एफसी कॉलेज की 65 छात्राओं ने किया रक्तदान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 07 दिसंबर :

            हिसार के महिला महाविद्यालय, हिसार मे 3 हरियाणा गर्ल्ज बटालियन के निर्देशानुसार एन.सी.सी.रेड क्रॉस ईकाई, रेड रिब्न क्लब, एन.एस.एस., एवं महिला प्रकोष्ठ इकाई ने स्थानीय एच.डी.एफ.सी. टीम एवं अग्रोहा मैडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अग्रोहा मैडिकल कॉलेज की ओर से डॉ. रिचा नैन, सीमा, अनुबाला, मनजीत एवं अन्य सदस्य एवं एच.डी.एफ.सी. की ओर से चेतन गोयल, विजय शर्मा, नीशू अरोड़ा, जगबीर एवं ज्योति के नेतृत्त्व में छात्राओं की जाँच की गई एवं शिविर का संचालन किया गया।

            डॉ॰ मिनाक्षी महाजन, वरिष्ठ प्राध्यापिका एफ.सी. कॉलेज ने बताया कि लगभग 65 छात्राओं ने रक्तदान किया।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 07 December, 2022

ट्रैफिक नियमो के प्रति लापरवाही करके माता- पिता को धोखा ना दें  :  ट्रैफिक पुलिस पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 07 दिसम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में पंचकूला में एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यातायात नियमों की पालना करनें हेतु स्कूल, कॉलेज में  विशेष जागरुकता अभियान चलाकर यातायात के नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए आज बुधवार को गर्वमेन्ट पॉलिटेक्निक सेक्टर 26 पंचकूला में मूक बाधिर सहित अन्य विधार्थियो के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस अभियान में ट्रैफिक पुलिस उप.नि. रोशन लाल नें यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया इसके साथ ही कहा कि सडक हादसों में ज्यादातर दो पहिया वाहन पर हेल्मेट ना पहननें तथा चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट ना पहननें की वजह से मौत होती है जिनके प्रति हमें सक्रियता से पालना करनी चाहिए क्योकि सडक , हाईवे इत्यादि पर वाहन चलाना कोई खेल नही है और किसी भी खेल में कामयाबी पानी है तो उसके नियमों की पालना करें ऐसे ही हम जब सडक इत्यादि पर वाहन चलाते है तो हमें यातायात के नियमों की पालना करनी चाहिए जिससे हम सुरक्षित रह सके इसके अलावा हमारा परिवार भी सुरक्षित रह सके क्योकि परिवार का कोई ना कोई सदस्य तो वाहन चला रहा चाहे वह पढाई के लिए जा रहा या जॉब या अन्य किसी कार्य हेतु जा रहा है इसलिए यातायात नियमों को खेल ना समझ इसे अपना पहला कर्तव्य समझते हुए नियमों की पालना करें ।

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मी उप.नि. रोशन लाल नें कहा, आपके घर से जानें के बाद माता-पिता को पुछो कि वह आपके पल -2 की कितनी चिंता करते है बार-2 कॉल करके पुछते है बेटा या बेटी स्कूल, कॉलेज से आ गया क्या परन्तु कुछ व्यकित जो यातायात के नियमों के प्रति लापरवाही करते है और जब वह किसी सडक हादसे का शिकार हो जाता औऱ हादसे मे उसकी मौत हो जाती है तो उस माता-पिता पर क्या गुजरती होगी इसलिए अपनें माता-पिता के साथ ऐसा धोखा ना करें और समाज का जिम्मेवार नागरिक होनें के नाते ट्रैफिक नियमों की पालना करें ।

 इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के नाकाबंदी करके औऱ सीसीटीवी के माध्यम से चालान किये जा रहे है जिनका मकसद जुर्माना लगाना नही बल्कि उनके प्रति आपको जागरुक करना ताकि आप ट्रैफिक नियमों के प्रति पालना करें और आपको सुरक्षित करना ।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज स्टाफ, मूक बाधिर विधार्थी तथा अन्य ट्रैफिक पुलिस की टीम मौजूद रही ।

