पंजाब में अब 14 फरवरी की बजाय 20 फरवरी को मतदान होगा

16 फरवरी को गुरु रविदास की जयंती है। लिहाजा राजनीतिक दलों का कहना था कि अनुसूचित जाति समुदाय के लोग इस दिन बनारस जाएंगे। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने निर्वाचन आयोग से चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की अपील की थी।

 पंजाब में अब 20 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होंगे पहले ये चुनाव 14 फरवरी को होने थे. चुनाव आयोग ने आज बैठक के बाद ये फैसला किया।

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग से रविदास जयंती के मद्देनजर चुनाव छह दिनों के लिए टालने का आग्रह किया था। इसके बाद बीजेपी और बसपा समेत अन्य पार्टियों ने भी एक चरण में होने वाले चुनाव को स्थगित करने का अनुरोध किया था।

पंजाब में मतदान की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब 20 फरवरी को मतदान होगा। सोमवार सुबह आयोग की बैठक में यह निर्णय लिया गया। दरअसल पंजाब में पहले 14 फरवरी को मतदान होना था वहीं 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती है। गुरु रविदास जयंती पर पंजाब के एससी समुदाय के लोग वाराणसी जाते हैं। इसी कारण मतदान को टालने की मांग तेज हो रही थी। 

पहले मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने चुनाव आयोग से मतदान छह दिन टालने की मांग की थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी रविवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान टालने की मांग की। भाजपा ने पत्र में लिखा है कि 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती का पावन पर्व होने के कारण राज्य का एक बड़ा वर्ग वाराणसी जा सकता है। ऐसे में यदि राज्य में मतदान हुआ तो वह लोग वोट देने के अधिकार से वंचित रह जाएंगे। ऐसे में भाजपा पंजाब चुनाव आयोग से राज्य में 14 फरवरी को होने वाले मतदान को कुछ दिन आगे बढ़ाने की मांग करती है। 

हरक सिंह पुन: कॉंग्रेस में जाएँगे

प्रदेश की सियासत में उठापटक के प्रतीक माने जाने वाले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत इस बार भाजपा के लिए किरकिरी का सबब बने हैं। नौ कांग्रेसी विधायकों के साथ हरक सिंह रावत 2016 में हरीश रावत का साथ छोड़ भाजपा में आने की वजह से चर्चा में आए थे। भाजपा ने न सिर्फ उन्हें कोटद्वार से टिकट देकर उम्मीदवार बनाया बल्कि कैबिनेट मंत्री से भी नवाजा। पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके लगभग चार साल के कार्यकाल में हरक का छत्तीस का आंकड़ा बना रहा। 

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट – उत्तराखंड/चंडीगढ़ :

उत्तराखंड में भाजपा में खींचतान लगातार जारी है। कुछ दिन पहले कैबिनेट मीटिंग में इस्तीफा देने के बाद मना लिए गए वरिष्ठ मंत्री हरक सिंह रावत को पार्टी ने रविवार को बाहर का रास्ता दिखा दिया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय ने देर रात बयान जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है और इसकी जानकारी राज्यपाल को भी भेज दी है। वहीं, रावत को 6 साल के लिए भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी बर्खास्त कर दिया गया है।

दावेदारों के पैनल के सिलसिले में दिल्ली में हुई पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इसकी पुष्टि की। बताया जा रहा कि हरक परिवार के लिए तीन टिकट मांग रहे थे, जिसे केंद्रीय नेतृत्व ने खारिज कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना बेहतर समझा। हरक रविवार को ही विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ दिल्ली पहुंचे थे। हरक का कहना था कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।

हरक सिंह रावत पिछले पांच साल से भाजपा को समय-समय पर असहज करते आए हैं। अब तक पार्टी वर्ष 2016 के राजनीतिक घटनाक्रम के दौरान दिए गए सहयोग के लिए उनकी हर बात को मानती आई है। ऐसे में पार्टी संगठन के बीच से भी हरक के विरोध में सुर उभर रहे थे। अब जबकि विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है तो नाराज बताए जा रहे हरक ने पार्टी के सामने अपनी सीट बदलने के साथ ही पुत्रवधू के लिए लैंसडौन से टिकट समेत तीन टिकटों की मांग रख दी। हाल में उन्होंने केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी से बंद कमरे में बातचीत की थी। तब पार्टी की ओर से साफ कर दिया गया था एक परिवार को एक ही टिकट दिया जाएगा।

अब चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरु होने से चंद घण्टे पहले उनकी कांग्रेस में वापसी की प्रबल संभावना को देखते हुए आखिरकार भाजपा को आखिरकार उनसे अपने रिश्ते फिर से परिभाषित करने पड़ गए हैं। इसी क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी को उन्हें सरकार से बर्खास्त करने के साथ ही पार्टी ने भी उन्हें निलंबित कर दिया है। जबकि अब तक हर बार पार्टी उनकी मनोव्वल करती आ रही थी। हरक के तेवरों के आगे नरम पड़ती पार्टी के रवैये से भाजपा का मूल कैडर भी हैरान था, इस कारण पार्टी ने अब तकरीबन बेअसर हो चुकी इस कार्यवाही से अपने कैडर की भावनाओं पर मरहम लगाने का प्रयास किया है।

1991 पौड़ी से भाजपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित
1991 कल्याण सिंह सरकार में सबसे युवा मंत्री बने
1993 में फिर पौडी सीट से निर्वाचित हुए
1995 विवादों के बीच भाजपा का साथ छोड़ा
1997 मायावती के नेतृत्व वाली बसपा में शामिल
1997 यूपी खादी ग्रामोद्योग में उपाध्यक्ष बने
2002 कांग्रेस से लैंसडाउन के विधायक बन
2002 तिवारी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने
2003 जेनी प्रकरण में इस्ती़फा देना पड़ा
2007 फिर से लैंसडाउन के विधायक बने
2007 में कांग्रेस से नेता विपक्ष बनाए गए
2012 रुद्रप्रयाग से विधायक निर्वाचित हुए
2016 कांग्रेस से इस्तीफा दिया, भाजपा में वापसी
2017 भाजपा से कोटद्वार से विधायक बने
2017 भाजपा सरकार में फिर मंत्री बनाए गए

2022 भाजपा सरकार से बर्खास्त किए गए

हरक सिंह शनिवार को एक बार फिर चर्चा में तब आए, जब वह प्रदेश भाजपा कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक में शामिल नहीं हुए। इसे उनकी तीन टिकट की मांग का समाधान न होने से पैदा नाराजगी से जोड़कर देखा गया। रविवार शाम को हरक अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं और विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने बताया था कि वह दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे।

