PU organises Annual Sports Prize Distribution Function

Chandigarh January 1, 2022

Panjab University(PU) Annual Prize Distribution Function for the session 2019-20 was held at PU Gymnasium Hall, today. 
Former University Grant Commission(UGC) Chairman Prof. Dharinder Pal Singh was the Chief Guest at the function organised by the PU Directorate of Sports. Speaking on the occasion, Prof. Dharinder Pal appreciated the achievement of PU sportspersons at the national level by winning MAKA trophy.
In his address, PU Vice Chancellor Prof. Raj Kumar called upon the sportspersons to aim higher and bigger to achieve big in national & international events. He also referred to PU achievements in sports.
DAV College Chandigarh received the overall General Championship Trophy A Division for Men & Women section for the session 2019-20. SGGS College, Chandigarh and GGS College for Women, Sector-26, Chandigarh received the Runner up Trophy for the General Trophy of Men Section and Women Section respectively. 
President PUSC Dr. Neena Seth Pajni, Director Physical Education & Sports Prof. Prashant Kumar Gautam and Dr. Rakesh Malik also spoke on the occasion. Principals along with Sports Incharge of their respected colleges, coaches, Sports promoters and staff of this directorate were present in the function.  The annual function could not be organised earlier due to the lockdown.

पूज्य संत श्री कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के विरोध में रोष प्रदर्शन सेक्टर 30 स्थित काली माता मंदिर के सामने छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला फूंका


चण्डीगढ़ :

आज सेक्टर 30 काली माता मंदिर के सामने छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला फूंका गया व पूज्य संत श्री कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर हिंदू नेता शशिशंकर तिवारी ने कहा कि हिंदुओं का अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकारों द्वारा हिंदू देवी-देवताओं, साधु-संतों का अपमान करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं जाती जबकि छत्तीसगढ़ के संत श्री कालीचरण महाराज ने कुछ भी गलत नहीं कहा। उन्होंने एक सामान्य प्रचलन की बात कही थी जिसके कारण वहां की कांग्रेस सरकार ने अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए उनकी गिरफ्तारी की है जो निंदनीय है। इस मौके पर श्री काली माता मंदिर के प्रधान राकेश पाल मोदगिल ने कहा कि हिंदुओं को संगठित होने की जरूरत है और अब हिंदू समाज जाग रहा है। कार्यक्रम का आयोजन श्री काली माता मंदिर समिति सेक्टर 30 ,पूर्वांचल विकास महासंघ ने किया। इस अवसर पर सेवा भारती के महामंत्री नरेंद्र पांडेय, पूर्वांचल सेवा समिति के रमेश शर्मा, बलवीर सिंह, दीपचंद यादव, गिरधारी लाल शुक्ला, संतोष तिवारी, अजय पांडे, प्रभु यादव, मनोज शर्मा, जितेंद्र दलाल, अनुज सहगल, देवेंद्र सिंह, संदीप शर्मा  धर्मेंद्र यादव, जीतू कालरा, डीके पांडेय, डीपी दुबे, सुनील  दीनानाथ यादव, भूषण कुमार, सुरेंद्र कुमार, शशि कांत,  हरिशंकर उपाध्याय  व पंडित श्री चंद्र शास्त्री पंडित, वीरेंद्र नारायण मिश्रा, दूधनाथ यादव, सुनील दत्त भारद्वाज, पंडित नरेश जी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उपस्थित जन समुदाय ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा पूज्य संत श्री कालीचरण दास महाराज पर दर्ज एफआईआर निरस्त करने की मांग की और भविष्य में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान करने वालों के लिए सख्त कानून बनाया जाए और उनकी तुरंत गिरफ्तारी कर कानूनी कार्यवाही की जाए व सरकार हिंदू समाज की भावनाओं का सम्मान करें।

यह साई का शहर है, यह साईं का गांव है…

साईं मंदिर में नववर्ष पर आयोजित साईं भजन संध्या
चंडीगढ़।

मेरा पीर साईं बाबा, दीवाना तेरा आया शिरडी में, मेरे देश का बच्चा बच्चा,  सहित एक से बढ़कर एक भजनों की अमृतवर्षा हमसर हयात निजामी ने की। अवसर था सेक्टर-29 स्थित साई मंदिर में नववर्ष पर आयोजित साईं भजन संध्या का भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु झूम रहे थे। बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ साईं मंदिर पहुंचे। मंदिर कमेटी की ओर से भव्य पंडाल सजाया गया था।
मंदिर में रात को प्रसिद्ध सूफी ब्रदर्स गायक हमसर हयात निजामी ने बाबा का गुणगान किया। मंदिर को जगमग रोशनी से सजाया गया। शिरडी साईं समाज के प्रधान रमेश कालिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्यरात्रि को केक काटकर और शंख ध्वनि से नववर्ष का स्वागत किया गया। रात को अढ़ाई बजे तक भक्तजन मंदिर में केक व हलवे का प्रसाद लेने के लिए डटे रहे। आज दिन भर भी साईं दर्शनों हेतु भक्तों की लाइनें लगीं रहीं।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 01 January 2022