गोगा माडी से गुल्लक तोडकर पैसे चुरानें वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 07 दिसम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह निर्देशानुसार थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह के नेतृत्व में गांव जासपुर गोगा माडी से गुल्लक तोडकर पैसे चुरानें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुशील कुमार पुत्र रविन्द्र वासी फतेहगढ पजोंखरा जिला अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक विक्रम वासी गांव जासपुर रायपुररानी पंचकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह गोगा माडी के पास सेवादार है और दिनांक 05.12.2022 को जब वह सुबह माथा टेकनें गया तो माडी मे देखा तो मुर्तिया में लगा हुए शीशे को तोडकर अन्दर से पैसे चुराए तथा गुल्लक तोडकर उसके से पैसे चुराए और मुर्तिया मे लगे हुए नोटो के हारो कोई अन्जान व्यकित चुरा कर ले गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 454/380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए गुगा माडी से पैसे चोरी करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से चोरी किये हुए पैसे बरामद करके पेश अदालत न्यायकि हिरासत भेजा गया ।

फ्रॉड राशि का वापिस पानें के लिए तुरन्त डॉयल करें 1930 :  साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 07 दिसम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु विशेष जागरुकता अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत हर माह के पहले बुधवार को साइबर जागरुकता दिवस मनाया जाता है साइबर जागरुकता दिवस के उपलक्ष पर आज बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र बरवाला, हरिपुर तथा इत्यादि स्थानों पर जाकर लोगो को जागरुक किया । जागरुक करते हुए साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें कहा कि साइबर फ्रॉड घटित होनें पर तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें क्योकि साइबर फ्रॉड में आपके खाते से गई राशि वापिस आ सकती है इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट नें बताया कि किसी भी अन्जान व्यकित के साथ ओटीपी शेयर ना करें ना ही फोन में प्राप्त किसी अन्जान लिंक पर क्लिक करें । क्योकि साइबर क्रिमनल खुद को बैंक अधिकारी या किसी अन्य कम्पनी से कहकर आपको आपके लाभ हेतु बातचीत करके आपसे आपकी निजी जानकारी बैंक डिटेल, ओटीपी इत्यादि पुछकर आपके साथ साइबर फ्रॉड करते है ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के साथ बातचीत ना करें और अपनें मोबइल नम्बर की केवाईसी तथा बैंक केवाईसी या अन्य किसी भी प्रकार की केवाईसी हेतु सबंधी आफिस में जाकर अपडेट करवायें ।साइबर एक्सपर्ट नें बताया जागरुकता ही साइबर अपराधो से बचा सकती है और अगर कोई अन्जान व्यकित आपको कॉल करके आपके फायदे के लिए बात करता है जैसे क्रेडिट कार्ड की लिमिट, लॉटरी, विदेश में जॉब,केवाईसी अपडेट, पेन कार्ड अपडेट, आधार कार्ड बैंक खाता के साथ लिंक इत्यादि करवानें हेतु आपसे बात करता है ऐसे साइबर क्रिमनलों से सावधान रहें किसी भी प्रकार की निजी जानकारी शेयर ना करें । अगर कोई ऐसा  ऐसा करने को कोई दबाव बना रहा हो तो 1930 हेल्पलाइन पर सूचना दें और  www.cybercrime.gov.in  पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं इसके प्रति अपने परिजानों तथा अन्य लोगो को इस भी इस बारे जागरुक करें । इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि साइबर अपराधो से पीडितों के लिए सभी पुलिस थाना में साइबर हेल्पडैस्क बनाए गये है जिनसे आप सबंधित थाना में जाकर साइबर अपराध सबंधित मदद ले सकते है ।

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानु  में  5वें महिला कमाण्‍डों कोर्स का हुआ शुभारम्‍भ  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, भानु, पंचकूला – 07 दिसंबर :

          प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु, पंचकूला (हरियाणा) में 5वें कमाण्‍डो कोर्स का उदघाटन समारोह का आयोजन किया। ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक,प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, इस समारोह के मुख्‍य अतिथि थे। इस अवसर पर राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, विक्रान्‍त थपलियाल, सेनानी, अन्‍य पदाधिकारी तथा कमाण्‍डो कोर्स हेतु विभिन्‍न ईकाइयों से आई हुई 17 हिमवीरांगनाएं उपस्थित थे।

