विधानसभा में कांग्रेस विधायक उठाएंगे बेरोजगारी, बारिश से नुकसान, अवैध खनन, आंगनवाड़ी वर्कर्स, बुजुर्गों की पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती चुनाव समेत कई मुद्दे- हुड्डा

  • जनता को बहकाना, बहलाना, बांटना और भटकाना ही है बीजेपी-जेजेपी सरकार की नीति- हुड्डा
  • बीजेपी-जेजेपी सरकार में सिर्फ कर्ज, करप्शन और क्राइम में हुई बढ़ोत्तरी- हुड्डा
  • 5 साल वाले डोमिसाइल के जरिए हरियाणा की डेमोग्राफी बदलना चाहती है सरकार- हुड्डा
  • विकास शुल्क में बेतहाशा बढ़ोत्तरी आम आदमी के रोटी, कपड़ा, मकान की जरुरत पर हमला- हुड्डा
  • इस फैसले के बाद आम आदमी के लिए घर बनाना होगा मुश्किल- हुड्डा

22 फरवरी, चंडीगढ़ः 

आम जनता को बहकाना, बहलाना, बांटना और भटकाना ही बीजेपी-जेजेपी सरकार की नीति है। इसलिए मौजूदा सरकार में विकास की बजाए सिर्फ कर्ज, करप्शन और क्राइम में बढ़ोत्तरी हुई है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज चंडीगढ़ आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने मुख्य तौर पर हरियाणा डोमिसाइल नियमों में फेरबदल और विकास शुल्क में बेतहाशा बढ़ोत्तरी पर कड़ी आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा कि डोमिसाइल के लिए 15 साल की शर्त को घटाकर 5 साल करना हरियाणावासियों के अधिकारों पर कुठाराघात है। खासकर इससे एससी और ओबीसी वर्ग को भारी नुकसान होगा। इसकी वजह से आरक्षित वर्गों को रोजगार के लिए पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ेगा। पहले से ही देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे हरियाणावासी के लिए अब नौकरी पाना और अधिक मुश्किल हो जाएगा। बिजली महकमे की एसडीओ भर्ती में हरियाणा वालों की अनदेखी करते हुए अन्य राज्य के लोगों को भर्ती किया गया था। इसी तरह भविष्य में तमाम नौकरियों में यही स्थिति पैदा हो जाएगी।

हुड्डा ने कहा कि 5 साल डोमिसाइल के जरिए यह सरकार हरियाणा की डेमोग्राफी बदलना चाहती है, जिससे मूल निवासियों के अधिकारों में कटौती की जा सके। सरकार कह रही है कि 15 साल की शर्त में ढील केवल प्राइवेट क्षेत्र में नौकरियों के लिए दी गई है। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। नये बने डोमिसाइल सर्टिफिकेट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। उसका इस्तेमाल नौकरी से लेकर बुढ़ापा, विधवा, विकलांग, निराश्रित पेंशन, छात्रवृत्ति, राशन समेत तमाम कल्याणकारी योजनाओं के लिए किया जा सकता है। (पत्र सलंग्न) पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ सरकार ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ का नारा देती है, दूसरी तरफ मूल हरियाणवी के अधिकारों पर डाका डालने की नीति बनाती है। 

हुड्डा ने कहा कि वह अन्य राज्य से हरियाणा में आकर रोजगार या व्यवसाय करने के विरोधी नहीं हैं। लेकिन, प्रदेश सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वो ऐसी नीतियां बनाए जिससे मूल निवासियों के हितों की रक्षा हो सके। सभी राज्यों ने अपने प्रदेश के एससी-बीसी वर्ग के अधिकारों का संरक्षण करने के लिए डोमिसाइल के लिए 15 साल का नियम बना रखा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी सरकार के दौरान भी HSIIDC की औद्योगिक नीति में हरियाणा वासियों को 75% आरक्षण की शर्त रखी गई थी। लेकिन, उस वक्त हरियाणा डोमिसाइल के लिए 15 साल की शर्त पूरी करने का प्रावधान था। इसलिए उसका हरियाणवियों को लाभ मिल सका। लेकिन मौजूदा सरकार ने 15 साल के नियम को घटाकर 5 साल कर दिया। इसकी वजह से हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों में तथाकथित 75% आरक्षण के कानून की आत्मा ही निकल गई।

