आंगनवाड़ी वर्कर्स और सहायक, मिड-डे-मील वर्कर्स और आशा वर्कर्स की मांगें पूरी करे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

  • ·         17 फरवरी की घटना की निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         ICDS, NHM और MDM जैसी योजनाओं के बजट में कटौती की बजाय बढ़ोत्तरी करे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         आंगनवाड़ी, मिड-डे-मील और आशा वर्कर्स का प्रतिनिधिमंडल सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से मिला
  • ·         पीजीटी अध्यापक परीक्षार्थी भर्ती के लिये, तो एक्सटेंशन लेक्चरर्स रोज़गार सुरक्षा के लिये संघर्ष को मजबूर – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         परीक्षा रद्द, पेपर लीक, कैश फॉर जॉब जैसे कारनामों के चलते युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा – दीपेन्द्र हुड्डा

चंडीगढ़, 25 फ़रवरी :

आज सांसद दीपेंद्र हुड्डा से ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स, मिड डे मील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ आशा वर्कर्स सहित पीजीटी अध्यापक भर्ती उम्मीदवारों, और एक्सटेंशन लेक्चरर्स का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला और ज्ञापन सौंपा। दीपेन्द्र हुड्डा ने उनकी मांगों का पूर्ण समर्थन करते हुए सरकार से अपील करी कि आंगनवाड़ी वर्कर्स, सहायक, मिड-डे-मील वर्कर्स और आशा वर्कर्स को 45वीं इंडियन लेबर कॉन्फ्रेंस की सिफारिशों के अनुरुप न्यूनतम मानदेय 26000 रुपये प्रति माह के साथ ही कोविड रिस्क भत्ता प्रतिमाह 10,000 रुपये दिया जाए, सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा हमारी सरकार बनने पर इनकी सारी मांगें पूरी की जाएँगी। इसके अलावा आईसीडीएस, एनएचएम और मिड-डे-मील जैसी योजनाओं के बजट में कटौती करने की बजाय उसमें बढ़ोत्तरी की जाए। दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि उनकी मांग हरियाणा विधान सभा के साथ ही संसद में भी पुरजोर ढंग से उठाई जाएगी।

पीजीटी अध्यापक भर्ती के अभ्यर्थियों ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को बताया कि 3864 पदों के लिये अगस्त 2019 में विज्ञापन संख्या 13/2019 को विज्ञापित किया गया था, लेकिन 3 साल के बाद भी यह भर्ती पूरी नहीं हुई। सरकार ने विज्ञापन के बाद समय-समय पर 3 बार एचटीईटी का भी आयोजन कराया परंतु पीजीटी भर्ती परीक्षा नहीं करवाई। इस समय हरियाणा का शिक्षा विभाग अध्यापकों की भारी कमी से जूझ रहा है। अकेले शिक्षा विभाग में करीब 40,000 पद खाली पड़े हुए हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पीजीटी अध्यापक परीक्षार्थी भर्ती के लिये तो एक्सटेंशन लेक्चरर्स रोज़गार सुरक्षा के लिये संघर्ष को मजबूर हैं। हरियाणा में रिकॉर्ड बेरोज़गारी के बीच BJP-JJP सरकार में नौकरी मिलना तो दूर नौकरी जाने का खतरा हर किसी को सता रहा है। 9 जनवरी से लगातार पंचकुला में धरनारत करीब 2 हजार एक्सटेंशन लेक्चरर्स जॉब सुरक्षा, महंगाई भत्ता, सर्विस रूल की मांग को लेकर संघर्षरत हैं और 21 फरवरी को महिला एक्सटेंशन लेक्चरर्स आमरण अनशन पर भी बैठ गयी हैं। लेकिन हरियाणा सरकार एक्सटेंशन लेक्चरर्स की माँगो को सुनने करने की बजाय अड़ियल रुख अपनाए हुए है।

सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि इस सरकार में एक भी प्रतियोगी परीक्षा बेदाग़ और समय पर नहीं हुई। एक भी परीक्षा ऐसी नहीं हुई जिसका पेपर लीक न हुआ हो। सरकार के इन्हीं कारनामों के चलते प्रदेश के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। इस साल की शुरुआत भी मौजूदा सरकार ने ग्राम सचिव, पटवारी, कैनाल पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करके की। फिर कृषि विभाग में एसडीओ-एडीओ के 524 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा भी रद्द करने का फरमान निकाल दिया। नये साल के शुरुआती 4 दिनों में ही 3 परीक्षा रद्द हो गई। प्रशासनिक नाकामी, फर्जीवाड़े व घोटाले इस सरकार की निशानी बन चुके हैं। ये दोनों संस्थाएं परचून की दुकान की तरह नौकरियां बेच रहे हैं HPSC के डिप्टी सेक्रेटरी के दफ्तर में 1 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद होता है, ये सरकार नहीं जोंक हैं जो 7 साल से जनता का खून चूस रही है। HPSC और HSSC जैसी जिन एजेंसियों को उम्मीदवारों की योग्यता जांचकर रोज़गार देना चाहिए वो उम्मीदवारों की जेब का वजन जांच कर दोनों हाथों से नोट बटोरने में लगी हैं। हरियाणा देश में एकमात्र ऐसा राज्य रहा जो लगातार बेरोजगारी दर के मामले में टॉप पर बना हुआ है।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर और मिड डे मील वर्कर्स लंबे समय से सड़कों पर आंदोलनरत हैं। प्रदेश सरकार खुद के द्वारा की गई घोषणाओं से तो मुकर ही रही है, प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को भी लागू नहीं कर रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी, आशा वर्कर्स, सहायकों की सभी मांगों को तुरंत माने और 2018 में अपने ही द्वारा किये गये समझौते को लागू करे। साथ ही 17 फरवरी को हुई घटना की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि वर्कर्स जिन मांगों को लेकर आन्दोलनरत हैं उनको पूरा करने का वादा मौजूदा BJP सरकार ने किया था। अब अगर सरकार अपने ही वादे से मुकर रही है तो हमारी सरकार बनने पर इन सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।

17 फरवरी को आशा वर्कर्स के साथ सरकार के इशारे पर हुए अभद्र एवं अमानवीय व्यवहार के बारे में बताते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अपने हक की आवाज़ उठाने अंबाला जा रही सोनीपत, पानीपत, अंबाला, जींद, हिसार, यमुनानगर आदि की आशा वर्कर्स को डराया-धमकाया गया व संपत्ति जब्त करने की धमकियां दी गयीं; साथ ही आशा वर्कर्स और उनकी गाड़ियों के ड्राईवरों के साथ मार-पीट की गयी। यूनियन की राज्य प्रधान, महासचिव व अनेक जिलों के नेताओं और ट्रेड यूनियन के नेताओं को गिरफ्तार किया गया। सरकार आवश्यक सेवाओं के नाम पर आशा वर्कर्स पर एस्मा लगाकर उनका दमन करना चाहती है और अपने हक की आवाज़ उठाने पर तानाशाही तरीकों से आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने बताया कि देश भर में करीब 60 लाख महिलाएं जिनमें करीब 26 लाख आंगनवाड़ी वर्कर्स और सहायक, 27 लाख मिड-डे-मील वर्कर्स और करीब 10 लाख आशा वर्कर्स कार्यरत हैं जो देशभर में 14 साल से कम्र उम्र के करीब 20 करोड़ बच्चों और करीब 5 करोड़ महिलाओं को आईसीडीएस, एनएचएम और मिड-डे-मील, जिसका नाम बदलकर अब पीएम पोषण कर दिया गया है, आदि योजनाओं के जरिये स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी मूलभूल व महत्वपूर्ण सेवाएं मुहैया करा रही हैं। सरकार उन्हें वर्कर तो कहती है लेकिन उनसे न्यूनतम मजदूरी से भी कम मानदेय पर काम कराया जाता है कोई सामाजिक सुरक्षा और रोजगार सुरक्षा नहीं दी जाती। पिछले 2 वर्षों में कोरोना लहर के दौरान इन्हीं आंगनवाड़ी, आशा वर्कर और सहायकों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर देश के नागरिकों के जीवन की रक्षा का दायित्व निभाया। लेकिन केंद्र सरकार ने आईसीडीएस, एनएचएम और मिड-डे-मील जैसी योजनाओं के बजट में पिछले साल 30 प्रतिशत की कटौती की और इस साल भी कोई बजट नहीं बढ़ाया। जिससे न केवल इन वर्करों को महीनों मानदेय नहीं मिल पाया, बल्कि स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई। ऐसे में केंद्र सरकार से आईसीडीएस, एनएचएम और मिड-डे-मील जैसी योजनाओं का बजट बढ़ाए और वर्किंग कंडीशन में सुधार करे।

BABA BULLE SHAH IS THE REVOLUTIONARY VOICE OF PUNJAB, PUNJABI AND PANJABIAT

Chandigarh February 25, 2022

Chandigarh February 24:

Baba Bulle Shah is unanimously acknowledged as the revolutionary voice of Punjab, Punjabi and Punjabiat, says Dr. Ali Abbas, Coordinator of the Department of Urdu, Panjab University, Chandigarh.