पंचकूला 01 जनवरी 2022 :

पंचकूला पुलिस नें नव वर्ष पर हुलडबाजी करनें वालें 4 तथा नाईट कर्फ्यु की उल्लघंना करनें वालें दो कैफें के खिलाफ मामला दर्ज करकें 4 आरोपियो को किया काबू

  • 4 आरोपी हुलडबाजी में गिरफ्तार
  • 4 आऱोपी नाईट कर्फ्यु की उळ्लंघना करनें वालें कैफ मालिक व कर्मचारी

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में हुलडबाजी व असमाजिक गतिविधियो पर कार्यवाही हेतु नव वर्ष की रात्रि के समय 42 पुलिस नाकें लगाकर कडी नाकाबन्दी /चैकिंग/गस्त पडताल की हुई । जो नाकाबन्दी के दौरान पंचकूला पुलिस नें करीब 286 लोगो मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के चालान कियें गये जैसें कि बिना हैल्मेट, बिना सीट बैल्ट और गल्त रास्तो का प्रयोग करना व अन्य नियमों की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई । इसके कोविड-19 के तहत मास्क पहननें में लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही करतें हुए तकरीबन 70 लोगो के बिना मास्क के चालान किए गयें ।  

हुलडबाजी करनें वालें चार आरोपियो को पिन्जौर  से किया गिरफ्तार :-

1.        इसके साथ ही पंचकूला पुलिस की थाना पिन्जौर की टीम द्वारा नाकाबन्दी के दौरान हुलबाडी करनें करनें पर सुमेर चन्द पुत्र राजकुमार वासी मुकन्दपुर जिला अम्बाला व अनिल कुमार पुत्र बरखा राम वासी गांव टुडरपुर जिला यमुनानगर को कौशल्य रीवर फैमिली रैस्टोरैंट के पास सेरआम हुलडबाजी करनें के मामलें में गिऱफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गये आरोपियो के खिलाफ थाना पिन्जौर में धारा 160 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया ।

2.        भुपिन्द्र पुत्र रचना राम गांव बिटना सियूडी थाना कालका तथा देवेन्द्र पूुत्र श्यामलाल वासी लोयर कुराडी कालका थाना कालका पचंकुला को गांव बिटना के सामने मेन हाईवे पर टाईम पास रैस्टोरैंट के बाहर हुलबाजी करनें पर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो के खिलाफ थाना पिन्जोर  में धारा 160 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया ।

अवैध हुक्का बार व अवैध शराब परोसनें पर नाईट कर्फयु की उल्लंघना पर  पिन्जौर क्षेत्र तीन आरोपी गिरफ्तार :-

1.      पुलिस थाना पिन्जौर की टीम द्वारा गाँव मल्लाह के पास कन्ट्रीसाईडर फार्म के पास सें हुलडबाजी करनें बारें सूचना प्राप्त करनें पर कन्ट्रीसाईडर फार्म के अन्दर घुसकर देखा कि अन्दर अन्दर लगी टेबलो पर शराब परौसी हुई वा 5 हुक्के बाहर लगाये हुये पाये गये । फार्म के मालिक य़शबीर सिह संधु पुत्र आकाशदीप संधु वासी TET फार्म आई.टी पार्क रोड मनीमाजरा चण्डीगढ जो कोई लाईसैस पेश ना कर सका जो मौका सें संदीप सिह पुत्र लाभ सिह वासी गाव सेखुवास थाना लहराघघा जिला संगरूर पंजाब हालः वेटर होटल अलमेडा जीरकपुर जिला मोहाली पंजाब तथा लब पुत्र बुधी राम वासी गाव मोल्ठा थाना घनशाली जिला टिहरी गढवाल उतराखण्ड हालः कीचन शैफ होटल अलमेडा जीरकपुर जिला मोहाली पंजाब को  मौका से गिरफ्तार किया गया और मौका सें अवैध रुप से हुक्का व 4 पैकेट तम्बाकु तथा 30 बोतल अग्रेजी शराब अलग अलग ब्राण्ड की बरामद की गई और जो फार्म उपरोक्त आरोपीयान सदीप सिह, लबी ने सारे आम गुल गपाडा करके तथा करोना महामारी के सम्बध मे हरियाणा सरकार के आदेशो की अवहेलना की है तथा कन्ट्रीसाईडर फार्म के संचालक य़शबीर सिह संधु ने बिना प्रमीशन, परमीट के अपने फार्म मे अवैध शराब अग्रेजी, हुक्का परोसा है , सरकारी डियुटी में बाधा डालते हुये शऱाब पीने वालो को मौका से भगाया है ,बिना परमीशन के अपने फार्म मे शऱाब अग्रेजी , बीयर की बोतलो को, हुक्को का अवैध रूप से स्टोक किया है । सरकार दवारा महामारी अल्ट्र सुरक्षित हरियाणा के आदेशो की अवहेलना की है जो आरोपियो के खिलाफ धारा 160,186,188,269,270 IPC , डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 /  हरियाणा आबकारी सशोंधित अधिनियम 2020 तथा कोटपा एक्ट 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया और मौका से तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया  ।