दरअसल, रविवार शाम को विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के संबंध में भाजपा नेता मंथन में जुटे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने देर रात बताया कि बैठक में हरक के विषय पर भी मंथन हुआ। इसके बाद पार्टी ने हरक को छह साल के लिए भाजपा से बर्खास्त करने का निर्णय ले लिया। उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के संबंध में भी सरकार की ओर से राजभवन को सूचना भेज दी गई। राजभवन ने इसकी पुष्टि की है। उधर, देर रात यह जानकारी सामने आई कि हरक सिंह रावत सोमवार को विधिवत कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत का कहना है कि भाजपा ने मेरे संबंध में जो निर्णय लिया है, उसकी जानकारी मुझे मीडिया से मिली। पार्टी ने मुझे अपनी बात रखने का अवसर भी नहीं दिया, जबकि मैं दिल्ली में ही मौजूद हूं। पार्टी नेताओं को इसकी जानकारी भी थी। अब सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श के बाद अगला कदम तय करूंगा।

हरक सिंह रावत कोटद्वार में मेडिकल कालेज के निर्माण को लेकर तकरीबन बीते दो महीने से मुखर थे। इस मामले में लग रही अड़चन से नाराज हरक सिंह रावत इस्तीफा देने की धमकी देते हुए बीती 24 दिसंबर को कैबिनेट बैठक छोड़कर चले गए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री रावत की नाराजगी दूर करने को सक्रिय हुए। उन्होंने मेडिकल कालेज के संबंध में ठोस निर्णय के संकेत दिए। मान-मनुहार के प्रयास कामयाब हुए।

दिल्‍ली रवाना होने के दौरान हरक सिंह रावत के साथ देहरादून के रायपुर विधानसभा सीट से उमेश शर्मा काऊ भी हैं। बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत देर रात को कांग्रेस की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने जा रहे हैं। कल यानी सोमवार को उनके कांग्रेस में शामिल होने की भी चर्चा चल रही है। हालांकि माना जा रहा है कि जिस तरह से हरक सिंह रावत ने भाजपा के समक्ष टिकटों की शर्त रखी थी, यद‍ि वह कांग्रेस के सामने भी यह शर्त रखते हैं तो यह कांग्रेस के लिए भी मुश्किल हो सकती है।

भाजपा के बदरीनाथ विधानसभा सीट से विधायक महेंद्र भट्ट ने ट्वीट कर कहा कि देर से ही सही पार्टी का अच्‍छा निर्णय। हरक सिंह रावत भाजपा से बर्खास्‍त हुए। मंत्रीमंडल से भी बर्खास्‍त।

माँ शाकंभरी देवी की जयंती, आइये जानें अधिक …….

जानिए की कौन हैं देवी शाकम्भरी और क्यों मनाये शाकम्भरी जयंती..????

आज ( सोमवार—17जनवरी 2022) शाकम्भरी जयंती है आज सूर्योदय से अत्यंत शुभ रवि योग रहेगा | आज दक्षिण भारत में मट्टू पोंगल नामक पर्व मनाया जायेगा |शाकम्भरी जयंती 15 जनवरी को देवी शाकम्भरी की याद में मनायी जाती है।देवी शाकम्भरी दुर्गा के अवतारों में एक हैं।ऐसी मान्यता है कि माँ शाकम्भरी मानव के कल्याण के लिये इसी दिन धरती पर आयी थी।

मां शाकम्भरी की महिमा के बाबत सत्य ही वर्णित है

शारणागत दीनात् परित्राण परायणे, सर्वस्यर्ति हरे देवी नारायणी नामोस्तुते।

       शाकम्भरी नवरात्री पौष माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी से पूर्णिमा तक होती हैं। पौष माह की पूर्णिमा को ही पूराणों के अनुसार शाकम्भरी माताजी का प्रार्दुभाव हुआ था अतः पूर्णिमा के दिन शाकम्भरी जयन्ती (जन्मोत्सव) महोत्सव मनाया जाता हैं।



माँ शाकम्भरी देवी मन्दिर—भक्तों की श्रद्धा, आस्था एवं विश्वास का केन्द्र—-

प्राचीन समय की बात है – दुर्गम नाम का एक महान्‌ दैत्य था। उस दुष्टात्मा दानव के पिता राजारूरू थे। ‘देवताओं का बल देव है। वेदों के लुप्त हो जाने पर देवता भी नहीं रहेंगे, इसमें कोई संशय नहीं है। अतः पहले वेदों को ही नष्ट कर देना चाहिये’। यह सोचकर वह दैत्य तपस्या करने के विचार से हिमालय पर्वत पर गया। मन में ब्रह्मा जी का ध्यान करके उसने आसन जमा लिया। वह केवल वायु पीकर रहता था। उसने एक हजार वर्षों तक बड़ी कठिन तपस्या की। उसके तेज से देवताओं और दानवों सहित सम्पूर्ण प्राणी सन्तप्त हो उठे। तब विकसित कमल के सामन सुन्दर मुख की शोभा वाले चतुर्मुख भगवान ब्रह्मा प्रसन्नतापूर्वक हंस पर बेडकर वर देने के लिये दुर्गम के सम्मुख प्रकट हो गये और बोले – ‘तुम्हारा कल्याण हो ! तुम्हारे मन में जो वर पाने की इच्छा हो, मांग लो। आज तुम्हारी तपस्या से सन्तुष्ट होकर मैं यहाँ आया हूँ।’ ब्रह्माजी के मुख से यह वाणी सुनकर दुर्गम ने कहा – सुरे, र! मुझे सम्पूर्ण वेद प्रदान करने की कृपा कीजिये। साथ ही मुझे वह बल दीजिये, जिससे मैं देवताओं को परास्त कर सकूँ।

दुर्गम की यह बात सुनकर चारों वेदों के परम अधिष्ठाता ब्रह्माजी ‘ऐसा ही हो’ कहते हुए सत्यलोक की ओर चले गये। ब्रह्माजी को समस्त वेद विस्मृत हो गये।

