राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता ‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’ के लिए 15 मार्च तक प्रविष्टियां आमंत्रित


प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभागियों की रचनातमक अभिव्यक्ति के  माध्यम से हर वोट के महत्व को दर्शाना-जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक

पंचकूला, 17 फरवरी :

रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व को दर्शाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर ‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’ विषय पर एक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू की है, जिसके लिए 15 मार्च तक आॅनलाइन माध्यम से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि भारत के चुनाव आयोग के ‘स्वीप’ (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) कार्यक्रम की यह राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता लोगों की प्रतिभा और रचनात्मकता को उजागर करने के साथ-साथ उनकी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को भी मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य क्राउडसोर्सिंग के माध्यम से लोकतंत्र में हर एक वोट के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है।

पांच श्रेणियों में आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता पांच श्रेणियां में आयोजित की जाएगी, जिनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में आवेदक तीन श्रेणियों नामतः  संस्थागत, व्यावसायिक और एमेच्योर श्रेणी के तहत भाग ले सकते हैं। संस्थागत श्रेणी के तहत प्रासंगिक केंद्र या राज्य सरकार अधिनियम के तहत पंजीकृत शैक्षणिक संस्थान/संगठन जैसे कि स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार, व्यावसायिक श्रेणी के तहत व्यक्ति जिनकी आजीविका का मुख्य स्रोत वीडियो बनाना/पोस्टर डिजाइनिंग/गायन या किसी भी रूप में काम करना है और जिनका राजस्व का प्रमुख स्रोत वीडियो/पोस्टर बनाना व गायन है, इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। चयनित प्रतिभागी को पेशेवर श्रेणी के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। एमेच्योर श्रेणी के तहत वे व्यक्ति भाग ले सकते हैं जो अपनी रचनात्मकता को प्रस्तुत करने के लिए शौकिया तौर पर वीडियो बनाते हैं, पोस्टर डिजाइन व गायन करते हैं, परंतु उनकी आय का प्रमुख स्रोत कुछ और है।

शीर्ष तीन विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक श्रेणी में एक ‘स्पेशल मेंशन’ श्रेणी के तहत भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। संस्थागत श्रेणी में चार स्पेशल मेंशन होंगे जबकि व्यावसायिक और एमेच्योर श्रेणी में तीन-तीन स्पेशल मेंशन होंगे। विभिन्न श्रेणियों में प्रविष्टियों पर निर्णय भारत के चुनाव आयोग द्वारा गठित एक जूरी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रविष्टियों के पुनर्मूल्यांकन के दावों से संबंधित किसी भी आग्रह पर विचार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिए प्रतियोगिता की वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/   पर प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम  एवं शर्ते दी गई हैं। प्रतिभागी 15 मार्च, 2022 तक अपनी प्रविष्टियों को विवरण के साथ  voter-contest@eci.gov.in  पर ईमेल कर सकते हैं। प्रतिभागियों को ईमेल में अपनी प्रतियोगिता और श्रेणी के बारे में स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा।

बाल श्रम पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिये शीघ्र चलाया जायेगा अभियान -उपायुक्त महावीर कौशिक

  • विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर बाल मजदूरी में संलिप्त बच्चों को छुडवाया जाये और बच्चों से जबरन मजूदरी करवाने वालों के विरूद्ध की जायें सख्त कार्रवाही*
  • स्कूल-कॉलेजों में बच्चों को बाल मजदूरी की रोकथाम के लिए करें जागरूक
  • बाल श्रम से संबंधित कोई भी मामला संज्ञान में आये तो जिलवासी अवश्य दें जानकारी-उपायुक्त

पंचकूला, 17 फरवरी :

जिला में बाल श्रम पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिये शीघ्र ही अभियान चलाया जायेगा। उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज निर्देश दिये कि विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर बाल मजदूरी में संलिप्त बच्चों को छुडवाया जाये और बच्चों से जबरन मजूदरी करवाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाही की जायें। इसके अलावा  अब तक रेस्क्यू किये गये बच्चों का पुर्नंवास सुनिश्चित किया जाये।

कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में बाल श्रम से संबंधित मामलों के लिए गठित जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि बाल श्रम (रोकथाम और विनियमन) संशोधन अधिनियम के तहत 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से दुकानों, फैक्ट्रियों, कारखानों, होटल, ढाबो और घरों में काम करवाना अपराध हैं और ऐसे मामलों में संलिप्त पाये जाने पर 10 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये जुर्माना तथा 6 महीने से 2 साल तक की सजा का प्रावधान है।