नेता प्रतिपक्ष ने विकास शुल्क में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी को आम आदमी की रोटी, कपड़ा, मकान की आधारभूत जरुरत पर सीधा हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से आम आदमी के लिए घर बना पाना मुश्किल हो जाएगा। इससे पहले, कांग्रेस सरकार के दौरान नगर पालिका में विकास शुल्क सिर्फ 30 रुपये प्रति वर्ग गज,  नगर परिषद में 50 रुपये प्रति वर्ग गज, नगर निगम में 100 रुपये प्रति वर्ग गज, फरीदाबाद और गुरुग्राम नगर निगम में 150 रुपये प्रति वर्ग गज था।

लेकिन मौजूदा सरकार ने विकास शुल्क में 1-2 प्रतिशत नहीं, बल्कि सीधे 10 गुना बढ़ोतरी कर दी। साथ ही कलेक्टर रेट पर 5% शुल्क लगाने का ऐलान किया है। सिर्फ 100 वर्ग मीटर प्लॉट का नक्शा पास करवाने के लिए अब 2 लाख रुपये वसूले जाएंगे। पहले से महंगाई, आर्थिक मंदी और सरकारी वसूली से परेशान जनता से सरकार विकास शुल्क के नाम पर अवैध वसूली कर रही है। सरकार को फौरन यह फैसला वापिस लेना चाहिए। इसी तरह सरकार ने हुडा प्लॉट्स के लिए बोली लगाने की नीति बनाई है। बोली में सिर्फ अमीर लोग ही ऊंचे रेट लगा पाएंगे। अब गरीब व मध्यम वर्ग अच्छी कॉलोनी में मकान बनाने का सपना नहीं देख पाएगा, जिससे अवैध कॉलोनियों को बढ़ावा मिलेगा। 

इससे पहले, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में आने वाले विधानसभा सत्र में उठाए जाने वाले जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस विधायकों की तरफ से बेरोजगारी, बारिश से किसानों को हुए नुकसान, अवैध खनन, घोटाले, आंगनवाड़ी वर्कर्स के आंदोलन, बुजुर्गों की पेंशन कटौती, शिक्षा, स्वास्थ्य, नंबरदार, पंचायती चुनाव में देरी जैसे कई मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रस्ताव दिए गए हैं। पुरजोर तरीके से इन मुद्दों को सदन में उठाया जाएगा ताकि सरकार को जवाब देने पर मजबूर किया जा सके। 2 मार्च को सुबह 11 बजे एकबार फिर विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें पुनः बजट सत्र को लेकर चर्चा कर रणनीति तैयार की जाएगी।

The Consumer Grievances Redressal Forum (CGRF) of UHBVN to hear the complaints of consumers on February 25

Panchkula, February 22 :

The Chairman, Consumer Grievances Redressal Forum (CGRF) of Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam along with the members of the Forum will take the proceedings of the forum in the office of SDO (Operation) Sub-Division, UHBVN, Barwala to redress the grievances and to hear the complaint of the consumers (belonging to Panchkula District only) and to entertain new complaints from 11:00 AM to 04:00 PM on February 25.


While giving this information here today, a Spokesman of UHBVN said that the CGRF will take all grievances/complaints of consumers like billing problem, voltage complaints, problems in metering, disconnection and reconnection of power supply, interruptions, failure of power supply, efficiency, safety, reliability, non-compliance of Haryana Electricity Regulatory Commission orders etc. However, the cases of theft and unauthorized use of electricity, offences and penalties as specified under section 126 and section 135 to 139 of Electricity Act, accidents and inquiries as under section 161 of the Act would not be considered by the Forum, he added.  
He said that all the consumers of Panchkula have been  requested to avail the opportunity for the redressal of their grievances.

बाल कल्याण योजनाओं को जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाएं अधिकारी-पारीसा शर्मा

  • उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा की अध्यक्षता में सीनियर जिला बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय मीटिंग सम्पन्न
  • बच्चों के सपनों को उड़ान देना परिषद का उद्देश्य-पारीसा शर्मा
  • समीक्षा बैठक में उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने की सभी जिलों के कार्यों की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश



पंचकूला, 22 फरवरी:

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी सीनियर बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय मीटिंग शिशुगृह पंचकूला में सम्पन्न हुई।