इस प्रकार सारे संसार में घोर अनर्थ उत्पन्न करने वाली अत्यन्त भयंकर स्थिति हो गयी। इस प्रकार का भीषण अनिष्टप्रद समय उपस्थित होने पर कल्याणस्वरूपिणी भगवती जगदम्बा की उपासना करने के विचार से ब्राह्मण लोग हिमालय पर्वत पर चले गये। समाधि, ध्यान और पूजा के द्वारा उन्होंने देवी की स्तुति की। वे निराहार रहते थे। उनका मन एकमात्र भगवती में लगा था। वे बोले – ‘सबके भीतर निवास करने वाली देवेश्वरी ! तुम्हारी प्रेरणा के अनुसार ही यह दुष्ट दैत्यसब कुछ करता है। तुम बारम्बार क्या देख रही हो ? तुम जैसा चाहो वैसा ही करने में पूर्ण समर्थ हो। कल्याणी! जगदम्बिके प्रसन्न हो जाओ, प्रसन्न हो जाओ, प्रसन्न हो जाओ! हम तुम्हें प्रणाम करते हैं।’

‘इस प्रकार ब्राह्मणों के प्रार्थना करने पर भगवती पार्वती, जो ‘भुवनेश्वरी’ एवं महेश्वरी’ के नाम से विखयात हैं।, साक्षात्‌ प्रकट हो गई। उनका यह विग्रह कज्जल के पर्वत की तुलना कर रहा था। आँखें ऐसी थी, मानों विकसित नील कमल हो। कमल के पुष्प पल्लव और मूल सुशोभित थे। सम्पूर्ण सुन्दरता का सारभूत भगवती का यह स्वरूप बड़ा ही कमनीय था। करोडो सूर्यों के समान चमकने वाला यह विग्रह करूण रस का अथाह समुद्र था। ऐसी झांकी सामने उपस्थित करने के पश्चात्‌ जगत्‌ की रक्षा में तत्पर रहने वाली करूण हृदया भगवती अपनी अनन्त आँखों से सहस्रों जलधारायें गिराने लगी। उनके नेत्रों से निकले हुए जल के द्वारा नौ रात तक त्रिलोकी पर महान्‌ वृष्टि होती रही। वे देवता व ब्राह्मण सब एक साथ मिलकर भगवती का स्तवन करने लगे।

देवी ! तुम्हें नमस्कार है। देवी ! तुमने हमारा संकट दूर करने के लिये सहस्रों नेत्रों से सम्पन्न अनुपम रूप धारण किया है। हे मात ! भूख से अत्यन्त पीडि त होने के कारण तुम्हारी विशेष स्तुति करने में हम असमर्थ हैं। अम्बे ! महेशानी ! तुम दुर्गम नामक दैत्य से वेदों को छुड़ा लाने की कृपा करो।

व्यास जी कहते हैं – राजन ! ब्राह्मणों और देवताओं का यह वचन सुनकर भगवती शिवा ने अनेक प्रकार के शाक तथा स्वादिष्ट फल अपने हाथ से उन्हें खाने के लिये दिये। भाँति-भाँति के अन्न सामने उपस्थित कर दिये। पशुओं के खाने योग्य कोमल एवं अनेक रस से सम्पन्न नवीन तृण भी उन्हें देने की कृपा की। राजन ! उसी दिन से भगवती का नाम ”शाकम्भरी” पड गया।

जगत में कोलाहल मच जाने पर दूत के कहने पर दुर्गम नामक स्थान दैत्य स्थिति को समझ गया। उसने अपनी सेना सजायी और अस्त्र शस्त्र से सुसज्जित होकर वह युद्ध के लिये चल पड़ा। उसके पास एक अक्षोहिणी सेना थी। तदनन्तर भगवती शिवा ने उससे रक्षा के लिये चारों ओर तेजोमय चक्रखड़ा कर दिया। तदनन्तर देवी और दैत्य-दोनों की लड़ाई ठन गयी। धनुष की प्रचण्ड टंकार से दिशाएँ गूँज उठी।

भगवती की माया से प्रेरित शक्तियों ने दानवों की बहुत बड़ी सेना नष्ट कर दी। तब सेनाध्यक्ष दुर्गम स्वयं शक्तियों के सामने उपस्थित होकर उनसे युद्ध करने लगा। दस दिनों में राक्षस की सम्पूर्ण अक्षोहिणी सेनाएँ देवी का द्वारा वध कर कदी गयी।

अब भगवती जगदम्बा और दुर्गम दैत्य इन दोनों में भीषण युद्ध होने लगा। जगदम्बा के पाँच बाण दुर्गम की छाती में जाकर घुस गये। फिर तो रूधिर वमन करता हुआ वह दैत्य भगवती परमेश्वरी के सामने प्राणहीन होकर गिर पड़ा।

देवगण बोले- परिवर्तनशील जगत की एकमात्र कारण भगवती परमेश्वरी! शाकम्भरी! शतलोचने! तुम्ळें शतशः नमस्कार है। सम्पूर्ण उपनिषदों से प्रशंसित तथा दुर्गम नामक दैत्य की संहारिणी एवं पंचकोश में रहने वाली कल्याण-स्वरूपिणी भगवती महेश्वर! तुम्हें नमस्कार है।

व्यासजी कहते हैं – राजन! ब्रह्मा, विष्णु आदि आदरणीय देवताओं के इस प्रकार स्तवन एवं विविध द्रव्यों के पूजन करने पर भगवती जगदम्बा तुरन्त संतुष्ट हो गयीं। कोयल के समान मधुरभाषिणी उस देवी ने प्रसन्नतापूर्वक उस राक्षस से वेदों को त्राण दिलाकर देवताओं को सौंप दिया। वे बोलीं कि मेरे इस उत्तम महात्म्य का निरन्तर पाठ करना चाहिए। मैं उससे प्रसन्न होकर सदैव तुम्हारे समस्त संकट दूर करती रहूँगी।

व्यासजी कहते हैं – राजन ! जो भक्ति परायण बड भागी स्त्री पुरूष निरन्तर इस अध्याय का श्रवण करते हैं, उनकी सम्पूर्ण कामनाएँ सिद्ध हो जाती हैं और अन्त में वे देवी के परमधाम को प्राप्त हो जाते हैं।

============================================================



यह मन्दिर उदयपुर खाटी (राजस्थान), जिला सीकर के निकट है तथा प्रकृति की अनुपम छटा लिये हुए सुन्दर मनोहर घाटी पर विद्यमान है जहाँ आज भी गंगा बहती है।
उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर से करीब 40 कि.मी. की दूरी पर शिवालिक की पर्वतमालाओं में स्थित आदिशक्ति विश्वकल्याणी मां शाकम्भरी देवी के प्राचीन सिद्धपीठ की छटा ही निराली है।

