Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 14 February 22

पचंकूला: पुलिस नें अवैध शराब के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार  

                      पचंकूला 14 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में अवैध शराब की धन्धा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम नें अवैध शराब के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान सागर पुत्र सजींव कुमार वासी गाँव ककराली रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 13 फरवरी को थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव ककराली रायपुररानी में मौजूद थी तभी पुलिस को मुखबर नें सूचना दी कि एक व्यकित सागर पुत्र पुत्र संजीव कुमार वासी नीजद खेडा गांव ककराली जो कि अवैध शराब का धन्धा करता है जो पुलिस नें सूचना पाकर रेड करते हुए आरोपी सागर को अवैध शराब सहित उसके घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी संशोधित बिल 2020के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी के पास से अवैध शराब की 7 बोतल बरामद की गई ।

गूगल पर ना करें किसी बैक,कम्पनी या किसी सस्थां का कस्टमर केयर नम्बर, नही तो आपके साथ हो सकता है साईबर फ्राड :- साईबर सैल पंचकूला

                  पचंकूला 14 फरवरी :- 

आज दिनांक 14 फरवरी 2022 को पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार साईबर सैल इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिह नें जानकारी देते हुए बताया कि आज की डिजिटल दुनिया में साईबर क्रिमनल तरह -2 के तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर धोखाधडी करते है इस सम्बंध में इन्चार्ज साईबर सैल नें जानकारी देते हुए बताया कि जब हमें कोई खरीदी गई वस्तु पसंद न आने पर हम सीधे कंपनी का कस्टमर केयर नंबर कॉल करने के लिए गूगल पर नंबर सर्च करते हैं । सर्च इंजन गूगल पर जब व्यक्ति नंबर सर्च करता है तो ठगों की बनाई फर्जी वेबसाइट पर फर्जी मोबाइल नंबर सबसे पहले सामने आते हैं । जैसे ही लोग इन नंबरों पर संपर्क करते हैं तो ठग खुद को कंपनी का अधिकृत कर्मचारी बता कर ऑनलाइन ठगी कर लेता है औऱ इस प्रकार की शिकायतें ज्यादा प्राप्त हो रही है जिन पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है परन्तु आपके इस प्रकार से साईबर क्रिमनल से बचनें के लिए खुद को सावधान रहना होगा ।

साईबर सैल इन्चार्ज नें जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के अपराध से बचने के लिए सतर्क रहें और ध्यान रखें कि किसी भी कंपनी, शॉपिंग साइट्स, एप्लीकेशन का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च करते समय उसे आवश्यक रूप से जांच लें । ऑनलाइन बैंकिंग में लेन-देन के ट्रांजेक्शन करते समय अगर समस्या आती है तो अधिकृत वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर ही संपर्क करें । अज्ञात मोबाइल नंबर से भेजी गई लिंक को डाउनलोड या क्लिक न करें । अज्ञात व्यक्ति के कहने पर किसी भी डॉक्यूमेंट पर अपनी बैंक सम्बंधित गोपनीय जानकारी न भरें ।

इसके अलावा बताया कि स्कैमर्स वेबसाइट बनाकर उस पर गलत कस्टमर केयर नंबर को डाल देते हैं । साइबर ठग इन वेबसाइट्स को गूगल के सर्च इंजन पर ऑप्टीमाइज कर ऊपर की तरफ रैंक करवाते हैं । ऐसे में कई बार जब ग्राहक बैंक के कस्टमर केयर नंबर को गूगल पर सर्च करता है, तो उन्हें ये नंबर पहले शो होने लगता है जिस नम्बर पर हम काल करते जो फिर वह साईबर ठग आपको बातो में उलझाकर मोबाइल पर लिंक भेज कर लोगो के मोबाइल का रिमोट एक्सेस लेकर, यूपीआई/ओटीपी के माधयम से खाते/वॉलेट से रुपए निकाल लेते हैं । अगर इस प्रकार कोई फ्राड आपके साथ हो जाता है तो आप इसकी शिकायत आनलाईन कम्पलेंट पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) या सम्बन्धित थाना में जाकर साईबर हैल्प डैस्क की मदद ले सकतें है ।

पुलिस नें महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की उल्लंघना करनें वालें 2 रेस्ट्रोरेंट पर कार्यवाही, 3 आरोपी गिरफ्तार