प्रदेशस्तरीय मीटिंग में सभी जिलों में बाल कल्याण संबंधी चलाए जा रहे कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा की गई और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का उद्देश्य बाल कल्याण है और उसी को लेकर प्रदेश के सभी जिलों की बैठक लेकर बाल कल्याण के कार्यों को तेज गति देने और गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना महामारी के बाद फिर से बच्चों से संबंधित गतिविधियां चलाने पर सहमति बनी और इस दौरान सभी को निर्देश दिए गए कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें। पारीसा शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चलायी जा रही अंत्योदय योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से रुकी हुई गतिविधियों को अब तेजी से बढ़ाया जाएगा और बाल कल्याण की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सपनों को उड़ान देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि अपना कार्य तय समय सीमा में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने कहा कि परिषद का उद्देश्य बाल कल्याण है और इस को प्राथमिकता के आधार पर साकार करने का कार्य परिषद द्वारा निरंतर किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी सीनियर जिला बाल कल्याण अधिकारी और जिला बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 22 February 22

ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें गर्वमैन्ट गर्ल कॉलेज में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें दिया लेक्चर

 पचंकूला 22 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार आज दिनांक 22 फरवरी 2022 को इन्सपेक्टर ट्रैफिक पुलिस पचंकूला यशदीप सिह द्वारा गर्वमेन्ट कॉलेज सैक्टर 14 पचंकूला में ट्रैफिक के नियमों की पालना हेतु एक जागरुक कैम्प का आयोजन किया गया ।

 इस आयोजन में इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कॉलेज छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें जागरुक करते हुए कहा कि जिन्दगी एक बार मिलती है परन्तु कुछ लापरवाह लोग जो ट्रैफिक नियंमों की उल्लंघना करकें जीवन को ऐसे ही बर्बाद कर देते है क्योकि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने से ही सडक दुर्घटना के दौरान मौत हो जाती है । जिससे आप अपनी जिन्दगी सें हाथ धो बैठे किन्तु आपके बच्चे आपका परिवार जो आपका इंतजार कर रहा है उसका तो सोचो कम से कम जिन्होनें अपना जीवन आपके पास न्यौछावर किया हुआ है । इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें जागरुक करते हुए कहा कि उन परिवारो से मिलकर देखो जिनके परिवार से कोई सदस्य सडक दुर्घटना अपना जीवन गवाहं देते है इस सम्बन्ध ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें कहा मेरा एक ही मकसद है मेरी एक ही अपील है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को और अपनें परिवार को सुरक्षित रखें ।

इसके साथ ही इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि हर वर्ष हजारो लोग सडक दुर्घटना में अपनी जान गवाह देते है और सडक दुर्घटना में मौत उनकी होती जो ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करते है  इस लिए ट्रैफिक में चलते समय दो पहिया वाहन पर हमेशा हैल्मेट पहनकर चलें जो ट्रैफिक नियमो सबसे प्राथमिक नियम है जो 80 प्रतिशत हमारे बचाव के लिए सुरक्षा कवच है औऱ इसके साथ ही चार पहिया गाडी में सीट बैल्ट का प्रयोग औऱ कभी भी गाडी या मोटरसाईकिल ज्यादा स्पीड व जल्दबाजी में ना चलायें ।

पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

 पचंकूला 22 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत प्रबंधक थाना कालका इन्सपेक्टर कर्मबीर सिह व उसकी टीम द्वारा अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान लक्की उर्फ रोहित पुत्र रणजीत वासी कसौली रोड कालका के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से देस्सी शराब की 10 बोतल बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना कालका में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस नें अवैध खनन करके सरकारी कार्य में बाधा डालनें के मामलें में मुख्य आरोपी को लिया पुलिस रिमांड पर

 पचंकूला 22 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना पिन्जौर रामपाल व इन्चार्ज पुलिस चौकी अमरावती स.उप.नि. नरेन्द्र सिह के द्वारा अवैध खनन करके सरकारी गाडी में पथराव करके सरकारी कार्य में बाधा डालनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान निजामुद्दीन उर्फ पप्ला पुत्र बशीर मौहम्मद वासी गाँव अम्बवाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 03 फरवरी 2021 को पुलिस थाना में शिकायत प्राप्त हुई कि खनन निरिक्षक अतुल गयानिया इन्सपेक्टर खनन तथा अभिमन्यु व हीरा खनन रक्षक सहित शिकायत के आधार पर अवैध खनन की चैंकिग हेतु गाँव बुर्जकोटिया घग्गर नदी का निरिक्षण किया तो पाया कि एक स्टोन क्रैसर के पीछें जे.सी.बी. मशीन हेतु अवैध खनन किया  रहा है जो सरकारी गाडी को देखकर इधर उधर भागनें लगें और सरकारी गाडी के आगे उसी दौरान एक काली महिन्द्रा स्कार्टिपियो गाडी सरकारी गाडी के आगे अडा दी और हमारा रास्ता बन्द कर दिया तभी जिप्सी से निकल कर सरकारी गाडी पर पत्थराव कर दिया जिससे गाडी के कन्डक्टर साईड की अगली खडकी का शीशा टूट गया । जिस घटना पर थाना पिन्जौर में धारा 147,149,186,341,332,353,427,506,379 भा.द.स.  व 21(4) माईनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए आरोपी को कल दिनांक 21 फरवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

