26 मार्च को निकाली जाएगी श्री बाबा बालक नाथ की शोभा यात्रा

चण्डीगढ़ :

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व साँझा सेवा मंडल, चण्डीगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर-42 स्थित सनातन धर्म मंदिर में मंडल के प्रधान तरसेम शर्मा की अध्यक्षता में हुई। मंडल द्वारा आने वाले चैत्र मास के चाले में श्री बाबा बालक नाथ जी की शोभा यात्रा की तैयारियों के बारे में चर्चा की और सभी पदाधिकारियों ने शोभा यात्रा 26 मार्च को निकालने की सर्व सहमति दी। सभा ने शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों से बढ़-चढ़ कर अपना-अपना योगदान देने का भी आग्रह किया। ये जानकारी संस्था के महासचिव  बासुदेव शर्मा ने दी।

एमएचसी के क्षेत्र में यातायात से जुडी समस्याओं को डीजी के समक्ष उठाया

चण्डीगढ़ :

मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स (एमएचसी), सेक्टर 13, चण्डीगढ़ की रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के अध्यक्ष कर्नल (से.नि.) गुरसेवक सिंह की अगुआई में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने चण्डीगढ़ के डीजी प्रवीर रंजन से मुलाकात करके एमएचसी के क्षेत्र में यातायात से जुडी समस्याओं को उठाया व ज्ञापन भी दिया। कर्नल गुरसेवक सिंह ने उन्हें बताया कि मनीमाजरा में रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) बन जाने के कारण एमएचसी से गुजरती दोनों सड़कों पर पंचकूला से आने जाने वालों की आवाजाही में बहुत बढ़ोतरी हुई है जिस कारण यहां स्पीड ब्रेकर बनाये जाने की अत्यंत आवश्यकता है। ये मांग पिछले चार साल से लंबित है। यहाँ तक कि ट्रैफिक पुलिस अधिकारी कई बार यहां दौरे भी कर चुके हैं पर अब तक कार्यवाई कोई नहीं हो पाई।  

कर्नल गुरसेवक सिंह ने आगे कहा कि एमएचसी से गुजरती इन सड़कों पर यातायात का बोझ कम करने के लिए आरयूबी से एक लिंक रोड निकाले जाने की बड़ी आवश्यकता है जिससे पंचकूला को आने-जाने वाले यातायात को डायवर्ट किया जा सके। इसके अलावा कर्नल गुरसेवक सिंह ने डीजी का ध्यान चण्डीगढ़ हाउसिंग बोर्ड चौक के पास मनीमाजरा की तरफ स्थित मंदिर के नजदीक टी-पॉइंट पर पीक टाइम के दौरान लगने वाले जाम की समस्या सुलझाने के लिए यहाँ एक 30 मीटर स्लिप रोड निकालने का सुझाव दिया जिससे ये समस्या आसानी से हल हो पाएगी।

कर्नल गुरसेवक सिंह ने डीजी को ये भी जानकारी दी कि चण्डीगढ़ नगर निगम ने उन्हें सूचित किया है कि इन समस्याओं से निपटने के लिए सर्वप्रथम पुलिस विभाग की रिकमेंडेशन जरूरी है तत्पश्चात  चीफ आर्किटेक्ट की मंजूरी के बाद निगम काम शुरू करवाने के लिए तैयार है। डीजी ने प्रतिनिधिमंडल को इन समस्याओँ पर जल्द ध्यान देने का आश्वासन दिया।  

प्रतिनिधिमंडल में आरडब्ल्यूए के महासचिव एसए कुरैशी व जन सम्पर्क सचिव ललित कुमार बजाज आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 21 February 2022