In his opening remarks at the webinar organized by the department of Urdu here today, Dr. Ali Abbas said that the great Sufi Saint and a Poet in Baba Bulle Shah contributed handsomely to bridge the gulf between Hindus and Muslims through his melodious poetical compositions.  “He enriched the glorious legacy of Baba Farid,  Baba Nanak, Shah Hussain and many other with his majestic poetry decorated with rhyme and rhythm.  He was a unique and fearless opinion builder who motivated Punjabis to stand up for the cause of freedom of speech and expression”, he added.

Dr. Ali Abbas further said that Baba Bulle Shah was a strong votary of composite Punjab culture.  He was blessed with the courage of conviction and fearlessly championed the cause of love and compassion and also of mutual faith and cooperation.

In his key note address Mr. Shamim Tariq from Mumbai touched at length covering all the aspects of Bulle Shah poetry.  “Firstly, it reflects the political scenario and political conditions during the life time of the great Sufi Poet and secondly, how he became the voice of a common man when he confronted religious bigotry and fanaticism.”

Mr. Shamim Tariq further said that Baba Bulle Shah like Kabir, Namdev, Tulsi Das, Shah Hussain, Rehman Baba and Waris Shah was also a product of his age and folk traditions and like others he too, propagated the message of love, mutual faith and co-existence while denouncing the politics of hatred, narrow parochialism, repression and coercion.

He stressed that mankind should always be grateful to God for the benedictions extended to all living beings for their mutual co-existence.

Dr. Zulaqar Ali presented the vote of thanks.

M.E. course of Department of ECE, UIET, P. U.Chandigarh has been accreditation by NBA

Chandigarh February 25, 2022

M.E. (ECE) course of Department of ECE, UIET, Panjab University Chandigarh has been accreditation by NBA for three years  up till 30.06.2024. It is a matter of great pride for UIET, as currently, it is the only M.E. (ECE) course in North India which has the prestigious NBA accreditation. Also, the graduate course of department is already accreditation since years.

Dr. Naresh Kumar, Coordinator (ECE), congratulated all the Faculty members and technical and support staff for their hard work and dedication for this process. He also welcomed Prof. Renu Vig,  who has recently been appointed as DUI of Panjab University. Prof. J.K Goswamy, Director UIET, also graced the event by his presence.

Director UIET congratulated all  and further laid emphasis on  recommendations and suggestions of NBA committee. He insisted on making these recommendations as the work culture of the department for coming years. Prof. Renu Vig  motivated  all to keep working hard.

चुनावी संघर्ष के दौरान नवजोत को सर्वोच्च न्यायालय से गैर इरादतन हत्या वाले केस में सवाल

पीड़ित परिवार ने याचिका दाखिल कर रोज रेज केस में साधारण चोट नहीं बल्कि गंभीर अपराध के तहत सजा बढ़ाने की मांग की है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने साधारण चोट का मामला बताते हुए सिर्फ ये तय करने का फैसला किया था कि क्या सिद्धू को जेल की सजा सुनाई जाए या नहीं। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान विशेष पीठ में जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस संजय किशन कौल के सामने याचिकाकर्ता पीड़ित परिवार  की ओर से वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कई पुराने  मामलों में आए फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि सड़क पर हुई हत्या और उसकी वजह पर कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से भी साफ है कि यह हत्या का माला है और चोट हमले की वजह से आई थी न कि हार्ट अटैक से मौत हुई। याचिकाकर्ता के वकील ने वकील की लिहाजा दोषी को दी गई सजा को और बढ़ाया जाए।  पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने फैसले को उलट दिया और उन्हें गैर इरादतन हत्या का दोषी ठहराया और उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी।

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सामने चुनावी संघर्ष के बाद एक और नई मुश्किल खड़ी हो गई है। करीब 33 साल पुराने सड़क दुर्घटना के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को उस याचिका पर सुनवाई की जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू को गैर इरादतन हत्या का दोषी ठहराने और तीन साल की सजा सुनाने के फैसले पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया गया है।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित पक्ष की याचिका पर फिर से मामले को सुनने का फैसला किया है। अब शीर्ष अदालत तय करेगी कि सिद्धू को जेल की सजा दी जाए या नहीं। शिकायककर्ता की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सिद्घू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