क्राईम ब्रांच ने मादक पदार्थ सहित हिरोईन तस्कर को किया काबू

पचंकूला 22 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशे खिलाफ नशे मुक्त पचंकूला बनानें के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा छापामारी करकें या खुफिया तत्रं के माध्यम से नशे तस्करो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी इस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला इन्सपेक्टर अन्नत राम व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रणधीर सिह उर्फ धीरा पुत्र अजैब सिह वासी रमनधीर खोली पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 21 फरवरी को क्राईम ब्रांच की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव नानकपुर पिन्जौर के पास मौजूद थे तभी वहां पर एक व्यकित जो एकदम से पुलिस की गाडी को देखकर पीछे की तरफ भागनें लगा जिस पर शक की बुनाह पर उस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिसनें अपना नाम रणधीर सिंह उर्फ धीरा जिस व्यक्ति पर शक की बुनाह पर तालाशी ली गई जिसके पास सें नशीला पदार्था हिरोईन 6.45 ग्राम बरामद की गई और आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज करकें आरोपी को गिरफ्तार किया गया औऱ आज पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

डिटेक्टिव स्टाफ पचंकूला नें माजरी चौक पर हुये मर्डर के मामलें में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

  • आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया

 पचंकूला 22 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला इन्चार्ज इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम द्वारा माजरी चौंक पर हुय़ें मर्डर के मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शेखर पुत्र रामानंद वासी बढका नियानवाला जिला गौंदा उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी कें मुताबिक दिनांक 27 सितम्बर 2021 की रात को माजरी चौंक पर हुये मर्डर के मामलें में शिकायतकर्ता रिंकु पुत्र सुरजभान वासी पावर कालौनी सैक्टर 19 पंचकूला की शिकायत पर धारा 148,149,302,307,427 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 07 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिह के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में मुख्य आरोपी उपरोक्त शेखर पुत्र रामानंद को कल दिनांक 21 फरवरी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया और अब तक इस मामलें उपरोक्त आरोपी सहित 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है । जिस मामलें का अनुसंधाना अभी जारी है ।

नशा मुक्त पचंकूला बनानें के लिए पचंकूला पुलिस द्वारा जारी की गई इन्फो लाईन नंबर – 708-708-1100 (सिर्फ व्टसअप मैसेज, विडियो, फोटो, वायस, लोकेशन

  • नशा तस्करी संबंधित सूचना देनें वालें का नाम गुप्त रखा जायेगा
  • इन्फो लाईन पर कोई कालिंग की सुविधा नही है, केवल व्टसअप के माध्यम से सन्देशो पर कार्यवाही की जायेगी

पचंकूला 22 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के आदेशानुसार जिला पचंकूला में नशा तस्करी और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए एक ड्रग्स इन्फो लाईन नम्बर की शुरूआत की गई है । जिस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति (टैक्सट मैसेज, वायस मैसेज, फोटो, विडियो, तथा लोकेशन), के माध्यम से नशा तस्करी और बिक्री के बारे में पुलिस को सूचना दे सकता है सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा । ताकि पचंकूला शहर में नशे पर प्रतिबंध लगाकर शहर को नशा मुक्त बनाया जा सके ।

इस सम्बंध में पुलिस उपायुक्त नें आमजन से आह्वान किया है कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए पुलिस द्वारा शुरू इस मुहिम में बढ़चढ़ कर सहयोग करें, ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेलने वालों से सख्ती से निपटा जा सके और इस पुलिस अभियान में आमजन बेखौफ होकर सूचना दें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि शहर में कही पर भी नशा बिक्री होते देखे या किसी प्रकार की सूचना पुलिस को जरूर दे । जिसके लिए पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार ड्रग्स इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 जारी किया है जिस पर आमजन व्टसअप के माध्यम से (टैक्सट मैसेज, वायस मैसेज, फोटो, विडियो, तथा लोकेशन), नशा तस्करी या बिक्री से संबंधित जानकारी दे सकते है और सूचना प्राप्त होते हुए आरोपियो के खिलाफ जल्द कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

