शिशुगृह में कोविड के नियमों को पालन करने हेतु दिए सख्त निर्देश
पंचकूला, 13 जनवरी:
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह पंचकूला में नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया। इस अवसर पर बच्चों को मूंगफली रेवड़ी और गज्जक वितरित की गई। इस दौरान बच्चे बेहद उत्साहित दिखाई दिए। उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने बताया कि शिशुगृह के बच्चे उनका अपना परिवार है और अपने परिवार के साथ त्योहार मनाना किसे अच्छा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि बच्चों के चेहरों की मुस्कान ही उनका उद्देश्य है। इस दौरान उन्होंने बताया कि शिशुगृह में छोटे बच्चों को देखते हुए कोविड-19 के नियमों को सख्ती से पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि बाहर से आए किसी भी व्यक्ति को बच्चों के पास अंदर जाने की अनुमति नहीं है और स्टाफ को भी निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिदिन तापमान चेक करने के बाद ही अंदर जाने के निर्देश है और उसके साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग के बाद ही स्टाफ का प्रवेश हेतु निर्देश दिए गए हैं। साफ सफाई के विशेष निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है और कोविड-19 के खतरे को देखते हुए हर आवश्यक एहतियात बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों का कल्याण ही परिषद का मुख्य उद्देश्य है और उसी उद्देश्य की पूर्ति सभी की प्राथमिकता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/Prakash_Kaur.jpg300400Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-13 14:29:432022-01-13 14:30:16वाइस चेयरमैन पारीसा शर्मा ने शिशुगृह के बच्चों के साथ मनाई लोहड़ी
हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है। इस हादसे में कई जख्मी हो गए हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए। जो तस्वीरें आई है उसमें लोगों को निकाला जा रहा है। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी- 8134054999
नयी दिल्ली/ पटन :
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर मिली है। घायलों को बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ट्रेन बिहार की राजधानी पटना से असम के गुवाहाटी जा रही थी। तभी मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है।
बीकानेर से गुवाहाटी इस ट्रेन के मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। जलपाईगुड़ी की जिला मजिस्ट्रेट मोमिता गोडाला बसु के मुताबिक हादसे में कम से कम 3 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग घायल हुए हैं. हादसे में घायल हुए लोगों को बोगियों से निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद जरूरत के मुताबिक नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/TRAIN-ACCIDENT.jpg533948Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-13 13:45:322022-01-13 13:46:03मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई है, हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है
प्रदेश में युवा बेरोज़गारी से और आम जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही – दीपेन्द्र हुड्डा
भाजपा सरकार ने महंगाई और बेरोज़गारी दर में देश में टॉप कर हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया– दीपेन्द्र हुड्डा
परीक्षा रद्द, भर्ती रद्द, फर्जीवाड़ा, घोटाला कर युवाओं से क्रूर मज़ाक कर रही बीजेपी सरकार– दीपेन्द्र हुड्डा
हरियाणा में सरकार की जनविरोधी नीतियों और कारस्तानियों के चलते समाज के हर वर्ग में गहरा आक्रोश– दीपेन्द्र हुड्डा
चंडीगढ़, 13 जनवरी:
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई और बेरोज़गारी दर में देश में टॉप कर हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया है। बेरोजगारी के बाद अब महंगाई में भी हरियाणा देश भर में नंबर 1 पर है। प्रदेश में युवा बेरोज़गारी से और आम जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है। आज प्रदेश का आम नागरिक भाजपा सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा 6.64% महंगाई दर और 34.1% बेरोज़गारी दर के साथ झेलने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने नंबर वन हरियाणा का नारा दिया और प्रदेश को प्रति व्यक्ति आय, निवेश, विकास, खेल-खिलाड़ियों, किसानों, बुजुर्गो, वंचित वर्गों के सम्मान में नंबर 1 बनाया। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि मौजूदा खट्टर सरकार ने हुड्डा सरकार के नंबर 1 के नारे को अपनाया जरूर लेकिन प्रदेश को बेरोजगारी, अपराध, नशे, बदहाली के बाद महंगाई मे भी नंबर 1 बना दिया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ऐसी कोई परीक्षा नहीं हुई जिसका पेपर लीक न हुआ हो। भर्तियों के नाम पर खुलेआम लूट चल रही है। पारदर्शिता के नाम पर सरेआम फर्जीवाड़े का खेल खेला जा रहा है। हरियाणा के युवाओं का एचपीएससी और एचएसएससी से विश्वास उठ गया है। सरकार एक के बाद एक भर्ती निकाल कर उसे रद्द कर रही है। भर्ती निकालो, फॉर्म भरवाओ, कई-कई महीने इंतजार करवाओ और भर्ती रद्द कर दो; ये इस सरकार में चलन बन चुका है। प्रदेश के लाखों युवा नौकरी के इंतज़ार में यहाँ वहां भटकने को मजबूर हैं। सरकार कभी कहती है HSSC पेपर लेगी, कभी कहती है NTA लेगी। कभी कहती है सोशियोइकॉनोमिक (Socioeconomic) आधार पर भर्ती होगी, कभी CET के आधार पर। हरियाणा सरकार का ये रवैया लाखों बेरोजगार युवाओं की उम्मीदों के साथ क्रूर मजाक है।
उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि एक तरफ हरियाणा में देश की सर्वाधिक बेरोज़गारी (34.1%) बताने वाली संस्था CMIE पर बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री खट्टर कानूनी कार्यवाही करने की बात कर रहे है, वहीँ दूसरी ओर उसी CMIE का हवाला देकर उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार वहां कम बेरोज़गारी (4.5%) होने का विज्ञापन देकर अपनी पीठ थपथपा रही है। अब या तो उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अपना विज्ञापन वापस ले, या हरियाणा के मुख्यमंत्री ये माने कि उनकी सरकार ने प्रदेश का भट्ठा बैठा दिया।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में सरकार की जनविरोधी नीतियों और कारस्तानियों के चलते समाज के हर वर्ग में गहरा आक्रोश है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। पूरे प्रदेश में जंगलराज का आलम है। जनता ने अब भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है। इसकी शुरूआत 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव में भाजपा की हार से हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में जिस तरह से भाजपा के मंत्री, विधायक और नेता पार्टी छोड़ रहे हैं उससे स्पष्ट है कि भाजपा ने आम लोगों के साथ ही अपने नेताओं का भी भरोसा खो दिया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/05/deepender-hooda123.png9001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-13 10:25:572022-01-13 10:26:19बेरोजगारी के बाद अब महंगाई में भी हरियाणा देश भर में नंबर 1 पर – दीपेन्द्र हुड्डा
इतिहास ने कितने ही ऐसे नामों को संजोया जो हमें हमारे होने पर मान करवाते हैं। एक इतिहास है जो किताबों में लिखा गया और पाठशालाओं में हमने पढ़ा, और एक इतिहास वो जो लोगों के दिलों में रचा बसा, दादी नानी की कहानियों में, गावों से शहरों तक आये लोक गीतों में झूमता-डोलता है। कितने ही वीर सूरमा, कितने प्यार के परवाने, कितने भक्ति में डूबे दीवाने, कितने हंसी-ठट्ठा करते-कराते शेख़चिल्ली, कितने दानी धीर-वीर, सदियों से दिनों-दिन बदलते समाज के ढाँचे में लगे ईंट-पत्थर के समान उसकी सांस्कृतिक इमारत को बुलंद रखे हुए, बने हैं इन्हीं गीतों-कहानियों के ज़रिये हमारी आत्मा के प्रबल सम्बल। जिस समाज की कहानियाँ जितनी पुरानी हैं, उतनी ही गहरी है उसके शीलाचार, शिष्टाचार एवं सिद्धांतों की नींव। समय की आँधियाँ उस समाज के लोगों की प्रतीक्षित परीक्षाएं ही तो हैं। अपने बड़े-पुरखों की कहानियों में रचित जिजीविषा से प्रेरित वह समाज नयी कहानियाँ रचता है, परन्तु कभी समाप्त नहीं होता, बल्कि नया इतिहास बनाता है – पुरानी कहानियाँ-गीत संजोता है, और नए नए विचार गुनता है।
