी गाड़ीयों की खरीद के मौके पर छूट देने का फ़ैसला किया। इसके अंतर्गत मोटर व्हीकल टैक्स में ट्रांसपोर्ट वाहन मालिकों को 15 प्रतिशत और नान-ट्रांसपोर्ट वाहन मालिकों को 25 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। वातावरण अनुकूल फ़ैसले से स्क्रैपिंग पॉलिसी के अधीन परिवहन गाड़ीयों के मालिक गाड़ी की रजिस्ट्रेशन से 8 साल तक और नान- ट्रांसपोर्ट गाड़ीयों के मालिक 15 साल तक स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इसके अंतर्गत जिस समय पर गाड़ी को स्क्रैप किया जायेगा तो इसके बारे स्क्रेपर की तरफ से ही गाड़ी की खरीद की जायेगी। इसके उपरांत स्क्रेपर की तरफ से वाहन के मालिक को सर्टिफिकेट आफ डिपाजिट (वाहन जमा करवाने का सर्टिफिकेट) जारी किया जायेगा जिसको गाड़ी मालिक की तरफ से सम्बन्धित लायसंसिंग अथॉरिटी के पास जमा करवाने पर नयी गाड़ी की रजिस्ट्रेशन के मोटर व्हीकल टैक्स में बनती छूट दी जायेगी। 
सिस्टर ट्युटर की सीधी भर्ती और तरक्की के लिए शैक्षिक योग्यता में संशोधन को मंजूरी


एक और अहम फ़ैसला लेते हुये मंत्रीमंडल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पंजाब हैल्थ एंड फैमली वैलफेयर टैक्निकल (ग्रुप-बी) सर्विस रूल्ज-2018 में सिस्टर ट्युटर के पद के लिए सीधी भर्ती और पदोन्नति के लिए शैक्षिक योग्यता में संशोधन करने की मंजूरी दे दी है। कैबिनेट के फ़ैसले के मुताबिक सिस्टर ट्युटर के पद के लिए सीधी भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता एम.एससी (नरसिंग) होगी। इसी तरह सिस्टर ट्युटर के तौर पर पदोन्नति के लिए शैक्षिक योग्यता बी. एससी. (नरसिंग) के साथ स्टाफ नर्स ( ग्रुप-सी) के तौर पर कम से कम 10 साल का तजुर्बा होना ज़रूरी होगा। 
मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों की तरफ से ऐच्छिक ग्रांटें बाँटने के लिए नीति मंजूर
मंत्रीमंडल ने पंजाब में मौजूदा बुनियादी ढांचे, वातावरण में सुधार और गरीबों की प्राथमिक ज़रूरतों की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों की तरफ से ऐच्छिक ग्रांटों के वितरण के लिए नीति को मंजूरी दे दी है। इस फ़ैसले अनुसार वित्तीय साल में मुख्यमंत्री का ऐच्छिक कोटा 5 करोड़ रुपए जबकि हरेक कैबिनेट मंत्री का ऐच्छिक कोटा 1.50 करोड़ रुपए होगा। 
डायरैक्टोरेट आफ पब्लिक इंस्ट्रकशनज़ (कालेज) का नाम बदल कर डायरैक्टोरेट आफ हायर एजुकेशन करने का फ़ैसला


