कोरोना से जूझ रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सेहत में सुधार

  • सभी देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
  • नीरज चोपड़ा को परम विशिष्ट सेवा मेडल और सुमित अंतिल को पदमश्री मिलने पर दी हार्दिक बधाई

26 जनवरी, चंडीगढ़ः 

कोरोना संक्रमण से जूझ रहे पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सेहत में अब काफी सुधार है। उन्होंने कहा है कि सभी प्रदेशवासियों और शुभचिंतकों की दुआ से उनकी सेहत अब ठीक है और बुखार भी नहीं है। वह जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर लोगों के बीच पहुंचेंगे। हुड्डा ने लोगों से कोरोना को लेकर जरूरी एहतियात बरतने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी जरूरी सावधानियां बरतें।

हुड्डा ने आज सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानियों और देश की सुरक्षा के लिए जीवन बलिदान करने वाले वीर सैनिकों को नमन किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र की मजबूती देश के विकास और देशवासियों के स्वाभिमान के लिये बेहद जरूरी है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन करने और हरियाणा की शान बढ़ाने वाले प्रतिभावान खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को परम विशिष्ट सेवा मेडल मिलने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने पैरा एथलीट सुमित अंतिल समेत सभी पद्मश्री विजेताओं की भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में किया ध्वजारोहण

  • देश में स्वतंत्रता सेनानियों को विशेष सम्मान देने के साथ-साथ आगामी 25 सालों के लिए एक विजन व रूपरेखा भी बनाई जा रही है-राज्यपाल

पंचकूला, 26 जनवरी:

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि पूरे देश में जश्न के साथ ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ मनाया जा रहा है। इस वर्ष देश में स्वतंत्रता सेनानियों को विशेष सम्मान देने के साथ-साथ आगामी 25 सालों के लिए एक विजन व रूपरेखा भी बनाई जा रही है ताकि 2047 में आजादी के सौ वर्ष पूरे होने पर भारत पूरी दुनिया को नेतृत्व प्रदान करे।

राज्यपाल आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण तथा परेड की सलामी लेने उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने बच्चों की मिठाई के लिए 5 लाख रूपए देने की घोषणा भी की।  

प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने देश की आजादी के लिये अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि भी दी।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी में रानी लक्ष्मीबाई, शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, लाला लाजपत राय, शहीद उधम सिंह, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, राव तुलाराम, वीर सावरकर, ऐनी बेसेन्ट, पं0 नेकी राम शर्मा, सर छोटू राम व हजारों देशभक्तों तथा महापुरूषों ने बलिदान दिया।

उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस स्वतंत्र, शक्तिशाली व महान भारत के सपने संजोये थे, आजादी के बाद उनको पूरा करना हर भारतवासी का कर्Ÿाव्य बन गया। उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रशासनिक व राजनीतिक व्यवस्था होना जरूरी था। इसी व्यवस्था को कायम करने के लिए बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर के नेतृत्व में संविधान की रचना की गई और आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ।

उन्होंने कहा कि आज संविधान के अनुरूप देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हरियाणा की जनता व प्रदेश सरकार ने कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाया है। प्रदेश की प्रगति के लिए राज्य की जनता व राज्य सरकार बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेशवासियों को सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों से लाभान्वित करने के उद्देश्य से डिजिटल इण्डिया विजन को आगे बढ़ा रही है। प्रदेश में राज्य में लगभग 20 हजार अटल सेवा केन्द्रों और 117 अंत्योदय एवं सरल केन्द्रों के माध्यम से 41 विभागों की 511 योजनाएं आॅनलाइन की गई हंै। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के लोगों को सभी सरकारी सेवाओं का घर बैठे ही लाभ मिले इसलिए सभी परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे हंै। सी.एम. विंडो पोर्टल आमजन की शिकायतों के त्वरित समाधान का उपयुक्त मंच साबित हुआ है। इसके माध्यम से 8 लाख 50 हजार शिकायतों का समाधान किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह वर्ष ‘‘अंत्योदय उत्थान वर्ष’’ के रूप में मनाया जा रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के ‘अंत्योदय’ के दर्शन के अनुरूप हरियाणा सरकार ने सबसे गरीब लोगों का जीवन-स्तर ऊंचा उठाने के लिए ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की पहचान की जा रही है। इन परिवारों की आय एक लाख अस्सी हजार रुपये से अधिक करने के लिए इनके रोजगार व कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा ‘हरियाणा कौशल विकास निगम’ के तहत रोजगार देने में भी इन परिवारों के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य में कृषि क्षेत्र के विकास और किसान हितों को मद्देनजर रखते हुऐ कई योजनाएं व कार्यक्रम शुरु किए गए हैं। प्रदेश में किसानों के लिए फसल बीमा योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’’, ई-खरीद पोर्टल तैयार किया है। इसके माध्यम से किसान फसल बेचने व उपकरण खरीदने से सम्बन्धित सुविधाओं का घर बैठे लाभ ले रहे हैं। इस पोर्टल पर रबी-  2021 में 62 लाख एकड़ और खरीफ-2021 में 52 लाख एकड़ क्षेत्र पंजीकृत हुआ है। प्रदेश में बागवानी फसलों का संरक्षित मूल्य देने के लिए भावान्तर भरपाई योजना शुरू की गई है। बाजरे की उपज पर भी छः सौ (600) रूपये प्रति क्विंटल भावान्तर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां 14 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। किसानों को खेती की नई तकनीकों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रगतिशील किसान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के पुरस्कार देने की व्यवस्था की गई है।