राजवीरेन्द्र वसिष्ठ, धर्म/संसकृति डेस्क, चंडीगढ़ :
ऐसी ही भाग्यशाली शगुनों के ख़ुशी-भरे नाच-गानों में संजोयी एक खूबसूरत कहानी है, वीर सूरमा ‘दुल्ला भट्टी’ की जो लोहड़ी (मकर संक्रांति) के शुभ त्यौहार के दिन उत्तर भारत में घर-घर में न सिर्फ़ गायी जाती है, अपितु नाची भी जाती है। राय अब्दुल्लाह खान लोक-वाणी में ‘दुल्ला भट्टी’ नाम से प्रचलित हैं। हम में से कितनों की ज़बान पर यह नाम बिना इसकी सही जानकारी के लोहड़ी त्यौहार के प्रचलित लोक गीत में थिरकता है कि यह एक श्रद्धांजलि है एक ऐतिहासिक राजपूत वीर को जिसने सम्राट अक़बर के समय छापामार युद्ध किये, और आततायियों की सतायी कितनी ही स्त्रियों के जीवन पुनः बसाये।
पंजाब में फ़ैसलाबाद के पास के संदलबार इलाक़े में जन्मे दुल्ले की माँ का नाम लड्डी और पिता का नाम फ़रीद खान था, दादा थे संदल खान। ‘संदलबार’ (संदल की बार) का इलाका उन्ही संदल खान के नाम से पड़ा, रावी और चनाब नदियों के बीच का यह इलाक़ा अब पाकिस्तान में है और यहीं मिर्ज़ा-साहिबां की अमर प्रेमगाथा भी प्रसिद्ध हुई। दुल्ला के दादे-नाने यहीं संदलबार में पिंडी भट्टियाँ के राजपूत शासक थे। मुग़लों के शासन काल में पिंडी भट्टियां के राजपूत लड़ाकों नें विद्रोह करते हुए कर देना बंद कर दिया व मुगल सैनिकों से छापामार युद्धों की शुरुआत की। इस विद्रोह को डर से कुचलने के लिए पकड़े गए विद्रोहियों को मारकर उनकी मृत लाशों की चमड़ी उधड़वा, उनमें भूसा भर कर गावों के बाहर लटकाया गया, इन्हीं में दुल्ले के पिता और दादा भी थे। पंजाबी लोकगीतों ‘दुल्ले दी वार’ और ‘सद्दां’ में दुल्ले की यह गाथा मिलती है । इस शहादत के बारे में ‘सद्दां’ में ऐसे लिखा गया है –
दुल्ला, जिसका कि जन्म इस घटना के बाद हुआ, ओजस्वी अनख वाली राजपूत माँ का पुत्र था जिसके बारे में एक कहानी यह भी है कि अक़बर का पुत्र सलीम भी उसी समय के दौरान पैदा हुआ किन्तु वह एक कमज़ोर शिशु था, और अक़बर की आज्ञा से पिंडी भट्टियां की लड्डी को सलीम को दूध पिलाने की दाई रखा गया। क़रीब 12-13 वर्ष तक सलीम और दुल्ला इकट्ठे पले-बढ़े, एक ही दाई माँ की परवरिश में। लड्डी को जब उसकी इस सेवा से निवृत किया गया, और जब वह वापिस पिंडी भट्टियाँ आयी तो उसने दुल्ले को उसके पिता-दादा की शूरवीरता की कहानियाँ सुनाई, और उनके हश्र की भी। ज़ाहिर है कि उन दोनों के वापिस आने पर गाँव के बड़े-बूढ़ों की जुबां पर भी यही वीर-गाथाएं दिन-रात थिरकती रहती होंगी। दुल्ला ने अपने अंदर के दावानल को मुगलों की ताक़त के ख़िलाफ़ पूरे वेग से लगा दिया। दुल्ला ने फिर से अपने लोगों को इकट्ठा कर एक बार पुनः विद्रोह को जमाया, छापामार युद्ध किये, राजसी टोलों को लूट कर, लूट के धन को जनता में बांटा, संदलबार में लोगों ने फिर से ‘कर’ देना बंद कर दिया। कहानी है कि विद्रोह इस हद तक बढ़ा और फैला कि मुगलों को अपनी शहंशाही राजधानी दो दशकों तक लाहौर बनानी पड़ी।
यह राजपूत वीर सूरमा न सिर्फ़ राज-विद्रोह के लिए लोगों के मन में बसा, बल्कि इसने उस समय के समाज में हो रही स्त्रियों की दुर्दशा के ख़िलाफ़ ऐसे कदम उठाये जो कि उसको एक अनूठे समाज सुधारक की श्रेणी में ला खड़ा करते हैं। पंजाब की सुन्दर हिन्दू लड़कियां जिन्हें ज़बरन उठा लिया जाता था और मध्यपूर्वी देशों में बेच दिया जाता या शाही हरम के लिए या मुग़ल ज़मींदारों के लिए, दुल्ले ने उनको न सिर्फ़ आततायियों से छुटकारा दिलवाया बल्कि उनके एक नयी रीति से विधिपूर्वक विवाह भी रचाये। सोचिये, हम बात कर रहे हैं सोहलवीं सदी की – जिन लड़कियों को छुड़वाया गया, उनके दामन दाग़दार, इज्ज़त रूठी हुई , आबरू के आँचल कमज़ोर, झीने और ज़ार ज़ार थे। ऐसे में अत्याचारियों से छुड़वा कर उनको उनके घर वापिस ले जाना कैसे सम्भव हुआ होगा? कौन-सा समाज ऐसी कुचली हुई दुखी आत्माओं के लिए भूखे भूतों का जंगल नहीं है? ये सभी माँएं, बहनें, बेटियां उन सभी रिश्तों को खो तब किस हश्र के हवाले थी? लेकिन दुल्ले ने उसी समाज में से ऐसे ऐसे सुहृदय पुरुष ढूँढ निकाले जिन्होंने इन स्त्रियों को सम्बल दिया, घर-परिवार व सम्मान दिया और विवाहसूत्र में उनके साथ बंध गये।