सुरक्षित रहना है तो यातायात नियमों की करें पालना :- इन्सपेक्टर ट्रैफिक पचंकूला

 पचंकूला 21 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्सपेक्टर ट्रैफिक यशदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हम सबका जीवन इतना व्यस्त है कि हमारे पास बिल्कुल भी समय नहीं है आराम से बैठने और रुकने का और जब जीवन इतना व्यस्त है जब हम एक जगह से दूसरी जगह भी जाते समय दो पहिया, चार पहिया या अन्य वाहनों का प्रयोग करते है और भारत सरकार द्वारा किसी भी वाहन का चलानें के लिए भारत सरकार द्वारा कुछ जरुरी नियमं बनाए गए है जिनका पालन करना सभी के लिए अति आवश्यक है औऱ हमे ट्रैफिक में वाहन का चलातें समय ट्रैफिक नियमों की पालना करना चाहिए ताकि हम सुरक्षित से अपनें मंजिल तक पहुँच सकें क्योकि दो पहिया वाहन चालक के पास पेसेन्जर व पीलिंयस राईडर पर भी हैल्मेट तथा चार पहिया वाहनं में सीट बैल्ट का प्रयोग करें ।

हेलमेट :- दो पहिया वाहन चलाने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है हेलमेट का होना । जिसे हमें अपने सर पर पहनते हैं और यह आगे और पीछे बैठने वाले दोनों व्यक्तियों के ज़रूरी होता है । हेलमेट पहनने कि वजह है किसी दुर्घटना में हमारे सर और मुँह को सुरक्षित रखना क्योंकि यहाँ पर लगी चोट घातक हो सकती है । और बिना हेलमेट पाया जानें पर जुर्माना भी लगाया जायेगा ।

सीट बेल्ट :-चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना अति आवश्यक है । ड्राइवर और ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति द्धारा सीट बेल्ट का उपयोग कानूनन ज़रूरी  है। ऐसा करने से किसी दुर्घटना के समय में चार पहिया वाहन में आगे बैठे दोनों व्यक्ति काफी हद तक अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं क्योंकि दुर्घटना के समय आगे बैठने वाले व्यक्तिओं को घातक चोट लगने का ख़तरा रहता है। इसके साथ ही ट्रैफिक में वाहन चलातें से ओवर टेकिंग, ओवर स्टीड, से बचें और ट्रैफिक चिन्ह या यातायात संकेतो की पालना करके वाहन का प्रयोग करें ।

साईबर फ्रॉडस्टर के अकाउंट होगें फ्रीज, फ्रॉड होने पर डायल करे हेल्प लाईन नम्बर 1930 :- डीसीपी

 पचंकूला 21 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व मे जिला पचंकूला में पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल के निर्देशानुसार साईबर फ्राड से सम्बन्धित पीडितो को जल्द न्याय दिलवानें व तीव्रता से कार्यवाही करनें हेतु सभी थाना में साईबर हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है ताकि पीडितो को जल्द से जल्द न्याय मिल सकें । इसी सन्दर्भ में पुलिस उपायुक्त नें जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल बनाया है जिस पर आप आसानी से आनलाईन (https://cybercrime.gov.in/) पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है और अब साइबर फ्रॉड होने पर अब पीड़ितों को 155260 की जगह 1930 हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है अगर आपके साथ किसी प्रकार की साईबर धोखाधडी होती है तो वह सबसे पहलें हेल्पलाईन नम्बर 1930 डायल करें । इसके माध्यम से जिस व्यक्ति के साथ पैसें बारे धोखाधडी हुई है इस नम्बर पर शिकायत करके निकालें गये पैसे को फ्रीज करवा सकता है जो कि कुछ औपजारिकताएं पुरी करनें के बाद निकले हुए पैसे वापिस पा सकतें है और आपके द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करनें के बाद पुलिस अधिकारी शिकायतकर्ता से लेनेदेन से संबधित विवरण लेगा । इसके बाद टोकन नम्बर जनरेट होगा फिर लाभार्थी/अपराधी के बैंक खाते, पेमेन्ट वालेंट, या मर्चेंट का पता लगानें व गई राशि को रोकनें के लिए डिजिटल अलर्ट भेजा जायेगा । डिजिटल अलर्ट जाते है कारवाई :- डिजिटल अलर्ट बजते ही सिस्टम द्वारा धोखाधडी से निकालें गए रुपयो के ट्रांसफर को फ्रीज कर दिया जायेगा । फिर दिए प्लेटफार्म पर रिपोर्ट की जाती है यदि पैसा किसी अन्य वितिय मध्यवस्थ को ट्रासंफर किया दिया जाता है तो उसको भी फ्रीज करनें के लिए एक अलर्ट भेजा जाता है ताकि वह पैसा फ्रीज होकर वापिस आ सके । इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अन्जान व्यकित के द्वारा भेजें किसी भी लिकं पर क्लीक ना करें चाहें वह गुगल पें पर किसी पैसें से सम्बन्धित या कोई अन्य लिंक जो टेक्ट में प्राप्त हुआ हो ना ही फोन में प्राप्त ओ.टी.पी. शेयर करें, किसी अन्जान व्यकित की बातों में ना आयें क्योकि वह किसी भी प्रकार का कोई लालच या अन्य किसी प्रकार का झांसा देकर आपके साथ साईबर धोखाधडी कर सकता है और अगर आपके साथ किसी प्रकार से कोई आनलाईन साईबर धोखाधडी हो जाती है तो अपनी शिकायत हेल्पलाईन नम्बर 1930 औऱ साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर अपनी शिकायत दर्ज करवाये ।