            इस कोर्स की अवधि 6 सप्‍ताह की होती है। इन 6 सप्‍ताह के दौरान हिमवीरागंनाओं को कठोर प्रशिक्षण के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में चुनौतियों से निपटने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान हिमवीरांगनाओं को विभिन्‍न कौशलों के बारे प्रशिक्षण दिया जायेगा, जैसे- हेली स्‍लेदरिंग, फायरिंग, आब्‍सटिकल, स्‍वीमिंग इत्‍यादि का कठोर प्रशिक्षण दिया जाता है।

            बल में महिला सशक्तिकरण के तौर पर, महिलाएं भी अपने आपको पुरूषों से कम नहीं आंकती है चाहे वे भौतिक रूप में किये जाने वाले किसी प्रकार के कोर्स हो या फिर बल में विषम परिस्थितियों में डयूटियों के निर्वहन की जिम्‍म्‍ोदारी हो। जो महिला कर्मी  सफलतापूर्वक इस कोर्स को पूरा कर लेती हैं उन्‍हें हाई कमीशन, वीआईपी डयूटी, एनएसजी एवं दूसरे देशों में स्थित भारतीय उच्‍चायोग आदि डयूटियों में तैनात किया जाता है। पूर्व में भी भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के महिला कमांडो ने श्रीलंका, अफगानिस्‍तान में भारतीय उच्‍चायोग में सफलतापूर्वक डयूटियां की है।

               इस अवसर पर ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा कोर्स हेतु आई हुई सभी हिमवीरागंनाओं को शुभकामनाएं दी और आशा व्‍यक्‍त की, कि आप सभी हर एक क्षेत्र में अच्‍छा से अच्‍छा सीखने का प्रयास करेंगी । प्रशिक्षण के दौरान उच्‍च प्रदर्शन कर अपनी अपनी वाहिनी का नाम रोशन करेंगी और बल में महिलाओं द्वारा किये जाने वाले इस प्रकार के कठोर प्रशिक्षण का एक उदाहरण भी पेश करेंगी। 

  निवेश को बनाये जीवनसाथी, परिवार का हिस्सा मगर चयन के दौरान बरतें सावधानियां विशेषज्ञ

सीआईआई में रीजनल सेमिनार ऑन इन्वेस्टर्स एज्यूकेशन आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 07 दिसंबर :

            विशेषज्ञों ने सेक्टर 31 स्थित सीसीआई मुख्यालय में सैक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी), बोम्बे स्टॉक ऐक्सचेंज (बीएसई), सीडीएसएल और सिजिटंस अवैरनेस ग्रुप (सीएजी) द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित रिजनल सैमिनार ऑन इनवेस्टर्स एज्यूकेशन के दौरान इस बात पर बल दिया कि सुखद और सुरक्षित भविष्य के लिये निवेश को जीवनसाथी व परिवार का हिस्सा बनाये परन्तु इसी बीच समय समय पर निवेश में सावधानियां भी बरतते रहें।

दीप प्रज्वलित करते सुरेश कुमार मोहंती, पूर्णकालिक सदस्य, सेबी

            सीएजी के अध्यक्ष सुरिंदर वर्मा ने प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान समय में बुद्धिमानी से निवेश करने की आवश्यकता है और इस सेमिनार को आयोजित करने का उद्देश्य भी इस सेक्टर के एक्सपर्ट्स के बीच निवेशकों को इस दौर में पेश आ रहा चुनौतियों के प्रति जागरूक कर उनके निदान प्रदान करवाना था। कार्यक्रम का संचालन बीएसई के प्रवक्ता हरबिंदर सोखी ने किया।

            अपने संबोधन में सेबी के होलटाईम सदस्य व आईएएस अधिकारी सुरेश कुमार मोहंती ने कहा कि यह वास्तव में उत्साहजनक है कि कोविड के समय से लोगों ने निवेश करना शुरु कर दिया है, विशेषकर युवाओं ने, लेकिन यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि कोई भी निवेश करने से पहले सभी सावधानियां बरती जाये। उन्होंनें कहा कि शेयर बाजारों में ट्रेडिंग से बेहतर रिटर्न प्राप्त होता है परन्तु इसमें जोखिम भी होता है। उन्होंनें चेताया कि जल्दी पैसा देने का वादा करने वालों से सावधानी से निपटा जाना चाहिये। उन्होंनें बताया कि सेबी धोखाधड़ी की जांच और एक मजूबत शिकायत निवारण तंत्र के लिये एक विशेष विभाग समर्पित करके एक नियामक के रुप में भी काम कर रहा है।