ये सभी बनी दुल्ले की बेटियां – किसी पंडित के न मिलने पर हिन्दू विवाह की रीति निभाने के लिए शायद ‘राइ अब्दुल्लाह खान’ उर्फ़ मुसलमान राजपूत दुल्ला भट्टी ने स्वयं ही अग्नि के आस पास फेरे दिलवा, आहुति डाल उनके विवाह करवाये, न जाने कितनी ऐसी बेटियों का कन्यादान दिया, उनका दहेज बनाया जो एक सेर शक्कर के साथ उनको दिया जाता और इन विवाहों की ऐसी रीति बना दी कि दुल्ले के करवाये इन्ही विवाहों की गाथा आज हम लोहड़ी के दिन ‘जोड़ियां जमाने’ के लिए गाते हैं, विवाहों में समन्वय और ख़ुशी के संचार के लिए अग्नि पूजा करके गाते और मनाते हैं। –
12000 सैनिकों की सेना से युद्ध के बावजूद जांबाज़ दुल्ला को पकड़ न पाने पर धोखे से उसे या ज़हर दे कर मार देने का उल्लेख है, या बातचीत का झांसा दे दरबार बुला कर गिरफ़्तार कर जनता के सामने कोतवाली में फांसी दिए जाने का। धरती के इस सच्चे सपूत के जनाज़े में सूफ़ी संत शाह हुसैन ने भाग लिया और अंतिम दफ़न का काम पूर्ण किया, दुल्ला भट्टी की क़ब्र मियानी साहिब कब्रिस्तान (लाहौर, पंजाब, पाकिस्तान) में है। आज भी इस दरगाह पर फूल चढ़ते हैं।
उत्तर भारत में लोहड़ी का त्यौहार जो मकर संक्रांति की पूर्व संध्या का उत्सव है दुल्ले की याद की अमरता से जुड़ा है। अब जब हर साल लोहड़ी पर अग्नि में आशीर्वाद के लिए मूंगफली और फुल्ले डालें, उसके फेरे लें और “सुन्दर मुंदरिये” पर नाचते गाते बच्चों के थाल भरेंगे तो मन में इस अनूठे समाज सुधारक वीर सूरमा दुल्ला भट्टी को भी याद कर नमन करें और स्वयं भी अच्छे कर्म करने का संकल्प लें।
लोकगाथाओं के सही सही काल का पता लगाना अक्सर मुश्किल होता है। समय की अनेकानेक परतों से गुज़रती यह गाथाएं कहीं कहीं कल्पनाशील अतिश्योक्तियों से पूर्ण भी होती हैं। मैं कोई शोधकर्ता नहीं, किन्तु जीवन और संस्कृति के प्रति जिज्ञासु ज़रूर हूँ। राय अब्दुल्लाह खान भट्टी की इस कथा के जालघर पर कोई २-४ वर्णन मिलते हैं। सन १९५६ में “दुल्ला भट्टी” नामक एक पंजाबी चलचित्र में भी यह कहानी दर्शायी गयी है। मेरा यह लेख इन्ही सूत्रों से प्रेरित है, हाँ, इसमें मामूली सी कल्पना की छौंक मेरी भी है, जो बस इस जोशभरी कहानी को जान लेने के बाद आयी एक स्वाभाविक उत्सुकता है जिसको सांझा करना सही समझती हूँ। कहीं उल्लेख है कई स्त्रियों के विवाह का, कहीं सिर्फ़ एक का, कहीं बताया है के ‘सुन्दर मुंदरिये’ गीत दुल्ले ने ही गाया। कहीं अक़बर की राजधानी दिल्ली से लाहौर ले जाने की बात है – जो कि लिखित इतिहास के अनुसार न कभी दिल्ली थी और न ही कभी लाहौर! तो ख़ैर, लेख लिखते समय मेरे लिए शायद यह एक बहुत ही बड़ी बात थी कि जिस गीत को मैं बचपन से गाती आ रही हूँ लोहड़ी पर वह उस वीर सुरमा की शौर्य गाथा है न कि कोई शादी का ‘दूल्हा’!! मेरा बाल-मन बस उछल उठा ‘दुल्ला भट्टी’ के कारनामों को पढ़ के और देख के, और अब आप से सांझा कर के।
साभार: विभा चसवाल
लोहड़ी के लोक गीत
सुन्दर मुंदरिये,— हो तेरा कौन विचारा,— हो दुल्ला भट्टीवाला, —हो दुल्ले धी व्याही, —-हो सेर शक्कर पायी,— हो कुड़ी दा लाल पताका,—- हो कुड़ी दा सालू पाटा,—- हो सालू कौन समेटे,—- हो मामे चूरी कुट्टी, —-हो, जिमींदारां लुट्टी, —- हो ज़मींदार सुधाये, —-हो गिन गिन पोले लाए, — हो इक पोला घट गया! —-हो ज़मींदार वोहटी ले के नस गया—-हो इक पोला होर आया —-हो ज़मींदार वोहटी ले के दौड़ आया—-हो सिपाही फेर के ले गया,—–हो सिपाही नूं मारी इट्ट —-हो भावें रो ते भावें पिट्ट। —-हो
साहनूं दे लोहड़ी, तेरी जीवे जोड़ी! साहनूं दे दाणे तेरे जीण न्याणे!!
‘पा नी माई पाथी तेरा पुत्त चढ़ेगा हाथी हाथी उत्ते जौं तेरे पुत्त पोते नौ! नौंवां दी कमाई तेरी झोली विच पाई टेर नी माँ टेर नी लाल चरखा फेर नी! बुड्ढी साह लैंदी है उत्तों रात पैंदी है अन्दर बट्टे ना खड्काओ सान्नू दूरों ना डराओ! चार क दाने खिल्लां दे पाथी लैके हिल्लांगे कोठे उत्ते मोर सान्नू पाथी देके तोर!