कृषि क्षेत्र में दी जा रही सुविधाओं के कारण खाद्यान्न उत्पादन में हरियाणा का देश में दूसरा स्थान है। 2020-21 के रबी और खरीफ फसल का कुल 195 लाख मीट्रिक टन रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारे किसानों ने दूध व खाद्यान्न उत्पादन में नये रिकार्ड कायम किये हैं। प्रदेश में वार्षिक दूध उत्पादन 117 लाख टन से अधिक पहंुच गया है। अब प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दूध की उपलब्धता 1 हजार 142 ग्राम हो गई है। दूध उत्पादन में हरियाणा देश में दूसरे स्थान पर है। ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल बनाने के लिए ‘ग्राम दर्शन पोर्टल’ शुरू किया है। इस पर 6 हजार 200 ग्राम पंचायतों का डिजिटल डाटा उपलब्ध है। ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देने के लिए सभी गांवों को ‘‘लाल डोरा मुक्त योजना’’ चलाई है। इस योजना को बाद में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के नाम से पूरे देश में लागू किया गया।

उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि हरियाणा में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर 82 गांवों को ‘म्हारा गांव–जगमग गांव योजना’ से जोड़ा गया है और इसके साथ ही आज से 5569 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा भावी पीढ़ी को कौशल व रोजगारपरक, संस्कार-युक्त, और नैतिक शिक्षा प्रदान करने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 बनाई गई है। यह नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। प्रदेश में शिक्षा के प्रचार-प्रसार व गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान लगभग 19 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। सरकार ने स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिक्षा को कौशल के साथ जोड़ा है। प्रदेश में केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा एक ही परिसर में देने की अवधारणा पर कार्य किया जा रहा है। प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं देने के लिए प्रदेश में 113 नये संस्कृति मॉडल स्कूल खोले गये हैं। हर बीस किलोमीटर की दूरी पर कॉलेज खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक क्रांतिकारी सुधार किए गए हैं। ‘‘सुपर-100‘‘ कार्यक्रम के तहत मुफ्त कोचिंग सेंटर खोले गए हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी के लिए बार-बार आवेदन करने और परीक्षा देने के झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार ने ‘एकल पंजीकरण और ‘‘काॅमन पात्रता परीक्षा’’ का प्रावधान किया है। इस समय प्रदेश का लिंगानुपात 1000 लड़कों के पीछे 914 लड़कियों का है, जो वर्ष 2014 में 876 था। उन्होंने कहा कि सरकार महिला कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध एवं संवेदनशील है। इसके लिए सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 के बजट में सोलह सौ करोड़ (1600 करोड़) से भी अधिक की राशि का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के बेहतर क्रियान्वयन में अनुकरणीय प्रदर्शन करने पर 2019-20 के लिए हरियाणा को राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय पुरस्कार मिला है। इसी प्रकार से महिला एवं किशोरी सम्मान योजना, मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना व अन्य योजनाएं शुरू की गई हैं। हरियाणा सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए और अधिक ठोस प्रबंध किए हैं। राज्य के सभी बस अड्डों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाए गए हैं। प्रदेश में महिला थानों, दुर्गा शक्ति एप, दुर्गा वाहिनी तथा दुर्गा रैपिड एक्शन फोर्स की स्थापना से महिलाओं में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह सुचारू की गई है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए डायल-112 सेवा शुरू की गई है।

राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान में हरियाणा प्रदेश प्रति व्यक्ति आय, औधोगिक उत्पादन, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज, विदेशी निवेश, शिक्षा, खेल, सेना, कृषि, परिवहन पशुधन आदि क्षेत्रों में देश का अग्रणी राज्य है। प्रदेश को विभिन्न उत्पादों में ‘आत्म-निर्भर’ बनाने के उद्देश्य से एम0एस0एम0ई0 के लिये नए विभाग का सृजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि खेलों में हमारे युवाओं की उपलब्धियों का जिक्र होते ही हमारा सीना गर्व से चैड़ा हो जाता है। टोक्यो ओलम्पिक में कुल 7 पदकों में से 4 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सर्वाधिक नकद पुरस्कार राशि देता है।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत, सशक्त भारत की परिकल्पना की है। हरियाणा इसे साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा है। एनिमिया मुक्त भारत अभियान में हरियाणा देश में प्रथम स्थान पर है। हैपेटाईटिस बी व सी की दवाईयां मुफ्त उपलब्ध करवाने वाला भी हरियाणा देश का पहला राज्य है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हर जिले में एक मेडिकल कालेज खोलने का लक्ष्य रखा गया है। हरियाणा ‘आयुष्मान भारत योजना’ लागू करने वाला भी प्रथम प्रदेश है। इस योजना के तहत प्रदेश के लगभग 15.50 लाख परिवारों को सम्मिलित किया गया है। अब तक 28 लाख से भी अधिक गोल्डन कार्ड जारी करके 3 लाख 25 हजार मरीजों का 363 करोड़ रूपये की लागत से ईलाज करवाया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत रोगी को पांच लाख रूपये तक के ईलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। पिछले लगभग दो वर्षों से प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना संक्रमण महामारी से जूझ रहा है। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए डाॅक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, बिजली, सफाईकर्मी व स्वयंसेवकों ने अपनी जान हथेली पर रखकर कार्य किया।

