Webinar at GH-6 on Importance of Mother Language in Development of India

Chandigarh February 21, 2022

Girls Hostel No. 6, Mother Teresa Hall, P.U., Chd. today organized a webinar on the eve of International Mother Language day on the topic ‘Importance of Mother Language in Development of India’ under the guidance of Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, P.U., Chd. and supervision of Prof. Jagtar Singh, DSW, Prof. Meena Sharma, DSW(W) and Prof. Ashok Kumar, Associate DSW, P.U., Chd. Prof. Meena Sharma, DSW(W), introduced and welcomed the Chief Guest and the speaker.

Chief Guest on the occasion was Prof. S.K. Tomar, DUI, P.U.,Chd. Dr. Deepak Koirala, Principal, Hemchandracharya Sanskrit Pathshala, Sabarmati, Ahmedabad was the main speaker on this occasion.

Prof. S.K. Tomar, DUI, told that intelligence scale of any person depends upon his/her language. He also told about the importance of mother language for development of India. Development of a nation, village and family depends upon the development of a person. Language and maths is important to make any person educated.

Dr. Deepak Koirala started his speech with a Sanskrit Shalok. He told that the normal procedure from the womb of mother to death bed is called education in our country. He told that mother is more importance than an educator. He further told about importance and scientific value of Gurukuls. He said that the countries which has education in their mother language has developed more than others.

Dr. Manisha Sharma, Warden, GH-6 thanked all the guests and speaker for sharing their valuable thoughts on this occasion.

प्राचीन शिव मन्दिर, सैक्टर 23-डी में शिव परिवार मूर्ति स्थापना

चण्डीगढ़ :

श्री प्राचीन शिव मन्दिर सभा, सैक्टर 23-डी, चण्डीगढ़ की ओर से प्राचीन शिव मंदिर में मंदिर कमेटी के चेयरमैन डॉ. राजीव कपिला प्रधान राजीव करकरा व महासचिव गिरीश कुमार शर्मा के साथ-साथ हिन्दू पर्व महासभा के अध्यक्ष बीपी गौड़ की उपस्थिति में विधिवत शिव परिवार मूर्ति स्थापना की गई।  
बीती 11 फ़रवरी को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रमों का शुभारम्भ हुआ था जिसके अंतर्गत डॉ. भागवत पराशर ने  रोजाना श्रद्धालुओं को श्री शिव चरित्र एवम् श्री राम कथा का अमृतपान करवाया जबकि महिला संर्कीतन मण्डली द्वारा रोजाना दोपहर भजन कीर्तन किया जाता रहा। समारोह के अंत में अटूट लंगर भी बरताया गया।

हरियाणा में उजागर हो रहे घोटालों से खट्टरसरकार का भरोसे पर सवाल उठ रहे हैं : चंद्रमोहन

  • अम्बाला में बन रहे खेल स्टेडियम  और लघु सचिवालय के निर्माण में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले : चंद्रमोहन
  • और  होम्योपैथी मैडीकल कालेज निर्माण में घोटाला लोगों के सामने आ गया है : चंद्रमोहन
  • हरियाणा प्रदेश के लोगों का दुर्भाग्य है कि यहां हर रोज भृष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं : चंद्रमोहन
  • हरियाणा प्रदेश में लूट पाट और डैकती तथा फिरौती की घटनाएं शर्मसार कर रही हैं : चंद्रमोहन

पंचकूला 20 फरवरी :

 हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने कहा कि जिस प्रकार से  हरियाणा में परत दर परत घोटाले उजागर हो रहें हैं उससे  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लगना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में  चंदपुरा अम्बाला में बनाए जा रहे  प्रदेश के पहले होम्योपैथी मैडीकल कालेज के निर्माण में  सरिया और मिट्टी का एक बड़ा घोटाला हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की नाक के नीचे उजागर हुआ है।

