स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं प्रदान करने वाली संस्थाएं कर रही है पुनीत कार्य : जगजीत सिंह

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 02 जनवरी

            श्री गुरु गोविंद सिंह जी के गुरुपर्व के उपलक्ष में एक फ्री मेडिकल डेंटल व आई चेकअप कैंप पेपर मिल गुरुद्वारा साहिब यमुनानगर में लगाया गया। मौके पर बसपा जिला प्रभारी एवं समाजसेवी सरदार जगजीत सिंह मुख्य अतिथि में उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा जगजीत सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ अनिल अग्रवाल सर्जन मौजूद रहे। 

            यह मेडिकल कैंप मदर मैरी चैरिटी होम संस्था के विक्रम सिंह, खुशी और सरदार जसविंदर, सिंह ,संदीप सिंह भंडारी, जसपाल सिंह के मुख्य सहयोग से लगाया गया। जगजीत सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मानवता का धर्म ही सबसे बड़ा धर्म है और मानव कल्याण के लिए गया कार्य श्रेष्ठ माना जाता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं प्रदान कर रही संस्थाएं पुनीत कार्य कर रही है।

            जगजीत ने कहा कि हमें इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित करते रहने चाहिए ताकि आम जनता को स्वास्थ्य सम्बंधी सुविधाओं का लाभ मिलता रहे। मौके पर सरदार जगजीत सिंह के साथ दयाल सिंह गुरजीत सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।