                      पचंकूला 14 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में महामारी अलर्ट सुरक्षित अभियान की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी को महामारी अलर्ट सुरक्षित अभियान की उल्लंघना करने वालें  2 रेस्ट्रोरेंट के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियो की पहचान आशिष वर्मा पुत्र हितेन्द्र वर्मा वासी जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश , रजत पुत्र मलकीत सिह वासी पोलियान जिला काँगरा हिमाचल प्रदेश तथा संजीव कुमार पुत्र कृष्ण कुमार वासी सैक्टर 41-डी चण्डीगढ के रुप हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबर खास नें सूचना दी कि रेस्टोरेंट कोको सैक्टर 11 पचंकूला में आम जनता को हुक्का में अवैध शराब व हुक्का पिलाया जा रहा है जो पुलिस नें सैक्टर 11 पचंकूला में रेस्ट्रोरेंट में रेड की गई जहा पर देखा कि काफी मौजूद लडके लडकियो को हुक्का पिलाया जा रहा है । रेस्ट्रोरेंट के मालिक व मौजूद कर्मचारियो के खिलाफ महामारी अलर्ट सुरक्षित अभियान की उल्लंघना करकें अवैध हुक्का पिलानें के जुर्म में तथा तेज आवाज में म्युजिक चलाकर ध्वनि प्रदूषण के नियमों की उल्लघंना करनें पर धारा 188/269/270 भा.द.स, ध्वनि प्रदूषण विनियमन और नियंत्रण 2000, तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा) 2003 अधिनियम तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया और मौका से रेस्टोरेंट कोको के मैनेजर आशीष वर्मा पुत्र हितेन्द्र तथा कैशियर रजत पुत्र मलकीत को गिरफ्तार किया गया औऱ रेस्टोरेंट से हुक्को पिलानें वाली सामग्री 1 पेटी तथा 5 पांच हुक्का को बरामद किया गया ।

इसके साथ ही पुलिस थाना सैक्टर 07 पचंकूला की टीम नें भी मुखबर खास की सूचना पर दा रेस्टोरैंट सैक्टर 08 में रात्रि 3 बजे महामारी अलर्ट सुरक्षित अभियान की उल्लंघना की जा रही थी जो पुलिस थकी टीम नें मौका पर पहुंचकर रेड करते हुए रेस्टोरैंट का मैनेजर संजीव कुमार पुत्र कृष्ण कुमार वासी सैक्टर 41 डी चण्डीगढ को गिरफ्तार किया गया औऱ दा रेस्टोरैंट के खिलाफ धारा 188/269/270 तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत थाना सैक्टर 07 पचंकूला में मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

ट्रैफिक पुलिस नें नियमों की उल्लंघना करनें वालें 63 वाहन चालको के काटे चालान 

                      पचंकूला 14 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर सख्ती की जा रही है जो ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज ट्रैफिक नाकें लगाकर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर 63 लोगो के चालान काटें गये है । जो ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगो को समय समय पर जागरुक भी किया जा रहा है ताकि आमजन ट्रैफिक नियमों की पालना करकें ट्रैफिक समस्या से निजात पा सकें इसके साथ ही इन्सपेक्टर ट्रैफिक यशदीप सिह नें कहा कि काटें गयें चालान खास उन लोगो के है जो बिना हैल्मेट, बिना सीट बैल्ट के गाडी चलाते है और गाडी को अवैध जगहो पर पार्क करतें है तथा गल्त रास्तो को उपयोग करते है इस सम्बन्ध में इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि अगर ट्रैफिक नियमो की पालना करके वाहन का प्रयोग करते है बहुत ही कम चांस होते है सडक दुर्घटना के । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला की आमजन से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करकें खुद को सुरक्षित रखें और पुलिस के साथ सहयोग करें ।

पचंकूला: रिहायशी इलाकों अवैध रुप से सचांलित गेस्ट हाऊस पर पुलिस हुई सख्त

                      पचंकूला 13 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार रिहायशी इलाको में अवैध रुप से चलाये जा रहे गेस्ट हाऊस पर कडी शिकंजा कसा जायेगा।  जो पुलिस के सज्ञांन में आया कि कुछ लोग जो मकान को गेस्ट हाऊस बनाकर कानून की उल्लंघना करके अवैध रुप से गेस्ट हाऊस चला रहे है जो पुलिस ने इस प्रकार से रिहायशी इलाको में अवैध गेस्ट हाऊसो पर कडी कार्यवाही हेतु शिकंजा कस दिया गया है जो पुलिस की अलग अलग टीम अलग अळग क्षेत्र में निगरानी की जा रही है और क्राईम ब्रांच की टीमों द्वारा भी रेड छापामारी की जा रही है अगर कोई व्यकित इस प्रकार से रिहायशी इलाको में अवैध रुप से गेस्ट हाऊस चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी और इन अवैध गैस्ट हाऊस के बारें में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को भी पत्राचार किया जायेगा ।

इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में क्राईम ब्रांच की टीमो के साथ साथ थाना लेवल पर टीम बनाकर कडी निगरानी की जायेगी औऱ रेड करके अवैध गेस्ट हाऊस पर कडी कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी ।

Rashifal

राशिफल, 14 फरवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

14 फरवरी 2022:   आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 फरवरी 2022:   आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ख़ुद आपके लिए बोलेगी व दूसरों का विश्वास और सहयोग आपको हासिल होगा। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