पुलिस नें चार सट्टेबाज किये गिरफ्तार

 पचंकूला 21 फरवरी :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस नें अलग-2 स्थानों से सट्टेबाजी के मामलें में 4 आरोपियो को अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान अपुरबा राय पुत्र सन्यासी राय वासी गाँव कैम्बवाला चण्डीगढ ,इरसाद पुत्र अबदुल पुत्र सितार वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला, रविन्द्रा पुत्र राजेन्द्र सिह वासी चण्डीमन्दिर तथा राम वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियो के पास अवैध जुआ राशि 2430 रुपये बरामद किये गये ।

पिन्जोर मे चाकू की नोक पर लूट की वारदात देनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार

  • आरोपी के पास से 2 मोबाईल किये बरामद

                  पचंकूला 21 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना पिन्जौर निरिक्षक रामपाल के नेतृत्व में थाना पिन्जौर की टीम नें कल दिनांक 20 फरवरी को युवक, युवतियो सें चाकू के बल पर लूट की वारदात को अन्जाम देनें वालें मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ सोनी पुत्र प्रेम सिंह वासी गाँव करणपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पदमा सेवांग पुत्र सिरिंग नंगल वासी आर्दश नगर नया गाँव मोहाली पंजाब ने हाजिर थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 17.02.2022 को रात के समय अपने दोस्तो के साथ जिप्सी गाडी में सवार होकर नया गाँव प्रेमपुरा की तरफ से जा रहें थें तभी रास्ते में अचानक गाडी के आगे एक बाईक पर सवार दो लोगो नें गाडी के आगें बाईक रोककर तभी गाडी से नीचे उतरकर रास्ता रोकने का कारण पुछने लगा तो जिस व्यकित नें चाकू निकाल कर चोक की नोक पर डराकर धमकाकर जबरदस्ती मोबाईल छिन्नकर 1400 रुपये ट्रांसफर करवायें जिस बारें पुलिस में प्राप्त शिकायत पर धारा 341,392,506,34 भा0द0स0 के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया और मामलें ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को कल दिनांक 20 फरवरी को गिरफ्तार किया गया और आरोपी के पास से 2 मोबाइल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया

राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय सेक्टर -1 में आजादी का अमृत महोत्सव- ‘एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

  • भारत का इतिहास संघर्षों का इतिहास है-बलदेव भाई शर्मा

पंचकूला, 21 फरवरी:

राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय सेक्टर -1  में उच्चतर शिक्षा विभाग के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव-‘‘एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत’’ विषय पर एक दिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव भाई शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने की।

इस अवसर पर बलदेव भाई शर्मा ने कहा कि भारत ने कभी भी गुलामी स्वीकार नहीं की लेकिन आज हमें गलत जानकारी दी जा रही है कि भारत सैकड़ों वर्ष गुलाम रहा जबकि भारत का इतिहास संघर्षों का इतिहास है। देश के नौजवानों और आने वाली पीढ़ियों को हमारे संघर्षों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के स्वर्णिम भविष्य के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया, आज हम सभी के पास उनके सपनों को पूरा करने का अवसर है।

आजादी के अमृत महोत्सव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश आजाद हो गया है  इतना ही पर्याप्त नहीं है। देश को अपने पुरातन वैभव तक एक बार पुनरू पहुँचाना हम सब का सामूहिक उत्तरदायित्व है। संपूर्ण विश्व को सुख और शांति का मार्ग बतलाना है। हमें उन लक्ष्यों को हासिल करने में योगदान देना होगा जिनके लिए हमारे पूर्वजों की कई पीढ़ियाँ बलिदान हो गईं।प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव नए विचारों का अमृत कलश है। यह महोत्सव देश के महान क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, देशभक्तों की स्वाधीनता का ऐसा अमृत है जो हम सभी को देश के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दे रहा है । यह महोत्सव निश्चित ही हमारे मनों में नए विचारों, नए संकल्पो की क्रांति की अलख जगाने में सक्षम होगा।

अशोक मलिक ने कहा कि आजादी हमें  केवल भाषणों से नहीं मिली है। आजादी के लिए हमारी कई पीढ़ियाँ कुर्बान हो गईं।  उन्होंने कहा कि देश का गौरव तभी जाग्रत रहता है जब हम अपने बलिदान की परम्पराओं को अगली पीढ़ी तक पहुँचाते हैं। उन्हें संस्कारित करते हैं और राष्ट्र के विकास के लिए सतत् रूप से प्रेरित करते हैं।

संगोष्ठी के संयोजक पत्रकारिता विभाग के प्रो. अद्धितीय खुराना ने बताया की राष्ट्रीय संगोष्ठी में उद्घाटन सत्र के अलावा तीन तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि पहले तकनीकी सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अशोक मलिक और तीसरे सत्र की अध्यक्षता पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रो. नवीन कुमार ने की। तकनीकी सत्रों में विभिन्न विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों से संगोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे शोधार्थियों और प्राध्यापकों में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। समापन सत्र में प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने शोध पत्र वाचन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

संगोष्ठी के आयोजन में समन्यवक डॉ विनीता गुप्ता सह समन्वयक नीलम कुमारी, मनीषा आनंद का विशेष सहयोग रहा। संगोष्ठी का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक अनिल कुमार पाण्डेय ने किया तथा डॉ विनीता गुप्ता ने आभार प्रकट किया।  

इस अवसर पर संगोष्ठी के प्रतिभागियों समेत डॉ. जितेन्दर, डॉ. हरिराम कौशिक, डॉ चित्रा तंवर, डॉ. मीनाक्षी, कुसुमरानी, जगतार सिंह, श्रेयसी, दीपक पराशर और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

राजनीति में भाई-बहन नहीं मुद्दों की लड़ाई होती है : अनुप्रिया पटेल

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि चुनाव में कोई भी कहीं से लड़ सकता है लेकिन मेरा अपनी बड़ी बहन से सवाल है कि अगर पिता के प्रति प्रतिबद्धता थी तो फिर अपने चुनाव चिह्न से चुनाव क्यों नहीं लड़ा ? समाजवादी पार्टी के चिह्न पर क्यों चुनाव लड़ रही हैं। यहां पर बात पिता के सिद्धांत और विचारधारा की है। मेरी यात्रा 12 सालों की है और हमने कभी भी उनके सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता आज तक कभी भी किसी दूसरी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव नहीं लड़े हैं तो फिर उनकी बेटी कैसे साइकिल के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ सकती है।

अपना दल एस की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने एक बार फिर अपनी मां को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है। उन्होंने कहा कि मां के खिलाफ मेरी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अनुप्रिया आज जहां भी हैं वह अपनी माता-पिता की बदौलत हैं। उन्होंने कहा कि पल्लवी मेरी बड़ी बहन है। एनडीए गठबंधन के खिलाफ पल्लवी खड़ी हैं। मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ रही हूं। उन्होंने पल्लवी को लेकर कहा कि उन्होंने पिता के सिद्धांतों की ऐसी की तैसी कर दी।