राज्यपाल ने कहा कि कोरोना योद्धाओं की बदौलत ही आज देश 160 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा छू पाया है। हरियाणा में अब तक 385 लाख वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी गई है। इस प्रकार से प्रदेश में लगभग शत प्रतिशत लोगों को कोरोना की पहली डोज तथा 79 प्रतिशत से अधिक लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी हैं। इसके अलावा 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को भी कोरोना रोधी डोज देने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है।

उन्होंने कहा कि भौतिक विकास के साथ हरियाणा ने  सांस्कृतिक मूल्यों को भी संजोए रखा है। कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का पावन संदेश दिया था। गीता के ज्ञान का विश्व भर में प्रचार-प्रसार करने के लिए पिछले 6 वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्ततुत किया गया तथा पुलिस, आईटीबीपी तथा एनसीसी की टुकड़ियों ने शानदार मार्चपास्ट किया।
इससे पूर्व राज्यपाल ने पंचकूला के सेक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर पुश्पचक्र अर्पित कर देश के वीर शहीदों को नमन् किया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवा करने वाले समाज सेवियों, सरकरी कर्मचारियों व अन्य विभुतियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। राज्यपाल ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए बच्चों की सराहना की तथा जिला के स्कूलों में 27 जनवरी को अवकाश की घोषणा की।

इस मौके पर नगर निगम पंचकूला के महापोर कुलभूषण गोयल, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) अमन कुमार, पूर्व विधायका लतिका शर्मा, आईटीबीपी भानू के महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दूहन, पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वी.पी. मलिक, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, भाजपा नेता श्याम लाल बंसल सहित सेवारत व पूर्व सेना के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 

Rashifal

राशिफल, 26 जनवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

26 जनवरी 2022:    सेहत बढ़िया रहेगी। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

26 जनवरी 2022:   शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। अगर आप अपना नज़रिया आस-पास के ऐसे लोगों को बताएँ जो महत्वपूर्ण निर्णय लेते हों, तो आपको लाभ होगा। साथ ही आपको काम के प्रति अपने समर्पण और निष्ठा के लिए शाबाशी भी मिलने की संभावना है। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

26 जनवरी 2022 :   आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

26 जनवरी 2022 : आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

26 जनवरी 2022 : अपनी बीमारी के बारे में चर्चा करने से बचें। ख़राब तबियत से ध्यान हटाने के लिए कोई और दिलचस्प काम करें। क्योंकि इस बारे में आप जितनी ज़्यादा बातें करेंगे, उतनी ही ज़्यादा तकलीफ़ आपको होगी। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

26 जनवरी 2022 :    नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

26 जनवरी 2022 :    जीवन-साथी की सेहत को ठीक तरह से ध्यान दिए जाने और देखभाल की ज़रूरत है। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

26 जनवरी 2022 :   अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

26 जनवरी 2022 :     आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

26 जनवरी 2022 : कॉफ़ी पीना छोड़ दें, ख़ास तौर पर दिल के मरीज़। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

26 जनवरी 2022 :  आपको आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। आपने भली-भांति काम किया है, इसलिए अब उसके फ़ायदे लेने का समय है। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

26 जनवरी 2022 :   अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 26 जनवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज भारत का 73 वाॅ गणतंत्र दिवस है। कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के बीच देश आज यानी 26 जनवरी को अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था।  भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी तो मिल गई थी, लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित हुआ।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः माघ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी 

रात्रिः काल 04.35 तक है,

वारः बुधवार।  

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः स्वाती प्रातः 10.06 तक है,  

योगः अतिगण्ड 

रात्रिः काल 04.08 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मकर,  चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.16,  सूर्यास्तः 05.51 बजे।

आर पी एन सिंह के इस्तीफे ए बाद कॉंग्रेस और एस पी में भगदड़

यूपी में कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे है। कांग्रेस के कई बड़े नेता एक-एक कर पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। आरपीएन सिंह का बीजेपी में शामिल होना भी कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिएआरपीएन सिंह को अपना स्टार प्रचारक घोषित किया था। बीते कुछ सालों में आरपीएन सिंह कांग्रेस छोड़ने वाले पांचवें बड़े नेता हैं। उनसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, अदिति सिंह और कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस का हाथ छोड़ चुके हैं।

उत्तर प्रदेश चुनाव की बिसात इस बार कुछ अलग ही दिखाई दे रही है। यहाँ नेता दल बदल कर अपनी पार्टियों को झटके दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा करने वाली कांग्रेस (Congress) को आज मंगलवार को एक ही दिन में दो झटके मिल गए। सुबह पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और शाम होते होते पार्टी के पडरौना से अधिकृत प्रत्याशी मनीष जायसवाल मंटू ने पार्टी छोड़ दी। मनीष जायसवाल कट्टर आरपीएन सिंह समर्थक हैं।

डेमोरेटिक फ्रंट(ब्यूरो) लखनऊ :

मनीष जायसवाल के अलावा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला महासचिव टीएन सिंह, किसान संगठन के अवधेश सिंह सहित अधिकांश पदाधिकारियों ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, पडरौना विधानसभा से घोषित प्रत्याशी मनीष जायसवाल और जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने पडरौना नगर में सामूहिक इस्तीफा दिया।  इस्तीफा देने के बाद जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा की अजय कुमार लल्लू के प्रदेश अध्यक्ष बने ढाई साल बीत गए लेकिन प्रदेश अध्यक्ष को जिला कार्यालय पर आने का वक्त नहीं मिला। उन्होंने जिला संगठन की घोर उपेक्षा की है। इसलिए अपने नेता आरपीएन सिंह के साथ इस्तीफा दिया है। पडरौना विधानसभा से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने भी इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर आरपीएन सिंह की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व की अनदेखी के कारण अपने नेता आरपीएन सिंह के साथ ही कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दिया है।

यह जितना बड़ा झटका कांग्रेस के लिए है उससे कहीं ज्यादा बीजेपी छोड़कर सपा में जाने वाले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए माना जा रहा हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की पडरौना सीट से विधायक हैं। पडरौना सीट आरपीएन सिंह का अच्छा खासा प्रभाव है। ऐसे में  स्वामी प्रसाद मौर्य की धड़कनें भी बढ़ गई हैं। सूत्रों के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य अपने लिए सेफ सीट तलाश कर रहे हैं और वे फजिलगंज से मैदान में उतर सकते हैं।

सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक आरपीएन सिंह खुद चुनाव न लड़कर पत्नी सोनिया सिंह को मैदान में उतार सकते हैं। बीजेपी आरपीएन सिंह को राज्यसभा भेज सकती है। अगर आरपीएन सिंह की पत्नी को टिकट मिलता है तो वह स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ ताल ठोकती नजर आ सकती हैं।  दरअसल, आरपीएन सिंह बीते कई दशको से पूर्वांचल की राजनीति का एक बड़ा चेहरा रहे है। कुशीनगर-पडरौना राजघराने से ताल्लुक रखने वाले आरपीएन सिंह की कुशीनगर के आस-पास के क्षेत्र में एक बेहद मजबूत पकड़ है।  आरपीएन सिंह कांग्रेस से 1996 से 2009 तक 3 बार पडरौना के विधायक रहे है। और 2009 में कुशीनगर से लोकसभा का चुनाव जीतकर यूपीए-2 सरकार में सडक, परिवहन, पेट्रोलियम के साथ गृह राज्य मंत्री भी रहे है। 2009 में सिंह ने बीएसपी से चुनाव लड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या को ही हराया था। ऐसे में आरपीएन सिंह की पडरौना के साथ कुशीनगर में एक बेहद मजबूत पकड़ और उनके पडरौना से ही चुनाव लड़ने की संभावना को देखते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या अब सपा से किसी सेफ सीट पर चुनाव लड़ने की योजना बना रहे है।

आपके शहर से (कुशीनगर)

पूर्व सैन्य अधिकारियों ने थामा आप का दामन बताई अपनी समस्याएं

पंचकूला,21 जनवरी:

आम आदमी पार्टी  परिवार में आज उस समय और भी वृद्धि हो गई जब उसमें सेना में उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके विभिन्न सेन्यकर्मियों ने पज्ञर्टी का दामन थामा। पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा के आवास पर इन पूर्व सैन्य अधिकारियों ने पार्टी के सांसद एवं हरियाणा मामलों के सहप्रभारी राज्यसभा सदस्य डा. सुशील गुप्ता की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। डा. सुशील गुप्ता ने  सेवानिवृत बिग्रेडियर अरोड़ा,सारागढ़ी के सिक्योरिटी सूलूसन के चेयरमैन सेवानिवृत कर्नल एमएस चाहल,सेवानिवृत कर्नल बिपिन पाठक सूवेदार सासपाल बगगा को पार्टी का पटका पहनाकर सदस्या प्रदान करवाई। इस अवसर पर आप के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सेवानिवृत कर्नल जसवीर सिंह सराए, पार्टी नेता बब्बलप्रीत और रामेश शर्मा भी उपस्थित थे। पार्टी की सदस्यता लेने के बाद इन पूर्व सैनिकों ने सांसद डा. सुशील गुप्ता से कहा कि किसी भी राजनीतिक दल ने पूर्व सैनिकों की समसयाओं को कभी गंभीरता से नहीं लिया और सिर्फ उनकी वोटे लेने तक ही उन्हें सीमित रखा। इन पूर्व सैन्य अधिकारियों ने गुप्ता को बताया कि पूर्व सैनिकों को सेवानिवृति के बाद भी कोई सम्मानजनक नौकरी नहीं मिलती। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आप की सरकार दिल्ली के साथ साथ अन्य जगहों पर भी उनके लिए निजी क्षेत्र में भी सम्मानजनक पद आरक्षित करने की बात करेगी। इस डा. गुप्ता ने इन पूर्व सैन्य अधिकारियों को यह भरोसा दिलाया कि वह आप के राष्ट्रीय सरंक्षक अरविंद केजरीवाल से बात करके इस मामले को राष्ट्रीय सतर पर उठवायेंगे।

महामारी का प्रभाव अभी भी व्यापक स्तर पर बना हुआ है, हमें सतर्क रहना चाहिए और अपने बचाव में ढील नहीं देनी चाहिए : राष्ट्रपति का संदेश

महामारी का प्रभाव अभी भी व्यापक स्तर पर बना हुआ है, हमें सतर्क रहना चाहिए और अपने बचाव में ढील नहीं देनी चाहिए। हमने अब तक जो सावधानियां बरती हैं, उन्हें जारी रखना है। – पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था पर आघात हुआ है। विश्व समुदाय को अभूतपूर्व विपदा का सामना करना पड़ा है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो) नयी दिल्ली :

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित किया। राष्ट्रपति ने कहा कि गणतंत्र दिवस वीरो को याद करने का दिन है। राष्ट्रपति ने कहा कि 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश और विदेश में रहने वाले आप सभी भारत के लोगों को मेरी हार्दिक बधाई! यह हम सबको एक सूत्र में बांधने वाली भारतीयता के गौरव का उत्सव है। राष्ट्रपति ने कहा कि अधिकार और कर्तव्य एक सिक्के के दो पहलू हैं।

सन 1950 में आज ही के दिन हम सब की इस गौरवशाली पहचान को औपचारिक स्वरूप प्राप्त हुआ था। राष्ट्रपति ने कहा कि हर साल गणतंत्र दिवस के दिन हम अपने गतिशील लोकतंत्र तथा राष्ट्रीय एकता की भावना का उत्सव मनाते हैं। महामारी के कारण इस वर्ष के उत्सव में धूम-धाम भले ही कुछ कम हो परंतु हमारी भावना हमेशा की तरह सशक्त है। 

राष्ट्रपति ने कहा कि गणतंत्र दिवस का यह दिन उन महानायकों को याद करने का अवसर भी है जिन्होंने स्वराज के सपने को साकार करने के लिए अतुलनीय साहस का परिचय दिया तथा उसके लिए देशवासियों में संघर्ष करने का उत्साह जगाया। मानव समुदाय को एक-दूसरे की सहायता की इतनी जरूरत कभी नहीं पड़ी थी जितनी कि आज है। अब दो साल से भी अधिक समय बीत गया है लेकिन मानवता का कोरोना वायरस के विरुद्ध संघर्ष अभी भी जारी है। इस महामारी में हज़ारों लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है।

राष्ट्रपति के देश के नाम संबोधन की बड़ी बातें-

  • महामारी का प्रभाव अभी भी व्यापक स्तर पर बना हुआ है, हमें सतर्क रहना चाहिए और अपने बचाव में ढील नहीं देनी चाहिए। हमने अब तक जो सावधानियां बरती हैं, उन्हें जारी रखना है। 
  • संकट की इस घड़ी में हमने यह देखा है कि कैसे हम सभी देशवासी एक परिवार की तरह आपस में जुड़े हुए हैं
  • पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था पर आघात हुआ है। विश्व समुदाय को अभूतपूर्व विपदा का सामना करना पड़ा है। नित नए रूपों में यह वायरस नए संकट प्रस्तुत करता रहा है। 
  • मुझे यह कहते हुए गर्व का अनुभव होता है कि हमने कोरोना के खिलाफ असाधारण दृढ़-संकल्प और कार्य क्षमता का प्रदर्शन किया
  • इन प्रयासों के बल पर हमारी अर्थव्यवस्था ने फिर से गति पकड़ ली है। प्रतिकूल परिस्थितियों में भारत की दृढ़ता का यह प्रमाण है कि पिछले साल आर्थिक विकास में आई कमी के बाद इस वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के प्रभावशाली दर से बढ़ने का अनुमान है।

राष्ट्रपति ने कहा कि आज हमारे सैनिक और सुरक्षाकर्मी देशाभिमान की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। हिमालय की असहनीय ठंड में और रेगिस्तान की भीषण गर्मी में अपने परिवार से दूर वे मातृभूमि की रक्षा में तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर के रूप में मुझे यह उल्लेख करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि यह वर्ष सशस्त्र बलों में महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से विशेष महत्वपूर्ण रहा है। अब नए क्षेत्रों में महिला अधिकारियों के लिए स्थायी कमीशन की सुविधा आरंभ हो गई है।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना महामारी का प्रभाव अभी भी व्यापक स्तर पर बना हुआ है, हमें सतर्क रहना चाहिए और अपने बचाव में ढील नहीं देनी चाहिए। हमने अब तक जो सावधानियां बरती हैं, उन्हें जारी रखना है। संकट की इस घड़ी में हमने यह देखा है कि कैसे हम सभी देशवासी एक परिवार की तरह आपस में जुड़े हुए हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि विश्व में सबसे ऊपर की 50 ‘इनोवेटिव इकोनोमीज’ में भारत अपना स्थान बना चुका है। यह उपलब्धि और भी संतोषजनक है कि हम व्यापक समावेश पर जोर देने के साथ-साथ योग्यता को बढ़ावा देने में सक्षम हैं।

उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के बल पर हमारी अर्थव्यवस्था ने फिर से गति पकड़ ली है। प्रतिकूल परिस्थितियों में भारत की दृढ़ता का यह प्रमाण है कि पिछले साल आर्थिक विकास में आई कमी के बाद इस वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के प्रभावशाली दर से बढ़ने का अनुमान है। साथ ही कहा कि इस प्रभावशाली आर्थिक प्रदर्शन के पीछे कृषि और मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्रों में हो रहे बदलावों का प्रमुख योगदान है। मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि हमारे किसान, विशेषकर छोटी जोत वाले युवा किसान प्राकृतिक खेती को उत्साह-पूर्वक अपना रहे हैं।

राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था पर आघात हुआ है। विश्व समुदाय को अभूतपूर्व विपदा का सामना करना पड़ा है। नित नए रूपों में यह वायरस नए संकट प्रस्तुत करता रहा है। मुझे यह कहते हुए गर्व का अनुभव होता है कि हमने कोरोना के खिलाफ असाधारण दृढ़-संकल्प और कार्य क्षमता का प्रदर्शन किया है।

दिग्गज नेताओं ने अपने लिए आखिर चुनी सबसे ‘सेफ’ सीट

बीते 2017 की बात करें तो कैप्टन अमरिंदर सिंह लंबी हलके से चुनाव लड़ने पहुंच गए थे। यहां से शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने उन्हें शिकस्त दे दी थी। आम आदमी पार्टी के प्रधान भगवंत मान भी सुखबीर बादल को हराने के लिए जलालाबाद पहुंच गए थे मगर वे भी कामयाब नहीं हो पाए। लिहाजा, इस बार कोई भी बड़ा नेता इस तरह का जोखिम लेने को तैयार नहीं दिख रहा है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो) चंडीगढ़ :

पंजाब के सियासी अखाड़े में इस बार मुकाबला बहुकोणीय होने वाला है, लेकिन सारे दिग्गज़ नेताओं ने पिछली गलती से सबक लेते हुए इस चुनाव में सबसे सुरक्षित सीट से ही मैदान में उतरने का फैसला लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पुश्तैनी घर यानी पटियाला से ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि पहले ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को शिकस्त देने के लिए वे अमृतसर ईस्ट सीट से मैदान में उतर सकते हैं।

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू अपनी पुरानी सीट अमृतसर ईस्ट से ही इस बार भी किस्मत आजमाएंगे। हालांकि पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि वह मजीठा सीट पर बिक्रम मजीठिया के खिलाफ या फिर पटियाला सीट पर कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ ताल ठोक सकते हैं, लेकिन उन्होंने भी कोई रिस्क न लेने में ही अपनी भलाई समझी। सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी भी अपनी पुरानी चमकौर साहिब सीट से ही चुनावी अखाड़े में हैं। चन्नी को  सीएम बनाने के बाद कांग्रेस को भरोसा है कि इससे पार्टी का दलित वोट बैंक और मजबूत होगा। जो राज्य की तकरीबन आधी सीटों पर निर्णायक भूमिका में है। ऐसा माना जा रहा था कि चन्नी दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन आलाकमान ने इस नीति में बदलाव करते हुए उन्हें एक ही जगह से चुनाव लड़ने का निर्देश दिया।

सूबे से आम आदमी पार्टी के इकलौते सांसद भगवंत मान अब मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी घोषित हो चुके हैं, इसलिये उन्होंने भी अपने लिए सबसे सेफ सीट ही चुनी है। वह संगरुर संसदीय क्षेत्र की धूरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मान को इस विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा लीड मिली थी। यहां से कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक दलबीर गोल्डी को और अकाली दल ने प्रकाश चंद गर्ग को मैदान में उतारा है।

वहीं शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल भले ही वर्तमान में सांसद हैं, लेकिन वो राज्य विधानसभा चुनावों के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और अकाली दल का प्रमुख चेहरा है। सुखबीर बादल इस बार भी उसी जलालाबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह अकाली दल-बसपा गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी हैं, जबकि कथित ड्रग मामले के आरोपों को लेकर सुर्खियों में आये बिक्रम सिंह मजीठिया फिलहाल मजीठा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वे भी अपनी पुरानी सीट से ही मैदान में हैं।

वैसे कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक मंच और शिरोमणि अकाली दल से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने वाले सुखदेव सिंह ढींढसा के अकाली दल (संयुक्त) का बीजेपी से गठबंधन है, लिहाजा तीनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और विश्लेषक मानते हैं कि बीजेपी को इसका फायदा मिलेगा। पंजाब की सियासत में एक सवाल ये भी उठ रहा है कि चुनाव के बाद कैप्टन क्या अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर देंगे?

इसकी वजह भी है, क्योंकि कैप्टन के वफादार समझे जाने वाले कांग्रेस के तीन विधायक पिछले महीने ही बीजेपी में शामिल हुए हैं। खास बात यह है कि ये तीनों ही कैप्टन के बेहद करीबी हैं, इसलिये सवाल उठ रहा है कि आखिर ये कैप्टन की नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस में आखिर शामिल क्यों नहीं हुए। पिछले महीने 21 दिसंबर को गुरु हर सहाय सीट से कांग्रेस विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी बीजेपी में शामिल हुए थे। वह कैप्टन अमरिंदर की कैबिनेट में खेल मंत्री थे, लेकिन कैप्टन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया। सोढ़ी के अलावा कादियां से कांग्रेस विधायक फतेह जंग बाजवा और श्री हरगोबिंदपुर के कांग्रेस विधायक बलविंदर सिंह लड्डी भी अगले दिन दिन बीजेपी में शामिल हो गए।

इसलिये सियासी गलियारों में सवाल उठ रहा है कि कैप्टन के वफादारों की पहली पसंद बीजेपी ही क्यों है? एक मैगजीन की खबर के मुताबिक पंजाब के सियासी गलियारों में ये अटकलें जोरों पर हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह निकट भविष्य में अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का बीजेपी में विलय कर सकते हैं। इसके पीछे फैक्ट यही है कि उनके करीबी नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, जो इस ओर इशारा करता है कि यह उनकी योजना भी हो सकती है।

हालांकि पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रिंस खुल्लर ने इन अफवाहों का खंडन किया है। उनके मुताबिक तीनों नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह से सलाह लेने के बाद ही बीजेपी में शामिल हुए हैं। दरअसल बीजेपी में शामिल होने के नेताओं के इस फैसले के पीछे एक वजह यह भी बताई जा रही है कि जो नेता इस चुनाव में बीजेपी के वर्चस्व वाले निर्वाचन क्षेत्रों से लड़ने के इच्छुक हैं, वे बीजेपी में इसलिए शामिल हो रहे हैं, ताकि पार्टी अपने पारंपरिक वोट बैंक को बरकरार रख सके। प्रिंस खुल्लर के मुताबिक राणा गुरमीत सोढ़ी फिरोजपुर सिटी से और फतेह जंग बाजवा हिंदू बेल्ट से चुनाव लड़ना चाहते थे। चूंकि ये ऐसे निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां से बीजेपी परंपरागत रूप से चुनाव लड़ती है, इसलिए नेताओं ने भगवा पार्टी में शामिल होने का फैसला किया।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 25 January 22

पंचकूला पुलिस नें पुलिस भर्ती फर्जीवाडा के मामलें में धोखाधडी करनें वालें उम्मीदवार को किया गिरफ्तार

पंचकुला पुलिस 25 जनवरी 2022 :

                                  पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना सैक्टर 05 पंचकूला इन्सपेक्टर बच्चु सिह की टीम द्वारा पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में धोखाधडी करनें वालें लिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान दीपक पुत्र बाला राम वासी धनौधा नरवाना जिला जीन्द के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 18.01.2022 को हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन की सूचना पर भर्ती स्थल परेड ग्राऊंड सैक्टर 05 पंचकूला सें पुलिस में भर्ती करवानें के लिए फर्जीवाडा में पैसें लेकर उनके जगह परिक्षा देनें वालें आरोपी मानिक को गिरफ्तार किया गया था जो आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकूला धारा 419,420,467,468,471,120 B, भा.द.स एव हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया । जिसमें मामलें आगामी तफतीश हेतु पुलिस उपायुक्त द्वारा एसआईटी का गठन किया गया जो एसआईटी द्वारा उपरोक्त मामलें में आगामी छानबीन करतें हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी दीपक पुत्र बाला राम उम्मीदवार को कल दिनांक 24 जनवरी को उपरोक्त मामलें में धोखाधडी करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया है जो आरोपी पुलिस फर्ती में सिपाही के पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी की है जिस आरोपी को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

पंचकूला पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के चलते ड्रोन पर प्रतिबंध हेतु लागू की धारा 144

पंचकुला पुलिस 25 जनवरी 2022 :

  • डीसीपी पंचकूला ने पचंकूला वासियो गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए दिया सन्देश
  • परेड ग्राउंड के आसपास ड्रोन पर प्रतिबंध हेतु लागू की धारा 144
  • पुलिस नें गणतंत्र दिवस की कडी सुरक्षा लेकर कमाण्डो फोर्स तैनात की गई है
  • मीडिया कर्मियो के लिए पार्किंग व प्रवेश करनें हेतु की व्यवस्था

                            पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त एव पुलिस उपायुक्त पंचकूला की तरफ से पंचकूला वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनांए देते हुए कहा कि इस कोविड काल के दौरान कोविड-19 के सक्रमंण से बचनें हेतु जारी निर्देशो की पालना करकें आपके सहयोग से जल्द ही कोविड-19 की इस लहर से बाहर निकल पायेंगें ।

इस विशेष अवसर पर पंचकूला पुलिस नें गणतंत्र दिवस को लेकर कडे सुरक्षा के इंतजाम किये गये है गणतंत्र दिवस को लेकर चैकिग व निगरानी हेतु 27 पुलिस नाके लगायें गयें है नाकों द्वारा आने जाने वालों वाहनों पर एवं संदिग्ध व्यक्तियों से नजर रखी जा रही है और इसके अलावा पुलिस नें कडी सुरक्षा को लेकर पुलिस बॉडी कैमरा के साथ टीम को भी तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की कोई असमाजिक गतिविधि उत्पन्न न सकें । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार कोई संदिग्ध वस्तु (बैग, थैला या अन्य) या कोई संदिग्ध व्यकित नजर आता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें ।

पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार परेड ग्रांऊड सैक्टर 05 पंचकूला के क्षेत्र व आसपास ड्रोन की उडानें पर प्रतिबंधित हेतु धारा 144 द.प्र.स. लगाई गई है । पुलिस द्वारा कोविड-19 संक्रमण के तहत जारी निर्देशो की पालना सुनिश्चिता से करवाई जायेगी ।

पुलिस आयुक्त पंचकूला सौरभ सिह भा.पु.सें द्वारा तैनात सभी पुलिस टीमों को समझातें हुए कहा कि अपनें कार्यस्थल पर डयूटी के दौरान विवेक का इस्तेमाल करके सही निर्णय लें ताकि आमजन को किसी तरह कोई समस्या ना हो इसके साथ ही पंचकूला पुलिस नें आमजन से अपील करतें हुए कहा कि किसी सदिग्ध व्यकित या कोई सदिग्ध के वस्तु नजर आनें पर पुलिस को सूचित करकें पुलिस का सहयोग करें ।

पंचकूला पुलिस नें गणंतत्र दिवस समारोह के चलतें जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी

पंचकुला पुलिस 25 जनवरी 2022

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्नर सौरभ सिह भा.पु.सें. के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में परेड ग्राऊण्ड सैक्टर 05 पंचकूला में गणंतत्र दिवस समारोह को लेकर पंचकूला पुलिस नें आमजन की सुविधा को देखतें हुए ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करतें हुए कहा कि कल दिंनाक 26 जनवरी के उपलक्ष पर सुबह 7.00 से दोपहर 2.00 बजे तक के परेड ग्राऊंड की तरफ जानें वालें कुछ रुट अनावश्यक वाहनों के लिए प्रतिबधिंत किया गया है और गणंतत्र दिवस से सम्बन्धित वाहनों के अलावा अन्य वाहनों के भीतर प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिसें गणंतत्र दिवस कार्यक्रम के उपरान्त खोल दिया जायेगा ।   

  • अनावश्यक वाहनों के जानें के लिए प्रतिबंधित रुट
  • ट्रैफिक लाईट सैक्टर 09/10 की तरफ सें, हैफेड चौंक लाईट की तरफ से

पंचकूला पुलिस नें ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करतें हुए आमजन से अपील है कि वह परेड ग्राऊंड के रास्तों से अनावश्यक तौर पर गुजरनें सें बचें और दिए गयें समय के दौरान अन्य वैकल्पिक रुट अपनाकर पुलिस का सहयोग करें ।

Chandra Mohan

हरियाणा प्रदेश में घोटालों और भ्रष्टाचार की परत दर परत  खुलती जा रही हैं

पंचकूला  24 जनवरी :

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा  है कि जिस तरह से हरियाणा प्रदेश में घोटालों और भ्रष्टाचार की परत दर परत  खुलती जा रही हैं उसे लगता है कि प्रदेश भ्रष्टाचार के मामले में आकंठ डूबा हुआ है।  उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भ्रष्टाचार कम हो कर 30 प्रतिशत तक  रहने के दावे का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का भ्रष्टाचार मापने का पैमाना खराब हो गया है और जिस प्रकार से हर रोज भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं उससे लगता है कि सच्चाई से मुंह मोडनें  से झूठ सच्चाई में नहीं बदल जाती है। इस लिए मुख्यमंत्री को यह बात सहज रूप से स्वीकार कर लेनी चाहिए कि वह प्रदेश में अफसरशाही पर लगाम लगाने और भ्रष्टाचार को रोकने में पूरी तरह असफल रहे हैं।

           मुख्यमंत्री के  प्रदेश में  पारदर्शी सरकार देने के दावे  का मखोल उड़ाते हुए  चन्द्र मोहन ने कहा कि  मुख्यमंत्री को दिखाई नहीं दे रहा है कि अम्बाला में  बन रहे स्टेडियम में 46 करोड़ का घोटाला उजागर होने का मामला सामने आया है और  इसी प्रकार 21 जनवरी को प्रकाशित एक प्रतिष्ठित समाचार में अंबाला में बन रहे लघु सचिवालय के मामले में घोटाला सामने आया है  । इस लघु सचिवालय का निर्माण कार्य लगभग  26 करोड़ रूपए की लागत से किया जाना है लेकिन सबसे बड़ी चौंकाने वाली खबर यह है कि इसके बनने से पहले ही इसके कई बिल पास हो गए हैं। इतना अवश्य ही कहा जा सकता है कि करोड़ों रुपए के इस खेल में सरकार के उच्चाधिकारियों की मिली भगत के बिना  यह खेल होना संभव नहीं है।

               उन्होंने कहा कि पारदर्शिता का ढोंग करने से पारदर्शिता नहीं आती है । पारदर्शिता तो दृढ इच्छा शक्ति और संकल्प से आती है जिसका इस सरकार में अभाव स्पष्ट रूप से नजर आता है। इससे सहज रूप से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार सरकार  और अधिकारियों के बीच गठजोड़ से प्रदेश की जनता को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है। सरकार के पास, किसान, मजदूर, कर्मचारियों को देने के लिए  पैसे नही  है  लेकिन सरकारी खजाने को  दोनों हाथों से लुटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सप्ताह से भ्रष्टाचारी अधिकारी लगातार  रंगे हाथों पकड़े जा रहे हैं । हाल ही में रतिया के नायब तहसीलदार को रंगे हाथों पकड़ा गया है।

                चन्द्र मोहन ने कहा कि भाजपा और जजपा सरकार मिल कर लोगों के साथ धोखा कर रही है। जनता के साथ नौकरियों के नाम पर विश्वघात किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से  आग्रह किया है कि जनता से किए गए वायदे को ध्यान में रखते हुए पारदर्शी सरकार देने के अपने वायदे को पूरा करें अन्यथा प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में माफ नहीं करेगी।