14 फरवरी 2022 :   सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

14 फरवरी 2022:   अपने ऊँचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें। भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। आपके जीवनसाथी की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

14 फरवरी 2022 : आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

14 फरवरी 2022 :    शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

14 फरवरी 2022 :    आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

14 फरवरी 2022 :  चौकन्ने रहें, क्योंकि कोई आपको बलि का बकरा बना सकता है। तनाव और चिंता में इज़ाफ़ा मुमकिन है। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

14 फरवरी 2022 :   रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

14 फरवरी 2022 :  अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

14 फरवरी 2022 :  क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें। यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

14 फरवरी 2022 :   आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 14 फरवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज सोम प्रदोष व्रत है।आज, आज, 14 1फरवरी, सोमवार के दिन प्रदोष व्रत है। 2022 2कथा। हर माह की त्रयोदशी को शिव प्रदोष व्रत रखा जाता है। माघ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि इस बार 14 1फरवरी को पड़ रही है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः माघ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रि 08.29 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः पुनर्वसु प्रातः 11.53 तक है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

योगः आयुष्मान रात्रि काल 09.28 तक, 

करणः कौलव 

सूर्य राशिः कुम्भ  चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.05,  सूर्यास्तः 06.6 बजे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 12 February 22

पचंकूला: क्राईम ब्रांच नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू

                      पचंकूला 12 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में अवैध शराब को लेकर कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम द्वारा अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नंदु कुमार पुत्र छोटू राबर वासी खडक मगौली जिला पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए बस स्टैण्ड माजरी चौके के पास मोजूद थी तभी मुखबर खास नें पुलिस को सूचना दी कि नदुं कुमार नाम का व्यकित रेहडियो के पीछे अवैध शराब का धन्धा करता है जो पुलिस नें मौका पर जाकर रेड करतें हुए उपरोक्त आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आऱोपी के पास से अवैध 30 बोतल देसी शराब बरामद की गई जो आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत थाना सैक्टर 07 पचंकूला में मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । आऱोपी को पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

महिला पुलिस नें महिलाओं की सुरक्षा व हिफाजत के लिए दुर्गा शक्ति एप बारें किया जागरुक

                      पचंकूला 12 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आय़ुक्त पचंकूला श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में महिलाओ की हिफाजत व सुरक्षा के जागरुक किया जा रहा है इसी के तहत आज दिनांक 12 फरवरी 2021 को महिला पुलिस पचंकूला श्री मति रेणु माथुर ग्रीफ काऊसर तथा स.उप.नि. शिवानी व दुर्गा शक्ति टीम द्वारा सैक्टर 08 मार्किट में वैलेंटाइन डे के सम्बन्ध में एक कार्यक्रम आयोजित करके महिलाओ को अपनी हिफाजत व सुरक्षा हेतु जागरुक किया गया और महिलाओं को दुर्गा शक्ति एप बारें जागरुक करते हुए कहा कि दुर्गा शक्ति एप के द्वारा आपको काल करनें की भी जरुरत नही है बस आपको एक बटन प्रैस करनें पर ही पुलिस आपको पास होगी अगर लगता है कि कोई व्यकित आपको छेड रहा है या किसी प्रकार की हरकत कर रहा तो तुरन्त आप दुर्गा शक्ति एप के माध्यम से चन्द मिन्टो में पुलिस की टीम आपके पास होगी इसके अलावा महिलाए को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वह 1091 या 112 नम्बर को भी डायल करके अपनी समस्या बता सकती है ।

इसी दौरान ग्रीफ काऊंसलर श्री मति रेणु माथुर ने कहा कि आज की इस डिजिटल दुनिया में एप के द्वारा सभी काम होते है औऱ सन्दर्भ में हरियाणा पुलिस की इस पहल पर दुर्गा शक्ति एप के माध्यम से महिलाए अपनी हिफाजत व सुरक्षा हेतु अपनें मोबाईल में दुर्गा शक्ति इन्सटाल करके पुलिस की मदद ले सकती है ।

पुलिस राईडर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, 4.80 हजार रुपये से भरा बैग किया मालिक के हवालें

                      पचंकूला 12 फरवरी :- 

दिनांक 12 फरवरी को सैक्टर 8 पचंकूला में तैनात राईडर-8 एसपीओ. गुलशन तथा होमगार्ड रजत वालिया नें ईमानदारी के मिशाल कायम करते हुए एक व्यकित एच.एस दहिया जो कि किसी काम को लेकर सैक्टर 08 पचंकूला आया हुआ था जिसका सैक्टर 08 के पास एक बैग गुम हो गया जिसके अन्दर 4 लाख 80 हजार रुपयें थें जो तभी वहा पर मौजूद पुलिस राईडर न. 8 को इस बारें सूचना प्राप्त हुई जिस राईडर के द्वारा आसपास के क्षेत्र में घुमते हुए गुम हुये बैग को बरामद करके प्रबंधक थाना सैक्टर 07 पचंकूला इन्सपेक्टर महावीर सिह के नेतृत्व में राईडर-8 नें वह बैग सही सलामत उसके मालिक एच.एस दहिया के हवालें किया गया और एच.एस दहिया नें इस ईमानदारी को देखकर खुश होकर पुलिस राईडर की किया धन्यवाद ।