सर्वोच्च न्यायालय ने नवजोत सिंह सिद्धू से जवाब देने को कहा
सर्वोच्च न्यायालय ने नवजोत सिंह सिद्धू से उनके खिलाफ 33 साल से अधिक पुराने इस रोड रेज केस में रिव्यू पिटिशन का दायरा बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर जवाब देने को कहा है। न्यायमूर्ति एसके कौल की अगुवाई वाली एक पीठ ने सिद्धू से पीड़ित परिवार की उस याचिका पर जवाब देने को कहा, जिसमें कहा गया था कि उनके अपराध को सिर्फ चोट पहुंचाने से ज्यादा गंभीर माना जाए और उसके अनुसार उसकी सजा बढ़ाई जाए।

पी चिदंबरम ने की सर्वोच्च न्यायालय में सिद्धू के केस की पैरवी
बेंच ने मामले की दो हफ्ते बाद आगे की सुनवाई निर्धारित की है। सिद्धू की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पी चिदंबरम ने पुनर्विचार याचिका का दायरा बढ़ाने के अदालत के फैसले का विरोध किया। सर्वोच्च न्यायालय ने 3 फरवरी को उस याचिका पर सुनवाई टाल दी थी जिसमें 1988 के रोड रेज मामले में सिद्धू को 1,000 रुपये के जुर्माने से मुक्त करने के अपने 2018 के आदेश की समीक्षा की मांग की गई थी। इस मामले में गुरनाम सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

समीक्षा याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने बेंच से नोटिस के दायरे का विस्तार करने और हत्या के आरोपों पर दोषसिद्धि को पुनर्जीवित करने पर विचार करने का आग्रह किया। सिद्धू को शीर्ष अदालत ने 15 मई, 2018 को हत्या के आरोपों से बरी कर दिया था, लेकिन मृतक को स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का दोषी ठहराया और 1,000 रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया था।

सितंबर 1999 में निचले न्यायालय ने सिद्धू को बरी किया ​था
सर्वोच्च न्यायालय ने 12 सितंबर 2018 को अपने 15 मई, 2018 के आदेश की समीक्षा की मांग वाली याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई है। सिद्धू को “सजा की मात्रा तक सीमित” नोटिस जारी करते हुए, यह उन्हें दी गई सजा पर पुनर्विचार करने के लिए सहमत हो गया है। सिद्धू पर शुरू में हत्या का मुकदमा चलाया गया था लेकिन सितंबर 1999 में निचली अदालत ने उन्हें बरी कर दिया। हालांकि, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने फैसले को उलट दिया और उन्हें गैर इरादतन हत्या का दोषी ठहराया और उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी।

मुख्यमंत्री हरियाणा प्रदेश की गरिमा और डेमोग्राफी को तबाह होने से बचायेँ : चंद्रमोहन

पंचकूला 25 फरवरी :

 हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अपील की है कि हरियाणा प्रदेश की गरिमा और डेमोग्राफी को तबाह होने से बचाने के लिए डोमिसाइल सर्टिफिकेट की समय सीमा 15 वर्ष से कम करके 5 वर्ष करने के निर्णय को वापस लिया जाए ताकि हरियाणा के भविष्य को बचाया जा सके।
              चन्द्र मोहन ने कहा कि  अनावश्यक रूप से दूसरे दरवाजे से हरियाणा में रोजगार देने का  यह फैसला उन युवाओं के हितों पर कुठाराघात है जो वर्षों से बेरोजगारी का दंश झेल रहे है और  रोजगार की उम्मीद में किसी प्रकार से अपने आप को झूठा दिलासा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस फैसले से उनके हितों पर जो तुषारापात होगा उसकी सहज ही परिकल्पना नहीं की जा सकती है।

              उन्होंने कहा कि इस फैसले का युवाओं पर विपरित असर पड़ेगा और डोमिसाइल की समय सीमा घटाने से झूठे सर्टिफिकेट बनवाने वालों की बाढ़ सी आ जायेगी और दिल्ली दरबार के इशारे पर काम करने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के शासनकाल में बेरोजगारी इससे भी भयावह रूप धारण ‌कर लेगी। पहले ही हरियाणा प्रदेश ने बेरोजगारी के मामले में देश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले से बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए जीवन की राह और दुष्कर हो जायेगी।

