जिप चुनाव में भाजपा और कांग्रेस का साथ न देकर आप ने जनमत को रखा सर्वोपरि: पंजेटा

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:

 
            जिला परिषद चुनाव में चेयरमैन बनाने के लिए हमेशा की तरह भाजपा द्वारा अपने चीर परिचित अंदाज़ में जनता की भावनाओं से खेला गया । भाजपा ने हमेशा की तरह सत्ता और धन का दुरुपयोग करके ऑपरेशन लोटस को यमुनानगर और अंबाला के अंदर बड़े ही अमानवीय व्यवहार के साथ अंजाम दिया |यमुनानगर में बसपा और इनेलो ने भाजपा का चेयरमैन बनवाने में पूर्ण समर्थन किया |आम आदमी पार्टी अपने सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नहीं करती|

            आम आदमी पार्टी हमेशा आम इंसान और किसान के लिए ज़मीनी संघर्ष करती है और आम जन से जुड़े मुद्दों को हमेशा उठाती है और रहेंगी!

            आम आदमी पार्टी सिर्फ़ और सिर्फ़ जनता के सामने झुकती है और किसी सत्तारूढ़ शक्ति से ना ये डरी है और न ही भविष्य में कभी डरेगी! 

गन्ने के दामों में बढ़ोतरी ना होने को लेकर किसान शिक्षा मंत्री के आवास पर धरना देकर करेंगे सरकार का पुतला दहन

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:

            गन्ने के दाम में बढ़ोतरी की मांग को लेकर 29 दिसंबर को यमुनानगर के किसान शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर के निवास स्थान पर 2 घंटे का धरना देंगे और बीजेपी सरकार का पुतला जलाएंगे। अबकी बार हरियाणा सरकार ने गन्ने का दाम नहीं बढ़ाया गन्ने के मूल्य में वृद्धि की मांग को लेकर लगातार किसान प्रदर्शन कर रहे हैं देश में सबसे अधिक गन्ने का रेट देने का वादा करने वाली हरियाणा सरकार आज पंजाब सरकार से कम रेट गन्ने का दे रही है। पंजाब में ₹380 प्रति कुंटल गन्ने के दाम है जबकि हरियाणा सरकार ने गन्ने के दाम ₹362 प्रति क्विंटल तय किए हैं।

            लगातार बढ़ रही महंगाई और अन्य खर्च को देखते हुए किसान मांग करते हैं कि गन्ने का दाम ₹450 प्रति क्विंटल किया जाए। कल पूरे हरियाणा प्रदेश में बीजेपी के विधायकों और मंत्रियों के निवास स्थान पर किसान गन्ने की होली जलाएंगे और सरकार के पुतले जलाएंगे।

            यमुनानगर जिले के किसान भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के नेतृत्व में सुबह 10:00 बजे अग्रसेन चौक पर इकट्ठे होंगे और वहां से प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री के निवास स्थान पर जाकर प्रदर्शन कर सरकार का पुतला जलायेगे।

दीनदुखियों की सहायता करना भी ईश्वर की पूजा के समान है : जगजीत सिंह

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:

            यमुनानगर के गुरुद्वारा सिंह सभा सरोजनी कॉलोनी में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए बसपा के जिला प्रभारी सरदार जगजीत सिंह ने बताया कि वीर बाल दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा साहिब के प्रधान निर्मल सिंह, सैक्ट्री जसविंदर सिंह तथा गुरुद्वारा कमेटी और संगत के सहयोग से एक विशेष मेडिकल कैंप लगाया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि आईपीएस बद्दी हिमाचल प्रदेश मोहित मोहित चावला रहे। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पहुँचे बीएसपी प्रभारी सरदार जगजीत सिंह ने भी गुरुद्वारा सहिब में पहुंचकर संगत के दर्शन किए और गुरुघर का आशीर्वाद ग्रहण किया।

            जगजीत सिंह ने भी सभी गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले सात दिनों से चारों साहिबजादों और माता गुजर कौर की शहादत को सिख समाज के साथ अन्य सभी समुदायों द्वारा भी भाव से परिपूर्ण होकर मनाया जा रहा है।

