हरपाल चीमा द्वारा शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए ‘सिटीजन ऐप’ लॉन्च  


नकली और अवैध शराब की बिक्री पर निष्पक्ष जांच को सुनिश्चित बनाएगी आबकारी विभाग की यह ऐप  
यह पहल उपभोक्ताओं की सेहत को बचाएगी और आबकारी ड्यूटी की चोरी पर लगाएगी रोक  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट,

चंडीगढ़

राज्य में शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ प्रोजैक्ट के हिस्से के तौर पर आज मोबाइल आधारित ‘एक्साईज क्यूआर कोड लेबल वैरीफिकेशन सिटीजन ऐप’ को लॉन्च किया।  
आबकारी और कर भवन में इस नागरिक केंद्रित ऐप को लॉन्च करते हुए स. हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यह क्यू.आर. कोड आधारित मोबाइल ऐप राज्य में नकली या बिना आबकारी कर दिए बिकने वाली शराब की बिक्री पर मुकम्मल रोक लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि इस पहल से उपभोक्ताओं की सेहत को बचाने के साथ-साथ आबकारी ड्यूटी की चोरी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। वित्त मंत्री ने इस अवसर पर एक 24&7 हेल्पलाइन नंबर 9875961126 भी जारी किया और आम लोगों से अपील की कि वह इस हेल्पलाइन पर नकली शराब या लाहन से निकाली गई शराब या शराब की तस्करी आदि की जानकारी देकर अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई मुहिम का साथ दें।  
इसी दौरान मोबाईल ऐप पर उपलब्ध विशेषताओं संबंधी जानकारी देते हुए एडवोकेट चीमा ने कहा कि उपभोक्ता अब बोतल पर मौजूद क्यू.आर कोड को स्कैन करके उनके द्वारा खऱीदी गई शराब की बोतल की वास्तविकता की जांच कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता हर बोतल पर चिपकाए गए क्यू.आर. कोड को स्कैन करके बोतल के लेबल कोड, डिस्टिलर/बोटलर का नाम, ब्रांड का नाम, शराब की मात्रा, अल्कोहल की डिग्री और उत्पादन की तारीख़ संबंधी जानकारी हासिल कर सकेगा। उन्होंने कहा कि इस मोबाइल ऐप को किसी भी एंड्रॉइड या ऐपल फ़ोन पर डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मोबाइल ऐप को ‘गूगल प्ले स्टोर’ और ‘ऐपल स्टोर’ से मुफ़्त डाउनलोड किया जा सकता है।  
एडवोकेट चीमा ने आगे बताया कि इस ऐप को ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ प्रोजैक्ट के साथ जोड़ा गया है और इस तरह उपभोक्ता इस सुविधा का प्रयोग करके किसी भी अनियमितता की रिपोर्ट सीधे आबकारी विभाग को दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ प्रोजैक्ट के द्वारा विभाग राज्य में शराब की समूची सप्लाई चेन के अधीन शराब की मौजूदगी और ढुलाई संबंधी जानकारी हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली न केवल आबकारी विभाग बल्कि शराब कारोबार के साथ जुड़े अन्य हितधारकों को भी समूची सप्लाई श्रृंखला की निगरानी करने के योग्य बनाती है।  
इस दौरान आबकारी कमिश्नर वरुण रूज़म ने वित्त मंत्री को बताया कि आबकारी विभाग के ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ प्रोजैक्ट के अंतर्गत राज्य में बिकने वाली हरेक बोतल पर क्यू.आर कोड का स्टीकर होना सुनिश्चित बनाया गया है, जिससे किसी भी ग्राहक को खऱीदी गई शराब की बोतल संबंधी तुरंत सारी जानकारी मिल सके।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 23 December – 2022

क्राइम ब्रांच नें मोबाइल स्नैचर को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 दिसंबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा मोबाइल स्नैचिंग के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मिन्टू कुमार पुत्र भोला वासी गाँव चोरमा जिला मोतिहारी बिहार हाल अमरदास कालौनी चुन्ना भट्टी राजपुरा पटियाला उम्र 21 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मोनी पुत्र होरीलाल वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सेक्टर 09 पंचकूला में खाना बनानें का कार्य करती है जो दिनांक 25.11.2022 को जब वह खाना बनानें के लिए जा रही थी तभी पीछे से दो नौजवान लडके मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए और हाथ से टेक्नो स्पार्क कम्पनी का मोबाइल स्नैच करके भा गये । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में मोबाइल स्नैचिग की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिऱफ्तार किया गया ।