जहां से लोहड़ी मिल जाती थी वहाँ कंघा बी कंघा एह घर चंगा
और जहां से ना मिले
हुक्का बी हुक्का एह घर भुक्खा
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/lohri-importance-620x400-1.jpg400620Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-13 05:39:182022-01-13 05:39:38राय अब्दुल्लाह खान जिसकी स्मृति में हम नाचते गाते हैं लोहड़ी मनाते हैं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
13 जनवरी 2022: कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। शाम को साथियों का साथ मज़ेदार रहेगा। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। दफ़्तर में हुए बदलावों से आपको आख़िरकार लाभ ही मिलेगा। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 जनवरी 2022: आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 जनवरी 2022 : लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। अगर आप सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो आप अपने संगी-साथियों की फ़ेहरिस्त में इज़ाफ़ा कर सकते हैं। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है। जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 जनवरी 2022 : मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 जनवरी 2022 : किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 जनवरी 2022 : आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 जनवरी 2022 : अपने ऊर्जा-स्तर को फिर से बढ़ाने के लिए पूरा आराम करें, क्योंकि थका हुआ शरीर दिमाग़ को भी थका देता है। आपको अपनी असली क्षमताओं को पहचानने की ज़रूरत है, क्योंकि आपमें क्षमता की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। पारिवारिक समारोह और महत्वपूर्ण अवसरों के लिए अच्छा दिन है। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। नाते-रिश्तेदार तरक़्क़ी और समृद्धि के लिए नयी योजनाएँ लाएंगे। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 जनवरी 2022 : मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। शाम के वक़्त अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार की ख़ुशी और उत्साह की वजह साबित होगी। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 जनवरी 2022 : व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 जनवरी 2022 : नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 जनवरी 2022 : बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। दफ़्तर में हुए बदलावों से आपको आख़िरकार लाभ ही मिलेगा। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 जनवरी 2022 : रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है। जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/guruvaar-rashifal.jpg156323Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-13 00:54:272022-01-13 00:55:10राशिफल, 13 जनवरी 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज पुत्रदा एकादशी व्रत एवं लोहड़ी पर्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, 13 जनवरी 2022, गुरुवार को पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी है। एकादशी तिथि 12 जनवरी को शाम 04 बजकर 49 मिनट से शुरू होकर 13 जनवरी को रात 07 बजकर 32 मिनट तक रहेगी।
विक्रमी संवत्ः 2078, शक संवत्ः 1943,
मासः पौष़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः एकादशी सांय 07.33 तक है,
वारः गुरूवार।
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः कृतिका सांयः 05.07 तक है,
योगः शुभ दोपहरः काल 12.34 तक,
सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः वृष,
करणः विष्टि,
सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.40 बजे।
राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/गुरुवार-.jpg492972Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-13 00:24:552022-01-13 00:26:06पंचांग, 13 जनवरी 2022
बिना मास्क घुमनें वालें हो जाए अलर्ट नही तो होगा चालान : पंचकूला पुलिस
पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम तैनात की गई है बिना मास्क के पाये जानें पर कटेगा चालान।
पुलिस साधे कप़डो में भी तैनात की गई है जो मार्किट इत्यादि में बिना मास्क व कोविड-19 के निर्देशो की उल्लंघना करनें वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
पंचकुला पुलिस, 11 जनवरी 2022:
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के सम्बन्ध में निर्देशो की उल्लघंना करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है
पुलिस की अलग अलग टीम जिला पंचकूला में अलग -2 स्थानों पर तैनात की गई है औऱ कोविड -19 निर्देशो की पालना करने वालों के खिलाफ कडी सख्ताई की जा रही है औऱ द्वारा किसी भी व्यकित को बिना मास्क के बख्शा नही जा रहा है अगर कोई भी व्यकित बिना मास्क पाया जाता है तो उसके पर बिना मास्क का जुर्माना किया जा रहा है ।
इस सम्बन्ध में पंचकूला पुलिस की आप से अपील है कि अगर आपके आसपास कोई भी व्यकित बिना मास्क के पाया जाता है तो उसको भी जागरुक करे कि मास्क पहननें से कोरोना सक्रमित सें कितनें सुरक्षित है क्योकि कोविड-19 सें बचानें का सबसें प्राथमिक सुरक्षा कवच मास्क है जो हमें घर से बाहर निकलतें ही प्रयोग करना चाहिए परन्तु इसके पश्चात कुछ लापरवाह व्यकित इसकी पालना नही कर रहें है उनके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त एक्सन लिया जा रहा है पुलिस नें कल दिनांक 11 जनवरी को 107 लोगो के चालान काटें गयें और उनको जागरुक भी किया गया मास्क सबसें पहला प्राथमिक कवच है इसके पहननें सें हम काफी सुरक्षित है । पंचकूला पुलिस नें आमजन से अपील करतें हुए कहा कि कोविड-19 के निर्देशो की पालना करकें पुलिस का सहयोग करें और कोविड-19 सक्रमंण सें बचनें के लिए कोविड -19 नियमों की पालना करकें खुद को व अपनें परिवार को सुरक्षित रखें ।
डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें गस्त करतें हुए जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी को किया काबू
पंचकुला पुलिस, 11 जनवरी 2022:
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें कल दिनांक 11 जनवरी को गस्त पडताल करते हुए राजीव कालौनी क्षेत्र के पास सरेआम जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान अभिषेक पुत्र मनोज कुमार वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करतें हुए राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला की तरफ मौजूद थी तभी मुखबर नें पुलिस को सूचना दी कि उपरोक्त नाम का व्यकित अभिषेक जो कि राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला में सरेआम सट्टेबाजी का काम करता है जिस बारें सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें उपरोक्त आरोपी अभिषेक को सरेआम जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी के पास सें 1200/- रुपयें जुआ राशि बरामद करकें आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पंचकूला में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।
पंचकूला पुलिस के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार
पंचकुला पुलिस, 11 जनवरी 2022:
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम नें आदेशो की उल्लंघना करनें पर उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान आन्नद सिह पुत्र दिलबाग वासी सैक्टर 11 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पल्लवी औझा जे.एम.आई.सी. पंचकूला की अदालत के आदेशानुसार उपरोक्त आरोपी को अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर धारा 174-ए भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में थाना सैक्टर 05 पंचकूला के द्वारा आगामी कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला मर्डर के मामलें में 6 आरोपी को किया काबू
पंचकुला पुलिस, 11 जनवरी 2022:
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज इन्सपैक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें मर्डर के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान बहादुर उर्फ बडा बहादुर पुत्र मंगु राम वासी बौंड खुर्द चरखी दादरी हाल गाँव महेशपुर सैक्टर 21 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.09.2021 की रात्रि को 10-12 व्यकित गाडिया से व मोटरसाईकिल हमलावरो नें माजरी चौंक पर तलवार ,डण्डे तथा गडांसी हथियारों से रिन्कु पुत्र अमरजीत के साथ मारपिटाई की जिसकी सिर में वार करनें पर मौत हो गई जिस घटना बारें थाना सैक्टर 07 पंचकूला में रिन्कु पुक्ष सूरज भान वासी फेस-2 सैक्टर 19 की शिकायत पर धारा 148,149,302,307,427 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें का आगामी अनुंसधान डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया औऱ दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी बहादुर उर्फ बडा बहादुर पुत्र मंगु उपरोक्त को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट देनें के लिए दुसरें उम्मीदवार खडे करकें धोखाधडी करनें के मामलें तीसरा आरोपी गिरफ्तार
पंचकुला पुलिस, 11 जनवरी 2022:
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20.12.2021 को हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन की सूचना के आधार पर पुलिस विभाग में पुरुष कास्टेबल की फर्ती प्रक्रिया के तहत ताऊ देवी लाल स्टेडियम सैक्टर 03 पंचकूला में फिजिकल टैस्ट के दौरान असल उम्मीदवार के स्थान पर दुसरें व्यक्तियो के खडे होनें व टैस्ट में हिस्सा लेनें का प्रयास करनें के मामलें में पहलें ही थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मुकदमा दर्ज है जिसमें आरोपी सन्दीप पुत्र सतपाल वासी फरीदुपर जिला हिसार व आरोपी विनोद पुत्र प्रेम चन्द वासी गांव अलीपुरा तहसील उचाना जिला जींद को पहलें ही गिरफ्तार किया जा चुका है इसके उपरान्त दिनांक 08.01.2022 को तीसरें आरोपी मोहित पुत्र मानसिह वासी गाँव चन्द्रावल जिला फतेहबाह हाल आर्य नगर हाँसी को गिरफ्तार किया गया है ।
मामलें में गहनता से छानबीन करके अनुसधान किया जा रहा है व कमीशन से इस प्रकार की धोखेबाजी में लिप्त अन्य उम्मीदवारों की सुचि भी प्राप्त हुई है जिसके सम्बन्ध में कमीशन सें और जानकारी प्राप्त करकें कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी व विशेष रुप से इस बारें गहन छानबीन की जायेगी कि इस मामले में किसी सगंठित गिरोह की भुमिका तो नही है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-12 16:19:432022-01-12 16:32:12Police Files, Panchkula – January 12
आप में चल रहा टिकटों की खरीद-फरोख्त का खेल, मैंने जो आरोप लगाए वह बिल्कुल सही, मेरा व केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा लें ,दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा : सौरभ जैन
पटियाला दिहाती से टिकट न मिलने के बाद सौरभ जैन ने छोड़ी आम आदमी पार्टी
जैन ने कहा, पहले मुझे लीगल नोटिस भेजा गया और अब मामले को रफा-दफा करवाने की कोशिश की जा रही है
संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़:
पटियाला के समाजसेवी सौरभ जैन ने बुधवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए। जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी में टिकटों की खरीद फरोख्त चल रही है। मेरा व केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा लें, दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा।
मैंने जो आप पर आरोप लगाए वह बिल्कुल सही है। जैन ने कहा कि जब मैंने सच बोला और आप की पोल खोली तो मुझे लीगल नोटिस भेजा गया लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। जैन ने कहा कि मुझे टिकट मिले न मिले, मैं राजनीति में रहूं न रहूं, लेकिन सच्चाई का साथ कभी नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने कहा कि अब मुझे व्हाट्सएप पर मामले को रफा-दफा करने के लिए लगातार फोन किए जा रहे हैं। लेकिन अब मैं अपने शहर व सूबे वासियों को सच्चाई से अवगत कराता रहूंगा।