प्राकृतिक सौंदर्य व हरीतिमा से परिपूर्ण यह क्षेत्र उपासक का मन मोह लेता है तथा बरबस ही मस्तक उस जगतजननी के समक्ष श्रद्धा से झुक जाता है जो दस महाविद्याओं के विभिन्न स्वरूपों में एक सौ आठ नाम से वंदनीय हैं व दिव्य ज्योति रूप बनकर भौतिक जगत को प्रकाशित करती हैं। मां शाकम्भरी की महिमा से ही प्रकृति सुरक्षित है। वे न केवल प्राणियों की क्षुधा शांत करती हैं बल्कि प्रण-प्राण से रक्षा भी करती हैं। देवीपुराण के अनुसार शताक्षी, शाकम्भरी व दुर्गा एक ही देवी के नाम हैं।
नवरात्रि तथा दुर्गा अष्टमी के अलावा विभिन्न पुनीत अवसरों पर मां शाकम्भरी पीठ पर उपासकों का तांता लगा रहता है। हालांकि वर्षा ऋतु के दौरान यहां उपासकों को बाढ़ की सी स्थिति का सामना करना पड़ता है लेकिन भक्ति में शक्ति होने के कारण यहां सदैव भक्तों का जमावड़ा बना रहता है।

पुराण में वर्णित है कि इसी पवित्र स्थल पर मां जगदम्बा ने रक्तबीज का संहार किया था तथा सती का सिर भी इसी स्थल पर गिरा था। जनश्रुति है कि जगतजननी मां शाकम्भरी देवी की कृपा से उपासक के यहां खाद्य सामग्री की कमी नहीं रहती। शाक की अधिष्ठात्री देवी होने के कारण वे शाकम्भरी देवी के नाम से लोको में जानी जाती हैं। श्री दुर्गा सप्तशती में वर्णित रूप के अनुसार मां शाकम्भरी देवी नीलवर्ण, नयन नीलकमल की भांति, नीची नाभि एवं त्रिवली हैं। कमल पर विराजमान रहने वाली मां शाकम्भरी देवी धनुष धारणी हैं। देवी पुराण में उनकी महिमा का वर्णन करते हुये उल्लेख किया गया है कि वे ही देवी शाकम्भरी हैं, शताक्षी हैं व दुर्गा नाम से जानी जाती हैं। यह भी सत्य है कि वे ही अनंत रूपों में विभक्त महाशक्ति हैं।

सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी में मुख्य प्रतिमा मां शाकम्भरी के दाई ओर भीमादेवी व भ्रामरी तथा बायीं ओर शीताक्षी देवी प्रतिष्ठित हैं। मंदिर प्रांगण में ही भैरव आदि देवों के लघु मंदिर स्थापित हैं। सिद्धपीठ के समीप ही दस महाविधाओं में से एक मां छिन्न-मस्ता का प्राचीन मंदिर है। पुराण के अनुसार जब राक्षसों के अत्याचारों से पीडि़त देवतागण शिवालिक पर्वतमालाओं में छिप गये तथा उनके द्वारा जगदम्बा की स्तुति करने पर मातेश्वरी ने इसी स्थल पर प्रकट होकर उन्हें भयमुक्त किया व उनकी क्षुधा मिटाने हेतु साग व फलादि का प्रबंध किया। इसी कारण वह शाकम्भरी नाम से प्रसिद्ध हुईं। तत्पश्चात् वह शुम्भ-निशुम्भ राक्षसों को रिझाने के लिये सुंदर रूप धारण कर शिवालिक पहाड़ी पर आसन लगाकर बैठ गयीं। इसी स्थल पर मां जगदम्बा ने शुम्भ-निशुम्भ, रक्तबीज व महिषासुर आदि दैत्यों का संहार किया व भक्त भूरेदेव को आशीर्वाद दिया। सिद्धपीठ के समीपस्थ स्थित भूरेदेव के मंदिर से भी इस तथ्य की पुष्टि होती है। मां की असीम अनुकम्पा से वर्तमान में भी सर्वप्रथम उपासक भूरेदेव के दर्शन करते हैं तत्पश्चात पथरीले रास्ते से गुजरते हुये मां शाकम्भरी देवी के दर्शन हेतु जाते हैं। जिस स्थल पर माता ने रक्तबीज नामक राक्षस का वध किया था, वर्तमान में उसी स्थल पर मां शाकम्भरी का सिद्धपीठ गौरव से मस्तक ऊंचा किये खड़ा है।

Rashifal

राशिफल, 17 जनवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

17 जनवरी 2022:     लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

17 जनवरी 2022:   प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। अपनी पत्नी/पति के साथ पिकनिक पर जाने का बेहतरीन दिन है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

17 जनवरी 2022 :     कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

17 जनवरी 2022 :   बहुत ज़्यादा चिंता और तनाव की आदत आपकी सेहत बर्बाद कर सकती है। मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए शंका और झुंझलाहट से निजात पाएँ। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

17 जनवरी 2022 :   सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। आपका जीवनसाथी सहयोगी और मददगार रहेगा। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

17 जनवरी 2022 :   आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 जनवरी 2022 :    दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

17 जनवरी 2022 :   नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। दोस्त आपके निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दख़लअंदाज़ी करेंगे। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

17 जनवरी 2022 :     आप जो शारीरिक बदलाव आज करेंगे, वे निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षक बनाएगा। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

17 जनवरी 2022 :   किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 जनवरी 2022 :   अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. दोस्त मददगार और सहयोगी रहेंगे। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

17 जनवरी 2022 :    अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 17 जनवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज पौष मास की पूर्णिमा है तथा माघ स्नान प्रारम्भ, व श्री सत्यनारायण व्रत है। और भगवती शाकम्भरी जयंती है।

शारणागत दीनात् परित्राण परायणे, सर्वस्यर्ति हरे देवी नारायणी नामोस्तुते।

शाकम्भरी नवरात्री पौष माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी से पूर्णिमा तक होती हैं। पौष माह की पूर्णिमा को ही पूराणों के अनुसार शाकम्भरी माताजी का प्रार्दुभाव हुआ था अतः पूर्णिमा के दिन शाकम्भरी जयन्ती (जन्मोत्सव) महोत्सव मनाया जाता हैं।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा  प्रातः 05.18 तक है,

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुनर्वसु रात्रिः 04.37 तक है, 

योगः वैधृति अपराहन्ः काल 03.52 तक, 

करणः विष्टि 

सूर्य राशिः मकर,  चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19,  सूर्यास्तः 05.44 बजे।

उन्‍नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट देने पर कुलदीप सेंगर की बेटी का प्रियंका वाड्रा को संदेश