         चन्द्र मोहन ने कहा कि प्रदेश के स्थायी निवासियों के साथ डमोसाइल के नाम पर  खिलवाड़  करना किसी भी परिस्थिति में सहन नहीं किया जायेगा। इसके दुष्परिणाम प्रदेश के लोगों को भोगने पर विवश होना पड़ेगा और प्रदेश में लागू की जा रही योजनाओं का विकेंद्रीकरण होने से वास्तविक लोग इनके लाभ से वंचित रह जायेंगे।‌उन्होने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि क्या वह प्रदेश की जनता को यह बताने का कष्ट करेंगे कि यह जनभावनाओं के विरुद्ध फैसला किस की सलाह पर किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर इस जनविरोधी फैसले को वापस लिया जायेगा।

भारत के परमाणु परीक्षणों के खिलाफ खड़ा था यूक्रेन, आज भारत से मांग रहा मदद

रूस के साथ युद्ध की आशंका के बीच पूर्वी यूक्रेन में कई धमाके हुए हैं। ये धमाके रूस समर्थित अलगाववादियों ​​​​​​के नियंत्रण वाले शहर दोनेस्क में हुए हैं। वहीं अलगाववादियों के हमले में यूक्रेन के दो सैनिकों की मौत की खबर है। इस बीच रूस ने बैलेस्टिक और क्रूज मिलाइलों के परीक्षण के साथ परमाणु युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। अमेरिका ने रूस के इस परीक्षण को यूक्रेन पर हमले का काउंटडाउन करार दिया है। आशंका जताई जा रही है कि अगर ये युद्ध हुआ तो इसके गंभीर परिणाम पूरी दुनिया को झेलने पड़ेंगे।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नई दिल्ली:

रूस और यूक्रेन में जंग शुरू हो चुकी है और ताबड़तोड़ हमले करने के बाद रूस अब यूक्रेन के सैनिकों से सरेंडर करने के लिए कह रहा है। ऐसे में यूक्रेन दुनियाभर की सभी प्रमुख शक्तियों से रूस को रोकने का अनुरोध कर रहा है। उसने भारत सरकार से भी रूस पर दवाब बनाने की अपील की है। यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर ज़ेलेंस्की की अगुवाई वाली सरकार ने भारत से रूस से शांति के लिए बातचीत करने का आग्रह करते हुए कहा कि भारत का रूस के साथ अच्छा ताल्लुक है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर ज़ेलेंस्की के नेतृत्व वाली सरकार ने भारत से रूस से शांति के लिए बातचीत करने का उनुरोध करते हुए कहा कि भारत का रूस के साथ अच्छा संबंध है।

गुरुवार (24 फरवरी 2022) को भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूस के साथ तनाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह करते हुए कहा कि मोदी और पुतिन एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। दरअसल, यूक्रेन भारत के प्रभाव को स्वीकार कर रहा है औऱ चाहता है कि पीएम मोदी इसके लिए कदम उठाएँ।

इससे पहले कि यूक्रेन के ऊपर बात करें हम दोनों देशों के बीच संबंधों पर नजर डालते हैं। क्योंकि, पहले भारत के साथ यूक्रेन के संबंध अच्छे नहीं थे। उल्लेखनीय है कि जब भारत ने परमाणु परीक्षण किया था तो यूक्रेन उन देशों में से एक था जिसने 1998 में भारत के परमाणु परीक्षणों का कड़ा विरोध किया था और 1998 के परमाणु परीक्षण के बाद सुरक्षा परिषद में भारत के कदम की निंदा की थी।

गौरतलब है कि साल 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन शक्ति’ के नाम से पाँच परमाणु परीक्षण कर पूरी दुनिया को चौंका दिया था। उस दौरान यूक्रेन 25 अन्य देशों के साथ भारत के परमाणु परीक्षणों की कड़ी निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 1172 के पक्ष में मतदान किया था। इसके तहत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पारित किए गए इस प्रस्ताव में माँग की गई थी भारत अपने परमाणु परीक्षणों पर रोक लगाए और एनपीटी और सीटीबीटी पर हस्ताक्षर करे।

इसके अलावा प्रस्ताव में भारत से परमाणु कार्यक्रमों को रोकने, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास और उत्पादन पर भी रोक लगाने को कहा गया था। इन सब में यूक्रेन ने संयुक्त राष्ट्र का साथ दिया था।

जैसै कि आज हम सभी कह रहे हैं कि रूस के हमले के कारण यूक्रेन एक बड़े संकट का सामना कर रहा है। दरअसल, यूक्रेन अपने शक्तिशाली दोस्तों के साथ रहना चाहता है, लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका को न तो दुनिया में कोई सम्मान मिलता है औऱ न ही उसका वैश्विक आधिपत्य है। वहीं करीब 22 साल पहले भारत की सुरक्षा जरूरतों के खिलाफ खड़े होने वाला यूक्रेन आज चाहता है कि भारत उसका साथ दे।