पचंकूला: जानलेवा वार करनें के मामलें में दो आरोपियो को किया काबू 

                      पचंकूला 12 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 10 इन्चार्ज स.उप.नि. नरेन्द्र कुमार व उसकी टीम द्वारा लडाई-झगडा मारपिटाई के दारौन जानलेवा वार करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान पवन कुमार पुत्र हरि चंद तथा हरि चंद पुत्र वासदेव वासियान सैक्टर 11 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 10 में शिकायतकर्ता गौतम वर्मा वासी सैक्टर 12-ए, पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसका दोस्त अजीत शर्मा जो सैक्टर 11 पचंकूला में मकान का कार्य करवा रहा था जिसनें कहा कि मेरा मकान देखनें के लिए सैक्टर 11 में आ जाओ जो दिनांक 11 नवम्बर 2021 को वह अपनें दोस्त अजीत का मकान देखनें के लिए सैक्टर 11 पचंकूला में आया तभी उसी दौरान हरिंचद तथा पवन साथ वाले मकान से आये औऱ मकान की दीवर के नुक्सान को लेकर गाली गलौच करनें लगें तभी हरीचंद नें शिकायतकर्ता की कमीज पकडकर खींची और धक्का दे मारा तभी हरीचंद नें पास प़डी ईंट को सिर के दाहिनी साईड में मारा जो चोट लगनें के कारण चक्कर खा कर गिर गयें तभी उन्होनें जान से मारनें की धमकी भी दी जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 323,506, 34/307 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियो को कल दिनांक 11 फरवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पचंकूला: क्राईम ब्रांच नें स्नैचिंग के मामलें में आरोपी को किया काबू

                      पचंकूला 12 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला इन्चार्ज निरिक्षक अन्नत राम व उसकी टीम द्वारा दिनांक 26 जनवरी को सैक्टर 20 पचंकूला में हुई स्नैंचिंग के वारदात को अन्जान देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमरजीत सिंह उर्फ करमन पुत्र गुरनाम सिह वासी पजांब मार्डन काम्पलैक्स बलटाना जिला मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक महिला पीडित नें थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 26 जनवरी को समय करीब 12. पी.एम पर जब वह किसी काम से सैक्टर 20 पचंकूला मार्किट में जा रही थी तभी पीछे से मोटरसाईकिल सवार हाथ से बैग स्नैच करके लिए गया जिसके अन्दर फोन, आई कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड ,  दो मोबाईल फोन, 12000 रुपये कैश थे जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायद पर धारा 379-ए भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 20 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगाम अनुसधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के द्वारा अमल में लाया गया जो दौरानें अनुसधान मामलें में स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया औऱ आरोपी को पेश जिला अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

DC Sh Mahavir Kaushik inaugurates a two day Dayalbagh Manufactures Exhibition 

  • Dayalbagh Products are known for their quality, purity and economical pricing- Prabhu Dayal Sharma

Panchkula February 12:

A two day Dayalbagh Manufactures Exhibition cum Sale was inaugurated by  Deputy Commissioner, Sh Mahavir Kaushik  along with his wife  Smt Sudha Kaushik in the online mode today. 

The  inauguration started with a prayer and a small cultural programme, along with the display of exhibition website https://sites.google.com/view/dbexhibitionchd2022/home .

This exhibition shall remain open to public between 10.30 AM to 2.00 PM on 13th February 2022 also.

Shri Prabhu Dayal Sharma , Chairman, Chandigarh Exhibition Committee informed that during this 2-days’ Exhibition, Dayalbagh products –  Handloom fabrics, Hosiery goods, Ayurveda Products, Woolen items, Shopping / Travel bags, Purses, Cotton Cloth, Bed Sheets, Towels, Vests,  Herbal and Hair Tonic Oils, Soaps, etc. will be on display.

Sh Sharma added that Dayalbagh Products are known for their quality, purity and economical pricing. He added that Products of Dayalbagh are produced at small manufacturing units located all over the country. He said  that these units are being run by the devotees of Radhasoami faith with the objective of developing a habit of cooperative endeavour and make available quality goods of daily use on Cost to Cost basis to the public.