कांग्रेस ने 2017 के बहुचर्चित उन्नाव रेप कांड में पीड़िता की माँ आशा सिंह को टिकट दिया है। इस मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को 17 वर्षीया लड़की के साथ बलात्कार का दोषी ठहराते हुए उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई गई थी। उन्नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट देने के संबंध में जानकारी देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हमारी उन्नाव की प्रत्याशी गैंगरेप पीड़िता की मां आशा सिंह हैं। वे चुनाव लड़ना चाहती हैं। हमने उनको मौका दिया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जिस सत्ता के जरिए उनके पति की हत्या हुई, बेटी का रेप हुआ, एक्सीडेंट हुआ, ऐसे में वही सत्ता अपने हाथों में लें।’ वहीं राजस्थान में हुए एक मूक बधिर के बलात्कार झेलने वाली बच्ची पर प्रियंका वाड्रा खामोश है और अपने जन्मदिन का आनंद उठा रही है।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट – लखनऊ/चंडीगढ़:

उन्‍नाव गैंगरेप पीड़ित की मां आशा सिंह को विधानसभा चुनाव में टिकट देने को लेकर पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्‍वर्या सेंगर ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्‍होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की कड़ी आलोचना की है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍नाव गैंग रेप पीड़िता की मां को टिकट देने को लेकर प्रियंका गांधी को समाज और नैतिकता का धर्म कभी माफ नहीं करेगा।

उन्‍नाव. उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए 125 प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से जारी इस पहली सूची में उन्‍नाव गैंगरेप पीड़िता की मां को भी प्रत्‍याशी बनाने का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने गैंगरेप पीड़िता की मां आशा सिंह को उन्‍नाव से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। अब कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्‍वर्या सेंगर ने एक वीडियो जारी कर इस बाबत प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला बोला है। ऐश्‍वर्या ने कांग्रेस महासचिव को संबोधित करते हुए इस वीडियो में कहा कि प्र‍ियंका गांधी वाड्रा राजनीतिक दृष्टिकोण से उठाया गया यह कदम शायद आपको एकदम सही लगे, लेकिन समाज और नैतिकता का धर्म इसके लिए आपको कभी माफ नहीं करेगा। ऐश्‍वर्या सेंगर ने गैंगरेप पीड़िता और उनकी मां आशा सिंह पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। ऐश्‍वर्या ने कहा कि 10 मार्च को आपको (प्रियंका गांधी वाड्रा) इसका परिणाम भी दिख जाएगा। उन्‍नाव का आशीर्वाद मेरे साथ था और हमेशा रहेगा। बता दें कि पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

ऐश्‍वर्या सेंगर

कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्‍वर्या सेंगर ने वीडिया जारी कर प्रियंका गांधी पर तंज कसा है। रेप पीड़िता की मां आशा सिंह को कांग्रेस द्वारा टिकट देने पर ऐश्‍वर्या ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्‍होंने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘प्रियंका गांधी वाड्रा जी आपके द्वारा उठाया गया यह कदम (आशा सिंह को टिकट देने का फैसला) राजनैतिक दृष्टिकोण से अपको एकदम सही लग सकता है। मैं राजनीत‍ि तो नहीं जानती हूं पर समाज और नैतिकता का धर्म इसके लिए आपको कभी माफ नहीं करेगा।” बता दें कि कांग्रेस की ओर से जारी प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट में 125 उम्‍मीदवारों के नाम हैं। इसमें उन्‍नाव से आशा सिंह को बतौर उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में उतारा गया है।

ऐश्‍वर्या सेंगर ने वीडियो जारी करते हुए उन्‍नाव गैंगरेप पीड़िता और उनकी मां आशा सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने कहा कि लड़की हूं, लेकिन सच सामने लाने के लिए मैं भी लड़ सकती हूं। उन्‍होंने आगे कहा, “जिस मां-बेटी (गैंगरेप पीड़िता की मां आशा सिंह) को आपने (प्रियंका गांधी वाड्रा) टिकट दिया है, उन पर आईपीसी की धारा 420 के अलावा नकली टीसी बनवाने का मुकदमा भी दर्ज है। आपने जिस परिवार को टिकट दिया है, उस पर उन्‍नाव में ही दर्जनों मामले दर्ज हैं। इसी मामले में अभी-अभी उनकी जमानत अर्जी खारिज हुई है।”

ऐश्‍वर्या इस वीडियो में लगातार प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमलावर रहीं। उन्‍होंने आगे कहा कि जब मेरी मां को टिकट मिला था तब तो आपकी (प्रियंका गांधी वाड्रा) पार्टी को सारा धर्म-अधर्म याद आ गया था। ऐश्‍वर्या ने कहा, “यह एडमिटेड फैक्‍ट है कि उस समय (रेप की घटना के वक्‍त) मेरे पिता (कुलदीप सिंह सेंगर) का लोकेशन 17 किलोमीटर दूर उनके उन्‍नाव कार्यालय में पाई गई थी। आज मैं सबके सामने कहती हूं कि यदि इस बात का एक भी सबूत है कि मेरे पिता ने इनकी ओर (गैंगरेप पीड़िता) आंख उठाकर भी देखा है तो मेरे पूरे परिवार को फांसी की सजा सुना दी जाए।”

नामांकन से पहले नाहिद हसन गिरफ्तार

बीते 13 जनवरी को देर शाम समाजवादी पार्टी की ओर से सपा-आरएलडी के गठबंधन वाले प्रत्याशियों की ओनली सूची जारी की गई। इस सूची में समाजवादी पार्टी द्वारा शामली जिले की कैराना सीट के लिए नाहिद हसन का नाम घोषित किया गया है। आपको बता दें कि नाहिद हसन के खिलाफ पुलिस में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी के साथ उन्हें कैराना से हिन्दुओं के अतिचर्चित पलायन का मास्टरमाइंड भी कहा जाता है। कई भाजपा नेताओं ने नाहिद हसन को दोबारा टिकट दिए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि नाहिद हसन पर जमीन खरीदने के मामले में धोखाधड़ी का भी केस दर्ज है। वह शामली जिले की विशेष अदालत से भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है। नाहिद हसन कैराना से सपा के वर्तमान विधायक भी हैं। उनकी माँ तबस्सुम इसी क्षेत्र से पूर्व सांसद रहीं हैं। लम्बे समय तक फरार रहने वाले नाहिद हसन ने जनवरी 2020 में अदालत में सरेंडर किया था। लगभग 1 माह से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली थी। फरवरी 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस ने नाहिद हसन, उनकी माँ तबस्सुम और 38 अन्य लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।

सरिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट – लखनऊ :