करीब एक महीना पहले आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले समाजसेवी सौरभ जैन ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि जब मैंने आप ज्वाइन की थी, तब पार्टी ने कहा था कि पटियाला देहाती से टिकट देंगे, लेकिन ज्वाइन करने के महज पांच दिन बाद पार्टी ने डॉ. बलवीर को टिकट दे दिया। फिर भी मैं शांत रहा और जब केजरीवाल पटियाला दौरे पर आए तो मैं बड़ी संख्या में अपने समर्थक लेकर गया। चार-पांच दिन पहले ही मुझसे पार्टी ने कहा कि पटियाला सिटी से चुनाव लड़ो, लेकिन मैं तैयार नहीं हुआ, जब मैंने अपने समर्थकों से बात की और मैं चुनाव लड़ने को तैयार हो गया। तब पार्टी ने कहा कि पटियाला सिटी से अकाली दल के लीडर और आपका नाम शॉर्टलिस्ट हुआ है। आप के नेताओं ने मुझसे 2 करोड़ रुपए उधार मांगे थे, जिस पर मैं तैयार नहीं हुआ। सौरभ जैन ने कहा कि जो उम्मीदवार पैराशूट से आ रहा है पार्टी उसे टिकट दे रही है। जबकि कई पार्टी के पुराने वर्कर हैं उनको टिकट नहीं दे रहे हैं। उन्होंने आप द्वारा पटियाला देहाती में डॉ. बलवीर को दिए गए टिकट पर सवाल उठाए और पार्टी से पूछा कि किस आधार पर उनको टिकट दिया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220112-WA0035.jpg9121280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-12 16:03:032022-01-12 16:04:46मेरा व केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा लें, दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा : सौरभ जैन
जिला में रैली, प्रदर्शन, धरना इत्यादि पर पूर्णतः रहेंगी पाबंदी-जिलाधीश
पंचकूला, 12 जनवरी- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन तथा कोरोना वायरस के बढते मामलों के दृष्टिगत जिला में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि 19 जनवरी सुबह 5 बजे तक बढ़ा दी है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार इस अवधि केे दौरान जिला में सभी प्रकार की जन सभाओं, रैली, प्रदर्शन, धरने इत्यादि पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। जारी आदेशों के अनुसार पुलिस उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (ना0), सिविल सर्जन पंचकूला व सभी इंसीडेंट कमांडर कोविड-19 के नियंत्रण के लिए फाई फोल्ड स्ट्रैटजी टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन-कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना सुनिश्चित करेंगे। नगर निगम आयुक्त, पंचकूला सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त आदशों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे। उपमंडल अधिकारी (ना0) अपने क्षेत्र में आदेशों की दृढता से पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उत्तरदायी होंगे। इन आदेशो की उलंघना करने वालों पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का किया आहवान
– डॉ. एम.एम. जुनेजा द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘भारत की युवा पीढ़ी कैसी हो’’? का किया विमोचन
– भारत के युवा वैज्ञानिकों, इंजिनियरों, डॉक्टरों और खिलाड़ियों ने दुनिया में ख्याति की अर्जित-गुप्ता
पंचकूला, 12 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद जी को युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए उनसे स्वामी विवेकानंद द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का आहवान किया। श्री गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत की संस्कृति को न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी प्रचारित किया। श्री गुप्ता आज हरियाणा साहित्य अकादमी सेक्टर 14 में हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस विचार संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. एम.एम. जुनेजा द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘भारत की युवा पीढ़ी कैसी हो’’? और अकादमी के प्रकाशन ‘‘स्वामी विवेकानंद का आहवान’’ का विमोचन भी किया। इससे पूर्व उन्होंने अकादमी भवन मे उर्दू अकादमी की कला दीर्घा का अवलोकन भी किया। संगोष्ठी में सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् पूर्व आईएएस श्री विवेक अत्रे और हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ.चंद्र त्रिखा भी उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिवस देश भर में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे और उनका संदेश ‘‘उठो, जागो और तब तक न रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए’’ आज भी उतना ही प्रासंगिक है। श्री गुप्ता ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और यहां के युवा वैज्ञानिकों, इंजिनियरों, डॉक्टरों और खिलाड़ियों ने न केवल देश में बल्कि विश्व में ख्याति अर्जित की है। उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि आज कुछ असामाजिक ताकतों द्वारा युवाओं को लक्ष्य से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को गलत दिशा में जाने से रोकने के लिए उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम युवाओं को खेलों से जोड़ कर उन्हें नशे की तरफ जाने से रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ लोगों को भी इस दिशा में आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि खेलों से जुड़ कर युवा न केवल नशे से दूर रहेंगे बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत वरिष्ठ अधिकारी एवं लेखक श्री वी.के. कपूर ने कहा कि जहाँ एक तरफ डॉ. एम.एम. जुनेजा अपनी कृतियों में एक इतिहास विशेषज्ञ के रूप में हमारे सामने आते हैं वहीं दूसरी और वे एक चिंतक एवं मार्गदर्शक के रूप में आज की युवा पीढ़ी को प्रेरित भी करते हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् पूर्व आईएएस श्री विवेक अत्रे ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, युवा मन और सोच से होता है, न कि उम्र से। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपना कर युवा एक आदर्श युवा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति निपुण नहीं होता और जीवन भर कुछ न कुछ नया सीखता है। ‘भारत की युवा पीढ़ी कैसी हो’ के लेखक डॉ. एम.एम. जुनेजा ने पुस्तक की रचना प्रक्रिया पर अपने अनुभव सांझे करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी के 39वें राष्ट्रीय युवा दिवस पर यह पुस्तक युवा पाठकों सुपुर्द करते हुए उन्हें विशेष हर्ष की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को तीन बातें विशेष ध्यान में रखनी चाहिए कि इस विश्व में उनके अस्तित्व का मकसद क्या है, और वे अपने सीमित जीवन को कैसे प्रभावशाली बना सकते हैं तथा अन्त में अपने जीवन में कुछ ऐसा करना जिसे मृत्यु भी नष्ट न कर सके। यदि यह तीनों बातें आज की युवा पीढ़ी ध्यान में रखेगी तो आने वाला समय भारत वर्ष का होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्वतन्त्रता सैनानी उतराधिकारी संगठन के अध्यक्ष श्री के.के. शारदा ने भी डॉ. एम.