सोमवार दोपहर करीब तीन बजे सिराथू के मुकीमपुर गुलामीपुर में हुई जनसभा में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि केशव जी के सामने मेरी सगी बड़ी बहन हैं। जिस अनुप्रिया ने अपनी माता कृष्णा पटेल के सामने अपनी जीती हुई सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा। उस सीट पर प्रचार करने भी नहीं जाऊंगी। मैं आज जो भी हूं अपने माता पिता की परवरिश का नतीजा है लेकिन सिराथू में मैं अपनी बड़ी बहन के खिलाफ प्रचार कर रही हूं। 13 वर्षों से लोग मेरा प्रोत्साहन कर रहे हैं, उनका भरोसा बनाए रखना है। मैं जनता के सभी सवालों का जवाब लेकर आई हूं।

उन्‍होंने कहा कि पिता का देहांत हुआ तो वह संकट का दौर था। उनकी जीवन यात्रा को खत्म होते हुए देखा, जनता में निराशा थी कि हमारे नेता चले गए। उस वक्त मेरे परिवार से कोई सदस्य राजनीति में सक्रिय नहीं था। चारों बहनों में से कोई राजनीतिक तौर पर सक्रिय नहीं थी। उस वक्त मैंने इस चुनौती को स्वीकार किया, पिता की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष करुंगी। आप जनता ने अनुप्रिया को एक बेटी से एक नेता बना दिया। आज यूपी यदि मेरी आवाज सुनता है तो वो आप जनता की बदौलत। आपको तय करना है कि सोनेलाल के विचारों को बढ़ाने वाली बेटी को आगे बढ़ाना है या उनके सपनों को किसी दल को बेचने वाली बेटी को चुनना है।

उन्होंने सिराथू में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में सभा की। इसी विधानसभा सीट से अनुप्रिया की बड़ी बहन पल्लवी पटेल सपा और अपना दल कमेरावादी गठबंधन के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। बाेलीं कि हमनें पार्टी की विचार धारा को आगे बढ़ाया है लेकिन मेरी बहन ने अपनी विचार को धारा को बेच दिया। पिछड़ों के आरक्षण को अपना दल ने उठाया है सपा ने नही उठाया है। अपना के दल इस मसले को उठाने पर केंद्र सरकार ने नीट, मेडिकल आदि में स्थान दिया है। डा.सोनेलाल पटेल ने कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया, न ही दूसरे के सिंबल पर चुनाव लड़े । मैंने भी पिता की विचारधारा से कोई समझौता नहीं किया। अपना दल की विचारधारा को खत्म करने के लिए सपा ने मेरी बड़ी बहन को मोहरा बना दिया और उन्हें साइकिल पर बिठा दिया ।

आआपा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की “बी-टीम” है और पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रही है: मीनाक्षी लेखी

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भगवंत मान सबसे बड़े झूठे हैं, क्या उन्हें पता है कि कांग्रेस ने आआपा( AAP) को बनाने में कितना पैसा खर्च किया। आपा सोनिया गांधी की बी-टीम है और कांग्रेस के साथ मिलीभगत से काम कर रही है। बता दें कि आआपा(AAP) से सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा है कि पूरे पंजाब में लोगों का मिजाज एक जैसा ही है। अच्छे नतीजे आएंगे, बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पहले किसी और को वोट देते थे आज शायद लोग अपने आप को वोट करेंगे।

मीनाक्षी लेखी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली(ब्यूरो) :

केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने रविवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आआपा) कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की “बी-टीम” है और पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रही है।

 पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ। इस बीच बीजेपी ने अपने विरोधी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर एक साथ हमला बोला है। बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा ‘भगवंत मान सबसे बड़े झूठे हैं, क्या उन्हें पता है कि कांग्रेस ने आआपा‘आप’ को बनाने में कितना पैसा खर्च किया। आआपा सोनिया गांधी की बी-टीम है और कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रही है।’

उन्होंने कहा, आआपा दिल्ली को धोखा दे रही है और दिल्ली मॉडल के जरिए अब पंजाब को धोखा देने की कोशिश में जुटी है। सवाल खड़ा करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने लोगों को धोखा देने और दिल्ली में 524 करोड़ रुपये के विज्ञापन देने के अलावा और क्या काम किया है।

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमला करते हुए बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भगवंत मान सबसे बड़े झूठे हैं। क्या उन्हें पता है कि कांग्रेस ने आआपा को बनाने में कितना पैसा खर्च किया। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आआपा( सोनिया गांधी की बी-टीम है और कांग्रेस के साथ मिलीभगत से काम कर रही है।