लेकिन जिस तरह से कहा जाता है कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों में कोई स्थाई मित्र या स्थाई दुश्मन नहीं होते हैं, केवल स्थाई हित मायने रखते हैं।

‘WhatsApp ग्रुप में मैसेज के लिए एडमिन जिम्मेदार नहीं’: केरल हाईकोर्ट

हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा है कि WhatsApp Group में आने वाले किसी भी आपत्तिजनक मैसेज के लिए ग्रुप एडमिन परोक्ष रूप से जिम्मेदार नहीं होगा। केरल हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि किसी भी व्हाट्सऐप ग्रुप में आनेवाले किसी भी आपत्तिजनक मैसेज के लिए ग्रुप एडमिन परोक्ष रूप से जिम्मेदार नहीं होगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नई दिल्ली(ब्यूरो) : 

केरल हाईकोर्ट ने बुधवार को वॉट्सऐप के संबंध में एक एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने अपने फैसले में वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन को बड़ी राहत देते हुए कहा कि वॉट्सऐप पर किसी भी व्यक्ति की ओर से आपत्तिजनक पोस्ट करने पर ग्रुप एडमिन को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। जस्टिस कौसर एडप्पागथ ने कहा कि इस संबंध में कोई आपराधिक जिम्मेदारी तय करने को लेकर कोई कानून मौजूद नहीं हैं। ऐसे में वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन को ग्रुप में मेंबर्स की ओर से किए गए आपत्तिजनक पोस्ट के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।

दरअसल मार्च 2020 में ‘फ्रेंड्स’ नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप में एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें यौन कृत्यों में शामिल बच्चों को दिखाया गया था। इस ग्रुप को भी याचिकाकर्ता ने ही बनाया था और वही एडमिन थे। याचिकाकर्ता के अलावा दो अन्य भी एडमिन थे जिनमें से एक आरोपी था

पहले आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 बी (ए), (बी) और (डी) और यौन अपराध से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की धारा 13, 14 और 15 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में एडमिन होने के नाते याचिकाकर्ता को भी आरोपी बनाया गया जिसके बाद याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

कोर्ट ने कहा कि एक व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के पास अन्य सदस्यों पर एकमात्र विशेषाधिकार यह है कि वह ग्रुप से किसी भी सदस्य को हटा सकता है या एड कर सकता है। किसी व्हाट्सएप ग्रुप का कोई सदस्य ग्रुप में क्या पोस्ट कर रहा है, इस पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है। वह किसी ग्रुप के मैसेज को मॉडरेट या सेंसर नहीं कर सकता है।

जस्टिस कौसर एडप्पागथ ने कहा कि आपराधिक कानून में परोक्ष दायित्व केवल तभी तय किया जा सकता है, जब कोई कानून ऐसा निर्धारित करे और फिलहाल आईटी एक्ट में ऐसा कोई कानून नहीं है। उन्होंने कहा कि एक व्हाट्सएप एडमिन आईटी अधिनियम के तहत मध्यस्थ नहीं हो सकता है।

Rashifal

राशिफल, 25 फरवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

25 फरवरी 2022:  

ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएँ। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन इसके लिए अपनी निजी ज़िंदगी को दरकिनार न करें। आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25 फरवरी 2022:  

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

25 फरवरी 2022 :  

योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25 फरवरी 2022:  

किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें। आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा। अतीत में किया गया काम आज परिणाम और पुरुस्कार लेकर आएगा। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25 फरवरी 2022 :

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा। घर में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं- लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25 फरवरी 2022 :   

भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25 फरवरी 2022 :   

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25 फरवरी 2022 : 

गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। अगर संभव हो तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो धूम्रपान करते हैं, क्योंकि इससे पैदा होने वाले शिशु को नुक़सान हो सकता है। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। अपना नज़रिया दोस्तों और रिश्तेदारों पर थोपने की कोशिश न करें। क्योंकि न सिर्फ़ यह आपके लिए कुछ ख़ास फ़ायदेमंद साबित नहीं होगा, बल्कि ऐसा करना उन्हें नाराज़ भी कर सकता है। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। अच्छा दिन है, क्योंकि आपको अपने लक्ष्यों को पाने के लिए बेहतरीन मौक़े मिलेंगे। आईटी से जुड़े लोगों को विदेश से बुलावा आ सकता है। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

25 फरवरी 2022 :  