धुंध के मौसम में ट्रैफिक जाम को दूर करनें हेतु तुरन्त पहुंचेगी क्यूआर टीम

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 दिसंबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में इन्चार्ज ट्रैफिक सुरजपुर के द्वारा आज शुक्रवार 23 दिसम्बर को क्यूआरटी (क्वीक रिस्पोंस टीम) राईडर को ब्रीफ किया गया कि जब भी धुंध/ कोहरे के मौसम में किसी कारणवश हाईवे पर ट्रैफिक जाम होता है तो तुरन्त पहुंचकर जाम की स्थिति को दूर करें और वहा की समस्या को दूर करें ताकि वाहन चालको को हाईवे पर किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो ।

इसके साथ ही बताया कि आनें जानें वाहन चालको को भी जागरुक करें कि सर्दी के मौसम में धुंध में चलते समय में अपनें वाहनों पर रेडियम टेप का इस्तेमाल करें क्योकि कोहरे के दौरान वाहन की विजिब्लिटि कम हो जाती है औऱ वाहन पर रेडियम टेप लगनें से आनें जानें वाहन को दूर से देखा जा सकता है ताकि किसी प्रकार से सडक दुर्घटना ना सकें । इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि पंचकूला में जाम की स्थिति से निपटनें हेतु हाईवे पर शहर पंचकूला में औऱ कालका पिन्जोर क्षेत्र में कुल 25 क्यू आर टी राईडरों को तैनात किया हुआ है जो हर वक्त हाईवे पर मौजूद रहती है अगर हाईवे पर किसी भी कारण जाम की स्थिति बनती है तो तुरन्त क्वीक रिस्पोंस राईडर पहुंचकर जाम की स्थिति को दूर करती है इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील की है कि धुंध व कोहरे के मौसम वाहन चलाते समय धीमी गति में वाहन चलाएं और अपनें वाहनों पर रेडियम टेप का जरुर इस्तेमाल करे और अपनें वाहनों को सडक किनारें या अवैध रास्तो पर पार्क ना करें औऱ हाईव पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें ।

एंटी नारकोटिक्स सेल नें हैरोइन सप्लायर को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 दिसंबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल सिंह व उसकी टीम द्वारा नशीले पदार्थों की सप्लाई करनें वालों खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 22 दिसम्बर को नशीले पदार्थ हैरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रवीण उर्फ नाटू पुत्र भैया राम वासी लोअर कुराडी कालका पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 22 दिसम्बर को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए रामबाग रोड कालका की तरफ मौजूद थी तभी रामबाग रोड कालका की तरफ से एक व्यकित आता दिखाई दिया । जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया । जिस व्यकित नें अपना नाम पता प्रवीन कुमार उर्फ नट्टू पुत्र भईया राम बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 4.53 ग्राम हैरोइन बरामद किया गया । आऱोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

 क्रिसमस के उपलक्ष्य में ट्राइसिटी चर्च एसोसिएशन ने निकाली शोभायात्रा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाताचंडीगढ़  – 23 दिसंबर :

            प्रभु यीशु मसीह के प्रकाश दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ ट्राइसिटी में स्थित चर्चों ने ट्राइसिटी चर्च एसोसिएशन की अगुवाई मे एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया।इस में पादरी एवं हजारों चर्च मैंबर्स ने भाग लिया।

            यह शोभा यात्रा सी एन आई चर्च सेक्टर 18 से शुरू होकर कैथोलिक चर्च सेक्टर 19, सेक्टर 19/27 लाइट्स, सेक्टर 20/30 लाइट्स, सेक्टर 20 मार्केट, सेक्टर 21 मार्केट, अरोमा होटल लाइट्स, सेक्टर 22 मार्केट, 22/23 लाइट्स, सेक्टर 23 मार्केट, सेक्टर 23/24 लाइट्स, सेक्टर 24 मार्केट से होते हुये सेक्टर 25 रैली ग्राउंड में समाप्त हुई। शोभायात्रा में ट्राईसिटी के विभिन्न चर्चों ने प्रभु यीशु मसीह की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। प्रभु यीशु मसीह की महिमा के गीत गाए और चंडीगढ़ शहर मे पैदल चलते हुए समस्त मानवजाति के कल्याण के लिए प्रार्थना भी की।

            सांता क्लॉज और क्रिसमस पर समूह गान शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रहे। शोभायात्रा में यीशु मसीह के जीवन पर आधारित विभिन्न झांकियां देखने को मिलीं।

            इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए लॉरेंस मलिक ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के प्रकाश दिवस को लेकर ट्राइसिटी चंडीगढ़ के गिरजाघरों में काफी उत्साह है।  उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व प्रेम शांति का संदेश देता है।

            यह दिन सभी मानव जाति के लिए पापों से क्षमा, मुक्ति सुलह, शांति, सदभावना और प्रेम का प्रतीक है। हम बैर विरोध को त्याग के सब मिलजुल के रहें, आपस में प्रेम और सनेह रखें यही हमारी कोशिश रहनी चाहिए। धर्म जोडता है तोड़ता नहीं है। प्रभु यीशु मसीह जी ने भी यही शिक्षा दी कि आपने पडोसियों और दुश्मनों को प्रेम करो, नफरत को त्याग के जरूरतमंद लोगों की सुधि लो। मसीही लोग इसी शिक्षा बात का अनुसरण करते हैं। लॉरेंस मलिक ने कहा कि हमें यीशु मसीह से क्षमा की कला सीखनी चाहिए। किसी को उसके बुरे कर्मों के लिए क्षमा करना, सही मायने में क्रिसमस मनाना है।

            इस शुभ अवसर पर ट्राइसिटी चर्च एसोसिएशन के अध्यक्ष लॉरेंस मलिक, बिशप ईगनीशीअस लयोला मैसकरेनस, फादर रॉबर्ट, रैव. तनुज पॉल, यूनुस पीटर, बिशप ब्रायन एंडरसन, पासटर अलीशा मसीह, पासटर रणदीप मैथ्यूज, पासटर जगदीश और विक्टर सिद्धू सहित अन्य भी उपस्थित थे।

            वहीं शोभायात्रा के स्वागत हेतु विभिन्न सेक्टर मार्किट एसोसिएशन और निवासियों ने लंगर स्टाल लगा रखे थे। यहां शोभायात्रा में शामिल भक्तों और आमजन के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। 

पहली मास्टर स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 24 से

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  चंडीगढ़  – 23 दिसंबर :

जनक मगोत्रा

            योगासन स्टेट एसोसिएशन, चण्डीगढ़ द्वारा राजकीय योग शिक्षा एवं स्वास्थ्य महाविद्यालय, सेक्टर-23 में पहली मास्टर स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2022 आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगता में चण्डीगढ़ के योग खिलाडी महिला एवं पुरुष के 28 से 35, 36 से 45 तथा 45 से 55 के आयु वर्गों में हिस्सा लेंगे।

            एसोसिएशन के अध्यक्ष जनक मगोत्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता चंडीगढ़ की योग टीम का नेतृत्व करते हुए भविष्य में होने वाली पहली मास्टर्स नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022-23 में भाग लेंगे। ये नेशनल चैंपियनशिप एम एल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर (राजस्थान) में जनवरी, 2023 को नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के संरक्षण एवं तत्वावधान में आयोजित होनी है।

 अंकुर स्कूल पी यु में क्रिसमस समारोह हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  चंडीगढ़  – 23 दिसंबर :

            अंकुर स्कूल, सेक्टर-14 चंडीगढ़ मे  क्रिसमस का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया। स्कूल परिसर को लाल और सफेद गुब्बारों, सितारों, स्लेज और बारहसिंगों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। प्रतीकात्मक रूप से ईसा मसीह के जन्म को दिखाया गया। स्कूल कोयर  ने बहुत ही मधुर स्वर में कैरल गाए और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

            सांता क्लॉज के वेश में एक छात्र ने छात्रों को मिठाई बांटी। छात्रों ने क्रिसमस के त्योहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भाषण भी दिए। प्राचार्य डॉ. परमिंदर दुग्गल ने ईसा मसीह की शिक्षाओं के बारे में बताया और छात्रों को मेरी क्रिसमस और नव वर्ष -2023 की शुभकामनाएं दीं।

वरिष्ठ भाजपा नेताओं धर्मेंद्र सिंह सैनी व हरभजन सिंह माढ़ू के निर्माण प्रशासन ने पोकलेन लगा कर ढहाए 

शहर में भाजपा की गुटबाजी सतह पर उभर कर आई : 

  • मनोनीत पार्षद व भाजपा किसान मोर्चा, चण्डीगढ़ को मिला जन्मदिन पर कभी ना भूलने वाला तोहफा
  • भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद तथा चण्डीगढ़ मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन हैं हरभजन सिंह माढ़ू

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाताचंडीगढ़  – 23 दिसंबर :

            गांव दरिया में आज भारी पुलिस फोर्स लगा कर नगर प्रशासन के अधिकारियों ने दो वरिष्ठ भाजपा नेताओं नगर निगम में मनोनीत पार्षद व भाजपा किसान मोर्चा, चण्डीगढ़ के महासचिव धर्मेंद्र सिंह सैनी व भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद तथा चण्डीगढ़ मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन हरभजन सिंह माढ़ू के निर्माण ढहा दिए। इन दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें इस संबंध में कोई नोटिस नहीं दिया गया और ऐसे निर्माण गांव के साथ साथ पूरे शहर में देखे जा सकते हैं। इन्होंने कहा कि ये किसी के इशारे पर सोच समझ कर की गई कार्रवाई लगती है।

            कार्यवाई के समय पूर्व उप महापौर व वर्तमान एरिया पार्षद के पति अनिल दुबे, वरिष्ठ भाजपा नेता शशिशंकर तिवारी, जिलाध्यक्ष मन्नू भसीन, मंडल अध्यक्ष जेपी राणा, भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष स. दीदार सिंह, गांव खुड्डा जस्सू के पूर्व सरपंच बलविंदर शर्मा, नंद कुमार यादव, शिव जी यादव, कर्म यादव, अजय पांडे, निक्कू पांडे, संजय पासवान, पूर्व पंच बलवंत सिंह व जसबीर सिंह के साथ साथ सूबेदार पुष्कर सिंह नेगी, देवेंद्र भोला आदि तमान बड़े नेता मोजूद रहे पर इन सभी की मौजूदगी का अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ।

 इस मौके पर सारे गिले शिकवे भुला कर पूर्व भाजपाई गुरप्रीत सिंह हैप्पी, के साथ साथ गांव के सभी पूर्व पंच एकजुट होकर इस अवसर पर पीड़ित भाजपा नेताओं के साथ हमदर्दीपूर्वक खड़े रहे।

            कार्यवाई तहसीलदार योगेश चौधरी व मंजीत ढिल्लों तथा नायब तहसीलदार सुरेश एवं थानाध्यक्ष रामरतन शर्मा की देखरेख में हुई।

            पीड़ित भाजपा नेताओं व उनके समर्थकों ने शहर के सभी बड़े भाजपा नेताओं सांसद किरण खेर, भाजपा प्रधान अरुण सूद, उपाध्यक्ष देवेंद्र बबला, पूर्व प्रधान संजय टंडन आदि को फोन किए परंतु संजय टंडन के अलावा किसी ने भी फोन का जवाब देना उचित नहीं समझा, जिससे स्थानीय भाजपाइयों में काफी रोष देखा गया।

सैनी को मिला जन्मदिन का तोहफा

            उल्लेखनीय बात ये भी रही कि आज धरमिंदर सैनी का जन्मदिन भी है। आज ही के दिन इतनी बड़ी कार्यवाई की भी सब तरफ चर्चा रही।

भाजपा में गुटबाजी के चर्चे

            आज की इस कार्यवाई के साथ ही नगर भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। गांव में तो पहले ही भाजपा में भरी गुटबाजी थी, परंतु अब इसके विस्तार की चपेट में पूरी प्रदेश भाजपा आ गई है।

मिनर्वा ने दिग्गज क्लब एटीके मोहन बागान को हराकर किया हीरो एलीट यूथ लीग का आगाज

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  चंडीगढ़  – 23 दिसंबर :
            टैलेंट फैक्ट्री मिनर्वा एकेडमी फुटबॉल क्लब के युवा खिलाड़ियों ने प्रभावित करना जारी रखा है और हीरो एलीट यूथ लीग में टीम ने दिग्गज क्लब एटीके मोहन बागान को हराकर जीत से आगाज किया। टीम ने लीग की सबसे मुश्किल टीमों में से एक को 2-0 से शिकस्त देकर मजबूत चुनौती पेश कर दी है।


            भारतीय फुटबॉल में हमेशा ही ईस्ट बंगाल और एटीके मोहन बागान की टीमों को सबसे बड़ा दावेदार माना जाता रहा है। उन्होंने काफी फुटबॉल खेला है और उन्हें हराना हमेशा ही मुश्किल रहा है। मिनर्वा ने इसे अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया और 2022 हीरो एलीट यूथ लीग के अपने शुरुआती गेम में जीत के साथ 3 अंक हासिल कर लिए। सिटी क्लब ने ये जीत एटीके मोहन बागान के घर में ही हासिल की और उन्हें मौका नहीं दिया।


            पहले मैच में मिनर्वा के फुटबॉलर ने आक्रामक शुरुआत की और एटीके मोहन बागान ने भी मूव बनाने जारी रखे। दोनों टीमों ने मैच देखने आए फैंस को अच्छा गेम दिखाया, सभी की नजरें इस पर थी कि कौन सी टीम पहले खाता खोलेगी। इसमें सफलता मिनर्वा एकेडमी को मिली। राइट विंग से एक अच्छा मूव टीम ने बनाया। बॉक्स के अंदर एक अच्छा क्रॉस आया और गुनेंद्रो ने इस पर गलती नहीं की। उन्होंने बॉल को गोलपोस्ट में डालकर टीम का खाता खोल दिया। पहले हाफ का ये एकमात्र गोल रहा और मिनर्वा ने 1-0 की लीड हासिल कर ली।


            सिटी टीम के पास लीड थी लेकिन ये जीत के लिए काफी नहीं थी। एटीके मोहन बागान मैच में वापसी का मौका तलाश रहा था। दूसरे हाफ की शुरुआत मिनर्वा ने एक अच्छे अंदाज में की और 53वें मिनट में टीम को फिर से मौका मिला। आकाश को एटीके मोहन बागान के डिफेंडर से बॉल मिली और उन्होंने 35 यार्ड दूर से बॉल को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया। बोर्ड पर स्कोर 2-0 हो गया। शानदार प्रदर्शन करते हुए मिनर्वा ने लीड ले ली थी और आकाश के अटैक की बदौलत टीम का पलड़ा भारी था। मिनर्वा ने बॉल और मैच पर अपना कंट्रोल बना लिया और बॉल पर उन्हीं का पजेशन था।


            टीम ने लीड के बाद भी अटैक कम नहीं होने दिया। वे गोल की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एटीके मोहन बागान ने डिफेंस पर जोर दिया। इसके बाद गोल नहीं हुआ और मैच को मिनर्वा ने 2-0 के साथ अपने नाम कर लिया। टीम को क्लीन शीट भी मिली और शानदार जीत के साथ एलीट यूथ लीग में टीम ने अपना अभियान शुरू किया। इस जीत से टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिली और ये आने वाले मुकाबलों में मिनर्वा के काम आएगी।

हरियाणा  एम एस एम ई विभाग के अधिकारियों को सद्बुद्धि  के लिए हुआ हवन 

हरियाणा के इंडस्ट्रिलिस्ट व  व्यापारी वर्ग  ने अपनाई गांधीगिरी

 डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददातापंचकूला  – 23 दिसंबर :

            हरियाणा  के एम एस एम ई विभाग के अधिकारियों को सद्बुद्धि देने के लिए  खुला सेक्टर 6 में हुआ हवन।  हवन करने जुटे हरियाणा के उद्यमी और व्यापारी; सभी अधिकारियों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की

            अजयवीर सहगल समाजसेवी इंडस्ट्रियलिस्ट व हरियाणा चेंबर ऑफ कॉमर्स के मेंबर वह ओपेरा चैरिटेबल फाउंडेशन के कर्ताधर्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार में एमएसएमई एक्ट 2016 में लागू हुआ था। मध्यम वर्ग के इंडस्ट्रिलिस्ट व व्यापारियों के लिए मुश्किलों को आसान करने की कवायद मानी जाती थी। इस एक्ट के अनुसार इंडस्ट्रीज व व्यापारियों के पेमेंट से जुड़े मामले एमएसएमई विभाग 90 दिनों के अंदर अवार्ड देता था। पिछले 3 वर्षों से भारत में  कामयाबी की   मिसाल हरियाणा के  सबसे काबिल मुख्यमंत्री व ब्यूरोक्रेसी के अफसरों के बावजूद एमएसएमई विभाग 3 सालों से कछुए की चाल से रेंग रहा है। जिस काम के लिए एक्ट में 90 दिन का समय नहीं किया गया है वह काम 33 सालों के बावजूद लंबित पड़े हुए हैं। इस वक्त लगभग 600 के एमएसएमई विभाग के पास पेंडिंग हैं। 

            अजयवीर का कहना है कि एमएसएमई विभाग ने उन्हें उनके इंडस्ट्रीज भाइयों को इतना परेशान किया है कि मजबूरन उन्हें सबक सिखाने के लिए हवन का सहारा लिया है क्योंकि शास्त्रानुसार भी तन, मन की शुद्धि के हवन उत्तम उपाय है  , हम चाहते हैं  ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे और वह अपने कार्य को तीव्र गति से कर पाए।

परिवर्तन वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने चार साहिबज़ादों के बलिदान की याद में ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल पंचकुला में रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन

 डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाताचंडीगढ़/मनीमाजरा – 23 दिसंबर :

            परिवर्तन वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने चार साहिबज़ादों के बलिदान की याद में ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल पंचकुला, में रंग भरने की प्रतियोगिता का आयोजन किया। कक्षा 3 से 5 के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । बच्चों को साहिबज़ादो के रेखाचित्र में अपने हिसाब से रंग भरना है । तीन सबसे बेहतरीन बच्चों को सम्मानित किया गया । बाक़ी बच्चों को भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रमाण पत्र दिये गए ।

            इस आयोजन की अध्यक्षता हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी के महासचिव डा॰ मुकेश अग्रवाल जी ने की । उन्होंने चार साहिबजादो और गुरुओं के महान बलिदानों के बारे बच्चों को अवगत करवाया, उन्होंने बताया की हमारी संस्कृति इन सब बलिदानों पर टिकी है। सही मायनो में शहीद बाल वीरों को याद करना और उनके विचारों पर चलना ही वास्तविक बाल दिवस है। 

            वीर बाल दिवस मनाने की इस पहल की सबने प्रशंसा की। इस आयोजन में अनिल जोशी, संयुक्त सचिव श्रीमती  सविता अग्रवाल, सचिव रैड क्रॉस पंचकूला भी उपस्थित रहीं। 

            इस आयोजन में विशेष अतिथियों में श्रीमती इन्दु मेहता, मनीषा शर्मा, मनीषा चौधरी भी उपस्थित रहीं। जूरी में श्रीमती गोपिका बालाकृष्णन एवम् मनीषा चौधारी उपस्थित रहीं । उन्होंने बहुत सौम्यता के साथ प्रतियोगिताओं का चयन किया।

वैदिक स्कूल मनीमाजरा ने एनुअल स्पोर्ट्स डे धूमधाम से मनाया                           

 डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  चंडीगढ़/मनीमाजरा – 23 दिसंबर :

            वैदिक गर्ल्स हाई स्कूल मनीमाजरा में एनुअल स्पोर्ट्स डे धूमधाम से मनाया गया ।सर्वप्रथम   स्कूल की प्रिंसिपल पूनम सेखरी और सभी टीचर्स   ने हवन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  

            स्कूल की मैनेजर संगीता भल्ला मुख्य अतिथि की उपस्थिति में  सभी बच्चों ने  लेमन रेस  स्पून रेस  सेक रेस और थ्री लेगड  रेस  में  बढ़ चढ़कर भाग लिया ।  जीतने वाले सभी स्टूडेंट्स को स्कूल की मैनेजर संगीता भल्ला और प्रिंसिपल पूनम सेखरी  ने मेडल्स देकर स्टूडेंट्स को सम्मानित किया ।  

            रंगीलो मारो ढोलना इस गीत की धुन पर दसवीं की स्टूडेंट तनिष्का ने  डांस करके बढ़िया समा बांधा । आठवीं कक्षा की स्टूडेंट सोनाली ने कविता  सुनाई और स्पीच दी मुख्य अतिथि संगीता भल्ला ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।