  • इसके साथ पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि इस इन्फो लाईन को एक राजपत्रित अधिकारी के द्वारा संचालित किया जायेगा जिस पर प्राप्त सूचनाओ को पहलें सत्यापित करके उन पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी और इस इन्फो लाईन का डाटाबेस भी तैयार किया जायेगा ।
  • इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि यह ड्रग इन्फो लाईन सिर्फ नशे मुक्त अभियान चलानें हेतु सचांलित की गई है और इसके साथ ही कहा कि नशें के खिलाफ इस अभियान के तहत सही सूचना देनें वालें को उचित इनाम भी दिया जायेगा ।

Announcing the Launch of World’s First, scientifically tested, Peer-reviewed Covid Neutralizing Herbal Tea / Mix “CoviVeda”

  •        World’s First Herbal Tea / Mix, demonstrating an Instant 71.7% Covid-19 Inhibition with zero Cytotoxicity
  •        In-Vitro trials conducted at The Regional Centre for Biotechnology, DBT (Govt. of India) & UNESCO
  •        RCB findings Peer reviewed by Professor Priya Abraham, Director, National Institute of Virology (ICMR)

 A veteran Journalist, Mr. Rahul Singh, who was Editor of Readers Digest and Indian Express, at the age of 81 recently started consuming CoviVeda and vouches by its efficacy, as it helped him to regain health without any lingering side effects or weakness after a bout of Omicron

Chandigarh:

We announce the launch of CoviVeda Herbal Tea / Mix. The World’s first scientifically tested Herbal Mix, demonstrating an Instant Inhibition of up to 71.7% against the Covid-19 Virus during In-Vitro Laboratory testing at the Regional Centre for Biotechnology. This neutralizing ability of the Virus comes with zero Cytotoxicity towards Healthy cells. The test was conducted at a BSL 3 Laboratory of Regional Centre for Biotechnology, established by the Department of Biotechnology, Government of India, and set up under the aegis of UNESCO, which is the United Nations Educational and Scientific Research Organization. The trials were conducted on Monkey Vero Cells as per the most modern scientific and Internationally accepted Norms. The study and trials were thereafter Peer reviewed by the scientists and Professor Priya Abraham of the National Institute of Virology, (ICMR). Ancient Indian Knowledge of herbs is now backed by scientific proof as per international testing norms.

Prithu Nath

Prithu Nath the founder of Arogyadham Foundation said: This Herbal Mix has been found to demonstrate zero Cytotoxicity towards Healthy Cells. As it has the ability, without any long culture time, to Instantly, disable the Covid Virus upon contact, i.e., 71.7%, one can use it as a Herbal Tea, plus it can also be used to sanitize the Mouth, Throat, and Nasal Cavity to a great extent. One can swirl it in the mouth, Gargle with it, Steam with it and make a Nasal spray. The Covid Virus mostly always infects the Human Body via the Nose and the Throat. Once infected the Covid Virus has the ability to spread further into other organs, including the brain, Salivary Glands, Heart, Kidneys, Testicles, Lungs, Blood, and Nasal Nerves, and may cause extensive damage. The best way out is to try and keep the infection out or to the minimum by using scientifically tested, non-cytotoxic natural products so as to gain natural immunity, which is proving to be long-lasting and more robust than just vaccinations.

As per recent scientific studies, Covid Virus has the ability to cause extensive damage to the Nasal Epithelial cells without triggering an Interferon response which is the first immune response towards invading pathogens. Also, the virus can travel up to 200 ft in the air. Till now only hand sanitizers and masks are being used for protection. CoviVeda with its unique ability has been successfully used by various individuals to tame their infections during the Alpha, Delta, and Omicron Waves without lingering effect. Age & multiple comorbidities have not been a negative factor in the efficacy of the tea as per the written & Video testimonials. Many individuals are now using CoviVeda as an immunity Multiplier due to its unique ability to disable the Virus and also as an Immunity booster as it has many beneficial herbs which have been used for centuries in India and are well documented for their healing properties. CoviVeda is being used as an additional Preventive Method to sanitize the Nose, Mouth & Throat, as an additional layer of protection. Lower Viral Loads = Lesser Infection = Better long-lasting immunity!