क़िस्मत के भरोसे न बैठें और अपनी सेहत सुधारने के लिए ख़ुद मेहनत करें, क्योंकि हाथ पर हाथ रखे रहने से कुछ नहीं होने वाला। अब वक़्त आ गया है कि आप अपना वज़न क़ाबू में करें और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम का सहारा लें। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। जीवन और कामकाज में दूसरों के लिए एक आदर्श बनें। गर्मजोशी और दूसरों की मदद की इच्छा के साथ मानवीय मूल्यों को ख़ुद में संजोना आपको पहचान दिलाएगा। इससे आपके जीवन में अच्छा तालमेल पैदा होगा। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

25 फरवरी 2022 : 

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। जीवनसाथी से झगड़ा मानसिक तनाव की ओर ले जा सकता है। बेकार का तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है। ज़िंदगी का एक बड़ा सबक़ इस बात को मान लेना है कि बहुत-सी चीज़ों को बदलना नामुमकिन है। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

25 फरवरी 2022 : 

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। अपने बच्चों के लिए कुछ ख़ास योजना बनाएँ। सुनिश्चित करें कि आपकी योजनाएँ यथार्थवादी हैं और उन्हें अमली जामा पहनाना मुमकिन है। आने वाले पीढ़ी इस तोहफ़े के लिए आपको हमेशा याद रखेगी। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

25 फरवरी 2022 : 

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। रिश्तेदारों के साथ बिताया गया वक़्त आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 25 फरवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी दोपहर 12.58 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः ज्येष्ठा दोपहर 12.07 तक है, 

योगः वज्र रात्रिः काल 11.59 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कुम्भ  चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.55,  सूर्यास्तः 06.14 बजे।

Panchkula Police

Police Files, Panchankula – 24 February 2022

एसीपी कालका नें शान्ति व भाईचारा बनाए रखनें हेतु मीटिंग का किया आयोजन

                        पचंकूला 24 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 24 फरवरी 2022 को सहायक पुलिस आयुक्त कालका मुकेश कुमार ह.पु.से. द्वारा कार्यालय सहायक पुलिस आयुक्त कालका में दिनांक 01 फऱवरी 2022 को गाँव खुहवाला नानकपुर में हुए धार्मिक विवाद को लेकर आपसी शान्ति व आपसी भाईचारा बनाएं रखनें के लिए पीस कमेटी मीटींग का आयोजन किया गया । इस मीटिग के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त नें दोनो पक्षो को आपसी भाईचारा बनाए रखनें का संदेश दिया और कहा कि विवाद को आपसी सहमति से कानून के अनुसार निपटारा करनें बारें समझाया गया औऱ इसके साथ लोगो को किसी असमाजिक तत्व के बहकावें में आकर कोई अवैध कार्य न करनें की अपील भी की गई । इस मीटिंग के दौरान पीस कमेटी के सदस्य श्री उजागर सिह प्रधान गुरुद्वारा शाहपुर मढावाला, श्री जगजीत सिह हेड ग्रन्थी गुरुद्वारा नाडा साहिब पचंकूला व सिक्ख समाज तथा गाँव नानकपुर खुहवाला के अन्य मोजिज व्यक्ति मौजूद रहें ।

इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपुर नें स्कूल की बसो को निरिक्षण करते हुए दिये निर्देश

                        पचंकूला 24 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार ट्रैफिक इन्सपेक्टर सुरजपुर निरिक्षक अजीत सिंह नें कालका पिन्जौर क्षेत्र में चलनें वालीं स्कूल बसो का निरिक्षण किया गया और निरिक्षण करते हुए बसो के चालक,परिचालक को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें हिदायत देते हुए कहा कि अब कोविड -19 धीरे -2 कम होता जा रहा है जो तकरीबन सभी स्कूल खुल चुके है जो स्कूल की बसो के द्वारा स्कूली बच्चो को पिक एंड ड्राप के लिए आती जाती है जिस सम्बन्ध में आज इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपुर नें काफी स्कूल बसो का निरिक्षण करते हुए ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें जागरुक किया गया इसके साथ ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें कहा स्कूल में चालक, परिचालक के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई लापरवाई पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

इसके साथ ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें स्कूल बस का निरिक्षण करते हुए कहा कि स्कूल बस चालक, परिचालक बस में अपनें पास अपना पहचान पत्र रखेगा और बस में के अंदर क्षमता से ज्यादा बच्चों को नही बिठायेगा औऱ अपनें साथ गाडी के पुरे कागजात साथ रखेगा औऱ स्कूल बस में बच्चो की सहायत के एक महिला भी मोजूद रहेगी और ट्रैफिक में चलतें समय ट्रैफिक नियमों की पालना के साथ गाडी चलायेगा और किसी हडबडी में गाडी नही चलायेगा ना ही बच्चो को  हडबडी उतारेगा ।