       चन्द्र मोहन ने कहा कि अम्बाला में  एक प्रतिष्ठित  समाचार पत्र  में 21 जनवरी को छपे पेपर में  अम्बाला में बन रहे खेल स्टेडियम  और लघु सचिवालय के निर्माण में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और  होम्योपैथी मैडीकल कालेज निर्माण में घोटाला लोगों के सामने आ गया है।  उन्होंने आशा व्यक्त की है कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इस धोटाले की पूरी तरह जांच करवा कर  दोषियों को सजा दिलवाने काम काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार से न्याय की उम्मीद करना बेईमानी होगा क्योंकि आज तक जितने भी घोटाले हुए हैं किसी भी मामले में संजीदगी से जांच नहीं की गई  चाहे वह शराब घोटाला हो, गेहूं घोटाला हो या हरियाणा लोक सेवा आयोग के द्वारा नियुक्तियों में किया गया घोटाला सभी में एक बात सामने आई है कि ऐसे घोटालों की जांच करने की बजाय उनको दबाने में ज्यादा विश्वास रहा है।

       उन्होंने कहा कि यह हरियाणा प्रदेश के लोगों का दुर्भाग्य है कि यहां हर रोज भृष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं और रिश्वत लेना आम बात हो गई है हर रोज ऐसे मामले अखबारों की सुर्खियां बने रहते हैं। लूट पाट और डैकती तथा फिरौती की घटनाएं शर्मसार कर रही हैं। यहां तक कि नेता भी अब सुरक्षित नहीं रहें हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उनके छोटे भाई कुलदीप बिश्नोई से जिस प्रकार से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई और जान से मारने की धमकी दी गई वह हरियाणा सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है।

       चन्द्र मोहन ने मांग की है कि कुलदीप बिश्नोई ही नहीं अपितु चौधरी भजन लाल के परिवार को  समुचित व्यवस्था प्रदान की जाए। चौधरी भजन लाल ने केवल जनता की भलाई के लिए काम किया और यही कारण है कि वह आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून और व्यवस्था के बारे में शीघ्र कदम उठाए अन्यथा प्रदेश की जनता  तो बड़े बड़े लोगों को सिंहासन से उतार देती है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के इवैनट मैनेजमेंट से तंग आ चुकी है इस लिए समय रहते कदम उठाए जाएं अन्यथा प्रदेश की जनता बदलाव के लिए तैयार बैठी है।

Rashifal

राशिफल, 21 फरवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

21 फरवरी 2022:   आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। अगर आप थोड़ी देर अनुभवी लोगों की संगत में गुज़ारेंगे, तो आपको काफ़ी ज्ञान मिलेगा। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

21 फरवरी 2022:   उम्रदराज़ लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

21 फरवरी 2022 :   प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। यह उन कुछ दिनों में से एक है, जब आपकी रचनात्मकता अपने चरम पर होगी। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

21 फरवरी 2022:   अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताक़त की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

21 फरवरी 2022 : अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। कलाकार और कामकाजी महिलाओं के लिए आज का दिन काफ़ी उत्पादक साबित होगा। इस राशि के जातक आज खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान तो बनाएंगे लेकिन उनका यह प्लान पूरा नहीं हो पाएगा। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

21 फरवरी 2022 :    स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। आज आपकी दृढ़ता और लगन सफलता हासिल करेंगे, क्योंकि आप लक्ष्य भेदने में क़ामयाब रहेंगे। हालाँकि सफलता के नशे को सिर पर न चढ़ने दें और ईमानदारी से कड़ी मेहनत जारी रखें। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

21 फरवरी 2022 :    पिता आपको जायदाद से बेदख़ल कर सकते हैं। लेकिन निराश न हों। ध्यान रखें कि संपन्नता दिमाग़ को ज़ंग लगा देती है और कठिनाई उसे पैना करती है। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