उच्च शिक्षा संबंधी राज्य सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों को प्रभावशाली तरीके से लागू करने के लिए राज्य की उच्च शिक्षा संस्थाओं के बीच बेहतर तालमेल यकीनी बनाने के लिए कैबिनेट ने डायरैक्टोरेट आफ पब्लिक इंस्ट्रकशनज़ (कालेज), पंजाब का नाम बदल कर डायरैक्टोरेट आफ हायर एजुकेशन, पंजाब करने का फ़ैसला किया है। इसी तरह डायरैक्टर पब्लिक इंस्ट्रकशनज़ (कालेज) के पद का नाम भी डायरैक्टर हायर एजुकेशन, पंजाब में तबदील हो जायेगा। इस फ़ैसले से राज्य के उच्च शिक्षा विभाग, कालेजों, यूनिवर्सिटियों और केंद्र की सहायता प्राप्त एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल यकीनी बनेगा। 
ज़िक्रयोग्य है कि डायरैक्टोरेट आफ पब्लिक इंस्ट्रकशनज़ (कालेज) की स्थापना वास्तव में पंजाब के विभाजन से पहले 1856 में की गई थी और यह शुरू में लाहौर से कामकाज करता था। 1966 में पंजाब के विभाजन के बाद इसने चंडीगढ़ से काम करना शुरू किया था। 
बच्चों को मुफ़्त और लाज़िमी शिक्षा नियम, 2011 में संशोधन को मंज़ूरी

शिक्षा प्रणाली को और सुचारू बनाने के उद्देश्य से कैबिनेट ने पंजाब के द्वारा बच्चों को मुफ़्त और लाज़िमी शिक्षा नियम, 2011 के नियम 13 के उप नियम 4 में संशोधन को मंजूरी दे दी जिससे स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों में दो और मैंबर शामिल किये जा सकें। इनमें से एक मैंबर सम्बन्धित स्कूल के आसपास रहने वाला समाज सेवक और दूसरा मैंबर कोई शिक्षा शास्त्रीय होगा, जिसको विशेष इनवायटी के तौर पर शामिल किया जायेगा। उस व्यक्ति ने यूनिवर्सिटी, कालेज, स्कूल या किसी अन्य शैक्षिक संस्था में शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापन के पद पर काम किया हो या ग्रुप-ए सर्विस से सेवामुक्त कोई अन्य सरकारी कर्मचारी होगा। हालाँकि ऐसे सदस्यों को वोट डालने का कोई अधिकार नहीं होगा और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरपरसन या उप-चेयरपरसन के तौर पर चुने जाने के योग्य नहीं होंगे। 
शिक्षा विभाग के अलग-अलग नियमों में संशोधन को हरी झंडी

कैबिनेट ने पंजाब ऐजुकेशनल सर्विस (स्कूल एंड इंसपैकशन जनरल कैडर) ग्रुप ए सर्विस नियम, 2018, पंजाब ऐजुकेशनल सर्विस (स्कूल एंड इंसपैकशन बार्डर एरिया ग्रुप ए सर्विस नियम, 2018), पंजाब ऐजुकेशनल सर्विस (स्कूल एंड इंसपैकशन जनरल काडर) ग्रुप बी सर्विस नियम, 2018 और पंजाब ऐजुकेशनल सर्विस (स्कूल एंड इंसपैकशन बार्डर एरिया ग्रुप बी सेवा नियम, 2018) में संशोधन को मंजूरी दे दी, जिसके अंतर्गत प्रिंसिपल और हैड मास्टरों के पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए योग्यता में तबदीली की गई है जिससे कृषि मास्टर पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल और हैड मास्टरों की सीधी भर्ती के पदों के लिए आवेदन कर सकें। 
चिवालय में सेवक और चौकीदारों के 173 खाली पद भरने को मंज़ूरी

पंजाब सिवल सचिवालय (आम राज प्रबंध) में सेवकों और चौकीदारों की कमी के मद्देनज़र कैबिनेट ने पंजाब सिवल सचिवालय में सेवकों के 150 और चौकीदारों के 23 पद बदली की विधि के द्वारा भरने को मंजूरी दे दी जिससे सचिवालय के कामकाज को सुचारू तरीके से चलाया जा सके। 
ज़िला ग्रामीण विकास एजेंसियों को भंग करने और स्टाफ को खाली पदों पर तबदील करने का फ़ैसला


कैबिनेट ने ज़िला ग्रामीण विकास एजेंसियों (डी. आर. डी. एज) को भंग करने और इनके 44 स्टाफ सदस्यों को ज़िला परिषदों/पंचायत समितियों में डायंग काडर सृजन करके एडजस्ट करने का फ़ैसला किया है। 
सालाना प्रशासकीय रिपोर्टों को मंजूरी


मंत्रीमंडल ने सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग और जल स्रोत विभाग की क्रमवार साल 2021-22 और 2020-21 की प्रशासकीय रिपोर्टों को मंजूरी दे दी है। इसी तरह मंत्रीमंडल ने पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास की साल 2018- 19, 20219-20, 2020-21 और 2021-22 की प्रशासकीय रिपोर्टों को भी मंज़ूरी दे दी है।

अमन अरोड़ा द्वारा सरकारी इमारतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए एन. ओ. सी. जारी करने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री द्वारा इस वातावरण अनुकूल प्रोजैक्ट की समीक्षा के लिए सभी विभागों के मुखियों के साथ वीडियो कान्फ्ऱेंस

यह कदम बिजली सैक्टर को कार्बन रहित बनाने के इलावा विभागों के बिजली ख़र्च को घटाऐगा


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब की सभी सरकारी इमारतों को सोलर फोटोवोल्टिक (पी. वी.) पैनलों के साथ लैस करने के लिए पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने सभी विभागों के मुखियों को एन. ओ. सी. जारी करने की प्रक्रिया में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं जिससे सरकारी दफ्तरों की इमारतों की छतों पर जल्द से जल्द सोलर पैनल लगाए जा सकें।

यहाँ पेडा भवन में इस प्रोजैक्ट की समीक्षा के लिए सभी विभागों के मुखियों के साथ वीडियो कान्फ्ऱेंस (वी.सी.) मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये अमन अरोड़ा ने सम्बन्धित विभागों को पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) के साथ तालमेल करने के लिए अपने विभागों के एक सीनियर अधिकारी को नोडल अफ़सर के तौर पर नियुक्त करने के लिए कहा जिससे विभागों की इमारतों को सोलराईज़ करने की प्रक्रिया को और सुचारू बनाया जा सके।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों के लिए साफ़ वातावरण यकीनी बनाने के लिए साफ़-सुथरी ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। राज्य सरकार की यह वातावरण-अनुकूल पहलकदमी ऊर्जा क्षेत्र को कार्बन रहित बनाने में अहम भूमिका निभाएगी क्योंकि सोलर पी.वी. अपने अलग-अलग लाभों के कारण नवीकरणीय ऊर्जा का सबसे पसन्दीदा स्रोत बन गया है।

वीडियो कान्फ्ऱेंस को संबोधन करते हुये श्री अमन अरोड़ा ने बताया कि यह अहम प्रोजैक्ट रिन्यूएबल एनर्जी सर्विसेज कंपनी (रेस्को) मोड के अधीन लागू जायेगा। उन्होंने बताया कि पेडा की तरफ से पहले ही अलग-अलग सरकारी इमारतों की छतों पर 88 मेगावाट की कुल क्षमता वाले सोलर पी. वी. लगाए जा चुके हैं, जो सफलतापूर्वक साफ़-सुथरी और ग्रीन ऊर्जा पैदा कर रहे हैं।

इसके इलावा यह प्रोजैकट सम्बन्धी विभागों के बिजली बिलों के वित्तीय बोझ को तकरीबन 40 से 50 फ़ीसद घटा देंगे और बचत वाली रकम लोक भलाई के कामों पर ख़र्च की जायेगी।

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव-कम-नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. वेनू प्रसाद ने कहा कि सभी विभागों को इस क्रांतिकारी कदम के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजग़ार के हज़ारों मौके पैदा करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही यह ज़्यादा लोड वाले बिजली वितरण नैटवर्क को राहत प्रदान करके बिजली घाटे को पूरा करने में भी मददगार साबित होगा।

दूरदर्शन हिसार बचाओ संघर्ष समिति का धरना दूसरे दिन भी जारी

धरनारत बोले, बेरोजगार हो जाएंगे 40 के करीब कर्मचारी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार –  06 जनवरी :

             हिसार दूरदर्शन केंद्र को चंडीगढ़ स्थानांतरित करने के खिलाफ बेरोजगार हो रहे कर्मचारियों, एंकर व अन्य कर्मचारियों ने दूरदर्शन हिसार बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को दूसरे दिन भी अपना धरना जारी रखा। शुक्रवार के धरने को आप आदमी पार्टी के नेता दलबीर किरमारा के अलावा नरेंद्र कौशिक धरती पकड़, सेक्टर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, ग्रंथ अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश भारतीय, सावित्री बुगालिया आदि ने समर्थन दिया।

                        धरने पर बैठे प्रभावित कर्मचारी शक्ति शर्मा, मंजू सिंधु, कामिनी मलिक, ललिता, विवेक आदि ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से संपर्क किया लेकिन आज तक उनका कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने बताया कि दूरदर्शन केंद्रों को अपग्रेड करने के लिए केंद्र सरकार ने हजारों करोड़ रुपये का बजट जारी किया है लेकिन हिसार दूरदर्शन केंद्र को अपग्रेड करने की बजाय बंद किया जा रहा है।

                        उन्होंने बताया कि हिसार दूरदर्शन केंद्र को चंडीगढ़ स्थानांतरित करने के बाद 40 के करीब अस्थाई एंकर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सुरक्षाकर्मियों, वीडियो एडिटर आदि बेरोजगार हो जाएंगे। इसके अलावा इस केंद्र से हिसार व आसपास के जिलों के काफी कलाकार भी जुड़े हुए हैं और उनकी भी आमदनी होती है। इस केंद्र के माध्यम से हरियाणवीं संस्कृति, लोकगीत, रागनियों के काफी कार्यक्रम ग्रामीण अंचल में प्रसारित किए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ केंद्र में हरियाणवीं संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों का प्रोडक्शन व प्रसारण संभव ही नहीं है। इस केंद्र के अलावा हरियाणा में दूसरा कोई केंद्र भी नहीं है, इसलिए इसको स्थानांतरित करने का आदेश शीघ्र वापस लेना चाहिए। यहां बता दें कि हिसार दूरदर्शन केंद्र का उद्घाटन तत्कालीन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज ने 26 सितंबर, 2001 को किया था।

उकलाना में भाजपा के रविन्द्र मलिक चुने गए पंचायत समिति चैयरमेन

जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र व अन्य नेताओं ने दी मलिक को बधाई
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार –  06 जनवरी :

            भारतीय जनता पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उकलाना पंचायत समिति चुनाव में उसके उम्मीदवार विजयी हुए। यहां पर टॉस से फैसला हुआ और रविन्द्र मलिक चैयरमेन चुने गए।

            भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों पर हुए पंचायत समिति चुनावों में चुने गए सदस्य केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों में आस्था जता रहे हैं। यही कारण है कि अधिकतर चैयरमेन भाजपा के चुने गए हैं या फिर भाजपा समर्थित चुने गए हैं। उन्होंने बताया कि उकलाना पंचायत समिति चुनाव आज होना था, जिसके लिए सभी सदस्य चुनाव स्थल तक पहुंचे। यहां पर बराबर—बराबर वोट आने पर टॉस किया गया, जिसमें भाजपा समर्थित रविन्द्र मलिक चैयरमेन चुने गए।

            इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र के अलावा वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, पूर्व विधायक वेद नारंग, सीमा गैबीपुर, आशा खेदड़, नरेश नैन, संदीप गोयल व संदीप धमीजा सहित अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित चैयरमेन को बधाई दी और कहा कि वे जनता की आशानुरूप सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के तहत कार्य करें और अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा दें।

नियमों और विद्यालयों का असर प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों पर नहीं पड़ना चाहिए : कुलभुषण शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ –  06 जनवरी :

            फेडरेशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की प्रदेश के अस्थाई मान्यता प्राप्त,  परमिशन प्राप्त करीब 1350 स्कूलों के हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के करीब 1,50,000 बच्चों की बोर्ड परीक्षा को लेकर असमंजस मुख्यमंत्री की विधान सभा में घोषणा के बाद भी की इस वर्ष बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं होने दिया जायेगा और कोई न कोई रास्ता प्रदेश के बच्चों के भविष्य के मद्देनजर निकाला जायेगा, और प्रदेश के लाखों बच्चे नियमित परीक्षा की बाट देख रहे हैं।

            कुलभुषण शर्मा ने कहा की मुख्यमंत्री के घोषणा के  बाद हज़ारो स्कूल संचालको और लाखों बच्चों को राहत की साँस मिली थी और उम्मीद जगी थी की अब 19 वर्षो से चल रही समस्या का मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद स्थाई समाधान निकल सकेगा।

            शर्मा ने कहा बोर्ड द्वारा पोर्टल तो खोला गया हैं लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा 15 तारीख तक छुटियाँ घोषित होने के कारण हरियाणा के सभी स्कूल बंद पड़े हैं और स्टाफ भी छुट्टी पर हैं इसलिए उन्होंने सरकार और बोर्ड से मांग की हैं की इसकी तारीख कम से कम 25 जनवरी तक बढ़ाया जाए,  और प्रदेश के सभी बच्चों की परीक्षा नियमित परीक्षार्थी के रूप में ली जाए।

            कुलभुषण शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की के नियमों का मामला विद्यालयों और विभाग के मध्य का मामला हैं और हाईकोर्ट में भी इसको लेकर मामला विचाराधीन हैं परन्तु इसकी सजा किसी भी कीमत पर हरियाणा प्रदेश के विद्यार्थियों को नहीं दी जानी  चाहिए।

            उन्होंने कहा इसका प्रभाव सिर्फ बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों पर ही नहीं बल्कि 9वीं  कक्षा और 11वी कक्षा के विद्यार्थियों पर भी पड़ेगा जिनकी संख्या भी 1,50,000 से अधिक हो सकती हैं |

Police Files, Panchkula – 06 January, 2023

क्राइम ब्रांच नें चेन स्नैचिंग के मामलें में दो को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 जनवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा चेन स्नेचिंग के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान आरिफ पुत्र अकिल वासी रामपुर मनीहरण जिला सहारनपुर तथा सदाब खान पुत्र इनायत अली वासी कांसी राम कालौनी देहली रोड सहारनपुर हाल गांव दयालपुर जीरकपुर जिला मौहाली पजांब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता नमीता वासी सेक्टर 15 पंचकूला नें दिनांक 20.07.2022 को शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह बाजार से घर वापिस आ रही थी तो अचानक पीछे से दो नौजवान लडको नें पीडिता के गले से मगंलसूत्र झपटा मारकर भाग गये थि जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में स्नैचिग की वारदात को अन्जाम देनें दो आरोपियान को कल दिनांक 05 जनवरी को गिरफ्तार किया गया ।

डिटेक्टिव स्टाफ नें गांजा तस्कर को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 जनवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी को अवैध नशीला पदार्थ गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नरेन्द्र पुत्र साहिब वासी गाँव अभयपुर हाउसिंग बोर्ड कालौनी सेक्टर 19 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 05 जनवरी 2023 को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए अमर टैक्स चौक फेस-1 सेक्टर 19 पंचकुला की तरफ मौजूद थी । गस्त पडताल करते हुए एक व्यकित दिखाई दिया । जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें काबू किया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से नशीला पदार्थ गांजा 1 किलो 370 ग्राम बरामद किया गया । आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 पंचकूला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

अवैध खनन के मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 जनवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में अवैध माइनिंग के मामलें में 2 आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हीरा पुत्र ओमबीर सिंह वासी गाँव सुरजपुर पिन्जोर तथा राजकुमार पुत्र जीत सिंह वासी चिकन कालका पंचकूला के रुप में हुई ।

रमेश गुलिया द्वारा अवैध खनन की रोकथाम हेतु गाँव पपलोहा की नदी का संयुक्त मौका निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौका पर 2 डम्पर व एक पोकलेन मशीनअवैध खनन में संलिप्त पाई गई । जो अवैध खनन चोरी के मामलें में थाना कालका में भा.द.स की धारा 379/511/34 व 21-माईनिग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में दो आरोपियान को कल दिनांक 05 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । आरोपियान से अवैध खनन में सलिप्त दो डम्पर, 1 पोकलेन मशीन बरामद की गई ।

क्राइम ब्रांच नें कार चोरी के मामलें 1 को किया  गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 जनवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, क्राइम ब्रांच इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई प्रदीप कुमार के द्वारा कार चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विकास चौहान पुत्र विजय सिंह वासी गांव रबरा सदर गौहाना जिला सोनीपत हाल ढकौली जीरकपुर जिला मोहली पजांब उम्र 34 साल के रुप में हुई ।

जानकरी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुमित गुप्ता वासी सेक्टर 12-ए पंचकूला नें शिकायत दर्ज कि दिनांक 23.12.2022 को उसके घर से अन्जान व्यकित के द्वारा सनी निशान कार को किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी कर लिया गया । जिसकी शिकायत पर भारतीय दंड सहित 379 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में कार चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

छछरौली सरपंच रीटा सैनी बनी सरपंच एशोसियेशन जिला अध्यक्ष

कोशिक खान डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  06 जनवरी :

            जिला सरपंच एशोसियेशन की जिला कार्यकारिणी की घोषणा छछरौली में निजी रेस्टोरेंट में की गई। जिसमें सभी सरपंचों की मौजूदगी में छछरौली सरपंच रीटा सैनी को जिला सरपंच एशोसियेशन का अध्यक्ष चुना गया।

            कार्यक्रम में मौजूद सरपंचों को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित सरपंच एशोसियेशन अध्यक्ष रीटा सैनी ने कहा कि सरपंचों की तरफ से जो जिम्मेदारी उनको दी गई है। उसका वह प्रमुखतु से निर्वहन करेगी। भविष्य में सरपंचों की आवाज उठाने के लिए संघर्षरत रहेगी।

            उन्होंने कहा कि इस समय पंचायत मंत्री प्रदेश में सरपंचों को कार्यक्रमों में अपमानित कर रहा है। जो कि बहुत निंदनीय है एक मंत्री के शब्दों का चयन सभ्य होना चाहिए। उनको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ग्रामीणों द्वारा चुना गया सरपंच छोटी सरकार होती है। समाज द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधि को कार्यक्रम में अपमानित करना ग़लत है।

            जिला कार्यकारिणी में विजय कुमार गुलाबगढ जिला प्रभारी, हवा सिंह बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष, सतीश कुमार रादौर जिला उपाध्यक्ष, अमर सिंह जगाधरी जिला उपाध्यक्ष, विपिन चौधरी सरस्वती नगर जिला उपाध्यक्ष, गीता राम प्रताप नगर जिला उपाध्यक्ष, पंकुश खुराना बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष, मुकेश शर्मा बिलासपुर जिला महामंत्री, पदम जुड़ी रादौर जिला महासचिव, अरुण कुमार बिलासपुर सचिव, रिंपी सैनी जगाधरी सचिव, रोहतास कोषाध्यक्ष, पम्मी रादौर मीडिया प्रभारी, अजय प्रताप एडवोकेट लीगल एडवाइजर चुने गए।

            इस मौके पर गुलशन अरोड़ा, सचिन हांडा, ब्लॉक समिति चेयरमैन राजकुमार, ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष सुभाष पोली, जोगिंदर ताहरपुर जिला कार्यकारिणी सदस्य, सतपाल, कुलवंत, वीर सिंह जठलाना व श्रीपाल जिला आदि मौजूद रहे।