उपायुक्त ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि शहर की कुछ लाईंट प्वाईंटस पर बच्चों से फोर्सड लेबर करवाई जाती है। उन्होंने निर्देश दिये कि शीघ्र ही एक टीम गठित करके ऐसी लाईट प्वाईंटस पर छापेमारी कर बच्चों को रेस्क्यू किया जाये। उन्होनंे यह भी निर्देश दिये कि बच्चों से जबरन काम करवाने वाले गिरोह को पकड़कर, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाये ताकि ऐसे लोगों को एक कड़ा संदेश जाये। इसके अलावा बाल श्रम के साथ-साथ भीख मांगने वाले मुख्य स्थानों पर भी छापेमारी करें तथा भीख मांगने वाले बच्चों को ऐसा न करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि बाल श्रम के साथ-साथ चाईल्ड बैगिंग (बच्चों द्वारा भीख मांगना) भी अपराध है।

उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चे तथा युवा हर कार्य को जोश तथा जिद के साथ करते हैं और इस दिशा में वे सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में बच्चों को बाल मजदूरी की रोकथाम के लिए जागरूक करें कि यदि उन्हें कहीं बाल श्रम होता दिखे तो वे इसकी सूचना दें। विद्यार्थियों को भीख मांगने वाले बच्चों को भीख न देने तथा दूसरों को भी ऐसा करने के बारे में जागरूक करें।

उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि यदि उनके संज्ञान में  बाल श्रम से संबंधित कोई भी मामला आता है तो वे इसकी जानकारी चाईल्ड लाईन नंबर 1098 पर दें । इसके अलावा वे केंद्र सरकार के पेंसिल पोर्टल और सहायक श्रम आयुक्त की ईमेल locopkl1@gmail.com  पर भी जानकारी दें सकते है।
बैठक में बताया गया कि जिला टास्क फोर्स द्वारा पिछले महीने जनवरी 2022 में ही एक अनाथ बच्चे को रायपुररानी से रेस्क्यू किया गया हैं। बच्चे से घरेलू कार्य करवाया जा रहा था। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2021 में विभिन्न स्थानों से कुल 16 बच्चों को रेस्क्यू करवाया गया।

इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी आरू वशिष्ट, डीईओ उर्मिला देवी, डिप्टी डीईओ अंजु ग्रोवर, पीओ देवेंद्र सांगवान, लेबर इंस्पेक्टर तेजबीर सिंह, बचपन बचाओ आंदोलन से गजेन्द्र नौटयाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने वीआरएस ग्रुप को क्रेडाई पंजाब रियल्टी कॉन्क्लेव अवार्ड-2022 प्रदान किया

चण्डीगढ़ :

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी गत रोज हयात रीजेंसी हियएल में आयोजित क्रेडाई पंजाब रियल्टी कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। इस अवसर पर  हरदीप पुरी ने वीआरएस ग्रुप के एमडी एवं सीईओ सुमित जिंदल तथा चेयरमैन राजेश अरोड़ा को बुनियादी ढाँचा विषयक क्षेत्र में उच्च मानक स्थापित करने पर क्रेडाई पंजाब रियल्टी कॉन्क्लेव अवार्ड-2022 प्रदान किया।

ACADEMIC WRITING WORKSHOP BY UIFT& VD AND DLLL & E CONCLUDES

Chandigarh February 17, 2022

University Institute of Fashion Technology and Vocational Development. Panjab University, Chandigarh in collaboration with Department of Life Long learning & Extension organized an online Academic Writing Workshop from 10 February to 17 February, 2022, for Research scholars and Post Graduate students with an objective to guide them and direct them towards producing a better quality of thesis and dissertation work. Around 50 Research scholars, Masters’ students and faculty from UIFT & VD and various colleges and Universities like IIS University, Jaipur, Amity University , Noida etc. attended this workshop. The workshop aimed at highlighting the helpful approaches of academic writing, essential for communicating a research idea in a comprehensive and engaging manner. Five experts:Prof. Sharda Kaushik, Prof. Pushpinder Syal, Prof. Deepti Gupta, Dr. Apara Sharma and Ms. Jashanpreet Kaur were invited to share their expertise and enlighten the learners about the pertinent approaches and myriad aspects of academic writing.