21 फरवरी 2022 :  दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

21 फरवरी 2022 :   अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

21 फरवरी 2022 :  मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

21 फरवरी 2022 :  कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

21 फरवरी 2022 :  मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 21 फरवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी सांय 07.58 तक है, 

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः चित्रा सांय 04.17 तक है, 

योगः अतिगण्ड दोपहर काल 01.05 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कुम्भ  चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.58,  सूर्यास्तः 06.11 बजे।

अनूठी पहल : वोट डालने वाले अभिभावकों के बच्चों को मुफ्त प्रोग्रामिंग सिखाने की पेशकश की दुनिया के सबसे कम उम्र के सीईओ 12 वर्षीय मीधांश गुप्ता ने

पंजाब के सभी 23 जिलों में मतदान जागरूकता अभियान चला कर पार्टियों को न देख कर अच्छे व्यक्तियों को वोट देने की अपील की मीधांश गुप्ता ने
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित मीधांश गुप्ता को पंजाब चुनाव जागरूकता अभियान के लिए तीन अलग-अलग श्रेणियों में अवार्ड मिला

चण्डीगढ़ : दुनिया के सबसे कम उम्र के सीईओ के तौर पर शुमार 12 वर्षीय मीधांश गुप्ता ने पंजाब के सभी 23 जिलों में मतदान जागरूकता अभियान चला कर जनता से अधिकाधिक संख्या में मतदान करने व पार्टियों को न देख कर अच्छे व्यक्तियों को वोट देने की अपील की। उन्हें पंजाब चुनाव जागरूकता अभियान के लिए तीन अलग-अलग श्रेणियों में अवार्ड मिलें है।

जालंधर निवासी मीधांश आज यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने तीन जनवरी को अपना मिशन खुशहाल पंजाब शुरू किया था और पूरे पंजाब का दौरा कर सभी 23 जिलों को कवर किया व लोगों से बातचीत की व उन्हें अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। यही नहीं, बल्कि उन्होंने एक कदम आगे बढ़ कर एक अनूठी पहल करते हुए आठ से 15 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को मुफ्त प्रोग्रामिंग ( ऑनलाइन) सिखाने की पेशकश की है जो अपने वोट करने वाले अपने अभिभावकों के साथ सेल्फी खींच कर भेजेंगे। इस अवसर पर मीधांश के माता-पिता संदीप गुप्ता और मोनिका गुप्ता, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, पंजाब के अध्यक्ष सुरिंदर अग्रवाल और महासचिव रजनीश मित्तल आदि भी मौजूद रहे।  

उल्लेखनीय है कि छोटी सी उम्र में ही अनेकों परस्कारों से सम्मानित हो चुके बहुप्रतिभा सम्पन्न मीधांश ने हाल ही में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीता है। पूरे पंजाब में अकेले ही उनका चयन हुआ और उन्हें प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने का भी मौका मिला। पूरे भारत में 29 बच्चों को बाल पुरस्कार से नवाजा गया और उनमें से सिर्फ 6 बच्चों को ही प्रधानमंत्री से बातचीत करने का मौका मिला। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी उन्हें 26 जनवरी, 2022 को गणतंत्र दिवस पर पदक और योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए मीधांश की सराहना की। जालंधर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में135 पुरस्कार विजेताओं में से मीधांश भी थे। मीधांश ने 5 साल की उम्र से अपनी क्षमता दिखाना शुरू कर दिया था और सिर्फ 9 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के वेबसाइट डेवलपर के रूप में उनकी पहली उपलब्धि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड के रूप में दर्ज की गई थी, जहां उन्होंने अपनी पहली पेशेवर वेबसाइट 21stjune.com अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लॉन्च की थी। अभी उनकी एक और वेबसाइट मिशन आत्म निर्भर भी है।

