एचएयू के गृह विज्ञान महाविद्यालय में फेवीक्रिल ट्रेनिंग का हुआ समापन 

पवन सैनी,  डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  05 दिसंबर :


                        चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं  के लिए फेवीक्रिल की तीन दिवसीय ट्रेनिंग आयोजित की गई जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राएं शामिल थी। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की अधिष्ठाता एवं परिवारिक संसाधन प्रबंधन विभाग की अध्यक्ष डॉ. मंजु महता की देखरेख में आयोजित किया गया।

            उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग कराने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को पढ़ाई के अलावा प्रैक्टिकल तौर पर शिक्षा देना भी है। इसी मंतव्य से खेल विधि के साथ पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए इस तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, ताकि विद्यार्थियों में शुरूआती दौर से ही प्रैक्टिकल शिक्षा ग्रहण करने की क्षमता बेहतर हो सके। ट्रेनिंग में &0 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।


                        फेवीक्रिल पीडी लाइट इंडस्ट्री की अध्यापिका सुमन ने ट्रेनिंग के दौरान ग्लास पेंटिंग, क्ले आर्ट ब‘चों को सिखाया। उन्होंने बताया कि अपने हाथों से जब विद्यार्थी किसी वस्तु को तैयार करते हैं तो उनको प्रकृति की समझ बेहतर तौर पर हो जाती है।

हरियाणा  राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार टीम ने विद्यार्थियों को दिलाई नशा न करने की शपथ

पवन सैनी,  डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  05 दिसंबर :

                        हरियाणा  राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख एवं एडीजीपी श्री श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देशों और नशा मुक्त हरियाणा नशा मुक्त भारत की सोच को साकार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान को के तहत हरियाणा  राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार की टीम ने  अनाजमंडी स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल  में जागरूकता अभियान चलाया।

            एनसीबी  यूनिट हिसार की टीम ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एएसपी प्रोबिना पी ने कहा कि वे स्वयं नशे से दूर रहकर दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करें। विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।  

            पीएसआई बर्लिन, एसआई मक्खन सिंह यूनिट हिसार े द्वारा अध्यापकों व बच्चों को एचएसएनसीबी की टीम से जोड़ा तथा  नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशे के कारण हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी व्यक्ति नशे का व्यापार करता है तो हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर पर सूचना दें ताकि उस व्यक्ति पर कार्रवाई की जा सके।

प्रेस क्लब ऑफ डिस्ट्रिक्ट यमुनानगर की कार्यकारिणी गठित : लक्की

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 दिसंबर :

            प्रेस क्लब ऑफ डिस्ट्रिक्ट यमुनानगर की मीटिंग मीडिया सेंटर यमुनानगर में रखी गई। जिसकी अध्यक्षता सुमित ओबरॉय ने की। मीटिंग में प्रेस क्लब और डिस्ट्रिक्ट यमुनानगर की कार्यकारिणी गठित की गई। प्रेस क्लब के प्रधान प्रभजीत सिंह लककी ने कहा कि प्रेस क्लब के संरक्षक का पदभार सर्वजीत बाबा,प्रदीप शर्मा, राकेश भारती, तिलक भारद्वाज को सौंपा गया।

            वरिष्ठ प्रधान सुमित ओबरॉय ,अवनीश कुमार ,कुलभूषण सैनी, सुरेश सैनी ,उप प्रधान राजीव मेहता ,अजय खुराना,परवेज खान, कोशिक खान, अंशु अरोड़ा सचिव संदीप शर्मा सुनील गुर्जर धर्मवीर राकेश जोली सह सचिव संजय साहनी, लोकेश अरोड़ा, अशोक कुमार, सह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार प्रेस सचिव अमित जग्गा, मनप्रीत को कार्यकारिणी सदस्य राजीव जोली, राम रतन, रंजीत, राहुल शर्मा को सौंपा गया।

            इस मौके पर सभी पत्रकारों के हितों की बात पर चर्चा की गई और इस मौके पर सभी पत्रकारों ने प्रेस क्लब की मजबूती के लिए अपने अपने सुझाव रखे।

शिवालिक किड्स स्कूल जैतो की प्रिंसिपल अमनप्रीत कौर को मिला ‘गोल्डन प्रिंसिपल अवार्ड’, टीचर और स्टूडेंट को मिला एफ‌एपी नेशनल अवार्ड-2022

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 05 दिसंबर :

            चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शिवालिक किड्स स्कूल इकाई जैतो फाउंडेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एंड एसोसिएशन ऑफ पंजाब द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह के दूसरे चरण में पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति सतनाम सिंह संधू और एफ.ए.पी.  प्रिंसिपल जगजीत सिंह धुरी ने शिवालिक किड्स स्कूल जैतो की प्रिंसिपल अमनप्रीत कौर जी को (गोल्डन प्रिंसिपल अवार्ड ),श्रीमती अंजू बाला को मेधावी स्टूडेंट अवार्ड, श्रीमती प्रिंका रानी को इफेक्टिव टीचर अवार्ड और शिवालिक किड्स की मेधावी छात्राओं को प्राइड ऑफ पंजाब अवार्ड से सम्मानित किया। स्कूल तीसरी कक्षा के छात्र वैभव जिंदल को स्टेट चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो स्कूल के लिए बहुत ही गर्व की बात है। 

            शिवालिक किड्स स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अमनप्रीत कौर जी ने बताया कि इस समारोह में विभिन्न स्कूलों के लगभग 594 शिक्षकों और 120 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।उन्होंने सम्मानित शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी।स्कूल की प्रबंधन समिति के सदस्य अश्विनी कुमार गर्ग, चरण दास मित्तल, राम सरूप बांसल, जगमेल सिंह बराड़,  अशोक कुमार गर्ग, गौरव कुमार गर्ग, श्रीमती दीपी गर्ग, मोहित मित्तल जी ने विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती अमनप्रीत कौर जी एवं समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय को ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों पर बहुत गर्व है जो विद्यालय की प्रगति के लिए दिन-रात कार्य करते हैं।

‘काशी तमिल संगमम्’ में आयोजित 8 दिवसीय खेल शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे खिलाड़ी

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 05 दिसंबर :

            केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि परंपरा,संस्कृति, सभ्यता और धार्मिक तीर्थयात्रा के साथ-साथ खेल एक ऐसा अन्य क्षेत्र है जिसे ‘काशी तमिल संगमम्’ में प्रतिभागियों की समग्र जुड़ाव योजना में शामिल किया गया है।

            भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 8 से 15 दिसम्बर 2022 तक 8 दिवसीय ‘स्पोर्ट्स समिट’ का आयोजन किया गया है।

            खिलाड़ियों को ‘महामना की बगिया’, बी.एच.यू. में आयोजित खेल शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान भव्य ‘काशी तमिल संगमम्’ देखने का अवसर भी मिलेगा। इसमें आयोजन नीचे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार खेल की आठ श्रेणियों का किया जाएगा।पुरुषों और महिलाओं दोनों की टीम, उत्तर और दक्षिण भारत से बनाई गई है जो ‘काशी तमिल संगमम्- खेल शिखर सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगी।’काशी तमिल संगमम्’ – खेल शिखर सम्मेलन का कार्यक्रम 8-15 दिसम्बर 2022 तक होगा जिसके अनुसार 

8 दिसम्बर हॉकी मैच

हॉकी स्टेडियम,बी.एच.यू. में होगा जबकि 9 दिसम्बर को फुटबॉल मैच

  • फुटबॉल स्टेडियम, बीएचयू,10 दिसम्बर को 
  • क्रिकेट मैच आईआईटी क्रिकेट स्टेडियम, बीएचयू,11 दिसम्बर को 
  • टेबल टेनिस व बैडमिंटन मैच एमपी हॉल, बीएचयू ,12 दिसम्बर को वॉलीबॉल मैच
  • बीएचयू स्पोर्ट्स ग्राउंड, बीएचयू ,13 दिसम्बर को खो-खो मैच बीएचयू स्पोर्ट्स ग्राउंड, बीएचयू ,
  • 14 दिसम्बर को कबड्डी मैच बीएचयू स्पोर्ट्स ग्राउंड, बीएचयू में होगा।

तोमर ने किया “कृषि निवेश पोर्टल” बनाने का शुभारंभ

  • महिला किसानों पर सरकार का पूरा फोकस, सुश्री मेलिंडा गेट्स के साथ बैठक 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 05 दिसंबर :

            केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ आज नई दिल्ली में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष सुश्री मेलिंडा फ्रेंच गेट्स की बैठक हुई। इस दौरान श्री तोमर ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा एकीकृत “कृषि निवेश पोर्टल” बनाए जाने का शुभारंभ किया। बैठक में श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में महिला किसानों को और बढ़ावा देने पर सरकार का पूरा फोकस है।

            बैठक में श्री तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र में अनेक चुनौतियां हैं, जिनके समाधान के लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में कुशलतापूर्वक सतत् काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में छोटे किसानों की संख्या ज्यादा है, सरकार का मानना है कि इनकी ताकत बढ़ेगी तो कृषि क्षेत्र और उन्नत होगा व उत्पादन भी बढ़ेगा, इस दिशा में सरकार काम कर रही है।

            तोमर ने कहा कि भारत में कृषि क्षेत्र में सामान्यतः परंपरागत कृषि पद्धति चलती थी,अब वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कृषि क्षेत्र में निवेश की आवश्यकता है, जिसके मद्देनजर सरकार ने अनेक सुधार किए हैं,कृषि में टेक्नालाजी का समावेश किया है और पात्र किसानों को पारदर्शिता से पूरी सहायता मिलें, इस दृष्टि से देश में डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन भी प्रारंभ किया गया है।

            तोमर ने बताया कि कृषि में निवेश और बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुप‌ए से अधिक के विशेष पैकेजों का प्रावधान कर इन पर काम प्रारंभ किया है, जिनमें 1 लाख करोड़ रुपए का कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड भी शामिल है। इन पर अमल होने से भारतीय कृषि क्षेत्र का कायाकल्प हो जाएगा।

            तोमर ने कहा कि भारत में कृषि क्षेत्र में बड़ी संख्या में महिलाएं भी काम कर रही है, जिनकी संख्या बढ़ाने एवं इनकी निरंतर प्रगति के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय भी महिला किसानों के सशक्तिकरण की योजना चला रहा है, जिसमें कृषि मंत्रालय मददगार हैं, वहीं कृषि मंत्रालय महिला किसानों के उत्थान के लिए अपने बजट का निश्चित हिस्सा खर्च करता है।

             तोमर ने कहा कि “कृषि निवेश पोर्टल” कृषि क्षेत्र में निवेश की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा, जो कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा कार्यान्वित विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए कृषि-निवेशकों हेतु केंद्रीकृत वन स्टॉप पोर्टल के रूप में बनाया जाना है। उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए यह पोर्टल दर्पण सिद्ध होगा, उन्हें इससे काफी सहायता मिलेगी।

             तोमर ने गेट्स फाउंडेशन द्वारा भारत में विविध क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि फाउंडेशन द्वारा भारत में कृषि क्षेत्र में भी काम करना अच्छा अनुभव सिद्ध होगा।सुश्री मेलिंडा ने कहा कि कृषि मंत्रालय के साथ काम करके उन्हें खुशी होगी। वे चाहती है कि महिला किसानों का जुड़ाव ज्यादा से ज्यादा हों। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन कई देशों में काम कर रहा है और भारत में उन्हें अच्छा अनुभव हुआ है।

            सुश्री मेलिंडा ने भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने पर प्रसन्नता जताई व सदैव मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की। बैठक में कृषि सचिव श्री मनोज अहूजा, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक ने भी विचार रखें। संयुक्त सचिव श्री प्रवीण सैमुअल ने प्रेजेन्टेशन दिया। इस अवसर पर कृषि मंत्रालय के अन्य अधिकारी तथा भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) एवं गेट्स फाउंडेशन के भारतीय कार्यालय के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट ने कृष्ण जन्म उत्सव मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 05 दिसंबर :

            श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट, सैक्टर-51 द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कथा व्यास आचार्य हरि जी महाराज  द्वारा  6 दिसंबर तक पुलिस सोसाइटी के सामने तथा हरदीप टैक्सी स्टैंड के नजदीक ग्राउंड, सैक्टर 51-डी, में हो रहा है।

            आज कथा व्यास आचार्य श्री हरि जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन करते हुए भजन गायन किया जिसपर श्रद्धालु जमकर थिरके। इस मौके पर पूरा कथा परिसर भगवान श्री कृष्ण के जयकारों तथा नंद के आनन्द भयो, जय कन्हैयालाल की जय से गूंजायमान हो उठा।

            कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है।

            जब कंस ने सभी मर्यादाएं तोड़ दी तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। यहां पर जैसे ही श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग कथा में आया तो श्रद्धालु हरे राधा-कृष्ण के उदघोष के साथ नृत्य करने लगे। वासुदेव तथा यशोदा, नंद और कृष्ण जन्मोत्सव के प्रसंग को भाव विभोर कर दिया। कथा सुनने सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

            इस अवसर आज कथा में बाल्मीकि शक्ति पीठ सेक्टर 24 चण्डीगढ़  के पीठाधीश्वर संत नवीन सरहदी जी महाराज सहित कई गणमान्य लोगों ने कथा में उपास्थिति दी। 

अंबाला के सांसद व जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) के चेयरमैन की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की गई आयोजित

  • मनरेगा, शिक्षा, स्वच्छता, सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मिड-डे-मिल, स्वास्थ्य एवं सेवाये व पानी सहित 22 विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा
  • विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकारी प्रभावी और समयबद्ध तरीके से करें क्रियान्वयन-कटारिया

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 05 दिसंबर :

            अंबाला के सांसद व जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) के चेयरमैन श्री रतन लाल कटारिया की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, शिक्षा, स्वच्छता, प्रधानमंत्री आवास योजना, मिड-डे-मिल, स्वास्थ्य एवं सेवाये व सड़क योजना सहित 22 विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

            इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक व नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

            रतन लाल कटारिया ने कहा कि जिला के सभी अधिकारी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी और समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि दिशा समिति की बैठक एक महत्वपूर्ण बैठक है, जिसका उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पंहुचाना है।

            बैठक में सांसद ने कहा कि उद्योगों व मार्किंट की मांग के अनुसार युवाओं का कौशल विकास सुनिश्चित किया जाये ताकि युवाओं के लिये रोजगार के नये अवसर मिल सके। उन्होंने डिजिटीलाईजेशन पर जोर देते हुये कहा कि आने वाला समय कंप्यूटर का है, इसलिये डिजिटल क्रांति को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पंहुचाया जायें ताकि वे देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके। सांसद ने स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों को कार्य तय समय सीमा में काम करने के निर्देश दिये ताकि  सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जनता को लाभ मिल सके।  


            कटारिया ने बैठक में आये सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की वे जनता की सेवा की भावना से कार्य करे। यह हम सबका नैतिक कत्र्तव्य बनता है कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें  व उनके कार्यों का समयबद्ध तरीक़े से पूरा करें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंताओं को ग्रामीण इलाकों की सड़कों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये ताकि ग्रामीण आंचल के लोगों को आवागनम में सुविधा हो सके।

            बैठक मे सांसद रतन लाल कटारिया ने जिन अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की उनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन, समग्र शिक्षा, मिड डे मील स्कीम, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम प्रत्येक ग्राम पंचायत में काॅमन सर्विस सेंटर उपलब्ध कराना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, समाज कल्याण विभाग, बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना शामिल हैं।

            उपायुक्त महावीर कौशिक ने सांसद रतन लाल कटारिया को आश्वासन दिया कि सभी विभाग उनके द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना करते हुए सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को तय समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।

            इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर, अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डीडब्ल्यूओ संध्या मलिक, पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन तथा गैर सरकारी सदस्यों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Infosys Foundation Bengaluru  & Bhartiya Vidya Bhavan Chandigarh come together to host 7 day long Art Festival from December 9th, 2022

Poster of the festival launched by Padamshri R K Saboo ,Madhukar Malhotra &  Renowned Artists and other dignitaries

Koral ‘Purnoor’ Demokretic Front, Chandigarh – 05 December :

            Infosys Foundation, Bengaluru and Bharatiya Vidya Bhavan, Chandigarh Kendra come together to  celebrate art, music and drama in a week long Contemporary Art Festival this December.  This one-of-its-kind event hosted by Bharatiya Vidya Bhavan in its Bhavan Vidyalaya Chandigarh Campus (Sector 27), will be inaugurated by Punjab Governor and UT Administrator His Excellency Shri. Banwarilal Purohit. The event will also see other dignitaries including Mr. Sameer Goyal, Chief, Infosys Mohali, Mr. Abhishek Goyal, Chief, Infosys Chandigarh Shri. K.G.Raghavan, President, Bharatiya Vidya Bhavan, Bengaluru and others. Padmashri Shri R.K.Saboo,  Chairman, Bharatiya Vidya Bhavan, Chandigarh Kendra and ex-president Rotary International,  will be presiding over the programme. Poster of the festival launched by Padamshri R K Saboo ,Madhukar Malhotra &  Renowned Artists and other dignitaries

            With performances ranging from classical recitals and Qawwalis to clown theatre and fusion concerts, this musical extravaganza is an attempt to put indigenous artists from the Tricity on the art and cultural map of India.  The festival also includes an art exhibition displaying works of over 40 artists from the Tricity and live art workshops. 

            This seven-day festival starts at 5 p.m. on the 9th of December and closes on the 15th of December 2022. Entry will be free for the public during the festival. This prestigious event will also be broadcast live on the YouTube channels of Chandigarh and Bengaluru Kendras of Bharatiya Vidya Bhavan. This is the first time that an event of such scale is organized by Bhartiya Vidya Bhavan Chandigarh. Such events have been organized by Infosys in collaboration with Bharatiya Vidya Bhavan earlier in Pune and Bangalore. Through this programme, citizens of the Tricity will get an opportunity to immerse themselves in music, art, drama and spirituality.

Special attractions:

  •       Dec 9th: Spiritual seeker Geet Rao will perform Shiv Aradhana at 5 pm followed by the artists of Pracheen Kala Kendra, who will present a dance drama – Bharat Amrit Manthan.
  •       Dec 10th and 11th: An Art Workshop will be held in which artists will provide a live demonstration of their art.
  •       Dec 10th: Qawwali will be performed by the Ibadat group on the evening of 10th December.
  •       Dec 11th: A concert will be presented by Guru Rohit Ashwa Bali from Chandigarh and Rajwinder Kaur from Amritsar at 5 pm.
  •       Dec 12th: The play Romeo Juliet and Saat Maskare directed by Sukhmani Kohli will be staged followed by a fusion music by singer Hardeep Kainth from Ropar, Punjab.
  •       Dec 13th:  Kavi Ghosti by Shri. Vijay Kapoor and team followed by a Piano Recital by Anu Bains, Pratham Pal Singh,Atul; Lakra and Nainika.
  •       Dec 14th: Singer and music teacher Purabi Baruah will perform on 14th December after which Bharatanatyam performance will be presented by father-son duo, Rahul and Bharat Gupta.
  •       Dec 15th: Music performance by singer Poonam Rajput and will be followed by a play “First Teacher” will be staged by city’s famous theater artist Chakresh Kumar.

अंतर – विद्यालय योग अंडर – 14,17 बाल वर्ग प्रतियोगिता : सेंट सोल्जर इंटरनेशनल स्कूल – 28 अंडर – 14 एवं सेंट स्टीफेंस स्कूल – 45 अंडर-17 योग चैंपियन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 5 दिसंबर ::

            शिक्षा विभाग के द्वारा राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय, 43-ए में चल रहे ‘अंतर-विद्यालय योग अंडर-14,17 बाल वर्ग प्रतियोगिता’ के दौरान सेंट सोल्जर इंटरनेशनल स्कूल-28 ने अंडर-14 बाल वर्ग तथा सेंट स्टीफेंस स्कूल-45 ने अंडर-17 बाल वर्ग योग चैंपियनशिप  के ख़िताब को अपने नाम किय जबकि अंडर-14 बाल वर्ग के द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर सेंट जोसेफ्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-44 और राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय, 41-ए रहे। अंडर-17 बाल वर्ग के मुकाबले में पीएमएल एसडी पब्लिक स्कूल-३२ तथा केबी डीएवी-7 दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे।

            इस प्रतियोगिता को करवाने हेतु विभिन्न विद्यालयों से लगाया गए प्रतिनिधियों में सुनीता चावला (जीएमएसएसएस-एमएचसी), हरजीत सिंह (जीएमएसएसएस-40), कुलदीप (जीएमएसएसएस-35), Vijay वशिष्ठ (सेंट जोन्स-26), प्रतिभा पांडेय (एकेएसआईपीएस-41), सुमन चौधरी (कार्मेल कान्वेंट-9), राज बाला (जीएमएसएसएस-23), शिव कुमार (टेंडर हार्ट-33) तथा मुख्य आयोजक राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय, 43-ए की ओर से जितेंदर सिंह का सहयोग रहा।