पंजाबी स्कूल के छात्रों का संस्कृत भाषा प्रतियोगिता में सफलता पर गर्व : विजय कांसल

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 27 दिसम्बर :

            भारत विकास परिषद पंजाब साउथ के अध्यक्ष विजय कंसल व स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड के जनरल मैनेजर रजिंदर पाल ने भारत विकास परिषद फाजिल्का के तत्वावधान में सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर विजय पताका फहराने पर उन्हें सम्मानित किया। परिषद के प्रांतीय प्रचार सचिव राजीव गोयल बिट्टू बादल ने उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए बताया की समूह गान प्रतियोगिता के प्रकल्प प्रभारी रमेश चूचूरा की अगुवाई में सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी भीलवाड़ा में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के संस्कृत भाषा की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा लोकगीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रायाएं सानिया, भारती, महक, पूजा, रिया, लीजा, रिया व पुनीता ने राष्ट्रीय स्तर पर विजय पताका फहराई।

            इस प्रकल्प को सफल बनाने का श्रेय स्कूल के म्यूजिक अध्यापक हर्ष जुनेजा व उनकी धर्मपत्नी अलका जुनेजा को जाता है,म्यूजिशियन ईश्मीत व चमकौर का भी उन्हें भरपूर योगदान रहा।संपूर्ण भारत वर्ष में यह प्रतियोगिता प्रथम शाखा सत्र,द्वितीय प्रांतीय सत्र व तृतीय रीजनल सत्र से गुजर कर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची है जिसमें संपूर्ण भारत के 9 रीजन से विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं ।इस बार फाजिल्का, रांची, सिरसा, सवाई माधोपुर, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, उत्तराखंड, ग्वालियर ऐसी अपने अपने क्षेत्र की रही प्रथम टीमें थी जिन्होंने यह अखिल भारतीय स्तर पर आयोजन प्रस्तुत किया। 

            केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डी.डी.शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल व राष्ट्रीय वित्त सचिव महेश बाबू गुप्ता ने विजयी टीमौॅ को पुरस्कारित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मुंबई के हरीश कुमार सुरेंद्र रोहिला, मनमोहन भटनागर आदि रहे। प्रतियोगिता के दौरान 9 रीजनल की टीमों ने 27 बार प्रस्तुति दी।इस अवसर पर  प्रांतीय सलाहकार सीरी निवास बिहानी,प्रांतीय उपाध्यक्ष विक्टर छाबड़ा, संयोजक बीकेजे विजय गुगलानी, सह-संयोजक एनजीएससी सुरेंद्र कुमार मूलरी , संयोजक नेत्र शिविर राजन सिंगला,संयोजक सभी परियोजनाएं सतिंदर पुपनेजा,वित्त सचिव विपन गोयल, सह-संयोजक नेत्र शिविर राज कुमार गुप्ता,  संयोजक जरूरतमंदों की मदद शिव गोयल, शाखा पी.आर.ओ. सुनील कुक्कर व संयोजक एनजीएससी रमेश चूचरा उपस्थित हुए।

नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलेगी स्पेशल रेलगाड़ी

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 27 दिसम्बर :

            उत्तर रेलवे ने मंगलवार को कहा कि रेलयात्रियो के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच स्पैशल चलाने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 

01635/01636 नई दिल्ली -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी (2 फेरे) लगाएंगी। ट्रेन संख्या 

            01635 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 30 दिसम्बर को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहूँचेगी | वापसी दिशा में 01636 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी 1 जनवरी 2023  को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात्रि 11.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.40 बजे नई दिल्ली पहूँचेगी| वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जं. , अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट,पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर स्टेशनो पर दोनों दिशाओ  में रुकेगी।

            रेलवे ने दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी द्वि-साप्ताहिक स्पैशल रेलगाड़ी शुरू करने का निर्णय किया है।

             रेलयात्रियो के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे दरभंगा- आनंद विहार टर्मिनल के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पैशल रेलगाड़ी दौड़ेगी। ट्रेन संख्या05527/05528 दरभंगा- आनंद विहार टर्मिनल- दरभंगा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी (54फेरे) होंगे।

            05527 दरभंगा- आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी  29.12.2022 से 30.03.2023 तक प्रत्येक वीरवार और रविवार को दरभंगा से दोपहर 01.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहूँचेगी | वापसी दिशा में 05528 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 30.12.2022 से 31.03.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 03.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर03.45 बजे दरभंगा पहूँचेगी|

             वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे जनकपुररोड़, सीतामढ़ीजं., बैरगनिया, रक्सौलजं. , नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर,मुरादाबाद, तथा गाजियाबाद स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|

अनुराग ठाकुर ने भारतीय खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र का दौरा कर एथलीटों से की बातचीत

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट। जैतो – 27 दिसम्बर :

            युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण-राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (साई एनसीओई) भोपाल के अंतर्गत आने वाले खेल एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, हॉकी, जूडो, वूशू और कायाकिंग व कैनोइंग।

            केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भोपाल के भारतीय खेल प्राधिकरण-राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (साई एनसीओई) का दौरा किया और एथलीटों से बातचीत की। उन्होंने अपने दौरे के समय केंद्र में विभिन्न सुविधाओं को भी देखा। यह दौरा मध्यप्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया युवा खेल के लोगों के लॉन्च के पूर्व हुआ है। ठाकुर साई केंद्र में स्थित एम.पी. हॉल भी ग‌ए,जहां उन्होंने खेल विज्ञान के पक्षों को देखा तथा जूडो, वूशू, मुक्केबाजी तथा हॉकी के मैदानों का जायजा लिया। साई एन.सी.ओई. भोपाल के अंतर्गत आने वाले खेलों में एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, हॉकी, जूडो, वूशू और कायाकिंग व कैनोइंग शामिल हैं।श्री ठाकुर ने उल्लेख किया,“भारतीय खेल प्राधिकरण लगभग 100 एकड़ में फैले बड़े केंद्रों तथा परिसरों का रख-रखाव भी कर रहा है, जो उल्लेखनीय कार्य है। मैं यहां के अधिकारियों को बधाई देता हूं,जो एथलीटों, प्रशिक्षकों, सपोर्ट स्टाफ आदि के लिये तथा अन्य कामों के लिए भी इतने कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।”इसके पूर्व श्री ठाकुर ने राज्य में पैरा-कैनोइंग सुविधा का जायजा लिया। उनके साथ मध्यप्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया तथा मध्यप्रदेश सरकार के अन्य अधिकारी भी थे। उन लोगों ने कुछ एथलीटों से बातचीत भी की, जिनमें पैरा-कैनोइस्ट प्राची यादव भी शामिल थीं, जिन्होंने इस वर्ष की शुरूआत में पोलैंड मे आयोजित पैराकोनो विश्व कप में कांस्य पदक जीता था। इस तरह वे इस खेल में जीतने वाली पहली भारतीय बनीं और अपनी जीत से इतिहास रच दिया।

            राज्य में उपलब्ध खेल अवसंरचना के बारे में ठाकुर ने कहा, भोपाल देश के बेहतरीन निशानेबाजी और घुड़सवारी केंद्रों में गिना जाता है। यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं हैं। मध्यप्रदेश खेलो इंडिया युवा खेलों के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा,“मध्यप्रदेश धीरे-धीरे भारत में खेलों का केंद्रस्थल बनता जा रहा है। मेरी इच्छा है कि अगर अन्य राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भी इस उदाहरण का पालन करें, तो भारत जल्द ही खेल महाशक्ति बन जाएगा।”

सीनियर सेकेंडरी स्कूल – 21 द्वारा एक पर्यावरण के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ –  25 दिसंबर

            आज चंडीगढ़ सेक्टर 21 के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल  द्वारा एक पर्यावरण के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसमें युवा पर्यावरणविद्  रनवीर पुनिया मुख्य वक्ता रहे । रनवीर पुनिया ने ई वेस्ट के प्रति जानकारी देते हुए एनएसएस के विधार्थियों को जागरूक किया कि ई वेस्ट की मैनेजमेंट किस तरह की जाती है।

            उन्होंने ई वेस्ट से पर्यावरण को होने वाले दुष्परिणामों का विवरण करते हुए लीचिंग के बारे में समझाया । जब ई वेस्ट को लैंडफिल में सामान्य कूड़े के डेर के साथ दबाया जाता है तो उसके हानिकारक ज़हरीली धातु के अंश  आसपास के भूमिगत जल को दूषित कर देते हैं । यह मनुष्य तथा जानवरों के लिए हानिकारक है। बाज़ार में रोज़ नये- नये उपकरण आने के कारण हमारे घरों में बहुत ई वेस्ट इकठ्ठा हो रहा है।

            कितने ही ऐसे उपकरण घर पर पड़े रहते जो काम में नहीं आते। हमे ऐसे उपकरण या तो किसीको प्रयोग के लिये दे देने चाहिये या उन्हें रीसाइक्लिंग यूनिट तक पहुँचाना चाहिए। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो ई वेस्ट को उचित तरीक़े से रिसाइकल करने में मदद करे ।

            एनएसएस के छात्र विशाल ने सुझाव दिया की मोबाइल की सभी कम्पनीज़ को एक ही चार्जर का प्रयोग करना चाहिये ताकि घरों में चार्जर्स का ढेर ना लगे । ईको क्लब की तरफ़ से स्कुल अध्यापिका अनिता सूद तथा सन्तोष ढुल ने रनवीर पुनिया को सम्मानित किया। प्रधानाचार्या मैडम सुखपाल जी ने यंग इंवायरन्मेंटलिस्ट रनवीर पुनिया के प्रयासों की सराहना की ।

सोसाइटी फॉर डिवाइन रेकी मेडिटेशन (एनजीओ) ने फिर से कंबल वितरण अभियान का आयोजन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 2दिसंबर

      जरूरतमंदों की सेवा करने के अपने उत्साह को बनाए रखते हुए, सोसाइटी फॉर डिवाइन रेकी मेडिटेशन (एनजीओ) ने फिर से कंबल वितरण अभियान का आयोजन किया। सेक्टर 20 और 27 के बाजारों के गलियारे में सो रहे व्यक्तियों को लगभग 250 कंबल वितरित किए गए।

      एनजीओ की सचिव महक सिंह ने कहा कि जब हम अपने आरामदायक घरों में आराम से सो रहे होते हैं, तो ये जरूरतमंद व्यक्ति कड़ी सर्दी में बिना गर्म कपड़ों के खुले में गुजारते हैं। कंबल वितरण अभियान के साथ वह गर्मजोशी और करुणा फैलाना चाहती हैं।

दवेश मौदगिल पूर्व मेयर और फेलो पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने भाग लिया और सभी को आश्वासन दिया कि यह अभियान अन्य बाजारों में भी जारी रहेगा। उन्होंने जरूरतमंदों की समय-समय पर सेवा करने के लिए एनजीओ द्वारा की गई पहल की भी सराहना की।

सोसायटी फॉर डिवाइन रेकी मेडिटेशन (एनजीओ) के प्रवक्ता जसजीत सूरी ने सेवा में योगदान के लिए गुनिता सिंह, हेमा शर्मा, तनु अरोड़ा, स्वेता शर्मा, अमरदीप सहगल, कुलमीत सोढ़ी, उमेश महाजन, मोहन सिंह, एनुप्रीत कौर, केशवी रेहान, नेहा शर्मा का निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 27 December, 2022

मर्डर के मामलें में 6 आरोपियों को लिया पुलिस रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  – 27 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर को मर्डर के मामलें में 6 आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान  रोहित उर्फ गोलू पुत्र भुक्कल राम, जोगिन्द्र पुत्र ब्रहमस्वरुप ,राजू पुत्र मटरू,  राहुल पुत्र रामकरण , मुकुल उर्फ मस्तराम उर्फ मस्तु पुत्र रामखिलावन वासीयान राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा दीपक पुत्र रामकरण वासी इदिरा कालोनी सैक्टर 17, पंचकुला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये 6 आरोपियो को पेश अदालत 2-2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया  ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता दिव्यांशु पुत्र रमेश विश्वर्मा वासी मौली चण्डीगढ नें दिनांक 24.12.2022 को शाम के करीब 5 बजे वह मुकेश उर्फ मुन्ना तथा रिषभ के साथ इन्दिरा कालौनी में कुछ समान लेनें हेतु जा रहे थें जब वह नालें के पास पहुंचे तो वह पर 10 से 12 लडको नें पुरानी रजींश को लेकर मुकेश उर्फ मुन्ना तथा शिकायतकर्ता के साथ हाथापाई कर दी  और मुकेश उर्फ मुन्ना पुत्र रमेश यादव वासी इन्दिरा कालोनी को संतराम नें हाथ में ली छुरी से वार किया तथा अन्य नें बैट व ईंट इत्यादि से वार किया और राहुल व गोलू व अन्य ने इंट पथरो से मारना शुरु कर दिया इन सब ने मिलकर अपने हाथो मे लिये हथियारो से हमला करके चोटे मारी है जिस पर शिकायतकर्ता नें शोर मचाना शुरु कर दिया । तभी पीडीत मुकेश उर्फ मुन्ना इंदिरा कालोनी गली मे गिर गया जो उसके बाद इंदिरा कालोनी वाले मुकेश उर्फ मुन्ना को नागरिक हस्पताल सैक्टर-6 पंचकुला ले गये औऱ मै भी हस्पताल चला गया जहां पर डाक्टर से बताया कि मुकेश उर्फ मुन्ना की चाकू लगने की वजह से मृत्यू हो गई है । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148/149/323/302/34 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया ।

जिस मामलें इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 गुरपाल सिंह नें बताया कि उपरोक्त मर्डर के मामलें 2 आरोपियान सतंराम पुत्र राम खिलवान तथा महेश पुत्र माथरुप को दिनांक 25 दिसम्बर को गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और मामलें अन्य 6 आरोपियान को कल दिनांक 26 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त मर्डर के मामलें में कुल 8 आरोपियान को पेश अदालत 2-2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

दुष्कर्म के मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  – 27 दिसम्बर :   

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान के द्वारा दुष्कर्म के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ उंगली पुत्र सुरेन्द्र तथा गौरव वेद पुत्र श्याम लाल वासी ख़डक मगोंली पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 22.12.2022 को वह उपरोक्त दोनो आरोपियान नें मकान के अन्दर जबरदस्ती घुसकर गल्त काम किया है और किसी को इस बारे बतानें हेतु जान से मारनें की धमकी दी । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 376, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपियान को कल दिनांक 26 दिसम्बर को गिऱफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

हम वेलफेयर सोसायटी द्वारा लगाया गया 2 दिवसीय शिविर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 दिसंबर :    

            हम एक छोटा सा प्रयास सबको लेकर चलने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम नेहरू पार्क पर हम वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें 2 दिन का शिविर लगाया गया और वहां पर सभी लोगो से नए व पुराने वस्त्र एकत्रित करने शुरू किए।

            हम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष प्रिंस भास्कर ने बताया कि उनकी सोसाइटी के द्वारा हर साल शिविर लगाए जाते हैं और वह जरूरतमंद के लिए वस्त्र एकत्रित करते हैं उसके बाद वह शहर में घूम कर वस्त्र उन लोगों को देते हैं जिन्हें उनकी जरूरत होती है। इस दौरान चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद ने गर्म कपड़े व कंबल संस्था को दिए और इस कार्य को काफी सराहनीय कार्य बताया।

            उन्होंने कहा कि यह संस्था हर साल इसी प्रकार के कार्य करती है जो काफी सराहनीय योगदान दे रही है। सभी को इस प्रकार आगे आना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष प्रिंस भास्कर ने कहा कि इस बार वह जिला जेल में भी वहां मौजूद लोगों के लिए गर्म कंबल व वस्त्र देंगे। ताकि इस ठंड में उन्हें कुछ राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि वह रात को सड़कों पर घूम कर उन लोगों को गर्म कपड़े व कंबल वितरित करते हैं जिन्हें उनकी जरूरत होती है।

            हम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित नए एवं पुराने गरम वस्त्र शिविर हम के अध्यक्ष प्रिन्स भास्कर अनिल ठकराल रचित शांडिल्य शुभम दत्ता नीरज शर्मा गीता कपूर उमा उमा शर्मा पूनम अग्रवाल सावित्री चेत्रि मोनिका खापरा दिव्या प्रेम लता नीना देवी प्रतिभा शबनम सोनिया रितु आदि उपस्थित रहे।

व्यपारियों की सुरक्षा को लेकर यमुनानगर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की अहम बैठक

  • दिनदहाड़े दुकानदार पर हुए हमले की सम्पूर्ण व्यपारी निंदा करते हैं : उप्पल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 दिसंबर :    

            यमुनानगर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन स्थानीय निजी होटल में किया गया। बैठक में व्यापारियों के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष … उप्पल द्वारा की गई।

            इस दौरान व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद व्यापारियों ने बताया कि जिला यमुनानगर में आए दिन व्यापारियों पर दिनदहाड़े हमले हो रहे हैं परंतु स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है।

            उप्पल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चलाने में व्यापारियों का अहम योगदान रहता है तथा छोटे बड़े व्यापारियों द्वारा विभिन्न टैक्स के माध्यम से देश की संपूर्ण व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है लेकिन यदि व्यापारियों को दी जाने वाली सुविधाएं की ओर ध्यान दिया जाए तो स्थानीय प्रशासन व मौजूदा सरकार का ध्यान व्यापारियों की ओर नहीं है जिसके चलते जिला के व्यपारियों में रोष है।

            एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि जिला यमुनानगर में पिछले कई दिनों से दुकानदारों पर दिनदहाड़े हमले हो रहे हैं जिसके कारण व्यपारी वर्ग में भय का माहौल बना हुआ है। इस समस्या को लेकर व्यापारियों ने कई बार मांग पत्र के माध्यम से स्थानीय प्रशासन व सरकार के प्रतिनिधियों से गुहार भी लगाई है लेकिन धरातल पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

            इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष उप्पल ने बताया कि अभी पिछले दिनों यमुनानगर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के सदस्य शुभम के साथ भी एक ऐसी घटना घटी जिसमें वह कैश जमा करवाने के लिए बैंक में गया जहां दो युवकों द्वारा उस पर हमला कर दिया गया बैंक गार्ड की सूझबूझ व आसपास के लोगों की सहायता से एक बड़ी दुर्घटना होने से बची। उन्होंने कहा कि सरकार वह प्रशासन व्यापारियों को सुरक्षा की दृष्टि मजबूत करने के लिए अहम कदम उठाए तथा शहर के मुख्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुचारू की जाए।

            एक वरिष्ठ सदस्य ने सुझाव दिया कि पुलिस के बाइक राइडर्स की बाजारों में ड्यूटी लगाई जाए ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो। एसोसिएशन के पदाधिकारी अनिल भाटिया ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से समस्या के बारे में बताया गया है लेकिन अभी तक उचित कार्यवाही नहीं की गई। सभी व्यापारियों ने एक स्वर में जिला प्रशासन व मौजूदा सरकार का आह्वान करते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग को सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत किया जाए तथा जो व्यापारी शस्त्र लाइसेंस लेने के लिए समर्थ है उसे शस्त्र लाइसेंस सरल प्रक्रिया के द्वारा प्रदान किया जाए और अन्य छोटे व्यापारियों को की संपूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन गंभीरता से निभाए।

            मौके पर सुरेंद्र उप्पल, संजय सेठ,मुकेश छाबड़ा,नितीन गुप्ता,गौरव भारद्वाज, ऋषि भाटिया,प्रेम,शुभम,सोनू अग्रवाल, प्रांजुल गुप्ता मौजूद रहे।

शहीदों को सपनों को साकार करने के लिए देश में पुनः अलख जगाने की आवश्यकता : कर्मवीर सिंह बुटर


आम आदमी पार्टी यमुनानगर द्वारा हर्षोल्लास से मनाई गई शहीद उधम सिंह जयंती


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 दिसंबर :    

            जिला यमुनानगर में आम आदमी के द्वारा शहीद उधम सिंह जी का जन्म दिवस बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला सचिव एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा कि देश के शहीद हमारे आदर्श है, हमें अपने शहीदों व महापुरुषों के जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाने चाहिए और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करना होगा।

            बुटर ने कहा कि शहीद उधम सिंह कांबोज आज़ादी के उन योद्धाओं में से एक थे जिन्होंने जलियांवाला बाग़ के हजारों निर्दोष भारतियों की मौत का बदला लन्दन में जा कर लिया। एडवोकेट कर्मवीर सिंह ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में शहीदों की शहादत पर राजनीति की जा रही है और लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा है जो कतई ग़लत है।

            उन्होंने कहा कि देश आज़ाद होने से पहले सभी देशवासियों का स्वाधीनता की खुली हवा में सांस लेने का सपना था जिसे हमारे इन रणबांकुरों ने पूरा किया लेकिन आज महत्वाकांक्षी राजनीति के चलते शहीदों के द्वारा देखा गया अखण्ड भारत का सपना केवल भाषणों तक सीमित होकर रह गया है। बुटर ने कहा कि हमें देश की अस्मिता पर कुर्बान हुए शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए जाति धर्म की राजनीति से ऊपर उठना होगा और देश में पुनः अलख जगाने की आवश्यकता है। 

            देश को आंतरिक व बाहरी रूप से मजबूत करने के लिए पुनः एक और आज़ादी के लिए काम करना है ताकि शहीदों के सपनों को साकार किया जा सके। इस मौके पर योगेन्द्र चौहान, राय सिंह, मनीष चनालिया ,विकास जैन , प्रदीप चौधरी , दीपक यादव, एश्वर्या कौशिक, मंगा, रोहित, मोहित, सुशील, राजेश, हरदेव आदी अन्य मौजूद रहे।

डॉ अनिल अग्रवाल को बद्दी हिमाचल प्रदेश के एसपी द्वारा किया गया सम्मानित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 दिसंबर :

            देश में पहली बार मनाए गए वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा सिंह सभा सरोजनी कॉलोनी यमुनानगर में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

             इस कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएल एसपी मोहित चावला ने शिरकत की इस मौके पर उन्होंने अपने भाषण में बालवीर दिवस के अवसर पर गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादे की शहादत को याद किया गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान निर्मल सिंह और सेक्रेटरी लखविंदर सिंह ने मदर मैरी चैरिटी होम के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 300 मरीजों की निशुल्क जांच की गई।

            इस अवसर पर सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ अनिल अग्रवाल को उनके द्वारा चिकित्सा जगत में की गई उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।  डॉ अनिल अग्रवाल को पहले भी कई बार राष्ट्रीय व राज्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है उन्हें तेरा बार हरियाणा के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।