आआपा‘ के पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली मॉडल के जरिए ‘आआपा‘ पंजाब को धोखा दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान पर भी निशाना साधा।

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भगवंत मान सबसे बड़े झूठे हैं, क्या उन्हें पता है कि कांग्रेस ने ‘आआपा‘ को बनाने के लिए कितना पैसा खर्च किया है। ‘आआपा‘ सोनिया गांधी की बी-टीम है और कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘आआपा‘ दिल्ली को धोखा दे रही है और दिल्ली मॉडल के जरिए वे अब पंजाब को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को धोखा देने और दिल्ली में 524 करोड़ रुपये के विज्ञापन लगाने के अलावा और क्या काम किया है?

भगवंत मान पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आआपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 117 सीटों पर रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। पंजाब में 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता प्रदेश के सभी 117 निर्वाचन क्षेत्रों से मैदान में उतरे 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

पंजाब में रविवार दोपहर 3 बजे तक औसतन 49.81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में सबसे अधिक 57.07 प्रतिशत मतदान मलेरकोटला में हुआ, जिसके बाद फाजिल्का (56.97 प्रतिशत) और मनसा (56.94 प्रतिशत) का स्थान रहा। साहिबजादा अजीत सिंह नगर में 42 फीसदी के साथ औसत मतदान सबसे कम रहा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 117 में से 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि शिरोमणि अकाली दल केवल 18 सीटें जीत सका थी। वहीं, ‘आआपा‘ 20 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। 

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

पंचकूला, 21 फरवरी:

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसका आयोजन राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर श्री सुशील कुमार नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सुनीता चौहान द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर वोटर कार्ड अवश्य बनवाएं। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और मतदान हमारे लोकतंत्र का एक बड़ा हिस्सा है। हमें निडर और निष्पक्ष होकर मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान एक नागरिक अधिकार है।

इस अवसर पर सुशील कुमार ने विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने ‘लोकतंत्र बनता है तभी महान जब हम सब करें मतदान’  का नारा भी दिया।

नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सुनीता चौहान ने विद्यार्थियों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया।  उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में वोटर कार्ड बनवाने के लिए श्री जगबीर सिंह से संपर्क किया जा सकता है।

प्रस्तुत कार्यक्रम जिला निर्वाचन कार्यालय पंचकूला के निर्देशानुसार करवाया गया।

अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की गई आयोजित

  • बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी रहे उपस्थित
  • शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, बिजली व पानी सहित 25 विभिन्न विषयों पर की गई सार्थक चर्चा
  • अधिकारी, विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का प्रभावी और समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन करें सुनिश्चित-कटारिया
  • पंचकूला को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिये अधिकारी गंभीरता से करें कार्य-ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 21 फरवरी:

अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। लगभग 4 घंटे चली इस बैठक में शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, बिजली व पानी सहित 25 विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की गई।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और उपायुक्त महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।

रतन लाल कटारिया ने कहा कि दिशा समिति की बैठक एक महत्वपूर्ण बैठक है, जिसमें केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि चुने हुये प्रतिनिधियों की जनता के प्रति जिम्मेदारी होती है इसलिये अधिकारी विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का प्रभावी और समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सके।

कटारिया ने कहा कि पंचकूला मैट्रोपोलिटन डवैल्पमेंट अथोरिटी के गठन के बाद पंचकूला के विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है कि पंचकूला ट्राई सिटी का सबसे बेहतरीन शहर हो और यहां के लोगों का जीवन स्तर और ऊंचा हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा मोरनी में अनेक साहसिक गतिविधिया शुरू करने के उपरांत, यहां पर्यटकों का रूझान काफी बढ़ा है और आज मोरनी ने पर्यटन के क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने निर्देश दिये कि पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में रोड नेटवर्क को और सुदृढ किया जाये। इसके अलावा उन्होंने

मोरनी में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण के लिये उपयुक्त स्थानों की पहचान करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक शौचालयों के  निर्माण से जहां मोरनी का वातावरण स्वच्छ रहेगा, वहीं लोगों को भी इस सुविधा का लाभ होगा।