परिवारवाद में अखिलेश का खेल चुना देवरानी – जेठानी को चुनाव लड़ने के लिए

हरदोई की सांडी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने ऊषा वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वह पहले भी दो बार सांसद रह चुकी हैं, तो एक एक बार मंत्री पद भी संभाला है। इसके साथ ही सपा ने गोपामऊ विधानसभा सीट से राजेश्वरी देवी को चुनावी मैदान में उतारा है, जो कि पहले विधायक रह चुकी हैं। ये दोनों प्रत्याशी देवरानी-जेठानी हैं। बता दें कि ऊषा और राजेश्‍वरी दिवंगत परमाई लाल की बहू हैं, जो कि मुलायम कैबिनेट में मंत्री रहे थे।

हरदोई में राजेश्वरी देवी और ऊषा वर्मा ने दाखिल किया नामांकन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, लखनऊ(ब्यूरो) :

यूपी में इन दिनों विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है। इस दौरान हरदोई जिले में एक दिलचस्‍प तस्‍वीर निकलकर सामने आयी है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पर इस बार भी परिवारवाद का साया हावी रहा है। सपा ने हरदोई की 2 विधानसभा सीटों पर देवरानी-जेठानी को अपना प्रत्‍याशी बनाया है। ऐसे में हरदोई में सर्दी में भी चुनावी गर्मी उठान पर है।

हरदोई की सांडी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने ऊषा वर्मा को और गोपामऊ विधानसभा से राजेश्वरी देवी को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुनावी मैदान में उतारा है। ऊषा वर्मा पहले भी कई बार सांसद और मंत्री रह चुकी हैं। उनकी देवरानी राजेश्‍वरी देवी भी पहले विधायक रह चुकी हैं। ये दोनों प्रत्याशी देवरानी-जेठानी हैं। दोनों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। ऊषा और राजेश्‍वरी हरदोई के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री दिवंगत परमाई लाल की बहू हैं।

राजेश्वरी देवी ने क्या कहा
सपा प्रत्याशी राजेश्वरी देवी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले भी मुलायम सिंह ने हमको और ऊषा को चुनाव लड़ाया और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हम दोनों पर विश्वास कर दोबारा मैदान में उतारा है। जनता के बीच में हम पहले से जा रहे हैं. जनता के भरोसे पर हमको दोबारा टिकट दिया गया है और हम सीट जीतकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे। हरदोई में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होगा. देखना दिलचस्प होगा कि देवरानी जेठानी अपनी अपनी विधानसभा में कैसा प्रदर्शन करेंगी।

ये भी पढ़ें:

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 19 February 2022

एसीपी पचंकूला नें पंजाब चुनाव को लेकर बार्डर से लगते बार्डर नाकों का किया निरिक्षण करते हुए किया सचेत

                    पचंकूला 19 फरवरी:- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. नें निर्देशानुसार जिला पंचकूला से लगती पंजाब सीमा पर 8 अन्तर्राज्यीय  पुलिस नाकें स्थापित किये हुए है जिन नाकों के द्वारा आने जानें वालों वाहनों पर कडी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार से कोई अवैध शराब, अवैध अस्त्र शस्त्र और कोई नशीला पदार्थ की तसकरी ना हो । इसी सन्दर्भ में आज दिनांक 19 फरवरी को सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुकेश कुमार व प्रबंधक थाना पिन्जौर निरिक्षक रामपाल के द्वारा पजांब चुनाव के साथ बार्डर नाकों को चैक किया गया औऱ नाको पर तैनात पुलिस कर्मियो को भी उचित दिशा निर्देश दिये गये ताकि पजाबं में होनें वालें विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई शरारत या किसी शरारती तत्व द्वारा किसी तरह का खलल न डाल सकें ।