Prof. Sharda Kaushik, former Professor and Head, Centre of Management and Humanities, Punjab Engineering College, Chandigarh discussed the importance of publishing quality research work in valuable journals. She emphasised the importance of writers, reviewers, editors, and readers in helping to publish excellent academic works on a global platform. The interactive workshop provided research researchers with theoretical as well as practical exposure. In another session, Dr. Kaushik conducted a practical task, in which audience was asked to sum up each paragraph of a research paper in a single phrase. The task helped the audience to learn the importance of effective communication which is achieved with each paragraph forming a building block.

Prof. Pushpinder Syal, Department of English and Cultural Studies, Panjab University  provided an in-depth insight into the style, language, and structure of an article, journal, or any other piece of academic writing. From conceiving a concept to giving it a formal academic shape, the session delves into the process of research analysis. Prof.  Syal further emphasised the importance of decision-making at both the macro and micro levels. The students were inspired to participate in active research projects in order to add something unique and noteworthy to their respective fields.

Prof. Deepti Gupta, Dean International Students and Professor in the Department of English and Cultural Studies, Panjab University spoke about ‘Plagiarism in Academic Writing’. She used appropriate examples to explain the meaning and types of plagiarism. She emphasised the need of following the research ethics religiously while explaining the challenges with thesis writing and what researchers should bear in mind while writing theses. Participants were demonstrated how to paraphrase a sentence by changing active to passive, negative to positive or vice versa and they were involved with exercises on paraphrasing. The resource person emphasised that language is a tool and participants can use this tool to their advantage, and encouraged them to become friends with the language.

Another session focused on the role of language in academic writing was led by Dr. Apara Sharma, Assistant Professor, Department of English, Mehr Chand Mahajan DAV College for Women, Chandigarh. She compared language to a dress. Academic writing is incomplete without language, just as a clothing is incomplete without adornment. She clarified several grammar topics, including basic punctuation rules, choosing proper words, constructing a logical structure, and using the appropriate tone in academic writing. She discussed proper citation practises as well as the ethics of using citations.

Ms. Jashanpreet Kaur from the Department of English and Cultural Studies, Panjab University, spoke in detail about the features of Academic Writing, difference between Academic Writing and Non-Academic Writing, Types of Writing etc., the structure of Academic Text, that include Introduction, Body and Conclusion.

Participants in the sessions were invited to speak about the difficulties they faced when writing their theses, research papers, and synopses. A thought-provoking discussion between the experts and the participants completed the sessions. After each session, students were invited to submit their inquiries and questions, and they were given the opportunity to engage in a productive discourse with the resource person. Hands-on exercises were also undertaken during the workshop to promote student participation. Students appreciated the programme because it proved to be highly useful for their future research endeavours. Ms. Nidhi, a student from M.Sc. Fashion and Lifestyle Technology said that

“Thanks for organizing this workshop. I feel learning about the details of academic writing at Masters level is going to help us a lot in reducing the chances of errors and repetitions in our research work.” 

The workshop was well received by students as it proved to be very helpful for their future research projects. The success of the workshop was evident with the enthusiastic participation of the students. Dr. Anu H. Gupta, Chairperson, UIFT & VD lauded the commendable sessions delivered by all the experts and encouraged the participants to improve their writing skills by attending such insightful workshops and continuously working on their writing pursuits. Such initiatives and workshops, according to Dr. Paramjit Singh Kang, Chairperson, DLLL&E, assist researchers enhance their creative skills and constitute a lifelong learning process.

PU Results

Chandigarh February 17, 2022

  This is to inform that the result of examination May, July, August & September 2021 (Golden Chance ) of the following courses have been declared/made public today.

·               Master of Commerce 1st Semester Examination – May,2021

·               Bachelor of Arts (General) 3rd Semester , August 2021 (Golden Chance – Semester System)

·               BCA 3rd Year (Compartment) August, 2021

·               Bachelor of Science 5th Semester , August 2021 (Golden Chance – Semester System)

·               Bachelor of Science Third Semester , August 2021 (Golden Chance Semester System)

·               Bachelor of Arts (General) 5th Semester , August 2021 (Golden Chance – Semester System)

·               Bachelor of Science (Home Science) 5th Semester (Golden Chance) Examination September, 2021

·               Master of Business Administration (Executive) 4th Semester (Golden Chance) Examination August, 2021

·               Master of Business Administration (Off Campus) 4th Semester (Golden Chance) Examination August, 2021

·               M.Sc. (Hons. School) in Zoology 2nd Semester Examination July, 2021

The same can be seen at the respective Department/Colleges or Panjab University website.