            उन्होंने बताया कि इस दौरान कीर्तन दरबार, प्रभात फेरी और समाजसेवा करके इन महान आत्माओं को याद किया जा रहा है। जगजीत सिंह ने कहा कि मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखकर किया गया हर काम गुरुओं के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होती है और इसी उपलक्ष्य में लगाया गया यह स्वास्थ्य जाँच शिविर भी मानवता को समर्पित है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से अनेकों जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सकती है जो स्वंम में एक बहुत बड़ी पूजा है इसलिए हमें उस परमपिता परमात्मा की पूजा करने के साथ साथ दीनदुखियों की सहायता भी करनी चाहिए।

            गुरुद्वारा सहिब के सेक्रेटरी सरदार जसविंदर सिंह ने कहा कि इस आयोजन से उत्साहित साध संगत को देखकर कार्यक्रम की सफलता का पता चल रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। 

चार साहिबजादो की शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर व लंगर का हुआ आयोजन

  • हाईवे से गुरूद्वारा साहिब तक रास्ता पक्का करने की मांग की : बुटर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:

            गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों व माता गुजर कौर की शहादत को समर्पित दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि हल्का रादौर के गांव सुडल व सुडैल के गुरु तेग बहादुर सिंह जी के गुरुद्वारा साहिब में स्थानीय गांव वासियों व साध संगत के सहयोग से रक्तदान शिविर व विशाल लंगर का आयोजन किया गया। कर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब नेशनल हाईवे के नजदीक होने के कारण यहाँ विशेष कार्यक्रम के अलावा भी प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है लेकिन हाईवे से लेकर गुरुद्वारा साहिब तक रास्ता कच्चा होने के कारण आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

            उन्होंने स्थानीय प्रशासन व मौजूदा सरकार का आह्वान करते हुए कहा कि गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब से लेकर हाइवे तक रास्ता पक्का किया जाए ताकि साध सँगत के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी पक्के रास्ते का लाभ मिल सके। बुटर ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब के नजदीक चौक का नाम भी श्री गुरू तेग बहादुर चौक रखा जाए ताकि गुरूओं की गाथा के प्रति नई पीढ़ी भी जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि हमें गुरुओं व महापुरुषों के बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर मानव कल्याण के कार्यों के प्रति स्वंम को समर्पित करना होगा।

            इस अवसर पर रक्तदान शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रक्तदान किया मौके पर एडवोकेट कर्मवीर सिंह व गणमान्य लोगों ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया। मौके पर दर्शन सिंह चिमा , धर्मपाल सुडल,सिमरत सिंह ,प्रदीप , परमिंदर सिंह बुटर,परबजीत सिंह बुटर, कृष्णपाल सुडल ,गोल्डी सुडैल, हरजीत सुडल, जसपाल रटौली ,मैजर सिंह रेलवे वर्कशाप,रामशरण सुडल व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आई-क्यू प्रमुख हॉस्पिटल ने आई केयर चेन ने अपनी नई सुविधा का शुभारंभ किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:

            अग्रणी अस्पताल आई केयर चेन आई-क्यू ने यमुनानगर में अपनी नई सुविधा का उद्घाटन किया। नया भवन एक स्टैंडअलोन संपत्ति है और पुराने आई क्यू अस्पताल का उन्नयन है जहां ब्रांड दस वर्षों से अधिक समय से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा था। नई सुविधा आकार और सर्वोत्तम सर्जनों, रेटिना और सुपर स्पेशियलिटी उपचार सुविधाओं, मॉड्यूलर ऑपरेटिंग थिएटर और उन्नत मशीनरी तक पहुंच के मामले में मीलों आगे है। डॉ. सीमांचल गोयल, एक प्रमुख मोतियाबिंद और मेडिकल रेटिना सर्जन नई सुविधा के विजिटिंग ग्लूकोमा सलाहकार के साथ नियमित सलाहकार होंगे। आई-क्यू का सुपर-स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल बसंत नगर, यमुनानगर के प्रमुख स्थान सैफायर होटल के पास स्थित है। नियमित आधार पर, नई सुविधा पिछली सुविधा की तुलना में चार गुना अधिक रोगियों को संभालने में सक्षम होगी, जिसमें अब तक लगभग 1.5 लाख रोगियों की देखभाल की जा चुकी है और 10000 से अधिक सर्जरी की जा चुकी हैं। आई-क्यू की यह सुविधा अधिकांश टीपीए और ईसीएचएस के साथ सूचीबद्ध है, और एनएबीएच मानकों के लागू होने के साथ हरियाणा सरकार की योजना नवीनीकरण और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के लिए तत्पर है।