बार्डर नाकों पर तैनात पुलिस की 24 घण्टे डयूटी के दौरान बार्डर नाकों द्वारा पंजाब की तरफ आनें जानें वालों वाहनों पर कडी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार का मादक पदार्थो की तस्करी ना हो सकें  औऱ इसके साथ पचंकूला पुलिस पजांब पुलिस के साथ मिलकर बार्डर नाकों पर अर्लट होकर पहलें से तैनात होकर कडी निगरानी कर रही है । इसके अलावा बार्डर नाकों सें साथ लगतें सी.सी.टी.वी. कैमरो के द्वारा भी आनें जानें वाहनों व सदिंग्ध व्यक्तियो पर नजर रखी जा रही है

नशे के खिलाफ पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को किया जागरुक

  • प्रंबधक थाना व चौकी इन्जार्ज नें गांवो को नशे के दुष्पणामों बारे किया जागरुक
  • मादक पदार्थो की तस्करी करनें वालों बारे गुप्त सूचना देनें हेतु आमजन से की अपील :-   प्रबंधक थाना मन्शा देवी

पचंकूला 19 फरवरी :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशें पर रोकथाम लगानें के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत प्रबंधक पुलिस थाना मन्सा देवी निरिक्षक वाहिदा आमिद तथा इन्चार्ज पुलिस चौकी सकेतडी स.उप.नि. प्रवीण कुमार द्वारा गाँव सकेतडी की पुलिस चौकी में क्षेत्र के

 गणमान्य लोगों के साथ मीटिग आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान प्रंबधक थाना श्रीमति वाहिदा आमिद नें कहा कि आज का युवा नशे की दलदल फस कर अपनें जीवन को बरबाद कर रहा है और नशों ने कई लोगों के घर व जिंदगी को तबाह कर दिया है  क्योकि नशा करने वाले पहले सस्ते नशे से अपनी शुरुआत करते हैं । उसके बाद वे मंहगे नशे करने लगते हैं । महंगा नशा करने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते तो वे चोरी या किसी अपराध का रास्ता अपना लेते हैं । नशा खुद एक बीमारी है औऱ नशा करने वाले व्यकित जिंदगी में कभी सुखी नहीं रह सकते । कि हम नशों के खिलाफ खडा होकर नशे पर प्रतिबंध लगाना होगा ताकि समाज को नया रुप दे सकें और मीटिग के दौरान इन्चार्ज पुलिस चौकी प्रवीण कुमार नें कहा कि अगर कोई क्षेत्र में किसी प्रकार का नशे का सेवन करता है या किसी प्रकार से मादक पदार्थो की तस्करी करता है तो उस बारें पुलिस को गुप्त सूचना दे ताकि नशे पर रोकथाम लगाकर नशा तस्करो को गिरफ्तार करके नशें पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा सकें ।

इसके साथ ही इन्चार्ज पुलिस चौकी प्रवीण कुमार नें कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के कोई शिकायत या कोई समस्या होती है तो वह आकर पुलिस में अपनी शिकायत समस्या बता सकतें ताकि उस पर समय अनुसार कार्यवाही करके उस समस्या का समाधान किया जा सकें ।

पुलिस ने पकडी अवैध शराब व काबू किया आरोपी

 पचंकूला 19 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में अवैध शराब का धन्धा करनें वालो पर कडी कार्यवाही हेतु एक विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत प्रंबधक थाना पिन्जौर निरिक्षक रामपाल के नेतृत्व में पुलिस चौकी मढावाला की टीम द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी को अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हरजीत सिहं पुत्र हरमेश सिह वासी गाँव सीतोमाजरी पिन्जौर के रुप में हुई गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध शराब की देस्सी की 9 बोतल काबू की गई और आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जौर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया ।

अब साईबर फ्रॉड हेल्प लाईन नम्बर 1930 : डीसीपी

  • साइबर फ्रॉड होने पर अब 155260 की जगह 1930 डायल करें
  • साइबर फ्रॉड होनें पर तुरन्त नजदीक पुलिस स्टेशन में साईबर हेल्प डेस्क से ले मदद, होगी प्राथमिकता व तीव्रता से कार्यवाही