बैठक में सांसद ने बैंकों से आग्रह किया कि वे विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता दें और किसी भी आवेदन को बिना किसी उपयुक्त कारण के अस्वीकृत ना करें। उन्होंने कहा कि मार्किंट की मांग के अनुसार युवाओं का कौशल विकास सुनिश्चित किया जाये ताकि युवाओं के लिये रोजगार के नये अवसर सर्जित हो। उन्होंने डिजिटीलाईजेशन पर जोर देते हुये कहा कि आने वाला समय कंप्यूटर का है, इसलिये डिजिटल क्रांति को समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पंहुचाया जायें ताकि वे देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके।

पंचकूला को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिये अधिकारी गंभीरता से करें कार्य-ज्ञानचंद गुप्ता

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम चलाई है और इस दिशा में संबंधित अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि पंचकूला के लिये उन्होंने सात सरोकार दिये है, जिसमें से पंचकूला को अतिक्रमण मुक्त बनाना भी शामिल है। उन्होंने नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे एक अभियान चलाकर सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला में सभी काॅमन सर्विस सेंटर वहां पर दी जाने वाली सेवाओं की रेट लिस्ट लगाना सुनिश्चित करें और यदि कोई भी सेंटर तय रेट से अधिक राशि वसूलता है तो उस सेंटर का लाईसेंस रद्द किया जाए।  

बैठक मे सांसद रतन लाल कटारिया व विधाानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिन अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की उनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन, समग्र शिक्षा, मिड डे मील स्कीम, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम प्रत्येक ग्राम पंचायत में काॅमन सर्विस सेंटर उपलब्ध कराना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना शामिल हैं।

इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक ने सांसद श्री रतन लाल कटारिया को आश्वासन दिया कि सभी विभाग उनके द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना करते हुए सभी योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, नगराधीश गौरव चैहान, सीएमओ डाॅ. मुक्ता कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

National Science Week Kickstarts at Panjab University with Bicycle Rally

Chandigarh February 21, 2022

Feb 21st, Chandigarh :

Panjab University kickstarted the celebrations of National Science Week ( February 22-28,2022) today with much enthusiasm and a message for environment as more than 200 students participated in the cycle rally flagged from PU Campus today. Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University and Dr Jatinder Kaur Arora, Executive Director, Punjab State Council for Science and Technology, Chandigarh flagged off the rally.  Prof. Sukhbir Kaur, Fellow, Panjab University, Chandigarh, was the special guest on this occasion.

Prof. Raj Kumar encouraged the students to participate in the Science Week events and also congratulated the organizers for the vibrant start to the event. Dr. Jatinder Arora interacted with the students and spoke about the relevance of science and technology not only in our daily lives, but also in a larger perspective of building a self- reliant India.  More than 180 students took part in this 15 Km long cycle ride from the PU Campus to the Sukhna Lake. T-shirts and refreshments were distributed to all the students. The aim of this event was to create awareness about the science week being organised at Panjab University.

The week-long celebrations will include a number of events. The inaugural event will see launch of an exhibition by DRDO at PU campus. Movie Screenings, Book Fairs, Poster Making Competitions, Walkathons, Photography contest and many more such events on varied themes of importance of science and technology will be scheduled during the week.

‘विकास शुल्क’ नोटिफ़िकेशन तुरंत रद्द करे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

  • ये ‘विकास शुल्क’ नहीं विनाश शुल्क है – दीपेन्द्र हुड्डा
  • विकास शुल्क के नाम पर आम लोगों पर कमरतोड़ प्रहार कर रही सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
  • बजट सत्र से पहले हरियाणा सरकार द्वारा जारी ‘विकास शुल्क’ नोटिफ़िकेशन जनता से बड़ा धोखा – दीपेन्द्र हुड्डा
  • विकास शुल्क के नाम पर लूट लोगों की जेब पर नाजायज़ डाका और तहसील-नगर निकाय स्तर पर भ्रष्टाचार को न्योता है – दीपेन्द्र हुड्डा
  • सरकारी वसूली अब जनता का खून चूसने के स्तर तक पहुंच चुकी है – दीपेन्द्र हुड्डा

चंडीगढ़, 21 फ़रवरी:

 सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा के नगर निकाय क्षेत्रों में की गई विकास शुल्क बढ़ोत्तरी का नोटिफ़िकेशन तुरंत रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि ये ‘विकास शुल्क’ नहीं विनाश शुल्क है। बजट सत्र से पहले हरियाणा सरकार द्वारा जारी ‘विकास शुल्क’ नोटिफ़िकेशन जनता से बड़ा धोखा है। आर्थिक तंगी का शिकार जनता से विकास शुल्क के नाम पर लूट न केवल लोगों की जेब पर नाजायज़ डाका है, बल्कि ये सरेआम तहसील-नगर निकाय स्तर पर भ्रष्टाचार को न्योता है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि सरकारी वसूली अब जनता के खून चूसने के स्तर तक पहुंच चुकी है। एक तरफ सरकारी महकमे भ्रष्टाचार से लूटे जा रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ सरकार अपने बजट को संवारने के नाम पर आम लोगों के घरेलू बजट को बिगाड़ने पर उतारू हो रही है। पहले से ही आर्थिक तंगी की शिकार जनता से विकास शुल्क के नाम पर अत्याधिक सरकारी वसूली पर लगाम लगनी चाहिए। उन्होंने इस फैसले को जनविरोधी और विकास विरोधी फैसला बताया। 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा विकास शुल्क वृद्धि के फैसले से शुल्क दरों में 10 गुना तक बढ़ोत्तरी होगी। जिसका सीधा दुष्प्रभाव आम जनता की जेब पर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय लाल डोरे (पुरानी आबादी) में पहले कोई शुल्क नहीं देना पड़ता था, लेकिन मौजूदा बीजेपी-जेजेपी सरकार ने उस पर विकास शुल्क लगा दिया। इसके अलावा, जो विकास शुल्क पहले 100 गज के प्लाट पर 120 रुपये के हिसाब से 12,000 रुपये था, वो सरकार के इस फैसले के बाद अब कहीं 50 हजार, तो कहीं 70 हज़ार और बड़े शहरों में 1 लाख रुपये तक भी भरना होगा। और तो और, जिन लोगों ने पहले से विकास शुल्क जमा करा रखा है और किसी कारण से निर्माण नहीं करा पाए उनको भी नयी दरों के हिसाब से अंतर धनराशि का भुगतान करना होगा।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार विकास शुल्क के नाम पर आम लोगों पर कमरतोड़ प्रहार कर रही है। बड़ी-बड़ी कंपनियों का कॉर्पोरेट टैक्स तो सरकार कम कर रही है और आम गरीब व मध्यम वर्ग पर टैक्स का बोझ बढ़ाती जा रही है। भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते हर धंधा मंदा हो गया है। बेरोज़गारी और महंगाई बढ़ती जा रही है, सरकार राहत देने की बजाय आम लोगों पर और अधिक आर्थिक चोट मार रही है। सरकार ने पहले सारे धंधे ख़तम करके आम लोगों की जेब खाली कर दी, फिर रिकॉर्डतोड़ महंगाई बढ़ाकर आम आदमी की चमड़ी उतार दी और अब इस प्रकार के टैक्स लगाकर लोगों के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है और अपना परिवार पालना तक मुश्किल हो रहा है। ऐसे में विकास शुल्क के नाम पर आम आदमी अतिरिक्त धन कहाँ से लाएगा।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने विकास के नाम पर हरियाणा में एक नये पैसे का काम नहीं किया और हरियाणा को ढाई लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डुबो दिया। 2014 के बाद के 7 साल में बीजेपी सरकार के दौरान प्रदेश पर कर्ज साढ़े तीन गुना बढ़कर करीब ढाई लाख करोड़ हो गया। जबकि इस दौरान प्रदेश में कोई भी बड़ी परियोजना स्थापित नहीं हुई। सवाल है कि यह हजारों करोड़ रुपया किसके विकास में खर्च हुआ? इसके उलट, मौजूदा सरकार ने हमारे द्वारा मंजूर कराई गई रेल कोच फैक्ट्री, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जैसी विकास और रोज़गार से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं को चुपचाप दूसरे प्रदेशों में जाने दिया।