PM आवास से बड़े 10 जनपथ का किराया मात्र 4610.00 लेकिन पिछले 17 महीनों से नहीं दिया

एक पुरानी RTI के मुताबिक शहरी विकास मंत्रालय के तहत आने वाले संपदा निदेशालय ने इनका आवंटन 26 जून 2013 को रद्द कर दिया था। कांग्रेस को दिल्ली में ऑफिस बिल्डिंग बनाने के लिए 2010 में जमीन दी गई थी। जमीन आवंटन के तीन साल के अंदर कांग्रेस को बिल्डिंग बनवा लेनी थी और चार बंगलों को 2013 में खाली कर देना था। कांग्रेस कमेटी ने इन बंगलों में रहने के लिए तीन साल का एक्स्ट्रा टाइम देने का निवेदन किया था।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली(ब्यूरो) :

कांग्रेस पार्टी लगभग 19 करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी है। ये कर्ज कांग्रेस को आवंटित 3 प्रॉपर्टीज के किराए का है। एक RTI में खुलासा हुआ है कि सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी ने 26 अकबर रोड (सेवा दल) बंगले का दिसंबर 2012 से, 10 जनपथ का सितंबर 2020 से और सी-II/109 चाणक्यपुरी का अगस्त 2013 से किराया नहीं चुकाया है। यह RTI गुजरात के मिठापुर के सुजीत पटेल ने लगाई थी, जो विभाग के पास 3 जनवरी 2022 को पहुंची थी।

कॉन्ग्रेस पार्टी से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर मीडिया में सामने आई है। बताया जा रहा है कि कॉन्ग्रेस पार्टी ने लुटियन दिल्ली में स्थित 10 जनपथ बंगले का किराया पिछले डेढ़ साल (17 महीनों) से नहीं भरा है जबकि इसका किराया उनके लिए केवल 4, 610 रुपए प्रतिमाह है और मार्केट वैल्यू के हिसाब से इसका किराया 20 लाख तक हो सकता है।इस संपत्ति के अलावा कॉन्ग्रेस ने 26 अकबर रोड और चाणक्यपुरी में स्थित संपत्तियों का भी किराया लंबे समय से नहीं दिया है।

मीडिया खबरों के अनुसार, गुजरात के मीठापुर के निवासी सुजित पटेल द्वारा दायर एक आरटीआई आवेदन के जवाब में, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के संपदा निदेशालय (डीओई) ने बताया कि कॉन्ग्रेस द्वारा 26, अकबर रोड पर स्थित सरकारी बंगले के किराए का भुगतान नहीं किया गया है जो कि ₹12.69 लाख है। ये किराया 2013 से नहीं चुकाया गया। इसी तरह से चाणक्यपुरी में दी गई संपत्ति का किराया भी कॉन्ग्रेस ने 2013 से नहीं भरा है जोकि 5.07 लाख रुपए है।

ये दोनों संपत्तियाँ ऑल इंडिया कॉन्ग्रेस कमेटी को 1994 और 1985 में दी गई थीं। अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “अनधिकृत कब्जे के कारण दो संपत्तियों का मासिक किराया शुल्क अधिक है। जब रहने वाले अनुमत सीमा से अधिक रहते हैं, तो मासिक नुकसान की गणना अलग तरीके से की जाती है। चार्ज हर महीने बदलता रहता है। आरटीआई में उल्लिखित राशि पिछले महीने (जनवरी 2022) का किराया शुल्क है। लंबित कुल बकाया बहुत अधिक होगा।”

DoE अधिकारी की ओर से हर प्रॉपर्टी पर बकाए किराए की  जानकारी देने से मना कर दिया गया। मगर, उन्होंने बताया कि सोनिया गाँधी को मिले बंगले का किराया 4, 610 रुपए है जिसे अक्टूूबर 2020 से नहीं भरा गया।

आरटीआई देखने के बाद सोशल मीडिया पर गुणवंत रूपारेलिया नाम के शख्स ने इस पूरे किराए की कैलकुलेशन की। इसके अनुसार 10 जनपथ का 17 महीने का किराया 4610 रुपए प्रति माह के हिसाब से 78,370 रुपए, 26 अकबर रोड का 110 महीने का किराया 12,69,902 प्रति माह के हिसाब से करीब 13,96,89,220 रुपए है और चाणक्यपुरी के बंगले का 102 महीने का किराया 5,07,911 रुपए प्रति माह के हिसाब से कुल 5,18,06,922 रुपए बनता है।

याद दिला दें कि कॉन्ग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा को भी DoE द्वारा बेदखली का नोटिस दिया गया था जिसके बाद उन्होंने अपना लोधी एस्टेट बंगला खाली कर दिया था। नियम के अनुसार, राजनैतिक पार्टियों को बंगले सिर्फ ऑफिस कार्यों के लिए दिए जाते हैं। लेकिन एक बार जब किसी पार्टी को कार्यालय के निर्माण के लिए जमीन आवंटित की जाती है, तो उसे जमीन पर कब्जा करने के तीन साल के भीतर बंगला खाली करना पड़ता है। कॉन्ग्रेस पार्टी को 2010 में ही पार्टी कार्यालय के निर्माण के लिए राउज़ एवेन्यू पर जमीन आवंटित कर दी गई थी।