अवैध हुक्का बार व अवैध शराब परोसनें पर नाईट कर्फयु की उल्लंघना करनें सैक्टर 05 में करनें पर आरोपी को किया काबू:-

स्वीस लोज सैक्टर 05 जो रायल पार्क होटल के उपर हरियाणा सरकार दवारा जारी महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के दिशा निर्देशो की अवेहलना करके शराब परोसी जा रही थी जो पुलिस की टीम नें मौका पर जाकर देखा तो स्वीस लोज सैक्टर 05 में प काफी युवक युवतियां स्वीस लोज में शराब का सेवन कर रहे है व 8/10 की संख्या में अलग अलग समुहो में हुक्का का प्रयोग कर रहे है। जो मौका पर स्वीस लोज का मैनेजर मोहन सिंह पुत्र भुर सिंह वासी पालम विहार दिल्ली हाल मनीमाजरा चण्डीगढ द्वारा महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा  के तहत जारी निर्देशो की उल्लघना करनें पर धारा 188,269,270 भा0द0स0 व 51-B डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया करकें आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पंचकूला 01 जनवरी 2022 :

पंचकूला पुलिस नें लडाई-झगडा करकें मर्डर के मामलें में दो आरोपियो को किया काबू

  • आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविन्द कुमार व उसकी टीम इन्चार्ज पुलिस चौकी बरवाला स0उप0नि0 मुकेश कुमार व उसकी टीम नें लडाई-झगडा करकें मर्डर के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान सुखदेव सिह उर्फ बाली पुत्र नार सिह तथा प्रवीण कुमार पुत्र सुखदेव सिह वासीयान गाँव बरवाला जिलां पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.12.2021 को अमरजीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह वासी गांव बरवाला पंचकूला नें पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 29.12.2021 को शिकायतकर्ता के पिता प्रेम सिंह घर से बाहर कुछ काम करनें के लियें गयें थो जब वह घर काम करकें घर सें वापिस आ रहें थें तभी वहां मौका पर सुखदेव सिंह @ बल्ली तथा प्रवीण कुमार हाथो में लाठिंया लेकर शिकायतकर्ता के पिता प्रेम सिंह के साथ लडाई-झगडा गाली गलौच करकें प्रेम सिंह को पीटना शुरु कर दिया ।

तभी शोर मचाने के उपरान्त वहा पर शिकायतकर्ता के बडा भाई करनपाल मौका पर पहुचें । जो इनके मौका पर पहुचते ही सुखदेव सिंह @ बल्ली वा उसका लडका प्रवीण कुमार अपनी-2 लाठियों सहित मौका से भाग गये । जो इस झगडे मे शिकायतकर्ता के पिता प्रेम सिंह के सिर में वा शरीर पर गुम चोटें लगी थी । जिसको इलाज के लिए सिविल अस्पताल सैक्टर 6 पंचकुला भर्ती करवाया गया जहां पर डाक्टर साहब नें मेरे पिता प्रेम सिंह को मृत घोषित कर दिया । जिस बारें पुलिस थाना चण्डीमन्दिर पंचकूला में धारा 302,34 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए पुलिस चौकी बरवाला पंचकूला की टीम ने उपरोक्त मामलें में दोनों आऱोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला 01 जनवरी 2022 :

पंचकूला में शस्त्र लाइसेंस सेवा की ऑनलाइन प्रक्रिया की हुई शुरुआत :- डीसीपी पंचकूला

  •     शस्त्र लाइसैंस से सम्बन्धित सभी सेवाओ के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन के द्वारा ही लियें जाऐंगें ।
  •      शस्त्र लाईसैंस की सभी सेवाओ को ऑनलाइन आवेदन करनें उपरान्त फाईल नम्बर उत्पन्न होनें पर वह नम्बर शस्त्र लाईसैंस शाखा कार्यालय पुलिस उपायुक्त, पंचकूला को सूचित करना अनिवार्य होगा ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा

                                                पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा नें जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा पायलट प्रोजेक्ट शस्त्र लाइसैस की ऑनलाइन प्रक्रिया की घोषणा की थी इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें बताया कि वर्तमान सरकार लोगों को उनके घर द्वार पर विभिन्न योजनाओ का लाभ ऑनलाइन के माध्यम सें उपलब्ध करवाया जा रहा है इसी क़डी में शस्त्र लाइसैंस की नई योजना को भी शामिल किया गया है जिसके तहत शस्त्र लाइसैंस ऑनलाइन सभी आवेदन सेवाएं घर बैठे ही ऑनलाइन कर पाऐंगें ।