            सेबी के क्षेत्रीय निदेशक राजेश दंगेती ने अपने संबोधन में कहा कि निवेश अपने जीवनसाथी के रुप में करे लेकिन इस चयन में बुद्धिमानी से काम लें। उन्होंनें कहा कि जागरुकता की जिम्मेवारी स्टेकहोल्डर की है। निवेशक हमेशा यह देखते हैं कि उन्हें अपने निवेश से क्या मिलेगा। यह केवल तभी होता है जब आपके पास ज्ञान और विश्वास होता है कि यह एक सुरिक्षत निवेश है।  दंगेती ने जोर देकर कहा कि जहां टेकनोलोजी की प्रगति के कारण निवेशकों के लिये चीजें आसान हो गई है, वहीं वित्तीय धोखाधड़ी में वृद्धि के साथ तकनीकि विकास से खुद को सुरक्षित रखने की भी जरुरत है। 

            इस अवसर पर मौजूद बीएसई उत्तर क्षेत्र के प्रमुख वरुण गुप्ता ने कहा कि 2020 में कोविड की शुरुआत के बावजूद कोविड प्रतिबंधों के बावजूद पूंजी बाजार एक दिन के लिये भी बंद नहीं हुआ जो कि कैपिटल मार्केट की पॉजिटिविटी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों के स्तर पर भी जागरूकता की जा रही है और युवाओं में इसके प्रति व्यापक रुचि देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि निवेश किया हुआ यह हमारा पैसा है जिसकी संभाल अति आवश्यकता है। उन्होंने चेताया कि पैसों और निवेश के मामलों कभी भी किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा न करें ।

            कार्यक्रम के अंत में सीडीएसएल के सीनियर वाईस प्रेजीडेंट योगेश कुंदानी ने कहा कि वास्तव में यह उत्साहजनक है कि नये निवेशको की गिनती में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन निवेश करने में रुढ़िवादी होना चाहिये और चुनने की समझ और नीति होनी चाहिये । 

जीत के बाद केजरीवाल बोले – सब मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे

            बीजेपी पिछले 15 सालों से दिल्ली एमसीडी की सत्ता पर काबिज थी। लेकिन कभी सफाई तो कभी भ्रष्टाचार की वजह से वह लगातार विवादों में रही। पार्टी के बड़े नेताओं ने एमसीडी पर गंभीरता से ध्यान देने के बजाय उसे स्थानीय नेताओं के भरोसे छोड़ दिया। वे स्थानीय नेता आम जनता के मुद्दों का समाधान कराने के बजाय हर वक्त केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को कोसने में लगे रहे, जिससे मतदाताओं में बीजेपी के प्रति नाराजगी बढ़ती चली गई और उन्होंने मतोंके जरिए उसे सबक सिखा दिया।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छनदिग्रह/ नयी दिल्ली :

            दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए जारी मतगणना पूरी हो गई है। आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है। आप के 134 उम्मीदवारों ने अब तक जीत दर्ज कर ली है। 104 सीटों पर भाजपा जीती है। कांग्रेस ने भी नौ सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है। बता दें कि इस बार चुनावी मैदान में कुल 1349 उम्मीदवार थे।

            जीत के बाद बधाई देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों के बहुत बधाई देना चाहता हूं। इतनी बड़ी और शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव के लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं। दिल्ली के लोगों ने मुझे दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार को दूर करने, पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं। मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा की आपके इस भरोसे को कायम रखूं। 

            वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान  ने ट्वीट किया, ‘अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 15 वर्ष लंबे कांग्रेस शासन और अब एमसीडी में 15 वर्ष लंबे (भाजपा) शासन को उखाड़ फेंका। इससे पता चलता है कि दिल्ली के लोगों को नफरत की राजनीति पसंद नहीं है, वे स्कूलों, अस्पतालों, बिजली, सफाई और बुनियादी ढांचे के लिए वोट करते हैं।’

माउंट कार्मल ने मनाया 35वां वार्षिक दिवस-सह-संस्थापक दिवस 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 7 दिसंबर :  