उल्लेखनीय है कि किराया न भरने की बातें मीडिया में सामने आने के बाद कॉन्ग्रेस के ऊपर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा, “वंशवाद के दिन पूरे हो गए हैं। कॉन्ग्रेस को सरकारी सरकारी आवास के लिए भुगतान करना होगा। केंद्र में हमारी सरकार के तहत, जो लोग सरकारी आवास पर कब्जा कर रहे हैं, वे इसके लिए भुगतान करते हैं और कार्यकाल पूरा होने पर इसे खाली कर देते हैं।”

कैसा है 10 जनपथ बंगला? बता दें कि कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को अलॉट किया गया 10 जनपथ बंगला देश के अन्य नेताओं के मुकाबले सबसे बड़ा है। इतना ही नहीं यह पीएम निवास 7 रेस कोर्स से भी बड़ा है। सेंट्रल पब्लिक डिपार्टमेंट के मुताबिक पीएम निवास का एरिया 14,101 वर्ग मीटर है जबकि सोनिया गाँधी को मिला बंगला 15,181 वर्ग मीटर में फैला है।

‘भाजपा की सरकार बनते ही उत्तराखंड में UCC’ पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के सीएम ने चुनाव प्रचार खत्म होने के कुछ ही घंटे पहले अब यूनिफॉर्म सिविल कोड का कार्ड खेला है। उन्होंने ऐलान किया है कि उनकी सरकार बनते ही यूनिफॉर्म सिविल कोड का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी नई भाजपा सरकार अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद न्यायविदों, सेवानिवृत जनों, समाज के प्रबुद्धजनों और अन्य लोगों की एक कमेटी गठित करेगी जो उत्तराखंड राज्य के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, उत्तराखंड(ब्यूरो) :

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब केवल दो दिन बाकी हैं। इसी क्रम में शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड पहुंचे। उन्होंने बागेश्वर के कपकोट में जनसभा को संबोधित किया और भाजपा को वोट देने की अपील की। रक्षा मंत्री राजदनाथ सिंह ने कहा कि आज देश सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि देश की ओर आंख उठाने की हिम्मत किसी की नहीं है। देश के दुश्मनों (आतंकियों) को इस पार (भारत) भी मार रहे, जरूरत पड़ी तो उस पार जाकर भी मारेंगे। कपकोट में सभा को संबोधित करने पहुंचे रक्षा मंकत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि राज्य में आने वाले नए UCC के हिसाब से शादी, तलाक, जमीन-संपत्ति और वसीयत को लेकर समान कानून लागू होंगे। सभी वर्गों के लिए समा कानून होंगे। सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि लोगों का मजहब जो भी हो, उनके लिए कानून समान ही रहेंगे। सीएम धामी ने कहा, “UCC उनलोगों के सपने को साकार करने की तरफ एक कदम होगा, जिन्होंने हमारे संविधान का निर्माण किया। साथ ही ये हमारे संविधान की भावना को और ठोस बनाएगा।”

उधम सिंह नगर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये अनुच्छेद-44 की तरफ भी एक प्रभावशाली कदम होगा, जो सभी नागरिकों के लिए UCC का प्रस्ताव देता है। बताते चलें कि भारत के अनुच्छेद-44 में यह उल्लेख किया गया है कि नागरिकों के लिए देश के पूरे क्षेत्र में एक समान अधिकार हो तथा समान नागरिक संहिता की रक्षा करना राज्य का प्रमुख कर्तव्य है। ऐसे में ‘लैंड जिहाद’ जैसे मुद्दों से जूझ रहे चारधाम वाले आध्यात्मिक और पर्यटन वाले राज्य उत्तराखंड के लिए ये एक बड़ी घोषणा है।

सीएम धामी ने कहा, “मैं जो भी घोषणा कर रहा हूँ, वो मेरी पार्टी का संकल्प है और भाजपा की नई सरकार बनते ही जल्द से जल्द उसे पूरा किया जाएगा। देवभूमि की संस्कृति और विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखना हमारा मुख्य कर्तव्य है। हम इसके लिए प्रतिबद्ध है। UCC के जल्द लागू होने से राज्य के सभी नागरिकों के समान अधिकार को मजबूती मिलेगी। ये सामाजिक सौहार्दता को मजबूती देगा, लैंगिक समानता को ठीक करेगा और और महिला सशक्तिकरण को भी मजबूत करेगा।”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और राज्य में भाजपा के चेहरे पुष्कर सिंह धामी का ये भी कहना है कि UCC के आने से इससे राज्य की अभूतपूर्व सांस्कृतिक-आध्यात्मिक पहचान को सुरक्षा मिलेगी और यहाँ के पर्यावरण को भी सुरक्षा मिलेगी। राज्य में 14 फरवरी को चुनाव होने हैं। एक ही चरण में यहाँ मतदान निपटा लिया जाएगा। 10 मार्च को पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने हैं। इस कार्यकाल में भाजपा को तीन सीएम बदलने पड़े। त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत के बाद पुष्कर सिंह धामी पर भरोसा जताया गया।

बता दें कि अप्रैल 2021 में भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने गोवा के UCC की प्रशंसा की थी। ये भारत का अकेला ऐसा राज्य है, जहाँ का ये कानून है। हालाँकि, 2018 में ‘लॉ कमीशन’ का कहना था कि UCC न तो ज़रूरी है और न ही साध्य है। अभी तक केंद्र में UCC के लिए कोई ब्लूप्रिंट नहीं बना है। अमेरिका में हर राज्य के पास अलग संविधान और अपराध कानून होते हैं। CJI ने बुद्धिजीवियों को गोवा के UCC को गंभीरता से पढ़ने की सलाह दी थी।

2019 के एक जजमेंट में भी गोवा के UCC को सुप्रीम कोर्ट ने एक अच्छा उदाहरण बताया था। जमीन की वसीयत सम्बंधित एक फैसले में इस कानून की मदद ली गई थी। सन् 1867 में पुर्तगालियों के समय से ही वहाँ ये कानून चला आ रहा है। मुस्लिमों के लिए यहाँ कोई अलग शरिया कानून नहीं है। गोवा की UCC के 4 भाग हैं, जो सिविल कैपेसिटी, अधिकारों के अर्जन, संपत्ति के अधिकार, ब्रीच ऑफ राइट्स एंड रेमेडीज। इसीलिए, सुप्रीम कोर्ट ने भी इसकी प्रशंसा की थी।

प्रशांत किशोर की कंपनी के कारण भतीजे अभिषेक बनर्जी ने की CM ममता से बगावत

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव तो नहीं हैं लेकिन इस समय राज्य की सियासत में राजनैतिक पारा ऊपर चढ़ा हुआ है। सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी सुप्रीमों ममता बनर्जी का भतीजे और पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ तनाव बढ़ता जा रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि कयास लगाए जा रहे हैं अभिषेक अपने पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं। बढ़ती दरार को देखते हुए सीएम ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर वरिष्ठ नेताओं की एक आपातकालीन बैठक बुलाई।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, कोलकतता(ब्यूरो) :

पश्चिम बंगाल में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले ही बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस में मतभेद खुल कर सामने आ रहा है। स्थानीय निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर टीएमसी की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी में तनातनी बढ़ गई है। पार्टी के इन दोनों वरिष्ठ नेताओं में आपसी मतभेद पैदा होने से अंतर्कलह भी बढ़ती जा रही है। एक बांग्ला टीवी चैनल को दिए गये इंटरव्यू में अभिषेक बनर्जी ने स्वीकार किया कि पार्टी के नेताओं द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची और सोशल मीडिया पर अपलोड की गई उम्मीदवारों की सूची में लगभग 100 से लेकर 150 अंतर हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। पार्टी इस पर काम कर रही है। वहीं, उन्होंने कहा कि 2000 से अधिक प्रत्याशी हैं, ऐसे में लोगों की आशाएं हैं और सभी भी आशा पूरी नहीं की जा सकती है।

जून 2021 से ही अभिषेक बनर्जी इस नीति के लिए बोलते रहे हैं, ऐसे में लोगों का मानना है कि उन्होंने अपनी बुआ के खिलाफ बगावत कर दी है। उन्हें TMC का ‘नेशनल जनरल सेक्रेटरी’ का पद दिया गया था। उन्होंने पार्टी के यूथ विंग के अध्यक्ष पद से ये कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि इसके लिए किसी और युवा व्यक्ति की ज़रूरत है। नवंबर 2021 में ममता बनर्जी ने 6 विधायकों को ‘कोलकाता म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (KMC)’ के लिए नॉमिनेट किया, तभी इस नीति में ढिलाई बरती गई थी।

इनमें से 4 पिछले बोर्ड के भी सदस्य थे। इसमें कोलकाता के मेयर रहे फिरहाद हकीम, जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सबसे करीबी नेताओं में से एक थे। जीत के बाद उन्हें फिर से कोलकाता का मेयर बनाया गया, जबकि वो राज्य सरकार में मंत्री पहले से ही थे। 4 बड़ी नगरपालिकाओं में चुनाव के मद्देनजर ममता बनर्जी की बैठक में उनके भतीजे अभिषेक भी मौजूद थे। फिरहाद हकीम का कहना है कि ‘वन मैन, वन पोस्ट’ वाली नीति पार्टी की नहीं है और इसे बढ़ावा नहीं दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के आधार पर कन्फ्यूजन पैदा किया जा रहा है, जो अपराध है। उन्होंने कहा कि जब ये नीति अपनाई गई थी, तभी स्पष्ट कर दिया गया था कि पार्टी की अध्यक्ष जब चाहे इसे बदल सकती हैं। उन्होंने कहा कि वो नई बैठक बुला कर नई नीति बनाएँगी। अभिषेक बनर्जी के कजंस आकाश बनर्जी, अग्निशा बनर्जी और अदिति गायेन सहित TMC यूथ विंग के कई नेताओं ने इससे जुड़े पोस्ट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। वीडियो में ममता बनर्जी को जून 2021 में इस नीति का ऐलान करते हुए दिखाया जा रहा है।