It is important to reduce the strength of the infections or prevent infections at the very outset so that the Immune system is better able to handle the Covid Virus. CoviVeda may play an important role in reducing the Viral Load in the nose, mouth, and throat and thereby reduce the strength of the infection but also help in reducing the spread of the virus to others. There are preferred sites in the human body where the entry of the immune system is not permitted. The Virus goes into hiding in these preferred sites of the body and here CoviVeda as it works independently of the Immune system may be helpful in clearing out this Virus in hiding. Long Covid is a reality as it is triggering many lingering mild but debilitating side effects but also inflicting serious damage to various organs of the human body which in some cases is irreversible. Reducing the Viral load is the key to preventing Long Covid. The Virus in Long Covid is triggering reactivation of latent TB, the EBV Virus which is known to be the cause of many health issues like Cancer, Cardiovascular issues, brain fog, depression, anxiety, myocardial issues & fatigue.

History: There are approximately 50,000 known medicinal plants and herbs.  To formulate the right combination in the right proportion without causing any cytotoxicity is a formidable task for anyone and calls for a deep understanding and knowledge about how and what combinations may work together to create immunity against a pathogen.  Since 1871, our family has had the unique distinction of researching & learning about herbs. Established in Lahore, by Rai Bahadur Mul Raj (our great grandfather): A Sessions Judge and also a certified Vaid who had the opportunity & interest to deeply study about herbs under various Vaids, scholars, acharyas, who were practicing various forms of healing using Unani, Ayurveda and traditional healing. This centuries-old knowledge is not from any modern-day textbooks but has percolated down centuries, resulting in CoviVeda. He even went by foot from Lahore to Manali to learn about the hidden secrets of Healing with Herbs and in search of the mythological Sanjivni Booti. Learning under the son of the Shahi Vaid of Maharaja Ranjit Singh was invaluable.

A veteran Journalist, Mr. Rahul Singh, who was Editor of Readers Digest and Indian Express, at the age of 81 recently started consuming CoviVeda and vouches by its efficacy, as it helped him to regain health without any lingering side effects or weakness after a bout of Omicron. In his video testimonial, he confirms that CoviVeda does work and he drove from Mumbai to Goa immediately after recovering from Omicron without feeling the need to rest further. His Infection too was very mild as he was consuming the tea a month prior to getting infected with a short break of 3 days while he attended a wedding in Noida where he says he got Omicron. Many families and individuals have confirmed the same efficacy over a period of one year, against Multiple Variants. Mr. Bhanu Devgan,  a wildlife photographer says,  that after recovering from Delta during the second wave using  CoviVeda he has even reversed type 2 diabetes plus his Liver Fibrosis scans have improved with long-term usage!

राशिफल, 22 फरवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

22 फरवरी 2022:  

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। कुछ के लिए पार्ट-टाइम नौकरी अच्छा विकल्प है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

22 फरवरी 2022:  

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

22 फरवरी 2022 :  

उम्रदराज़ लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

22 फरवरी 2022:  

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखने के लिए तालमेल से काम करें। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

22 फरवरी 2022 :

अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। काम के बाद आपके सहकर्मी आपको किसी छोटे घरेलू उत्सव पर आमंत्रित कर सकते हैं। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

22 फरवरी 2022 :   

अपने डर का इलाज का वक़्त आ चुका है। आपको समझना चाहिए कि न सिर्फ़ यह शारीरिक ऊर्जा को चूस लेता है, बल्कि ज़िंदगी को भी कम करता है। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

22 फरवरी 2022 :   

ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

22 फरवरी 2022 : 

कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

22 फरवरी 2022 :  

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। काम में पेशेवर रवैया आपको सराहना दिलाएगा। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

22 फरवरी 2022 : 

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

22 फरवरी 2022 : 

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। अगर आप सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो आप अपने संगी-साथियों की फ़ेहरिस्त में इज़ाफ़ा कर सकते हैं। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

22 फरवरी 2022 : 

जीवन-साथी ख़ुशी की वजह साबित होगा। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। आपकी ईमानदारी और उम्दा तरीक़े से काम पूरा करने की क्षमता आपको शोहरत दिलाएगी। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 22 फरवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी सांय 06.35 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः स्वाती अपराहन् 03.36 तक है, 

योगः वृद्धि प्रातः काल 10.51 तक।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

 करणः गर, 

सूर्य राशिः कुम्भ  चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.57,  सूर्यास्तः 06.12 बजे।