 पचंकूला 19 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में पुलिस महानिदेशक श्री पी.के. अग्रवाल के निर्देशानुसार साईबर फ्राड से सम्बन्धित पीडितो को जल्द न्याय दिलवानें व कार्यवाही हेतु सभी थाना में साईबर हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है जिस सम्बन्ध में आज दिनांक 19 फरवरी को कॉन्फ्रेंस हाल लघु सचिवालय सेक्टर 1 पचंकूला में सभी प्रबंधक थाना व साईबर हैल्प डेस्क नोडल अधिकारियो के साथ मीटिंग आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि साईबर धोखाधडी से सम्बन्धित पीडितो की शिकायत को प्राथमिकता देते हुए तीव्रता से कार्यवाही करे ताकि जल्द से जल्द पीडित को न्याय मिलें ।

मीटिंग के दौरान डीसीपी नें कहा कि साइबर क्राइम से सम्बन्धित शिकायतों के जल्द निपटारे के लिए साईबर हेल्प डेस्क नोडल अधिकारी पीडित के घर जाकर या विडियो कालिंग करकें प्राथमिकता से कार्यवाही करें ।

इसके साथ मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि साइबर फ्रॉड होने पर अब पीड़ितों को 155260 की जगह 1930 हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करानी होगी और इस नए नंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है अगर आपके साथ किसी प्रकार की साईबर धोखाधडी होती है तो वह सबसे पहलें हेल्पलाईन नम्बर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर दर्ज करे क्योकि आपकी साथ हुई धोखाधडी के सम्बन्ध में जो पैसा साईबर क्रिमनल के बैंक खातो या किसी वालेंट में गया है तो वह तुरन्त ब्लाक होकर वापिस पीडित के खातें में आयेगा ।  

पुलिस उपायुक्त नें युवाओं से अपील की है कि वे साईबर अपराधो से सावधान रहें औऱ अपनें परिवार के सदस्यो (महिलाओ व बुर्जुगो) को भी जागरुक करे


ओएलएक्स पर धोखाधडी करनें वालें साईबर क्रिमनल को राजस्थान से पकड कर लाई क्राईम ब्रांच टीम

  • आरोपी नें खुद को डिफेन्स पर्सन बताकर प्लेट किराये पर लेनें का झांसा देकर गुगल पे के माध्यम से 115000/- रुपये की धोखाधडी की थी
  • आरोपी को लिया 10 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

                  पचंकूला 19 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में ऑनलाइन धोखाधडी से सम्बन्धित अपराधो पर कडी कार्यवाही हेतु अलग अलग टीम को सगंठित किया गया है जो कल दिनांक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला इन्चार्ज इन्सपेक्टर अमन कुमार व उसकी टीम द्वारा ऑनलाइन धोखाधडी के मामलें में आरोपी को भरतपुर राज्स्थान से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जावेद पुत्र लतीफ खान वासी गाँव भुटका जिला भरतपुर राजस्थान के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता दिशा खन्ना वासी पार्श्वनाथ रायल सोसाईटी सैक्टर 20 पंचकुला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि उसनें एक फ्लैट किराये पर देनें के लिए मेजिक ब्रिक की वेबसाईट पर विज्ञापन दिया हुआ था औऱ जिस सम्बन्ध में दिनांक 31 अगस्त 2021 को  अन्जान व्यकित नें फोन करके कहा कि वह आपका फ्लैट किराये पर लेनें के लिए तैयार है औऱ कहा वह डिफेन्स पर्सन है और आर्मी कैन्टीन में काम करता है जिसनें कहा कि मै आपको किराया पे कर देता हुँ जिसनें पे करनें के लिए शिकायतकर्ता से गुगल पे नम्बर मांगा फिर साईबर क्रिमनल नें मनी रिक्वैस्ट भेज दी जैसें ही शिकायतकर्ता नें मनी रिक्वेस्ट लिंक पर क्लिक किया तो शिकायतकर्ता के खातें से 20000/-रुपये कट गयें फिर साईबर क्रिमनल नें झासा मे लेकर कहा कि यह गल्ती से कट गयें फिर पैसें भेजता हुँ ऐसे गुगल पे पर अलग मात्रा में रिक्वेस्ट भेजकर अलग अलग मात्रा में कुल 1,15,000 रुपयो की धोखाधडी कर ली है । जिस बारे थाना सैक्टर 20 में प्राप्त शिकायत पर धारा 406,420 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाया गया जो मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते साईबर धोखाधडी को अन्जाम देनें वालें आऱोपी को कल दिनांक 18 फरवरी को भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया औऱ गिरफ्तार कियें गये आरोपी को पेश अदालत 10 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ताकि आरोपी के द्वारा अन्य की वारदातो का भी खुलासा किया जा सके औऱ आरोपी को पास से धोखाधडी करके हडपी गई राशि को बरामद किया जा सकें ।