            माउंट कार्मल स्कूल, सेक्टर 47-बी, चंडीगढ़ की कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों ने 35वां संस्थापक सप्ताह समारोह मनाया। कार्यक्रम का आयोजन आज यहां टैगोर थिएटर में माउंट कार्मल स्कूल के संस्थापकों और निदेशकों डॉ. एनी चार्ल्स सैमुअल और डॉ. अर्नेस्ट चार्ल्स जे. सैमुअल के तत्वावधान में किया गया था। लॉकडाउन और वर्चुअल समारोहों के दो वर्षों के बाद हुए इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम ने छात्रों और दर्शकों को उत्साह से भर दिया। 

            कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं चंडीगढ़ नगर निगम आयुक्त श्रीमती अनिंदिता मित्रा। स्कूल की गवर्निंग बॉडी और प्रबंधन समिति के सदस्यों के अलावा अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। चंडीगढ़ नगर निगम के सहयोग से आयोजित यह सिटी ब्यूटीफुल का पहला ‘जीरो वेस्ट’ समारोह भी था।

            कार्यक्रम की शुरुआत बाइबिल के एक शुभ वचन के उच्चारण के साथ हुई, जिसके बाद हेड गर्ल ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में रंगारंग वैल्कम डांस, रूसी डांस, अरेबियन डांस, टर्किश डांस, बार्न डांस, इजिप्शियन डांस, फ्लेमेंको डांस, साल्सा मूव्स, भांगड़ा और मेडले आदि शामिल थे। 

            स्कूल कैबिनेट सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ, स्कूल की उपलब्धियों और पिछले सत्र की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके बाद पुरस्कार वितरण हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती अनिंदिता मित्रा, स्कूल के संस्थापक व निदेशक, डॉ. अर्नेस्ट चार्ल्स जे सैमुअल और डॉ. एनी चार्ल्स, प्रिंसिपल, डॉ. परवीना जॉन सिंह ने रैंक होल्डर सहित योग्य छात्र, सत्र 2021-22 की कक्षा के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। 

            विभिन्न प्रतियोगिताओं और चैंपियनशिप में नाम कमाने वाले छात्रों को शाइनिंग स्टार अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। वर्तमान सत्र के लिए विशेष रोलिंग ट्राफियां प्रदान की गईं, जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ छात्र (सीनियर) के लिए प्रतिष्ठित ट्राफी, जेफरसन सैमुअल रोलिंग ट्रॉफी और रेव. सैमुअल जॉन रोलिंग ट्रॉफी शामिल थीं। डॉ. एनी चार्ल्स सैमुअल और डॉ. चार्ल्स सैमुअल रोलिंग ट्रॉफी मार्च 2022 में आयोजित सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में स्कूल के छात्र द्वारा प्राप्त किए गए उच्चतम अंकों के लिए दी गई। कक्षा XII में 96.2% अंक प्राप्त करने वाले छात्र को 10,000/- रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

            इसके अतिरिक्त, दसवीं कक्षा के 57 छात्रों और कक्षा बारहवीं के 15 छात्रों को सीबीएसई परीक्षा में 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रत्येक को एक विशेष ट्रॉफी प्रदान की गई। 15, 20, 25 और 30 वर्षों से अधिक समय तक स्कूल की सेवा करने वाले शिक्षकों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

            मुख्य अतिथि, श्रीमती अनिंदिता मित्रा, ने अपने संबोधन में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने पर जोर दिया। उन्होंने दोहराया कि स्वच्छ भारत अभियान गांधीजी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए एक जन आंदोलन है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे आसपास की सफाई करके इस अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान प्लास्टिक के पूर्ण उन्मूलन को सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने मंत्रमुग्ध करने वाले कार्यक्रम की सराहना की। 

            प्रिंसीपल डॉ. परवीना जॉन साइन ने आयोजन को सफल बनाने के लिए छात्रों की सराहना की और माउंट कार्मल स्कूल द्वारा पेश किए गए अवसरों की अधिकता के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि माउंट कार्मल स्कूल सिंगल यूज प्लास्टिक को जीरो टॉलरेंस मानता है।

ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक खेल दिवस मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 7 दिसंबर :  

            ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल ने वार्षिक खेल दिवस मनाया जिसमें सभी छात्रों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया।  प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों ने एथलेटिक्स और स्केटिंग में उत्साहपूर्वक भाग लिया जबकि सीनियर्स ने बैडमिंटन, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल और रस्साकशी में बड़ी ऊर्जा के साथ भाग लिया। 

            खेल दिवस समारोह से पहले योग सत्र आयोजित किया गया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने चंडीवास मंदिर पंहुचकर चंडीमाता की पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ में आहुति डाली

  • चंडी देवी मंदिर परिसर में 15 लाख रुपये से नवनिर्मित कार्यालय भवन का किया लोकार्पण

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 7 दिसंबर :  

            हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज चंडीवास मंदिर  पंहुचकर चंडी माता की पूजा अर्चना की और आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डाली। इसके उपरांत उन्होंने चंडी देवी मंदिर परिसर में 15 लाख रुपये से नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।

            इस अवसर पर माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल एवं बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।

            गुप्ता ने बताया कि इस कार्यालय भवन व शौचालय के बनने से चंडी माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और यहां कार्यरत स्टाफ को लाभ होगा और स्टाफ को भवन कार्यालय के बनने से कार्य करने में सुविधा होगी।

             इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वीराज, माता मनसा देवी बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य विशाल सेठ, हरबंस सिंगला, नरेंद्र जैन, पार्षद सोनिया सूद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

P U, Chandigarh observed “Armed Forces Flag Day”

Demokratic Front, Chandigarh December 7, 2022

          Today on 7th December 2022, Panjab University, Chandigarh observed “Armed Forces Flag Day” at the University Campus. Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor while given his contribution for Armed Forces, shared that Armed Forces Flag Day is observed throughout the country to honor the martyrs and the men in uniform who valiantly fought on our borders to safeguard the country’s honor. He further informed that the Flag Day gives us an opportunity to contribute most generously to the Armed Forces Flag Day Fund and urged all to contribute handsomely and help our valiant soldiers in their rehabilitation.

            Many departments/centres, Library, Student Centre of Panjab University have contributed today. The collection will be handed over to the Zila Sainik Welfare Board, Sector-21, Chandigarh which will further be utilized for the welfare schemes of war widows and families of Armed Forces soldiers.

            Sh. Vikram Singh, Chief of University Security, PU informed that on this day the services rendered by personnel of Army, Navy and Air Force are remembered. He further informed that it is the collective duty of every citizen of our country to ensure rehabilitation and welfare of the dependents of our brave martyrs and disabled personnel. 

अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा “स्टेम इन स्पोर्ट्स एंड आर्ट्स” वर्कशॉप का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला :

           अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन 2019 से हरियाणा  के 9  जिलों के 100 सरकारी स्कूलों में काम कर रही है। इन स्कूलों में स्टेम फॉर गर्ल्स इंडिया प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जिसमें बच्चों को स्टेम करियर के बारे में जानकारियां दी जाती हैं|  अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने सी.सी.एल. आई.आई.टी. गांधीनगर के साथ मिलकर एक वर्कशॉप का आयोजन किया। इस वर्कशॉप में अंबाला व पंचकूला जिलों के सरकारी स्कूल के टीचर्स ने भाग लिया,  यह वर्कशॉप में विशेष तौर पर विज्ञान और गणित के टीचर्स ने भाग लिया। 


           पंचकुला जिले के जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने इस वर्कशॉप की सीखी बातों को अपनी कक्षाओं में लाने व बच्चों तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया, अध्यापकों ने भी वर्कशॉप में बढ़- चढ़ कर भाग लिया। इसके अलावा पंचकुला जिले के एफ.एल.एन कोऑर्डिनेटर असिंदर सिंह ने भी वर्कशॉप में शिरकत की। 

           वर्कशॉप गणित व विज्ञान की कुछ गतिविधियों को ध्यान में रख कर आयोजित की गई। जिसका टीचर्स ने आनंद लेते हुए कुछ नये कॉन्सेप्ट्स (विषय) सीखे , आईआईटी गांधीनगर की तरफ से जय टक्कर, शिल्पा बंसल, दिनेश राठौर फैसिलिटेटर की भूमिका में रहे।  अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की तरफ से प्रहर्ष सिंह, रवि साखरे, रविंद्र राठौर व टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।