                             इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें कहा कि आवेदनकर्ता शस्त्र लाइसैंस से सम्बन्धित सभी सेवाओ के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही लिया जायेगा । शस्त्र लाईसैंस की सभी सेवाओ को ऑनलाइन आवेदन करनें उपरान्त एक ऑनलाइन फाईल नम्बर आऐगा जिस फाईल नम्बर शस्त्र लाईसैंस शाखा कार्यालय पुलिस उपायुक्त, पंचकूला को सूचित करना अनिवार्य होगा । जिससे की शस्त्र लाईसैंस की सभी सेवाओ की आनलाईन प्रक्रिया को ऑनलाइन सूचारु रुप सें किया जा सकेगा और इस ऑनलाइन प्रारम्भिक प्रक्रिया के अनुभव के आधार पर इस प्रक्रिया का अन्य जिलों में विस्तार किया जायेगा । शस्त्र लाईसैंस की सभी सेवाओं का ऑनलाइन आवेदन करनें के लिए ऑनलाइन वेबसाईट http://ndal-alis.gov.in/  पर आवेदन कर सकते है ।

पंचकूला 01 जनवरी 2022 :

डिप्टी पुलिस कमीश्नर पंचकूला नें वृद्धजनों के साथ केक काटकर नव वर्ष की शुभंकामनाएं देते हुए दिया सन्देश ।

  • बुजुर्ग हमारे घर व परिवार की शान जिनके अनुभव से हम आगें बढतें है ।

                                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 01 जनवरी 2022 को नव वर्ष के उपलक्ष पर डिप्टी पुलिस कमीश्नर पंचकूला श्री मोहित हांडा नें डे केयर सैन्टर सैक्टर 15 पंचकूला में वृद्धजनों के साथ मिलकर केक काटकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है । देश में सर्वाधिक युवा है, बुजुर्ग उन्हें मार्गदर्शन देते रहें तो भारत को अग्रणी देश बनाया जा सकता है ।

हमारे बुजुर्ग हमारे घर व परिवार की शान हैं । जिस घर में बड़े बुजुर्गों को मान दिया जाता है वह घर भरपूर और कुशल रहता है । बुजुर्गों के आशीर्वाद से हमारे काम सफल होते हैं और हम उन्नति करते हैं । वे हमारे घर की बुनियाद हैं । यदि बुनियाद सकुशल होगी तो ईमारत को बल और लाभ प्राप्त होगा  और हमें उनका आदर करना चाहिए । बड़ी उम्र में शरीर कमज़ोर हो जाता है और बीमारियाँ घेर लेती हैं । ऐसे में बुजुर्गों को सहारा देना हमारा कर्तव्य है । हमें उनके साथ प्रेम पूर्वक व्यव्हार करके उन्हें मानसिक संतोष प्रदान करना चाहिए ।

इस मौके पर मौजूद ए.सी.पी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा नें कहा कि नौजवान युवा बड़े बुर्जुगों को उतनी ही प्राथमिकता व सम्मान दें जितना कि वे अपने कार्य को देने मे लगे होते हैं । हम सभी को बड़े बुर्जुगों के महत्व को समझना चाहिए और उनसे सीख लेने का सुनहरा अवसर गंवाना नहीं चाहिए । युवा वर्ग को अपने बडे़ बुर्जुगों को ये आभास कराते रहना चाहिए कि वे भी उनके जीवन में अहम महत्व रखते हैं वे उन पर बोझ नही बल्कि समाज की अमूल्य संपति से भी अधिक प्रिय है ।

इस अवसर पर डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के द्वारा सभी वृद्धजनों को पंचकूला पुलिस की तरफ से नव वर्ष 2022 पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया औऱ इस मौके पर वृद्धजनों द्वारा डीसीपी पंचकूला के साथ केक काटकर पंचकूला पुलिस का धन्यावाद किया कहा कि पहली बार पुलिस द्वारा नव वर्ष पर वृद्धजनों को सम्मान दिया । इस कार्यक्रम के दौरान डीसीपी पंचकूला नें रोटरी क्लब पंचकूला के सैकेटरी पंकज कपुर व प्रैजिडैन्ट जमाल शेख को सम्मानित किया गया ।   

इस मौके पर एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार नैहरा, प्रबंधक थाना निरिक्षक राजीव कुमार, प्रंबधक महिला थाना महिला निरिक्षक नेहा चौहान, पुलिस चौकी इन्चार्ज सैक्टर 15 पंचकूला स0उप0नि0 दीदार सिह तथा अन्य साथी व  डे केयर सैन्टर का स्टाफ मौजूद रहा ।

पंचकूला 01 जनवरी 2022 :

पंचकूला पुलिस में 30 कर्मचारियों को नव वर्ष पर मिला पदोन्नति का तोहफा, डीसीपी ने स्टार लगाकर दी बधाई ।