कर्नाटक में हिंदू युवक की हत्या के बाद 3 गिरफ्तार

गृह मंत्री अर्गा ज्ञानेंद्र ने कहा, “हमने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मेरी जानकारी के अनुसार, इस हत्या में 5 लोग शामिल हैं। पूछताछ चल रही है। बहुत जल्द हम हत्या से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे और जाँच के बाद ही कुछ कह पाएँगे।” गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस को कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं और घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

कर्नाटक के शिवमोगा जिले में रविवार रात हुई बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या मामले में अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया है कि इस मामले में 5 आरोपी हैं, जांच जारी है। जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि हर्ष की हत्या के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है, फिलहाल 2-3 दिनों के लिए कानून-व्यवस्था का ध्यान रखना होगा।

गृह मंत्री अर्गा ज्ञानेंद्र ने कहा, “हमने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मेरी जानकारी के अनुसार, इस हत्या में 5 लोग शामिल हैं। पूछताछ चल रही है। बहुत जल्द हम हत्या से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे और जाँच के बाद ही कुछ कह पाएँगे।” गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस को कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं और घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हर्षा की हत्या के बाद बता दें सोशल मीडिया पर JusticeForHarsha ट्रेंड कर रहा है। इस ट्वीट में सोशल मीडिया यूजर्स हर्षा के लिए इंसाफ माँग रहे हैं। साथ ही उन हिंदू चेहरों को याद कर रहे हैं जिन्हें पिछले सालों में कट्टरपंथियों ने मौत के घाट उतारा।

हर्षा की हत्या

गौरतलब है कि कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के बीच वहाँ शिवमोगा क्षेत्र में 26 वर्षीय बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या का मामला प्रकाश में आया था। ये घटना रविवार (20 फरवरी 2022) रात करीब 9 बजे घटी थी। इलाके में तनाव देखते हुए पुलिस ने वहाँ सुरक्षा बढ़ा दी है। 

शिवमोगा में हर्षा की चाकुओं से गोद कर हत्या के बाद उपद्रवियों ने क्षेत्र में कई जगह गाड़ियों में तोड़फोड़ की। उनमें आग लगाई, जिसे बाद में फायर ब्रिगेड द्वारा बुझवाया गया। पुलिस ने स्थिति कंट्रोल करने के लिए इलाके में 144 लगाई हुई है। कॉलेजों में भी सोमवार का अवकाश घोषित है।

श्रीराम नाम जपते-जपते हुए हर्षा की मौत

बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद उनकी बहन ने कहा, “मेरा छोटा भाई मर गया क्योंकि वो जय श्रीराम बोलता था। वो गया क्योंकि वो हिंदू हर्षा था। कल रात वह खाना खाने गया। करीब साढ़े 8 बढ़े हमें एक वीडियो आई और लोगों ने बताया कि मेरा भाई मार दिया गया है। विश्वास नहीं होता कि लोग इतने क्रूर कैसे हो जाते हैं। क्या उनके पास बच्चे नहीं है। मैं प्रार्थना करती हूँ कि हिंदू-मुस्लिम समुदाय का हर युवा अच्छा बच्चा बने। बाकी का भूल जाओ। “

चंडीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन और एसडी बिजनेस स्कूल ने मनाया नेशनल मैनेजमेंट डे

चंडीगढ़:

             सेक्टर-32 स्थित पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल और चंडीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन (सीएमए) की ओर से सोमवार को पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल के सेमिनार हॉल में नेशनल मैनेजमेंट डे मनाया गया। सीएमए के पूर्व प्रेसीडेंट्स, इसके लाइफ मेंबर्स, एसडी बिजनेस स्कूल और एसडी कॉलेज की फैकल्टी व स्टूडेंट्स ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पंजाब यूनिवर्सिटी के डीयूआई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का थीम ‘मैनेजिंग विद जॉय’ था और इस मौके पर हैपीनेस गुरू पीके खुराना मुख्य वक्ता थे। 

              पीके खुराना ने कहा कि आधुनिक मैनेजमेंट सिस्टम में हमारे पास एक लक्ष्य होना चाहिए, उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक सिस्टम होना चाहिए, ठोस मार्केटिंग प्रणाली होनी चाहिए और न सबके साथ एक ऐसी टीम होनी चाहिए जो हमारे विजन का अनुसरण करे। उन्होंने आगे कहा कि हमारा दिमाग खुद सुनी हुई हर बात की अपने तरीके से व्याख्या करता है और कई बार ऐसा होता है कि जो हम सुनते हैं वह कुछ और होता है, लेकिन जो हम समझते हैं वह उससे बिल्कुल अलग हो सकता है। इसलिए कहा जाता है कि किसी को सुनने का भी एक तरीका होता है। सुनना, ध्यान से सुनना, सहानुभूतिपूर्वक सुनना भी एक कला है, एक कौशल है। 