“ACTOR PRANAV VASHISHT FROM CHANDIGARH TO PLAY ONE OF THE LEAD ROLES IN CHOUSAR” 

February 19, 2022, Chandigarh : 

Actor Pranav Vashisht will be playing the character of Ripan, who is one of the leads in the political web series, named ‘Chausar: The Power Games’. The web series depicts the dark side of Punjab politics and how politicians benefit from each other’s conspiracy. Pranav Vashisht is a star of the current generation, having worked with Shahid Kapoor as one of his team mates in 1986 period, has played the lead role in  Film “Life Cab”, has played one of the leads in Barrack No.19. He is also seen in Punjabi video songs like Embrace.

Chausar: The Power Games’ is without a doubt one of the most keenly awaited Punjabi web series. In this action-packed web series about the Power Games, every Punjab politician’s hidden truth and every move is exposed! 

Talking about his character, actor Pranav Vashisht said, “Acting in a Web-series is really exciting especially with a show like ‘Chausar: The Power Games’. The content of web-series has advanced over the years with more thought provoking and engaging stories coming to life; I am glad to be part of this phase. Chausar: The Power Games’ is a very thrilling and exceptional story that showcases the dark side of Punjab politics and how politicians benefit from each other’s conspiracy. The show will make your heart beat faster and your mind reel with the thrill of it all. I am honored to be working with Sairakshita, Narjeet, Mehakdeep, Suchi Birgi, Vishal Saini, Hashneen Kaur, Mahabir Bhulla, Narinder Neena, and other talented Punjabi actors that will be appearing in the web series.This is a great opportunity for me and I am looking forward to it”

127 youth donated blood in blood donation camp organized by Vishvas Foundation

Chandigarh 19 February 2022:

With the blessings of Gurudev Shri Swami Vishwas ji, four blood donation camps were organized by Vishvas Foundation in Chandigarh on Saturday. These camps were organized in Furniture Market Sector 34, Market Sector-21, Mobile Market Sector-22 and Bus Stand Manimajra. Indian Red Cross Society Punjab State Branch Chandigarh played an important role in the camp. Special care was taken for social distance, masks and sanitization in the camp.

General Secretary of Vishvas Foundation, Sadhvi Neelima Vishvas said that Blood Bank PGI Chandigarh, GMSH Sector 16, Rotary and Blood Bank Society Resource Center Sector-37 and Panchkula Welfare Trust cooperated in collecting blood in the camp. A total of 127 blood donors saved the lives of others by donating blood in the blood donation camps. All the blood donors who came to the blood donation camp were encouraged by giving appreciation letters, masks, soaps, souvenirs and gifts.

Avinash Sharma, Varsha Sharma, Varinder Kumar Gandhi, Sadhvi Preeti Vishvas, Madhu Khanna, Rakesh Kumari, Hem Chand Gupta and other dignitaries were also present on this occasion from Vishvas Foundation.