            इस अवसर पर बोलते हुए, ईवाईई-क्यू के संस्थापक और सीएमडी डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि यमुनानगर में एक नई सुविधा का उद्घाटन करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है, जो स्थानीय लोगों को गुणवत्ता, उचित मूल्य और आसानी से सुलभ नेत्र सेवाओं और उत्पादों तक पहुंच बनाने में सक्षम बनाएगी। बिना परेशानी के। अस्पताल विभिन्न नेत्र स्थितियों के निदान और उपचार के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। हम अपने रोगियों को यह भी आश्वस्त करना चाहेंगे कि, देश भर के अन्य सभी आई-क्यू सुपर-स्पेशियलिटी अस्पतालों की तरह, सभी नेत्र उपचार प्रक्रियाएं यमुनानगर में I Lasik तकनीक का उपयोग करके किया जाएगा, जो एक दर्द रहित, गैर-इनवेसिव ब्लेड रहित दृष्टि सुधार प्रक्रिया है।

            आई-क्यू के सह-संस्थापक और सीईओ रजत गोयल ने कहा, “भारत अद्वितीय जनसांख्यिकीय परिवर्तनों का सामना कर रहा है, जो विश्व स्तर पर भी देखा जा रहा है। जैसे-जैसे लोग लंबे समय तक जीवित रहेंगे, 60 वर्ष से अधिक आयु के अधिक लोगों को आंखों की समस्याएं होंगी। इसलिए, हमारे विशेषज्ञों की टीम दृष्टि की पूरी श्रृंखला को संबोधित करने के लिए तैयार है- उम्र बढ़ने के साथ होने वाली नेत्र संबंधी बीमारियों को सीमित करती है। इसके अतिरिक्त, आई-क्यू में हम अन्य उम्र से संबंधित स्वास्थ्य रुग्णता जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, के लिए स्वास्थ्य जांच की पहली पंक्ति के रूप में आंखों की देखभाल को प्राथमिकता देते हैं। गिरने, अवसाद और मनोभ्रंश का खतरा।विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा अपने संबंधित क्षेत्रों में समृद्ध अनुभव के साथ, आई-क्यू की सुपर-स्पेशियलिटी नेत्र अस्पतालों की श्रृंखला पूरे भारत में सस्ती कीमत पर सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली नेत्र देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

            डॉ. अजय शर्मा और रजत गोयल द्वारा 2007 में स्थापित आई-क्यू वर्तमान में भारत के विभिन्न राज्यों में 37 अस्पतालों और नाइजीरिया में दो अस्पतालों का संचालन करती है।

Rashifal

राशिफल, 28 दिसम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 28 दिसम्बर 2022:

aries
मेष/aries

28 दिसम्बर 2022 :

लंबे समय से चली आ रही अपनी बीमारी का इलाज अपनी मुस्कान से करें, क्योंकि यह सभी परेशानियों की सबसे कारगर दवा है। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

28 दिसम्बर 2022

आप मानसिक और शारीरिक तौर पर थकान महसूस कर सकते हैं, थोड़ा-सा आराम और पौष्टिक आहार आपके ऊर्जा-स्तर को उठाए रखने में अहम साबित होगा। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

28 दिसम्बर 2022

कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। अपना अतिरिक्त समय निःस्वार्थ सेवा में लगाएँ। यह आपको और आपके परिवार को ख़ुशी और दिली सुकून देगा। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

28 दिसम्बर 2022

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

28 दिसम्बर 2022

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

28 दिसम्बर 2022

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। अपनी कोशिशों को सही दिशा दें और आपको असाधारण क़ामयाबी से नवाज़ा जाएगा। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

28 दिसम्बर 2022

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। ज़रूरत के वक़्त तेज़ी और होशियारी से काम करने की आपकी क्षमता आपको लोगों की प्रशंसा की पात्र बना देगी। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

28 दिसम्बर 2022

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। अपने बच्चों के लिए कुछ ख़ास योजना बनाएँ। सुनिश्चित करें कि आपकी योजनाएँ यथार्थवादी हैं और उन्हें अमली जामा पहनाना मुमकिन है। आने वाले पीढ़ी इस तोहफ़े के लिए आपको हमेशा याद रखेगी। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

28 दिसम्बर 2022

आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

28 दिसम्बर 2022

ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

28 दिसम्बर 2022

ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

28 दिसम्बर 2022

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 28 दिसम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क, 28 दिसम्बर 22 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः पौष, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः षष्ठी रात्रि 08.45 तक है, 

वारः बुधवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः शतभिषा, दोपहर कालः 12.12 तक है, 

योगः सिद्धि दोपहर काल 02.20 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः धनु, चन्द्र राशिकुम्भ, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.17, सूर्यास्तः 05.29 बजे। 

भूमाफिया के और अनिवासी अतिक्रमण तोड़े गए : वार्ड 1 में किसके कब्जे टूटे

            सूरतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार हो रही कार्यवाहियों के चलते कुछ दिनों से कुछ नेता फड़फड़ा रहे थे।उनकी घोषणाएं सोशल मीडिया पर हो रही थी कि नगर पालिका ने अतिक्रमण तोड़ने में भाई भतीजावाद किया है, दोहरी नीति अपनाई है, अनेक भूखंड तोड़े नहीं है,रंजिश से अतिक्रमण तोड़े हैं। इसलिए नगरपालिका का घेराव किया जाएगा। ऐसे वक्तव्य सोशल मीडिया पर नेताओं के फोटो सहित भी आ रहे थे लेकिन 25 दिसंबर से अचानक उन पर ब्रेक लग गया।

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 27 दिसंबर :

            नगर पालिका के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने आज भयानक ठंड और कोहरे में वार्ड नं 1 में अतिक्रमण तोड़ने का कार्य आरंभ किया तब शुरू से लेकर कार्य बंद करने तक कोई नेता भूमाफिया और अतिक्रमण करने वालों के संग नजर नहीं आया। यह वार्ड नगरपालिका उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी का है। क्या पालिका उपाध्यक्ष और पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा बेशकीमती जमीन पर काफी संख्या में हुए अतिक्रमणों के बारे में सच्च में अनजान थे या मालुम होते हुए भी देख रहे थे? 

यह भी पढ़ें : “गांधी परिवार एक ‘कट्टर पापी परिवार’ है ”, गौरव भाटिया

            नगर पालिका ने भूमाफिया और अन्य लोगों के उन अतिक्रमणओं को तोड़ा जिन में कोई बसा हुआ नहीं था।

             बहुत बड़े-बड़े मकान और नोहरे खाली पड़े थे। किसने किये ये कब्जे?  हर कब्जे पर लाखों रुपए कब्जा करने पर लगाए और वे लोग कहां गायब हो गए? गरीब का रहने के लिए अतिक्रमण होता है तो उसमें निवास भी होता है लेकिन वहां पर कोई निवास करता हुआ नहीं मिला। नगर पालिका अतिक्रमण हटाओ दस्ता अपना काम करता रहा।

             वार्ड नंबर 1 अतिक्रमणों का सबसे सुरक्षित संरक्षित स्थान माना जाता रहा है क्योंकि सबसे अधिक शिकायतों के बावजूद वहां पहले कार्यवाही के निर्देश नहीं हुए। यह दबाव आखिर किसका रहा था।

  • जब कार्यवाही का डर न हो और शह देने वाला पास रहकर अतिक्रमण करवाए तो पीछे कौन रहे?
  • ये कब्जे वहां पर किसकी शह पर हो रहे थे? कौन करवा रहा था?सभी जानते हुए भी अनजान बनते रहे हैं? 

            किसी भी वार्ड के अतिक्रमण में सबूत आया तो कार्रवाई हो सकती है। पार्षद हुआ तो पार्षदी जा सकती है। देर सवेर कभी न कभी ये प्रमाण भी मिलेंगे।

            नगरपालिका इस समय कुछ दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंदर फुल फॉर्म में काम कर रही है। नेशनल हाईवे के आसपास और कुछ अन्य वार्डों में करोडों रू कीमत की जमीनों पर से अतिक्रमण हटाए गए हैं।

            नगर पालिका अभी वार्ड नंबर 1 में अनेक अतिक्रमण को जो बहुत विशाल क्षेत्र में फैले हुए हैं बहुत बड़े-बड़े अतिक्रमण है उनको 28 दिसंबर को भी हटाने की कार्यवाही करेगी। 

            नगरपालिका का यह अभियान इस वार्ड के अलावा और आगे कहां कहां चलेगा? यह नगर पालिका प्रशासन जानता है या फिर जिन लोगों पर पीला पंजा चलने वाला है वे भूमाफिया लोग अपना भविष्य जानते हैं। 

            नगर पालिका की सख्ती के कारण और कानूनी दिक्कतों से बचने के लिए नेतागिरी करने वाले अब नजर नहीं आए और समझा जाता है कि आगे भी नजर नहीं आएंगे। 

            एक बात निश्चित है कि जिस वार्ड के अंदर दर्जनों अतिक्रमण हुए हैं वहां के पार्षद को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। क्या पार्षद की बिना सहमति के अतिक्रमण हो गया? 

  •             ऐसा संभव नहीं है कि लाखों रुपए लगाकर के कोई अतिक्रमण करें और पार्षद को मालूम ना हो या पार्षद को जानकारी नहीं दी गई हो। 
  •             हर अतिक्रमण की पार्षदों को जानकारी होती है और पार्षदों की जिम्मेवारी भी है। अभी नगर पालिका क्षेत्र में इतने अतिक्रमण हैं कि उनको हटाने में कई दिन लगेंगे।

 

            आज दिनांक 27 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 बजे पालिका के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा वार्ड नंबर 1 में  भू माफिया तथा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किए गए  अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान कालूराम सेन, मनिंदर कुमार, पूर्णाराम जमादार व अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

·         इस अभियान के तहत करीब आधा दर्जन चार दिवारी,मकान जेसीबी की सहायता से हटाए गए। 

·         अभियान 28 दिसंबर को भी वार्ड नंबर एक में चलाया जाएगा।

पंजाब विधान सभा स्पीकर को स. जोगा सिंह कल्याण पुरस्कार से किया गया सम्मानित  

स. संधवां ने विद्यार्थी जीवन के दौरान बिदर कॉलेज की यादें ताज़ा कीं  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : गुरू नानक देव इंजीनीरिंग कॉलेज बिदर के एक समारोह के दौरान पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां का स. जोगा सिंह जी कल्याण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  पंजाब विधान सभा के एक प्रवक्ता के अनुसार यह पुरस्कार बीती शाम कर्नाटक के राज्यपाल थीवर चंद गहलोत ने एक प्रभावशाली समारोह के दौरान  संधवां को दिया। संधवां ने इंजीनीरिंग की पढ़ाई इसी कॉलेज से की है और यह पुरस्कार गुरू नानक देव इंजीनीरिंग कॉलेज बिदर के प्रमुख पूर्व छात्रों को दिया जाता है।  श्री गुरु नानक झीरा साहिब फाउंडेशन बिदर द्वारा कॉलेज कैंपस में आयोजित करवाए गए इस समारोह के दौरान गहलोत ने संधवां की उपलब्धियों का जि़क्र किया। इस अवसर पर स. संधवां ने अपने विद्यार्थी जीवन की यादें ताज़ा कीं और फाउंडेशन के प्रबंधकों का धन्यवाद किया। गौरतलब है कि संधवां इस समय दक्षिणी भारत के राज्यों के दौरे पर गए हुए हैं। इससे पहले संधवां तख़्त श्री हजूर साहिब में नतमस्तक हुए जहाँ मुख्य जत्थेदार  कुलवंत सिंह ने उनका स्वागत किया।

केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार ने मणिपुर के एक विद्रोही समूह जे.ड.यू.एफ. के साथ गतिविधियों की समाप्ति के समझौते पर हस्ताक्षर किए : गृह मंत्रालय 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 27 दिसम्बर :

            गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘उग्रवाद मुक्त और समृद्ध पूर्वोत्तर’ के विजन को साकार करते हुए और केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में भारत सरकार और मणिपुर सरकार ने एक दशक से अधिक समय से सक्रिय जेलियांग्रोंग यूनाइटेड फ्रंट (जेडयूएफ) के साथ आज नई दिल्ली में गतिविधियों की समाप्ति का समझौता किया। यह समझौता मणिपुर में शांति प्रक्रिया को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देगा।

            इस समझौते पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय एवं मणिपुर सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और जेडयूएफ के प्रतिनिधियों ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।सशस्त्र समूह के प्रतिनिधियों ने हिंसा छोड़ने और देश के कानून द्वारा स्थापित शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने पर सहमति व्यक्त की। इस समझौते में सशस्त्र कैडरों के पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन का प्रावधान है।

            सहमति प्राप्त बुनियादी नियमों के कार्यान्वयन की देख-रेख के लिए एक संयुक्त निगरानी समूह का गठन किया जाएगा।