              उन्होंने कहा कि सुनने की कला सभी को सीखनी चाहिए और सामने वाले को प्यार से अपनी बात को समझाना आना चाहिए। ऐसा करने से बहुत सारे झगड़े खत्म हो जाएंगे और जीवन सुखमय हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जीवन के विकास के चार चरण होते हैं। पहला चरण को हम कहते हैं — “जीवन हमारे साथ होता है”। दूसरे चरण को कहा जाता है – “जीवन हमारे लिए होता है”। तीसरा चरण है – “जीवन हमारे अंदर होता है” और चौथा और अंतिम चरण है – “जीवन हमारे द्वारा होता है”।

            चंडीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डॉ.दीपक जिंदल ने कहा कि मैनेजमेंट सभी संगठनों में परम आवश्यक है। चाहे एक व्यावसायिक फर्म हो, सरकार हो,  अस्पताल हो या एक कॉलेज व कोई क्लब हो। मैनेजमेंट एक रचनात्मक शक्ति है जो संसाधनों के सर्वोत्म उपयोग में मदद करती है। और आज का थीम ठीक उसी मिशन से संबंधित है। एसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.अजय शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का थीम दुनिया पर ध्यान केंद्रित करता है और यह आज के समय की जरूरत भी है। इसके निहितार्थ वर्तमान आर्थिक और सामाजिक परिवेश में गेम-चेंजर हैं।

            इस मौके पर पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल के डॉयरेक्टर डॉ.केएल ढींगरा, सीएमए के वाइस प्रेसीडेंट रजनीश मित्तल और महासचिव मनीष कुमार अग्रवाल मौजूद थे।

हरे कृष्ण आंदोलन एवं गौड़ीय मठ इस्कॉन के संस्थापक प्रभुपाद का 147वां जन्म दिवस मनाया गया

चण्डीगढ़ :

आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर-20 में हरे कृष्ण आंदोलन एवं गौड़ीय मठ तथा इस्कॉन जैसे विश्वव्यापी संस्थानों के संस्थापक श्री भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर प्रभुपाद जी का 147वां जन्मदिवस बड़े हर्षोल्लास व विधिपूर्वक मनाया गया। मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रातकाल मंगला आरती के पश्चात् विशेष रूप से  संकीर्तन प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने उपस्थित होकर प्रभुपाद जी को अपने श्रद्धासुमन भेंट किए। इस अवसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए चण्डीगढ़ गौड़ीय मठ के प्रबंधक वामन जी महाराज जी ने कहा कि वर्ष 1874 में उड़ीसा के पुरी धाम में इनका जन्म हुआ। वे बचपन से ही मेधावी छात्र थे, 7 वर्ष की उम्र में इनको श्रीमद् भागवत महापुराण के श्लोक जुबान पर याद हो गए थे व 11 वर्ष की उम्र में प्रभुपाद जी संस्कृत भाषा के प्रख्यात विद्वान बन गए थे। अंग्रेजी भाषा में इनके शब्दकोश ज्ञान को देखकर तत्कालीन अंग्रेज सरकार के अधिकारी दंग रह जाते थे। इन्होंने 100 करोड़ हरि नाम  का जाप करने के पश्चात् शुद्ध कृष्ण भक्ति हरि नाम के प्रचार के लिए प्रचार केंद्रों की स्थापना की। आज पूरे विश्व के कोने-कोने में हरे कृष्ण शुद्ध कृष्ण भक्ति का प्रचार-प्रसार हो रहा है। यह प्रभु प्रभुपाद की ही देन है।भक्तों ने आज अपने महानायक की जयंती की खुशी में संकीर्तन नृत्य गान कर अपनी खुशी प्रकट की। दोपहर में भोग आरती के पश्चात सैकड़ों लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर प्रभुपाद के 150 वां जन्मदिवस विश्व स्तर पर मनाने के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा का शुभारंभ भारत के राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद द्वारा उनके जन्म स्थान पुरी धाम में स्थित  श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में कर दी गई है।