- बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी रहे उपस्थित
- शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, बिजली व पानी सहित 25 विभिन्न विषयों पर की गई सार्थक चर्चा
- अधिकारी, विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का प्रभावी और समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन करें सुनिश्चित-कटारिया
- पंचकूला को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिये अधिकारी गंभीरता से करें कार्य-ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला, 21 फरवरी:
अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। लगभग 4 घंटे चली इस बैठक में शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, बिजली व पानी सहित 25 विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की गई।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और उपायुक्त महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।
रतन लाल कटारिया ने कहा कि दिशा समिति की बैठक एक महत्वपूर्ण बैठक है, जिसमें केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि चुने हुये प्रतिनिधियों की जनता के प्रति जिम्मेदारी होती है इसलिये अधिकारी विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का प्रभावी और समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सके।
कटारिया ने कहा कि पंचकूला मैट्रोपोलिटन डवैल्पमेंट अथोरिटी के गठन के बाद पंचकूला के विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है कि पंचकूला ट्राई सिटी का सबसे बेहतरीन शहर हो और यहां के लोगों का जीवन स्तर और ऊंचा हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा मोरनी में अनेक साहसिक गतिविधिया शुरू करने के उपरांत, यहां पर्यटकों का रूझान काफी बढ़ा है और आज मोरनी ने पर्यटन के क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने निर्देश दिये कि पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में रोड नेटवर्क को और सुदृढ किया जाये। इसके अलावा उन्होंने
मोरनी में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण के लिये उपयुक्त स्थानों की पहचान करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण से जहां मोरनी का वातावरण स्वच्छ रहेगा, वहीं लोगों को भी इस सुविधा का लाभ होगा।
बैठक में सांसद ने बैंकों से आग्रह किया कि वे विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता दें और किसी भी आवेदन को बिना किसी उपयुक्त कारण के अस्वीकृत ना करें। उन्होंने कहा कि मार्किंट की मांग के अनुसार युवाओं का कौशल विकास सुनिश्चित किया जाये ताकि युवाओं के लिये रोजगार के नये अवसर सर्जित हो। उन्होंने डिजिटीलाईजेशन पर जोर देते हुये कहा कि आने वाला समय कंप्यूटर का है, इसलिये डिजिटल क्रांति को समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पंहुचाया जायें ताकि वे देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके।
पंचकूला को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिये अधिकारी गंभीरता से करें कार्य-ज्ञानचंद गुप्ता
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम चलाई है और इस दिशा में संबंधित अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि पंचकूला के लिये उन्होंने सात सरोकार दिये है, जिसमें से पंचकूला को अतिक्रमण मुक्त बनाना भी शामिल है। उन्होंने नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे एक अभियान चलाकर सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला में सभी काॅमन सर्विस सेंटर वहां पर दी जाने वाली सेवाओं की रेट लिस्ट लगाना सुनिश्चित करें और यदि कोई भी सेंटर तय रेट से अधिक राशि वसूलता है तो उस सेंटर का लाईसेंस रद्द किया जाए।
बैठक मे सांसद रतन लाल कटारिया व विधाानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिन अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की उनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन, समग्र शिक्षा, मिड डे मील स्कीम, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम प्रत्येक ग्राम पंचायत में काॅमन सर्विस सेंटर उपलब्ध कराना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना शामिल हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक ने सांसद श्री रतन लाल कटारिया को आश्वासन दिया कि सभी विभाग उनके द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना करते हुए सभी योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, नगराधीश गौरव चैहान, सीएमओ डाॅ. मुक्ता कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।