कुछ नेताओं का कहना है कि ममता बनर्जी का निर्णय अंतिम होगा, जबकि कुछ का कहना है कि उन्हें बताए बिना प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC ने ऐसा किया है। गोवा सहित अन्य राज्यों में प्रशांत किशोर ही TMC की रणनीति तैयार कर रहे हैं। जबकि अब I-PAC का कहना है कि वो TMC नेताओं के सोशल मीडिया पोस्ट्स को हैंडल नहीं करता है। कंपनी ने ऐसे दावों को झूठा और अफवाह बताते हुए कहा कि तृणमूल कॉन्ग्रेस की डिजिटल प्रॉपर्टीज का प्रबंधन वो नहीं करती है।

उधर गोवा पुलिस ने शुक्रवार की रात को प्रशांत किशोर की कंपनी ‘इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी’ के एक सदस्य को दबोचा। उसे नारकोटिक्स ड्रग्स के साथ एक ऐसे विला से पकड़ा गया, जिसे प्रशांत किशोर को लीज पर दिया गया था। 28 वर्षीय व्यक्ति को पोरवोरिम से गिरफ्तार किया गया। I-PAC ने वहाँ 8 विला किराए पर लिया है। NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गोवा में 14 फरवरी, 2021 को चुनाव होने हैं।

राहुल बजाज का शनिवार को निधन हो गया, वह 83 साल के थे

बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का शनिवार को निधन हो गया है। वह 83 साल के थे। उन्होंने दुपहिया और तिपहिया वाहनों के क्षेत्र में बजाज ऑटो को खड़ा किया और उसे अग्रणी स्थान तक पहुंचाया। बजाज के परिवार में उनके दो बेटे राजीव बजाज और संजीव बजाज तथा बेटी सुनैना केजरीवाल हैं। उन्होंने बजाज ऑटो में गैर-कार्यकारी निदेशक और चेयरमैन पद से पिछले वर्ष 30 अप्रैल को इस्तीफा दिया था।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली:

 बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि बजाज पिछले कुछ समय से बीमार थे। शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे उनका निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि रविवार को की जाएगी।

शनिवार को उद्योगपति राहुल बजाज ने आखिरी सांसे ली। बजाज समूह के अध्यक्ष राहुल बजाज 83 साल के थे। बताया जा रहा है कि वे पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे। केंद्र सरकार ने 2001 में राहुल बजाज को पद्म भूषण से सम्मानित किया था। 2006 से 2010 तक राहुल बजाज राज्यसभा के सदस्य भी रहे थे। राहुल बजाज ने पांच दशकों में बजाज समूह को उसकी बुलंदियों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

कौन थे राहुल बजाज
राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 को कोलकाता में हुआ था. उन्होंने बजाज समूह की कमान 60 के दशक में संभाली थी। 2005 में उन्होंने अपना चेयरमैन का पद छोड़ा और अपने बेटे राजीव बजाज ने ग्रुप की बागडोर सौंपी थी। राहुल बजाज ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में ऑनर्स की डिग्री और बॉम्बे विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री ली थी। उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए भी किया था। 

55 youth donated blood in mobile market sector 22B Chandigarh

Chandigarh 12 February 2022:

Vishvas Foundation, Traders Welfare Association Sector 22B and Indian Red Cross Society Punjab State Branch, Chandigarh organized a blood donation camp on Saturday at Mobile Market Sector 22B Chandigarh. This camp was organized to meet the shortage of blood in hospitals due to Corona epidemic. Special care was taken for social distance, masks and sanitization in the camp.

Sadhvi Neelima Vishvasc, general secretary of Vishvas Foundation said that the camp was inaugurated by the Mr. Subhash Narang, President of Traders Welfare Association Sector 22B. The team of Blood Bank Rotary and Blood Bank Society Resource Centre Sector-37 Chandigarh collected 55 units of blood under the supervision of Dr. Manish Rai.

All the blood donors who came to the camp were encouraged by giving appreciation letters, masks, sanitizers, soaps and gifts. On this occasion, Rakesh Kumari from Indian Red Cross Society, Punjab State, Chandigarh and Rishi Prabhu Vishvas, Rishi Mohit Vishvas, Shatrughan Kumar from Vishvas Foundation, doctors of Blood Bank and other dignitaries were also present.