शामली में सपा प्रत्याशी नाहिद हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी गैंगस्टर एक्ट मामले में की गई है। बताया जा रहा है कि नाहिद हुसैन नॉमिननेशन फाइल करने जा रहा था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है। सोमवार को सरकारी वकील और नाहिद के वकील इस मामले में कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। सुनवाई के दौरान पुलिस फोर्स और पीएसी मौजूद रही। सपा प्रत्याशी पर करीब 17 मुकदमे दर्ज हैं। बता दें, 2019 में शामली की विशेष अदालत ने नाहिद को भगोड़ा घोषित किया था और पूरे एरिया में मुनादी करवाई थी। सितंबर 21 में उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया था, कुछ घंटों के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगा दिया था।

समाजवादी पार्टी द्वारा गुरुवार (13 जनवरी 2022) को शामली जिले की कैराना सीट के लिए नाहिद हसन का नाम घोषित किया गया था। उनके खिलाफ पुलिस में दो दर्जन से अधिक​ आपराधिक मामले दर्ज हैं। लम्बे समय तक फरार रहने वाले नाहिद हसन ने जनवरी 2020 में अदालत में सरेंडर किया था। लगभग 1 माह से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली थी। फरवरी 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस ने नाहिद हसन, उनकी माँ पूर्व सांसद तबस्सुम और 38 अन्य लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।

नाहिद को कैराना से हिन्दुओं के अतिचर्चित पलायन का मास्टरमाइंड भी कहा जाता है। भाजपा ने रालोद-सपा गठबंधन में नाहिद हसन को दोबारा टिकट दिए जाने को समाजवादी पार्टी का ‘जिन्नावाद’ बताया है। साथ ही सपा के इस फैसले पर बीजेपी नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि हसन पर जमीन खरीदने के मामले में धोखाधड़ी का भी केस दर्ज है। इसके अलावा शामली जिले की विशेष अदालत से उसे भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है।

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था, “अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में जिस कैराना से हिन्दुओं को पलायन करने पर मजबूर किया था आज उसी विधानसभा क्षेत्र से कुख्यात गैंगस्टर को प्रत्याशी बनाकर समाजवादी पार्टी कैराना को फिर से उसी कालखंड में ले जाना चाहती है!”

मूक बधिर से न बलात्कार न किसी प्रकार का अत्याचार रास्थान पुलिस और कॉंग्रेस के ब्यान

हाथरस मामले में पीड़िता के घर जाकर परिजनों से मिलने वाली प्रियंका गाँधी को अलवर रेप केस में न्याय की माँग करने वाले प्रदर्शनकारियों की आवाज तक नहीं सुनाई दे रही है। आज इस संबंध में भाजपा ने उस होटल के बाहर प्रदर्शन किया जहाँ प्रियंका अपना जन्मदिन मनाने के लिए रुकी हुई हैं। ‘शेर बाग होटल’ सवाई माधोपुर के रणथम्भौर में है, जहाँ प्रियंका वाड्रा अपने पति और बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने छुट्टियों पर गई हैं। अजीब बात ये है कि जो प्रियंका हाथरस घटना के समय पीड़ित परिजनों से मिलने उनके घर तक चली गई थीं, वो प्रियंका वाड्रा होटल के बाहर खड़ी लड़कियों की आवाज सुनने के बाद भी उनसे मिलने नहीं आईं। इस घटना के बाद कई लोग प्रियंका वाड्रा की हिपोक्रेसी भी उजागर कर रहे हैं जो यूपी चुनाव में महिलाओं के नाम पर अपनी राजनीति कर रही हैं और अपने प्रदेश में उनकी अनदेखी कर रही हैं।

डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो), जयपुर/ :

राजस्थान के अलवर में बहुचर्चित दिव्यांग रेप केस में नया मोड़ आ गया है। पुलिस का दावा है कि मेडिकल रिपोर्ट में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जयपुर में नाबालिग का पांच डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल जांच की जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अलवर की पीड़िता से बात की है। यूपी कांग्रेस के सह प्रभारी सचिव धीरज गुर्जर ने देर रात ट्वीट कर प्रियंका गांधी के पीड़िता के पिता से बात करने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निर्देश दिए जाने की जानकारी दी।

धीरज गुर्जर ने ट्वीट किया, ‘अलवर में जो घटना घटी है, वो बर्दाश्त नहीं है। पीड़िता के पिता से प्रियंका गांधी की फ़ोन पर बात हुई है। उन्हें हर तरह से मदद का भरोसा दिलाने के साथ ही किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सीधा सम्पर्क करने के लिए कहा है। साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी घटना के बारे में जानकारी लेने के साथ पीड़िता के इलाज,परिवार के ख़्याल और दोषियों पर त्वरित कार्यवाही का आग्रह किया है।’

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूरे मामले की जानकारी ली है। उन्होंने हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है। प्रियंका गांधी के फोन के बाद सीएम अशोक गहलोत ने पहली बार अलवर मामले में ट्वीट कर दरे रात प्रतिक्रिया दी है।

अपने बयान में अलवर की SP ने कहा, “आज डॉक्टरों के एक एक्सपर्ट पैनल बोर्ड ने, जिन्होंने अस्पताल में बच्ची की सर्जरी भी की है उसमें मेडिकल ज्यूरिस्ट व अन्य एक्सपर्ट हैं, उन्होंने एक रिपोर्ट हमें प्रेषित की। यह रिपोर्ट घावों के प्रकार के बारे में है। हम वह पूरी रिपोर्ट कानूनी आधार पर प्रकाशित नहीं कर सकते। लेकिन उस रिपोर्ट में उन्होंने जो विचार व्यक्त किए हैं, उसमें प्राइवेट पार्ट पर हुए घाव का कारण Penetrative Assault नहीं पाया गया है। तो अभी तक के फैक्ट्स, मेडिकल रिपोर्ट्स और टेक्निकल सबूतों से हमारे पास जो जानकारी है वह ये बताती है कि इसमें दुष्कर्म की संभावना नहीं है।”

अलवर की इन्हीं SP ने घटना के दिन पीड़िता के साथ दुष्कर्म की संभावना जताई थी। अब यही अलवर पुलिस पीड़िता के अपहरण को भी नकार रही है। पुलिस के अनुसार पीड़िता खुद से ही तिजारी ब्रिज पर जाते दिखी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस ऑटो में पीड़िता सवार थी, उसकी भी FSL जाँच में पुलिस को संदेह नज़र नहीं आया। एसपी तेजस्विनी गौतम ने अनुसार, “अंतिम मिला CCTV फुटेज घटना स्थल से 300 मीटर पहले का है। इसमें लड़की लगभग 7:30 बजे चलते दिखाई दे रही।” पुलिस द्वारा जारी एक वीडियो में पीड़िता वारदात वाली जगह से 200 मीटर दूर ओवरब्रिज पर अकेले जाती दिख रही है। फिलहाल पीड़िता का इलाज जयपुर में किया जा रहा है। उनके माता-पिता को मीडिया से दूर रखा गया है।