वकील नें महिला थाना पहुँचकर पुलिस कार्यप्रणाली से हुये रु – ब – रु

  • एसीपी पचंकूला नें महिलाओं की सुरक्षा व सहयोग बारें 1091 एंव 181 तथा दुर्गा शक्ति एप बारें भी करवाया अवगत

                        पचंकूला 24 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 24 फरवरी 2022 को जिला अदालत पचंकूला से वकीलो (पुरुष एंव महिलाओ) नें महिला थाना पचंकूला में दौरा करते हुए जाना पुलिस की कार्यप्रणाली को । इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला श्रीमति ममता सौदा नें भी वकीलों को महिला हेल्पलाईन नम्बर 1091 एंव 181 बारे भी जागरुक किया, किस प्रकार से महिला के द्वारा प्राप्त काल पर ततपर्ता से कार्य करते है औऱ किसी प्रकार से उनकी सुरक्षा व सहायता प्रदान की जाती है किस प्रकार से ततपर्ता से कानूनी कार्यवाही की जाती है इस दौरान मौजूद प्रबंधक महिला थाना निरिक्षक नेहा चौहान नें मालखाना, लॉकअप, पुलिस सुरक्षा कवच, एफआईआर लिखने सहित अन्य जानकारी  जानकारी दी गई ।

इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त नें महिला सेल, काउंसलिंग कार्यप्रणाली बारें भी जागरुक किया गया इसके साथ ही महिलाओ की सुरक्षा व सहायता हेतु आज की मोबाईल दुनिया में एंड्रायड एप (दुर्गा शक्ति ) बारे भी जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी महिला को किसी भी प्रकार से पुलिस की सहायता लेनी हो तो वह अपनें मोबाईल में दुर्गा शक्ति एप को इन्सटाल करके एक बटन प्रैस करनें से ही पल भर में दुर्गा शक्ति की टीम आपकी सहायता के लिए हाजिर होगी ।

एसआईटी नें पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी को किया काबू

                  पचंकूला 24 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार पुलिस व अन्य विभागों भर्ती हेतु धोखाधडी करनें वालों पर कडी कार्यवाही व मामलों में गहनता से छानबीन हेतु एसआईटी गठित की गई । एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के अधिन मामलों में गहनता से छानबीन की जा रही है इसी सन्दर्भ में एसआईटी की टीम नें भर्ती फर्जीवाडा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र राजपाल वासी आव अलीवा जीन्द के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर अभियोग सख्या 60 दिनांक 03.02.2022 धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामले का आगामी अनुसंधान एसआईटी के द्वारा अमल में लाया गया जो दौरान जांच उपरोक्त मामलें में पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में दो असली उम्मीदवारो को गिरफ्तार किया गया । जिनमें से एक उम्मीदवार नें अपनी लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवार से औऱ एक नें फिजिकल टेस्ट फर्जी उम्मीदवार से करवाया था जिस मामलें में दो उपरोक्त असल उम्मीदवार को कल दिनांक 17 फरवरी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

एसीपी पचंकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभागो में भर्ती हेतु फर्जीवाडा में अब तक 57 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

रायपुररानी क्षेत्र में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपी काबू

            पचंकूला 24 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना रायपुररानी निरिक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में कल दिनांक 23 फरवरी की रात को खेत में बनें कमरें से चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया  । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मुन्ना कुमार पुत्र रामजीवर साहनी वासी गाँव रुपांचप बरौली जिला गौपालगंज हाल गाँव मौली पचंकूला तथा रणजीत पुत्र रामदेव वासी गाँव गुत्थी जिला दरभागंज हाल गाँव मौली रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कलैक्टर सिह पुत्र विध चंद वासी गांव मौली नें पुलिस चौकी मौली में शिकायत दर्ज करवाई कि गाँव मौली के पास जमीन में लगे टयूबैल के कमरे से कोई अन्जान व्यकित लोहे के हथौडे, 20 मीटर तांबा तार, 8 किलो लोहे की तार व अन्य लोहे का समान चोरी करके ले गये जिस थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 457/380 भा.द.स. के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी तफतीश ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए पुलिस नें उपरोक्त चोरी की वारदात पहुँचानें वालें दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया ।