- तीसरे दिन की प्रतियोगिता के दौरान अनेक अवार्डी व गोल्ड मेडलिस्ट हिसार पहुंचे
पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में चल रही छठी एलीट मैंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तीसरे दिन खिलाडिय़ों ने जमकर एक—दूसरे पर पंच चलाए और अगले राउंड में प्रवेश करने के लिए संघर्ष किया। सर्द मौसम के बावजूद खिलाड़ी न केवल रिंग में लगातार अपना जौहर दिखा रहे हैं बल्कि मुकाबलों से पहले बाहर खुले मैदान में भी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।
महासचिव रविन्द्र पानू एवं निदेशक प्रशासन ओमवीर हुड्डा ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आई टीमों के रहने, जलपान व खाने—पीने की उचित व्यवस्था की गई है। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु के निर्देशन में खिलाडय़िों की हर जरूरत का ध्यान रखा जा रहा है ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रदेश महासचिव रविन्द्र पानू, कोषाध्यक्ष कैप्टन प्रवीर गहलावत, निदेशक प्रशासन ओमबीर हुड्डा, प्रवक्ता एवं प्रेरक एडवोकेट राजनारायण पंघाल, यूथ बॉक्सिंग संघ के हिसार जिला अध्यक्ष भगत सिंह व उप प्रधान एडवोकेट मनोष कुश भी उपस्थित रहे।
तीसरे दिन के खेल के दौरान अर्जुन अवार्डी ओलंपियन दिनेश, कविता चहल, गोल्ड मेडलिस्ट एशियन एवं वल्र्ड चैंपियन रवीना जाखड़, डीएसपी परमजीत समोता, कबड्डी खिलाड़ी धोला, सुधीर व बडनपुर के सरपंच लखन्द्रि सिंह सहित अनेक खिलाड़ी व गणमान्य व्यक्ति अतिथि व विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे। तीसरे दिन विभिन्न टीमों के बीच देर सायं तक 53 मुकाबले हुए जबकि खेल देर रात तक जारी रहे। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविन्द्र पानू ने बताया कि सोमवार को तीसरे दिन खिलाडय़िों ने जमकर पंच चलाए।
उन्होंने बताया कि रिंग—1 के मुकाबलों में राजस्थान के सुशील सहारण ने बिहार के शिवम कुमार को, तेलंगाना के राजेश छिलूवरू ने मणिपुर के केशम संजीत सिंह को, मिजोरम के जोरम मुन्ना ने कर्नाटक के अमल बी. उदय को हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।
इसी तरह गोवा के रोशन जमीर ने तमिलनाडू के बी. रामकृष्णन को, कर्नाटक के पवन कुमार एन ने उत्तराखंड के पवन कुमार आर्य को, तेलंगाना के डोनाल्ड विंशटन ने हिमाचल प्रदेश के अविनाश चांडी को, मणिपुर के पुखराम किशन सिंह ने दिल्ली के गौरव दहिया को, जम्मू कश्मीर के प्रज्जवल जमवाल ने बिहार के बाबूलाल पासवान को, आरएसपीबी के अनंत छोपोड़े ने कर्नाटक के मोहम्मद बिलाल को, उत्तराखंड के रमेश सिंह ने नागालेंड के राक्या पाओ दुओ को, महाराष्ट्र के रूसीकोस गोड ने बिहार के सोनू को, तमिलनाडू के वी. मनिकंदन ने बंगाल के आनंद हेला को, पंजाब के मोहित कुमार ने तेलंगाना के अक्ष श्रीशुला को, पंजाब के विजय कुमार ने सिक्किम के रूद्रा बदर छेतिरी को, जम्मू कश्मीर के साहिल लालोतरा ने लद्दाख के टेसेवंग छोसपाल को, ओडि़सा के समारक साहू ने राजस्थान के लोकेश चौधरी को, बिहार के अमलेश कुमार ने तमिलनाडू के ई. शिवशंकर को, राजस्थान के अमित श्योराण ने बिहार के रूद्रा प्रताप को, आल इंडिया पुलिस के आशीष ने चंडीगढ़ के हिमांशु सांगवान को व गुजरात के अंकित पांडे ने डेनिल के. दीवेश को पछाडक़र अगले राउंड में जगह बनाई। इसी तरह दमन एवं दीव के इन्द्रजीत सिंह ने पांडिचेरी के मोहम्मद फियाज को, राजस्थान के जयवर्धन कासनिया ने तमिलनाडू के एम. प्रवीण कुमार को, बंगाल के अमन बहादुर ने तेलंगाना के तरूण यादव को, आएसपीबी के दिनेश ने आल इंडिया पुलिस के शंकर थापा को, राजस्थान के प्रियदर्शी सिंह ने मध्यप्रदेश के कपिल जून को, पंजाब के जसप्रीत सिंह ने मणिपुर के ओनाम मंगल थोही को, गोवा के पुष्पेन्द्र राठी ने झारखंड के भास्कर हंसदा को, बिहार के रोनक मिश्रा ने तमिलनाडू के टी. अरूनेप एंडेन को तथा आरएसपीबी के ईसमीत सिंह ने लद्दाख के जिया उल हसन को पराजित करके अगले राउंड में जगह बनाई।
महासचिव ने बताया कि रिंग—2 के मुकाबलों में तमिलनाडू के ए. वेगनेश कुमार ने दमनदीव के रोहित को, आल इंडिया पुलिस के विनय कुमार ने मध्यप्रदेश के रामनरेश को, यूपी के अंकित चौहान ने असम के अविनाश गोगोई को, जम्मू कश्मीर के मोहम्मद आरीफ ने झारखंड के मधुसुधन सोये को, महाराष्ट्र के मोहित सिंह ने राजस्थान के राहुल प्रजापत को, दिल्ली के अंचित शर्मा ने छत्तीसगढ़ के शोरीजीत सनेपती को, आल इंडिया पुलिस के सोहिल खान ने एसएससीबी के सचिन को, चंडीगढ़ के अंकित ने यूपी के संदीप कुमार को, झारखंड के कृष्ण जोरा ने उत्तराखंड के संजय सिंह चौहान को, मध्यप्रदेश के हिमांशु श्रीवेश ने सिक्किम के बिनोद गुरूंग को, छत्तीसगढ़ के एस. साहिल ने कर्नाटक के सतीश एस. को, आरएसपीबी के सचिन ने हरियाणा के नीरज को, उत्तराखंड के वरूण ने किरणदीप सिंह को, कर्नाटक के दीक्षांत दहिया ने अरूणाचल के टाटा टाचिरंग को, दिल्ली के प्रशांत यादव ने बंगाल के सुमित शर्मा को, आल इंडिया पुलिस के शिवम तिवारी ने तेलंगाना के सावियो माइकल को, महाराष्ट्र के यश राजू ने दमनदीव के रोशन शाव को, अमम के शिवा थापा के दिल्ली के जसविन्द्र सिंह को पछाड़ा और अगले राउंड में पहुंचे। इसी तरह एसएससीबी के अक्ष ने पीसी रेमरूआटदिका को, आरएसपीबी के रोहित टोकस ने छतीसगढ़ के जयसिंह को, हरियाणा के अमन दुहन ने आल इंडिया पुलिस के निशछाया को, कर्नाटक के निशांत देव ने तमिलनाडू के जे. सबरी को तथा हिमाचल प्रदेश के चन्द्रमोहन ने महाराष्ट्र के एमडी राहिल को पछाडक़र अगले राउंड में जगह पक्की की।