वहीं राजस्थान भाजपा ने पीड़िता के इंसाफ के लिए 17 और 18 जनवरी को सभी मंडलों में राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का एलान किया है। यह घोषणा भाजपा नेता सतीश पुनिया ने की है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक अलवर के बयान को आरोपितों को बचाने की कोशिश करार दिया है। सतीश पुनिया ने लिखा:

भाजपा के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में राजस्थान सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस पूरे घटना की CBI से जाँच करवाने की माँग की है।

गौरतलब है कि 11 जनवरी (मंगलवार) को पीड़िता 12 बजे लोगों को खेत के रास्ते सड़क पर जाती दिखी थी। बाद में उन्हें लहूलुहान हालत में ओवरब्रिज के नीचे पाया गया था। हालत गंभीर होने के चलते पीड़िता को जयपुर रेफर कर दिया गया।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 15 January

पुलिस नें नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना करनें वालें कैफे/ रेस्टोरैंट पर कार्यवाही करतें हुए 5 आरोपी काबू ।

पंचकूला पुलिस, 15 जनवरी 2022

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला हरियाणा अर्लट सुरक्षित अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी नाईट कर्फयु की उल्लंघना करनें वालें के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

सैक्टर 16 पंचकूला की मार्किट में हाट फिस्ट रेस्टोरैंट द्वारा नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना करनें पर आरोपी मोहित कुमार पुत्र राम शरण, हैप्पी पुत्र अजीव सिह, अशोक कुमार पुत्र प्रेमचंद वासी गाँव देवी नगर सैक्टर 03 पंचकूला को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो नें नाईट कर्फयु की उल्लंघना करकें मार्किट सैक्टर 16 पंचकूला में हाट फिस्ट रेस्टोरैंट के आगें सार्वजनिक स्थान पर खाना व अन्य सामान परोसा जा रहा था । पुलिस नें मौका पर पहुँचकर हाट फिस्ट रेस्टोरैंट के खिलाफ धारा 188/269/270 भा.द.स. तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत थाना सैक्टर 14 में मामला दर्ज करकें मौका से उपरोक्त 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

सैक्टर 14 पंचकूला की मार्किट में पिज्जा शॉप द्वारा नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना करके देर रात्रि लापी नोज पिज्जा खुलने पर कडी कार्यवाही करतें आरोपी विरेन्द्र सिंह चन्देल पुत्र विजय सिंह गांव मधान धर्मपुर तहसील ठियोग थाना ठियोग जिला शिमला हाल शिव विहार कालोनी निपर बरोटी वाला बेरियर मढावाला जिला पचकुला को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ धारा 188/269/270 भा.द.स. तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत थाना सैक्टर 14 में मामला दर्ज करकें मौका से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

सैक्टर 20 पंचकूला की मार्किट में पिज्जा शॉप द्वारा नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना करके देर रात्रि सैक्टर 20 पंचकूला की मार्किट में कटानी ढाबा खोलकर नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना करनें पर ढाबा मालिक के खिलाफ धारा 188/269/270 डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मामला दर्ज करकें आरोपी सुमित पुत्र श्री राम वासी गाँव भिलवानी खानपुर कलां जिला सोनीपत हाल सनसिटी परिक्रमा सैक्टर 20 पंचकूला को गिरफ्तार किया गया ।

डीसीपी पंचकूला नव वर्ष की पहली क्राईम मीटिंग लेते हुए जारी किये दिशा निर्देश

पंचकूला पुलिस, 15 जनवरी 2022

  • लम्बित मामलों में जल्द कार्यवाही हेतु बीट प्रणाली के माध्यम से करें कार्यवाही।
  • बिना वैक्सीन के कोई भी (कर्मचारी व आमजन नागरिक) की सार्वजनिक स्थान पर एन्ट्री बैन है।
  • नाईट कर्फ्यु के दौरान उल्लंघना करनें वालों पर होगी सख्त कार्यवाई।
  •  गणतन्त्र दिवस को लेकर बार्डर नाकों को किया अलर्ट।

                     आज दिनांक 15 जनवरी 2022 को नव वर्ष 2022 की पहली क्राईम मीटिंग लघु सचिवालय सैक्टर 01 पंचकूला सभागर में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला व प्रंबधक थाना के साथ आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान क्राईम को लेकर अहम मुददो पर विचार विर्मश करकें दिशा- निर्देश जारी कियें गयें । और मीटिगं के दौरान डीसीपी पंचकूला नें लम्बित मुकदमों में कार्यवाई व लम्बित शिकायतो पर समयनुसार कार्यवाही करनें बारें निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से लम्बित बर्दाश्त नही की जायेगी और सभी प्रंबधक थाना को बीट प्रणाली के माध्यम से कार्यावाही करें ताकि किसी भी प्रकार से कोई मामला व शिकायत लम्बित ना रहें ।

इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें राज्य सरकार द्वारा जारी महामारी अलर्ट सुरक्षित अभियान के तहत भी निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी निर्देशो की उल्लंघना करनें वालों को बर्दाश्त नही किया जायेगा और कोविड-19 के सम्बन्ध मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नाईट कर्फ्यु की पालना ना करनें वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 व सरकार के आदेशो की उल्लंघना करनें पर धारा 188 भा.द.स. के कार्यवाई की जायेगी औऱ राज्य सरकार के आदेशानुसार जनवरी 2022 से बिना वैक्सीन लगे व्यकित को सार्वजनिक स्थान या किसी अन्य कार्यालयो मे जानें पर मनाही की हुई है इस सम्बन्ध में कहा कि अगर किसी व्यकित या कर्मचारी नें वैक्सीन नही लगवाई तो वह समयनुसार अपनी वैक्सीन करवायें ।

इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें अवैध शराब के सम्बंध में किसी भी प्रकार से तस्करी, अवैध फैक्ट्ररी, सार्वजनिक स्थान पर शराब का प्रयोग करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई अमल में लाई जायेगी इसके अलावा पब्लिक पलेस पर जुआ सट्टेबाजी करनें वालों पर भी पुलिस सख्त पेश आयेगी और क्षेत्र में नशीलें पदार्थो (अफीम,चुरा पोस्त, हिरोईन इत्यादि मादक पदार्थो ) की सप्लाई करनें वालों पर नजर रखीं और कडी कार्यवाही की जायेगी  औऱ जो पुरानें एनडीपीएस के मामलों में पकडें आरोपियो पर नजर रखी जायेगी अगर कोई किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पाई गई तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी

इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सप्ताह के हर शुक्रवार, शनिवार, रविवार के दिन विशेष चैकिंग अभियान की शुरुआत की हुई है जिस अभियान के तहत कुछ सवेदनशील क्षेत्रो में कैफे,रैस्ट्रोन्ट/ढाबा व होटलो को रात को 10.00 बजें से सुबह 2.00 बजें तक नाकें व चैकिग की जाती है इस चैकिग के दौरान बिना लाईसैंस धारक कैफें, हुक्काबार चलानें वालों पर भी नजर रखते हुए कडी कार्यवाही की जायेगी ।

डीसीपी पंचकूला नें कोर्ट काम्पलैक्श की सिक्युरिटी को लेकर भी निर्देश जारी कियें गयें है कोर्ट काम्लैक्श की सिक्युरिटी व चैकिग इत्यादि को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त किया हुआ है जो समयनुसार चैकिंग व अन्य प्रकार की गतिविधियो पर नजर रखेंगें ।

इसके अलावा डीसीपी पंचकूला नें गणतन्त्र दिवस व पडौसी राज्य पंजाब में चुनाव को लेकर बार्डर नाको को भी अर्लट किया गया है और आनें जानें वालों पर होगी निगरानी किसी प्रकार की सदिंग्धता पाई जानें पर कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

इसके अलावा डीसीपी पंचकूला नें कहा कि जिला पंचकूला में अतिक्रमण को लेकर भी निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस की टीम हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी),नगर निगम विभाग के साथ सहयोग के रुप में कार्य कर रही है औऱ जहा से भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है वहा पी.सी.आर तथा राईडर के द्वारा भी गस्त पडताल व निगरानी की जायेगी ताकि, वहां दोबारा कब्जा न हो औऱ अगर कोई इस प्रकार की फिर से कोई गतिविधि पाई जाती तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें सभी प्रंबधक थानों के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध झुग्गियों को बसाने में मदद करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त एक्सन लें और जिला पंचकूला अवैधता तरीके से किसी भी प्रकार की रेहडी-फडियो और वाहनों के द्वारा अवैध रुप से बिक्री करनें वालों पर कार्यवाही करें ।

इस मीटिग के दौरान एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार , एसीपी पंचकूला राजकुमार, एसीपी श्री उमेद सिह, एसीपी श्री सतीश कुमार, एसीपी श्री मुकेश कुमार तथा शहरी ट्रैफिक इन्सैक्टर यशदीप सिह, सुरजपुर ट्रैफिक इन्सपैक्टर अजीत सिह , थाना सैक्टर 05 प्रबंधक इन्सपैक्टर बच्चू सिह, प्रंबधक थाना सैक्टर 14 इन्सपैक्टर दलीप सिह, प्रंबधक थाना सैक्टर 20 इन्सपैक्टर राजीव मिगलानी , प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर इन्सपैक्टर अरविन्द कुमार , प्रबंधक थाना पिन्जौर इन्सपैक्टर रामपाल, तथा क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्सपैक्टर अमन कुमार , क्राईम ब्राच सैक्टर 19 इन्चार्ज इन्सपैक्टर अन्नत राम तथा डिटैक्टिव स्टाफ इन्चार्ज इन्सपैक्टर मोहिन्द्र सिह व अन्य कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला से सम्बन्धित इन्चार्ज मौजूद रहें ।

पंचकूला पुलिस नें करीब 45 लाख रुपयें के गुमशुदा मोबाईल को बरामद करकें किया मालिको के हवालें  

पंचकूला पुलिस, 15 जनवरी 2022

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार खोय हुए मोबाईल फोन को ढुँढकर मालिको के हवालें करनें हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0सें0 के नेतृत्व में साईबर सैल पंचकूला की टीम नें वर्ष 2021 में करीब 45 लाख रुपयें के 349 मोबाईल फोन को बरामद करकें उनके मालिको के वापस कियें गयें ।

इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कहा कि प्राप्त शिकायतो पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस की साईबर सैल की टीम नें मोबाईल फोन के आई.एम.ई.आई नंबर को ट्रैक करकें एंड्रॉयड मोबाईल व आई फोन मोबाईल को ट्रैस किया और पिछलें वर्ष 2021 मे 349 स्मार्टफोन पुलिस द्वारा बरामद कियें गयें जो कि अधिकाश मोबाईल युजर द्वारा गल्ती से गुम हो जातें है और कुछ अन्य चोरी भी हो जाते है हाई-एंड तकनीक का इस्तेमाल करतें हुए पुलिस की समर्पित टीमों द्वारा लापता फोन का पता लगाकर बरामद करकें उनके मालिको के हवालें किया गया ।

इस सम्बन्ध मे साईबर सैल पंचकूला टीम इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिह नें कहा कि अगर किसी भी व्यकित को मोबाईल फोन चोरी/गुम हो जानें कि स्थिति में सबसे पहले अपनें मोबाईल नेटवर्क टेलीकॉम ऑपरेटर को कॉल करके अपना सिम ब्लॉक करवायें और नजदीकी पुलिस स्टेशन या हरियाणा पुलिस की आनलाईन वैबसाईट पर गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज करवायें ।

Prime Minister’s announcement of Start Up Day on 16th January is highly commendable – KS Bhatia Pumpkart

KS Bhatia announced funding of 2 crores for new startups for any young innovator from Chandigarh,

ChandigarhPrime Minister Narendra Modi has announced that ‘National Start-up Day’ will be celebrated every year on 16 January in the country, KS Bhatia of Chandigarh’s biggest and successful startup Pumpkart appreciated this unprecedented effort. KS Bhatia announced a funding of 2 crores for any young innovator from Chandigarh for a new startup, Bhatia said that when he started, there was no support from anywhere, so he took this opportunity to help the youth in startup. Announced funding of up to ₹2 crore to encourage budding innovations.

 Today PM Modi made this announcement during his interaction with startup entrepreneurs. During this, he said that I congratulate all those startups of the country, all the innovative youth, who are raising the flag of India in the world of startups. For this culture of startups reaches far-flung parts of the country, it has been decided to celebrate 16 January as National Startup Day.