  • डीसीपी पंचकूला नें स्टार लगाकर 30 पुलिस कर्मचारियो को पदोन्नति, नव वर्ष 2022 के साथ दी शुभकामनाएं

                     पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा नें जिला पंचकूला सें तैनात 30 पुलिस कर्मचारियों की पदोन्नति होने पर उनके कंधों में स्टार लगाकर सहायक उपनिरिक्षक के पद पर पदोन्नत करकें बधाई देतें हुए कहा कि नव वर्ष के साथ साथ आपको पदोन्नति की शुभकानाएं और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई । इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कहा कि जिला पंचकूला सें 30 पुलिस कर्मचारियो को स0उप0नि0 के पद पर पदोन्नत किया है और जो पुलिस कर्मचारियो अलग अलग युनिट में अपनी –अपनी डयूटी पर तैनात है । डीसीपी पंचकूला नें पदोन्नत होनें पर सभी स0उप0नि0 को पदोन्नत के बधाई देतें हुए कहा कि तुम्हारी तरक्की के लिए बधाई और यह आपके नौकरी का एक ऐसा रोमांचक कदम है और मैं आपकी नई भूमिका में हर सफलता की कामना करता हूं । मुझे एहसास है कि आप आगें भी एक अविश्वसनीय प्रदर्शन करेंगे ।

इसके सम्बन्ध में डीसीपी नें कहा कि यह पदोन्नति आपको जिम्मेदारी व कड़ी मेहनत के साथ कार्य करकें मिली है और मै आगे भी आपसें आशा करुँगा कि आप अपनी डयुटी को कडी मेहनत , लगन व ईमानदारी के साथ करेंगें ।

पंचकूला युनिट से पदोन्नत होकर बने सहायक उप निरिक्षक :-  मानिक, विनेश कुमार, राजीव, राजिन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, बलविन्द्र, अजीत सिह, सतनाम सिह, छतरपाल, विनोद कुमार, राजकुमार, मनोज कुमार, भुपेन्द्र सिह, सतीश कुमार, हरप्रीत सिह, प्रदीप, संजीव कुमार, रमेश कुमार, सोहन लाल, लवली, सतीश कुमार, संजीव कुमार, जसपाल सिह, प्रवीण कुमार, सुभाष चंद, अशोक कुमार, सुरेन्द्र् कुमार, विरेन्द्र कुमार, बलजीत सिह, राजेश कुमार को सहायक उप निरिक्षक बनाया गया है । डीसीपी पंचकूला नें पदोन्नत हुए पुलिस कर्मचारियों को स्टार लगाकर पदोन्नति दी । साथ ही पदोन्नत हुए सभी पुलिस कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि लगन व ईमानदारी से डयूटी करनें का दिया सन्देश ।

PU Cycle Rally marked the beginning of the New Year 2022

Chandigarh January 1, 2022

Panjab University (PU) Girls Hostel no.8 and Centre for Social Work, Panjab University today organized a joint bicycle rally to mark the happy and healthy beginning of the New Year 2022.
The bicycle rally started from Girls Hostel no.8,  sector – 25 and culminated at PU Students Centre. 
Along With Hostel residents and students from Centre for Social Work, it was joined by Simran Kaur, Warden, Girls hostel no. 8, Gaurav Gaur, Chairperson, Centre for Social Work, Varinder Kaur, Warden, Girls hostel no. 10 and Dr Smita Sharma from the Department of Economics as well. 
“The refreshing sunny morning began with the pedals of the bicycle, which made this bicycle ride more enjoyable”, said Aashima, a hostel resident. 

TOUR TO MUSEUMS AT PU MARKS THE NEW YEAR FOR CHILDREN

Chandigarh January 1, 2022

Panjab University (PU) Centre for Social Work today organised an exposure visit for children of migrant labourers in PU campus. As many as 10 children (09 girls and 1 boy) of age group between 6 to 14 years from different construction sites visited Museums at Departments of Zoology & Anthropology.

The purpose of the event was to give children a practical exposure about the preserved animals and importance of animal studies. The event was jointly organized by the Department of Zoology, Anthropology and Social Work. 

At the Zoology museum, the school going children were exposed to various skeletons of animals like Camel, Horse, and Crocodile etc. Children were very curious to see snakes and fishes. Dr Archana from the Department of Zoology helped the children to recognise different animals and other mammals. 

Prof. Yogesh Rawal Chairperson, Department of Zoology shared the story behind the museums and how these skeletons and fishes are being preserved. Prof. V K Walia helped children to recognise different Butterflies. Prof Walia has a rich collection of thousands of Butterflies collected in the last three decades. Dr Maninder Kaur, Chairperson, Department of Anthropology also interacted with them and went to see the museum as well. 

Ivneet Kaur Walia, Assistant Professor, National Law University, Patiala also joined this tour and interacted with these children. Centre for Social Work Chairperson, Dr.Gaurav Gaur shared his views about the significance of organising such small events for children to enhance their creativity and make them understand about the existing species all around us and their contribution to the ecosystem. The event ended with lunch at the Centre for Social Work.   

कमल गुप्ता मिनिस्टर पचकुलां आये ओर अख़बारों में सुर्ख़ियाँ बटोर के चले गये – चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम संवाददाता, पंचकूला :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा अर्बन लोकल बॉडिज मिनिस्टर कमल गुप्ता का निगम आफिस में औचक निरीक्षण व छापे मारी महज़ ख़ानापूर्ति व अख़बारों में वाह वाही व सुर्ख़ियाँ बटोरने के लिए की गई है नगर निगम हुए घोटाले की तरफ़ कोई ध्यान नहीं दिया गेर हाजरी लगा कर चले गये वहाँ पर मेयर व भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों को बुलाया ईनके ख़िलाफ़ तो जाँच चल रही है फिर मन्त्री जी केसे घोटालों की बात करते।

1 कोरोना काल में दाह संस्कार के नाम पर कई करोड़ का घोटाला जाँच विचाराधीन है।
2 अभी करोना काल के लिए सप्रे फोगीगं मशीनें लि है कई लाखों का घोटाला है जाँच विचाराधीन है।
3,  लगभग 29 ई रिक्शा ली थी कोई भी नहीं चल रही सारी कम्युनिटी सेंटर में बन्द पड़ी हैं जिसकी जाँच विचाराधीन है।
4, डाम्पिंग ग्राउंड का कई करोड़ों का घोटाला उसकी जाँच भी विचाराधीन है।
5, हाउसिंग बोर्ड पर खम्बों पर लाइटें लगी है 3 महीना लगभग 45 लाख का ठेका दिया है उसकी भी जाँच विचाराधीन है।
6, लगभग 80 लाख का सड़कों के साथ बर्म पर कोरीयन घास लगाने का ठेका दिया घास तो कहीं दिख नहीं रही उसकी जाँच भी विचाराधीन चल रही हे
इसी तरह के ओर भी बहुत घोटालों के केस पेड़ीग पड़े है पर मन्त्री जी का उधर कोई ध्यान नहीं दिया।

आज पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन जी ने नये साल पर हरियाणा प्रदेश व पचकुलां वासीओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ  दीं।

आज सुबह सबसे पहसे पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने माता मनसा देवी मन्दिर मैं माथा  टेका व माता का आशीर्वाद लिया, उसके गउशाला में गाय माता की सेवा की ,  उसके बाद  ब्रह्मकुमारी आश्रम पचकुलां सेक्टर 12 में पहुँचे वहाँ पर माथा टेका आशीर्वाद लिया उसके बाद आज नए साल के शुभ अवसर पर सेक्टर 14 मैं जरूरतमंदों को पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन जी की उपस्थिति में जरुरतमंदो को कम्बल का वितरण किया गया उसके बाद चन्द्रमोहन जी के सेक्टर 8 निवास पर हरियाणा प्रदेश व पचकुलां से नये साल की शुभकामनाएँ देने के लिये लोगों का ताँता लगा रहा।

राजनीतिक सचिव हेमंत किंगर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धिर, पूर्व पार्षद दलवीर बालमिकी, ओम शुक्ला, सुनील सरोहा युवा कांग्रेस,राजीव भुक्कल, सुरेश खगेसरां, अजय सूद, ज़िला महिला कांग्रेस की महासचिव मुदिता शर्मा,पवन राणा, नरेश कामी , रवीन्द्र रिहोड शर्मा, करीशन राणा खतोली, इंद्रजीत चौधरी युवा कांग्रेस, विकास शर्मा,भीम यादव युवा कांग्रेस,अमरिंदर धीमान, अनिल कुमार, संदीप कुमार उपस्थित रहे।

चंडीगढ़ नगर निगम पार्षदों ने ली शपथ और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला से भिड़े बबला

चंडीगढ़ नगर निगम के नवनिर्वाचित 35 पार्षदों ने शपथ ले ली है। सेक्टर-17 स्थित नगर निगम कार्यालय में शनिवार को डीसी विनय प्रताप सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान सभी पार्षदों को शपथ दिलाई। 35 में 17 पार्षदों ने हिंदी, 13 पार्षदों ने पंजाबी और पांच ने अंग्रेजी में शपथ ली। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त आनिंदिता मित्रा की तरफ से सभी पार्षदों के लिए लंच की भी व्यवस्था की गई। कांग्रेस में अब गुटबाजी भी हावी हो गई है। निगम कार्यालय में पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद दविंदर सिंह बबला और पार्टी अध्यक्ष सुभाष चावला में बहसबाजी शुरू हो गई। बबला ने कांग्रेस की हार के लिए अध्यक्ष सुभाष चावला को जिम्मेदार बताया।

डेमोरेटिकफ्रंट॰कॉम, चंडीगढ़ संवाददाता :

चंडीगढ़ नगर निगम कार्यालय में आज हो हुआ वह शहर के लोगों के लिए चर्चा का विषय बना गया है। दरअसल निगम कार्यालय में आज चुनाव जीते सभी 35 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षद और अन्य नेता भी पहुंचे थे। दर्शक दीर्घा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला और कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह आपस में ही उलझ पड़े। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई थी, लेकिन अन्य नेताओं ने दोनों को अलग कराया और निगम कार्यालय से बाहर की तरफ ले गए।

बता दें कि निगम चुनाव में कांग्रेस ने कुल 8 सीटें जीती हैं। ऐसे में कांग्रेस में अब गुटबाजी भी हावी हो गई है। निगम कार्यालय में पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद दविंदर सिंह बबला और पार्टी अध्यक्ष सुभाष चावला में बहसबाजी शुरू हो गई। बबला ने कांग्रेस की हार के लिए अध्यक्ष सुभाष चावला को जिम्मेदार बताया। बबला ने हार का ठिकरा अध्यक्ष पर ही फोड़ दिया और कहा कि चावला ने कांग्रेस का विनाश किया है। चावला के कारण पार्टी चुनाव हारी है। कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला और देवेंद्र सिंह बबला के बीच हाथापाई तक की होने की नौबत आ गई थी। इसके बाद माहौल एकदम गरमा गया। सभी लोग दोनों की बहसबाजी को सुनने के लिए खड़े हो गए। दोनों ने एक-दूसरे को बाहर आकर देखने की धमकी दे दी। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दर्शक दीर्गा में अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी मौजूद थे। 

बबला ने यह भी कहा कि जो अध्यक्ष अपने बेटे को चुनाव नहीं जीता पाया वह क्या पार्टी को क्या जीताएगा। कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला का बेटा सुमित चावला भी इस चुनाव में धनास सीट से हारा है। दविंदर बबला ने आपा खो दिया और अध्यक्ष को गाली तक निकाल दी। इस दौरान चावला के साथ सीनियर कांग्रेस नेता डीडी जिंदल भी मौजूद थे। माहौल गरमाता देख बबला का बेटा उन्हें बाहर लेकर आया।

बता दें कि दविंदर सिंह बबला की पत्नी हरप्रीत कौर बबला चुनाव जीती है। हरप्रीत कौर कांग्रेस की वह उम्मीदवार थी जो सबसे ज्यादा 3100 वोटों के मार्जिन से चुनाव जीती है। हरप्रीत कौर बबला वार्ड नंबर-10 से पार्षद का चुनाव जीतकर आज शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने पहुंची थी।

इस पूरे वाक्या के बाद चावला ने चुप्पी साध ली है। उन्होंने मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया और वह निगम कार्यालय से चले गए। वहीं, बबला ने कहा कि वह कांग्रेसी हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे। जबकि यह भी चर्चा थी कि बबला शायद भाजपा में जा सकते हैं। मेयर चुनाव के लिए भाजपा द्वारा निरंतर बबला से संपर्क किया जा रहा है।

वहीं, भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि मेयर का चुनाव भाजपा ही जीतेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने झूठे वायदे करके लोगों को गुमराह किया और यह चुनाव दिल्ली सरकार ने लड़ा है ना कि आम आदमी पार्टी ने।

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने नववर्ष के अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंदिर पहुंचकर माथा टेक लिया माता का आशीर्वाद

पंचकूला, 1 जनवरी-                    हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज नववर्ष के अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक माता का आशीर्वाद लिया। श्री बंडारू दत्तात्रेय के माता मनसा देवी मंदिर पंहुचने पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा, श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, गेल की पूर्व निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया भी उपस्थित थे।
इसके उपरांत श्री दत्तात्रेय रेडक्राॅस वृद्धाश्रम सेक्टर-15 पंहुचे जहां उन्होंने बुजुर्गों का हालचाल पूछा और उन्हें नववर्ष की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर उन्होंने वृद्धाश्रम में 25 बुजुर्गों को कंबल व फल वितरित किये। वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने राज्यपाल के साथ अपने अनुभव सांझा किये और फल व कंबल प्रदान करने के लिये उनका धन्यवाद किया।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के लिये हर 15 दिन बाद धार्मिक प्रवचनो का आयोजन करने की व्यवस्था की जाये ताकि वे अध्यात्म से जुड़े रहे और अकेलापन महसूस ना करें। इसके अलावा उन्होंने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, डीसीपी श्री मोहित हांडा, रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव श्रीमती सविता अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन- 1 से 8 हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक माता का आशीर्वाद लेते हुये।
-हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय रेडक्राॅस वृद्धाश्रम सेक्टर-15 पंहुच बुजुर्गों को कंबल व फल वितरित करते हुये।
– हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय रेडक्राॅस वृद्धाश्रम सेक्टर-15 पंहुच बुजुर्गों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल करते हुये।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने देश व प्रदेशवासियों और विशेष तौर पर पंचकूलावासियों को नववर्ष 2022 की दी हार्दिक शुभकामनाये
– पिछले 7 वर्ष की पंचकूला की विकास यात्रा में जिलावासियों का भरपूर सहयोग उन्हेें मिला-ज्ञानचंद गुप्ता
– पंचकूला को और अधिक साफ, सुथरा और हराभरा बनाने में जिलावासी दें बढ़चढ़कर योगदा

पंचकूला, 1 जनवरी-                     हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सभी देश व प्रदेशवासियों और विशेष तौर पर पंचकूलावासियों को नववर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
 उन्होंने प्रभु से प्रार्थना की है कि आने वाला वर्ष जिलावासियों के जीवन में नई उमंग, नई तरंग और नई खुशियां लेकर आए। उन्होंने कहा कि पिछले 7 वर्ष की पंचकूला की विकास यात्रा में जिलावासियों का भरपूर सहयोग उन्हेें मिला और उन्हें आशा है कि आने वाले समय में भी जिलावासियों का सहयोग इसी प्रकार से मिलता रहेगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर हम सब मिलकर पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए संकल्प करें। उन्होनंे कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हराभरा बनाने के लिए उन्होंने जो 7 सरोकार दिये वे सब लोगों के सरोकार भी हैं। यह सात सरोकार पंचकूला को स्लम फ्री, पाॅलिथीन फ्री, प्लास्टिक फ्री, प्रदूषण फ्री, स्ट्रे डॉग फ्री, स्ट्रे कैटल फ्री व नशा मुक्त बनाना है। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे इस सभी सरोकारो को पूरा करने के लिये बढ़चढ़कर अपना योगदान दें।

राशिफल, 01 जनवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को देखते हुए भी उसकी आने वाली समस्याओं और खुशियों के बारे में जाना जा सकता है। आर्थिक पक्ष की ओर से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि व्यापार, निवेश और पैसों के लेन-देन के मामले में कुछ राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं सभी राशियों का हाल।   राशिफल 01 January 2022 को कुंभ राशि के जातक महान कार्यों को गति दे सकते हैं। वरिष्ठों से तालमेल बढेगा। प्रबंधन के कार्य सधेंगे।

aries
मेष/aries

01 जनवरी 2022:    ध्यान और आत्म-चिन्तन लाभदायक सिद्ध होगा। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। जो लोग अपनेे प्रेमी से दूर रहते हैं उन्हें आज अपने प्रेमी की याद सता सकती है। रात के वक्त प्रेमी से घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं। किसी को काम देने से पहले उस काम के बारे में आपको खुद भी जानकारी एकत्रित कर देनी चाहिए।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

01 जनवरी 2022:   आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें। जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। धन को इतनी अहमियत न दें कि आपके रिश्ते ही खराब हो जाएँ। यह बात याद रखें कि धन मिल सकता है लेकिन रिश्ते नहीं।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

01 जनवरी 2022 :     दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। अपना पसंदीदा संगीत सुनना आपको एक चाय के प्याले से अधिक ताज़गी का अनुभव दे सकता है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

01 जनवरी 2022 :   दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं। अच्छी नींद अच्छी सेहत के लिए बेहद ज़रुरी है; आप थोड़ा अधिक सो सकते हैं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

01 जनवरी 2022 :   आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में क़ामयाबी पा सकते हैं। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे। कहीं से उधार वापस मिल सकता है जिससे आपकी कुछ आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

01 जनवरी 2022 :    आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

01 जनवरी 2022 :   अपने बच्चे का प्रदर्शन आपको बहुत ख़ुशी देगा। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं। जीवन का आनंंद अपने लोगों को साथ लेकर चलने में है यह बात आज आप स्पष्टता से समझ सकते हैं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

01 जनवरी 2022 :   आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी। घर का कोई वरिष्ठ आज आपको कोई ज्ञान की बात बता सकता है। उनकी बातें आपको अच्छी लगेंगी और आप उनपर अमल भी करेंगे।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

01 जनवरी 2022 :    आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा। प्यार के रिश्ते को मजबूती देने के लिए आज आप अपने पार्टनर के सामने शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

01 जनवरी 2022 :    मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। गर्लफ़्रेण्ड/बॉयफ़्रेण्ड से धोखा मिल सकता है। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है। छात्र जिस विषय में कमजोर हैं उस विषय के बारे में आज अपने गुरु से बात कर सकते हैं। गुरु की सलाह आपको उस विषय की जटिलताओं को समझने में सहायक होगी।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

01 जनवरी 2022 :   अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं। आज लोगों के बीच आप खुद को अकेला महसूस करेंगे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

01 जनवरी 2022 :   ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है। सितारे इशारा कर रहे हैं कि किसी नज़दीकी स्थान की यात्रा हो सकत है। यह सफ़र मज़ेदार रहेगा और आपके प्रिय लोगों का साथ मिलेगा।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932