एम. जुनेजा की पुस्तक को भारत की युवा पीढ़ी के लिए विशेष रूप से प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. जुनेजा द्वारा युवाओं के प्रोत्साहन के लिए शहीदों पर अनेक पुस्तकें तैयार की गई हैं। हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. चन्द्र त्रिखा ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का आभार प्रकट करने के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि संकट चाहे युवा-शक्ति में नव-ऊर्जा के संचार का हो या कोरोना-महामारी की तीसरी लहर और नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के खिलाफ़ जूझने का हो, स्वामी विवेकानन्द एक मार्गदर्शक, महानायक और प्रेरक एवं व्यावहारिक ज्योतिपुंज के रूप में सामने आते हैं। इस इवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, चण्डीमंडलाध्यक्ष संदीप यादव तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कोरोना वायरस के बढते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड दिशा-निर्देशों का दृढता से पालन करने की लोगो से की अपील
– मास्क व सैनीटाईजर का निरंतर करें प्रयोग-उपायुक्त
-बिना मास्क घूमने पर होगा चालान
पंचकला, 12 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड दिशा-निर्देशों का दृढता से पालन करें। ऐसा करने से कोरोना वायरस के संकमण पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना एक संक्रामक बीमारी है जो एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है। इसलिए लोगों के संपर्क में आने से बचें तथा उचित सामाजिक दूरी का पालन करें। इसके अलावा मास्क व सैनीटाईजर का निरंतर प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में इंसिडेंट कमांडर्स को बिना मास्क घूमने वाले व्यक्तियों के चालान करने के निर्देश भी दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई है, वे शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे कोविड टीकाकरण शिविरों में जाकर अपना वैक्सीनेशन करवाएं। उन्होंने जिला के दुकानदारों/शोरूम मालिको से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी दुकानों/शोरूम इत्यादि में मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करवाना सुनिश्चित करें। बिना मास्क के प्रवेश निषेध किया जाये व सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाई जाये। इससे न केवल वे स्वयं बल्कि उनके पास आने वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए फाईव फोल्ड स्ट्रैटजी पर विशेष बल दिया जा रहा है जिसमें परीक्षण, ट्रेस, ट्रैक, टीकाकरण व कोविड-19 व्यवहार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 14 इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं जिनमें कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए स्वच्छ खान-पान, आवश्यक दवाईयों, इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलंडर व कंसनट्रेटर की व्यवस्था भी की गई है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/DSC_1862-1.jpg6831024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-12 13:50:122022-01-12 13:51:1819 जनवरी, 2022 तक बढाई गई ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ आदेश की अवधि-जिलाधीश महावीर कौशिक
To mark Swami Vivekananda’s birth anniversary, the Department of Youth Welfare, Panjab University, Chandigarh organized a webinar on the occasion of National Youth Day titled ‘Youth of 21st Century’ Century’. Dr. Muneeshwar Joshi, Secretary to Vice Chancellor welcomed the Chief Guest Prof (Dr.) Harmohinder Singh Bedi Hon’ble Chancellor, Central University of Himachal Pradesh & Fellow, Panjab University, Chandigarh.
Prof. H.S. Bedi stated that how the renowned scientists and personalities all over the world were amazed by the teachings of Swami Vivekananda. To encourage and motivate our young brains, Swami ji’s thoughts, speeches, and writings on the development and progress of youth were discussed. H.S. Bedi concluded his lecture with inspiring words of Max Muller to encourage our youth to remain focussed.
Muneeshwar. Joshi while congratulating everyone on occasion of National youth day, appreciated the vibrant presence of the Youth, the harbinger of a change in society. He said that Youth of today are ready to take up the cudgels to fight for a constructive reformation in culture and represent themselves as a catalyst of such prospective change and future. It is capable leadership and patronage of worthy Vice-Chancellor, Prof Raj Kumar, the Department of Youth Welfare takes advantage of every chance to engage youth in various activities that span all elements of their development, from personal to professional. He congratulated Dr Nirmal Jaura, Director of Youth Welfare, for organising such a discussion. He also said that, according to Swami Ji’s different quotations, youth manifests joyousness, enthusiasm, keenness, power, dynamism, strength, ambition, perseverance, and other such emotions and characteristics. For our country’s future, we have the potential to develop constructive ideas, venture, or foray into any field, whether it is politics, science, societal responsiveness, business, or bureaucracy. Weu have the potential to shape a better future for our country as a metaphor and an accurate representation of the phrase “transformation and reforms.”
Those present included Dr. Nirmal Jaura, Director of Youth Welfare, Dr. Monita Dhiman, Convener, Dr. Neena Seth Pajni, Principal, Gobindgarh Public College, Alour, Principals and youth club in charges from various affiliated colleges of Panjab University and young minds in this webinar.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/Press-Note-6-Prof.-Harmohinder-Singh-addressing-the-gathering.jpg5821202Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-12 13:45:002022-01-12 13:46:48Webinar on National Youth day organised by Youth Welfare Department, PU
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.