Celebration of Guru Ravidas Jayanti

Chandigarh February 17, 2022

On the occasion of Guru Ravidas Jayanti, Department of Education in collaboration with Guru Ravidas Chair of Sant Sahitya Studies, Panjab University Chandigarh organized a webinar on the topic contribution of Guru Ravidas to Indian Society.

The guests including Hob’ble Vice Chancellor, Professor Raj Kumar, Padam Shri Professor H.S. Bedi, Chancellor, Central University of Himachal Pradesh, Dharamshala, Resources Persons, Faculty Members, Research Scholars and Students were welcomed by Dr. Kirandeep Singh, Chairperson Department of Education.

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, who was also the Guest of Honour discussed the significance of the philosophy of Guru Ravidas in contemporary times. Then he along with the Chairperson, Department of Education welcomed the esteemed speaker Padam Shri Prof. Harminder Singh Bedi. Prof. Bedi drew a comprehensive life sketch of Guru Ravidas and provided an insightful talk about his writings. He provided anecdotes from his life  and further discussed how his writings happened to have a great impact on the Punjabi culture and literature.

Dr. Manjinder from School of Punjabi Studies, GNDU, Amritsar, the next panelist while discussing the contributions of Guru Ravidas mentioned that he propounded the philosophy of ‘Sanjhivalta'(cooperation). He mentioned that Guru Ji invoked the concept of  ‘begumpura’: a place of no sorrow (be-gum). He said his writings depict a society where there is “cosmological unity in anthropological diversity”.

Dr. Gurpal Singh, Chair Professor, Guru Ravidas Chair of Sant Sahitya Studies mentioned that teachings of Guru Ravidas universalized the idea of social justice. His work propagated the space for the ignored voices and the marginalised. The last speaker Dr. Kuldeep Singh, Department of Punjabi, Kurukshetra University, Kurukshetra extended the thoughts of the previous speakers, quoted the hymns of Guru Ravidas with their meanings. He said “knowledge should be for wisdom and power should be for humankind”. He left the audience with a thought that one must listen to the voice of Guru Ravidas and help save the society from deepening fault lines of differences and narrowness of thought.

In the end, Dr. Gurpal Singh extended the formal vote of thanks to the Guest of Honour, speakers and the audience of Faculty members, Research Scholars and Students.

MANAGEMENT ENTRANCE TEST 2022

Chandigarh February 17, 2022

Panjab University has launched MET website:http://met.puchd.ac.in for admission to (i) MBA (Retail Management)(ii) MBA(Banking & Insurance Management.) (iii) MBA(Capital Markets) (iv) MBA(IT & Telecommunication Mgt) (v) MBA(Infrastructural Management) (vi) MBA(Pharmaceutical Management.) (vii) MBA(Hospital Management.) at UIAMS for the session 2022-23.The last date for submission of information on the website to generate Bank Challan is April 5, 2022.The MET Test will be held on April 23, 2022. The detailed  information available on MET website: http://met.puchd.ac.in.

The candidate can make queries at UIAMS South Campus Sector-25, Behind Alumni House, Panjab University, Chandigarh-160014(India)Phone 2534362,2534499, 2701403

हरियाणा सरकार की तुगलकी सोच है और महिलाओं का तिरस्कार करती है: चन्द्र मोहन

  • प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में जजपा को भी माफ़ नहीं करेगी : चन्द्र मोहन
  • भाजपा सरकार का लोगों से झूठे वायदे करना और अपने सहयोगी पार्टियों को धोखा देना इनकी पुरानी आदत है : चन्द्र मोहन
  • खुद भूखी रहकर अपने परिवार का पेट पालने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाएं बहुत कम मानदेय में किसी तरह अपना  गुजर-बसर कर रही हैं : चन्द्र मोहन

पंचकूला 17 फरवरी :

हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने कहा कि  हरियाणा सरकार की तुगलकी सोच और महिलाओं का तिरस्कार और अपमान करने की नकारात्मक सोच और वादाखिलाफी  के विरोध में प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कड़ाके ठंड में प्रदेश की सड़कों पर उतरने के लिए विवश कर दिया है।
       चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दूसरे  राज्यों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के वेतनमान की तुलना करके अपने वायदे से मुकरने का बहाना तलाश रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का लोगों से झूठे वायदे करना और अपने सहयोगी पार्टियों को धोखा देना इनकी पुरानी आदत में शुमार है।
         उन्होंने कहा कि  बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का नारा देने वाली सरकार अपनी ही बेटियों की  उपेक्षा करके आंगनवाड़ी  कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनदेखी  कर रही है और यह बेटियों के प्रति भाजपा- जजपा  सरकार की नकारात्मक सोच का  सजीव और जीवन्त उदाहरण है।  उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 10 सितम्बर 2018 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1500 रुपए और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में  750 रुपए प्रति महीना  बढ़ोतरी करने  की घोषणा की थी और साढ़े तीन साल बीत जाने के बावजूद इस दिशा में कोई  सार्थक कदम नहीं उठाया गया है और  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इस वायदे की पुनरावृत्ति की थी और आज  पिछले 72 दिनों से  प्रदेश की 52,000 आंगनवाड़ी वर्कर्स  सरकार की अनदेखी  के कारण सड़कों पर संघर्ष करने के लिए विवश और लाचार हैं और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र करनाल में डेरा डाले हुए हैं।

       चन्द्र मोहन ने  कहा कि खुद भूखी रहकर अपने परिवार का पेट पालने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाएं बहुत कम मानदेय में किसी तरह अपना  गुजर-बसर कर रही हैं और उन्हें अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है।  उन्होंने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री ने भी मार्च 2018 में कुशल-अकुशल वर्कर्स का मानदेय तय कर उसे महंगाई भत्ते से जोड़ने का वायदा किया था, उसको भी लागू करने से मौजूदा सरकार पीछे हट गई है। उन्होंने कहा कि आंदोलन को दबाने के लिए सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। सरकार द्वारा आन्दोलन को दबाने के लिए सैकड़ों वर्कर्स और हेल्पर्स की सेवाएं समाप्त करके उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं ताकि उनकी आवाज को दबाया जा सके। उन्होंने मांग की है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उचित मांगों को मानते हुए अपनी बेटी -अपना धन नामक नारे को चरितार्थ किया जाए अन्यथा प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और जजपा को माफ़ नहीं करेगी।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के साथ  पूर्व सांसद प्रिया दत्त जी भी मोजुद थी

हल्का डेराबस्सी(पंजाब)से कांग्रेस प्रत्याशी स० दीपइंद्र सिंह ढिल्लो जी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के पिता व पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी भजनलाल जी के परम मित्र पूर्व सांसद स्वर्गीय सुनील दत्त जी ने जब पद यात्रा शुरु की थी मुंबई से अमृतसर तक उस समय उस यात्रा में सुनील दत्त जी की बेटी प्रिया दत्त व पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चन्द्रमोहन जी भी साथ थे

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के क्लासफ़ेलो संजय दत्त  द लॉरेन्स स्कूल, सनावर शिवालिक हाउस कसौली मे एक ही कक्षा में पढ़ते थे बहुत अच्छे मित्र हुआ करते थे ओर आज भी है

rashifal

राशिफल, 17 फरवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

17 फरवरी 2022:   गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। शाम के समय सामाजिक गतिविधियाँ उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

17 फरवरी 2022:   आपका झगाड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लम्बी कर सकता है। किसी को ख़ुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज़ कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। किसी ऐसे के साथ परस्पर संवाद की कमी जिसका आपको बहुत ख़याल है, आपको तनाव दे सकती है। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

17 फरवरी 2022 :   आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। अपने बच्चों के लिए कुछ ख़ास योजना बनाएँ। सुनिश्चित करें कि आपकी योजनाएँ यथार्थवादी हैं और उन्हें अमली जामा पहनाना मुमकिन है। आने वाले पीढ़ी इस तोहफ़े के लिए आपको हमेशा याद रखेगी। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। लंबित व्यावसायिक योजनाएँ शुरू होंगी। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

17 फरवरी 2022:   आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। समस्याओं को दिमाग़ से बाहर खदेड़ दें और घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

17 फरवरी 2022 : उम्रदराज़ लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

17 फरवरी 2022 :    ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 फरवरी 2022 :    आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

17 फरवरी 2022 :  रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

17 फरवरी 2022 :   कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

17 फरवरी 2022 :  क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। आप ऐसी योजनाओं को अमली जामा पहनाने की स्थिति में होंगे, जो कई लोगों को प्रभावित करेगी। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 फरवरी 2022 :  अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

17 फरवरी 2022 :  दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932